खेल

नडाल ने लगातार 50वां सेट जीतकर मैकेनरो का रिकॉर्ड तोड़ा

राफेल नडाल ने क्लेकोर्ट पर लगातार 50वां सेट जीतकर जॉन मैकेनरो का 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मैड्रिड ओपन में अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्त्जमैन को मात देकर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. नडाल ने 6-3, 6-4 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. अमेरिकी दिग्गज मैकेनरो ने 1984 में लगातार 49 सेट जीते थे, जिसमें मैड्रिड ओपन खिताब शामिल था. नडाल अब ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थियेम से खेलेंगे. स्पेनिश स्टार नडाल का लक्ष्य अब छठा मैड्रिड ओपन खिताब हासिल करना है. उधर, चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 रोमानिया की सिमोना हालेप को मात देकर बड़ा उलटफेर किया. प्लिसकोवा ने हालेप को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में पूर्व नंबर-1 प्लिसकोवा का सामना हमवतन पेट्रा क्विटोवा से होगा. वहीं, फ्रांस की कैरोलिना गार्सिया ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन की कार्ला सुआरेज नावारो को 6-2, 6-3 से मात देकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है. गार्सिया अगले दौर में किकि बर्टेंस से भिड़ेंगी, जिन्होंने रूस की मारिया शारापोवा को 4-6, 6-2, 6-3 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया.

राफेल नडाल ने क्लेकोर्ट पर लगातार 50वां सेट जीतकर जॉन मैकेनरो का 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मैड्रिड ओपन में अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्त्जमैन को मात देकर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. नडाल ने 6-3, 6-4 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. अमेरिकी दिग्गज मैकेनरो …

Read More »

IPL 2018: आज चेन्नई के किंग्स से भिड़ेंगे राजस्थान के रॉयल्स…

आईपीएल 2018 अब अपने रोमांचक दौर में पहुंच चूका है, एक ऐसे दौर में जब सभी टीमें एक दूसरे से इस सीजन में दूसरी बार मैदान पर भीड़ रही है. आईपीएल लीग मैचों के अंतिम दौर में आज 11 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल के बीच रात 8 बजे मैच खेला जाना है, आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई का अब तक प्रदर्शन काफी शानदार रहा है वहीं राजस्थान के लिए अंतिम चार में पहुंचना काफी मुश्किल भरा मालुम पड़ रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स की अगर इस सीजन में बात की जाए तो चेन्नई ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 10 मैच खेले है जिनमें 7 मैचों में जीत दर्ज कर 14 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर है, चेन्नई के लिए आज के मैच में एक ओर जहाँ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फॉर्म में है वहीं अम्बाती रायडू भी इस सीजन में विपक्षी टीमों के लिए पहाड़ बने हुए है, ऐसे में राजस्थान आज के मैच को जीतने के लिए काफी मेहनत करनी होगी. वहीं इस सीजन में दो साल बाद वापसी कर रही है राजस्थान रॉयल के लिए वैसे कोई कुछ खास हो नहीं पाया है, राजस्थान ने लीग मैचों में अब तक 10 मैच खेले है जिसमें उन्होंने चार मैचों में जीत दर्ज की है जिसके साथ ही राजस्थान के अब तक 8 पॉइंट है और पॉइंट टेबल में राजस्थान 6 वें पायदान पर बनी हुई है. राजस्थान के लिए हैदराबाद, चेन्नई, पंजाब जैसी टीमों से पार पाकर अंतिम चार में जगह बनाना काफी मुश्किल भरा हो सकता है.

आईपीएल 2018 अब अपने रोमांचक दौर में पहुंच चूका है, एक ऐसे दौर में जब सभी टीमें एक दूसरे से इस सीजन में दूसरी बार मैदान पर भीड़ रही है. आईपीएल लीग मैचों के अंतिम दौर में आज 11 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स …

Read More »

IPL2018 : इसलिए खास है ऋषभ पंत का शतक

गुरुवार रात सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट से दिल्ली फतह कर आईपीएल के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया वही दिल्ली डेयरडेविल्स इस हर के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने की रह पर अग्रसर हो गई है. मगर इस हार के बावजूद भी बाजीगर की भूमिका में इस बार आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत खड़े है. पंत के नाबाद 128 रनों की बेशकीमती और शानदार पारी खेली . आईपीएल 2018 के 42वें मैच में तीन बल्लेबाजों ने 80 से ज्यादा रन बनाए. आईपीएल में यह पहला मौका है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. ये तीनों बल्लेबाज नॉट आउट रहे ये भी एक संयोग है. कल के मैच में - ऋषभ पंत ने नाबाद 128 रन 63 गेंदों में बनाये तो शिखर धवन ने नाबाद 92 रन 50 गेंदों में बना डालें वही केन विलियमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 83 रन महज 53 गेंदों में जड़ दिए. आईपीएल की बड़ी पारियां 1. क्रिस गेल : 175* (2013) 2. ब्रेंडन मैक्कुलम : 158* (2008) 3. एबी डिविलियर्स: 133* (2015) 4. एबी डिविलियर्स: 129* (2016) 5. क्रिस गेल: 128* (2012)/ ऋषभ पंत 128* (2018) 6 . ऋषभ पंत का शतक (128*) मगर ये शतक आईपीएल के इतिहास का 50वां शतक था.

गुरुवार रात सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट से दिल्ली फतह कर आईपीएल के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया वही दिल्ली डेयरडेविल्स इस हर के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने की रह पर अग्रसर हो गई है. मगर इस हार के बावजूद भी बाजीगर की भूमिका में इस बार आईपीएल …

Read More »

IPL 2018 RR vs KXIP : पंजाब की हार के बाद सहवाग पर भड़की प्रीति जिंटा!

आईपीएल में मंगलवार शाम को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को राजस्थान रॉयल्स ने 15 रन से मात दे दी। पंजाब की इस हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा काफी निराश और गुस्से में नजर आईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच के बाद प्रीति जिंटा की टीम के मेंटॉर वीरेंद्र सहवाग से बहस हुई। प्रीति ने सहवाग पर उतारा गुस्सा? राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में 160 रन का पीछा करते हुए पंजाब के ओपनर लोकेश राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ रन नहीं बना सका। आलम ये था कि पंजाब की टीम के सिर्फ दो बल्लेबाज़ों ने दहाई का आंकड़ा छुआ। लोकेश राहुल ने नाबाद 95 रन बनाए तो मार्कस स्टोनिस ने 11 रन बनाए। पंजाब की इस हार के बाद प्रीति जिंटा काफी निराश और हताश लग रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हार के बाद प्रीति जिंटा की टीम के मेंटॉर वीरेंद्र सहवाग से तीखी बहस हुई। हालांकि इस खबर की अभी तक किसी ने पुष्टि नहीं की है। क्या इस वजह से भड़की प्रीति? ऐसा माना जा रहा है कि इस हार के बाद प्रीति जिंटा इसलिए भी भड़क गईं थी, क्योंकि उनकी टीम की इस मैदान पर ये लगातार पांचवीं हार रही। पंजाब की टीम ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान से अभी तक कोई भी मुकाबला नहीं जीता है। ये पांचवां मौका था जब राजस्थान रॉयल्स ने अपने होम ग्राउंड पर प्रीति की पंजाब को मात दी। शायद इसी वजह से हार के बाद प्रीति को बहुत गुस्सा आया। इस तरह हारी पंजाब की टीम राजस्थान से मिले 159 रनों के लक्ष्य के सामने पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 143 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब के अधिकतर बल्लेबाज फुस्स हो गए। राहुल और स्टोनिस (11) को छोड़कर कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। कृष्णप्पा गौतम (12/2) ने पारी के तीसरे ओवर में दो झटके दिए जिसने खेल को राजस्थान की ओर मोड़ दिया। पहली गेंद पर गौतम ने क्रिस गेल (01) को वाइड गेंद पर स्टंप कराया। आश्चर्यजनक तौर पर कप्तान रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर उतर आए। वह जितनी तेजी से आए थे उतनी ही तेजी से वापस भी चले गए। उनका खुद को तीसरे क्रम पर लाने का फैसला समझ से बाहर था। इन दो झटकों से पंजाब की टीम अभी संभल भी नहीं पाई थी कि चौथे ओवर में जोफ्रा आर्चर (32/1) ने करुण नायर को जयदेव उनादकट के हाथों कैच कराकर उसे बेहद नाजुक हालत में पहुंचा दिया। वहीं भारतीय मूल के कीवी गेंदबाज ईश सोढ़ी (14/1) की गेंदें पंजाब के बल्लेबाजों को समझ नहीं आ रही थीं जिसका शिकार अक्षदीप नाथ (09) बने। कुछ ही देर में मनोज तिवारी (07) और अक्षर पटेल (09) भी डग-आउट में बैठे नजर आए।

आईपीएल में मंगलवार शाम को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को राजस्थान रॉयल्स ने 15 रन से मात दे दी। पंजाब की इस हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा काफी निराश और गुस्से में नजर आईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच के बाद प्रीति जिंटा की टीम …

Read More »

IPL 2018 : SRH के खिलाफ DD के लिए करो या मरो की स्थिति

दिल्ली डेयरडेविल्स को आईपीएल 2018 में प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हर हाल में हराना ही होगा। इस मैच में हार के साथ ही दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीदें पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगी। सनराइजर्स वैसे तो प्लेऑफ में लगभग जगह बना ही चुका है, लेकिन इस जीत के साथ वह शान से प्लेऑफ में प्रवेश करना चाहेगा। सनराइजर्स अभी 10 मैचों में 16 अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है जबकि दिल्ली 10 मैचों में 6 अंकों के साथ सबसे नीचे है। दिल्ली को अब शेष बचे सभी चारों मैच जीतने होंगे तभी उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें बन सकती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आठवें क्रम पर चल रही दिल्ली की टीम किस तरह टॉप पर चल रही सनराइजर्स को चुनौती देकर अपनी उम्मीदों को बनाए रखती है। दिल्ली की बल्लेबाजी अच्छी नहीं चल रही है और उसके विदेशी बल्लेबाज जेसन रॉय, कोलिन मुनरो और ग्लेन मैक्सवेल अपनी छाप नहीं छोड़ पाए है। इसके चलते युवा कप्तान श्रेयस अय्यर के सामने इन तीनों में से किसी एक को चुनने की चुनौती रहेगी। ट्रेंट बोल्ट, लियाम प्लंकेट और डेन क्रिस्टियन का खेलना तय दिख रहा है। सनराइजर्स इस टूर्नामेंट में कम स्कोर का बचाव करने वाली टीम बनकर उभरी है और उसने चार 150 से कम स्कोर का बचाव किया है। इसके चलते कप्तान केन विलियम्सन आश्वस्त होंगे। भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, राशिद खान विपक्षी बल्लेबाजों के लिए लगातार मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। टीमें (संभावित) दिल्ली डेयरडेविल्स : पृथ्वी शॉ, जेसन रॉय/कोलिन मुनरो/ग्लेन मैक्सवेल, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नमन ओझा, डेन क्रिस्टियन, विजय शंकर, लियाम प्लंकेट, अमित मिश्रा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट। सनराइजर्स हैदराबाद : शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, केन विलियम्सन (कप्तान), शाकिब अल हसन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।

दिल्ली डेयरडेविल्स को आईपीएल 2018 में प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हर हाल में हराना ही होगा। इस मैच में हार के साथ ही दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीदें पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगी। सनराइजर्स वैसे तो प्लेऑफ में लगभग जगह बना …

Read More »

IPL11: हैदराबाद से भिड़ेगी दिल्ली, कहां और कब देखें लाइव स्ट्रीमिंग

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 42वां मुकाबला आज रात 8 बजे से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. केन विलियमसन की टीम हैदराबाद ने अपने पिछले 10 मैचों में से आठ में जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. …

Read More »

रोहित ने दिया मंत्र, ईशान ने जड़ा IPL का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो रहे भारत के 19 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का कहना है कि उन्हें कप्तान और टीम का पूरा समर्थन मिला है. ईशान ने बुधवार रात को अहम मैच में मुंबई के लिए 21 गेंदों में 62 रन बनाए थे. इस मैच में मुंबई ने कोलकाता को 102 रनों से हराया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई ने छह विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए. इस लक्ष्य को कोलकाता की टीम हासिल नहीं कर पाई और 108 रनों पर ढेर हो गई. ईशान ने कहा, 'जब आपके कप्तान और टीम आपका समर्थन करते हैं, तो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना हमेशा अच्छा होता है. आपको बस आपका खेल खेलना होता है. मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने में सहज हूं.' झारखंड के बल्लेबाज ईशान ने कहा, 'कोच ने कहा था कि अपनी ओर से अच्छा प्रदर्शन करना और आज हमें अच्छे रनों की जरूरत है. रोहित भाई ने भी कहा कि तुम अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हो. सिर्फ गेंद को देखो और अच्छे शॉट मारो.' ईशान किशन के 17 गेंदों में अर्धशतक की मदद से मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में प्रवेश करने की उम्मीदें प्रबल कर ली. इसके बाद केकेआर और मुंबई इंडियंस दोनों के दस मैचों में 10 अंक है, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर मुंबई अंकतालिका में चौथे स्थान पर आ गई जबकि केकेआर पांचवें स्थान पर खिसक गई है. ईशान ने केकेआर की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी खासकर कुलदीप यादव को लगातार चार छक्के जड़े. किशन ने 21 गेंद में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर मुंबई को विशाल स्कोर दिया. 14वें ओवर में ईशान ने चाइनामैन कुलदीप की गेंदों पर 25 रन बनाए. मुंबई के 148 रन चौकों छक्कों से बने.

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो रहे भारत के 19 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का कहना है कि उन्हें कप्तान और टीम का पूरा समर्थन मिला है. ईशान ने बुधवार रात को अहम मैच में मुंबई के लिए 21 गेंदों में 62 रन बनाए …

Read More »

टी 20 मैच नहीं खेल सकेंगे विराट कोहली

बीसीसीआई ने मंगलवार को आयरलैंड दौरे पर जा रही भारतीय टीम का ऐलान किया है, लेकिन इस दौरन उनसे एक चूक हो गई, उन्होंने टीम की कप्तान के रूप में विराट कोहली के नाम की घोषणा कर दी. जबकि विराट कोहली आयरलैंड दौरे के समय इंग्लैंड की काउंटी टीम सरे के लिए खेलने का करार कर चुके हैं, ऐसे में वे आयरलैंड में होने वाले 2 टी 20 मैचों में कैसे खेल सकेंगे. लेकिन अब अपनी इस भूल को बीसीसीआई ने सुधार लिया है, उन्होंने कहा है कि, विराट कोहली पहले टी 20 मैच में नहीं खेलेंगे बल्कि काउंटी का मुकाबला खेलेंगे. विराट कोहली को सरे के साथ अपना करार छोटा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और पहले टी20 में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेगें. कोहली 29 जून को होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. दरअसल आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला 27 जून को खेला जाएगा जबकि सरे की काउंटी टीम यॉर्कशायर के खिलाफ 25 से 28 जून तक मुकाबला खेलेगी. एक समाचार पात्र के मुताबिक बोर्ड के अधिकारी ने कहा है कि, ऐसा नहीं है कि बोर्ड को कोहली के कार्यक्रम के बारे में जानकारी नहीं थी, उन्हें पता था लेकिन, टीम की घोषणा के समय कोहली को कप्तान घोषित करना नियमों के अनुसार जरुरी था.

बीसीसीआई ने मंगलवार को आयरलैंड दौरे पर जा रही भारतीय टीम का ऐलान किया है, लेकिन इस दौरन उनसे एक चूक हो गई, उन्होंने टीम की कप्तान के रूप में विराट कोहली के नाम की घोषणा कर दी. जबकि विराट कोहली आयरलैंड दौरे के समय इंग्लैंड की काउंटी टीम सरे …

Read More »

IPL 2018: मुंबई से मिली हार के साथ ही कोलकाता ने बना दिया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

आइपीएल 2018 में बुधवार शाम को रोहित शर्मा की अगुआई में मुंबई इंडियंस ने दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स को 102 रनों की करारी शिकस्त दी. इसी के साथ मुंबई ने अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा. वहीं कोलकाता ने इस हार के बाद एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो आईपीएल के इतिहास में पहले खभी देखने को नहीं मिला. इस हार के बाद कोलकाता के मालिक किंग खान ने अपनी टीम के प्रशंषकों से माफ़ी भी मांगी. दरअसल मुम्बई के खिलाफ मौजूदा सीजन के 41वें मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इशान किशन की 21 गेंदों पर 62 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 210 रन बनाए. 211 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की पूरी पारी 18.1 ओवर में महज 108 रन बना कर ऑल आउट हो गई. कोलकाता को इस मैच में 102 रनों की करारी शिकस्त मिली. केकेआर की ये हार रनों के लिहाज से आईपीएल में उसकी सबसे बड़ी हार है. ऐसा पहली बार हुआ है जब कोलकाता को 100 से ज्यादा रनों से हार झेलनी पड़ी है. इससे पहले कोलकाता को मुंबई के ही खिलाफ साल 2009 में 92 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था. बुधवार को मिली हार के बाद कोलकाता के लिए प्लेऑफ की मुश्किलें काफी बढ़ गई है. ऐसे में उसे अपने बचे हुए तीनों मुकाबले ना सिर्फ हर हाल में जीतने होंगे बल्कि बड़े अंतर से जीतने होंगे ताकि नेट रन रेट को सुधारा जा सके.

आइपीएल 2018 में बुधवार शाम को रोहित शर्मा की अगुआई में मुंबई इंडियंस ने दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स को 102 रनों की करारी शिकस्त दी. इसी के साथ मुंबई ने अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा. वहीं कोलकाता ने इस हार के बाद …

Read More »

एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट नहीं खेलेगी टीम इंडिया, CA ने लगाई मुहर

इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत एडिलेड में डे-नाइट डेस्ट नहीं खेलेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि कर दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बीसीसीआई को इस बात पर राजी करने में जुटा था कि भारत सीरीज का पहला टेस्ट दूधिया रोशनी में खेले। मगर बीसीसीआई ने इसे साफ तौर पर इनकार कर दिया। ऐसे में एडिलेड में होने वाला टेस्ट सीरीज का पहला मैच अब डे-नाइट नहीं होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने बताया कि," हमें बीसीसीआई से ये सलाह मिली है कि वो एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए तैयार नहीं है। हालांकि इससे एडिलेड के क्रिकेट फैंस जरूर मायूस होंगे। क्योंकि एडिलेड के दर्शक इस साल दिसंबर में भारतीय टीम की मेजबानी का इंतजार कर रहे थे।" बीसीसीआई के इस फैसले के बाद ऑस्ट्रेलिया 2019 के जनवरी महीने में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का एक मैच डे-नाइट खेलेगी। दो मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत ब्रिसबेन में 24 जनवरी से होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, हम इस टेस्ट सीरीज के दौरान कम से कम एक टेस्ट डे-नाइट खेलेंगे। ताकि टेस्ट क्रिकेट को जनता के बीच और लोकप्रिय बनाया जा सके। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स( CoA) से मुलाकात करके ये जानकारी दी थी कि भारतीय टीम को डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए अभी और तैयारी की जरूरत है। सीओए के फैसले के बाद बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव ने क्रिेकेट ऑस्ट्रेलिया को इसकी जानकारी दे दी थी। आपको बता दें टेस्ट दर्जा हासिल देशों में से भारत और बांग्लादेश ही ऐसे दो मुल्क हैं, जिन्होंने डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। भारत दिसंबर में होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 से 25 नवंबर के बीच तीन मैचों की T-20 सीरीज खेलेगा। इसके बाद 6 दिसंबर से एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी। दोनों टीमें 14-18 दिसंबर के बीच पर्थ के नए बने स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेलेंगी। इसके बाद मेलबर्न और सिडनी में बॉक्सिंग डे और नए साल पर टेस्ट मैच होगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होगी। इसकी शुरुआत 12 जनवरी को सिडनी से होगी।

इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत एडिलेड में डे-नाइट डेस्ट नहीं खेलेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि कर दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बीसीसीआई को इस बात पर राजी करने में जुटा था कि भारत सीरीज का पहला टेस्ट दूधिया रोशनी में खेले। मगर बीसीसीआई ने …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com