Uncategorized

ऑटो चालक की तीन बेटियों ने बनाया मुकाम, एक इंटरनेशनल और दो नेशनल खिलाड़ी

सरदार सरबंत सिंह कहने को तो ऑटो चालक हैं, लेकिन आज उनकी पहचान एक ऐसे पिता के तौर पर है, जिसने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद तीनों बेटियों को एक मुकाम तक पहुंचाया। आज उनकी तीनों बेटियों में से एक इंटरनेशन हॉकी प्लेयर है तो दो में से एक नेशनल लेवल की हॉकी खिलाड़ी और दूसरी रेसलर है। उन्होंने बेटियों को बोझ नहीं समझा और उन्हें काबिल बनाकर देशवासियों के सामने मिसाल पेश की है। आर्थिक तौर पर उतना सक्षम न होने के बावजूद आज सरबंत सिंह की बड़ी बेटी राजविंदर कौर हॉकी की इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। वहीं मनदीप कौर हॉकी की नेशनल खिलाड़ी हैं और वीरपाल कौर नेशनल स्तर की रेसलर हैं। दो बेटियां अभी इंडिया कैंप में –– ADVERTISEMENT –– तरनतारन के मुगलचक्क पनमां गांव में रहने वाले सरदार सरबंत सिंह की दो बेटियां अभी इंडिया कैंप में कोचिंग ले रही हैं। राजविंदर कौर मौजूदा समय में बेंगलरू में चल रहे हॉकी सीनियर इंडिया कैंप में हैं। 20 वर्षीय राजविंदर कौर इससे पहले बैंकाक और थाईलैंड में आयोजित जूनियर एशिया कप में खेल चुकी हैं और वह अभी टीम इंडिया में आने की तैयारी कर रही हैं। वहीं, वीरपाल कौर लखनऊ में खेलो इंडिया कैंप में रेसलिंग की कोचिंग ले रही हैं। वीरपाल साल 2017 में जूनियर नेशनल में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। खेलो इंडिया में भी वीरपाल ने मेडल जीता था। वहीं मनदीप फिलहाल चोटिल हैं और डीएवी बठिंडा कॉलेज में हैं। मिनर्वा पंजाब एफसी ने केहर स्पोर्टिग क्लब को 4-0 से हराया यह भी पढ़ें बेटियों पर पिता को नाज सरदार सरबंत सिंह का कहना है कि उन्होंने सिर्फ बेटियों की जिद के चलते उन्हें खेलने दिया, उन्हें नहीं पता था कि एक दिन उनकी बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाएंगी। आज बेटियां इंटरनेशनल और नेशनल स्तर पर खेलती हैं, बड़े-बड़े लोग उनकी प्रशंसा करते हैं और उन्हें सम्मानित करते हैं। यह सब देखकर खुशी होती है कि मेरी बेटियां आज देश के लिए खेलती हैं और मेडल जीतकर तिरंगे की शान बढ़ाती हैं। अच्छे उम्मीदवारों का समर्थन करेगा खैहरा गुट, पार्टी उम्मीदवारों का विरोध नहीं यह भी पढ़ें दिखाया हुनर तो मिली मदद अतिक्रमण करने वालों को दिसंबर तक राहत, उसके बाद कटेंगे चालान यह भी पढ़ें मां बलविंदर कौर ने बताया कि घर के हालात ठीक नहीं थे, लेकिन हमने बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। बेटियों को घर से 10 किमी. दूर श्री गुरु अर्जन देव हॉकी एकेडमी में रोज ले जाकर हॉकी की कोचिंग दिलाई। कोच शरणजीत सिंह ने उनकी बेटियों को काबिल बनाया, तो पूर्व ओलंपियन दलजीत ढिल्लों ने हर स्तर पर उनके परिवार की मदद की। डीएवी कॉलेज बठिंडा के हॉकी कोच राजवंत सिंह ने भी उनकी बेटियों को प्रोत्साहित किया।

सरदार सरबंत सिंह कहने को तो ऑटो चालक हैं, लेकिन आज उनकी पहचान एक ऐसे पिता के तौर पर है, जिसने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद तीनों बेटियों को एक मुकाम तक पहुंचाया। आज उनकी तीनों बेटियों में से एक इंटरनेशन हॉकी प्लेयर है तो दो में से एक नेशनल लेवल …

Read More »

मौसम की तरह जारी होगा पर्यावरण पूर्वानुमान, प्रदूषण का सटीक पता चलेगा

मौसम विभाग अब केवल मौसम का ही नहीं बल्कि वायु गुणवत्ता का भी पूर्वानुमान जारी करेगा। यह पूर्वानुमान तीन से सात दिन के लिए होगा एवं आइआइटी, दिल्ली के तकनीकी सहयोग से जारी किया जाएगा। इसकी शुरुआत एक अक्टूबर से की जाएगी। दरअसल, सर्दियों के दौरान पिछले दो सालों से दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो जा रही है। हालांकि, 15 अक्टूबर से 15 मार्च तक ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) भी लागू रहता है और केंद्रीय भूविज्ञान, वन एवं पर्यावरण मंत्रलय के अधीन सफर इंडिया भी वायु गुणवत्ता का पूर्वानुमान जारी करता है। हालांकि इसमें बहुत अधिक जानकारी नहीं होती है। ऐसे में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) व पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) काफी समय से मौसम विभाग से सहयोग की मांग कर रहे थे। मौसम विभाग और आइआइटी, दिल्ली के वायुमंडलीय विज्ञान केंद्र के बीच इस आशय का पूर्वानुमान जारी करने के लिए तकनीकी सहयोग पर सहमति बन गई है। आइआइटी, दिल्ली और मौसम विभाग संयुक्त रूप से वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान जारी करेंगे, जो अपेक्षाकृत अधिक प्रामाणिक होगा। जैन मुनि तरुण सागर की अंतिम यात्रा में उमड़ी भारी भीड़, अंतिम संस्कार कराने पहुंचे सौरभ सागर यह भी पढ़ें मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान तीन से सात दिन तक का होगा। इसमें पहले तीन दिन का सटीक एवं विस्तृत पूर्वानुमान होगा कि हवा में धूल का स्तर क्या होगा। हवा की गति क्या रहेगी। हवा किस दिशा से चलेगी तथा राजस्थान अथवा कहीं विदेश से तो धूल भरी आंधी आने के आसार नहीं हैं। इसके बाद के चार दिनों का मोटा-मोटा अनुमान रहेगा कि दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा उन दिनों में कैसी रहेगी। यह पूर्वानुमान नियमित तौर पर सीपीसीबी, ईपीसीए, केंद्रीय पर्यावरण मंत्रलय, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान सरकार को भेजा जाएगा। पूर्वानुमान के साथ ही एडवाइजरी जारी होगी कि इस दौरान स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं। मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक डॉ केजे रमेश ने बताया कि वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान जारी करने के लिए लगभग सारी तैयारी कर ली गई है। फिलहाल इसका ट्रायल करके देखा जा रहा है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि इसके जरिये दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा बेहतर बनाए रखने में अधिक से अधिक मदद मिल सके।

मौसम विभाग अब केवल मौसम का ही नहीं बल्कि वायु गुणवत्ता का भी पूर्वानुमान जारी करेगा। यह पूर्वानुमान तीन से सात दिन के लिए होगा एवं आइआइटी, दिल्ली के तकनीकी सहयोग से जारी किया जाएगा। इसकी शुरुआत एक अक्टूबर से की जाएगी। दरअसल, सर्दियों के दौरान पिछले दो सालों से …

Read More »

उत्तर प्रदेश राज्यनामा: समाजवादी पार्टी से निकला सेक्युलर मोर्चा

होते होते हो ही गया। पार्टी से नाराज शिवपाल सिंह यादव ने अपना अलग दल बना लिया और अगले साल उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लडऩे की घोषणा भी कर दी। दल का नाम भी रोचक है- समाजवादी सेक्युलर मोर्चा। जाहिर है यह सवाल बहुतों के मन में उठा कि समाजवादी क्या सेक्युलर नहीं होते? या फिर जिस समाजवादी पार्टी के शिवपाल प्रदेश अध्यक्ष रहे और जिसके टिकट पर विधायक और मंत्री तक बने, क्या वह धर्मनिरपेक्ष नहीं थी। सपा की तो पूरी राजनीति ही धर्मनिरपेक्षता बनाम सांप्रदायिकता की रही है। बहरहाल, समाजवादी पार्टी के कुनबे में जो कलह 2016 के उत्तरार्ध में शुरू हुई थी, लगभग दो वर्ष में वह अपने औपचारिक निष्कर्ष तक पहुंच गई। इन दो वर्षो में समाजवादी पार्टी परिवार के भीतर जो कुछ हुआ, उसकी पृष्ठभूमि में शिवपाल सिंह यादव का अलग दल बना लेना उतना कौतूहल नहीं पैदा कर पाया जितना यह सवाल कि अब आगे उनका साथ पार्टी के कितने विधायक देने वाले हैं। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अनुज और पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव अच्छे दिनों में अपनी बिरादरी के अनेक विधायकों की पसंद रहे हैं। कुछ और असंतुष्ट भी गाहे बगाहे शिवपाल के साथ देखे जाते रहे हैं। हालांकि साथ दिखने और साथ जाने में अंतर होता है। उधर मुलायम सिंह हैं जो जाने कैसे और क्यों अब भी परिवार और पार्टी में सब ठीक बता रहे हैं। –– ADVERTISEMENT –– लखनऊ मेट्रो ने तय की 12 स्टेशनों की लोकेशन, अब राजधानी के सबसे व्यस्त इलाके अमीनाबाद में जाना होगा आसान यह भी पढ़ें यह भी संयोग ही है कि 29 अगस्त को जिस दिन शिवपाल यादव ने अपना मोर्चा बनाने की घोषणा की, उनके पुराने साथी अमर सिंह भी लखनऊ में ही रहकर मुलायम सिंह यादव के साथ अखिलेश यादव और आजम खां को ललकार रहे थे। अमर सिंह ने कहा तो बहुत कुछ लेकिन उन्हें सिर्फ सुना ही गया, गंभीरता से नहीं लिया गया। उन्होंने समाजवादी पार्टी को नमाजवादी कहा तो तत्काल सोशल मीडिया पर उनकी वह फोटो वायरल हो गई जिसमें कभी वह भी मुलायम और अखिलेश यादव के साथ टोपी पहने खड़े थे। वह आजम खां के शहर रामपुर भी गए लेकिन, वहां भी उनकी लाठी पानी पर ही चल सकी। हो सकता है किन्हीं बाहरी शक्तियों के समर्थन से उनकी सपा विरोधी मुहिम आगे कोई और बड़ा रूप ले, फिलहाल तो वह एक रोचक प्रहसन से आगे न पहुंच सकी। आठ माह में ढहा 25 लाख का नाला, मुनाफे के चक्कर में मानकों की अनदेखी यह भी पढ़ें नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए 31 अगस्त का दिन एक खराब खबर लाया। हमेशा ही विवादों में रहने वाली बेसिक शिक्षा चयन भर्ती फिर एक बार एक बार विवाद में आ गई। अधिकारियों की लापरवाही ऐसी थी कि उन्होंने ऐन वक्त पर भर्ती का मानक बदल दिया। लिखित परीक्षा 68,500 पदों के लिए कराई गई थी जिसमें 41,556 बच्चे सफल हुए और इन्हीं में आरक्षण का आकलन कर दिया गया। नियमानुसार आकलन विज्ञापित 68,500 पदों के सापेक्ष होना था। इससे 6,009 चयनित लड़के भर्ती से बाहर हो गए। यह कोई साधारण चूक नहीं। इस सरकारी विफलता के सामाजिक और राजनीतिक निहितार्थ गहरे हैं। यूं बाहर हुए अभ्यर्थियों में अधिकतर सामान्य वर्ग के हैं। राजधानी में आइस फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव, देर रात खाली कराए गए मोहल्ले यह भी पढ़ें एससी एसटी एक्ट को लेकर वे पहले से खिन्न चल रहे थे और अब तो उन्होंने तत्काल इस घटना को षड्यंत्र घोषित किया और राज्य सरकार के विरुद्ध लामबंद हो गए। सरकार भी फौरन हरकत में आई और भूल सुधारते हुए उनकी नियुक्ति का रास्ता भी खोज लिया लेकिन एक सवाल जरूर छोड़ दिया कि आखिर इसके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं। सरकार इस मसले से उबर भी नहीं पाई थी कि नलकूप चालक परीक्षा में पेपर आउट होने का एक दाग और उसके दामन पर आ लगा। भर्तियों में भ्रष्टाचार ने पिछली सरकार की बड़ी किरकिरी कराई थी और यह अजब है कि डेढ़ साल बाद भी नई सरकार नकल माफियाओं का तंत्र न तोड़ सकी। जाहिर है कि सरकार के लिए यह एक बड़ी चुनौती है। खैर, सरकार अपनी तरफ से अब चुनाव के लिए सन्नद्ध दिखने लगी है। अनुपूरक बजट पर इस बार जिस तरह से मेहनत की गई, वह चुनाव की ओर ही इशारा करती है। सरकार ने किसानों के लिए अपना कोष खोला और विधायकों के क्षेत्र में भी पांच करोड़ रुपये लागत की सड़क बनाने की अनुमति दे दी।

होते होते हो ही गया। पार्टी से नाराज शिवपाल सिंह यादव ने अपना अलग दल बना लिया और अगले साल उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लडऩे की घोषणा भी कर दी। दल का नाम भी रोचक है- समाजवादी सेक्युलर मोर्चा। जाहिर है यह सवाल बहुतों के मन में …

Read More »

उत्तराखंड: भागीरथी नदी में गिरा टैंपो ट्रेवलर, दस लोगों की मौत की आशंका; चार घायल

उत्तराखंड: भागीरथी नदी में गिरा टैंपो ट्रेवलर, दस लोगों की मौत की आशंका; चार घायल

उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दस से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका है। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं, जिलाधिकारी ने घायलों को देहरादून पहुंचाने के लिए चॉपर मंगवाया है।    उत्तरकाशी से करीब 40 किलोमीटर …

Read More »

केवीएस भर्ती 2018 : 8339 पदों पर बम्पर भर्ती, आज ही करें आवेदन

केवीएस भर्ती 2018 : 8339 पदों पर बम्पर भर्ती, आज ही करें आवेदन

हाल ही में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए KVS  ने आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू हुई थी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उन्हें सलाह दी जाती है कि वे केवी शिक्षक भर्ती 2018 की आधिकारिक …

Read More »

मध्य प्रदेश सरकार ने निकाली 10वीं-12वीं पास के लिए वैकेंसी

मध्य प्रदेश सरकार ने निकाली 10वीं-12वीं पास के लिए वैकेंसी

MPRDC Limited (Madhya Pradesh Road Development Corporation Limited) ने Manager पदों के लिए नौकरी निकाली है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर है. पात्र उम्मीदवार इसके लिए जल्द से जल्द आवेदन करें. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार हैं. MPRDC मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड Recruitment …

Read More »

युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 60 हजार रु मिलेगा वेतन

युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 60 हजार रु मिलेगा वेतन

NHAI 2018, ऑफ़लाइन मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव हैं. योग्य उम्मीदवार 13/09/2018 से पहले NHAI में अपना आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको 60000 रु प्रतिमाह वेतन मिलेगा. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार हैं… रिक्ति का नाम: पेशेवर युवा शिक्षा की आवश्यकता: LLB रिक्तियां: 02पोस्ट वेतन …

Read More »

इस बैंक ने निकाली 550 पदों पर बम्पर वैकेंसी, फ्रेशर करें आवेदन

इस बैंक ने निकाली 550 पदों पर बम्पर वैकेंसी, फ्रेशर करें आवेदन

यूसीओ बैंक 2018, में ऑफ़लाइन मोड में आवेदकों से आवेदन करने का प्रस्ताव हैं. योग्य उम्मीदवार 04/09/2018 से पहले यूसीओ बैंक में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. बता दें कि बैंक द्वारा कुल 550 पदों के लिए आवेदन की मांग की गई है. इसके लिए फ्रेशर उम्मीदवार भी आवेदन …

Read More »

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने मांगे कुल 59 पदों पर आवेदन, 45000 रु मिलेगी सैलरी

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कुल 59 स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है. आप इन पदों के लिए 23 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपकी आयु 20 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार हैं... विभाग - बैंक ऑफ महाराष्ट्र. पद - स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर. कुल पद - 59 पद. योग्यता - स्नातक/ पीजी/ एमबीए/ सीए/ सीएफए/ आईसीडब्ल्यू / पीएचडी. आयु सीमा - 20 से 40 साल. परीक्षा शुल्क - सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये और एससी/एसटी के लिए 100 रुपये. अंतिम तिथि - 23 सितंबर 2018. नौकरी स्थान - महाराष्ट्र. आवेदन मोड - ऑनलाइन. आधिकारिक वेबसाइट - https://www.bankofmaharashtra.in/ पद का नाम - स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर... 1) सीए/ लागत और प्रबंधन लेखाकार - 50 पद. 2) ट्रेजरी डीलर (घरेलू) स्केल III / IV - 03 पद. 3) ट्रेजरी डीलर (विदेशी मुद्रा) स्केल-III / IV - 03 पद. 4) अर्थशास्त्री स्केल - IV - 01 पद. 5) अर्थशास्त्री स्केल- II - 01 पद. 6) प्रबंधक, लागत स्केल- II - 01 पद. योग्यता... सीए/लागत और प्रबंधन लेखाकारों के लिए - मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड से सीए / लागत और प्रबंधन लेखाकार (आईसीडब्ल्यूए) की पेशेवर योग्यता के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक. कितना मिलेगा वेतन... 23700-42020 रुपये प्रति माह. अर्थशास्त्री में स्केल के लिए - II - उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री आयोजित करनी होगी. अनुभव - अर्थशास्त्री के रूप में बैंक / वित्तीय संस्थानों में योग्यता अनुभव के 2 साल. वेतन - 31705-45950 रुपये प्रति माह. मैनेजर, स्केल- II में के लिए लागत - आईसीडब्ल्यूए/ एमए (अर्थशास्त्र). अनुभव - अर्थशास्त्री के रूप में बैंक / वित्तीय संस्थानों में योग्यता अनुभव के 2 साल. वेतन - 31705- 45950 रुपये प्रति माह. आवेदन शुल्क - सामान्य / ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 100 रुपये का शुल्क दे सकते हैं. शुल्क ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा किया जा सकता है. चयन प्रक्रिया - इंटरव्‍यू में उनका प्रदर्शन. आप इस तरह से कर सकते हैं आवेदन... उम्मीदवार 03 मार्च से 23 सितंबर 2018 तक वेबसाइट https://www.bankofmaharashtra.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी 03 अक्टूबर 2018 को या उससे पहले इस पते पर भेज सकते है. पता... send their hard copy of online application along with self-attested copies of documents and relevant documents to The Asstt. General Manager (HRM) Bank of Maharashtra, "Lokmangal" 1501, Shivaji Nagar, Pune - 411005 on or before 03 October 2018. महत्वपूर्ण तिथियां... ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभ तिथि - 03 सितंबर 2018. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 23 सितंबर 2018. ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि - 03 अक्टूबर 2018.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कुल 59 स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है. आप इन पदों के लिए 23 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपकी आयु 20 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार हैं. विभाग – बैंक ऑफ महाराष्ट्र. पद …

Read More »

भूकंप के तीन साल बाद जन्‍माष्‍टमी से एक दिन पहले खुला नेपाल का कृष्ण मंदिर

भूकंप के तीन साल बाद जन्‍माष्‍टमी से एक दिन पहले खुला नेपाल का कृष्ण मंदिर

नेपाल में 2015 में भीषण भूकंप के तीन साल बाद पहली दफा भगवान कृष्ण के प्रसिद्ध मंदिर को श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी से एक दिन पहले रविवार को लोगों के लिए फिर से खोल दिया गया. यह मंदिर भारतीय शिखर शैली में निर्मित है. नेपाल में 25 अप्रैल 2015 को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com