टेक्नोलॉजी

ट्राई चीफ के चैलेंज के बाद UIDAI ने अपना आधार नंबर शेयर न करने की दी चेतावनी

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने भारतीय आधार धारकों को अपना आधार नंबर सोशल मीडिया साइट्स या किसी भी अन्य जगह शेयर न करने की सलाह दी है। ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा के ट्विटर पर आधार नंबर शेयर करने के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई है। UIDAI ने कहा है कि कानून के तहत आधार नंबर जैसी निजी जानकारियों को सार्वजनिक करने की मनाही है। आधार का गलत इस्तेमाल न करें: शर्मा के ट्विटर पर चैलेंज देने के बाद कुछ लोगों के सोशल मीडिया और इंटरनेट पर अपने आधार नंबर पोस्ट करके दूसरों को चैलेंज देना शुरू कर दिया था। इस खबर के बाद ही UIDAI की तरफ से यह एडवाजरी जारी की गई। UIDAI ने कहा है कि 12 अंक का आधार नंबर एक गोपनिय दस्तावेज है। इसका इस्तेमाल पहचान प्रमाणीकरण के लिए किया जाता है। लिहाजा इसे किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए। इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, UIDAI ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति किसी के आधार का गलत इस्तेमाल करता हुआ पाया गया या ऐसा करने के लिए दूसरों को उकसाया तो कानून के तहत उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसा करना आधार एक्ट 2016 के तहत दंडनीय अपराध है। ट्राई के चेयरमैन को ट्विटर पर आधार डिटेल्स डालना पड़ा महंगा, हैक हुई बैंक डिटेल्स यह भी पढ़ें आर एस शर्मा ने पोस्ट की थी डिटेल्स: टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के चेयरमैन आर एस शर्मा ने हैकर्स को चुनौती देते हुए अपनी आधार डिटेल्स को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था। शर्मा ने हैकर्स से कहा था कि वो उनकी डिटेल्स को हैक करके दिखाए। इस ट्विट के बाद एथिकल हैकर्स जिसमें एलियट एंडरसन, पुष्पेंद्र सिंह, कनिष्क सजनानी, अनिनार अरविंद और करण सैनी शामिल हैं, ने बताया कि उनकी 14 जानकारियां लीक हो चुकी हैं।

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने भारतीय आधार धारकों को अपना आधार नंबर सोशल मीडिया साइट्स या किसी भी अन्य जगह शेयर न करने की सलाह दी है। ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा के ट्विटर पर आधार नंबर शेयर करने के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई है। …

Read More »

Blackberry Evolve फुल डिस्प्ले के साथ कल होगा लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स

ब्लैकबेरी कल नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। कंपनी भारतीय बाजार में ऑपटिमस लाइसेंस के साथ इसे उतारने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए टीजर भी जारी किया है। पहले यह माना जा रहा था कि इस स्मार्टफोन का नाम घोस्ट रखा जा सकता है। बाद में इवन ब्लास ने बताया कि इसका नाम Evolve रखा गया है। फोन को दो वेरिएंट Evolve और Evolve X में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स भी लिक हुए थे। यह फोन 2 अगस्त यानी कल भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन का मुकाबला कल लॉन्च हुए ऑनर नोट 10 से हो सकता है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में, Blackberry Evolve फीचर्स इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 4,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है। साथ ही, फोन में ऑपटिकल जूम के साथ ड्यूल कैमरा सेट अप भी दिया जा सकता है। इस साल फरवरी में लीक हुई तस्वीर के मुताबिक इस स्मार्टफोन में नॉच के बिना फुल व्यू डिस्प्ले मेटल फ्रेम के साथ दिया जा सकता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए एक स्लेगन भी जारी किया है- सिक्योर योर डेट, जिसका मतलब होता है कि आप तारीख को नोट कर लें। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन ब्लैकबेरी के इन-हाउस सिक्योरिटी सॉल्यूशन (डाटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी) DTEK के साथ उतारा जा सकता है। आपको बता दें कि ब्लैकबेरी मोशन अब भारत में मौजूद नहीं है। यह स्मार्टफोन बिना QWERTY की-पैड वाला बलैकबेरी का पहला स्मार्टफोन हो सकता है। BlackBerry Key2 Lite की तस्वीरें हुई लीक, जानें क्या होगा खास यह भी पढ़ें Honor Note 10 से होगा मुकाबला यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है जिसपर EMUI 8.1 की स्कीन दी गई है। इसमें 6.95 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2220x1080 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है। यह फोन हाईसिलिकॉन किरीन 970 प्रोसेसर से लैस है जो जीपीयू टर्बो को सपोर्ट करता है। फोटोग्रफी के लिए फोन मे ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर 24 मेगापिक्सल का तो दूसरा सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। इसमें AIS और एलईडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ब्लैकबेरी कल नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। कंपनी भारतीय बाजार में ऑपटिमस लाइसेंस के साथ इसे उतारने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए टीजर भी जारी किया है। पहले यह माना जा रहा था कि इस स्मार्टफोन का नाम घोस्ट रखा जा सकता है। बाद में इवन ब्लास …

Read More »

Samsung Galaxy On8 बजट रेंज में लॉन्च, जानें मिलने वाले ऑफर्स

सैमसंग ने अपना एक और स्मार्टफोन Galaxy On8 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 6 अगस्त से फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ई-स्टोर पर शुरू होगी। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की कीमत 16,990 रुपये रखी है। कंपनी ने हाल ही में गैलेक्सी On6 को इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया था। सैमसंग 20 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन भारत में बेच चुका है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन का मुकाबला Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Moto G6, और Asus ZenFone Max Pro M1 से हो सकता है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में सैमसंग Galaxy On8 फीचर्स और ऑफर्स फोन के डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में 18.5:9 असपेक्ट रेशियो की स्क्रीन दी गई है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 450 ओक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 4जीबी और 64 जीबी मेमोरी ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके मेमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है। जिओ और वोडाफोन ऑफर्स के साथ सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 स्मार्टफोन हुआ लांच, 3जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल कैमरा है खासियत यह भी पढ़ें यह सैमसंग का दूसरा एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन है जो पिछले दो महीने में लॉन्च किया गया है। फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में चैट ओवर वीडियो जैसे एक्सक्लूसिव फीचर्स भी दिया गया है। फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर खरीदने से ग्राहकों को डाटा ऑफर्स और नो कॉस्ट ईएमआई के साथ कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। रेडमी नोट 5 प्रो से होगा मुकाबला Samsung Galaxy On6 हुआ लॉन्च, Honor 9i और Honor Play से भी उठेगा पर्दा यह भी पढ़ें रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पर वर्टीकल ड्यूल कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सल का सैमसंग सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX 486 सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल के सोनी IMX 376 सेंसर के साथ आता है।

सैमसंग ने अपना एक और स्मार्टफोन Galaxy On8 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 6 अगस्त से फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ई-स्टोर पर शुरू होगी। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की कीमत 16,990 रुपये रखी है। कंपनी ने हाल ही में गैलेक्सी On6 को इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ लॉन्च …

Read More »

WhatsApp पर हुई ग्रुप वीडियो कॉलिंग की शुरुआत, ऐसे करें यूज

फेसबुक के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में पहले ऑडियो कॉलिंग की शुरुआत हुई. बाद में वीडियो कॉलिंग आया और अब ग्रुप वीडियो कॉलिंग की शुरुआत हो चुकी है. डेवेलपर कॉन्फ्रेंस F8 में कंपनी ने इसका ऐलान किया था. ग्रुप कॉलिंग वीडियो के लिए ही नहीं, बल्कि ऑडियो के लिए भी है. वॉट्सऐप के मुताबिक वीडियो कॉलिंग का ये फीचर लाइव कर दिया गया है. आज से ये दुनिया भर के iOS यूजर्स और एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा. वॉट्सऐप ग्रुप कॉलिंग में चार यूजर्स एक साथ वीडियो चैट कर सकते हैं. ग्रुप वीडियो कॉलिंग नया नहीं है, कई ऐप्स ऐसी सुविधा देते हैं. लेकिन वॉट्सऐप का कहना है कि इस फीचर को ऐसे डिजाइन किया गया है ताकि हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत न हो. कंपनी ने कहा है कि यह वीडियो कॉल एंड टू एंड एनक्रिप्टेड होंगे जैसे वॉट्सऐप के मैसेज होते हैं. वॉट्सऐप ग्रुप वीडियो कॉलिंग की शुरुआत करने के लिए यूजर को सबसे पहले एक को कॉल लगाना होगा इसके बाद आप दो लोगों को ऐड कर सकते हैं. इस फीचर के बाद दूसरे वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म जैसे स्काइप को टक्कर मिलने की उम्मीद है. वॉट्सऐप का यूजरबेस बड़ा है और दुनिया भर में इसके 1.5 बिलियन मंथली ऐक्टिव यूजर्स हैं. गौरतलब है कि फेसबुक की ही कंपनी इंस्टाग्राम ने वीडियो कॉलिंग का फीचर हाल ही में दिया है. कुल मिला कर फेसबुक, मैसेंजर, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम इन सभी फेसबुक के प्लेटफॉर्म पर अब वीडियो कॉलिंग की शुरुआत हो चुकी है. अगर आपके वॉट्सऐप में ये फीचर नहीं आया है तो ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से ऐप अपडेट कर सकते हैं.

फेसबुक के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में पहले ऑडियो कॉलिंग की शुरुआत हुई. बाद में वीडियो कॉलिंग आया और अब ग्रुप वीडियो कॉलिंग की शुरुआत हो चुकी है. डेवेलपर कॉन्फ्रेंस F8 में कंपनी ने इसका ऐलान किया था. ग्रुप कॉलिंग वीडियो के लिए ही नहीं, बल्कि ऑडियो के लिए भी …

Read More »

डुअल सिम सपोर्ट के साथ आ सकता है अगला iPhone

भारत में डुअल सिम वाले स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हैं. कह सकते हैं कि भारत में बिकने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट होता है. लेकिन ऐपल ने अब तक किसी भी बाजार में iPhone का डुअल सिम वेरिएंट लॉन्च नहीं किया है. कई भारतीय यूजर्स इसलिए भी आईफोन नहीं खरीदते, क्योंकि उन्हें लगता है कि इतने पैसे लगा कर एक सिम वाला फोन क्यों खरीदें. डुअल सिम यूज करने की अपनी वजहें हैं. ताजा रिपोर्ट भारतीय यूजर्स के लिए अच्छी है जिसमें कहा जा रहा है अगले आईफोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया जा सकता है. आइए जानते हैं ऐसा क्यों. iOS 12 के डायग्नोस्टिक रिपोर्ट में दो सिम स्लॉट का जिक्र है. इसमें सेकंड सिम स्टेटस है जिससे माना जा रहा है कि iOS 12 में दो सिम का भी सपोर्ट दिया जा सकता है. इतना ही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक iOS 12 के बीटा में सेकंड सिम ट्रे स्टेटस भी पाया गया है. चूंकि iPhone में अब तक डुअल सिम नहीं दिया गया है और अगर ये रिपोर्ट सही है तो मुमकिन है सितंबर में iPhone के एक वेरिएंट में डुअल सिम सपोर्ट दिया जाए. हालांकि कंपनी की तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब iPhone में डुअल सिम की रिपोर्ट आ रही है, इससे पहले भी ऐसी खबरें आती रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कंपनी तीन नए iPhone लॉन्च करेगी. iPhone X Plus के साथ इस बार iPhone SE 2 भी देखने को मिल सकता है जो कम कीमत का होगा. iPhone X Plus या iPhone 11 Plus की स्क्रीन साइज 6.5 इंच की होगी, जबकि दूसरे मॉडल की स्क्रीन साइज 6.1 इंच की होगी. इन दोनों के डमी मॉडल ट्वीटर पर देखा जा सकता है. इन दोनों में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा.

भारत में डुअल सिम वाले स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हैं. कह सकते हैं कि भारत में बिकने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट होता है. लेकिन ऐपल ने अब तक किसी भी बाजार में iPhone का डुअल सिम वेरिएंट लॉन्च नहीं किया है. कई भारतीय यूजर्स इसलिए भी आईफोन नहीं …

Read More »

ब्लैकबेरी के इस शानदार फोन की बिक्री आज से शुरू

ब्लैकबेरी का नया स्मार्टफोन ब्लैकबेरी की2 (BlackBerry KEY2) आज से भारत में बिकना शुरू हो चूका है. इसे आप आसानी से अमेजॉन इंडिया से खरीद सकते है. बता दें कि इस फोन को 23 जुलाई को भारत में लॉन्च किया गया था. सस्ते हुए Mi के पावर बैंक, आएंगे आपकी बजट में फोन के बारे में जानकारी... ब्लैकबेरी की2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है. इसमें 4.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1620 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 3:2 आस्पेक्ट रेशियो वाला है इसकी पिक्सल डेनसिटी 433 पिक्सल प्रति इंच है. इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 64 जीबी व 128GB की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में क्वार्टी कीबोर्ड टचपैड के साथ दिया गया है. इसके अलावा कुछ शॉर्टकट्स कीज भी मिलेंगी. भारत में लांच होने वाला है मोटो जी6 प्लस BlackBerry KEY2 के कैमरा सेटअप की बात कि जाए तो इसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं. दोनों ही कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं जो ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश, एचडीआर, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल पीडीएएफ से लैस हैं. ब्लैकबेरी की2 की खासियतों की बात करें तो इसमें 7 सीरीज एल्यमिनियम एलॉय फ्रेम है और बैक पैनल पर डायमंड ग्रिप है. फोन में आपको फोन में 3500mAh की बैटरी मिलती है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है. इसकी कीमत 42,990 रुपये है

ब्लैकबेरी का नया स्मार्टफोन ब्लैकबेरी की2 (BlackBerry KEY2) आज से भारत में बिकना शुरू हो चूका है. इसे आप आसानी से अमेजॉन इंडिया से खरीद सकते है. बता दें कि इस फोन को 23 जुलाई को भारत में लॉन्च किया गया था.  फोन के बारे में जानकारी… ब्लैकबेरी की2 आउट …

Read More »

सैमसंग का यह मोबाइल आएगा ट्रिपल रियर कैमरे के साथ

मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग अपने नए मोबाइल गैलेक्सी नोट 9 के अलावा एक और नया मोबाइल लांच करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज का सैमसंग गैलेक्सी ए (2019) साल 2019 में पेश किया जाएगा और यह एक बजट फोन होगा. भारत में लांच होने वाला है मोटो जी6 प्लस रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा. साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा और अगर ऐसा हुआ तो वीवो के बाद सैमसंग के ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. बता दें कि इस फोन के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है. इस फोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी एस10 भी हो सकता है. या पुरानी सीरीज के आधार पर भी हो सकता है. यह टायर सुनाता है गाने गौरतलब है कि 9 अगस्त को सैमसंग का एक इवेंट प्रोग्राम है जिसमे गैलेक्सी नोट 9 को दुनिया भर में पेश किया जाएगा. नोट 9 का प्रमोशनल पोस्टर लीक हुआ है. इस पोस्टर से फोन की कीमत भी लीक हुई है. सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की कीमत लगभग 64,554.50 रुपये हो सकती है. साथ ही इसके 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत के बारे में बात की जाए तो यह लगभग 83,415.82 रुपये का हो सकता है.

मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग अपने नए मोबाइल गैलेक्सी नोट 9 के अलावा एक और नया मोबाइल लांच करने की तैयारी में है.  जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज का सैमसंग गैलेक्सी ए (2019) साल 2019 में पेश किया जाएगा और यह एक बजट फोन होगा.  रिपोर्ट के आधार पर …

Read More »

स्मार्टफोन में इंस्टॉल है ये एंड्रॉयड ऐप्स तो इन्हें आज ही डिलीट कर दें

साल 2018 की शुरुआत में गूगल ने कहा था कि साल 2017 के दौरान 7,00,000 ऐप्स प्ले स्टोर से हटा दिए गए। इसके बाद इस साल सिमेंटैक, ESETऔर चेक प्वाइंट जैसी सिक्योरिटी फर्म्स के रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर में मौजूद कुछ हिडन मालवेयर एप्स के बारे में चेतावनी दी थी। इनमें से कई यूटीलिटी ऐप्स के तौर पर तो कई सिक्योरिटी ऐप्स के तौर पर दिखाई जा रही हैं। यूजर्स को झांसा देने के लिए हैकर्स उनकी डिवाइस में इन ऐप्स के आइकन्स को होम स्क्रीन से रीमूव कर देते हैं। यहां हम आपको कुछ खतरनाक एंड्रॉयड ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें गूगल प्ले स्टोर पर रिसर्चर्स ने ढूंढा है। यह ऐप्स अगर आपने डाउनलोड की हैं तो जल्द ही इन्हें डिलीट कर दें। यह आपका फोन का डाटा चुरा सकती हैं। जानें इन ऐप्स के नाम: इनमें Virus Cleaner Antivirus 2017 - Clean Virus Booster, Antivirus & Virus Cleaner (Applock, Cleaner), hAntivirus – Security, Antivirus 2018, Antivirus Clean, Security Antivirus 2018, Max Security - Antivirus&Booster &Cleaner, Antivirus Cleaner - Virus Scanner And Junk Remover, Antivirus Security Free, Antivirus Cleaner For Android & App Locker Pattern, Antivirus Security, Smadav antivirus for android 2018, Antivirus Free : Process Virus, TV Antivirus Free + Applock, Antivirus Virus Cleaner - Security Applock 2017, Super Security-Anti Virus, Phone Cleaner & Booster, Antivirus Free + Virus Cleaner + Security App, Antivirus Pro - Virus Cleaner - Boost Mobile free, Virus Clean Antivirus - Cpu Cooler & Ram Master, 360 Secure Antivirus, Antivirus Cleaner Booster, Antivirus Android 2018, Antivirus & Virus Remover 2018, Antivirus Free 2018, Kara Security Manager Antivirus, Security Antivirus 2018, Antivirus & Virus Cleaner & Security, Master Antivirus Booster App Lock, Virus Cleaner - Antivirus,Booster,Security&AppLock, Smart Security Antivirus & Applocker & Cleaner, Antivirus 2017 & Virus Removal, Energy Antivirus Cleaner, Antivirus Master-Applock Pro, AntiVirus Mobile Security for Android – Free, Aladdin and the ancient magic lamp, the morning and evening, Game Billiards, Game Girls और Piano game शामिल हैं।

साल 2018 की शुरुआत में गूगल ने कहा था कि साल 2017 के दौरान 7,00,000 ऐप्स प्ले स्टोर से हटा दिए गए। इसके बाद इस साल सिमेंटैक, ESETऔर चेक प्वाइंट जैसी सिक्योरिटी फर्म्स के रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर में मौजूद कुछ हिडन मालवेयर एप्स के बारे में चेतावनी दी …

Read More »

सिम कार्ड खराब हो गया या खो गया, तो कुछ ही घंटों में चालू हो सकता है

लोगों के लिए वह स्थिति चिंताजनक होती है जब किसी कारण से सिम कार्ड खराब हो जाए या खो जाए। ज्यादातर यूजर्स नया सिम जल्दी चालू न हो पाने की वजह से परेशानी का सामना करते हैं। नया सिम कार्ड लेने में और उसे फिर से चालू होने में आधे घंटे से लेकर 4 दिन तक का समय लग सकता है। सिम रिप्लेसमेंट प्रोसेस सिम कार्ड खो जाने या फिर खराब होने की स्थिति में यूजर्स को सबसे पहले टेलिकॉम ऑपरेटर्स के ऑथराइज्ड सेंटर पर जाना होता है। फिर नया सिम लेने के लिए कुछ शुल्क अदा करनी होती है। कुछ कंपनियां सिम रिप्लेसमेंट के लिए 25 रुपये तक चार्ज करती हैं और कुछ नहीं भी करती हैं। नया सिम मिल जाने के बाद उसके वेरिफिकेशन से लेकर एक्टिवेशन तक में आधे घंटे से लेकर चार दिन तक का समय लग सकता है। सिम के लिए आधार कार्ड नहीं है अनिवार्य सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, मोबाइल यूजर्स को नया सिम खरीदने या फिर सिम रिप्लेसमेंट के लिए आधार कार्ड देना जरूरी नहीं है। लेकिन अगर आपके मोबाइल नंबर से आपका आधार कार्ड लिंक है तो सिम कार्ड खो जाने या फिर खराब हो जाने के स्थिति में आपका नया सिम आधे घंटे से लेकर 4 घंटे के बीच में एक्टिवेट हो सकता है। जबकि, अगर आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आपको 4 दिन तक का इंतजार करना पड़ सकता है। आधार डाटा लीक के कई मामले आए हैं सामने पिछले कुछ दिनों में आधार डाटा लीक वाले कई मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से यूजर्स आधार कार्ड की जानकारी टेलिकॉम कंपनियों से शेयर करने में हिचकिचाते हैं। कुछ दिन पहले ही हैदराबाद में एक व्यक्ति ने आधार डाटा लीक करके और फर्जी डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल करके 6,500 से ज्यादा फर्जी सिम कार्ड एक्टिवेट कर लिया था। आधार बेस्ड वेरिफिकेशन है आसान टेलिकॉम कंपनियों के मुताबिक, आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन बहुत ही आसान प्रक्रिया है, जिसके द्वारा डिजिटल वेरिफिकेशन आसानी से की जा सकती है। इस स्थिति में टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स की आधार डिटेल्स वेरिफाई करने के बाद नया सिम चालू कर देती है। वहीं, अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपको मोबाइल नंबर लेते समय दिए गये डॉक्युमेंट्स का फिजिकल कॉपी टेलिकॉम ऑपरेटर के ऑथराइज्ड स्टोर में जमा करना होता है। फिजिकल डॉक्युमेंट्स के वेरिफिकेशन में 4 घंटे से लेकर 4 दिन तक का समय लग सकता है। जिसकी वजह से आपका नंबर चालू होने में ज्यादा समय लगता है।

लोगों के लिए वह स्थिति चिंताजनक होती है जब किसी कारण से सिम कार्ड खराब हो जाए या खो जाए। ज्यादातर यूजर्स नया सिम जल्दी चालू न हो पाने की वजह से परेशानी का सामना करते हैं। नया सिम कार्ड लेने में और उसे फिर से चालू होने में आधे …

Read More »

9 अगस्त को Galaxy Note 9 के साथ टैब भी होगा लॉन्च

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग 9 अगस्त को Unpacked इवेंट आयोजित कर रही है. इस दौरान Galaxy Note 9 लॉन्च किया जाएगा. लेकिन खबर ये है कि इसके अलावा भी कंपनी कुछ और भी प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है. इनमें Galaxy Tab S4 और Galaxy Watch शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग एक Galaxy Tab 2A XL नाम के टैबलेट पर काम कर रही थी जिसे इसी दिन लॉन्च किया जा सकता है. यह टैब 10.5 इंच की डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसकी स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई हैं. सैममोबाइल ने हाल ही में इसकी लीक्ड फोटो शेयर की थी और अब इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स सामने आ रहे हैं. इसमें 10.5 इंच स्क्रीन के साथ 7,300mAh बैटरी होने की बात कही जा रही है. इसके अलावा इसमें क्वॉल्कॉम मिड रेंज प्रोसेसर Snapdragon 450 दिए जाने की उम्मीद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB होगी और 3GB रैम दिया जाएगा. इस टैबलेट में रियर और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है. ‘ Galaxy Note 9 रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy Note 9 में 4,000mAh की पावरफुल बैटरी होगी. इसके अलावा इस स्मार्टफोन अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है. इस बार एस पेन में भी काफी नए बदलाव की उम्मीद की जा रही है. डिस्प्ले में बेजल कम होंगे और इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 845 दिया जाएगा. पिछली बार इसे दो मेमोरी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था. इस बार कंपनी 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट को बेसिक बना सकती है.

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग 9 अगस्त को Unpacked इवेंट आयोजित कर रही है. इस दौरान Galaxy Note 9 लॉन्च किया जाएगा. लेकिन खबर ये है कि इसके अलावा भी कंपनी कुछ और भी प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है. इनमें Galaxy Tab S4 और Galaxy Watch शामिल हैं. रिपोर्ट के …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com