Uncategorized

राफेल विवाद: अनिल अंबानी ने नेशनल हेराल्ड पर किया 5000 करोड़ का मानहानि केस

राफेल विवाद: अनिल अंबानी ने नेशनल हेराल्ड पर किया 5000 करोड़ का मानहानि केस

रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (ADAG) के प्रमुख अनिल अंबानी ने कांग्रेस के स्वामित्व वाले अखबार नेशनल हेराल्डपर 5,000 करोड़ रुपये के मानहानि का केस किया है. अनिल अंबानी ने दावा किया है कि राफेल लड़ाकू विमान के बारे में अखबार में छपा एक लेख उनके लिए ‘अपमानजनक और मानहानिकारक’ है. इसके अलावा अनिल अंबानी ने गुजरात …

Read More »

मनमोहन का PM मोदी को खत, लिखा- नेहरू से जुड़े तीन मूर्ति भवन से न करें छेड़छाड़

मनमोहन का PM मोदी को खत, लिखा- नेहरू से जुड़े तीन मूर्ति भवन से न करें छेड़छाड़

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख तीन मूर्ति भवन स्थित नेहरू मेमोरियल से किसी तरह की छेड़छाड़ ना करने का आग्रह किया है. मनमोहन सिंह ने लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू सिर्फ कांग्रेस के नेता ही नहीं बल्कि पूरे देश के नेता थे.  पूर्व …

Read More »

आज का राशिफल, 27 अगस्त 2018: मेष राशि वाले सेहत का रखें ख्याल, जानें अपनी किस्मत

आज का राशिफल, 27 अगस्त 2018: मेष राशि वाले सेहत का रखें ख्याल, जानें अपनी किस्मत

आज (27 अगस्त, ) का राशिफल में जानें मेष राशि वालों को कैसे होगा नुकसान? वृषभ राशि वाले किसका रखें ख्याल? मिथुन राशि वालों के धन का हाल? कर्क राशि वाले क्या करें उपाय? सिंह राशि वाले किससे साथ रहें? कन्या राशि वालों को कैसे होगा लाभ? वृश्चिक राशि वाले …

Read More »

जम्‍मू कश्‍मीर के केरन सेक्टर में लैंडमाइन ब्लास्ट, 2 जवान घायल

उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अलग-अलग भूमिगत विस्फोटों में दो सेना के जवान घायल हो गए। उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना केे जवान नियमित गश्त पर थेे तभी बारूदी सुरंग में विस्फोट से दो सैनिक घायल हो गए हैं। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि ये घटनाएं केरन सेक्टर में सामान्य गश्त के दौरान हुई। एक अधिकारी ने कहा, "एक विस्फोट गोगलदरा इलाके में हुआ और दूसरा बलबीर चौकी के समीप हुआ। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।"

उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अलग-अलग भूमिगत विस्फोटों में दो सेना के जवान घायल हो गए। उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना केे जवान नियमित गश्त पर थेे तभी बारूदी सुरंग में विस्फोट …

Read More »

स्वच्छ परिवहन सर्वे में भोपाल को देशभर में मिला पहला स्थान

भोपाल देश के 14 शहरों में वाहनों से कम कार्बन का उत्सर्जन कर स्वच्छ परिवहन वाले शहरों में पहले स्थान पर रहा है। यह स्थान शुक्रवार सेंटर फॉर साइंस एंड एनवॉयरमेंट (सीएसई) द्वारा जारी रिपोर्ट में मिला है। इसकी सबसे बड़ी वजह भोपाल में रोजाना डेढ़ लाख लोगों द्वारा निजी वाहनों का उपयोग न कर लोक परिवहन से सफर करना सामने आया है। पर्यावरण के लिए काम करने वाली इस संस्था सीएसई ने 14 ब़उे शहरों में वाहनों की संख्या के मुकाबले कार्बन उत्सर्जन के आंकड़े जुटाएं हैं। इसमें पता चला है कि भोपाल में लोक परिवहन ज्यादा आसान होता जा रहा है। इसके चलते अब लोग निजी वाहनों का उपयोग कम करने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) की 16 रूटों पर चल रही 210 लो फ्लोर व मिडी बसों से रोजाना 1 लाख 50 हजार से अधिक लोगों द्वारा सफर करते है जो कम कार्बन उत्सर्जन की एक मुख्य वजह है। VIDEO : यहां लगे हैं रिश्तों के बंधन के खास 'बॉक्स', हर कलाई पर सजेगा बहन का प्यार यह भी पढ़ें क्योंकि यह सुविधा न होती तो ये लोग निजी वाहनों का उपयोग करते। इससे शहर की सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ती, जिससे कार्बन का स्तर बढ़ता। रिपोर्ट के मुताबिक स्वच्छ परिवहन वाले शहरों की रैंकिंग से साबित होता है कि साफ परिवहन और कार्बन उत्सर्जन कम करने में भोपाल ने काम किया है। दूसरे शहरों को भी लोक परिवहन की नीति को कड़ाई से अपनाना चाहिए। पर्यावरण साफ रखने के लिए लोक परिवहन के साथ साइकिल और पैदल चलने को बढ़ाना देना जरूरी है क्योंकि निजी वाहनों से निकल रहीं प्रदूषण फैल रहा है। रिपोर्ट के तथ्य वृद्धा को लगा करंट, बचाने आया पति भी झुलसा, दोनों की मौत यह भी पढ़ें - साल 1952 से लेकर 2008 तक देश में वाहनों की संख्या साढ़े दस करोड़ हुई। रिपोर्ट के मुताबिक अनुमान है कि महज अगले छह साल में इतने ही वाहन देश में और बढ़ जाएंगे। ऐसा हुआ तो पर्यावरण को नुकसान होगा। स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ेगा। - साल 2000-2001 में देश में कुल परिवहन में 75.5 फीसदी हिस्सा लोक परिवहन का था जो अनुमान के मुताबिक 2030-31 तक घटकर 44.7 फीसदी रह जाएगा। यानी रिपोर्ट के मुताबिक अनुमान है कि लोक परिवहन देश में तेजी से घटेगा। लोग निजी परिहवन को बढ़ावा देंगे, ऐसा हुआ तो नुकसान होगा। सर्वे में हुआ खुलासा, सालभर में बच्चे के बस्ते का औसतन भार एक ट्रक के बराबर यह भी पढ़ें यह है भोपाल में लोक परिवहन की स्थिति - 16 मार्गों पर रोजाना 210 लो फ्लोर व मिडी बसें चलती हैं। जान जोखिम में डालकर उफनती लहरों पर कर रहे हैं सफर यह भी पढ़ें - इनमें 1 लाख 50 हजार से अधिक लोग रोजाना सफर करते हैं। - लोक परिवहन को बढ़ाना देने 1 लाख से अधिक छात्र व आम नागरिकों को महापौर स्मार्ट कार्ड दिए हैं। सर्विस चार्ज बताकर बैक ने ग्राहक के खाते से काटे 63 हजार 770 रुपए यह भी पढ़ें - शहर में 80 स्थानों पर 280 से अधिक साइकिले पब्लिक बाइक शेयरिंग को बढ़ावा देने रखीं हैं। - लोक परिवहन को बढ़ावा देने शहर में 24 किमी लंबा बीआरटीएस कॉरिडोर हैं। परिवहन के दौरान कम कार्बन उत्सर्जन करने वाले शहर शहर रैंकिंग भोपाल 1 विजयवाड़ा 2 चंडीगढ 3 लखनऊ 4 कोधाी 5 जयपुर 6 कोलकाता 7 अहमदाबाद 8 पुणे 9 मुंबई 10 हैदराबाद 11 बेंगलुरू 12 चेन्नई 13 दिल्ली 14 लोक परिवहन को बढ़ावा दे रहे हैं बसों की लोकेशन देखने के लिए चलो मोबाइल एप लांच करना , बसों के मार्ग बढ़ाना, शहर में जगह-जगह आटोमेटिक फेयर कनेक्शन मशीनें लगाना और महापौर स्मार्ट कार्ड की सुविधा देना, ये सभी लोक परिवहन को बढ़ावा देना है।

भोपाल देश के 14 शहरों में वाहनों से कम कार्बन का उत्सर्जन कर स्वच्छ परिवहन वाले शहरों में पहले स्थान पर रहा है। यह स्थान शुक्रवार सेंटर फॉर साइंस एंड एनवॉयरमेंट (सीएसई) द्वारा जारी रिपोर्ट में मिला है। इसकी सबसे बड़ी वजह भोपाल में रोजाना डेढ़ लाख लोगों द्वारा निजी …

Read More »

रेल मंत्री के कोटे पर भर्ती के नाम से ठगी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने रेल मंत्री के कोटे से भर्ती के नाम पर बेरोजगारों से पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ दिन पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल के निर्देश पर इसकी जांच शुरू की गई थी। पुलिस उपायुक्त अभिषेक त्रिमुखे ने बताया कि यह गिरोह कई राज्यों में फैला हो सकता है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वसई के रहने वाले रुफुस डाबरे और वलाड निवासी मंजीत सिंह चिलोत्रे को गुरुवार को गिरफ्तार किया। रेलवे नियुक्ति बोर्ड ने इस साल की शुरुआत में 'सी' व 'डी' ग्रेड के पदों पर रेलवे डिफेंस कैंडिडेट की नियुक्ति का विज्ञापन दिया था। आरोपितों ने लोगों से पैसे लेकर रेल मंत्री के कोटे से भर्ती का लालच दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेल मंत्रालय को कुछ दिन पहले ईमेल से इस तरह की ठगी की शिकायत मिली थी। इसके बाद रेल मंत्री के निर्देश पर उनके निजी सचिव प्रवीण गेदम ने 20 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक, इस गैंग ने नौकरी के नाम पर लोगों से 93 लाख रुपये की ठगी की है।

मुंबई पुलिस ने रेल मंत्री के कोटे से भर्ती के नाम पर बेरोजगारों से पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ दिन पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल के निर्देश पर इसकी जांच शुरू की गई थी। पुलिस उपायुक्त …

Read More »

अहमदाबाद के रोड शो में त्रिवेंद्रसिंह रावत ने, देश के जाने माने उद्यमियों को दिया न्यौता

देवालयों का प्रदेश उत्तराखंड अब राज्य को विकास की पटरी पर दौडाने के लिए बॉलीवुड के लिए पलक बिछाऐगा। पर्यटन, फार्मा व आयुर्वेद उत्पाद के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने के बाद प्रदेश अब फूड प्रोसेसिंग, वैकल्पिक ऊर्जा, ऑटोमोबाइल व फिल्म शूटिंग जैसे उद्योग को बढावा देगा। देहरादून में 7 व 8 अक्टूबर को होने वाले निवेशक सम्मेलन के लिए अहमदाबाद के रोड शो में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रसिंह रावत ने गुजरात व देश के कई जाने माने उद्यमियों को न्यौता दिया। उत्तराखंड को अभी तक बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगौत्री व यमुनौत्री चारधाम के लिए जाना जाता था लेकिन बीते कुछ वर्ष में राज्य ने पर्यटन व फार्मा सेकटर में लंबी छलांग लगाई है। मुख्यमंत्री रावत ने बताया कि पहले जो पर्यटक छह माह में एक बार राज्य में आता था अब वह दो माह में आने लगा है। मेन्युफेक्चरिंग के क्षेत्र में राज्य में विकास हुआ है साथ ही फार्मा उद्योग भी फलफूल रहा है। राज्य की विकास दर 11,5 फीसदी है जिसमें सबसे अधिक योगदान मेन्युफेक्चरिंग का ही है। रावत ने बताया कि उत्तराखंड कुदरत का उपहार है जहां हर कोई जाना पसंद करता है, देवालयों के लिए प्रसिद्व राज्य अब बॉलीवुड के लिए भी पलक पांवडे बिछा रहा है, खुद रावत बताते हैं कि बीते कुछ वर्ष में ही राज्य में 46 फिल्म की शूटिंग हुई है, अभिनेता रजनीकांत, दक्षिण के हीरो महेशबाबू, बाहूबली के निर्देशक राजा मौली भी उत्तराखंड में आ चुके हैं। नेता विपक्ष पद को लेकर कांग्रेस में दरार, राहुल से मिलकर करेंगे दिल की बात यह भी पढ़ें मुख्यमंत्री रावत बताते हैं कि राज्य में पहले धार्मिक पर्यटन होता था लेकिन अब पर्यटक जिम कार्बेट, रिवर राफ्टिंग, रिमोट एरिया विजिटिंग, एडवेंचर ट्यूर, माउन्टनियरिंग के लिए भी आने लगे हैं। रावत ने बताया कि राज्य में करीब 324 उद्योग कार्यरत हैं तथा सरकार 12 सेक्टर पर फोकस कर रही है जिसमें देश विदेश से निवेश आकर्षित किया जा सकता है। जब रावत से जागरण संवाददाता ने पूछा की योग गुरु बाबा रामदेव तो विदेशी कंपनियों के खिलाफ हैं, इस पर मुख्यमंत्री ने बडे ही सधे अंदाज में जवाब दिया कि मेक इन इंडिया भी हमारी प्राथमिकता है। देश में स्वदेश का चलन भी जरूरी है। रावत ने कहा उद्योगों को मंजूरी के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है जिससे 15 दिन में सभी औपचारिकता व स्वीकृतियाँ पूरी कर दी जाती है। राजीव सातव ने कहा- क्या भाजपा गुजरात विधानसभा भंग करने को तैयार है यह भी पढ़ें उत्तराखंड सरकार के फोकस सेक्टर फूड प्रोसेसिंग, वैकल्पिक उऊर्जा, इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी, ट्यूरिज्म एंड हॉस्पीटेलिटी, ऑटोमोबाइल, बायो टेक्नोलॉजी, फार्मास्यूटिकल, नेचुरल फाइबर, वेलनेस एंड आयुष, फिल्म शूटिंग, हॉर्टीकल्चर, हर्बल एंड एरोमेटिक।

देवालयों का प्रदेश उत्तराखंड अब राज्य को विकास की पटरी पर दौडाने के लिए बॉलीवुड के लिए पलक बिछाऐगा। पर्यटन, फार्मा व आयुर्वेद उत्पाद के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने के बाद प्रदेश अब फूड प्रोसेसिंग, वैकल्पिक ऊर्जा, ऑटोमोबाइल व फिल्म शूटिंग जैसे उद्योग को बढावा देगा। देहरादून में …

Read More »

दुल्हन की तरह सज नैनी-दून शताब्दी एक्सप्रेस हुर्इ रवाना, ये बने पहले यात्री

जनशताब्दी से दून जाने का इंतजार आखिरकार आज खत्म हो गया। पहले सफर पर नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को दुल्हन की तरह सजाकर रवाना किया गया। शनिवार को काठगोदाम स्टेशन पर भव्य उद्घाटन समारोह में हरी झंडी दिखाकर व रेलमंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जनशताब्दी के चलने की घोषणा की। शनिवार को काठगोदाम में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को हरी झडी दिखाते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह ट्रेन बड़ी उपलब्धि है। इससे कुमाऊं के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि चार धाम रेल लाइन से जोड़ने के लिए सर्वे हो रहा है। यह ऐतिहासिक कार्य होगा। इसके अलावा उत्तराखंड की सभी ट्रेनों को इलेक्ट्रिक से जोड़ने के लिए काम किया जा रहा है। इससे उत्तराखंड में पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। डीजल से चलने वाली गाड़िया खत्म हो जाएंगी। रेल मंत्री ने कहा, रेलवे आगे भी इसी तरह नई ट्रेनें चलाते रहेगा। उन्होंने कहा कि अभी उत्तराखंड में केवल 7 स्टेशनों में वाई-फाई की सुविधा है। आने वाले समय में सभी स्टेशनों को वाईफाई से जोड़ दिया जाएगा। सासद व पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि इस ट्रेन से पर्यटन को लाभ मिलेगा विकास की गति तेजी से बढ़ेगी। पहाड़ के दस हजार यात्रियों ने चुकाया तीन गुना किराया, जानिए वजह यह भी पढ़ें राज्य सभा सदस्य अनिल बलूनी ने कहा कि नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस के चलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। लोग खुश हैं। अब अब एक ही दिन में देहरादून से हल्द्वानी का सफर तय कर सकते हैं। सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि जब तक कर्ण प्रयाग और बागेश्वर तक ट्रेन नहीं पहुंच जाती। हमें मोदी के हाथ मजबूत करने होंगे। आज ट्रेन के सभी टिकट बिक गए। बारिश के चलते ट्रेन निर्धारित समय से करीब 40 मिनट देरी से रवाना हुई। कार्यक्रम के दौरान मंच पर सांसद भगत सिंह कोश्यारी, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत, विधायक कालढूंगी बंशीधर भगत, विधायक नैनीताल संजीव आर्य आदि मौजूद रहे। काठगोदाम से दून तक टिकट दर जघन्य अपराधों के लिए 48 घंटे में उत्तराखंड के हर जिले में बने एसआइटी यह भी पढ़ें वातानुकूलित कुर्सीयान- 555 रुपये साधारण कुर्सीयान- 165 रुपये बसों के पहिये जाम होने से ठहरी जिंदगी की 'रफ्तार', कारोबार पर भी असर यह भी पढ़ें साधारण श्रेणीयान- 115 रुपये नवीन बने नैनी-दून के पहले यात्री अतिक्रमण हटाने की कार्रवार्इ हुई तेज, नोटिस चस्पा यह भी पढ़ें नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का सबसे पहला टिकट नैनीताल जिले के धारी ब्लाक निवासी नवीन मल ने बुक कराया। रेलवे के अनुसार वह टिकट बुक कराने वाले पहले यात्री बने। उन्हें एसी कुर्सीयान में सी-वन 49 नंबर की सीट दी गई। ट्रेन में 12 डिब्बे हैं, जिसमें से दो एसएलआर, दो वातानुकूलित, पांच साधारण कुर्सीयान व तीन साधारण श्रेणीयान के कोच हैं

जनशताब्दी से दून जाने का इंतजार आखिरकार आज खत्म हो गया। पहले सफर पर नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को दुल्हन की तरह सजाकर रवाना किया गया। शनिवार को काठगोदाम स्टेशन पर भव्य उद्घाटन समारोह में हरी झंडी दिखाकर व रेलमंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जनशताब्दी के …

Read More »

पंजाब आप में कुर्सी की लड़ाई : विधानसभा में भी दिखी पार्टी की गुटबाजी

विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में भी आम आदमी पार्टी में गुटबाजी हावी रही। कुर्सी की लड़ाई में पार्टी के विधायक बंट गए। पार्टी से बगावत करने वाले पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैहरा समर्थक आठ विधायक अब अलग बैठेंगे और बाकी विधायक अलग। खैहरा गुट ने सबसे पिछली सीट पर बैठने का फैसला कर लिया है। स्पीकर ने भी इसकी इजाजत दे दी है। सदन में आप विधायकों को एकजुट करने के प्रयास में लगे एचएस फूलका भी सफल नहीं हुए। नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा के सिटिंग प्लान को लेकर आप विधायक दो हिस्सों में बंट गए। चीमा द्वारा दिए सिटिंग प्लान में खैहरा और कंवर संधू को सबसे पिछली सीट पर भेजा गया था। फूलका ने स्पीकर को पत्र लिखा कि खैहरा को पहले वाली सीट दे दी जाए। स्पीकर ने इसे खारिज कर दिया और तर्क दिया कि यह तय करना नेता प्रतिपक्ष का अधिकार है कि किसे कहां बैठाना है। फूलका के नेतृत्व में खैहरा के घर गए विधायक खैहरा ने मान से पूछा, पंजाब के हितों की बात करना कहां गलत है यह भी पढ़ें फूलका के नेतृत्व में अमन अरोड़ा, सरबजीत सिंह माणूके और रुपिंदर कौर रुबी खैहरा के घर गए। उन्हें विधानसभा में एकजुट रहने की बात कही। इन विधायकों ने खैहरा के घर लंच भी किया। फूलका ने सदन के सिटिंग प्लान को ठीक करने का भी आश्वासन दिया। मामला कुछ हद तक संभल भी गया था लेकिन कंवर संधू की सीट को लेकर मामला बिगड़ गया। कंवर संधू की सीट पर बिगड़ा मामला भगवंत मान बने किंगपिन, नेता प्रतिपक्ष के लिए खैहरा के पक्ष में की लॉबिंग यह भी पढ़ें सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले खैहरा सदन में पहुंचे तो फूलका ने उन्हें पहली पंक्ति में आने को कहा। खैहरा सीट पर पहुंचे भी, लेकिन तभी उन्हें पता चला कि कंवर संधू की सीट नेता प्रतिपक्ष के पीछे है। जिस पर वह नाराज होकर सबसे पीछे वाली सीट पर चले गए। उनके साथ कंवर संधू, जगतार सिंह जग्गा, मास्टर बलदेव सिंह, पिरमल सिंह, जय किशन रोड़ी, जगदेव सिंह कमालू और नाजर सिंह मानशाहिया भी बैठ गए। चीमा ने भी खैहरा को अपनी सीट पर आने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माने। पंजाब में दोफाड़ दिख रही आम आदमी पार्टी, कई विधायक खैहरा से अलग राह पर यह भी पढ़ें शांति के लिए मैैंने बदली सीट : स्पीकर शादियों में फिजूलखर्ची रोकने को 'आप' लाई निजी बिल, 51 से ज्यादा नहीं होने चाहिए मेहमान यह भी पढ़ें खैहरा समेत आठ विधायक स्पीकर राणा केपी सिंह से मिले और सभी विधायकों को पीछे की चार सीटें अलॉट करने की अपील की जिसे स्पीकर राणा केपी सिंह ने स्वीकार कर लिया। स्पीकर ने बताया कि हाउस को शांतिमय चलाने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है। भले ही सिटिंग प्लान पार्टी के नेता को तय करना होता है, लेकिन जो बाधा सदन में उत्पन्न हुई है उसे खत्म करने के लिए यह फैसला लिया गया है। सत्र का समय बढ़ाने को आप ने दिया धरना आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सत्र का समय बढ़ाने के लिए विधानसभा के बाहर धरना भी दिया। विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। विधायक दल की बैठक से गायब रहा खैहरा गुट आप के विधायक दल की बैठक विधानसभा परिसर में पार्टी दफ्तर में हुई। इसमें खैहरा गुट ने हिस्सा नहीं लिया। सत्र का समय बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन में खैहरा गुट भी था। 90 फीसद काडर मेरे साथ : खैहरा सुखपाल सिंह खैहरा ने सफाई दी कि लड़ाई कुर्सी की नहीं है। जब मुझे चार्ज दिया गया था तो मंैने कोई सिटिंग प्लान चेंज नहीं किया था। उसी सिस्टम को लागू किया जा सकता है। पूर्व सिटिंग प्लान में एक ही सीट खिसकनी चाहिए थे।

विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में भी आम आदमी पार्टी में गुटबाजी हावी रही। कुर्सी की लड़ाई में पार्टी के विधायक बंट गए। पार्टी से बगावत करने वाले पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैहरा समर्थक आठ विधायक अब अलग बैठेंगे और बाकी विधायक अलग। खैहरा गुट ने सबसे पिछली …

Read More »

अंशु प्रकाश पिटाई केसः AAP ने कोर्ट में कहा- मीडिया ट्रायल का प्रयास कर रही दिल्ली पुलिस

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में दाखिल चार्जशीट को मीडिया के साथ साझा करने के आरोपों पर पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को अपनी बात रखी। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के नोटिस के जवाब में कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) नेता दिल्ली पुलिस पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं। वे हमारी छवि को बदनाम कर रहे हैं और अदालत की कार्यवाही को प्रभावित करने की भी कोशिश कर रहे हैं। वहीं, AAP विधायकों के वकील ने कहा कि यह कोई साधारण मामला नहीं है। इस केस में मुख्य सचिव अंशुप्रकाश याचिकाकर्ता हैं तो आरोपी सीएम हैं। दिल्ली पुलिस पूरे मामले का मीडिया ट्रायल करने का प्रयास कर रहा है। दिल्ली पुलिस का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है और दोपहर दो बजे के बाद फिर सुनवाई होगी। यहां पर बता दें कि AAP ने पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की गई अर्जी में कोर्ट से गुहार लगाई गई थी कि हाल ही में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है, उससे जुड़ी जानकारियां पुलिसकर्मी मीडिया से साझा नहीं करें और साथ ही चार्जशीट दाखिल होने से पहले जिन अधिकारियों ने मीडिया के साथ चार्जशीट से जुड़ी जानकारी लीक की, उनके खिलाफ जांच कराई जाए। अंशु प्रकाश पिटाई मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, केजरीवाल-सिसोदिया भी आरोपी यह भी पढ़ें इस मामले में आरोपी विधायकों की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि दिल्ली पुलिस मीडिया में गलत जानकारी शेयर कर रही है, जिससे उन्हें रोका जाए। आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरफ से आरोप लगाते हुए पटियाला हाउस कोर्ट में दी गी अर्जी में कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके विधायकों की छवि को खराब करने के लिए दिल्ली पुलिस के अधिकारी ऐसा कर रहे हैं। मुख्य सचिव पिटाई केसः केजरीवाल के घर 40 मिनट क्यों पीछे थी CCTV कैमरे की टाइमिंग यह भी पढ़ें AAP विधायकों का आरोप है कि चार्जशीट फाइल करने से पहले ही मामले से जुड़े दो डीसीपी ने मीडिया पत्रकारों के साथ वॉट्सएप ग्रुप पर यह खबर शेयर कर दी थी। इसके अलावा जो खबर पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई वह भी भ्रामक और गलत थी। यहां पर बता दें कि 19 फरवरी को हुई पिटाई मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में सोमवार को चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया है। इनके अलावा 11 विधायकों को भी मारपीट करने का आरोपी बनाया गया है। कुल 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई।

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में दाखिल चार्जशीट को मीडिया के साथ साझा करने के आरोपों पर पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को अपनी बात रखी। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के नोटिस के जवाब में कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) नेता …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com