मनोरंजन

Box Office : ‘परमाणु’ की कमाई 50 करोड़ पार, जबरदस्त फायदे में रहे निर्माता

'परमाणु' ने 50 करोड़ की कमाई कर ली है। एक से एक फिल्मों के होते हुए भी अगर यह फिल्म इतना कमा पाई है तो वाकई बड़ी बात है। बीते बुधवार को इस जॉन अब्राहम और डायना पेंटी स्टारर की कमाई 1.57 करोड़ रही, जिसे बढ़िया कहा जा सकता है। इस तरह इसकी कुल कमाई 50.55 करोड़ रुपए हो गई है। सलमान खान की 'रेस 3' के आने तक यह सिनेमाघरों में रहेगी और तकरीबन 56 करोड़ रुपए कमा लेगी। यह निर्माताओं के लिए फायदे का सौदा बन गई है। जॉन की फिल्म की लागत करीब 30 करोड़ रुपए थी। प्रचार और प्रिंट पर 5 करोड़ रुपए खर्च हुए। 35 करोड़ में बनी फिल्म को सेटेलाइट, डिजिटल, म्यूजिक और ओवरसीज राइट्स से ही 27 करोड़ मिल गए थे। इसके दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं और तीसरे सप्ताह में भी इसकी कमाई जारी रहना है। अंदाज लगाया जा सकता है कि फिल्म कितना मुनाफा देने वाली है! लगभग 1935 स्क्रीन्स पर यह फिल्म रिलीज हुई थी। इसने पहले दिन 4.82 करोड़ की कमाई की। शनिवार को इसे 7.64 करोड़ मिले। संडे के दिन इसकी कमाई 8.32 करोड़ रही। टिकट खिड़की से पहले वीकेंड पर 20.78 करोड़ मिले। अच्छी बात यह है कि फिल्म देश के प्रति जबरदस्त गर्व महसूस करवाने में सफल हुई है। समीक्षाओं में इसे चार-चार स्टार दिए जा रहे हैं। तारीफों के दम पर यह 'राजी' साबित हो रही है। यहां बता दें कि जॉन इसमें सेना का हिस्सा नहीं हैं। वे परमाणु परिक्षण के लिए पीएमओ की तरफ से पोखरण भेजे जाते हैं और असंभव-सा यह काम कर दिखाते हैं। साफ-सुथरी फिल्म है इसलिए परिवारों की भीड़ यहां लगने वाली है। बच्चों को भी इसे देखने में मजा आएगा।बता दें कि यह फिल्म देर से रिलीज हो पाई है। निर्माताओं में झगड़ा इस कदर बढ़ा कि इसकी प्रचार सामग्री तक वापस ले ली गई थी। यूट्यूब से इसका ट्रेलर भी गायब हो गया था। पिछले साल जुलाई में निर्माताओं ने इस फिल्म में डायना पेंटी का लुक जारी करके प्रचार की शुरूआत की थी। इस फिल्म को जॉन अब्राहम और Kriarj एंटरटेनमेंट मिलकर प्रोड्यूस कर रहे थे। झगड़ा भी इन दोनों में शुरू हुआ। इस फिल्म के लिए प्रचार की पूरी प्रक्रिया दोहराई गई। इसका नया टीजर काफी प्रभावी बना है। इसे देखकर फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ती है। बोमन ईरानी की आवाज में टीजर में यह कहानी सुनाई जा रही है। अटल बिहारी बाजपेई की सरकार के दौरान भारत में किस तरह तरह परमाणु परीक्षण की कहानी लिखी गई थी, इसकी भूमिका टीजर में साफ होती है। जॉन को डेशिंग लुक में यहां देखा जा सकता है। इस फिल्म के लिए माहौल ठीक ही है। लोग फिल्में देखने के लिए खूब निकल रहे हैं। पिछली फिल्मों ने खासी कमाई की है। 'परमाणु' जैसी फिल्म के लिए देशभक्ति का जो माहौल जरूरी है, वो 'राजी' ने बना दिया है। इसके डायरेक्टर अभिषेक शर्मा हैं, जो पॉलिटिकल कॉमेडी फ़िल्म 'तेरे बिन लादेन' बना चुके हैं। 'परमाणु' 8 दिसंबर को रिलीज़ की जानी थी, फिर इसकी तारीख दो बार बदली। इसकी पटकथा साइविन क्वेडरस और संयुक्ता चावला शेख ने लिखी है।

‘परमाणु’ ने 50 करोड़ की कमाई कर ली है। एक से एक फिल्मों के होते हुए भी अगर यह फिल्म इतना कमा पाई है तो वाकई बड़ी बात है। बीते बुधवार को इस जॉन अब्राहम और डायना पेंटी स्टारर की कमाई 1.57 करोड़ रही, जिसे बढ़िया कहा जा सकता है। …

Read More »

फैमिली-दोस्तों को मुंबई छोड़, इस खास जगह बर्थडे मनाएंगी एकता कपूर

एकता को टीवी इंडस्ट्री की क्वीन कहा जाता है. टीवी पर अपना दबदबा बनाने के बाद, एकता अब बड़े पर्दे पर बेहतरीन कंटेंट की फिल्मों पर काम करने के साथ दर्शकों का दिल जीत रही है.

बर्थडे गर्ल एकता कपूर फिलहाल अपनी हालिया रिलीज वीरे दी वीडिंग की सफलता का लुत्फ उठा रही हैं. इस बार 7 जून एकता अपना जन्मदिन अनोखे ढंग से मना रही हैं. फ‍िल्म निर्माता एकता कपूर ने परंपरागत जश्न मनाने के बजाय अपने जन्मदिन पर तिरुपति जाने का विकल्प चुना है. …

Read More »

इस काम के लिए वरुण धवन ने की लोगों से अपील

अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सामाजिक हित के लिए देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के लिहाज़ से स्पीच देते नज़र आते है. इसी कड़ी में जहाँ 5 जून को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के मौके पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट समेत कई स्टार्स पर्यावण के लिए एक फ्रेंडली रहने के लिए सन्देश देते नज़र आए.अब इस कड़ी में अभिनेता वरुण धवन ही जुड़ गए हैं और उन्होंने प्रकृति का ध्यान रखने के लिए लोगों से अपील की है. वरुण का कहना है कि यही सही समय है कि हम अपनी प्रकृति का ध्यान रखना शुरू कर दें. वरुण ने मुंबई के जुहू समुद्र तट पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंगलवार को मीडिया के साथ 'सेवदबीचक्लीन-अप' अभियान पर बातचीत की. उन्होंने इस पहल के बारे में बात करते हुए कहा कि, यह एक अद्भुत पहल है और पुरे भारत में शुरू होनी चाहिए. बता दें कि वरुण धवन इन दिनों करण जौहर की पीरियड ड्रामा फिल्म 'कलंक' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके लिए वो काफी मेहनत कर रहे है. यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें संजय दत्त, माधुरी दीक्षित,आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ रॉय कपूर नज़र आएंगे. यह अगले साल रिलीज़ होगी. वहीं वरुण धवन इस साल एक और फिल्म 'सुई धागा' में नज़र आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा भी स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगे. जो कि 28 सितम्बर को रिलीज़ होगी.

अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सामाजिक हित के लिए देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के लिहाज़ से स्पीच देते नज़र आते है. इसी कड़ी में जहाँ 5 जून को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के मौके पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट समेत कई स्टार्स पर्यावण के लिए एक फ्रेंडली रहने के लिए …

Read More »

सलमान के अनुसार ये स्टार कर देगा बिग बी को रिप्लेस

इन दिनों बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'रेस 3' के प्रमोशन में फिल्म की टीम के साथ जोरशोर से जुटे हुए हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. जिसकी बी-टाउन में काफी चर्चाएं हो रही है. सलमान ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में पूछा गया कि अगले चलकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कौनसा बॉलीवुड स्टार रेप्लस कर सकता है. तो सलमान ने इसके लिए अपने को-एक्टर अनिल कपूर का नाम सबसे आगे रखा. सलमान ने कहना है कि अमिताभ को बॉलीवुड का शहंशाह माना जाता है और उनकी जगह लेने वाले एक्टर की कल्पना भी करना मुश्किल है लेकिन जिस तरह के रोल अमिताभ बच्चन काम कर रहे हैं, वैसे अगर कोई काम कर सकता है तो हैं अनिल कपूर. अगर इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन को कोई रेप्लस करेगा तो अनिल कपूर ही हैं. सलमान का कहना है कि आने वाले समय में हम सब को ही करना होगा. सलमान का मानना है कि अनिल किसी भी किरदार को करने के लिए तैयार हो जाते हैं. फिल्म 'रेस 3' इस महीने 15 जून को ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूज़ा ने किया है. तो वहीं सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज़, बॉबी देओल देओल, डेज़ी शाह, अनिल कपूर, फ्रेड्डी दारुवाला नज़र आएंगे.

इन दिनों बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘रेस 3’ के प्रमोशन में फिल्म की टीम के साथ जोरशोर से जुटे हुए हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. जिसकी बी-टाउन में काफी चर्चाएं हो रही है. सलमान ने फिल्म के प्रमोशन के …

Read More »

Box Office : ‘वीरे दी वेडिंग’ 50 करोड़ से बस इतनी दूर

'​वीरे​ दी​ वेडिंग​' आम दिनों में भी बढ़िया कमा रही है। मंगलवार को इसे 5.47 करोड़ इसे मिले। सोमवार की कमाई 6.04 करोड़ थी। तय है कि बुधवार की कमाई से यह फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी। इसकी कुल कमाई 48.03 करोड़ रुपए है। इसने पहले वीकेंड पर जमकर कमाई की थी। शुक्रवार को इसे 10.70 करोड़ रुपए हासिल हुए थे। शनिवार को इसे 12.25 करोड़ रुपए मिले। संडे को 13.57 करोड़ रुपए हासिल हुए हैं। इस तरह वीकेंड पर इसने 36.50 करोड़ रुपए कमाए। इस कमाई के बारे में किसी ने कल्पना नहीं की थी। फिल्म जबरदस्त लोकप्रिय हुई है। बोल्ड कंटेट के बावजूद इसे खूब देखा जा रहा है। लड़कियों के झुंड इसे देखने आ रहे हैं और फिल्म का खासा मजा भी ले रहे हैं। फिल्म माहौल बनाने में सफल हुई है और जिन लोगों के लिए यह फिल्म बनाई गई है वो इसे देखने पहुंच रहे हैं। बता दें कि इसे 2177 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। विदेश में इसे 470 स्क्रीन्स मिले हैं। समीक्षाओं में फिल्म को मिले-जुले रिएक्शन हासिल हुए हैं। कुछ जगह पर इसकी तारीफ है तो कुछ इसे कमजोर बता रहे हैं। एेसे में लोग मुंह-जबानी पर ज्यादा भरोसा करेंगे। इसके गाने जरूर खासे पापुलर हो चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुआ तीसरा गाना 'लाज शरम' तक खूब सुना जा रहा है। बता दें कि सबसे पहले इस फिल्म का 'तारीफां' रिलीज हुआ था। यह गाना भी हिट हो गया है और शादियों में खूब बज रहा है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया था। 24 घंटे में इसे 1.20 करोड़ बार से ज्यादा देखा गया था। इसकी स्टारकास्ट में करीना कपूर खान, सोनम कपूर, ​स्वरा भास्कर और शिखा ​तलसानिया​ शामिल हैं। करीना कपूर ख़ान 'वीरे दी वेडिंग' फ़िल्म से कमबैक कर रही हैं। अनिल कपूर प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म शादी की ही कहानी सुनाती है। पांच-छह गालियां तो ट्रेलर में ही थी और अब पूरी फिल्म इससे भरी है। सभी हीरोइने कई बोल्ड मसलों पर बात करती यहां दिख जाएंगी। बेटे तैमूर के जन्म के बाद करीना की यह पहली फ़िल्म है। करीना आखिरी बार 'उड़ता पंजाब' में नज़र आई थीं। दो साल बाद वे बड़े परदे पर आई हैं। इस फ़िल्म से सोनम कपूर की बहन रिया कपूर भी निर्माता के रूप में जुड़ी हुई हैं। एकता कपूर भी बतौर निर्माता इसका हिस्सा हैं।

‘​वीरे​ दी​ वेडिंग​’ आम दिनों में भी बढ़िया कमा रही है। मंगलवार को इसे 5.47 करोड़ इसे मिले। सोमवार की कमाई 6.04 करोड़ थी। तय है कि बुधवार की कमाई से यह फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी। इसकी कुल कमाई 48.03 करोड़ रुपए है। इसने पहले …

Read More »

संजय दत्त को थप्पड़ मारने के बारे में सोचते ही नींद उड़ गई थी इस एक्टर की

यह बात अलग है कि संजय दत्त और उनके बीच का ये सीन एक बार में पूरा हो गया था l संजय दत्त को मजेदार व्यक्ति बताते हुए जिमी शेरगिल ने कहा कि उन्होंने संजय दत्त के साथ अभी हाल ही में फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' की शूटिंग पूरी की हैl वह जब भी उनसे बात करते हैं, पंजाबी में बात करते हैं। संजय दत्त की बात करने और बोलने का अपना एक अलग अंदाज है और उसी अंदाज में उनके पुराने किस्से सुनाया करते हैंl जब भी उन्हें संजय दत्त के साथ बैठने का मौका मिलता है ऐसी ऐसी कहानियां सुनाते हैं, जिसे सुनते-सुनते वह हंस हंस कर लोटपोट हो जाते हैं और उनका पेट फूल जाता हैl जिमी, संजय दत्त को वाकई एक मजेदार व्यक्ति मानते हैंl थप्पड़ मारने वाले सीन के बारे में बताते हुए जिमी शेरगिल ने कहा कि राजकुमार हिरानी जब मुन्ना भाई बना रहे थे तो उन्होंने स्क्रिप्ट सुनाते वक्त इस सीन के बारे में भी बताया था। राजकुमार हिरानी ने उनसे कहा था कि उन्हें संजय दत्त को एक चांटा मारना हैl इस पर जिमी ने उनसे कहा कि वह ऐसा नहीं कर पाएंगे, जिसके चलते फिल्म की शूटिंग के समय या सिटिंग के समय राजकुमार हिरानी को सदा यही कहते थे कि वह थप्पड़ वाला सीन नहीं कर पाएंगे क्योंकि वह उनसे कभी नहीं हो पाएगा लेकिन उनके लाख मना करने के बावजूद एक दिन जब फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही थी और वही सीन करना था तो उन्होंने राजकुमार हिरानी को स्पष्ट कर दिया कि वह नहीं कर पाएंगेl इसके लिए उन्होंने क्षमा भी मांगीl इसके बाद संजय दत्त, राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा ने जिमी को इस सीन का महत्व समझाना शुरू कियाl संजय दत्त ने जिमी शेरगिल को व्यक्तिगत तौर पर इस सीन के बारे में बताते हुए कहा कि यह सीन इस पूरी फिल्म के लिए बहुत ही आवश्यक है और फिल्म में यह सीन ऐसे पड़ाव पर आता है, जब फिल्म में वह संजय दत्त की भूमिका को बदल कर रख देता हैl संजय दत्त, राजकुमार हिरानी और अरशद वारसी साथ ही निर्माता विधु विनोद चोपड़ा के समझाने पर मन मसोसकर जिमी शेरगिल यह सीन करने के लिए तैयार हुए लेकिन जल्दी उन्हें पता चल गया कि उन्हें यह सीन करने में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा l हालांकि कैमरा रोल होते ही उन्होंने उस सीन को पहले ही शॉट में ओके कर दिया जोकि बाद में बहुत ही प्रसिद्ध सीन बनाl

एक्टर जिम्मी शेरगिल ने कहा है कि फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ की शूटिंग के दौरान संजय दत्त को एक थप्पड़ मारने के सीन ने उन्हें बहुत परेशान कर दिया था l जिम्मी ने बताया कि उस सीन के कारण वे पूरी रात बेचैन रहे थे। यह बात अलग है कि …

Read More »

संपर्क अभियान: माधुरी दीक्षित और उनके पति से मिले अमित शाह

क्या है 'संपर्क फॉर समर्थन' कैंपेन बताते चलें कि मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने के मौके पर समर्थन के लिए 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान शुरू किया गया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 29 मई को पार्टी को समर्थन के लिए संपर्क अभियान की शुरुआत की. इस दौरान वे मशहूर हस्तियों को मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे. इस अभियान के तहत बीजेपी अध्यक्ष देश की 50 बड़ी हस्तियों से मिलेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समेत पार्टी के 4000 वरिष्ठ कार्यकर्ता मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए 1 लाख से ज्यादा प्रसिद्ध व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे. बीजेपी कार्यकर्ता नामचीन लोगों के घर-घर जा रहे हैं और उनसे चर्चा कर रहे हैं. BJP का महासंपर्क अभियान, अमित शाह ने बाबा रामदेव से की मुलाकात इस कैंपेन के तहत अमित शाह कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात कर चुके हैं. इसमें कपिल देव, बाबा रामदेव, पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग शामिल हैं.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से उनके जुहू स्थित घर पर मुलाकात की. इस मौके पर एक्ट्रेस के पति डॉक्टर नेने और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. दोनों की इस मीटिंग की तस्वीरें सामने आई हैं. ”संपर्क फॉर समर्थन” कैंपेन के तहत अमित …

Read More »

फिल्म ‘गदर’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा की मां का निधन

फिल्म जीनियस 24 अगस्त 2018 को रिलीज होगी. इसमें उत्कर्ष के अलावा मिथुन चक्रवर्ती और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म के पोस्टर में उत्कर्ष का लुक सभी को पसंद आया. उत्कर्ष ने गदर में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. वे सनी देओल के बेटे के रोल में थे.

फिल्म गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा की मां का निधन हो गया है. बुधवार सुबह उनकी मां इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं. आज शाम को 4 बजे उनकी मां का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए खार के हाईकॉन अपार्टमेंट में रखा जाएगा. बता दें, पिछले कई दिनों …

Read More »

फिल्म के लिए यामी गौतम ने दी अपने बालों की कुर्बानी

बता दें कि फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में शाहिद कपूर के साथ श्रद्धा कपूर और यामी गौतम नज़र आएंगी. यह फिल्म उत्तराखंड के एक गांव में बिजली की समस्या पर आधारित है. फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पहले ही हो चुकी पर मेकर्स के वापसी विवाद के फिल्म की शूटिंग बीच में रुक गई थी पर अब इसे भूषण कुमार अकेले ही प्रोडूस कर रहे हैं. फिल्म इस साल 31 अगस्त को रिलीज़ हो सकती है.

फेयर एंड लवली गर्ल यामी गौतम जल्द ही एक बड़ी फिल्म में नज़र आने वाली हैं. यामी गौतम श्री नारायण सिंह की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में शहीद कपूर के साथ नज़र आएंगी. पर इस फिल्म में वो एक डिफरेंट लुक में नज़र आने वाली हैं. जिसके लिए उन्होंने …

Read More »

मिथुन के बेटे कर रहे हैं इस खूबसूरत एक्ट्रेस से शादी

बॉलीवुड के डिस्को डांस अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह यानि महाक्षय चक्रवर्ती जल्द करने जा रहे हैं. उन्होंने लड़की पसंद कर ली है. खबर है कि मिमोह अपनी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री मदालसा शर्मा से अगले महीने शादी रचाने वाले है. मदालसा शर्मा निर्देशक सुभाष शर्मा और अभिनेत्री शीला शर्मा की बेटी है. मिमोह अपने पिता मिथुन के जैसे मशहूर डांसर है. हालाँकि वो अपने पिता मिथुन के जैसे सफल अभिनेता बनने में नाकाम रहे है. मदालसा के बारे में बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड के अलावा कई साउथ फिल्मों में भी काम किया है और वक बढ़िया मॉडल है. मदालसा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2009 तेलुगु फिल्म फिटिंग मास्टर से की थी. इसके अलावा वो गणेश आचार्या के प्रोड्क्शन में बनी फिल्म 'एंजेल' में काम कर चुकी हैं. मदालसा इंटरनेशनल मॉडल है. वो अक्सर कई बड़े फैशन शोज में नज़र आती रहती हैं. वहीं बात करें मिमोह की तो उन्होंने साल 2008 फिल्म 'जिमी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनके ' हॉन्टेड थ्री दी' , रॉकी, 'द मर्डरर', लूट जैसी कई फ़िल्में की पर वो ऑडियंस को बैठने में नाकाम रहे. और सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहीं. मिथुन चक्रवर्ती ने साल 1979 में योगिता बाली से शादी की थी. योगिता भी अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री थीं. मिथुन चक्रवर्ती के तीन बेटे हैं जिनका नाम महाक्षय चक्रवर्ती, उष्मीय चक्रवर्ती और नमासी चक्रवर्ती है. हालाँकि मिमोह अपने कई फॅमिली बिज़नेस को देखते हैं. खबर है कि मिमोह 7 जुलाई को अपने ऊटी के होटल 'द मोनार्क' में और मदालसा के साथ सात फेरे लेंगे और शादी के पवित्र बंधन में एक दूसरे के साथ बांध जाएंगे. बता दें कि मिमोह मिथुन के सबसे बड़े बेटे हैं. मिथुन के दो बेटे हैं.

बॉलीवुड के डिस्को डांस अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह यानि महाक्षय चक्रवर्ती जल्द करने जा रहे हैं. उन्होंने लड़की पसंद कर ली है. खबर है कि मिमोह अपनी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री मदालसा शर्मा से अगले महीने शादी रचाने वाले है. मदालसा शर्मा निर्देशक सुभाष शर्मा और अभिनेत्री शीला शर्मा …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com