खेल

राजनीति से बिगड़ रहा श्रीलंका का खेल- मुरलीधरन

कोलंबो: लगातार ख़राब फॉर्म से जूझ रही श्रीलंका टीम के लिए श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन ने चिंता जताई है, फिरकी के इस जादूगर ने कहा है कि एक दौर था जब श्रीलंका क्रिकेट टीम की गिनती दुनिया की श्रेष्ठ टीमों में होती थी, लेकिन अब राजनीति की वजह से श्रीलंकाई क्रिकेट लगातार पतन की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ ही सालों पहले 2014 में श्रीलंकाई टीम न टी 20 विश्व कप जीता था और 2011 के विश्व कप फाइनल में भारत को कड़ी टक्कर दी थी. मुरली ने कहा कि अब श्रीलंका के खिलाड़ियों में खेल के प्रति वो जज्बा, वो जूनून धीरे-धीरे ख़त्म होते जा रहा है और इसका कारण इस खेल में राजनीती का प्रवेश है. अपनी फिरकी से बल्लेबाज़ों को छकाने वाले मुरली का मंगलवार को जन्मदिन था, इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जन्मजात खिलाड़ी नहीं होता, उसे अभ्यास की जरुरत होती है, साथ ही सही मार्गदर्शन की. लेकिन आज कल कुछ ऐसे लोगों को श्रीलंकाई बोर्ड में प्रवेश मिल गया है, जिन्हे खेल की जरा भी समझ नहीं है, न ही उन्होंने कभी क्रिकेट खेला है, ऐसे लोग अपने उलजुलूल निर्णयों को टीम पर थोपकर खिलाड़ियों की प्रतिभा के साथ मज़ाक कर रहे हैं, जिससे विश्व स्तर पर श्रीलंकाई क्रिकेट पर असर पड़ रहा है. हालांकि मुरली ने भारतीय क्रिकेट की तारीफ कि और कहा कि विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरपूर है और नई ऊंचाइयों को छू रही है.

 लगातार ख़राब फॉर्म से जूझ रही श्रीलंका टीम के लिए श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन ने चिंता जताई है, फिरकी के इस जादूगर ने कहा है कि एक दौर था जब श्रीलंका क्रिकेट टीम की गिनती दुनिया की श्रेष्ठ टीमों में होती थी, लेकिन अब राजनीति की वजह से श्रीलंकाई …

Read More »

IPL 2018 : रैना की चोट से विराट ने उठाया ”आईपीएल इतिहास” का सबसे बड़ा फायदा

कल आईपीएल के 11वें सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में दोनों ही टीम के कप्तानों ने शानदार प्रदर्शन किया. जहां मुंबई के लिए रोहित ने 94 रन की कप्तानी पारी खेली. तो वहीं विराट ने भी अपनी टीम के लिए 92 रन की कप्तानी पारी खेली. इस मैच में एकतरफा अंदाज में रोहित शर्मा ने विराट कोहली की टीम को 46 रनों से मात दी. कल खेला गया मुकाबला दोनों ही टीमों की लिए सीजन का चौथा मुकाबला था. सीजन के अपने चौथे मुकाबले में जहां कल मुंबई को पहली जीत नसीब हुई. वहीं बैंगलोर को सीजन की तीसरी हार नसीब हुई. लेकिन इस हार के बाद भी बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर आईपीएल इतिहास के सुनहरे पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया. दरअसल, कल 92 रन की पारी खेलने के साथ ही विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने कल 32वां रन लेते ही चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना को आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज के ताज से पछाड़ दिया. सुरश रैना के नाम अब तक कुल आईपीएल में 4558 रन दर्ज हैं. वहीं अब कोहली के नाम आईपीएल में सर्वाधिक 4619 रन दर्ज हो गए हैं. हालांकि अपनी बादशाहत खोने की पीछे सुरश रैना खुद भी जिम्मेदार हो सकते हैं. आपको बता दे कि सुरेश रैना ने अब तक इस सीजन में एकमात्र मैच ही खेला हैं. इसके बद चेन्नई द्वारा खेले गए दो मुकाबलों में वे चोट के कारण नहीं खेल सके थे. बस इसी मौके का फायदा उठाते हुए विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सुरेश रैना कब विराट से इस मामले में आगे निकलते हैं. और विराट इस रिकॉर्ड को कब तक बचाकर रख पाते हैं.

कल आईपीएल के 11वें सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में दोनों ही टीम के कप्तानों ने शानदार प्रदर्शन किया. जहां मुंबई के लिए रोहित ने 94 रन की कप्तानी पारी खेली. …

Read More »

IPL 2018: DRS के इस फैसले पर गुस्से से तिलमिला उठे विराट कोहली

आईपीएल 2018: मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम पर मंगलवार को काफी महत्वपूर्ण मैच खेला गया. ये मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच था. मैच में पहले बैटिंग करने आई मुंबई की हालत इनिंग की शुरूआती दो गेंदों पर ही खराब हो गई. बेंगलुरु की तरफ से अपना पहला ओवर फेंकने आए उमेश यादव ने अपनी पहली दो गेंदों पर मुंबई के सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को बोल्ड कर दिया. हालांकि इसके बाद बेंगलुरु को जश्न बनाने का एक भी मौका नहीं मिला और बाद का पूरा शो हिट मैन रोहित शर्मा और एविन लेविस के नाम रहा. इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 108 रनों की पार्टनरशिप की. रोहित शर्मा ने 94 रनों का व्यक्तिगत स्कोर किया हालांकि वह आखरी ओवर में शतक पूरा करने के चक्कर में कैच आउट हो गए. लेकिन इस मैच में एक मौका ऐसा भी रहा जब बेंगलुरु के कप्तान कोहली को काफी भावुक देखा गया. बात 19वें ओवर की है जब मुंबई का स्कोर 200 के पार पहुंच गया था. इस ओवर की पहली गेंद वाइड हो गई और इसकी पहली लीगल गेंद पर पोलार्ड आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांडिया को एक धारदार गेंद मिली जिस पर वह बुरी तरह बीट हो गए. इस गेंद पर जोरदार अपील हुई और अंपायर ने आउट दे दिया. हार्दिक ने आउट दिए जाने के कुछ सेकण्ड के भीतर ही डीआरएस ले लिया. रिव्यू में जब गेंद बल्ले के पास से निकल रही थी तो स्पाइकोमीटर में एक हल्का सा स्पाइक देखने को मिला. लेकिन जब थर्ड अम्पायर ने अपना फ़ैसला ऑन ग्राउंड अम्पायर को बताया तो सभी हैरान हो गए. हार्दिक पंड्या को नॉट आउट दे दिया गया. इसके बाद विराट कोहली काफ़ी हैरान परेशान नजर आए. उन्होंने इसके लिए फील्ड अम्पायर से जाते जाते भी बात की. इस दुअरान विराट को काफी भावुक देखा गया.

आईपीएल 2018: मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम पर मंगलवार को काफी महत्वपूर्ण मैच खेला गया. ये मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच था. मैच में पहले बैटिंग करने आई मुंबई की हालत इनिंग की शुरूआती दो गेंदों पर ही खराब हो गई. बेंगलुरु की तरफ से अपना पहला ओवर …

Read More »

ग़ुस्से में आए कोहली ने ऑरेंज कैप लेने से किया इंकार

मुंबई: विराट कोहली ने मंगलवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पारी का 32वां रन लेते ही आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज बन गए. लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. साथ ही मैच के समय ऐसा भी वक्‍त आया जब विराट कोहली अंपायरों पर ग़ुस्सा हो गए. आरसीबी के कप्तान विराट के गुस्‍से का कारण था. मुंबई इंड‍ियन के बल्‍लेबाजी के दौरान का 19वां ओवर. इस ओवर में बेहद करीबी मामले में हार्दिक पांड्या को थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. मुंबई की बल्‍लेबाजी खत्‍म होने के बाद भी कोहली ने अंपायर से इस बात की नाराजगी जाहिर की. कोहली फैसले के बाद बार-बार स्‍क्रीन की ओर इशारा कर अंपायर को गलत ठहराते रहे. कोहली का गुस्‍सा पूरे मैच में बना रहा. शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए कोहली ने 92 रन बनाए, फिर भी वह अपनी टीम को जीता नहीं पाए. बता दें कि वे इस बड़ी पारी के साथ इस सीजन ऑरेंज कैप होल्‍डर भी बन गए. इसके बावजूद कोहली का गुस्‍सा शांत नहीं हुआ.ऑरेंज कैप लेते हुए कोहली ने अपना गुस्‍सा जाहिर किया. कोहली ने कहा कि ''मैं इसे नहीं पहनना चाहता. फिलहाल, इसे फेंक देने का मन कर रहा है और मैं इस पर फोकस करना चाहता हूं कि हमने विकेट कैसे गंवाए''.

विराट कोहली ने मंगलवार को खेले गए मैच में  मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पारी का 32वां रन लेते ही आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज बन गए. लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. साथ ही मैच के समय ऐसा भी वक्‍त आया जब विराट कोहली अंपायरों …

Read More »

IPL 2018: हर आईपीएल में अपनी जर्सी बदल देता है ये खिलाड़ी

फिंच

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ऐरन फिंच ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. फिंच आईपीएल के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल रहे है. इस प्रकार फिंच की ये सांतवी आईपीएल टीम है जिसके साथ वह जुड़े है. …

Read More »

IPL 2018 RR VS KKR : आज कोलकाता पर भारी पड़ेगे राजस्थान के रॉयल्स

आईपीएल के 11वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स अपने घर में कोलकाता नाईराइडर्स के खिलाफ सीजन का तीसरा मुकाबला जीतने के मकसद से उतरेगी. आईपीएल 2018 की सबसे कमजोर टीम मानी जाने वाली राजस्थान को अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. हालांकि इसके बाद टीम ने शानदार वापसी करते हुए अपने अगले दो मुकाबलों में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रन और सितारों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम को उसी के घर में 19 रन से मात दी थी. आरसीबी के खिलाफ टीम की जीत के हीरो रहे संजू सैमसन, जिन्होंने 45 गेंद में नाबाद 92 रन की पारी खेली थी. आरसीबी के खिलाफ भी राजस्थान को संजू के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक की अगुआई वाली टीम ने सोमवार को दिल्ली को एकतरफा मुकाबले में हराकर चार मैचों में दूसरी जीत दर्ज की. कोलकाता के पास ऊपरी क्रम में क्रिस लिन और सुनील नारायण जैसे तूफानी बल्लेबाज है. जबकि मध्यम क्रम में रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा और आंद्रे रसेल जैसे बड़े हिटर मौजूद है. कोलकाता का गेंदबाजी क्रम भी काफी संतुलित है. वहीं राजस्थान के गेंदबाजों ने भी अभी तक काफी सधी हुई गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. जयपुर के मान सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच में विकेट पर कम नमी होने की उम्मीद की जा रही है. जिससे दोनों ही टीमों के स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है. अब इस मुकाबले में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखने में कामयाब होती.

आईपीएल के 11वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स अपने घर में कोलकाता नाईराइडर्स के खिलाफ सीजन का तीसरा मुकाबला जीतने के मकसद से उतरेगी. आईपीएल 2018 की सबसे कमजोर टीम मानी जाने वाली राजस्थान को अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. …

Read More »

IPL2018 : गेल को आदर्श मानने वाले इस खिलाडी ने मारे है सर्बाधिक छक्के

ऑलराउंडर आंद्रे रसेल क उनके ताबडतोब बल्लेबाजी, कर्मठ गेंदबाजी और जानदार फील्डिंग के लिए जाना जाता है. मैदान पर अपना शत प्रतिशत देने से ये खिलाडी कभी नहीं चुकता है. आईपीएल 2018 में एक बार फिर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अपनी पुराणी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स में बने हुए है और जलवा बिखेर रहे है. दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत 201 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में दिल्ली की पारी 129 रनों पर ही सिमट गई. मैच में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने सिर्फ 12 गेंदों 342 के स्ट्राइक रेट से 41 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 6 छक्के शामिल थे. रसेल ने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी हासिल किया. बल्लेबाजी करते हुए रसेल ने 102 मीटर लंबा छक्का भी लगाया जो इस सीजन का दूसरा सबसे लंबा छक्का है. इससे पहले सबसे 105 मीटर का सबसे लंबा छक्का भी उनके ही बल्ले से निकला था. इस सीजन में वो सबसे ज्यादा 19 छक्के जड़ चुके हैं जबकि 12 छक्कों के साथ संजू सैमसन दूसरे पायदान पर हैं. रनों के मामले में रसेल दूसरे पायदान पर हैं और उन्होंने 51 की औसत से 4 मैचों में 152 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में संजू सैमसन 178 रनों के साथ शीर्ष पर हैं. वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने अपनी तूफानी पारी के बाद कहा कि वह क्रिस गेल को अपना आइडल मानते हैं. जब उनसे गेल के तुलना के बारे में पूछा गया तो रसेल ने कहा कि वो यूनिवर्सल बॉस हैं और उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है. कोलकाता के लिए रसेल आईपीएल 2018 में काफी मजबूती के बल्लेबाजी कर रहे हैं.

ऑलराउंडर आंद्रे रसेल क उनके ताबडतोब बल्लेबाजी, कर्मठ गेंदबाजी और जानदार फील्डिंग के लिए जाना जाता है. मैदान पर अपना शत प्रतिशत देने से ये खिलाडी कभी नहीं चुकता है. आईपीएल 2018 में एक बार फिर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल  अपनी पुराणी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स में बने हुए है और जलवा …

Read More »

शमी के आवास पर कोलकाता पुलिस का समन

कोलकाता: अपनी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों का सामना कर रहे मोहम्मद शमी ने आईपीएल में खेलने की अनुमति मिलने पर राहत की सांस ली थी, सोमवार को ही उन्होंने अपने ससुराल कोलकाता में, कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मैच खेला था. लेकिन इसी बीच उनकी खुशियों को एक बार फिर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है. कोलकाता पुलिस ने उनकी पत्नी हसीन जहां से कथित दुष्कर्म के मामले में शमी के घर समन भेजकर उनके बड़े भाई मुहम्मद हशीम अहमद को पूछताछ के लिए कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार बुलाया है. पूछताछ के लिए शमी को भी पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है, इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया है कि हसीन जहां से दुष्कर्म के आरोपित शमी के बड़े भाई को समन भेजा गया है, उत्तर प्रदेश के अमरोहा स्थित उनके आवास पर भेजे गए इस नोटिस में उन्हें पूछताछ के लिए आगामी 18 अप्रैल को लालबाजार बुलाया गया है. अगर वे आते हैं तो पूछताछ कर उनका बयान रिकार्ड किया जाएगा, उक्त अधिकारी ने बताया कि कथित दुष्कर्म व अन्य आरोपों की चल रही जांच के बीच शमी के बड़े भाई का बयान काफी अहम होगा. उल्लेखनीय है कि गत 17 मार्च को कोलकाता पुलिस की टीम अमरोहा स्थित शमी के गांव गई थी और एक सप्ताह वहां रहकर जांच-पड़ताल की थी. जांच के दौरान शमी के मामा सहित उनके पड़ोसियों व एक नर्सिग होम के नर्स व चिकित्सकों समेत 11 लोगों का बयान रिकार्ड किया गया था, हसीन ने वहां रहने के दौरान जिस अस्पताल में अपनी जांच कराई थी, उसी के नर्स व चिकित्सक से पूछताछ की गई है. शमी के बड़े भाई का भी एक आपराधिक रिकार्ड सामने आया था. उनके खिलाफ दंगा करने व मारपीट का एक केस दर्ज है हालांकि इस मामले में उन्हें जमानत मिल गई थी. माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान शमी के बड़े भाई का बयान काफी अहम होगा और जांच करने गई पुलिस के पास मौजूद साक्ष्यों से इसे मिलाया जाएगा.

अपनी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों का सामना कर रहे मोहम्मद शमी ने आईपीएल में खेलने की अनुमति मिलने पर राहत की सांस ली थी, सोमवार को ही उन्होंने अपने ससुराल कोलकाता में, कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मैच खेला था. लेकिन इसी बीच उनकी खुशियों को …

Read More »

VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने मजदूरों के साथ क्रिकेट खेलकर सबको चौंकाया

VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने मजदूरों के साथ क्रिकेट खेलकर सबको चौंकाया

पूरे भारत पर आईपीएल की खुमारी छाई है. मुंबई की टीम के मेंटर होने के नाते सचिन तेंदुलकर भी इस लीग को लेकर व्यस्त हैं. लेकिन अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर उन्होंने सड़क पर मेट्रो निर्माण के कार्य में जुटे मजदूरों को जबरदस्त सरप्राइज दिया है. सचिन ने उन्हें …

Read More »

IPL में सुनील नारायण ने बनाया रिकॉर्ड

IPL में सुनील नारायण ने बनाया रिकॉर्ड

वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी और कोलकाता नाईट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज सुनील नारायण ने टूर्नामेंट के 13वें मुकाबले में खास उपलब्धि हासिल कर ली है. नारायण ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ हुए मैच के दाैरान अपने आईपीएल करियर के 100 विकेट पूरे किए. इसी के साथ वह आईपीएल में विकटों …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com