मनोरंजन

होस्टिंग की ‘रेस’ में भी आगे निकले सलमान खान, रोहित शेट्टी के KKK के पहले आएगा ‘BB 12’

नई दिल्ली : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान द्वारा होस्ट कलर्स चैनल का प्रोग्राम ‘बिग बॉस सीजन 12’ शुरू होने की घोषणा हो गई है और ऐसे में बिग बॉस के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. हर दिन शो से जुड़ी खबर ही लोगों को उत्साहित करने के लिए काफी है. …

Read More »

सलमान खान के ‘भारत’ के बाद प्रियंका के झोली में आई एक और बिग प्रोजेक्ट, जानें…

आजकल देश से लेकर विदेश तक हर तरफ वेब सीरीज का दौड़ चल रहा है. पिछले दिनों नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ को रिलीज किया गया था. इस वेब सीरीज को करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बैनर्जी जैसे दिग्गज डायरेक्टरों ने मिलकर बनाया था. इसके बाद हाल …

Read More »

आखिर क्यों रीता भादुड़ी के अंतिम संस्कार में नहीं दिखे सितारे?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के डॉ हंसराज हाथी उर्फ कवि ​कुमार आजाद के निधन के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री और टीवी कलाकार रीता भादुड़ी के निधन से पूरा मनोरंजन उद्योग सदमे में है। रीता भादुड़ी का निधन किडनी की समस्या के चलते सोमवार रात को हो गया। मंगलवार दोपहर …

Read More »

अरसे बाद दिखे फरदीन खान, पहचानना हुआ मुश्किल

फरदीन खान,

फरदीन खान को बड़े परदे से गायब हुए आठ साल से ज्यादा वक्त हो गया। अब उनका ज्यादातर वक्त यूके और भारत के बीच आते-जाते ही बीतता है। वे थोड़े दिन विदेश चले जाते हैं और कुछ दिन के लिए भारत आ जाते हैं। अब जब वे दिखे हैं तो …

Read More »

सनी लिओनी हुईं इमोशनल, बेटी संग साल बिताने पर की दिल की बात

एक्ट्रेस सनी लिओनी और उनके पति डेनियल वेबर ने आज से ठीक एक साल पहले लातूर में एक लड़की को अडाॅप्ट किया था। गोद ली गई बेटी का नाम सनी ने निशा कौर वेबर रखा था। बेटी के साथ सालभर बिताने के बाद उन्होंने आज अपना दिल सोशल मीडिया पर खोला है। खूब इमोशनल होते हुए सनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है 'एक साल पहले अाज ही के दिन हमारी जिंदगी तब बदल गई थी जब हम तुम्हें घर लाए थे। यह तुम्हारी 'Gotcha' एनिवर्सरी है। यकीन नहीं हो रहा कि तुम सिर्फ सालभर से हमारे साथ हो क्योंकि मुझे लगता है कि मैं तुम्हें ताउम्र जानती हूं। तुम मेरी जिंदगी और दिल का हिस्सा हो और दुनिया की सबसे प्यारी लड़की हो। निशा कौर वेबर मैं तुम्हे बेहद प्यार करती हूं।' सालभर पहले इस बात को लेकर एक तरफ फिल्मी दुनिया की हस्तियां उन्हें बधाई दे रही थीं तो दूसरी तरफ उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा थी। सनी को बधाई देने वालों में शर्लिन चोपड़ा, रितेश देशमुख, एेशा गुप्ता, विवेक ओबेराॅय, सौफी चौधरी सबसे आगे रहे। ट्रोल करने वाले सनी की बेटी के रंग को निशाना बना रहे थे। कुछ का सवाल यह था कि सरकार ने कैसे एक पाॅर्न स्टार को अडाॅप्शन का अधिकार दे दिया। बता दें गोद लेने से पहले सनी ने एक चैट में बच्चों के लिए अपना प्यार जाहिर किया था। उन्होंने माना था कि वे भगवान की शुक्रगुजार होंगी अगर वे किसी दिन बच्चों की मां बनती हैं। सनी से पूछा गया था कि वो कब डेनियल के साथ परिवार शुरू कर रही हैं तो उनका जवाब था 'मुझे अगर सब अपने स्तर पर ही तय करना हो तो मैं आज ही प्रेगनेंट हो जाऊं। लेकिन एेसा नजदीक में होता नजर नहीं आ रहा है। खुदा चाहेंगे तो एक दिन जरूर मेरा परिवार होगा, वैसे जीवन में कब-क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। हो सकता है कि किसी दिन में आपको बच्चे से मिलवाऊं और कहूं 'यह मेरा बेबी है'।'

एक्ट्रेस सनी लिओनी और उनके पति डेनियल वेबर ने आज से ठीक एक साल पहले लातूर में एक लड़की को अडाॅप्ट किया था। गोद ली गई बेटी का नाम सनी ने निशा कौर वेबर रखा था। बेटी के साथ सालभर बिताने के बाद उन्होंने आज अपना दिल सोशल मीडिया पर …

Read More »

ईशान के प्यार में हैं जान्हवी, ये है सबूत…

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत दूसरी बार ​माता—पिता बनने वाले हैं। रविवार को मीरा राजपूत की गोद भराई की रस्म की गई। अपनी गोद भराई में मीरा राजपूत बहुत खुश नजर आ रही थीं। उनकी गोद भराई में परिवार के करीबी लोग ही शामिल थे। इन करीबियों के बीच जान्हवी कपूर भी नजर आईं। मीरा राजपूत की गोद भराई के घरेलू फंक्शन में जान्हवी कपूर का जाना लोगों के मन में कई तरह के सवाल पैदा कर रहा है। दरअसल, अभी कुछ दिन पहले ही ऐसी खबरें आई थीं कि जान्हवी और ईशान खट्टर के बीच अफेयर चल रहा है। दोनों स्टार्स अक्सर साथ में स्पॉट भी हुए हैं। ऐसे में जान्हवी का ईशान के पारिवारिक कार्यक्रम में जाना इन खबरो को पुख्ता करता है। इतना ही नहीं इस पार्टी में जान्हवी के साथ कुछ ऐसा भी हुआ, जिससे फैंस को ईशान और उनके बीच कुछ तो है का अंदाजा लग रहा है। खबरों के अनुसार, इस कार्यक्रम में केवल करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल थे। ऐसे में जान्हवी के इसमें शरीक होने से फैंस आश्चर्यचकित हो गए हैं। वहीं जब जान्हवी कपूर कार्यक्रम से वापस जाने लगीं, तो ईशान खट्टर की मां नीलिमा आजमी उन्हें छोड़ने बाहर तक गईं। इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि उन्होंने जान्हवी को अपनी बहू मान लिया है। बता दें कि फिल्म धड़क में ईशान और जान्हवी साथ दिखाई देंगे। यह दोनों की डेब्यू फिल्म है। ऐसी खबरें हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों करीब आ गए हैं और इस समय एक—दूसरे को डेट कर रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत दूसरी बार ​माता—पिता बनने वाले हैं। रविवार को मीरा राजपूत की गोद भराई की रस्म की गई। अपनी गोद भराई में मीरा राजपूत बहुत  खुश नजर आ रही थीं। उनकी गोद भराई में परिवार के करीबी लोग ही शामिल थे। इन …

Read More »

खतरों के खिलाड़ी ने फिर किया खतरनाक स्टंट

इसके पहले फराह खान ने भी टीम के साथ एक फोटो शेयर किया था. फिल्म को साजिद खान डायरेक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म को प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं. फिल्म काफी मज़ेदार होने वाली है ये तो आप जानते ही हैं. ये फिल्म हाउसफुल का चौथा संस्करण है जिसे अगले साल रिलीज़ किया जायेगा.

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार अपनी आने वाली कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. ये शूटिंग लंदन में चल रही है जहां से एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अक्षय स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. अपनी फिल्मों में अधिकतर स्टंट अक्षय खुद ही …

Read More »

अब इस सुपरस्टार के साथ नज़र आएँगी ‘पिंकी’

टीवी की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना आजकल बॉलीवुड में भी अपना जादू छोड़ती जा रही हैं. हाल ही में ये राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' में नज़र आई थी जिसमें उन्होंने पिंकी का रोल किया था. उसके बाद करिश्मा को सभी पिंकी करके ही बुला रहे हैं और उनके उस सेक्सी रोल के लिए सोशल मीडिया पर काफी कमेंट भी आ रहे हैं जिससे वो काफी खुश भी हैं. 'संजू' के बाद उन्हें एक और सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका मिला है जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं. करिश्मा के फैंस की संख्या पिंकी के रोल के बाद और भी ज्यादा बढ़ गई है. संजू में भले ही कुछ ही मिनट का रोल हो लेकिन नाम बड़ा कमा लिया है पिंकी ने. बता दें, करिश्मा अब रणवीर सिंह के साथ नज़र आने वाली हैं. ये देखकर उनके फैंस भी काफी खुश होंगे. लेकिन आप कुछ और सोचें उसके पहले हम बता दें कि ये किसी फिल्म में नहीं बल्कि एड शूट में रणवीर के साथ नज़र आने वाली हैं. इन दोनों को आप ‘चिंग्स चाइनीज’ के नए एड में देख पाएंगे. रणवीर सिंह पहले भी ‘चिंग्स चाइनीज’ के कई एड में देखे जा चुके हैं क्योंकि वो इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं. इस बात की जानकारी करिश्मा ने एक फोटो शेयर करके दी है लेकिन बाद में उन्होंने ये फोटो भी हटा ली. लेकिन ये जान ही गए हैं हम कि करिश्मा और रणवीर को एक साथ एड में देखा जाना है.

टीवी की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना आजकल बॉलीवुड में भी अपना जादू छोड़ती जा रही हैं. हाल ही में ये राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ में नज़र आई थी जिसमें उन्होंने पिंकी का रोल किया था. उसके बाद करिश्मा को सभी पिंकी करके ही बुला रहे हैं और उनके उस …

Read More »

ट्विंकल को है पति से शिकायत जानिए क्या कहा

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार को अब सोशल फिल्मों के लिए और सामाजिक मुद्दों पर आवाज़ उठाने के लिए जाना जाता है. अक्षय हर बार ही ऐसी फिल्म करते हैं जो देश भक्ति पर बनी हो या फिर किसी सामाजिक मुद्दे को दर्शाती हो. इसी से वो सभी को कुछ ना कुछ सिखाते हैं और अपनी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक भी कराते हैं. दुनियाभर में उनके फैंस हैं और हर कोई उन्हें चाहता है. लेकिन कोई ऐसा भी है जिसे उनसे शिकायत है, तो चलिए आपको बता देते हैं कौन है जिसे अक्षय से इतनी शिकायत है. अक्षय कुमार जैसे ही फ्री होते हैं वो अपना क्वालिटी टाइम अपने परिवार के साथ बिताते हैं. अक्सर वो परिवार से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. वैसे ही उनकी पत्नी ट्विंकल ने भी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो दोनों एक रेस्टोरेंट में ग्रीन टी पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा है ‘काश अक्षय मुझे भी ऐसे ही देखते जैसे वो इस ग्रीन टी crème brulee को देख रहे हैं. एक छोटा सा रेस्टोरेंट बेहद स्वादिष्ट खाने के साथ.’ इससे आप समझ ही गए होंगे कि ट्विंकल उनसे कितना प्यार करती हैं और किस लिए उन्हें शिकायत है. शिकायत हो भी क्यों ना उनके पति अक्सर ही फिल्मों में व्यस्त रहते हैं जिससे वो परिवार को समय कम दे पाते हैं, लेकिन जब भी फ्री होते हैं वो अपनी पत्नी और बेटी के साथ ही एन्जॉय करते हैं. इसके अलावा अक्षय अपनी आने वाली फिल्म 'गोल्ड' का प्रमोशन कर रहे हैं जो 15 अगस्त को आने वाली है. साथ ही वो अभी 'हॉउसफुल 4' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं.

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार को अब सोशल फिल्मों के लिए और सामाजिक मुद्दों पर आवाज़ उठाने के लिए जाना जाता है. अक्षय हर बार ही ऐसी फिल्म करते हैं जो देश भक्ति पर बनी हो या फिर किसी सामाजिक मुद्दे को दर्शाती हो. इसी से वो सभी को कुछ …

Read More »

‘धड़क’ देख जाह्नवी के लिए सोनम ने कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' के लिए सभी इंतज़ार में हैं. 20 जुलाई को ये फिल्म रिलीज़ होने वाली है. लेकिन इस के साथ आपको बता दें, अभी हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई है जिसमें कई बड़े सितारे शामिल हुए हैं. इतना ही नहीं उन्हें जाह्नवी की एक्टिंग और फिल्म की कहानी बेहद पंसद आई है. उन सभी सितारों में से कोई ऐसा भी है जिसे फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और स्क्रीनिंग के वक्त उसकी तारीफ भी है. आइये बता देते हैं कौन है वो. Sonam K Ahuja ✔ @sonamakapoor What a stunning debut @janhvikapoor so so proud! Moved beyond words. @ishaankhattar you are magnificent. And this is all thanks to @ShashankKhaitan who has brilliantly captured their innocence, vulnerability and strength! Stunned!!!!!! 12:27 AM - Jul 15, 2018 2,548 228 people are talking about this Twitter Ads info and privacy 'धड़क' की स्क्रीनिंग में सभी सितारे नज़र आये और साथ ही उनकी बहन सोनम कपूर भी शामिल थी. इतना ही सोनम को ये फिल्म इतनी पसंद आई है कि उन्होंने जाह्नवी की तारीफ की है और ट्विटर पर एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है ‘जाह्नवी कपूर तुमने धमाकेदार डेब्यू किया है. मुझे तुम पर गर्व है. तुम्हारी तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. ईशान खट्टर तुमने भी कमाल काम किया है. इस शानदार फिल्म के लिए मैं शशांक खैतान को क्रेडिट देना चाहूंगी, जिन्होंने दोनों कलाकारों की मासूमियत को खूबसूरती से कैप्चर किया है.’ इस ट्वीट से उन्होंने कलाकार और निर्माता सभी की तारीफ की है. उन्हें लगता है जाह्नवी ने अपनी पहली फिल्म में ही कमाल कर दिया है तो आगे और क्या-क्या करेंगी. इस फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है और कहा जा रहा है फिल्म बहुत ही शानदार है. ये फिल्म मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. जाह्नवी ने अपनी माँ की मौत के 13 वे दिन से ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी जो उनके लिए बहुत ही बड़ी बात है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ के लिए सभी इंतज़ार में हैं. 20 जुलाई को ये फिल्म रिलीज़ होने वाली है. लेकिन इस के साथ आपको बता दें, अभी हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई है जिसमें कई बड़े सितारे शामिल हुए हैं. …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com