मनोरंजन

Film: अब सौरभ गांगुली पर आधारित फिल्म जल्द बड़े पर्दे पर दिखेगी!

मुम्बई: बालीवुड और क्रिकेट के बीच हमेशा से कई तरह के रिश्ते रहें है। अगर क्रिकेटर्स की वायापिक फिल्मों की बात की जायेग तो इस तरह की कई फिल्म हिट भी रहीं है। सचिन और एमएस धोनी पर बनी फिल्मों को दर्शकों ने खुब पंसद किया। अब यह बात निकल कर …

Read More »

‘102 नॉट आउट’ का मुनाफा केवल टिकट खिड़की पर ही 10 करोड़ रुपए से ज्यादा

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की '102 नॉट ऑउट' अच्छा मुनाफा कमा रही है। संडे को इसकी कमाई में खासी बढ़ोतरी दर्ज हुई। तीसरे शुक्रवार को इसने 77 लाख की कमाई की और शनिवार को इसका कलेक्‍शन 1.25 करोड़ रुपए रहा। संडे को इसका कलेक्‍शन बढ़कर 1.68 करोड़ रुपए हो गया। इस तरह कुल कमाई 45.56 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। विज्ञापन सहित इस फिल्म की लागत 34 करोड़ रुपए है। सैटेलाइट, डिजिटल, म्यूजिक राइट्स बेचकर इसने 28 करोड़ रुपए हासिल कर लिए। विदेश में भी इसने बढ़िया किया। 18 करोड़ रुपए तो इसने देश के बाहर ही कमा लिए। एक सुपरहिट फिल्म से आप और क्या उम्मीद कर सकते हैं। पहल दिन से ही कहा भी जा रहा था कि इस फिल्म को परिवार ही चला सकते हैं क्योंकि इसका कंटेंट ही एेसा है।यह उन फिल्मों में से थी जो पहले दिन कम कमाती है और तारीफों के दम पर लंबी चलती है। उमेश शुक्ला ने बढ़िया फिल्म बनाई है। इसे देखते हुए इमोशनल न होना, असंभव लगता है। परिवारों को यह मनोरंजन पसंद आने वाला है। एक अलग कहानी है जो काफी कुछ सिखा जाती है। ऋषि कपूर और अमिताभ ने मिलकर इसका प्रचार बिल्कुल अलग ढंग से किया। सोशल मीडिया पर दोनों के कई वीडियोज आए। लंबे समय बाद अमिताभ-ऋषि की जोड़ी बड़े परदे पर लौटी हैं। ये उनकी 27 साल बाद वापसी है। इस फिल्म अमिताभ में अपने पूरे रंग में नजर आए हैं। उन्हें पूरे वक्त ऋषि कपूर को छेड़ते हुए देखा जा सकता है। 'ओह माय गॉड' जैसी फिल्म बनाने वाले नेशनल अवॉर्ड विनर उमेश शुक्ला की फिल्म '102 नॉट आउट' बुजुर्ग बाप-बेटे की कहानी है, जिसमें अमिताभ पिता और ऋषि बेटे की भूमिका में हैं। सौम्या जोशी के नाटक पर आधारित ये फिल्म न सिर्फ़ हर तरह के इमोशन को परिभाषित करती है बल्कि ये एक फन स्टोरी भी है। फिल्म में 75 साल के बेटे की भूमिका निभा रहे ऋषि कपूर अमिताभ के साथ फिर से स्क्रीन शेयर कर बेहद खुश हैं। इससे पहले 'कपूर एंड संस' में ऋषि 90 साल के बुजुर्ग का रोल निभा चुके हैं जबकि सालों से बिग बी पर्दे पर बुजुर्ग वाले रोल निभाते रहे हैं लेकिन इस बार परदे पर उनकी उम्र का ग्राफ और चढ़ा है। हाल के वर्षों में अमिताभ ने 'पीकू', 'शमिताभ' और 'तीन' जैसी फिल्मों में उम्रदराजी दिखाई है।

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की ‘102 नॉट ऑउट’ अच्छा मुनाफा कमा रही है। संडे को इसकी कमाई में खासी बढ़ोतरी दर्ज हुई। तीसरे शुक्रवार को इसने 77 लाख की कमाई की और शनिवार को इसका कलेक्‍शन 1.25 करोड़ रुपए रहा। संडे को इसका कलेक्‍शन बढ़कर 1.68 करोड़ रुपए हो …

Read More »

डेडपूल 2 ने 3 दिन में कमाए 33 करोड़, सुपरहिट हुई आलिया की राजी

कमाई के लिहाज से बॉक्स ऑफिस के लिए 2018 में मई का महीना काफी बेहतरीन साबित हो रहा है. अब तक तीन बड़ी फिल्में अलग-अलग हफ्तों में रिलीज हुईं. तीनों, बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन निकालने में कामयाब हुई हैं. इन तीन फिल्मों में अमिताभ बच्चन-ऋषि कपूर की 102 नॉटआउट, आलिया भट्ट-विक्की कौशल की राजी और हॉलीवुड फिल्म के रूप में रेयान रेनॉल्ड्स की डेडपूल 2 शामिल है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्मों के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं. इसके मुताबिक डेडपूल 2 ने वीकेंड में तीन दिन के अंदर ही 33.40 करोड़ की कमाई कर ली. ये कमाई भारत में रिलीज सभी भाषाओं की है. बता दें कि ये फिल्म भारत में अंग्रेजी, हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हुई है. Deadpool 2 का शाहरुख खान से भी है कनेक्शन, यहां जानें कैसे? राजी सुपरहिट उधर, दूसरे हफ्ते में भी राजी की कमाई जारी है. फिल्म अब तक 78.33 करोड़ कमा चुकी है. ये फिल्म तेजी से 100 करोड़ क्लब की और बढ़ रही है. पहले आशंका थी कि डेडपूल 2 के आ जाने से बॉक्स ऑफिस पर राजी की कमाई प्रभावित हो. पर ऐसा होता नहीं दिख रहा. दूसरे हफ्ते में भी राजी काफी मजबूत बनी हुई है. तीसरे हफ्ते में अमिताभ और ऋषि की 102 नॉट आउट ने भी ठीक-ठाक कलेक्शन निकाला है. #1. भारत में बॉक्स ऑफिस पर डेडपूल 2 के 3 दिन शुक्रवार : 11.25 करोड़ शनिवार : 10.65 करोड़ रविवार : 11.50 करोड़ अब तक भारत में कुल कमाई : 33.40 करोड़ रणवीर सिंह के खलीबली पर डेडपूल-स्पाइडरमैन ने किया डांस, वीडियो Viral #2. बॉक्स ऑफिस पर इस तरह राजी ने की कमाई पहला हफ्ता : 56.59 करोड़ रुपये दूसरे हफ्ते का शुक्रवार : 4.75 करोड़ शनिवार : 7.54 करोड़ रविवार : 9.45 करोड़ दूसरे हफ्ते में अब तक की कुल कमाई : 21.74 करोड़ भारत में अब तक की कुल कमाई : 78.33 करोड़ #3. 102 नॉटआउट ने ऐसे की कमाई पहला हफ्ता : 27.70 करोड़ दूसरा हफ्ता : 14.16 करोड़ तीसरे हफ्ते का शुक्रवार : 77 लाख शनिवार : 1.25 करोड़ रविवार : 1.68 करोड़ तीसरा हफ्ते में अब तक की कमाई : 3.70 करोड़

कमाई के लिहाज से बॉक्स ऑफिस के लिए 2018 में मई का महीना काफी बेहतरीन साबित हो रहा है. अब तक तीन बड़ी फिल्में अलग-अलग हफ्तों में रिलीज हुईं. तीनों, बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन निकालने में कामयाब हुई हैं. इन तीन फिल्मों में अमिताभ बच्चन-ऋषि कपूर की 102 नॉटआउट, …

Read More »

रेस-3 से डेजी शाह का ये डायलॉग वायरल, इंटरनेट पर ऐसे उड़ रहा मजाक

बता दें, फिल्म रेस 3 की रिलीज डेट 15 जून, 2018 है. फिल्म में सलमान खान के अलावा बॉबी देओल अनिल कपूर, डेजी शाह और साकिब सलीम भी हैं. फिल्म में अनिल कपूर ही एकमात्र ऐसे कलाकार हैं जो फिल्म के पहले पार्ट से बरकरार हैं.

सलमान खान की फिल्म रेस-3 चर्चा में बनी हुई है. जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, सलमान के स्टंट पर खूब memes वायरल हो रहे हैं. इसमें हालिया नाम डेजी शाह का जुड़ गया है. ट्रेलर में दिखाए गए डेजी के डायलॉग पर सोशल मीडिया क्रेजी हो गया है. …

Read More »

प्रियंका चोपड़ा के अलावा ये भारतीय महिला भी बनी रॉयल वेडिंग का हिस्सा

जानकारी के लिए बता कि माइना फाउंडेशन किफायती कीमतों पर सैनिटरी पैड उपलब्ध कराता है.महिलाओं की गुप्त समस्याओं और उनके स्वास्थ्य के लिए काम करता है. सुहानी की मेगन से मुलाकात 2016 में 'ग्लैमर कॉलेज वीमेन ऑफ द ईयर अवार्ड्स' में हुई थी. मेगन ने विंडसर के सेंट जॉर्ज चैपल में हैरी से शादी रचाई.

इन दिनों पूरी दुनिया में प्रिंस हैरी और अमेरिकी एक्ट्रेस मेघन मर्केल की रॉयल वेडिंग सुर्ख़ियों का केंद्र बनी हुई है. यह दुनिया की सबसे रॉयल वेडिंग है. प्रिंस हैरी के साथ मेघन मार्केल शादी के इस पवित्र रिश्ते में बंधते ही इंग्लैंड के शादी परिवार की सदस्य हो गईं. …

Read More »

इमरान हाश्मी और कुणाल की ‘जन्नत 3’ की तैयारी शुरू

इमरान हाशमी के साथ जन्नत और जन्नत 2 जैसी हिट फिल्म कर चुके निर्देशक कुणाल देशमुख एक बार फिर साथ काम करते नजर आएंगे. चार साल बाद ये जोड़ी एक साथ काम करते जा रही है. इमरान हाश्मी ने आखिर बार फिल्म 'राजा नटवरलाल' में निर्देशक कुणाल देशमुख के साथ काम किया था पर ये फिल्म 'जन्नत' फ्रैंचाइजी के जैसे कमल नहीं दिखा पाई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. फिलहाल कुणाल देशमुख ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ये 'जन्नत' फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म होगी या फिर कोई नहीं फिल्म वो इमरान हाश्मी के साथ करने वाले हैं. हालाँकि उन्होंने अपने दर्शकों एक रोमांचक फिल्म देखने का वादा किया है. कुणाल ने अपने एक बयान में कहा कि मैं आपको इस फिल्म को देखने के लिए एक सीट दूंगा लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि आप केवल सीट के एक किनारे का ही उपयोग करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का निर्माण एन.आर पचिसिया और इमरान हाशमी करेंगे जबकि फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक श्रीधर राघवन ने लिखा है. ख़बरों की माने तो फिल्म पर प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू हो चूका है. जिसके लिए फिलहाल फिल्म की कास्टिंग चल रही है. इस फिल्म इस साल के अंत तक फ्लोर पर लाया जा सकता है. जिसे अगले साल रिलीज़ किया जाएगा.

इमरान हाशमी के साथ जन्नत और जन्नत 2 जैसी हिट फिल्म कर चुके निर्देशक कुणाल देशमुख एक बार फिर साथ काम करते नजर आएंगे. चार साल बाद ये जोड़ी एक साथ काम करते जा रही है. इमरान हाश्मी ने आखिर बार फिल्म ‘राजा नटवरलाल’ में निर्देशक कुणाल देशमुख के साथ …

Read More »

सलमान बने डायरेक्टर, देखिए Race 3 का ये अनोखा राज़

आपको बता दें कि, रेस 3 को टिप्स के रमेश तौरानी और सलमान खान साथ मिल कर प्रोड्यूस कर रहे हैं। ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज़ हो रही रेस 3 में सलमान खान, जैकलिन फर्नांडिस, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेज़ी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारूवाला हैं। फिल्म का निर्देशक रेमो डिसूज़ा ने किया है। फिल्म में कई बड़े एक्शन स्टंट रखे गए हैं। सलमान खान ने अपनी टीम के साथ फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है। फिल्म रेस 3 की रिलीज़ के बाद सलमान टीवी शो दस का दम शूट करेंगे और उसके बाद दबंग 3 शुरू करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा और मौनी रॉय भी होंगी। साल के अंत में सलमान को अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत की शूटिंग शुरू करनी है। इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी होंगी।

रेस सीरिज का तीसरा पार्ट रेस 3 जल्द रिलीज होने के लिए तैयार है। रेस 3 भी पहले और दूसरे पार्ट की तरह मल्टीस्टारर है जिसे मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि फिर सलमान खान डायरेक्टर कैसे हो गए तो इसके लिए …

Read More »

15 दिन बाद ये है ‘102 नॉट आउट’ की कमाई का पूरा गणित, सुपरहिट कमाई

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की '102 नॉट ऑउट' अच्छा मुनाफा कमा रही है। विज्ञापन सहित इस फिल्म की लागत 34 करोड़ रुपए थी। सैटेलाइट, डिजिटल, म्यूजिक राइट्स बेचकर इसने 28 करोड़ रुपए हासिल कर लिए। दो हफ्ता एक दिन सिनेमाघर में गुजारने के बाद इसकी कमाई 42.63 करोड़ रुपए है। विदेश में भी इसने बढ़िया किया। 17 करोड़ रुपए तो इसने देश के बाहर ही कमा लिए। एक सुपरहिट फिल्म से आप और क्या उम्मीद कर सकते हैं। पहल दिन से ही कहा भी जा रहा था कि इस फिल्म को परिवार ही चला सकते हैं क्योंकि इसका कंटेंट ही एेसा है।यह उन फिल्मों में से थी जो पहले दिन कम कमाती है और तारीफों के दम पर लंबी चलती है। उमेश शुक्ला ने बढ़िया फिल्म बनाई है। इसे देखते हुए इमोशनल न होना, असंभव लगता है। परिवारों को यह मनोरंजन पसंद आने वाला है। एक अलग कहानी है जो काफी कुछ सिखा जाती है। ऋषि कपूर और अमिताभ ने मिलकर इसका प्रचार बिल्कुल अलग ढंग से किया। सोशल मीडिया पर दोनों के कई वीडियोज आए। लंबे समय बाद अमिताभ-ऋषि की जोड़ी बड़े परदे पर लौटी हैं। ये उनकी 27 साल बाद वापसी है। इस फिल्म अमिताभ में अपने पूरे रंग में नजर आए हैं। उन्हें पूरे वक्त ऋषि कपूर को छेड़ते हुए देखा जा सकता है। 'ओह माय गॉड' जैसी फिल्म बनाने वाले नेशनल अवॉर्ड विनर उमेश शुक्ला की फिल्म '102 नॉट आउट' बुजुर्ग बाप-बेटे की कहानी है, जिसमें अमिताभ पिता और ऋषि बेटे की भूमिका में हैं। सौम्या जोशी के नाटक पर आधारित ये फिल्म न सिर्फ़ हर तरह के इमोशन को परिभाषित करती है बल्कि ये एक फन स्टोरी भी है। फिल्म में 75 साल के बेटे की भूमिका निभा रहे ऋषि कपूर अमिताभ के साथ फिर से स्क्रीन शेयर कर बेहद खुश हैं। इससे पहले 'कपूर एंड संस' में ऋषि 90 साल के बुजुर्ग का रोल निभा चुके हैं जबकि सालों से बिग बी पर्दे पर बुजुर्ग वाले रोल निभाते रहे हैं लेकिन इस बार परदे पर उनकी उम्र का ग्राफ और चढ़ा है। हाल के वर्षों में अमिताभ ने 'पीकू', 'शमिताभ' और 'तीन' जैसी फिल्मों में उम्रदराजी दिखाई है।

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की ‘102 नॉट ऑउट’ अच्छा मुनाफा कमा रही है। विज्ञापन सहित इस फिल्म की लागत 34 करोड़ रुपए थी। सैटेलाइट, डिजिटल, म्यूजिक राइट्स बेचकर इसने 28 करोड़ रुपए हासिल कर लिए। दो हफ्ता एक दिन सिनेमाघर में गुजारने के बाद इसकी कमाई 42.63 करोड़ रुपए …

Read More »

सलमान खान का ‘स्वैग’ सबसे ऊपर, पीछे रह गए ‘बेफिक्रे’

2016 में आई रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्रे के गाने 'नशे सी चढ़ गई है' को यू ट्यूब पर सबसे अधिक बार देखा गया था। यूट्यूब के मुताबिक इस गाने को 423 मिलियन बार देखा गया। अब इस गाने को 'टाइगर ज़िंदा है' के गाने 'स्वैग से स्वागत' ने पीछे छोड़ दिया है। सलमान खान और कटरीना कैफ पर फिल्माए गए इस गाने को अब तक 425 मिलियन बार देखा जा चुका है। और इस कारण इस गाने को अब नंबर वन की पोजीशन मिल गई है। 'बेफिक्रे' के उस गाने को विशाल शेखर ने कम्पोज़ किया था और अरिजीत सिंह के साथ कार्लिसा मोंटेरिओ ने गाना था। 'टाइगर ज़िंदा है' का स्वैग गाना भी विशाल शेखर ने ही बनाया है और इसे विशाल के साथ नेहा भसीन ने गाया है। लुइस फ़ोन्सी का डेस्पासितो 5. 15 बिलियन व्यूज़ के साथ दुनिया में नंबर वन पर है। सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है पिछले साल रिलीज़ हुई थी और इसके जरिये सलमान तीसरी बार 300 करोड़ क्लब में शामिल हुये। इस साल ईद के मौके पर उनकी रेस 3 रिलीज़ हो रही है जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नाडिस , बॉबी देओल और अनिल कपूर हैं। सलमान उसके बाद दबंग 3 और भारत में भी नज़र आएंगे।

2016 में आई रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्रे के गाने ‘नशे सी चढ़ गई है’ को यू ट्यूब पर सबसे अधिक बार देखा गया था। यूट्यूब के मुताबिक इस गाने को 423 मिलियन बार देखा गया। अब इस गाने को ‘टाइगर ज़िंदा है’ के गाने ‘स्वैग से …

Read More »

‘संजू’ में आमिर को ऑफर हुआ था यह रोल, इस वजह से किया इनकार

उन्होंने बताया कि मैंने संजय दत्त को पहले ही यह साफ कह दिया था कि यदि वो कोई लाइन बदलना चाहें या कोई सीन हटवाना चाहें तो ऐसा नहीं हो पाएगा. 'संजू' 29 जून को रिलीज होगी. सुनील दत्त के रोल में परेश रावल, नरगिस के रोल में मनीषा कोइराला और मान्यता दत्त के रोल में दिया मिर्जा नजर आएंगी.

संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ में लंबी-चौड़ी स्टार-कास्ट है. फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त के रोल में दिखेंगे. रणबीर के अलावा इसमें परेश रावल, विक्की कौशल, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला भी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में आमिर खान को भी एक रोल …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com