खेल

फीफा वर्ल्ड कप 2018: सितारों की बदौलत पहली बार खिताब जीतना चाहेगी बेल्जियम

ब्राजील में हुए 2014 फीफा वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाली बेल्जियम 14 जून से रूस में शुरू हो रहे विश्व कप में अपने स्टार खिलाड़ियों के दम पर पहली बार खिताब जीतना चाहेगी. इस बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली बेल्जियम की टीम को देश के फुटबाल इतिहास की सबसे बेहतरीन टीम माना जा रहा है. बेल्जियम अब तक 13 बार विश्व कप में भाग ले चुकी है लेकिन कभी भी उसकी टीम में इतनी संख्या में स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी नहीं देखी गई. यूरोप महाद्वीप में स्थित इस छोटे से देश ने पहली बार 1930 फीफा विश्व कप में हिस्सा लिया था, हालांकि टूर्नामेंट में बेल्जियम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और 11वें पायदान पर रही. टूर्नामेंट में कुल 13 टीमों ने भाग लिया था. 1986 विश्व कप बेल्जियम के लिए अब तक का सबसे सफल वर्ल्ड कप रहा है. मेक्सिको में हुए इस टूर्नामेंट में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन सेमीफाइनल में उसे अर्जेटीना के खिलाफ 0-2 से हार झेलनी पड़ी और बेल्जियम का सफर सेमीफाइनल में ही थम गया. 2014 विश्व कप में भी बेल्जियम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन एक बार फिर अर्जेटीना ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम के खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया. हालांकि, टूर्नामेंट के दौरान बेल्जियम के प्रशंसकों को यह एहसास हो गया कि अगले वर्ल्ड कप के लिए उनकी टीम में स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं होगी. बेल्जियम के पास हर पोजीशन पर खेलने के लिए शीर्ष स्तरीय खिलाड़ी उपलब्ध है. गोलपोस्ट में टीम के पास थिबॉट कोरटुआ जैसा अनुभवी गोलकीपर है. कोरटुआ विश्व के टॉप गोलकीपरों में गिने जोते हैं और इंग्लैंड के क्लब चेल्सी के लिए उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम के पास है मजबूत डिफेंस टीम की डिफेंस भी काफी मजबूत नजर आ रही है. अनुभवी डिफेंडर एवं कप्तान विंसेंट कम्पनी के अलावा बेल्जियम के पास टोबी आल्डरवाइल्ड, थॉमस मुनियर और जान वर्टोंगन जैसे खिलाड़ी जिन्हें भेद पाना विपक्षी टीम के फारवर्ड खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होगा. बेल्जियम की मिडफील्ड भी दमदार है. ईडन हैजार्ड एवं केविन डी ब्रुयन पिछले चार सालों में विश्व के सबसे बेहतरीन फुटबाल खिलाड़ियों के रूप में उभरे हैं. इन दोनों के अलावा डिरेस मर्टेस, यानिक करास्को एवं एक्सेल विस्टल टूर्नामेंट में किसी भी टीम के लिए मुश्किल का सबब बन सकते है. हालांकि, कोच रोबटरे मार्टिनेज ने रादजा नाइंगगोलन को 23 सदस्यीय टीम में जगह ना देकर सबको चौंकाया जरूर है. मिची बेतशुआई, नासेर चेडली एवं रोमेलू लुकाकू पर स्ट्राइकर की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी होगी. बेल्जियम के शानदार फॉर्म का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम ने वर्ल्ड कप से पहले क्वालीफाइंग मुकाबलों में कुल 43 गोल दागे हैं जबकि केवल छह गोल खाए हैं. प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद बेल्जियम की टीम किसी बड़े टूर्नामेंट का खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है और आगामी विश्व कप में यह टीम की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो सकती है. बेल्जियम को विश्व कप के लिए इंग्लैंड, पानामा और तूनिसीया के साथ ग्रुप जी में रखा गया हैं और उसे हैरी केन के नेतृत्व वाली इंग्लैंड से कड़ी टक्कर मिल सकती है. टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बेल्जियम 18 जून को पनामा से भिड़ेगी. टीम : गोलकीपर : कोएन कैस्टेल, थिबॉट कटरेआ, साइमन मिग्नोले डिफेंडर : टोबी आल्डरवाइल्ड, डेड्रिक बोयाटा, विंसेंट कम्पनी, थॉमस मुनियर, थॉमस वर्मालन, जन वटरेंगन मिडफील्डर : यानिक करास्को, केविन डी ब्रुयन, मूसा डेम्बेले, लीयंडर डेंडोनकर, मारौएन फेलेनी, ईडन हैजार्ड, थोरगन हैजार्ड , अद्नान जानुजाए, डिरेस मर्टेस, यूरी टिलेमैन (मोनाको), एक्सेल विस्टल। फारवर्ड : मिची बेतशुआई, नासेर चेडली, रोमेलू लुकाकू

ब्राजील में हुए 2014 फीफा वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाली बेल्जियम 14 जून से रूस में शुरू हो रहे विश्व कप में अपने स्टार खिलाड़ियों के दम पर पहली बार खिताब जीतना चाहेगी. इस बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली बेल्जियम की टीम …

Read More »

बॉल टेंपरिंग विवाद: स्टार्क ने स्मिथ पर लगाया सच छुपाने का आरोप

बॉल टेंपरिंग विवाद: स्टार्क ने स्मिथ पर लगाया सच छुपाने का आरोप

बॉल टेंपरिंग विवाद के करीब 3 महीने बीत जाने के बाद भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसके साये से बाहर नहीं आ पा रही हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाद मिशेल स्टार्क ने पहली बार विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए स्टीव स्मिथ के प्रेस कांफ्रेंस में दिए गए बयान पर एतराज …

Read More »

फ्रेंच ओपन : 11वें खिताब से एक कदम दूर नडाल

क्ले कोर्ट के बादशाह माने जाने वाले विश्व नंबर एक राफेल नडाल ने शुक्रवार को साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बना ली। वह अपने 11वें फ्रेंच ओपन खिताब के लिए ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम से मुकाबला करेंगे। मौजूदा विजेता नडाल ने सेमीफाइनल में विश्व नंबर छह अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। नडाल ने डेल पोत्रो को 6-4, 6-1, 6-2 से मात दी। यह मैच दो घंटे 14 मिनट तक चला। डेल पोत्रो ने पहले सेट में कुछ हद तक नडाल का सामना किया, लेकिन दूसरे सेट में नडाल पूरी तरह से अर्जेटीना के खिलाड़ी पर हावी रहे और 5-0 की बढ़त बनाए हुए थे। इस बीच पोत्रो एक अंक लेने में कामयाब रहे, लेकिन इससे आगे वह नहीं जा सके। तीसरे सेट में भी डेल पोत्रो लाल बजरी के बादशाह के सामने टिक नहीं सके और हार कर फाइनल में जाने से महरूम रह गए। फाइनल में नडाल थिएम से भिड़ेंगे। थिएम पहली बार फाइनल में : क्वार्टर फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविक को मात देकर उलटफेर करने वाले इटली के टेनिस खिलाड़ी मार्को सेचिनाटो अपने विजयी क्रम को सेमीफाइनल से आगे नहीं ले जा पाए और थिएम ने उनके सफर को सेमीफाइनल में ही रोक दिया। थिएम ने पहली बार किसी भी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। थिएम ने सेचिनाटो को 7-5, 7-6, 6-1 से मात दी। यह मैच दो घंटे 17 मिनट तक चला। पहले दो सेटों में इटली के खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में सातवीं वरीयता प्राप्त थिएम को अच्छी टक्कर दी, लेकिन थिएम से कमतर ही साबित हुए। चोट के बाद वापसी से खुश स्टीफंस स्लोन स्टीफंस को पैर की चोट के कारण करीब 11 महीने तक कोर्ट से बाहर रहना पड़ा था। चोट से वापसी करते ही उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम के फाइनल में जगह बना ली। 25 वर्षीय अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी ने पिछले साल 2017 में यूएस ओपन का खिताब जीता था। अब उनकी नजर फाइनल में सिमोना हालेप को हराकर दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने पर होंगी। स्टीफंस ने कहा कि 11 महीने कोर्ट से बाहर रहने के बाद यह अच्छा परिणाम है। मैंने इसके लिए काफी मेहनत की थी और जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं।

क्ले कोर्ट के बादशाह माने जाने वाले विश्व नंबर एक राफेल नडाल ने शुक्रवार को साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बना ली। वह अपने 11वें फ्रेंच ओपन खिताब के लिए ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम से मुकाबला करेंगे। मौजूदा विजेता नडाल ने सेमीफाइनल में विश्व …

Read More »

किंग नडाल इस वजह से जीतना चाहते हैं 11वां फ्रेंच ओपन खिताब

स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने स्वीकार किया कि 11वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने की उनकी इच्छा काफी प्रबल है, क्योंकि वह इस बात को भी महसूस करते हैं कि उनके करियर का अंत ज्यादा दूर नहीं है. यह 32 साल का खिलाड़ी 16 मेजर खिताब अपने नाम कर चुका है और रविवार को वह अपने 24वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में रोलां गैरां पर डोमिनिक थिएम से भिड़ेगा, जिनका यह पहला फाइनल होगा. अगर नडाल जीत जाते हैं, तो पेरिस में यह उनका 11वां खिताब होगा. यहां किसी खिलाड़ी ने 8 (एमेचर एरा) से ज्यादा सिंगल्स खिताब नहीं जीते हैं. नडाल अब भी महान प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर से चार मेजर खिताब पीछे चल रहे हैं, हालांकि यह स्विस स्टार उनसे चार साल बड़ा है. नडाल ने कल सेमीफाइनल में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 6-4, 6-1, 6-2 से हराने के बाद पेरिस में अपनी 85वीं जीत दर्ज की और उन्हें यहां केवल दो हार मिली हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यहां खेलने की प्रेरणा हमेशा काफी ज्यादा रहती है.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मेरे लिए, मेरा मानना है कि आपके करियर में सीमित मौके होते हैं.’ नडाल ने कहा, ‘मैंने चोटों के कारण कई मौके गंवाए हैं और मैं जानता हूं कि आने वाले साल तेजी से निकल जाएंगे. इसलिए मेरे पास यहां खेलने के लिए 10 से ज्यादा मौके नहीं हैं.’ आंकड़े भी नडाल की चिंता को जायज ठहराते हैं, क्योंकि वह कलाई और घुटने की समस्या के कारण अपने करियर में आठ ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे. वह रविवार को अपना 17वां ग्रैंडस्लैम जीतने के लिए प्रेरणा से भरे हैं, जहां उन्हें ऑस्ट्रिया के 24 वर्षीय थिएम से भिड़ना है. दोनों नौ बार एक-दूसरे के आमने सामने हो चुके हैं और सभी मुकाबले क्ले कोर्ट पर ही हुए हैं.

स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने स्वीकार किया कि 11वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने की उनकी इच्छा काफी प्रबल है, क्योंकि वह इस बात को भी महसूस करते हैं कि उनके करियर का अंत ज्यादा दूर नहीं है. यह 32 साल का खिलाड़ी 16 मेजर खिताब अपने नाम कर चुका है …

Read More »

पाकिस्तान को धूल चटा, फाइनल में पहुंची भारत की बेटियां

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों एशिया कप में अपने हुनर का जलवा बिखेर रही हैं. वह लगातार शानदार प्रदर्शन से विपक्षी टीमों पर भारी पड़ रही हैं. आज खेले गए मुकाबले में उसने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को करारी पटखनी देते हुए एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया हैं. इस मुकाबले में भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान पूरी तरह कमजोर नजर आई. और वह भारतीय टीम के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में केवल 72 रन ही बना सकी. पाकिस्तान ने इस दौरान अपने 7 विकेट खोए. जवाब में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाते हुए एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली. पाकिस्तान से मिले केवल 73 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 23 गेंदें शेष रहते मात्र 16.1 ओवर में 75 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस दौरान भारतीय महिला टीम ने अपने 3 विकेट खोए. आज खेले गए मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें एशिया कप की अंक तालिका में छह-छह अंक के साथ पहले दो स्थान पर काबिज थी. भारत की ओर से स्मृति ने 38 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान हरमनप्रीत ने 34 रनों का योगदान दिया. बता दे कि भारतीय टीम के दमदार प्रदर्शन के तहत उसे एशिया कप की ख़िताबी जंग का प्रबल दावेदार माना जा रह हैं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों एशिया कप में अपने हुनर का जलवा बिखेर रही हैं. वह लगातार शानदार प्रदर्शन से विपक्षी टीमों पर भारी पड़ रही हैं. आज खेले गए मुकाबले में उसने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को करारी पटखनी देते हुए एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया …

Read More »

संन्यास के बाद भी सुर्ख़ियों में हैं नेहराजी, इस खिलाड़ी ने दिया खुद की सफलता का श्रेय

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव मौजूदा दौर के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. वे इस समय क्रिकेट से दूर आराम फ़रमा रहे हैं. लेकिन उन्होंने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल के 11वें सीजन में अपनी गेंदबाजी से जमकर सुर्खियां बटोरी थी. उनकी धारदारगेंदबाजी से हर कोई उनका मुरीद हो गया था. वहीं अब उन्होंने इस गेंदबाजी के पीछे का राज खोला हैं. जिसमे उन्होने अपनी सफलता का श्रेय रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर के गेंदबाजी कोच और भारत के पूर्व खिलाड़ी आशीष नेहरा को दिया हैं. उमेश यादव ने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान इस बात को कुबूला हैं. बता दे कि वे नेहरा की सलाह पर सिंगल स्टंप ट्रेनिंग के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने की योजना पर काम कर रहे हैं. नेहरा को उमेश ने पाजी कहकर बुलाया. और उन्होंने कहा कि नेहरा पाजी की यह सलाह काफी कारगर हैं उमेश यादव ने साक्षात्कार के दौरान कहा कि आशीष पाजी ने आईपीएल में मुझसे कहा था कि सटीक गेंदबाजी के लिए सिंगल स्टंप पर गेंदबाजी करने का अभ्यास करें. साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा कि आउटस्विंगर मेरी स्टाक गेंद हैं तो मैं इसे ऑफ स्टम्प में करने का अभ्यास करुं. उमेश ने नेहरा की तारीफ करते हुए कहा कि आशीष नेहरा को गेंदबाजी का काफी अनुभव हैं. और यह हम सभी जानते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव मौजूदा दौर के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. वे इस समय क्रिकेट से दूर आराम फ़रमा रहे हैं. लेकिन उन्होंने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल के 11वें सीजन में अपनी गेंदबाजी से जमकर सुर्खियां बटोरी थी. उनकी धारदारगेंदबाजी …

Read More »

Letter: पूर्व सीएम अखिलेश के चाचा ने सीएम योगी का लिखा पत्र ,जानिए क्यों?

इटावा: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अलिखेश यादव के चाचा व वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। उन्होंने गेहूं खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीएम योगी को पत्र लिखा है। आरोप है कि गेहूं खरीद में किसानों से वसूली की …

Read More »

नडाल का फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में मुकाबला डेल पोत्रो से

रिकॉर्ड 11वें खिताब के लिए प्रयासरत विश्व नंबर एक रफाएल नडाल ने फ्रेंच ओपन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब उनका सामना छठे क्रम के अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से होगा। नडाल ने गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में अर्जेटीना के डिएगो स्वाट्र्जमान को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, वहीं डेल पोत्रो ने क्रोएशिया के मारिन सिलिच को हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। नडाल ने वर्षा के कारण दो दिनों तक चले मुकाबले में तीन घंटे 42 मिनट के संघर्ष के बाद 4-6, 6-3, 6-2, 6-2 से जीत दर्ज की। 16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल 10 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुके हैं और वे 27वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे हैं। बुधवार को शुरू हुआ मुकाबला : क्वार्टर फाइनल मुकाबला बुधवार को शुरू हुआ था और पहले सेट को स्वाट्र्जमान ने 6-4 से अपने नाम किया था। दूसरे सेट में जब नडाल ने 5-3 की बढ़त बना ली थी तभी बारिश ने खलल डाला और मैच रोकना पड़ा। गुरुवार को दोनों खिलाडिय़ों ने दूसरे सेट को आगे बढ़ाया। नडाल ने शानदार शुरुआत करते हुए यह सेट 6-3 से जीत लिया। तीसरे सेट में भी स्वाट्र्जमान कड़ी टक्कर नहीं दे पाए। नडाल ने यह सेट 6-2 से अपने नाम किया। स्पेनिश खिलाड़ी के लिए चौथे सेट की शुरुआत भी शानदार रही। उन्होंने 5-1 की बढ़त बना ली, लेकिन अर्जेटीना के खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और अगला गेम अपने नाम किया। हालांकि, वह नडाल को 6-2 से चौथे सेट पर कब्जा करने से नहीं रोक पाए। यह करिश्मा करने वाले तीसरे खिलाड़ी : नडाल ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसी के साथ वे किसी एक ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 11वीं बार पहुंचने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले जिमी कॉनर्स और रॉजर फेडरर यह करिश्मा कर चुके हैं। सिलिच-पोत्रो के मुकाबले में भी खलल : विश्व नंबर चार सिलिच और डेल पोत्रो का मुकाबला भी बुधवार को शुरू हुआ था, लेकिन बारिश के कारण यह मैच भी पूरा नही हो सका। गुरुवार को डेल पोत्रो ने एक सेट अपने नाम कर लिया था और दूसरे सेट में भी वह अच्छा खेल रहे थे, हालांकि सिलिच ने दूसरे सेट में अच्छी वापसी की थी। दोनों खिलाड़ी गुरुवार को एक बार फिर कोर्ट पर उतरे को सिलिच ने दूसरा सेट जीतकर मुकाबला रोचक बना दिया, लेकिन इसके बाद वह पोत्रो को रोक नहीं पाए, जिन्होंने तीन घंटे 50 मिनट तक कोर्ट पर रहने के बाद नडाल से भिड़ंत पक्की की। आखिरकार पोत्रो ने उन्हें 6-7, 7-5, 3-6, 5-7 से शिकस्त दी।

रिकॉर्ड 11वें खिताब के लिए प्रयासरत विश्व नंबर एक रफाएल नडाल ने फ्रेंच ओपन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब उनका सामना छठे क्रम के अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से होगा। नडाल ने गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में अर्जेटीना के डिएगो स्वाट्र्जमान को मात देकर सेमीफाइनल …

Read More »

FIFA World Cup 2018 : पुर्तगाल और इंग्लैंड ने अभ्यास मैचों में दर्ज की जीत

पुर्तगाल और इंग्लैंड ने फीफा विश्व कप फुटबॉल के अंतिम अभ्यास मैचों में अल्जीरिया पर 3-0 से और कोस्टा रिका पर 2-0 से जीत दर्ज की। अल्जीरिया के खिलाफ मैच में पुर्तगाली से्ट्राइकर गोन्कालो गुइडेस ने दो गोल दागते हुए विश्व कप के मैच में प्लेइंग इलेवन के लिए दावा मजबूत किया। गुइडेस ने बर्नाडो ‍सिल्वा के हैडर के जरिए मिले पास पर पहला गोल दागा। कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के मूव पर ब्रूनो फर्नांडेज ने दूसरा गोल दागा। गुइडेस ने रफेल गुइरेरो के क्रॉस पर अपना दूसरा तथा टीम का तीसरा गोल दागा। पुर्तगाल को विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 15 जून को स्पेन के खिलाफ करनी है। इंग्लैंड ने लीड्‍स में हुए मुकाबले में कोस्टश रिका को 2-0 से परास्त किया। मार्कस रशफोर्ड और डैनी वेल्बैक ने इंग्लैंड की तरफ से गोल दागे। इंग्लैंड के मैनेजर गैरेथ साउथगेट ने शनिवार को नाइजीरिया पर 2-1 से जीत दर्ज करने वाली टीम में 10 परिवर्तन किए। इसके बावजूद इंग्लैंड टीम ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा। इंग्लैंड विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत ट्‍यूनीशिया के खिलाफ 18 जून को करेगा जबकि कोस्टा रिका का पहला मैच 17 जून को सर्बिया से होगा।

पुर्तगाल और इंग्लैंड ने फीफा विश्व कप फुटबॉल के अंतिम अभ्यास मैचों में अल्जीरिया पर 3-0 से और कोस्टा रिका पर 2-0 से जीत दर्ज की। अल्जीरिया के खिलाफ मैच में पुर्तगाली से्ट्राइकर गोन्कालो गुइडेस ने दो गोल दागते हुए विश्व कप के मैच में प्लेइंग इलेवन के लिए दावा …

Read More »

FIFA वर्ल्ड कप में नंबर 1 रैंक के साथ उतरेगी जर्मनी की टीम

गत चैंपियन जर्मनी की टीम जब रूस में वर्ल्ड कप फाइनल्स में खेलने उतरेगी तो उसे मनोवैज्ञानिक लाभ मिलेगा क्योंकि वह फीफा रैंकिंग में शीर्ष टीम के तौर पर खेलेगी. रूस जाने से पहले जर्मनी की टीम अच्छी फॉर्म में है, क्योंकि उनका करिश्माई गोलकीपर मैनुएल नुएर चोट के कारण लंबे समय के बाद वापसी कर चुके हैं, जो 2014 में मिली जीत में अहम खिलाड़ी रहा था. वर्ल्ड कप मेजबान देश रूस लगातार सात मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पाने से 70 वें स्थान पर खिसक गई. FIFA वर्ल्ड कप: विवादों में मैक्सिको की टीम, वेश्याओं के साथ की पार्टी पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ब्राजीली टीम दूसरे स्थान पर है, तो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी बेल्जियम तीसरे नंबर पर है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की यूरोपीय चैंपियन पुर्तगाल चौथे जबकि लियोनल मेस्सी की अर्जेंटीना पांचवें स्थान पर है. सट्टेबाज भी सहमत होंगे कि शीर्ष दो टीमें जर्मनी और ब्राजील वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार होंगी, इनके बाद स्पेन,फ्रांस और अर्जेंटीना का नंबर आता है. जब एक ‘हेडबट’ से जिदान का करियर हुआ खत्म, खिताब जीतने से चूका फ्रांस सात जून को जारी रैंकिंग इस प्रकार है : 1. जर्मनी 2. ब्राजील 3. बेल्जियम 4. पुर्तगाल 5. अर्जेंटीना 6. स्विट्जरलैंड 7. फ्रांस 8. पोलैंड (+2) 9. चिली 10. स्पेन (-2)

गत चैंपियन जर्मनी की टीम जब रूस में वर्ल्ड कप फाइनल्स में खेलने उतरेगी तो उसे मनोवैज्ञानिक लाभ मिलेगा क्योंकि वह फीफा रैंकिंग में शीर्ष टीम के तौर पर खेलेगी. रूस जाने से पहले जर्मनी की टीम अच्छी फॉर्म में है, क्योंकि उनका करिश्माई गोलकीपर मैनुएल नुएर चोट के कारण …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com