खेल

शूटर हीना से मेडल की उम्मीद, साध रही हैं निशाना

मुक्केबाजी: पुरुषों के 46-49 किलोवर्ग के सेमीफाइनल में अमित भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने पुरुषों की 46-49 किलोवर्ग की मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही अमित ने ब्रॉन्ज मेडल भी पक्का कर लिया है. हालांकि, उनकी कोशिश भारत को गोल्ड मेडल दिलाने की होगी. निशानेबाजी: गगन नारंग और चैन सिंह नहीं दिला पाए मेडल पुरुषों के 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट के फाइनल में भारत के गगन नारंग 142.3 के स्कोर के साथ मेडल की रेस से बाहर हो गए. गगन सातवें स्थान पर रहे, जबकि चैन सिंह 204.8 का स्कोर कर चौथे स्थान पर आए. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक वेल्स के डेविड फेल्प्स को हासिल हुआ. उन्होंने 248.8 अंक बनाए और राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड भी तोड़ा. स्कॉटलैंड के नील स्टिरटोन (247.7 अंक) को रजत मिला, जबकि इंग्लैंड के केनेथ पार (226.6 अंक) ने कांस्य पदक जीता. हॉकी: भारत ने मलेशिया को 2-1 से हराया भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल-बी के एक अहम मुकाबले में मलेशिया को 2-1 से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था. जबकि दूसरे मैच में वेल्स को 4-3 से मात दी थी. स्क्वैश: महिला डबल्स में जोशना चिनप्पा-दीपिका पल्लीकल की जीत भारत की जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल ने स्क्वैश स्पर्धा के महिला युगल वर्ग में पाकिस्तान की फैजा जफर और मोदिना जफर को मात देकर अगले दौर में जगह बना ली है. भारतीय जोड़ी ने पूल-सी के अपने पहले मैच में पाकिस्तान की जोड़ी को 2-1 से मात दी. स्क्वैश: मिक्स्ड डबल्स के पूल-ई में जीते सौरव-दीपिका भारत की महिला स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल कार्तिक और सौरव घोषाल ने मिक्स्ड डबल्स पूल-ई में खेले गए मुकाबले में जीत हासिल की है. दीपिका-सौरव की जोड़ी ने इस मैच में गुयाना के जेसन रे खलील और मैरी फुंग ए-फाट की जोड़ी को मात दी. दीपिका-सौरव ने इस एकतरफा मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को सीधे गेमों में केवल 13 मिनट के भीतर ही 11-3, 11-3 से मात दी. बैडमिंटन: मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में सात्विक-अश्विनी बैडमिंटन में भारत की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने जीत से आगाज किया है. सात्विक-अश्विनी की भारतीय जोड़ी ने अंतिम-64 दौर में गर्नसी के स्टुअर्ट हार्डी और क्लोए ले टिसिएर की जोड़ी को मात दी. भारतीय जोड़ी ने सिर्फ 20 मिनट में सीधे गेमों में 21-9, 21-5 से मुकाबला जीता. पैरा-तैराकी: महिलाओं की एस-8 50 मीटर फ्रीस्टाइल के फाइनल में वैष्णवी भारत की महिला पैरा-तैराक वैष्णवी विनोद जगताप ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए. महिलाओं की एस-8 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइमल में प्रवेश कर लिया है.ऑप्टस एक्वेटिक सेंटर में आयोजित इस स्पर्धा के हीट-1 में वैष्णवी ने छठा स्थान हासिल किया. एथलेटिक्स: धरुण निराशाजनक प्रदर्शन कर बाहर भारत के आयाशामी धरुण ने पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गए. उन्होंने स्पर्धा की हीट-1 में सात धावकों में पांचवां स्थान हासिल किया. धरुण ने 49.71 सेकेंड का समय निकाला. हीट-1 से ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड के कायरोन मैक्मास्टर 48.78 सेकेंड का समय निकाल कर पहले स्थान पर रहे, जबकि जमैका के आंद्रे क्लार्क 49.10 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे. आंद्रे ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया. पैरा पावरलिफ्टिंग: फरमान बाशा हारे पैरा पावरलिफ्टिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया. भारत के फरमान बाशा मेंस लाइटवेट कैटेगरी में 169.4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे, वहीं अशोक तीनों में से किसी भी प्रयास में वजन उठाने में विफल रहे.

21वें कॉमनवेल्थ खेलों के छठे दिन भारतीय बॉक्सिंग से अच्छी खबर आई है. भारत के मुक्केबाज अमित पंघाल ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही उनका मेडल भी पक्का होगा गया है. अब महिला शूटर हीना सिद्धू पर नजरें हैं, जो 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल …

Read More »

CWG: जर्मनी से आई खुराक लेकर भारतीय वेटलिफ्टरों ने रचा इतिहास

जब 12 साल की मीराबाई ने उठा लिया था लकड़ी का गट्ठर भारत के राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा ने कहा ,‘इस प्रदर्शन के पीछे पिछले चार साल की मेहनत है. हमने प्रशिक्षण के तरीकों में बदलाव किए और खिलाड़ियों के आहार में भी.’ उन्होंने कहा ,‘साइ की मेस में हर खिलाड़ी के लिए समान आहार होता है, लेकिन अलग-अलग खेलों में अलग खुराक की जरूरत होती है. हमने अलग खुराक मांगी, जिसमें जर्मनी से आए पोषक सप्लीमेंट और विशेष खुराक यानी मटन और पोर्क शामिल थे,’ सतीश ने दर्द को भुलाकर भारत को दिलाया स्वर्ण पदक भारत के लिए मीराबाई चानू ( 48 किलो ), संजीता चानू ( 53 किलो), सतीश शिवालिंगम ( 77 किलो ), आर वेंकट राहुल ( 85 किलो ) और पूनम यादव ( 69 किलो ) ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया, जबकि पी. गुरुराजा ( 56 किलो ) और प्रदीप सिंह ( 105 किलो ) को रजत पदक मिले. विकास ठाकुर ( 94 किलो ) और दीपक लाठेर ( 69 किलो ) ने कांस्य पदक जीते. संजीता ने पूरा किया 'गोल्डन डबल', बनीं गोल्ड कोस्ट क्वीन शर्मा ने कहा ,‘इन बच्चों ने पिछले चार साल में राष्ट्रीय शिविर से 10-12 दिन से ज्यादा की छुट्टी नहीं ली, इतना अनुशासित इनका प्रशिक्षण रहा.’ कोच ने यह भी कहा कि डोपिंग से निपटने के लिए भी कड़े कदम उठाए गए. उन्होंने कहा ,‘हमने राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी की मदद से हर साल 500 से ज्यादा डोप टेस्ट किए, आप रिकॉर्ड देख सकते हैं. हमने डोपिंग को लेकर खिलाड़ियों के मन में डर पैदा किया.’ कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले सबसे युवा भारतीय वेटलिफ्टर बने लाठेर उन्होंने कहा ,‘खिलाड़ी धोखा क्यों करते हैं, क्योंकि उनकी खुराक अच्छी नहीं होती. हमने उनकी खुराक का पूरा ध्यान रखा .’ भारतीयों का प्रदर्शन भले ही राष्ट्रमंडल खेलों में यादगार रहा, लेकिन पूर्णकालिक फिजियो की कमी जरूर खली. शर्मा ने कहा ,‘हम कल प्लस 105 किलो में भी पदक जीत सकते थे, लेकिन गुरदीप सिंह की कमर में तकलीफ थी और फिजियो बहुत जरूरी था. हमने अधिकारियों को लिखा है कि भविष्य में ऐसा नहीं होना चाहिए, उम्मीद है कि इस प्रदर्शन के बाद हमारी सुनी जाएगी.’

भारतीय भारोत्तोलन टीम 5 गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज पदक लेकर बुधवार को गोल्डकोस्ट से स्वदेश लौटेगी. इस खेल में भारत पदक तालिका में अव्वल रहा. खेलों के दौरान पूर्णकालिक फिजियो साथ नहीं होने के बावजूद भारतीय भारोत्तोलकों का यह प्रदर्शन सराहनीय है. अभ्यास सत्र के दौरान हर भारोत्तोलक …

Read More »

IPL 11 से बाहर हुए केदार जाधव, चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका

CSK को अब अपना अगला मुकाबला मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है. आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 11 का आगाज जीत के साथ किया है, CSK ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था. चेन्नई ने इस लक्ष्य को एक गेंद रहते हुए हासिल कर लिया. चेन्नई की जीत के हीरो 30 गेंदों में तीन चौके और सात छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेलने वाले ड्वेन ब्रावो और चोटिल केदार जाधव (24) रहे. जाधव ने इस मैच में आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का और फिर पांचवीं गेंद पर चौका मार चेन्नई को जीत दिलाई थी.

चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केदार जाधव मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आईपीएल के 11वें सीजन से बाहर हो गए हैं. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को खेले गए लीग के उद्घाटन मैच में जाधव की …

Read More »

IPL: CSK को दोहरा झटका, जाधव के बाद डु प्लेसिस की फिटनेस पर सवाल

पीटीआई के मुताबिक टीम के एक अन्य खिलाड़ी केदार जाधव चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को अपने घरेलू मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी. आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 11 का आगाज जीत के साथ किया है, CSK ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था. चेन्नई ने इस लक्ष्य को एक गेंद रहते हुए हासिल कर लिया. चेन्नई की जीत के हीरो 30 गेंदों में तीन चौके और सात छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेलने वाले ड्वेन ब्रावो रहे.

चेन्नई सुपर किंग्स के अहम खिलाड़ी और दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीम के आगामी मैच में खेलने के लिए फिट नहीं है. चेन्नई के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने बताया कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव और उंगली में छोटा सा …

Read More »

शूटिंग में झटका, फाइनल में खाली हाथ रह गए गगन-चैन सिंह

शूटिंग में झटका, फाइनल में खाली हाथ रह गए गगन-चैन सिंह

21वें कॉमनवेल्थ खेलों के छठे दिन भारतीय बॉक्सिंग से अच्छी खबर आई है. भारत के मुक्केबाज अमित पंघाल ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही उनका ब्रॉन्ज मेडल भी पक्का होगा गया है. इसके अलावा अब महिला शूटर्स हीना सिद्धू और अनु सिंह पर नजरें हैं, जो …

Read More »

CWG: हॉकी में दिखा पुरुषों का दम, मलेशिया को हरा पहुंचे अंतिम चार में

तीसरे क्वार्टर के आखिरी पलों में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर हरमनप्रीत ने गोल करते हुए भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी. इस बढ़त को भारत ने आखिरी क्वार्टर तक कायम रखा और सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मलेशिया को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने गोल्ड कोस्ट हॉकी स्टेडियम में खेले गए एक अहम मुकाबले में मलेशिया को 2-1 से शिकस्त दी. भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने तीसरे और 44वें मिनट में गोल किए, जबकि मलेशिया के …

Read More »

CWG 2018: वेट लिफ्टिंग में पूनम यादव ने जीता गोल्ड!

पूनम 222 किलो के साथ लीड पर थीं। इंग्लैंड की सारा डेविस ने क्लीन ऐंड जर्क के अपने आखिरी प्रयास में 128 किलोग्राम भार उठाने का प्रयास किया लेकिन वह ऐसा नहीं कर पायीं। अगर वह ऐसा कर लेतीं तो पूनम को सिल्वर से संतोष करना पड़ता। इसके अलावा कॉमनवेल्थ खेलों के तीसरे दिन भी भारतीय वेटलिफ्टर्स सतीश कुमार शिवलिंगम ने भी गोल्ड जीता। सतीश ने 77 किग्रा भारवर्ग में भारत का झंडा बुलंद किया। वह कुल 317 किग्रा भार उठाकर पहले स्थान पर रहे। उन्होंने स्नैच में 144 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 173 किग्रा भार उठाया। वह अपने प्रतिद्वंद्वियों से इतने आगे निकल गए कि क्लीन एवं जर्क में अपने आखिरी प्रयास के लिए नहीं गए।

पूनम यादव ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में भारत को एक और गोल्ड मेडल दिलाया है। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में पूनम ने वेटलिफ्टिंग में 69 किलोग्राम भार वर्ग में यह मेडल जीता है। पूनम ने कुल 222 किलोग्राम (स्नैच में 100 किलोग्राम, क्लीन ऐंड …

Read More »

टीम ज्यादा महत्वपूर्ण: विराट कोहली

कोहली ने कहा, ‘आईपीएल में हम तीन बार फाइनल में पहुंच चुके हैं लेकिन जीत नहीं पाए. ऐसा फुटबॉल में भी होता है, किसी एक का प्रदर्शन उतना मायने नहीं रखता, जितना ट्रॉफी जीतना.’ इस दौरान उन्होंने आईपीएल ही नहीं बल्कि भारत को वर्ल्ड कप जीताने की भी बात कही. कोहली ने कहा कि रिकार्ड्स से ज्यादा टीम की जीत अहम है. बता दें कि कोहली की टीम बेंगलुरु ने अभी तक के सभी 10 आईपीएल खेले हैं. लेकिन एक बार भी खिताबी जीत हासिल नहीं हुई.

मुंबई में आईपीएल के 11वें सीजन का आगाज हो चुका है. 51 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुम्भ में रोचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. पहली बार चैंपियन बनने का भरोसा जताते हुए विराट ने कहा कि वो इस बार अपनी टीम को आईपीएल जीताएंगे. उन्होंने कहा कि हम …

Read More »

CWG Day 4: वेटलिफ्टिंग में पूनम के बाद शूटर मनु ने दिलाया गोल्ड, हीना को मिला सिल्वर

इससे पहले रविवार को भारत की महिला वेटलिफ्टर पूनम यादव ने 69 किलो भारवर्ग में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. पूनम ने स्नैच में 100 और क्लीन एंड जर्क में 122 किलो ग्राम वजन के साथ कुल 222 किलो ग्राम वजन उठाया. भारत को 5 स्वर्ण भारोत्तोलन में मिले हैं. टेबल टेनिस: फाइनल में पहुंची भारत की महिला टीम भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला टीम स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेली गई इस स्पर्धा के सेमीफाइनल-2 में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 3-0 से मात दी. इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से जीत दिलाने में मनिका बत्रा, मधुरिका पाटकर और मोउमा दास-मधुरिका की जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई. महिला बॉक्सिंग: मेरी कॉम का मेडल पक्का बॉक्सिंग में भारत की महिला बॉक्सर एमसी मेरीकॉम ने स्कॉटलेंड की बॉक्सर को 5-0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसी के साथ भारत का एक मेडल पक्का हो गया है. मेरी कॉम का सामना अब सेमीफाइनल में श्रीलंका की अनुषा दिलरुक्शी से होगा.

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन वेटलिफ्टिंग के बाद शूटिंग से भारत के लिए अच्छी खबर आई है. 16 साल की मनु भाकेर ने महिलाओं की 110 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता है. इसके अलावा इसी स्पर्धा में हीना सिद्धू ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले …

Read More »

CWG: शूटर मनु ने दिलाया गोल्ड, हीना ने जीता सिल्वर, रवि को मिला ब्रॉन्ज!

भारतीय निशानेबाज रवि कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया. रवि ने फाइनल में कुल 224.1 अंक हासिल किए और तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक अपने नाम किया. इसके साथ ही भारत ने 6 गोल्ड, 2 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज के साथ कुल 10 मेडल हासिल कर लिये हैं और मेडल टैली में वह तीसरे नंबर पर है.

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन वेटलिफ्टिंग के बाद शूटिंग से भारत के लिए अच्छी खबर आई है. 16 साल की मनु भाकेर ने महिलाओं की 110 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता है. इसके अलावा इसी स्पर्धा में हीना सिद्धू ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com