Uncategorized

पंजाब आप में कुर्सी की लड़ाई : विधानसभा में भी दिखी पार्टी की गुटबाजी

विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में भी आम आदमी पार्टी में गुटबाजी हावी रही। कुर्सी की लड़ाई में पार्टी के विधायक बंट गए। पार्टी से बगावत करने वाले पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैहरा समर्थक आठ विधायक अब अलग बैठेंगे और बाकी विधायक अलग। खैहरा गुट ने सबसे पिछली सीट पर बैठने का फैसला कर लिया है। स्पीकर ने भी इसकी इजाजत दे दी है। सदन में आप विधायकों को एकजुट करने के प्रयास में लगे एचएस फूलका भी सफल नहीं हुए। नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा के सिटिंग प्लान को लेकर आप विधायक दो हिस्सों में बंट गए। चीमा द्वारा दिए सिटिंग प्लान में खैहरा और कंवर संधू को सबसे पिछली सीट पर भेजा गया था। फूलका ने स्पीकर को पत्र लिखा कि खैहरा को पहले वाली सीट दे दी जाए। स्पीकर ने इसे खारिज कर दिया और तर्क दिया कि यह तय करना नेता प्रतिपक्ष का अधिकार है कि किसे कहां बैठाना है। फूलका के नेतृत्व में खैहरा के घर गए विधायक खैहरा ने मान से पूछा, पंजाब के हितों की बात करना कहां गलत है यह भी पढ़ें फूलका के नेतृत्व में अमन अरोड़ा, सरबजीत सिंह माणूके और रुपिंदर कौर रुबी खैहरा के घर गए। उन्हें विधानसभा में एकजुट रहने की बात कही। इन विधायकों ने खैहरा के घर लंच भी किया। फूलका ने सदन के सिटिंग प्लान को ठीक करने का भी आश्वासन दिया। मामला कुछ हद तक संभल भी गया था लेकिन कंवर संधू की सीट को लेकर मामला बिगड़ गया। कंवर संधू की सीट पर बिगड़ा मामला भगवंत मान बने किंगपिन, नेता प्रतिपक्ष के लिए खैहरा के पक्ष में की लॉबिंग यह भी पढ़ें सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले खैहरा सदन में पहुंचे तो फूलका ने उन्हें पहली पंक्ति में आने को कहा। खैहरा सीट पर पहुंचे भी, लेकिन तभी उन्हें पता चला कि कंवर संधू की सीट नेता प्रतिपक्ष के पीछे है। जिस पर वह नाराज होकर सबसे पीछे वाली सीट पर चले गए। उनके साथ कंवर संधू, जगतार सिंह जग्गा, मास्टर बलदेव सिंह, पिरमल सिंह, जय किशन रोड़ी, जगदेव सिंह कमालू और नाजर सिंह मानशाहिया भी बैठ गए। चीमा ने भी खैहरा को अपनी सीट पर आने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माने। पंजाब में दोफाड़ दिख रही आम आदमी पार्टी, कई विधायक खैहरा से अलग राह पर यह भी पढ़ें शांति के लिए मैैंने बदली सीट : स्पीकर शादियों में फिजूलखर्ची रोकने को 'आप' लाई निजी बिल, 51 से ज्यादा नहीं होने चाहिए मेहमान यह भी पढ़ें खैहरा समेत आठ विधायक स्पीकर राणा केपी सिंह से मिले और सभी विधायकों को पीछे की चार सीटें अलॉट करने की अपील की जिसे स्पीकर राणा केपी सिंह ने स्वीकार कर लिया। स्पीकर ने बताया कि हाउस को शांतिमय चलाने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है। भले ही सिटिंग प्लान पार्टी के नेता को तय करना होता है, लेकिन जो बाधा सदन में उत्पन्न हुई है उसे खत्म करने के लिए यह फैसला लिया गया है। सत्र का समय बढ़ाने को आप ने दिया धरना आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सत्र का समय बढ़ाने के लिए विधानसभा के बाहर धरना भी दिया। विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। विधायक दल की बैठक से गायब रहा खैहरा गुट आप के विधायक दल की बैठक विधानसभा परिसर में पार्टी दफ्तर में हुई। इसमें खैहरा गुट ने हिस्सा नहीं लिया। सत्र का समय बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन में खैहरा गुट भी था। 90 फीसद काडर मेरे साथ : खैहरा सुखपाल सिंह खैहरा ने सफाई दी कि लड़ाई कुर्सी की नहीं है। जब मुझे चार्ज दिया गया था तो मंैने कोई सिटिंग प्लान चेंज नहीं किया था। उसी सिस्टम को लागू किया जा सकता है। पूर्व सिटिंग प्लान में एक ही सीट खिसकनी चाहिए थे।

विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में भी आम आदमी पार्टी में गुटबाजी हावी रही। कुर्सी की लड़ाई में पार्टी के विधायक बंट गए। पार्टी से बगावत करने वाले पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैहरा समर्थक आठ विधायक अब अलग बैठेंगे और बाकी विधायक अलग। खैहरा गुट ने सबसे पिछली …

Read More »

अंशु प्रकाश पिटाई केसः AAP ने कोर्ट में कहा- मीडिया ट्रायल का प्रयास कर रही दिल्ली पुलिस

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में दाखिल चार्जशीट को मीडिया के साथ साझा करने के आरोपों पर पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को अपनी बात रखी। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के नोटिस के जवाब में कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) नेता दिल्ली पुलिस पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं। वे हमारी छवि को बदनाम कर रहे हैं और अदालत की कार्यवाही को प्रभावित करने की भी कोशिश कर रहे हैं। वहीं, AAP विधायकों के वकील ने कहा कि यह कोई साधारण मामला नहीं है। इस केस में मुख्य सचिव अंशुप्रकाश याचिकाकर्ता हैं तो आरोपी सीएम हैं। दिल्ली पुलिस पूरे मामले का मीडिया ट्रायल करने का प्रयास कर रहा है। दिल्ली पुलिस का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है और दोपहर दो बजे के बाद फिर सुनवाई होगी। यहां पर बता दें कि AAP ने पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की गई अर्जी में कोर्ट से गुहार लगाई गई थी कि हाल ही में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है, उससे जुड़ी जानकारियां पुलिसकर्मी मीडिया से साझा नहीं करें और साथ ही चार्जशीट दाखिल होने से पहले जिन अधिकारियों ने मीडिया के साथ चार्जशीट से जुड़ी जानकारी लीक की, उनके खिलाफ जांच कराई जाए। अंशु प्रकाश पिटाई मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, केजरीवाल-सिसोदिया भी आरोपी यह भी पढ़ें इस मामले में आरोपी विधायकों की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि दिल्ली पुलिस मीडिया में गलत जानकारी शेयर कर रही है, जिससे उन्हें रोका जाए। आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरफ से आरोप लगाते हुए पटियाला हाउस कोर्ट में दी गी अर्जी में कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके विधायकों की छवि को खराब करने के लिए दिल्ली पुलिस के अधिकारी ऐसा कर रहे हैं। मुख्य सचिव पिटाई केसः केजरीवाल के घर 40 मिनट क्यों पीछे थी CCTV कैमरे की टाइमिंग यह भी पढ़ें AAP विधायकों का आरोप है कि चार्जशीट फाइल करने से पहले ही मामले से जुड़े दो डीसीपी ने मीडिया पत्रकारों के साथ वॉट्सएप ग्रुप पर यह खबर शेयर कर दी थी। इसके अलावा जो खबर पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई वह भी भ्रामक और गलत थी। यहां पर बता दें कि 19 फरवरी को हुई पिटाई मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में सोमवार को चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया है। इनके अलावा 11 विधायकों को भी मारपीट करने का आरोपी बनाया गया है। कुल 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई।

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में दाखिल चार्जशीट को मीडिया के साथ साझा करने के आरोपों पर पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को अपनी बात रखी। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के नोटिस के जवाब में कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) नेता …

Read More »

अखिलेश यादव का आरोप, उत्तर प्रदेश में व्यवस्था पर ताकतवर लोगों का कब्जा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर बेहद गंभीर आरोप जड़ा है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पूरी व्यवस्था ताकतवर लोगों के कब्जे में हैं। यह चंद ताकतवर लोग ही प्रदेश सरकार चला रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि ताकतवर लोगों ने प्रदेश की व्यवस्था पर कब्जा कर लिया है और अपने लाभ के लिए नीतियां बनवा रहे हैं। अब ऐसे लोगों को साइकिल चलाकर परास्त किया जाएगा। अखिलेश यादव के पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान नेतृत्व में खुशहाली आना असंभव है। जो ज्यादा मुनाफा कमाते हैं वहीं नीतियां भी तय करने लगे हैं। समाजवादी पब्लिक सेक्टर को ताकत देने के पक्ष में हैं। भारत के कामगारों की दक्षता का कोई मुकाबला नहीं है। किसानों की जमीन का चार गुना मुआवजा मिलना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया कॉरपोरेट के हाथों में चला गया है। ताकतवर लोगों ने व्यवस्था पर कब्जा कर लिया है और गरीबों की आवाज दबाई जा रही है। भाजपा ने नौजवानों का सपना तोड़ दिया है। रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। दुनिया में इस समय सबसे दुखी देश भारत है। ऐसी आशंका है कि एक पीढ़ी बिना किसी काम के और अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किए बगैर बर्बाद हो जाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अपने वादों पर कहीं खरी नहीं उतरी है। जनता में इसे लेकर बहुत आक्रोश है। 2019 ही पहला अवसर है, लक्ष्य स्पष्ट है। लोकतंत्र बचाना प्राथमिकता है। भाजपा वाले बात घुमाने में माहिर, गूगल को भी घुमा देते हैं : अखिलेश यादव यह भी पढ़ें अखिलेश ने भाजपा पर हिन्दुस्तान को अविकसित देश बनाने की साजिश रचने का आज आरोप लगाया। उन्होंने कहा भाजपा को सत्ता से हटाने को लोकतांत्रिक और प्रगतिशील लोगों को एकजुट होना पड़ेगा। भाजपा धर्म के नाम पर उलझाकर और समाज में नफरत फैलाकर हिन्दुस्तान को अविकसित देश बनाने का षडयंत्र रच रही है। भाजपा समाज को खतरनाक स्थिति में पहुंचा रही है। देश को नए प्रधानमंत्री की चाहत है और संविधान की रक्षा तथा देश बचाने के लिए ऐसा होना जरूरी भी है। अखिलेश यादव से इंटक के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह के साथ बड़ी संख्या में आए श्रमिकों ने मुलाकात की। इस दौरान दौड़, शारीरिक परीक्षा और साक्षात्कार के बाद चुने जाने के बावजूद भी पुलिस भर्ती से बाहर काफी अनुसूचित जाति/जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के नौजवानों ने भी उनसे मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों, नौजवानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। कामगारों और किसानों की समस्या के निदान के बिना देश आगे नहीं बढ़ेगा। लखनऊ में सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी आज, तैयार होगा चुनावी रोडमैप यह भी पढ़ें इससे पहले अखिलेश ने ट्वीट किया था, भाजपा गरीबी, बेकारी, भुखमरी, बिजली-पानी, सड़क, ऋण माफी, कृषि-भुगतान, चिकित्सा, भ्रष्टाचार व अपराध जैसे मुद्दों पर असफल होने की वजह से वैमनस्य फैलाकर जनता का ध्यान भटका रही है। हम सभी समाजवादी उन नकारात्मक लोगों को कभी सफल नहीं होने देंगे जो देश को तोडऩे के लिए नफरत फैला रहे हैं। डिजिटल सेंधमारी सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा न जाते तो यूपी में चार चुनाव न हारते : अखिलेश यादव यह भी पढ़ें अखिलेश यादव ने कहा कि आज जिस तरह 'डिजिटल सेंधमारी' कर के गरीबों के हक का राशन लूटा जा रहा है, लोगों के मोबाइल में अनैतिक प्रवेश किया जा रहा है और बैंकों से पैसा निकाला जा रहा है, उसने साबित कर दिया है कि 'डिजिटल सिक्युरिटी' की फुलप्रूफ व्यवस्था के बिना भारत में 'डिजिटल इंडिया' का सपना जुमला ही साबित होगा। इंटक के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि आज आजादी, किसानों, नौजवानों के हितों को खतरा है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर बेहद गंभीर आरोप जड़ा है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पूरी व्यवस्था ताकतवर लोगों के कब्जे में हैं। यह चंद ताकतवर लोग ही प्रदेश सरकार चला रहे हैं। अखिलेश …

Read More »

पनीर बर्फी

इलायची पाउडर-1 टीस्पून, मिल्क पाउडर- 2 टीस्पून, पनीर-500 ग्राम, कंडेंस्ड मिल्क- 400 ग्राम, ड्रायफ्रूट्स- 2 टेबलस्पून, देसी घी- 1 टीस्पून विधि : पनीर को अच्छे से मैश कर लें. फिर इसमें मिल्क पाउडर और कंडेंस्ड मिल्क डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. अब पैन में इसे डालकर मीडियम आंच पर लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पका लें. जब मिक्सचर ठंडा हो जाए तब काटें अब इसे आंच से उतार लें और किसी प्लेट में घी लगाकर चिकना कर लें. अब मिक्सचर को इस प्लेट में डालकर चारों तरफ फैला लें. ऊपर से इलायची पाउडर डालें और ठंडा होने होने के लिए छोड़ दें. ठंडा होने पर इसे चौकोर आकार या अपने पसंद के आकर में काट लें. इसे ड्रायफ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें

इलायची पाउडर-1 टीस्पून, मिल्क पाउडर- 2 टीस्पून, पनीर-500 ग्राम, कंडेंस्ड मिल्क- 400 ग्राम, ड्रायफ्रूट्स- 2 टेबलस्पून, देसी घी- 1 टीस्पून विधि : पनीर को अच्छे से मैश कर लें. फिर इसमें मिल्क पाउडर और कंडेंस्ड मिल्क डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. अब पैन में इसे डालकर मीडियम आंच पर …

Read More »

ऐसे बनाएं कश्मीरी राजमा

राजमा- डेढ़ कप, सोडा-1टीस्पून, घी-1/2 कप, हींग-1/8 टीस्पून, जीरा-1टीस्पून, सोंठ-1 टीस्पून, दही-1/2कप, कश्मीरी गरम मसाला-1 टीस्पून, अदरक का पेस्ट-1टीस्पून, नमक स्वादानुसार, कश्मीरी मिर्च पाउडर-1 टीस्पून, धनिया पाउडर-2 टीस्पून। विधि : राजमा में पानी और सोडा डालकर पूरी रात के लिए भिगोकर रख दें. सुबह राजमा से पानी निकालकर और उसमें साफ पानी डालकर कुकर में डालें और चार-पांच सीटी आने तक उबाल लें. अब राजमा से पानी निकाल दें. अब एक पैन में घी गर्म करें और इसमें हींग और जीरा डालें. फिर इसमें सोंठ, दही और अदरक डालकर एक या दो मिनट तक भून लें. फिर इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, धनिया पाउडर और राजमा डालें और एक मिनट तक भून लें. अब इसमें एक कप पानी डालें और आठ से 10 मिनट तक धीमी आंच पर पका लें. इसके बाद इसमें गरम मसाला डालें और दो मिनट तक पका लें. ऊपर से हरा धनिया डालकर सर्व करें

राजमा- डेढ़ कप, सोडा-1टीस्पून, घी-1/2 कप, हींग-1/8 टीस्पून, जीरा-1टीस्पून, सोंठ-1 टीस्पून, दही-1/2कप, कश्मीरी गरम मसाला-1 टीस्पून, अदरक का पेस्ट-1टीस्पून, नमक स्वादानुसार, कश्मीरी मिर्च पाउडर-1 टीस्पून, धनिया पाउडर-2 टीस्पून। विधि : राजमा में पानी और सोडा डालकर पूरी रात के लिए भिगोकर रख दें. सुबह राजमा से पानी निकालकर और उसमें …

Read More »

भाई-बहन होने का असली मजा इस तस्वीर को देखकर आएगा

त्यौहार सभी घरों में खुशियां लेकर आता है यह त्यौहार बहुत ही मजेदार होने के साथ ही बहुत ही प्यारा भी होता है. इस त्यौहार को भाई-बहनों के द्वारा बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. राखी का त्यौहार अपने आपमें ही बहुत ख़ास माना जाता है. इस दिन भाई-बहन का तैयार होना, उसके बाद बहन का राखी की थाल को सजाना, भाई को टिका करना उसे राखी बांधना उसके बाद उससे गिफ्ट लेना. J&K : जेल में कैदियों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी यह सब भाई-बहनों को बहुत पसंद आता है. ऐसे में भाई-बहन का यह त्यौहार खियों के वो पल याद दिलाता है जो भाई-बहन बचपन से जीते आए हैं. जी हाँ, भाई-बहन के बीच होने वाली छोटी-छोटी नोक-झोंक, शरारतें सब कुछ राखी पर याद आता है और यह दिन भी ऐसा नहीं जाता है कि भाई-बहन के बीच तकरार के साथ प्यार ना हो. इस दिन भी भाई-बहन लड़ते हैं और प्यार भी करते हैं. ऐसे में आज हम आपको राखी मनाने से पहले कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिन्हे देखने के बाद आप बहुत ही भावुक हो सकते हैं. रक्षाबंधन : ऐसे तैयार करें भाई के लिए थाली जी हाँ, इन तस्वीरों में भाई-बहन का प्यार छुपा हुआ है जिसे देखकर आपको बहुत अच्छा भी लगेगा और आपको अपने भाई-बहन कि याद भी आ जाएगी. यह तस्वीरें भावुक कर देने वाली होने के साथ ही बहुत ही अच्छी और प्यारी भी है. इन तस्वीरों को देखकर आपका प्यार अपने भाई-बहन के लिए प्यार दुगना हो जाएगा और आप भी अपनी यादों में खो जाएंगे. आइए दिखाते हैं

त्यौहार सभी घरों में खुशियां लेकर आता है यह त्यौहार बहुत ही मजेदार होने के साथ ही बहुत ही प्यारा भी होता है. इस त्यौहार को भाई-बहनों के द्वारा बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. राखी का त्यौहार अपने आपमें ही बहुत ख़ास माना जाता है. इस दिन भाई-बहन …

Read More »

स्काॅटलैंड से अमेरिका का सफर करने में इस पर्स को लगे 77 साल

अमेरिका के जाॅर्जिया की पीचट्री सिटी में रह रहे 100 साल के रॉय रोट्स का पर्स करीब 77 साल पहले कैलिफोर्निया के सांता मोनिका एयरपोर्ट पर खोया था। अब जा कर उन्हें ये इंग्लैड के स्काॅटलैंड में रहने वाले एक परिवार से वापस मिला है। खुद रॉय नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर ये कैसे हुआ। उनका पर्स जो करीब सात दशक पहले अनजाने में गिर गया था कैसे किसी युरोपियन शख्स के पास पुहंचा आैर कैसे उसके परिजनों ने उनका पता लगा कर वापस पहुंचाया ये सब एक कहानी जैसा है। किसी फिल्मी कहानी जैसा किस्सा राॅय के अनुसार 1941 में जब द्वितीय विश्व युद्घ के दौरान वे कैलिफोर्निया में डगलस एयरक्राफ्टस के लिए बतौर इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर काम करते थे। उसी दौरान हवार्इ जहाज की जांच के दौरान किसी समय उनका पर्स जेब से फिसल कर कहीं गिर गया। उन्होंने जहाज मेंं मौजूद हर इंसान से पता किया पर पर्स नहीं मिला। उसमें पैसे ही नहीं कर्इ जरूरी कागजात भी थे। उनको सारी घटना हाल में ही देखी किसी फिल्म की कहानी की तरह आज भी अच्छी तरह याद है। 50 साल पहले दुर्घटना का शिकार हुआ था जहाज, पायलट का शव मिला अब बिल्कुल सुरक्षित यह भी पढ़ें कहानी का दूसरा हिस्सा हांलाकि ये तो नहीं पता कैसे पर राॅय का वाॅलेट एडगर वॉरेन बर्ड्स को मिला जो उस समय इंग्लैंड के डर्बीशायर स्थित रॉयल एयरफोर्स में बतौर बाम्बर कार्यरत थे। पर्स में राॅय का ड्राइविंग लाइसेंस था पर वे कुछ ही अर्सा पहले नेवी से अलग हुए थे आैर उसमें लिखा पता यूएसएस फोनिक्स में था, जिसके जरिए बर्ड्स का उन्हें तलाशना मुमकिन नहीं था। लिहाजा उन्होंने पर्स संभाल कर रख लिया। इसके बाद अपनी मृत्यु से पहले वो पर्स को अपने बच्चों को सौंप गए। आैर उनके बच्चों ने भी इस बारे में अपने बच्चों को बताया। आखिरकार बर्ड्स की स्काॅटलैंड में रहने वाली ग्रैंड डाॅटर ने इंटनेट पर राॅय के परिवार को खोजा आैर पर्स के बारे में बताया। पायलट की एक लत ने चलते जहाज की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग यह भी पढ़ें बर्ड्स की परंपरा को आगे बढ़ायेंगे फाॅक्स न्यूज की खबर के अनुसार रोट्स हैरान हैं कि क्यों बर्ड्स ने उनका पर्स इतने अर्से से संभाल कर रखा। अगर किसी गलत इरादे से उन्होंने वो पर्स रखा होता तो वह बरसों तक उस बटुए को संभाल कर नहीं रखते, पैसे निकालकर उसे फेंक देते। जबकि एडगर ने ना सिर्फ उस वॉलेट को संभाले रखा बल्कि अपनी अगली दो पीढ़ियों को भी एेसा करने के लिए कहा। वॉरेन अब इस दुनिया में नहीं हैं आैर उनकी पोती ने रोट्स को उनका बटुआ लौटाया, इसलिए उसे सहेजकर रखने के पीछे क्या भावना थी यह राज़ ही है, लेकिन राॅय इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं आैर दिसंबर में अपना 101वां जनमदिन मनाते हुए वो ये पर्स आैर इसकी कहानी अपने उत्तराधिकारियों को सौंप जायेंगे

अमेरिका के जाॅर्जिया की पीचट्री सिटी में रह रहे 100 साल के रॉय रोट्स का पर्स करीब 77 साल पहले कैलिफोर्निया के सांता मोनिका एयरपोर्ट पर खोया था। अब जा कर उन्हें ये इंग्लैड के स्काॅटलैंड में रहने वाले एक परिवार से वापस मिला है। खुद रॉय नहीं समझ पा …

Read More »

अमृतसर का मीठा पानी बनाता है यहां के हर एक स्वाद को निराला

आध्यात्मिक नगरी अमृतसर का कण-कण वीरता, पराक्रम, त्याग एवं बलिदान का प्रतीक है। समृद्ध विरासत, ऐतिहासिक धरोहरों और विश्र्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल श्री हरिमंदिर साहिब के इस पावन शहर को गुरु साहिबान की मेहर प्राप्त है। संभवत: ऐसा विरला ही होगा जो इस ऐतिहासिक शहर की महत्ता से परिचित न हो। पर्यटन की दृष्टि से पूरी तरह डेवलप अमृतसर शहर में श्री हरिमंदिर साहिब, श्री दुग्र्याणा तीर्थ, शहीद स्थली जलियांवाला बाग, अटारी सीमा, किला गोबिंदगढ़ जैसे ऐतिहासिक जगहों को देखने देश-विदेश से रोजाना लगभग एक लाख टूरिस्ट आते हैं। टूरिस्ट को इन जगहों के अलावा जो चीज सबसे ज्यादा आकर्षित करती है, वह है अमृतसर का खानपान। अंबरसरी कुलचा वैसे तो आलू का कुलचा देश में ज्यादातर जगहों पर मिलता है, लेकिन जो स्वाद अमृतसर में बने कुचले का है, वैसा कहीं नहीं। आपने अपने शहर में फूड कॉर्नर पर अक्सर 'अंबरसरी' कुलचा लिखा देखा होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि अंबरसरी कुल्चे का अपना अलग ही स्वाद है। अमृतसर में कुलचे की सैकड़ों दुकानें हैं। यहां तक कि कई दुकानदार रेहडि़यों पर तंदूर लगाकर भी कुलचे तैयार करते हैं। अंबरसरी कुलचा बनाने वाले 'कुलचा लैंड' के संचालक सिमरजीत सिंह बताते हैं कि उनकी चौथी पीढ़ी इस काम में जुटी है। उनके दादाजी हुक्म सिंह ने कुलचे का कारोबार शुरू किया था। वह कहते हैं, 'उनके बाद मेरे पिता दीवान सिंह और अब मैं व मेरे बच्चे कुलचे बनाते हैं। आलू, पनीर, गोभी व प्याज से बनने वाले कुलचों की खुशबू ही लोगों को आकर्षित करती है। उसके साथ सफेद चने, मूली व प्याज की चटनी इसे और जायकेदार करती है। अमृतसर में बनने वाला कुलचा इसलिए टेस्टी होता है, क्योंकि यहां का पानी मीठा है। असल में कुलचे का असली जायका अमृतसर में ही मिलता है। वीकेंड पर अमृतसर ट्रिप पर जाएं तो मिस न करें स्ट्रीट फूड, खास है यहां के जायके यह भी पढ़ें केसर दा ढाबा हर जगह के जायके का स्वाद मिलता है इंदौर की इन गलियों में यह भी पढ़ें लाहौर (अब पाकिस्तान) के शेखुपुरा इलाके में 102 साल पहले स्थापित किया गया केसर दा ढाबा आज भी अमृतसर में अपने जायके की खुशबू बिखेर रहा है। चौक पासियां क्षेत्र में स्थित केसर दा ढाबा में माह की दाल और लच्छेदार परांठा व‌र्ल्ड फेमस है। 10 से 12 घंटे तक तांबे की तेग में पकने वाली दाल और तंदूर में सिंकने वाले लच्छेदार परांठे की खुशबू से चौक पासिया क्षेत्र महकता रहता है। सन् 1916 ईस्वी में लाला केसर मल ने लाहौर के शेखुपुरा में केसर दा ढाबा खोला था। लाला केसर मल और उनकी पत्नी पार्वती के हाथ में इतनी शफा थी कि ढाबे में पकने वाली माह की दाल पाकिस्तान के बाशिंदे अंगुलियां चाट- चाट कर खाते थे। सिर्फ एक लच्छेदार परांठा ही लोगों की भूख शांत करने के लिए काफी था। बंटवारे के बाद केसर मल परिवार सहित अमृतसर आ बसे। 'केसर दा ढाबा' पाकिस्तान में छूट गया, लेकिन केसर मल ने चौक पासियां में केसर दा ढाबा खोल दिया। अमृतसर के मीठे पानी में माह की दाल का स्वाद और लाजवाब हो गया। लच्छेदार परांठा भी और खिल उठा। केसरमल के देहावसान के बाद पुत्र शोरी मल ने कामकाज संभाला। एक वक्त ऐसा भी आया जब तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के लिए यहां से खाना पैक करवाकर भेजा गया। शोरी मल के देहांत के बाद उनके पुत्र विजय कुमार केसर दा ढाबा चला रहे हैं। असल में इस ढाबे को चौथी पीढ़ा संभाल रही है। विश्र्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल श्री हरिमंदिर साहिब के निकट स्थित केसर दा ढाबा में देशी-विदेशी पर्यटकों का आगमन ज्यादा है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड जैसे बड़े देशों से आने वाले पर्यटक इस ढाबे की दाल और परांठे का स्वाद जरूर चखते हैं। यहां हर रोज ढाई क्विंटल आटे से लच्छेदार परांठे बनाए जाते हैं। माह की दाल 1.20 क्विंटल लगती है। तांबे की बड़ी देग में चालीस किलो दाल 12 घंटे तक धीमी आंच में पकती है। खाने-पीने के हैं शौकीन हैं तो बार्सिलोना शहर में चखने को मिलेगा बहुत कुछ यह भी पढ़ें मक्खन फिश कॉर्नर भारत की इन 5 जगहों की खास बिरयानी जानते हैं आप? एक बार जरूर चखें यह भी पढ़ें वेज के साथ ही नॉनवेज डिशेज भी पर्यटकों को लुभाते हैं। अंबरसरी फिश, फ्राई फिश, तंदुरी फिश, अंबरसरी तंदूरी चिकेन, मटन टिक्का, चिल्ली चिकेन, बटन चिकेन, मलाई चिकेन आदि देशी-विदेशी पर्यटकों को बहुत पंसद आते हैं। मजीठा रोड स्थित मक्खन फिश कॉर्नर में अंबरसरी फिश के दूर-दूर तक चर्चे हैं। असल में अंबरसरी फिश की रेसिपी ईजाद करने वाले मक्खन फिश कॉर्नर के मालिक सुच्चा सिंह थे। 1962 में सुच्चा सिंह ने अंबरसरी फिश तैयार की थी। निसंदेह, यह डिश कम समय में लोगों को भा गई। मस्टर्ड ऑयल में पकने वाली अंबरसरी फिश आज देश के कोने-कोने में पहुंच चुकी है। सुच्चा सिंह के बाद उनके पुत्र मलकीत सिंह और मलकीत के पुत्र हरजीत सिंह तथा सिमरनदीप सिंह स्वाद के इस कारोबार को चला रहे हैं। मलकीत सिंह बताते हैं कि वह तंदूरी फिश भी बनाते हैं। यह देश में कहीं और बनती भी होगी तो ऐसा स्वाद नहीं मिलेगा, क्योंकि इसे धीमी आंच में पकाया जाता है और अपने हाथों से तैयार किए गए मसाले डाले जाते हैं। सभी नॉनवेज वेरायटीज में मक्खन और देसी घी का प्रयोग किया जाता है। अमृतसरी कबाब और चिकन टिक्का के बिना लोगों का खाना अधूरा रह जाता है। स्वाद और गुणवत्ता की वजह से सिने सितारे, राजनीतिज्ञ और देश के बड़े पदों पर बैठे अधिकारी भी यहां आते हैं। रेल कोच में रेस्त्रां रेल के डिब्बे की तरह दिखने वाला यह केबिन असल में रेस्टोरेंट है। अमृतसर के लॉरेंस रोड पर स्थित छोटी सी जगह में बनाए गए इस रेस्टोरेंट को 'ईट एंड टेस्ट' नाम दिया गया है। अमृतसर में फूड कॉर्नर की लंबी फेहरिस्त है, लेकिन कोच में रेस्टोरेंट का कॉन्सेप्ट बिल्कुल अलग है। 40 सीटर यह कोच नुमा रेस्टोरेंट पूरी तरह से एयरकंडीशन्ड है। यहां लोगों को इंडियन, कांटीनेंटल, चाइनीज व इटेलियन फूड परोसे जाते हैं। इसे दिल्ली के एक आर्किटेक्ट ने बनाया था। लोग यहां आकर खाना भी खाते हैं और रेल कोच में बैठने का आनंद भी उठाते हैं। खाने के बाद लस्सी भी जरूरी है कहानियों में आपने सुना होगा कि पंजाब में दूध की नदियां बहती हैं। खाने-पीने की लाजवाब और बेशुमार वेराइटी के साथ 'अंबरसरी लस्सी' भी अपना अलग रुतबा रखती है। इसका मीठा जादू हर किसी पर चलता है। शहर में आने वाला कोई भी शख्स मक्खन और मलाई वाली लस्सी जरूर पीता है। जिस किसी ने भी अमृतसर की लस्सी पी, वह इसका कायल बन गया। ढाब खटिकां बाजार में स्थित आहूजा लस्सी भंडार में पर्यटकों की खासी भीड़ रोजाना लगती है। सन् 1957 में तरुण आहूजा के दादा किशन लाल ने ढाब खटीकां में लस्सी की दुकान शुरू की। 61 साल बाद भी लस्सी का वही स्वाद बरकरार है। दादा के बाद पिता, चाचा और अब वो लस्सी बनाते हैं। शुद्ध दूध व दही से बनी लस्सी में मलाई व मक्खन इसका टेस्ट बढ़ाते हैं। क्रिकेटर कपिल देव, बॉलीवुड स्टार गोविंदा और पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियां लस्सी का स्वाद चख चुकी हैं। सच तो यह है कि अमृतसर खाने की बात निराली है। शहर के सभी रेस्त्रां, ढाबे या होटल में पंजाब के परंपरागत पकवान आसानी से मिल जाते हैं। देश विदेश से आने वाले पर्यटक छोले-कुलचे, जलेबी, कड़ाही दूध, आलू टिक्की, छोले-भठूरे, चाट-पापड़ी, मटका कुल्फी, मट्ठी-छोले जैसी डिशेज गली-गली में दुकानों पर वाजिब दाम पर मिल जाती है। 12 दरवाजों पर आधारित इस अंदरूनी शहर में अगर दस रुपये भी जेब में हों तो इंसान पेट-पूजा कर सकता है।

आध्यात्मिक नगरी अमृतसर का कण-कण वीरता, पराक्रम, त्याग एवं बलिदान का प्रतीक है। समृद्ध विरासत, ऐतिहासिक धरोहरों और विश्र्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल श्री हरिमंदिर साहिब के इस पावन शहर को गुरु साहिबान की मेहर प्राप्त है। संभवत: ऐसा विरला ही होगा जो इस ऐतिहासिक शहर की महत्ता से परिचित न …

Read More »

10वीं पास के लिए 200 से अधिक पदों पर निकली भर्तियां

भारतीय डाक कोलकाता ने मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के खाली पड़े पदों पर युवा और योग्य उम्मीदवारो की लिए वैकेंसी निकाली है. यदि आप 10वीं पास है और आपके पास अनुभव है तो आप इन पदो के लिए आज ही आवेदन कर सकते है. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार हैं... ध्यान देने योग्य बातें... आवेदन भरने के समय सावधानीपूर्वक सभी संबंधित सूचनाएं ध्यान से भरें. आवेदक एक भारतीय होना चाहिए. महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं - पद का नाम- मल्टी टॉस्किंग स्टाफ कुल पद - 203 अंतिम तिथि - 7-9-2018 स्थान- कोलकाता पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्कल पद विवरण 2018 आयु सीमा उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 वर्ष हो तथा आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. वेतनमान... जिन उम्मीदवारो का चयन इन पदों के लिए हो जाएगा उन्हें योग्यता और अनुभव के आधार पर वेतन प्राप्त होगें. योग्यता... उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास हो और अनुभव हो. चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. आप इस प्रकार करें आवेदन... उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध है.

भारतीय डाक कोलकाता ने मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के खाली पड़े पदों पर युवा और योग्य उम्मीदवारो की लिए वैकेंसी निकाली है. यदि आप 10वीं पास है और आपके पास अनुभव है तो आप इन पदो के लिए आज ही आवेदन कर सकते है. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार हैं. …

Read More »

12वीं पास के लिए यहां निकली 950 से अधिक पदों पर वैकेंसी

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने अधीनस्थ खाद्य और आपूर्ति सेवा में सब इंस्पेक्टर के 957 खाली पड़े पदों को भरने के लिए योग्य और युवा उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की है. 12वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते है. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार हैं... महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं पद का नाम- सब इंस्पेक्टर कुल पद - 957 अंतिम तिथि - 18-9-2018 स्थान कोलकता पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग भर्ती विवरण 2018 आयु सीमा उम्मीदवारों कीन्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष मान्य होगी. जबकि आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. वेतनमान जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए किया जाएगा उन्हें 5400-25200+ 2600/- वेतन दिया जाएगा. योग्यता उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास हो और अनुभव प्राप्त हो. आवेदन शुल्क... सामान्य, ओबीसी जाति के लिए 110/- रुपए,तथा अनुसूचित जनजाति के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. चयन प्रक्रिया... उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. आप इस प्रकार से कर सकते हैं आवेदन... उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध है.

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने अधीनस्थ खाद्य और आपूर्ति सेवा में सब इंस्पेक्टर के 957 खाली पड़े पदों को भरने के लिए योग्य और युवा उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की है. 12वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते है. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार हैं. महत्वपूर्ण …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com