खेल

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले यो-यो टेस्ट से गुजरेंगे भारतीय क्रिकेटर

अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट से पहले भारतीय टीम के खिलाड़‍ियों को यो-यो टेस्ट से गुजरना होगा। बीसीसीआई ने इस टेस्ट के लिए शामिल सभी खिलाड़‍ियों को 8 जून को बेंगलुरु पहुंचने को कहा है, जहां उनका यह टेस्ट होगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सत्र शुरू होने से पहले सपोर्ट स्टाफ द्वारा दिए जाने वाले खिलाड़‍ियों के फिटनेस रिपोर्ट कार्ड का यह यो-यो टेस्ट हिस्सा होगा। टीम इंडिया को अफगानिस्तान टेस्ट के बाद इंग्लैंड के ढाई महीने के दौरे पर जाना है। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार अफगानिस्तान टेस्ट के लिए टीम पहले ही चुनी जा चुकी है, लेकिन सभी खिलाड़‍ियों को इस टेस्ट से गुजरना होगा। इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारत 'ए' टीम के खिलाड़ी भी 2 और 3 जून को यो-यो टेस्ट देंगे। आईपीएल के व्यस्त कार्यक्रम के बाद खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में शॉर्ट कैंप में शामिल होंगे। पिछले साल बीसीसीआई ने एक नीति बनाई थी जिसके तहत टीम इंडिया में चुने गए हर खिलाड़ी को यो-यो टेस्ट पास करना होगा, यदि वो ऐसा नहीं कर पाता है तो उसकी जगह किसी फिट खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया जाएगा। क्रिकेटरों को इस टेस्ट में एक निश्चित स्कोर हासिल करना होता है। बीसीसीआई की तर्ज पर कई आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने भी आईपीएल सत्र शुरू होने से पहले अपने खिलाड़‍ियों के लिए यो-यो टेस्ट रखा था।

अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट से पहले भारतीय टीम के खिलाड़‍ियों को यो-यो टेस्ट से गुजरना होगा। बीसीसीआई ने इस टेस्ट के लिए शामिल सभी खिलाड़‍ियों को 8 जून को बेंगलुरु पहुंचने को कहा है, जहां उनका यह टेस्ट होगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के …

Read More »

अरबाज ने कबूला, पिछले साल आईपीएल सट्‍टेबाजी में हारे 2.75 करोड़

ठाणे पुलिस ने आईपीएल मैचों की सट्‍टेबाजी की सूचना मिलने पर 16 मई को एक दुकान पर छापा मारा था, ‍जहां से सोनू जालान को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार जालान कई गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल था। उसने इसके लिए कई घर और ऑफिस ले रखे थे और इनके लिए वह 2 लाख रुपए किराया चुकाता था। अच्छे दोस्त : एईसी अधिकारी ने कहा, अरबाज खान और सोनू की मुलाकात चार साल पहले हुई थी और ये अच्छे दोस्त बन गए। इसके बाद जालान के सट्‍टेबाजी बिजनेस में खान जुड़ गए। ऐसा भी ज्ञात हुआ कि खान ने सट्‍टेबाजी में हारी हुई रकम भी जालान को नहीं दी।

अभिनेता अरबाज खान ने पुलिस के सामने कबूल कर लिया कि उन्होंने पिछले वर्ष आईपीएल की सट्‍टेबाजी में 2.75 करोड़ रुपए हारे थे। आईपीएल में सट्टेबाजी में नाम आने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान शनिवार सुबह मुंबई क्राइम ब्रांच पहुंचे। इससे पहले शुक्रवार को मुंबई …

Read More »

लोकेश राहुल बोले- धोनी की बल्लेबाजी विरोधियों के लिए ‘हार्ट अटैक’

IPL 11 में चमके राहुल और धोनी इस सीजन उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ रूपये में खरीदा था. राहुल ने आईपीएल 11 के 14 मैचों में 54.91 की बेहतरीन औसत से 659 रन बनाए और वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे. बात करें महेंद्र सिंह धोनी की तो चेन्नई के कप्तान ने इस सीजन के 16 मैचों में 75.83 की औसत से 455 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में धोनी ने 30 छक्के और 24 चौके भी लगाए. धोनी ने बैन के बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरा आईपीएल खिताब भी जितवाया.

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर लोकेश राहुल ने कहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने खेल से विरोधियों को बहुत सारे हार्ट अटैक देते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि धोनी को बिना किसी दबाव के अपने पुराने दिनों की फॉर्म में देखकर खुशी …

Read More »

अफगानिस्तान के खिलाफ दिनेश कार्तिक के हाथों में होंगे दस्ताने

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने शनिवार को एक बयान जारी कर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा हाथ के अंगूठे में लगी चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से बैंगलोर में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में नहीं खेल पाने की बात कही. साहा के स्थान पर दिनेश कार्तिक को इस टेस्ट के लिए विकेटकीपर चुना गया है. यह अफगानिस्तान का डेब्‍यू टेस्ट होगा. कार्तिक ने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था. प्रथम श्रेणी मैचों में हालांकि उनका रिकार्ड शानदार है जहां उन्होंने 27 शतकों सहित 9000 से अधिक रन बनाये हैं.कार्तिक ने भारत के लिए 23 टेस्ट मैचों में उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक के साथ 1000 रन बनाए हैं.2007 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर कार्तिक टेस्ट सीरीज में सफल रहे थे. उन्होंने लॉर्ड्स में 60, नॉटिंघम में 77 और ओवल में 91 रन की पारियां खेली थी. साहा को 25 मई को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के दौरान चोट लगी थी. साहा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडिल से भी साहा के बाहर होने और कार्तिक के टीम में शामिल होने की जानकारी दी है. साहा को अफगानिस्तान के साथ होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था. भारतीय टीम की मेडिकल टीम इस चोट के बाद लगातार साहा पर नजर बनाए हुए थी और शनिवार को उसने फैसला किया कि इंग्लैंड के साथ होने वाली अहम टेस्ट सीरीज से पहले साहा को पूरी तरह स्वस्थ होने के लिए आराम दिया जाना जरूरी है. मेडिकल टीम का कहना है कि साहा को पूरी तरह ठीक होने में पांच से छह सप्ताह लगेंगे.

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने शनिवार को एक बयान जारी कर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा हाथ के अंगूठे में लगी चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से बैंगलोर में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में नहीं खेल पाने की बात कही. साहा …

Read More »

Dinner:माही ने डिनर पर बुलाया सचिन के इस महान फैन को, तस्वीरे हुई वायरल!

रांची: भारती क्रिकेटर की जान कहे जाने वाले महेन्द्र सिंह धौनी के लाखों फैन्स हैं। माही अक्सर कुछ ऐसा करते हैं जो लीग से जरा हटकर होता है। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी जो भी करते हैं वो मिसाल बन जाती है। अब क्रिकेट से ब्रेक पर चल …

Read More »

गर्दन की चोट से उबर रहे विराट ने शुरू की प्रैक्टिस

गर्दन की चोट से उबरने में लगे विराट कोहली ने नेट्स पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। बुधवार को विराट ब्रांदा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नेट्स पर पसीना बहाते नजर आए। कोहली को आईपीएल 2018 में गर्दन में स्प्रेन हो गया था। इसी चोट की वजह से कोहली सरे की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलने नहीं जा सके। कोहली ने असिस्टेंट कोच संजय बांगर के साथ कई घंटों तक इंडोर नेट्स पर पसीना बहाया। आने वाले हफ्ते भर तक कोहली ऐसे ही हल्का-फुल्का अभ्यास करेंगे। कोहली के पास वक्त कम है, क्योंकि भारतीय टीम को आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए जाना है। भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ दो T20Is मुकाबले खेलेगी। ये दोनों मैच 27 और 29 जून को होंगे। इसके बाद भारती टीम इंग्लैंड पहुंचेगी। जहां जुलाई में मेजबान टीम के साथ पहले तीन T20Is और तीन वनडे मुकाबले होंगे। इससे पहले विराट कोहली 15 जून को बैंगलुरू की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे। हालांकि ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि कोहली बाकी टीम के साथ 23 जून को आयरलैंड की फ्लाइट पकड़ेंगे। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि, शुरुआत में कोहली इंडोर नेट्स से प्रैक्टिस शुरू करेंगे। कुछ दिनों बाद वो मैदान पर अभ्यास शुरू कर देंगे। जून के पहले दो हफ्ते में वो ऐसा करेंगे। इसके बाद 15 जून को वो फिटनेस टेस्ट देंगे। उनके काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर काफी हलचल मची थी, मगर ऐन वक्त पर कोहली को सरे के साथ अपना करार छोटा करना पड़ा, ताकि वो अपनी गर्दन की चोट से उबर सकें और इस साल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खेल सकें। इससे पहले विराट ने रिहैब को लेकर अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि, "काफी मेहनत कर रहा हूं, रिहैब शुरू हो चुका है, फिट होने के लिए जिसकी इजाजत है, वो कर रहा हूं। कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं।" 2014 के इंग्लैंड दौरे पर विराट का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। उस दौरे पर विराट पांच टेस्ट में सिर्फ 134 रन ही बना सके थे। उनका औसत भी 13 के आसपास था। ऐसे में उस नाकामी के दाग को धोने के लिए ही विराट ने इस बार इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया था

गर्दन की चोट से उबरने में लगे विराट कोहली ने नेट्स पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। बुधवार को विराट ब्रांदा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नेट्स पर पसीना बहाते नजर आए। कोहली को आईपीएल 2018 में गर्दन में स्प्रेन हो गया था। इसी चोट की वजह से कोहली सरे की तरफ …

Read More »

भारत का दौरा करने वाली टीमें अफगानिस्तान के साथ प्रैक्टिस मैच खेलेंगी: BCCI

अब जो भी टीम भारत के दौरे पर क्रिकेट खेलने आएगी, वो पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान के साथ प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने अपने अफगानिस्तान दौरे पर ये बात कही। बीसीसीआई इस कदम के जरिए अफगानिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में और एक्सपोजर देना चाहता है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के न्योते पर अमिताभ चौधरी काबुल गए थे, जहां दोनों देशों के द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध के बारे में बातचीत हुई। भारत 14 जून से बैंगलुरू में अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगा। इस टेस्ट के जरिए अफगानिस्तान की टीम टेस्ट में अपना डेब्यू करेगी। चौधरी ने कहा कि, "बीसीसीआई के इस कदम से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का मनोबल और बढ़ेगा साथ ही खिलाड़ियों के खेल कौशल का भी विकास होगा। एसीबी के चेयरमैन आतिफ मशाल ने कहा कि अफगानिस्तान अब आईसीसी का पूर्णकालिक सदस्य बन चुका है। इसके अलावा बीसीसीआई के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं और हम क्रिकेट की बेहतरी के लिए साथ में काम कर रहे हैं।" अमिताभ चौधरी ने कहा कि, "ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे यहां आने के लिए आमंत्रित किया गया। हम अफगानिस्तान के साथ एतिहासिक पहला टेस्ट मैच खेलेंगे और हम इसे गंवाना नहीं चाहते हैं। क्रिकेट के जरिए भारत और अफगानिस्तान के संबंध और बेहतर हो रहे हैं और ये शांति का संदेश भी देता है। अफगानिस्तान के खिलाड़ी भारत में आईपीएल खेलने की वजह से यहां से काफी प्यार करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले आईपीएल में यहां के खिलाड़ियों की संख्या और बढ़ेगी।" अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने बीसीसीआई का शुक्रिया अदा किया और कहा कि अब भारत में ग्रेटर नोएडा के बाद अफगानिस्तान को दूसरे घरेलू स्टेडियम के तौर पर देहरादून का मैदान दिया जा रहा है। अफगानिस्तान अब बांग्लादेश की मेजबानी देहरादून में करेगा। दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

अब जो भी टीम भारत के दौरे पर क्रिकेट खेलने आएगी, वो पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान के साथ प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने अपने अफगानिस्तान दौरे पर ये बात कही। बीसीसीआई इस कदम के जरिए अफगानिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में और एक्सपोजर देना चाहता है। …

Read More »

Dating: किंग्स इलेवन के बल्लेबाज केएल राहुल किस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट, जानिए आपभी!

मुम्बई: आईपीएल सीजन-11 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी की कमान संभालने वाले खिलाड़ी केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से लोगों को दिल जीत लिया। अब ऐसी चर्चा निकल कर सामने आ रही है कि केएल राहुल इन दिनों बॉलीवुड की एक हसीन अदाकारा को डेट कर रहे हैं। …

Read More »

चैंपियन विंडीज का दबदबा बरकरार, वर्ल्ड XI को 72 रन से रौंदा

ओपनिंग बल्लेबाज इविन लुइस के तेजतर्रार अर्धशतक और लेग स्पिनर सैमुअल बद्री की किफायती गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने लॉर्ड्स के मैदान पर टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में आईसीसी वर्ल्ड इलेवन पर 72 रन की आसान जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज में पिछले साल तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हुए स्टेडियमों के पुननिर्माण के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से खेले गए इस मैच में लुइस ने 26 गेंदों पर पांच छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 58 रन बनाए. लुइस के अलावा मार्लोन सैमुअल्स ने 43, दिनेश रामदीन ने नाबाद 44 और आंद्रे रसेल ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया, जिससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले वेस्टइंडीज ने चार विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. 127 रन पर ढेर हुई आफरीदी की सेना लक्ष्य का पीछा करते हुए शाहिद आफरीदी की कप्तानी वाली वर्ल्ड इलेवन टीम 16.4 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई. उसकी तरफ से श्रीलंकाई ऑलराउंडर तिसारा परेरा (37 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन) ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए. शून्य पर आउट हुए कार्तिक भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक खाता खोलने में भी नाकाम रहे. बद्री ने तीन ओवर में चार रन देकर दो विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स ने 42 रन देकर तीन और रसेल ने 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए. बद्री ने अपने पहले दो ओवरों में दो विकेट लिए जिनमें कार्तिक का विकेट भी शामिल था. रसेल ने भी अपने दो ओवरों में दो विकेट निकाले जिससे स्कोर चार विकेट पर आठ रन हो गया. वर्ल्ड इलेवन की टीम इस खराब शुरुआत से आखिर तक नहीं उबर पाई. परेरा के बाद वर्ल्ड इलेवन की तरफ से दूसरा बड़ा स्कोर 12 रन था जो शोएब मलिक ने बनाया. टाइमल मिल्स चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली शमी को जगह कार्तिक के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी वर्ल्ड इलेवन की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. इर्मा और मारिया तूफान के कारण पिछले साल सितंबर में एंगुइला और डोमिनिका में स्टेडियम को नुकसान पहुंचा था. अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय पारी में 11 रन बनाने वाले वर्ल्ड इलेवन के कप्तान शाहिद अाफरीदी ने तूफान राहत कोष में अपने फाउंडेशन की तरफ से 20 हजार डालर दान किए. इसके अलावा सभी खिलाड़ियों ने अपनी मैच फीस चैरिटी के लिए दान दी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके अाफरीदी को लॉर्ड्स में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि वह इस सम्मान को ताउम्र याद रखेंगे. आफरीदी ने कहा, ‘मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा. यह सब क्रिकेट के मक्का में हुआ है और यह बहुत मायने रखता है.’

ओपनिंग बल्लेबाज इविन लुइस के तेजतर्रार अर्धशतक और लेग स्पिनर सैमुअल बद्री की किफायती गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने लॉर्ड्स के मैदान पर टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में आईसीसी वर्ल्ड इलेवन पर 72 रन की आसान जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज में पिछले साल तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हुए स्टेडियमों के …

Read More »

22 साल बाद PAK के पास इंग्लैंड में इतिहास दोहराने का मौका

इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक ऐसे रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर है जिसका उन्हें बहुत लंबे समय से इंतजार था. पाकिस्तान के पास मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ उनकी ही सरजमीं पर 22 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है. आपको बता दें कि पाकिस्तान मौजूदा इंग्लैंड …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com