मनोरंजन

‘राइजिंग स्टार 2’: आलिया ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू…

ग्लैमर दुनिया में अपनी एक ख़ास पहचान बना चुकी बॉलीवुड की पटाखा कुड़ी आलिया भट्ट ने इन दिनों टीवी के रिएलिटी शो राइजिंग स्टार-2 में शिरकत की थी. आलिया अपनी फिल्म ‘राज़ी’ के प्रमोशन के लिए आई हुई थी यहां पर उन्होंने अपनी फिल्म राजी का गाना “ऐ वतन” लॉन्च किया. …

Read More »

राधिका आप्टे चलीं हॉलीवुड, फिल्मों में न्यूड सीन देकर मचा चुकी हैं तहलका!

प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद राधिका आप्टे भी हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। खबरों की मानें तो राधिका ने फिल्म साइन कर ली है और शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। राधिका आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ ‘पैडमैन’ फिल्म में नजर आई थीं।  राधिका आप्टे …

Read More »

आज हुए 45 साल के जंजीर के इंस्पेक्टर विजय…

आज ही के दिन अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर को पुरे 45 साल हो गए है, आज ही के दिन 45 साल पहले अमिताभ बच्चन अभिनीत जंजीर देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत ‘सात हिंदुस्तानी’ से की थी, इसके बाद सुपरहिट …

Read More »

King Khan: रोज 1.60 लाख रुपये खर्च कर रहे हैं शाहरुख खान, वजह भी हैरानी वाली!

मुम्बई: किंग खान की एक्टिंग और उनके टेलेंट के बार में कौन नहीं जाता है। शाहरुख खान जो भी फिल्म करते हैं, उस फिल्म के किरदार में डूब जाते हैं। अब दिसम्बर में रिलीज होने वाली किंग खान की फिल्म जीरो चर्च में है। हो भी क्यों इस फिल्म में एक …

Read More »

…तो इस वजह से अपनी फिल्मों में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाते हैं ये फिल्ममेकर

...तो इस वजह से अपनी फिल्मों में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाते हैं ये फिल्ममेकर

अपनी फिल्मों में शानदार एक्शन और कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीतने वाले फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने फिल्मों के निर्देशन को लेकर बड़ी बात कही है। रोहित के अनुसार फिल्म इंडस्ट्री में उनकी फिल्में उनकी जिंदगी से ज्यादा बड़ी है। उन्होंने अपनी फिल्मों में बड़े बजट को लेकर भी बड़ी …

Read More »

राइजिंग स्टार-2 के सेमीफिनाले में आएंगी आलिया, राजी का प्रमोशन करेंगी

कलर्स के सिंगिंग रियलिटी शो 'राइजिंग स्टार-2''' का इस हफ्ते ग्रैंड फिनाले हैं. सेमीफिनाले यानि शनिवार के एपिसोड में आलिया भट्ट गेस्ट बनकर आएंगी. वे अपनी फिल्म राजी का प्रमोशन करेंगी. आलिया ने शो के बारे में कहा, 'राइजिंग स्टार-2' पर आने के लिए मैं उत्सुक हूं. इसका लाइव होना अनोखा है और रोमांचक है. मेरी फिल्म 'राजी' के प्रमोशन के लिए मुझे इस मंच पर आने का मौका मिला, इससे मुझे खुशी हुई है. राइजिंग स्टार प्रतिभाशाली प्रतियोगियों के लिए अद्भुत मंच है. मैं उन सबको फिनाले के लिए शुभकामनाएं देती हूं. Raazi Trailer: वो जासूस जो देश के लिए शादी कर पहुंच गई पाकिस्तान बता दें, आलिया राइजिंग स्टार के पहले सीजन में भी बतौर गेस्ट आई थीं. उस वक्त उन्होंने लाइव सॉन्ग भी गाया था. उनके गाने की प्रतिभा की सभी ने तारीफ की थी. साथ ही इंडिया ने उन्हें ढेरों वोट दिए थे. देश के इकलौते लाइव सिंगिंग रियलिटी शो के सेमीफिनाले एपिसोड में कंटेस्टेंट अपनी पूरी मेहनत लगा देंगे. इस वक्त शो में 6 सिंगर्स हैं. इन टॉप-6 में से कोई एक ही राइजिंग स्टार-2 की ट्रॉफी का दावेदार बनेगा. आलिया भट्ट की फिल्म राजी का पोस्टर जारी, कहानी पर बढ़ा सस्पेंस टॉप-6 में हेमंत बृजवासी, अख्तर ब्रदर्स, विष्णुमाया, रोहनप्रीत, जैद अली और चेतन बृजवासी शामिल हैं. इन सभी में हेमंत बृजवासी के ये शो जीतने के काफी ज्यादा चांस हैं. खैर विनर कौन बनेगा इसका पता रविवार को लग जाएगा.

कलर्स के सिंगिंग रियलिटी शो ‘राइजिंग स्टार-2”’ का इस हफ्ते ग्रैंड फिनाले हैं. सेमीफिनाले यानि शनिवार के एपिसोड में आलिया भट्ट गेस्ट बनकर आएंगी. वे अपनी फिल्म राजी का प्रमोशन करेंगी. आलिया ने शो के बारे में कहा, ‘राइजिंग स्टार-2’ पर आने के लिए मैं उत्सुक हूं. इसका लाइव होना …

Read More »

65वां राष्ट्रीय पुरस्कार: श्रीदेवी बेस्ट एक्ट्रेस, ‘न्यूटन’ बेस्ट हिंदी फिल्म

न्यूटन के लिए पंकज त्रिपाठी को स्पेशल मेंशन कैटेगरी में अवॉर्ड मिला. इसकी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा. मैं बहुत उत्साहित हूं ये जानकर कि पूरे देश को न्यूटन में मेरी एक्टिंग बेहतरीन लगी. मेरे डायरेक्टर और को-एक्टर्स ने न्यूटन में मेरे काम को आसान बनाया. राइजिंग स्टार-2 के सेमीफिनाले में आएंगी आलिया, राजी का प्रमोशन करेंगी गाजी को बेस्ट तेलुगू फिल्म घोषित किए जाने पर तापसी पन्नू ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा, तीसरी बार मुझे नेशनल अवॉर्ड का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त हुआ है. मेरी फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस थी. बतौर एक्टर मुझे खुशी है कि मैंने गाजी में अहम किरदार निभाया. एक नजर डालते हैं नेशनल फिल्म अवॉर्ड की पूरी लिस्ट पर... गैंगरेप पर भड़के सितारों का कैम्पेन, ऐसे लिखा- मैं हिंदुस्तानी हूं मैं शर्मिंदा हूं बेस्ट हिंदी फिल्म- न्यूटन बेस्ट पॉपुलर फिल्म (एंटरटेनमेंट)- बाहुबली: द कन्क्लूजन बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- अली अब्बास मोगल (बाहुबली- द कन्क्लूजन) बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- बाहुबली- द कन्क्लूजन स्पेशल मेंशन अवॉर्ड- पंकज त्रिपाठी (न्यूटन) बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- शाशा तिरूपति (मलयालम) बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- दिव्या दत्ता (फिल्म इरादा) बेस्ट डायरेक्शन- भयानकम (मलयालम फिल्म) बेस्ट एक्ट्रेस- श्रीदेवी (मॉम) बेस्ट एक्टर- रिद्धि सेन (बंगाली फिल्म नगर कीर्तन) बेस्ट कोरियोग्राफर- गणेश आचार्य (टॉयलेट- एक प्रेम कथा) बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- ए आर रहमान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड- दिवंगत विनोद खन्ना बेस्ट उड़िया फिल्म- Hello Arsi बेस्ट तेलुगू फिल्म- गाजी बेस्ट कन्नड़ फिल्म- Hebbettu Ramakka बेस्ट मराठी फिल्म- कच्चा लिंबू नरगिस दत्त अवॉर्ड (फीचर फिल्म)- ठप्पा (निपुण धर्माधिकारी) बेस्ट चाइल्ड फिल्म- म्होरक्या

65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है. शेखर कपूर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार घोषित करने वाले पैनल के चेयरमैन हैं. उन्होंने ज्यूरी के बाकी मेंबर्स की मौजूदगी ने पुरस्कारों की घोषणा की. इस बार न्यूटन और बाहुबली- द कन्क्लूजन का डंका बजा है. राजकुमार की फिल्म न्यूटन को बेस्ट …

Read More »

इंजीनियरिंग ड्रॉपआउट है 37 साल का ये निर्देशक, दूसरी फिल्म ने जीता बड़ा अवॉर्ड

अवॉर्ड मिलने पर क्या बोले अमित अवॉर्ड मिलने पर अमित ने खुशी जाहिर की है. इसके लिए उन्होंने अपनी पूरी टीम को धन्यवाद दिया. उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अद्भुत कास्ट, क्रू और छत्तीसगढ़ के लोगों को दिया जहां उन्होंने न्यूटन की शूट पूरी की थी. अपनी फिल्म को अवॉर्ड के लिए चयनित करने के लिए अमित ने ज्यूरी का भी धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, इस प्यार के लिए ज्यूरी और भारतीय दर्शकों को धन्यवाद. उन्होंने कहा, मुझे भरोसा है कि ये अवॉर्ड और इस फिल्म की सफलता रिलेवेंट पॉलिटिकल सिनेमा के लिए बड़ा स्पेस तैयार करेगी.

नेशनल अवॉर्ड्स की ज्यूरी ने 65वें राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. बेस्ट हिंदी फिल्म की कैटेगरी में न्यूटन ने तमाम फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म के निर्देशक अमित मासुरकर के लिए ये बड़ी उपलब्धि है. बता दें कि उन्हें अपनी दूसरी फिल्म के लिए ही इतना बड़ा अवॉर्ड …

Read More »

अभय देओल ने बताई ब्रैंड कम मिलने की वजह

सबसे अलग और सबसे बेहतरीन अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता अभय देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'नानू की जानू' को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. बता दे कि अभय देओल ने पूरे दो साल बाद फिल्मों में वापसी की है. इन दिनों वह फिल्म नानू की जानू के प्रमोशन में जोरों शोरों से लगे हुए है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभय देओल ने बताया कि वह किसी भी ऐसे ब्रैंड से असोसिएट नहीं होंगे जिससे किसी भी तरह का कोई सामाजिक नुकसान हो. यही वजह है कि कई सालों तक एक शराब के ब्रैंड का चेहरा रहने के बाद उन्होंने उस ब्रैंड से दूरी बना ली. अभय ने अपने बयान में कहा कि "कोई बड़ा ब्रैंड किसी ऐक्टर को तब चुनता है जब ऐक्टर के पीछे किसी बड़े प्रड्यूसर का हाथ होता है, जिनकी आने वाले दिनों में चार-पांच बड़ी फिल्में हों. ब्रैंड ऐसा सोचते हैं कि ऐक्टर अगर बड़ी फिल्में कर रहा है तो उन बड़ी फिल्मों की मार्केटिंग भी बड़ी होगी. अब मैं न तो बड़ी फिल्में करता हूं और न ही किसी बड़े सितारों के साथ असोसिएट करता हूं इसलिए मेरे पास ब्रैंड कम आते हैं, मैं यह भी जानता हूं कि मैं अकेले खुद को बेच नहीं सकता हूं." बता दे कि फिल्म 'नानू की जानू' 20 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. अभय के साथ इस फिल्म में हरियाणा की मशहूर डांसर और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी भी मुख्य भूमिका में नजर आएँगी. इस फिल्म का एक गाना रिलीज भी हो गया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है वहीं इस गाने में सपना चौधरी का पुराना अंदाज दिखाई दे रहा है जिसके लिए वह काफी मशहूर है. इसके अलावा अभय के साथ फिल्म में पत्रलेखा और मनुऋषि अहम भूमिका में नजर आएंगे.

सबसे अलग और सबसे बेहतरीन अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता अभय देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘नानू की जानू’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. बता दे कि अभय देओल ने पूरे दो साल बाद फिल्मों में वापसी की है. इन दिनों वह फिल्म नानू की जानू …

Read More »

तरबूज खाते हुए तस्वीर शेयर कर ट्रोल हुई ईशा गुप्ता

तरबूज खाते हुए तस्वीर शेयर कर ट्रोल हुई ईशा गुप्ता

हर फिल्म और फोटोशूट में अपना बोल्ड अंदाज दिखाने वाली अभिनेत्री ईशा गुप्ता आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में आ जाती हैं. कुछ समय पहले ही अपनी बहन के कलेक्शन लॉन्चिंग के दौरान ईशा पीली साड़ी में नजर आई थी और बहुत ही खूबसूरत लगी थी. उनकी …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com