मनोरंजन

BOX OFFICE : उम्मीद से कम कमाई के बावजूद ‘रेस 3’ बनी 2018 की सबसे बड़ी ओपनर

'रेस 3' ने पहले दिन उम्मीद से कम कमाया है। शाम को अच्छे चले शो की बदौलत यह फिल्म जैसे-तैसे 29.17 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब हुई। उम्मीद की जा रही थी कि इसे पहले दिन 35 करोड़ रुपए मिलेंगे। 29.17 करोड़ रुपए की कमाई ने भी इसे 2018 की सबसे बड़ी ओपनर बना दिया है। हिंदी फिल्मों की बात करें तो इसने टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' का पछाड़ा है जिसने 25.10 करोड़ पहले दिन कमाए थे। आज ईद की छुट्टी औऱ संडे का भी इसे फायदा मिलना है। सब अच्छा रहा तो तीन दिन में 100 करोड़ जेब में होंगे। लेकिन माहौल विपरित है। आसानी से टिकट मिल रहे हैं। लोग फिल्म में बेवजह हंस रहे हैं, सलमान के लिखे डायलॉग के मजे ले रहे हैं। बुराई करते हुए निकल रहे हैं। ये वो माहौल नहीं है जिसकी उम्मीद की गई है। यह भी पढ़ें : शहीदों के परिवार और किसानों को अमिताभ देंगे करोड़ों की मदद सलमान की मौजूदगी से सब इतना नकली हो गया कि फिल्म मजाक बनकर रह गई। रेमो डिसूजा ने सारी मेहनत एक्शन फिल्माने में कर दी, थोड़ा-सा ध्यान पटकथा, कहानी, डायलॉग पर होता तो भी बात बन जाती। शुरुआती माहौल यानी तीन दिनों में यह फिल्म जमकर कमाई कर ले तो ही भला है। तमाम समीक्षाओं में भी इस फिल्म की जमकर लू उतारी गई है। इसकी खराब बातें फैली तो असर कमाई पर ही होगा। 140 करोड़ रुपए में बनी 'रेस 3' को देश में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो डिसूज़ा की 'रेस 3' इस ईद का सबसे बड़ा और एकमात्र आकर्षण है क्योंकि कोई दूसरी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है। यह एक्शन मसाला फिल्म है और इस हिट फ्रेंचाईजी की खासियत इसके ट्विस्ट और टर्न हैं। पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था तब 24 घंटे में एक करोड़ से अधिक लोगों ने देखा था। इसे 3डी में भी रिलीज़ किया गया है, यह देश की पहली 360 डिग्री विजुवल एक्सपीरियंस वाली फिल्म बताई जा रही है। सेंसर बोर्ड ने कुछ मामूली बदलाव के साथ 'यू/ए' सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है। वैसे फिल्म के गानों में अभी तक वो बुलंदी नहीं पाई है, नहीं तो कलेक्शन के कुछ ज़्यादा होने की उम्मीद हो सकती थी। इस फिल्म को सलमान खान और रमेश तौरानी ने प्रोड्यूस किया है। इसके सैटेलाइट राइट्स 130 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं। 'रेस' सीरीज़ को अब्बास-मस्तान ने शुरू किया था और पहले दो भाग बनाए थे। पहली 'रेस' 2008 में आई थी l पहले भाग में सैफ़ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु और कटरीना कैफ थे l दूसरी 'रेस' 2013 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें सैफ़ ने अपनी जगह बनाये रखी लेकिन साथ में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और जैकलीन फर्नांडिज ने जगह बनाई । ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज़ हो रही 'रेस 3' में सलमान खान, जैकलिन फर्नांडिज, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेज़ी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारूवाला हैं। फिल्म में सलमान खान सिकंदर और रोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं l

‘रेस 3’ ने पहले दिन उम्मीद से कम कमाया है। शाम को अच्छे चले शो की बदौलत यह फिल्म जैसे-तैसे 29.17 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब हुई। उम्मीद की जा रही थी कि इसे पहले दिन 35 करोड़ रुपए मिलेंगे। 29.17 करोड़ रुपए की कमाई ने भी इसे 2018 की …

Read More »

Box Office : चीन में ‘टॉयलेट’ पहुंची 100 करोड़ के करीब

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म "टॉयलेट : एक प्रेम कथा" को चीन में लगे आठ दिन हो चुके हैं। शुक्रवार यानी 8 जून को चीन में रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई अब 100 करोड़ छूने को बेताब है। वीकेंड पर यह आंकड़ा पार हो जाना चाहिए। इसकी कुल कमाई 91.39 करोड़ रुपए हो गई है। वीकेंड इसका अच्छा रहा लेकिन आम दिनों में इसकी रफ्तार धीमी हो गई। यह 4,300 स्क्रीन पर "टॉयलेट हीरो" के नाम से रिलीज हुई थी। लग रहा है कि फिल्म का सफर लंबा नहीं है। स्वच्छ भारत अभियान पर बनी इस फिल्म में खुले में शौच करने को मजबूर महिलाओं की समस्या को दिखाया गया है। रिलायंस एंटरटेनमेंट और फ्राइडे फिल्मवर्क्स के साझे बैनर प्लान सी स्टूडियो के तहत बनी इस फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है। 2018 में चीन में रिलीज होने वाली यही पांचवी फिल्म है। इससे पहले 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'बजरंगी भाईजान', 'हिंदी मीडियम' और 'बाहुबली 2' वहीं रिलीज हो चुकी हैं। 'टॉयलेट हीरो' की शुरुआत को अच्छा माना जा सकता है। पहले ही दिन ये चीनी बॉक्स ऑफिस पर दूसरे नंबर पर पहुंच गई थी। लगभग पांच लाख टिकट पहले दिन बिके और 15.94 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। हाल के वर्षों में भारतीय फिल्मों के चीन में रिलीज होने का चलन बढ़ा है। आमिर खान की "दंगल" और "सीक्रेट सुपरस्टार" के साथ "हिंदी मीडियम" और "बाहुबली" आदि की चीन में अपार सफलता ने भारतीय फिल्मों के लिए एक नया बाजार खोल दिया है।

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म “टॉयलेट : एक प्रेम कथा” को चीन में लगे आठ दिन हो चुके हैं। शुक्रवार यानी 8 जून को चीन में रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई अब 100 करोड़ छूने को बेताब है। वीकेंड पर यह आंकड़ा पार हो जाना चाहिए। इसकी …

Read More »

Box office: 2018 की Highest ओपनर बनी Race 3,

रेस 3 को क्रिटिक्स का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. कुछ दर्शकों की राय फिल्म के खिलाफ है. हालांकि सलमान के फैन्स फिल्म को लेकर क्रेजी हैं. माना जा रहा है कि सलमान की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी.

हर बार की तरह इस बार भी ईद के मौके पर सलमान खान फैन्स के लिए अपनी लेटेस्ट फिल्म लेकर हाजिर हैं. रेस 3 रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन फिल्म की कमाई ने इस साल सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी बना लिया है. रेस 3 साल की सबसे …

Read More »

परेश रावल बोले- नरेंद्र मोदी का रोल मुझसे कोई नहीं छीन सकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन की कहानी परदे पर दिखाई देगी. उनकी बायोपिक का निर्माण किया जा रहा है. मोदी की भूमिका ख्यात कलाकार और सांसद परेश रावल निभाएंगे. जानकारी के अनुसार, फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है और कास्टिंग का काम पूरा हो गया है. लीड रोल के लिए परेश रावल का नाम तय है. हाल ही में परेश ने कहा, "ये रोल कोई और मुझसे नहीं छीन सकता. मुझे भरोसा है कि आप सबको मेरा काम पसंद आएगा." परेश रावल का ट्वीट- मोदी हैं जीजा, सालियों की तरह राह रोक रहा है विपक्ष बता दें कि पहले मोदी के किरदार के लिए पहले शत्रुघ्न सिन्हा का नाम सामने आया था, लेकिन बाद में परेश रावल तय हुए. परेश ने कहा, 'मोदी का रोल करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मैं मोदी को जीता हूं.' जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी. परेश इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन की कहानी परदे पर दिखाई देगी. उनकी बायोपिक का निर्माण किया जा रहा है. मोदी की भूमिका ख्यात कलाकार और सांसद परेश रावल निभाएंगे. जानकारी के अनुसार, फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है और कास्टिंग का काम पूरा हो गया है. लीड रोल के …

Read More »

जैकलीन के फ्लैट के लिए शाहरुख़ खान की पत्नी ने ऐसे किया काम

जैकलीन

बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान जितने फेमस है उतनी ही फेमस है उनकी पत्नी गौरी खान. जी हाँ, ये तो आप जानते ही होंगे कि गौरी खान एक बहुत ही बेहतरीन इंटीरियर डिज़ाइनर हैं. नहीं जानते तो, हम बता देते हैं. दरअसल, गौरी खान ने हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस …

Read More »

बेटे अबराम के साथ किंग खान ने दी प्रशंसकों को ईद की मुबारकबाद

शाहरुख खान ने अपने ट्वीटर हैंडलर से लिखा है कि 'प्यार हमेशा सिर्फ आंखों में होता है...और इस बार ईद पर यह प्यार सिर्फ आपके लिए. सभी को ईद मुबारक. आपका परिवार खुशहाल और सलामत रहे.' इस फोटो पर कैप्शन ने लोगों का दिल जीत लिया.' बता दें कि शाहरुख खान और गौरी खान के तीन बच्चे हैं. जिनमें 20 वर्षीय आर्यन खान उनके बड़े बेटे हैं, इनके बाद उनकी बेटी सुहाना खान है जिन्होंने हाल ही में अपना 18 वां जन्मदिन मनाया है और सबसे छोटे अबराम खान हैं. बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जीरो' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वो एक बौने के किरदार में नज़र आएंगे. यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है. जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार स्पेशल अपीयरेंस में नज़र आएंगे. फिल्म में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा, कैटरिना कैफ, अभय देओल, तिग्मांशु धोलिया मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. ये फिल्म इस 21 दिसंबर को रिलीज़ होगी.

बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान अपने प्रशंसकों के सोशल मीडिया के द्वारा जुटे ही रहते हैं. शाहरुख खान ने अपने 5 पांच साल के बेटे अब्राहम खान के साथ प्रशंसकों की ईद की मुबारकबाद दी है. किंग खान ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडलर पर बेटे अबराम के साथ वाला …

Read More »

सेट पर अलसुबह जब दीया मिर्ज़ा ने देखा रणबीर कपूर को

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'संजू' में दीया मिर्जा संजय दत्त की पत्नी मान्यता का रोल कर रही हैं। दीया ने बताया है कि वे रणबीर कपूर को सुबह पांच बजे मेकअप करते देख चौंक गई थीं। दीया मिर्ज़ा ने कहा कि जब वह फिल्म 'संजू' के सेट पर सुबह 5 बजे पहुंचीं तो उन्हें ऐसा लगा कि फिल्म के सेट पर वह जल्दी आ गई हैं लेकिन वह वहां रणबीर कपूर को देखकर अचंभित रह गईं। रणबीर कपूर सेट पर सुबह चार बजे ही पहुंच गए थे। उनका प्रोस्थेटिक वाला मेकअप चल रहा था, जिसे करने में कुल चार से पांच घंटे लगते हैं। दीया मिर्ज़ा कहती हैं, 'हमारी फिल्म की शूटिंग मुंबई में होने वाली थी और मेरे पहुंचने का समय सुबह 5.30 बजे था। मैं समय से पहले पांच बजे पहुंच गई और वहां पहुंचकर मुझे लगा कि मैं सेट पर सबसे जल्दी आई हूं। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि रणबीर वहां पहले से थे। उनका चार से पांच घंटे प्रोस्थेटिक वाला मेकअप होनेवाला था। हालांकि शॉट में सब ठीक रहा क्योंकि हमने एक दिन पहले सीन का अभ्यास कर लिया थाl' गौरतलब है कि फिल्म संजू 29 जून को रिलीज़ होने वाली हैl फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा, दीया मिर्ज़ा, अनुष्का शर्मा, परेश रावल और मनीषा कोइराला की अहम भूमिकाएं हैंl फिल्म में दीया मिर्ज़ा ने संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त, परेश रावल संजय के पिता सुनील दत्त और मनीषा कोइराला मां नरगिस दत्त की भूमिका में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और निर्माण विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन के उतार-चढ़ाव को दर्शाया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज़ किया गया था जो दर्शकों को काफी पसंद आया। रणबीर कपूर की बाकी फिल्मों की बात करें तो फिलहाल चर्चा ब्रहास्त्र को लेकर हो रही है। इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट नज़र आएंगी। वहीं, संजय दत्त की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें 'साहेब बीबी और गैंगस्टर 3', 'कलंक', 'शमशेरा', 'हाउसफुल 4', 'तोरबाज', 'प्रस्थानम' और 'पानीपत' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'संजू' में दीया मिर्जा संजय दत्त की पत्नी मान्यता का रोल कर रही हैं। दीया ने बताया है कि वे रणबीर कपूर को सुबह पांच बजे मेकअप करते देख चौंक गई थीं। दीया मिर्ज़ा ने कहा कि जब वह फिल्म 'संजू' के सेट पर सुबह 5 बजे पहुंचीं तो उन्हें ऐसा लगा कि फिल्म के सेट पर वह जल्दी आ गई हैं लेकिन वह वहां रणबीर कपूर को देखकर अचंभित रह गईं। रणबीर कपूर सेट पर सुबह चार बजे ही पहुंच गए थे। उनका प्रोस्थेटिक वाला मेकअप चल रहा था, जिसे करने में कुल चार से पांच घंटे लगते हैं। दीया मिर्ज़ा कहती हैं, 'हमारी फिल्म की शूटिंग मुंबई में होने वाली थी और मेरे पहुंचने का समय सुबह 5.30 बजे था। मैं समय से पहले पांच बजे पहुंच गई और वहां पहुंचकर मुझे लगा कि मैं सेट पर सबसे जल्दी आई हूं। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि रणबीर वहां पहले से थे। उनका चार से पांच घंटे प्रोस्थेटिक वाला मेकअप होनेवाला था। हालांकि शॉट में सब ठीक रहा क्योंकि हमने एक दिन पहले सीन का अभ्यास कर लिया थाl' गौरतलब है कि फिल्म संजू 29 जून को रिलीज़ होने वाली हैl फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा, दीया मिर्ज़ा, अनुष्का शर्मा, परेश रावल और मनीषा कोइराला की अहम भूमिकाएं हैंl फिल्म में दीया मिर्ज़ा ने संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त, परेश रावल संजय के पिता सुनील दत्त और मनीषा कोइराला मां नरगिस दत्त की भूमिका में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और निर्माण विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन के उतार-चढ़ाव को दर्शाया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज़ किया गया था जो दर्शकों को काफी पसंद आया। रणबीर कपूर की बाकी फिल्मों की बात करें तो फिलहाल चर्चा ब्रहास्त्र को लेकर हो रही है। इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट नज़र आएंगी। वहीं, संजय दत्त की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें 'साहेब बीबी और गैंगस्टर 3', 'कलंक', 'शमशेरा', 'हाउसफुल 4', 'तोरबाज', 'प्रस्थानम' और 'पानीपत' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘संजू’ में दीया मिर्जा संजय दत्त की पत्नी मान्यता का रोल कर रही हैं। दीया ने बताया है कि वे रणबीर कपूर को सुबह पांच बजे मेकअप करते देख चौंक गई थीं। दीया मिर्ज़ा ने कहा कि जब वह फिल्म ‘संजू’ के सेट …

Read More »

सलमान-शाहरुख खान हैं ईद के सबसे बड़े सितारे, 10 फिल्में सबूत

अमिताभ 'कहानी' फेम डायरेक्‍टर सुजॉय घोष के साथ अपकमिंग फिल्‍म 'बदला' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्‍म में तापसी पन्‍नू भी है. जब सुजॉय घोष ने एक ट्वीट में लिखा, "कोई फर्क नहीं पड़ता आप कितने तैयार हैं, आप कभी अपने शूट के लिए तैयार नहीं होते." तत्‍काल इस ट्वीट के जवाब में अमिताभ ने लिखा, "ओह, इसके लिए शुक्र‍िया, मेरे लंदन से ग्‍लास्‍गो पहुंचने से पहले वापसी का टिकट कर दें. मैं हमेशा से जानता था कि आप पागल हो, लेकिन अब ये साबित हो गया." जवाब में सुजॉय ने लिखा, " सर, हम पार्टी शुरू करने के लिए आपका इंतजार कर रहे हैं." बता दें कि सुजॉय घोष की ये फिल्म 2016 में आई स्पेनिश फिल्म Contratiempo की ऑफ‍िश‍ियल रीमेक है. फिल्म की शूटिंग लंदन में हो रही है. इस मशहूर ब्रांड के साथ नहीं जुड़ेंगे बिग-बी, जानिए क्या है वजह इस बातचीत में तापसी भी कूद पड़ीं. उन्‍होंने लिखा, "लेकिन कहां है पार्टी? इसके लिए मुझे इनवाइट क्‍यों नहीं किया गया? मुझे लगा मैं भी इस टीम का हिस्‍सा हूं." जब गुस्से में अमिताभ बच्चन पर लंगूर ने किया था हमला बता दें कि अमिताभ तापसी के साथ दूसरी बार स्‍क्रीन शेयर कर रहे हैं. इसके पहले दोनों फिल्‍म पिंक में नजर आ चुके हैं. अमिताभ सुजॉय घोष के साथ भी दूसरी बार काम कर रहे हैं. इससे पहले वे अलादीन में काम कर चुके हैं.

अमिताभ बच्‍चन सोशल मीडिया पर बेहद एक्‍ट‍िव रहते हैं. साथ ही उनकी हाजिरजवाबी भी मशहूर है. टि्वटर मीडिया पर अमिताभ ने एक ऐसा की रिट्वीट किया, जो चर्चा में है. अमिताभ ‘कहानी’ फेम डायरेक्‍टर सुजॉय घोष के साथ अपकमिंग फिल्‍म ‘बदला’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्‍म में तापसी …

Read More »

सलमान-शाहरुख खान हैं ईद के सबसे बड़े सितारे, 10 फिल्में सबूत

किसी भी फिल्म के सुपरहिट होने के लिए जितनी जरूरत एक अच्छी स्क्रिप्ट, अच्छे अभिनय और बड़े सितारों की होती है उतना ही महत्व इस बात का भी है कि फिल्म को किस दिन रिलीज किया जा रहा है. अगर वो दिन दीपावली या ईद जैसे त्योहारों की हो तो बात ही कुछ और हो जाती है. सलमान की रेस 3 इस बार ईद के मौके पर रिलीज की गई है. सलमान और शाहरुख खान की कई ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं जो ईद के दिन रिलीज हुईं और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए. पिछले कुछ सालों का ट्रेंड देखें तो सलमान और शाहरुख ईद के सबसे बड़े सितारे हैं. आइए जानते हैं ईद पर रिलीज हुई सलमान-शाहरुख की ऐसी ही 10 फिल्मों के बारे में. #1. कभी खुशी कभी गम (2001) : करण जौहर के निर्देशन में बनी इस मल्टीस्टारर फिल्म में दर्शकों ने एक साथ शाहरुख और अमिताभ बच्चन के अभिनय का जलवा देखा था. फिल्म में अन्य भूमिकाओं में रितिक रोशन, जया बच्चन, काजोल और करीना कपूर जैसे सितारे थे. उस वक्त ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 117 करोड़ रुपए की कमाई कर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. #2. कल हो ना हो (2003) : करण जौहर की इस एक और फिल्म ने ईद के दिन बॉक्स आफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म ने 130 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की. फिल्म में शाहरुख खान ने एक संवेदनशील रोल प्ले किया था. प्रीति जिंटा और सैफ अली खान भी फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में थे. इस साल शाहरुख खान नहीं मनाएंगे ईद, ये है कारण #3. वीर-जारा (2004) : यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपनी कहानी से लोगों का दिल मोह लिया. ईद के दिन रिलीज इस फिल्म ने बॉक्स ऑपिस पर अच्छी कमाई की और 94 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म के गीत काफी मशहूर हुए थे. #4. डॉन (2006) : फिल्म 1976 में आई अमिताभ बच्चन की डॉन का रीमेक थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ की कमाई की और दिखा दिया कि शाहरुख को क्यों बॉलीवुड का किंग माना जाता है. फिल्म में शाहरुख के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा थीं. PHOTO: जब शाहरुख-गुलशन ने की थी आमिर खान को kiss करने की कोशिश, फोटो Viral #5. वॉन्टेड (2009) : अपनी रोमांटिक छवि से अलग सलमान खान ने एक्शन फिल्मों की तरफ रुख किया और सलमान की इस कोशिश ने कमाल कर दिया और उनके करियर की डूबती नैया को पार लगा दिया. वॉन्टेड ने 136 करोड़ की कमाई की और साल की ब्लॉकबस्टर बन कर उभरी. #6. दबंग (2010) : अभी लोगों के सिर से वॉन्टेड का खुमार उतरा भी नहीं था कि अगले ही साल लोगों ने सलमान खान को पुलिस की दबंग स्टाइल में देखा. दबंग एक ट्रेंड सेटर साबित हुई. फिल्म ने 215 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की. #7. बॉडीगार्ड (2011) : सलमान खान की अगली फिल्म बॉडीगार्ड ने भी बेहतरीन कमाई का सिलसिला कायम रखते हुए 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. फिल्म ने 230 करोड़ रुपए कमाए. इसमें सलमान के अपोजिट करीना कपूर ने अभिनय किया था. #8. एक था टाइगर (2012): फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया. सलमान ने फिल्म में रॉ एजेंट का रोल प्ले किया था. फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड कायम बनाया. क्यों इंडस्ट्री में सलमान खान को कहते हैं 'भाई', दिलचस्प है कहानी #9. चेन्नई एक्सप्रेस (2013): इस बार बाजी मारी बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने. ये एक कॉमेडी फिल्म थी. फिल्म में शाहरुख के अपोजिट दीपिका पादुकोण ने काम किया था. चेन्नई एक्सप्रेस ने बंपर कमाई का रिकॉर्ड बनाते हुए 422 करोड़ रुपए बटोरे और ब्लॉकबस्टर साबित हुई. #10. किक (2014): किक सलमान खान की बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में से एक है. फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन भी थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई करते हुए 377 करोड़ रुपए बटोरे थे.ये फिल्म नवाजुद्दीन की निगेटिव भूमिका के लिए भी याद की जाती है. इसके अलावा सलमान खान की ही बजरंगी भाईजान, रानी मुखर्जी की लागा चुनरी में दाग, अक्षय कुमार की भूल भुलइया भी ईद पर रिलीज हुई हैं. बताने की जरूरत नहीं कि इन फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाबी हासिल की.

किसी भी फिल्म के सुपरहिट होने के लिए जितनी जरूरत एक अच्छी स्क्रिप्ट, अच्छे अभिनय और बड़े सितारों की होती है उतना ही महत्व इस बात का भी है कि फिल्म को किस दिन रिलीज किया जा रहा है. अगर वो दिन दीपावली या ईद जैसे त्योहारों की हो तो …

Read More »

फिल्म ‘रेस’ में बैकग्राउंड डांसर थी ये एक्ट्रेस, अब रेस-3 में है लीड रोल

बॉलीवुड के किसी भी कलाकार का स्टार बनने तक का सफर इतना आसान नहीं होता है. ऐसे कई स्टार्स हैं इन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत काफी निचे स्तर से की है. ऐसी ही एकअभिनेत्री हैं डेज़ी शाह जिन्होंने 10 साल पहले फिल्म रेस में बतौर असिस्टेंट डांसर काम किया था पर अब वो इस फ्रैंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म 'रेस 3' में मुख्य भूमिका में हैं. डेज़ी शाह के लिए उपलब्ध किसी सपने से कम नहीं है. डेज़ी शाह ने फिल्म 'रेस 3' के प्रमोशन एक दौरान एक साक्षात्कार में बताया कि, वो कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की टीम में बैकग्राउंड डांसर थी. साल 2008 में आई फिल्म 'रेस' के एक गाने में असिस्टेंट डांसर थीं. डेज़ी शाह अपनी इस उपलब्धि पर कहती हैं कि उन्होंने जीरो से शुरुआत की. समय पर सही लोग मिल जाने पर आपको सफलता मिल जाती है. मेहनत करते रहना चाहिए. बता दें कि डेज़ी शाह ने कई फिल्मों में बैकगॉउन्ड डांसर के रूप में काम किया है. साल 2014 में उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म 'जय हो' में लीड रोल में स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला था. बात करें फिल्म रेस 3 की तो यह आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी. फिल्म के पहले दिन के अधिकांश शो एडवांस बुकिंग में हॉउसफुल हो गए हैं. इस फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूज़ा ने किया है. इस फिल्म में सलमना खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज़, डेज़ी शाह, अनिल कपूर, बॉबी देओल जैसे कलाकर नज़र आएंगे.

बॉलीवुड के किसी भी कलाकार का स्टार बनने तक का सफर इतना आसान नहीं होता है. ऐसे कई स्टार्स हैं इन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत काफी निचे स्तर से की है. ऐसी ही एकअभिनेत्री हैं डेज़ी शाह जिन्होंने 10 साल पहले फिल्म रेस में बतौर असिस्टेंट डांसर काम किया …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com