टेक्नोलॉजी

AMAZON का शानदार स्पीकर भारत में हुआ लांच,जानिए कीमत

Google के बाद Amazon ने भारत में लांच किया अपना नया स्पीकर Echo Spot. भारत में अब तक लांच हुए स्पीकर से ये स्पीकर बिलकुल अलग है इसमें एक प्यारा से डिस्प्ले दिया गया जिससे आपको सांग्स की जानकारी और बैटरी की डिटेल मिलने में आसानी रहेगी. इसी के तहत कम्पनी ने कुल चार स्पीकर लांच किये है, जिसमें Echo Spot की कीमत 12999 रुपए तक रखी गई है. लांच किये स्पीकर्स में Amazon Echo, Echo Plus, Echo Dot और नया Echo Spot शामिल है. लांच किया गया Echo Spot , Echo Show का छोटा वर्जन है, हालाँकि Echo Show अभी तक भारत में लांच नहीं हुआ है. भारतीय मार्केट को देखकर लगता है कम्पनी इसे भी जल्द ही भारत में लांच करेगी. आप शुरुआती ऑफर के तौर पर Echo Spot को 10,499 रुपये में ही खरीद सकते हैं. अगर आप एक साथ दो Echo Spot खरीदते हैं तो आपको 1,000 रुपये की छूट भी मिलेगी. Echo Spot भी Amazon के दूसरे स्मार्ट स्पीकर की तरह ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ऐसिस्टेंट ऐलेक्सा पर आधारित है. इस स्पीकर में 2.5 इंच की गोल स्क्रीन लगी है, ये स्पीकर्स इतना स्मार्ट है कि इससे आप इंटरनेट भी चला सकते हो साथ में कैब बुक करना, फ़ूड आर्डर करना, टीवी के कुछ चैनल्स देखना या किसी स्पोर्ट्स के लेटेस्ट स्कोर जानना जैसी सारी सुविधाएं इस फ़ोन में शामिल है. इस स्मार्ट स्पीकर में 2W का स्पीकर दिया गया है और अगर आप चाहें तो इसे एक्स्टर्नल स्पीकर से कनेक्ट करके बेहतर साउंड भी पा सकते हैं. Echo Spot की बिक्री 25 अप्रैल से शुरू हो गई है और यह दो कलर वेरिएंट – ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध है.

Google के बाद Amazon ने भारत में लांच किया अपना नया स्पीकर Echo Spot. भारत में अब तक लांच हुए स्पीकर से ये स्पीकर बिलकुल अलग है इसमें एक प्यारा से डिस्प्ले दिया गया जिससे आपको सांग्स की जानकारी और बैटरी की डिटेल मिलने में आसानी रहेगी. इसी के तहत …

Read More »

डिटेल ने 699 रुपये में लॉन्च किया पैनिक बटन के साथ फीचर फोन

दिल्ली: बजार में भले स्मार्ट फोन की धूम हो लेकिन फीचर फोन की चमक अभी भी बरकरार है. इसी बीच फीचर फोन निर्माता कंपनी डिटेल ने हाल ही में अपना चीप एंड बेस्ट फीचर फोन Detel D1 Talkey लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन को सिर्फ 699 रुपए में लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है की यह फीचर फोन टॉकिंग फीचर के साथ आता है. यह उन लोगों के लिए और भी बेहतर तरीके से मदद या काम कर सकता है जिनके पास देखने की सीमित क्षमता हो या जो पढ़ना-लिखना नहीं जानते हो. इस फोन को एक्सक्लुसिवली B2BAdda.com से खरीदा जा सकता है. कंपनी फोन के साथ एक साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी भी दे रही है. इस फोन में टॉकिंग फीचर के जरिए यूजर्स कैमरा, गैलरी, डॉक्यूमेंट को अपनी आवाज के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा इस फीचर फोन में विमेन सेफ्टी के लिए एक पेनिक बटन और एसओएल अलर्ट और SOS अलर्ट भी दिया गया है. Detel D1 ड्यूल सिम फोन है जिसमें ब्लूटूथ, डिजिटल कैमरा के साथ फ्लैश, कॉल ब्लैकलिस्ट, GPRS वेब ब्राउजर और वायरलेस एफएम जैसे फीचर भी मौजूद हैं. फोन में पावर बैकअप के लिए 1050mAh की बैटरी दी है. इसके अलावा ये फोन पावर सेविंग मोड के साथ आता है. फोन में 1.8 इंच का स्क्रीन दिया है.

 बजार में भले स्मार्ट फोन की धूम हो लेकिन फीचर फोन की चमक अभी भी बरकरार है. इसी बीच फीचर फोन निर्माता कंपनी डिटेल ने हाल ही में अपना चीप एंड बेस्ट फीचर फोन Detel D1 Talkey लॉन्च किया है.  कंपनी ने इस फोन को सिर्फ 699 रुपए में लॉन्च …

Read More »

साउंड वन का नया ब्लूटूथ ईयरफोन हुआ लांच

दिल्ली: हांग-कांग की अॉडियो डिवाइस निर्माता कंपनी साउंड वन ने अपने नए X50 ब्लूटूथ ईयरफोन्स को भारत में लांच कर दिया है. साउंड वन के इस ईयरफोन में माइक भी दिया गया है. भारत में इसकी कीमत 2,490 रुपये रखी गई है. हालांकि ग्राहक इसे कुछ ऑफर के तहत 1,490 रुपये में खरीद सकेंगे. साथ ही इन ईयरफोन के साथ ग्राहकों को 1 साल की वारंटी भी मिलेगी. इच्छुक ग्राहक इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, स्नैपडील, मिंत्रा और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते है. X50 में ब्लूटूथ 4.1 के साथ 10mm के स्पीकर्स दिए गए हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक ये HD साउंड, पावरफुल बेस और क्रिस्टल क्लियर ट्रेबल जेनरेट करेंगे. इसमें नॉयस सप्रेशन टेक्नोलॉजी भी मौजूद है जो बाहरी आवाजों को दूर रख यूजर्स को बेहतर अनुभव देता है. इसके ईयरफोन के जरिए कॉल का भी रिस्पॉन्स दिया जा सकता है. इसकी फ्रिक्वेंसी रेंज 20Hz-20KHz है. चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो USB पोर्ट मौजूद है. X50 स्पोर्ट्स ईयरफोन को वजन में हल्का बनाया गया है और इसका डिजाइन कॉन्पैक्ट है, ताकि इसे आसानी कानों में फिट किया जा सके. ये ईयरफोन वाटर रेसिस्टेंट, स्प्लैश प्रूफ और स्वेट प्रूफ है. इस नए ईयरफोन में 80mAh लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है. जिससे अाप लगातार 6 घंटे कर म्यूजिक सुन सकते है. वहीं इसे पूरी तरह चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगेगा. साथ ही इसकी स्टैंडबाय टाइम 240 घंटे है.

 हांग-कांग की अॉडियो डिवाइस निर्माता कंपनी साउंड वन ने अपने नए X50 ब्लूटूथ ईयरफोन्स को भारत में लांच कर दिया है. साउंड वन के इस ईयरफोन में माइक भी दिया गया है. भारत में इसकी कीमत 2,490 रुपये रखी गई है. हालांकि ग्राहक इसे कुछ ऑफर के तहत 1,490 रुपये …

Read More »

2018 का पहला फोन आज लांच करेगा ASUS

आज कल समय के आभाव के कारण बैटरी सेंट्रिक फोन की मांग काफी हद तक बढ़ गई है इसी को देखते हुए ताइवानी कम्पनी आसुस ने लोगों की मांगों को देखते हुए अपना नया फ़ोन लांच करने का मन बनाया है. आज यानी 23 अप्रेल को आसुस कम्पनी जेनफोन मैक्स प्रो M1 लांच करने जा रही है. इस लॉन्चिंग का ऐलान आसुस ने फ्लिपकार्ट से हुई पार्टनरशिप के बाद किया है. आसुस के लांच होने वाले फ़ोन की तस्वीरें लॉन्चिंग से पहले वायरल हो चुकी है, रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 6 इंच का डिस्प्ले दिया गया जो 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ के साथ है, साथ ही ड्यूल कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर भी इस फ़ोन में दिया गया है. इसके अलावा जेनफोन मैक्स प्रो M1 में 4 जीबी रैम डुअल सिम स्लॉट दिए जा सकते हैं. खबर है कि आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च कर सकता है. इसमें 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा होगा जो पोट्रेट मोड के साथ आ सकता है वहीं 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. साथ ही इसमें फेस-अनलॉक फीचर भी दिए जा सकते है. इस स्मार्टफोन का ग्लोबल लॉन्च इवेंट सोमवार को दिल्ली में होगा. आज दोपहर 12.30 से शुरु होने वाले इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम कंपनी के यूट्यूब चैनस और फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है. इस स्मार्टफोन को लेकर अबतक जो खबर है उसके मुताबिक ये 5000mAh की दमदार बैटरी और स्टॉक एंड्रॉयड ओएस के साथ आ सकता है.

आज कल समय के आभाव के कारण  बैटरी सेंट्रिक फोन की मांग काफी हद तक बढ़ गई है इसी को देखते हुए ताइवानी कम्पनी आसुस ने लोगों की मांगों को देखते हुए अपना नया फ़ोन लांच करने का मन बनाया है. आज यानी 23 अप्रेल को आसुस कम्पनी जेनफोन मैक्स …

Read More »

बिना बिजली के घंटों घर की निगरानी करेगा यह कैमरा

दिल्ली: बाजार में नया कैमरा आया है जो कि बिना बिजली के आप के घर की रक्षा करेगा. इस कैमरे को वाशिंगटन के एक शहर में स्थित कैमरा निर्माता कम्पनी Eufy Security द्वारा तैयार किया गया है. Eufy EverCam नामक इस सिक्योरिटी कैमरे से 1080 पिक्सल्स की एचडी वीडियो रिकार्ड हो सकती है. लगातार स्टोरेज उपयोग के लिए कम्पनी ने क्लाऊड स्टोरेज का भी विकल्प दिया है. इस कैमरे को एक बार फुल चार्ज कर लगातार 365 दिनों तक उपयोग में लाया जा सकता है. इसमें खास तैयार की गई 13,400 mAh की ली-आयन बैटरी लगी है जो 1 वर्ष का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है. इस कैमरे की एक और खासियत है कि यह बिजली जाने पर भी बिना रुके वीडियो को रिकार्ड करता है. इसके हब में 5,200 mAh की बैटरी लगी है जो बिजली के जाने पर स्टोरेज हब को बैकअप देती है. इसमें क्विकचार्ज 3.0 टैक्नोलॉजी की सपोर्ट दी गई है जो एक वर्ष बाद भी सिर्फ 3 घंटों में इसे पूरा चार्ज करने में मदद करती है. इसे आसानी से इंस्टाल किया जा सकता है व इसका उपयोग करना भी काफी आसान है.वीडियो को स्टोर करने के लिए इस हब में कम्पनी 16GB microSD कार्ड पहले से ही देगी जिसे 128GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.

 बाजार में नया कैमरा आया है जो कि बिना बिजली के आप के घर की रक्षा करेगा. इस कैमरे को वाशिंगटन के एक शहर में स्थित कैमरा निर्माता कम्पनी Eufy Security द्वारा तैयार किया गया है. Eufy EverCam  नामक इस सिक्योरिटी कैमरे से 1080 पिक्सल्स की एचडी वीडियो रिकार्ड हो …

Read More »

इस हेडफोन में मिलेगी बेहतर साउंड क्वालिटी

अगर आप हेडफोन में गाने सुनना पसंद करते है तो बोट लाइफस्टाइल के हेडफोन NIRVANAA TRES में आपको बेहतर ऑडियो क्वालिटी मिल सकती है. इस हेडफोन का डिजाइन भी आपको आकर्षित कर सकता है. ये हेडफोन दो कलर में उपलब्ध है. इनमें रेड और ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन भी है. इस हेडफोन के वायर में रबर की कोटिंग की गई है. आपको अगर ये आदत है कि आप गाना सुनते-सुनते इयरफोन को जेब में रख लेते है और फिर इयरफोन को सुलझाने में आपको समस्या होती है. इस इयरफोन में आपको इस समस्या से निजात मिल सकती है. इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इसका वायर काफी लंबा है और उलझता भी नहीं है. इस ईयरफोन में पर्याप्त बेस होने से दूसरे फ्रिक्वेंसी को भी जगह मिलती है. ड्राइवर्स की ये खूबियां बजट में आने वाले ईयरफोन्स में कम ही देखने को मिलती है. कंपनी ने इसकी कीमत 3,990 रुपये रखी है. आप इन इयरफोन को ई-कॉमर्स वेब साइट से भी खरीद सकते है. दोनों ही ईयरप्लग की फ्रिक्वेंसी रेंज 20Hz – 20KHz है. ट्रिपल ड्राइवर की मौजूदगी ही इस ईयरफोन को खास बनाती है. इसमें हाई-मिड-लो तीनों ही लेवल्स पर आपको काफी क्रिस्प और क्लियर साउंड क्वालिटी मिलती है.

अगर आप हेडफोन में गाने सुनना पसंद करते है तो बोट लाइफस्टाइल के हेडफोन NIRVANAA TRES में आपको बेहतर ऑडियो क्वालिटी मिल सकती है. इस हेडफोन का डिजाइन भी आपको आकर्षित कर सकता है. ये हेडफोन दो कलर में उपलब्ध है. इनमें रेड और ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन भी है. इस हेडफोन के वायर में …

Read More »

नूबिया ने बाजार में उतारा नया गेमिंग स्मार्टफोन

दिल्ली: टेक्नॉलजी के बढ़ते दौर में ZTE ब्रांड वाले नूबिया ने रेड मैजिक गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन को गेम लवर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी एयर-कूलिंग टेक्नॉलजी है. बाजार में इस मोबाइल की टक्कर पहले से मौजूद शाओमी के गेमिंग डिवाइस से होगी. फीचर्स की बात की जाए तो फोन में 6 इंच का एलटीपीएस डिसप्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है. डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC पर रन करता है. फोन में 24 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में पावर बैकअप के लिए 3,800 एमएएच की बैटरी लगाई है. फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन 6जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम/128 जीबी के वैरियंट में बाजार में उपलब्ध होगा. फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन नूबिया Red Magic 26 अप्रैल से IndieGogo पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फोन की 25 अप्रैल से प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी. नूबिया Red Magic के 6जीबी रैम/ 64जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत लगभग 26,300 रुपए है. वहीं 8जीबी रैम/ 128जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत लगभग 31,500 रुपए है.

 टेक्नॉलजी के बढ़ते दौर में  ZTE ब्रांड वाले नूबिया ने रेड मैजिक गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस  फोन को गेम लवर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी एयर-कूलिंग टेक्नॉलजी है. बाजार में इस मोबाइल की टक्कर पहले से …

Read More »

लॉन्च हुआ MOTO E5, जानिए कीमत और फ़ीचर्स के बारे में…

हाल ही में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपना एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया हैं. लेनोवो की स्वामित्व वाली मोटोरोला का यह स्मार्टफोन यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ हैं. आपको बता दे कि कंपनी ने अपना बेहद शानदार स्मार्टफोन Moto E5 लॉन्च किया है. जो कि काफी आकर्षक भी हैं. इस बेहतरीन स्मार्टफोन की क़ीमत भी कंपनी ने औसत रखी हैं. जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इसकी कीमत फ़िलहाल 12,000 रुपए तय की हैं. हाल ही में लॉन्च किया गया यह स्मार्टफोन ग्राहकों को फ्लैश ग्रे और फाइन गोल्ड कलर में उपलब्ध हो सकेगा. जानिए क्या है Moto E5 के फीचर्स में खास... - इस फोन की डिस्प्ले 5.7 इंच की है. - इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो वह 16GB है. - इसकी माइक्रोएसडी कार्ड 128GB की है. - Moto E5 की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत फ़िलहाल 12,000 रुपए तय की गई हैं. - इसमें 1.4 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसैसर उपलब्ध रहेगा. - Moto E5 का रियर कैमरा 13MP जबकि फ्रंट कैमरा 5MP का होगा. - इस शानदार स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात की जाए तो वह 4000mAh है. - इसमें अॉपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 ओरियो रहेगा. - Moto E5 में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.2, एनएफसी कनैक्टिविटी रहेगी.

हाल ही में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपना एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया हैं. लेनोवो की स्वामित्व वाली मोटोरोला का यह स्मार्टफोन यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ हैं. आपको बता दे कि कंपनी ने अपना बेहद शानदार स्मार्टफोन Moto E5 लॉन्च किया है. जो कि काफी …

Read More »

गूगल क्रोम के लिए माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर

अभी तक माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर को इंटरनेट एक्स्प्लोरर पर ही इतेमाल किया जा सकता था. अब माइक्रोसॉफ्ट दूसरे ब्राउजर के लिए भी डिफेंडर प्रोटेक्शन ला रहा है. माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर वायरस से बचाव के लिए उपयोग किया जाता है. कंपनी का दावा है कि विंडोज डिफेंडर प्रोटेक्शन यूजर्स को फिशिंग से 99 फीसदी तक बचाता है आप क्रोम ब्राउजर पर माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर को एक एक्स्टेंशन के जरिए इतेमाल कर पाएंगे. माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर को सबसे पहले आपको वेब स्टोर से डाउनलोड करना होगा फिर इसे इंस्टॉल करना होगा. क्रोम ब्राउजर पर डिफेंडर के इस्तेमाल से ज्यादा लोग विंडोज डिफेंडर से जुड़ पाएंगे. इंटनेट एक्सप्लोरर को कम लोग इसलिए इतेमाल करते है क्योंकि ये क्रोम के मुकाबले में धीमा है. माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर के लिए कंपनी का कहना है कि क्रोम ब्राउजर पर डिफेंडर के उपयोग से यूजर्स इंटेटनेट चलाते समय वायरस और मैलवेयर कि चपेट से बच सकते हैं. इस एक्स्टेंशन में रियल टाइम इंडिकेटर दिया गया है जो यूजर्स को ये बताएगा कि वो जिस वेबसाइट पर जानकारी सर्च कर रहा है वंहा से वायरस तो नहीं आ रहा है. गूगल भी अपने क्रोम ब्राउजर में हानिकारक लिंक से यूजर्स को बचाने के लिए प्रोटेक्शन टूल देता है जो कि इनबिल्ट होता है .

अभी तक माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर को इंटरनेट एक्स्प्लोरर पर ही इतेमाल किया जा सकता था. अब माइक्रोसॉफ्ट दूसरे ब्राउजर के लिए भी डिफेंडर प्रोटेक्शन ला रहा है. माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर वायरस से बचाव  के लिए उपयोग किया जाता है. कंपनी का दावा है कि विंडोज डिफेंडर प्रोटेक्शन यूजर्स को फिशिंग से 99 …

Read More »

आपको नहीं पता होंगे व्हाट्सऐप के सीक्रेट 5 फीचर्स

भारत में 16 करोड़ से अधिक लोग है जो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते है. आप भी उनमे से एक होंगे लेकिन आप इस ऐप के बारे में कई ऐसी बातें है जो नहीं जानते होंगे. व्हाट्सऐप में कई ऐसे फीचर मौजूद है जिनके बारे में काफी कम लोग ही जानते है. आज हम आपको व्हाट्सऐप के कुछ ऐसे ही ख़ास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है जो आपके काफी काम आ सकते है. -बिना बताए मैसेज पढ़े अगर आप किसी को बिना पता लगाए उसका मैसेज पढ़ना चाहते है तो मैसेज आने के बाद नोटिफिकेशन को नीचे स्क्रॉल करें और फोन को फ्लाइट मोड में डाल दें और फिर मैसेज पढ़कर फ्लाइट मोड ऑफ कर दें. -लाइव लोकेशन शेयर करें आप व्हाट्सऐप के जरिए लोकेशन शेयर कर सकते हैं वह भी अपने मनमुताबिक समयावधी के लिए. इसके लिए चैट में फोटो वाले आइकन के बगल में दिख रहे अटैचमेंट पर क्लिक करें और लोकेशन शेयर कर दें. -गलती से भेजे गए मैसेज को डिलीट करें अगर कोई मैसेज गलती से चला गया है तो उस मैसेज पर टैप करें और फिर सेलेक्ट हो जाने के बाद उसे डिलीट कर दें। डिलीट करते समय आपको 'Delete for me' और 'Delete for everyone' दो विकल्प मिलेंगे जिनमें से आपको डिलीट फॉर एवरीवन पर क्लिक करना है. -चैट को पिन करें व्हाट्सऐप में पिन टू टॉप का फीचर मौजूद है. इस फीचर की मदद से आप जिस चैट को सबसे ऊपर रखना चाहते हैं उस पर थोड़ी दबाकर रखें और सेलेक्ट हो जाने पर उसे आपको सबसे ऊपर पिन करने का ऑप्शन मिलेगा। आप अधिकतम तीन चैट को पिन कर सकते हैंं. -GIFS फाइल बनाएं WhatsApp ऐप के जरिए ही आप GIFS फाइल बना सकते हैं. इसके लिए जिस वीडियो की GIFS फाइल बनानी है उसे वीडियो को सेंड करने के लिए सेलेक्ट करें. अब आपको GIF क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा.

भारत में 16 करोड़ से अधिक लोग है जो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते है. आप भी उनमे से एक होंगे लेकिन आप इस ऐप के बारे में कई ऐसी बातें है जो नहीं जानते होंगे. व्हाट्सऐप में कई ऐसे फीचर मौजूद है जिनके बारे में काफी कम …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com