Uncategorized

चीनी साम्राज्यवाद! अपने 5 लाख नागरिकों के लिए पाकिस्तान में कॉलोनी बना रहा चीन

चीनी नागरिकों को बसाने के लिए एक अलग शहर बनाने जा रही है. यह चीन के एक कॉलोनी (उपनिवेश) की तरह होगा और इसमें सिर्फ चीनी नागरिक रहेंगे. ऐसा लगता है कि औपनिवेशिक काल वापस आ रहा है जिसमें चीन नए जमाने का साम्राज्यवादी देश बन रहा है. इसके पहले चीन अपने नागरिकों के लिए अफ्रीका और मध्य एशिया में ऐसे परिसर या उपनगर बना चुका है. ऐसे भी आरोप हैं कि चीन सरकार पूर्वी रूस और उत्तरी म्यांमार में जमीन खरीदने जा रही है. कई जगहों पर चीनी कॉलोनियों को लेकर स्थानीय नागरिकों में असंतोष भी रहा है. पाकिस्तान के ग्वादर में करीब 15 करोड़ डॉलर की लागत से बनने वाला यह शहर चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) का हिस्सा होगा. दक्ष‍िण एशिया में चीन की यह अपने तरह की पहली कॉलोनी होगी. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार, साल 2022 तक तैयार होने वाले इस शहर में करीब 5 लाख चीनी नागरिकों को बसाने के लिए मकान बनाए जाएंगे. असल में सीपीईसी के तहत पाकिस्तानी बंदरगाह ग्वादर में चीन द्वारा कई वित्तीय जिले बनाने की योजना है. इन जिलों में काम काम करने वाले चीनी कामगारों के रहने के लिए उक्त शहर बनाया जा रहा है. पाक पर बढ़ता चीनी दबदबा चाइना-पाक इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने ग्वादर में 36 लाख वर्ग फुट जमीन खरीदी है और इसमें चीनी लोगों के रहने के लिए बस्तियां बनाई जाएंगी. चीन ने पाकिस्तान के पाइपलाइन, रेलवे, हाईवे, मोबाइल नेटवर्क, पावर प्लांट, औद्योगिक इलाकों में भारी निवेश किया है. ये सब निवेश बॉर्डर रोड इनिशिएटिव (BRI) और CPEC के तहत किए गए हैं. गौरतलब है कि सीपीईसी चीन के बेल्ट ऐंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआइ) की प्रमुख परियोजना में से एक है. यह चीन के सीक्यांग प्रांत को पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोड़ेगी, जिससे चीन की पहुंच अरब सागर तक हो जाएगी. यह परियोजना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरती है, जिसकी वजह से भारत इसका विरोध करता रहा है. पिछले साल बीजिंग में वन बेल्ट वन रोड शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें अमेरिका और जापान समेत कई एशियाई देशों ने हिस्सा लिया था. लेकिन भारत ने संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का हवाला देते हुए इस शिखर सम्मेलन का बहिष्कार किया था.

चीनी नागरिकों को बसाने के लिए एक अलग शहर बनाने जा रही है. यह चीन के एक कॉलोनी (उपनिवेश) की तरह होगा और इसमें सिर्फ चीनी नागरिक रहेंगे. ऐसा लगता है कि औपनिवेशिक काल वापस आ रहा है जिसमें चीन नए जमाने का साम्राज्यवादी देश बन रहा है. इसके पहले चीन अपने …

Read More »

बाजवा से गले मिलने वाले सिद्धू पर हो एक्शन, शहीदों के परिवार ने उठाई आवाज

पाकिस्तान जाकर वहां के सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने के मामले में नवजोत सिंह सिद्धू फंसते जा रहे हैं. राजनेताओं की आलोचनाओं के बाद अब शहीदों के परिवारों ने उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. कांग्रेसी नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू 18 अगस्त को इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में गए थे. वह भारत से जाने वाले इकलौते राजनेता या खिलाड़ी थे. वहां उनके पाक सैन्य प्रमुख से गले मिलने पर भारतीय मीडिया में सवाल उठाए गए. इसके बाद विभिन्न दलों के राजनेताओं ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया था. अब पंजाब के तीन शहीदों के परिवार ने भी सिद्धू के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. इन परिवारों के बेटे सोमवार को ही शहीद हुए. इन परिवारों ने कहा है कि सिद्धू के इस कदम से वे आहत हुए हैं. इन परिवारों में 1 मई 2017 को शहीद हुए परमजीत सिंह के बेटे और भाई भी शामिल हैं. पाकिस्तान की सेना ने परमजीत का सिर काट लिया था और उनके शव को भी क्षत-विक्षत कर दिया था. परमजीत के बड़े भाई रंजीत सिंह ने कहा है, 'पंजाब के मुख्यमंत्री उनकी इस हरकत का विरोध कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सिद्धू के खिलाफ कदम उठाना चाहिए. उन्होंने दुश्मन को गले लगाया है.' पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सिद्धू के इस कदम को कदम को गलत करार दिया था. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को कहा था कि जनरल बाजवा की ड्रेस पर बकायदा उनका नाम खुदा था इसलिए उनको गले लगाने की गलती नहीं की जानी चाहिए थी. वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने सिद्धू के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की थी.

पाकिस्तान जाकर वहां के सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने के मामले में नवजोत सिंह सिद्धू फंसते जा रहे हैं. राजनेताओं की आलोचनाओं के बाद अब शहीदों के परिवारों ने उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. कांग्रेसी नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू 18 अगस्त को इमरान खान …

Read More »

केरल बाढ़: मदद मांगने जेनेवा पहुंचे शशि थरूर, UN से लगाएंगे गुहार

केरल में बाढ़ से मची तबाही ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर केरल को बाढ़ से उबारने के लिए अब मदद मांगने संयुक्त राष्ट्र की शरण में पहुंचे हैं. सोमवार को थरुर ने ट्वीट कर जानकारी दी, वह जेनेवा पहुंच गए हैं. यहां पर वह संयुक्त राष्ट्र और उससे जुड़ी संस्थाओं से केरल बाढ़ पर मदद मांगेंगे. उन्होंने ट्वीट किया कि मदद मांगने या ना मांगने का अधिकार भारत सरकार का है, लेकिन वह केरल के मुख्यमंत्री की सलाह पर यहां पहुंचे हैं. वह यहां देखेंगे कि किस तरह मदद के मौकों को बढ़ाया जाए. Shashi Tharoor ✔ @ShashiTharoor Landed in Geneva to meet w/ @UN & international humanitarian agencies for consultations on #KeralaFloods. While seeking help is the prerogative of the Govt of India, i am here, in close consultation w/ @CMOKerala @vijayanpinarayi, to explore what help could be possible if sought 7:35 PM - Aug 20, 2018 3,622 1,520 people are talking about this Twitter Ads info and privacy आपको बता दें कि सोमवार को ही दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को केरल में आई आपदा के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद मांगने और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए जेनेवा जाने की इजाजत दी थी. गौरतलब है कि केरल में बाढ़ के कारण स्थिति काफी खराब है. पिछले 13 दिनों में ही राज्य में बाढ़-बारिश के कारण 200 से अधिक मौतें हो गई हैं. वहीं करीब 10 लाख से अधिक लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार केंद्र सरकार से अपील की जा रही है, कि वह केरल बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करेकेरल में बाढ़ से मची तबाही ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर केरल को बाढ़ से उबारने के लिए अब मदद मांगने संयुक्त राष्ट्र की शरण में पहुंचे हैं. सोमवार को थरुर ने ट्वीट कर जानकारी दी, वह जेनेवा पहुंच गए हैं. यहां पर वह संयुक्त राष्ट्र और उससे जुड़ी संस्थाओं से केरल बाढ़ पर मदद मांगेंगे. उन्होंने ट्वीट किया कि मदद मांगने या ना मांगने का अधिकार भारत सरकार का है, लेकिन वह केरल के मुख्यमंत्री की सलाह पर यहां पहुंचे हैं. वह यहां देखेंगे कि किस तरह मदद के मौकों को बढ़ाया जाए. Shashi Tharoor ✔ @ShashiTharoor Landed in Geneva to meet w/ @UN & international humanitarian agencies for consultations on #KeralaFloods. While seeking help is the prerogative of the Govt of India, i am here, in close consultation w/ @CMOKerala @vijayanpinarayi, to explore what help could be possible if sought 7:35 PM - Aug 20, 2018 3,622 1,520 people are talking about this Twitter Ads info and privacy आपको बता दें कि सोमवार को ही दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को केरल में आई आपदा के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद मांगने और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए जेनेवा जाने की इजाजत दी थी. गौरतलब है कि केरल में बाढ़ के कारण स्थिति काफी खराब है. पिछले 13 दिनों में ही राज्य में बाढ़-बारिश के कारण 200 से अधिक मौतें हो गई हैं. वहीं करीब 10 लाख से अधिक लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार केंद्र सरकार से अपील की जा रही है, कि वह केरल बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे

केरल में बाढ़ से मची तबाही ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर केरल को बाढ़ से उबारने के लिए अब मदद मांगने संयुक्त राष्ट्र की शरण में पहुंचे हैं. सोमवार को थरुर ने ट्वीट कर जानकारी दी, वह जेनेवा पहुंच गए हैं. यहां पर वह संयुक्त राष्ट्र और …

Read More »

मूड ऑफ द नेशन सर्वे: बीजेपी की जीत के बावजूद पीएम मोदी के लिए हैं ये 5 चेतावनी

इंडिया टुडे-कार्वी के मूड ऑफ द नेशन जुलाई 2018 पोल (MOTN, जुलाई 2018) के मुताबिक अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही, लेकिन बहुमत के जादुई आंकड़े से दूर रहेगी. ऐसे में सरकार बनाने के लिए उसकी सहयोगी दलों पर निर्भरता बढ़ेगी. इस सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के लिए चेतावनी के संकेत साफ नजर आ रहे हैं. बता दें कि यह सर्वे 97 संसदीय क्षेत्रों और 197 विधानसभा क्षेत्रों के 12,100 लोगों के बीच कराया गया. सर्वे 18 जुलाई 2018 से लेकर 29 जुलाई 2018 के बीच कराया गया था. 1- बीजेपी को झटका इंडिया टुडे-कार्वी के मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक 543 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 245 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि 2014 के चुनाव में 282 सीटें मिली थी. इस तरह से पिछले चुनाव की तुलना में 37 सीटें घटती दिख रही हैं. इस तरह से बीजेपी को अपने दम पर 272 सीटों के बहुमत के आंकड़े से 27 सीटें कम मिल रही हैं. 2- अबकी बार सहयोगी के सहारे सरकार सर्वे के लिहाज से देंखे तो बीजेपी को सरकार बनाने के लिए सहयोगी दलों के सहारे की जरूरत होगी. हालांकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को सर्वे में 281 सीटें मिल रही हैं. यूपीए के खाते में 122 सीटें मिल रही हैं. जबकि अन्य सहयोगी दलों के खाते में शेष 140 सीटें आने की उम्मीद है. 3- बड़े फैसले लेने में आएगी दिक्कत मौजूदा मोदी सरकार को अभी सहयोगी दलों पर निर्भर रहना नहीं पड़ता है. लेकिन बहुमत से कम सीटें होने के नाते सहयोगी दलों पर निर्भरता और बढ़ेगी. इस तरह बड़े और कड़े फैसले करने से पहले उन्हें सहयोगी दलों के साथ भी विचार-विमर्श करने होंगे. इसके बाद ही कोई कदम उठा पाएंगे. जबकि अभी ऐसी स्थिति नहीं है. यही वजह थी कि पीएम मोदी ने नोटबंदी जैसे कड़े फैसले ले सके हैं. सर्वे के नतीजे चुनावी नतीजे में बदले तो सरकार के तेवर में भी बदलाव दिखेगा. 4- ये समीकरण बने तो बीजेपी को मुश्किल हो जाएगी सर्वे के मुताबिक सपा, बसपा, टीएमसी, टीडीपी और पीडीपी जैसे दल अगर कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो ऐसे में आंकड़े चौंकाने वाले हो सकते हैं. एनडीए और महगठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला होगा. ऐसी सूरत में एनडीए को 255 सीटें और यूपीए को 242 सीटें मिल सकती हैं. जबकि अन्य को 46 सीटें मिल सकती हैं. इस त्रिशंकु स्थिति में दोनों गठबंधनों को अन्य सांसदों के साथ लाने की बड़ी चुनौती होगी. 5- दूसरे नंबर पर पीएम की पसंद राहुल देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में सबसे पसंदीदा नेता के मामले में नरेंद्र मोदी का जादू बरकरार है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 27 फीसदी की तुलना में मोदी की लोकप्रियता 49 फीसदी है. इन दोनों नेताओं के अलावा तीसरी पसंद प्रियंका गांधी हैं जिन्हें महज 3 फीसदी वोट मिले हैं. भले ही पीएम पद पर पहली पसंद मोदी हैं, लेकिन जिस तरह से राहुल का ग्राफ बढ़ा है. वो बीजेपी के लिए एक खतरे की घंटी है.

इंडिया टुडे-कार्वी के मूड ऑफ द नेशन जुलाई 2018 पोल (MOTN, जुलाई 2018) के मुताबिक अगर आज चुनाव होते हैं तोबीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही, लेकिन बहुमत के जादुई आंकड़े से दूर रहेगी. ऐसे में सरकार बनाने के लिए उसकी सहयोगी दलों पर निर्भरता बढ़ेगी. इस सर्वे में पीएम …

Read More »

इन्फेक्शन बढ़ने से लालू की बिगड़ी तबीयत, तेजस्वी ने अस्पताल से शेयर की ये फोटो

इन्फेक्शन बढ़ने से लालू की बिगड़ी तबीयत, तेजस्वी ने अस्पताल से शेयर की ये फोटो

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत में लगातार गिरावट हो रही है. उनके बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. तेजस्वी सोमवार को अपने पिता से मिलने मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट अस्पताल पहुंचे थे. तेजस्वी …

Read More »

इसलिए फ्रंटफुट पर यूएई कर रहा है केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद

इसलिए फ्रंटफुट पर यूएई कर रहा है केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सांस्कृतिक, धार्मिक और आर्थिक क्षेत्रों में बेहद गहरा संबंध है. दोनों देशों के बीच इस संबंध को 1966 में तब और मजबूत किया गया जब शेख जाएद बिन सुल्तान अल नाहयान ने अबू धाबी की बागडोर अपने हाथ में ली. इसके बाद 1971 …

Read More »

राशिफल 21 अगस्त: सुविधाओं का लाभ उठाएंगे, अधूरे काम पूरे होंगे

परिवार में विचारों का आदान-प्रदान करने से प्रसन्नता बढ़ेगी। रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत। वित्तीय स्थिति में सुधार की संभावना। ईश्वर में आस्था बढ़ेगी। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): छोटी-छोटी बातों पर बहस करके व्यर्थ ऊर्जा नष्ट न करें। कार्याें को भलीभांति करने का प्रयास रहेगा किंतु कुछ अड़चनें होना संभव है। वाहन सुख में कमी। GEMINI (21 मई – 20 जून): बागवानी की कार्यों में रुचि। रिश्‍तेदारों से मेलजोल बढ़ेगा। आवश्‍यक कामों को समय पर पूरा करें तो नई सोच बनेगी। मनोरंजन हेतु कुछ समय निकालेेंगे। राशिफल 21 अगस्त: सुविधाओं का लाभ उठाएंगे, अधूरे काम पूरे होंगे यह भी पढ़ें CANCER (21 जून – 22 जुलाई): बातचीत के दौरान मिठास रखें। परिवार की भावनाओं को समझेंगे। शुभ समाचार मिलेेंगे। दूसरों की फालतू बातों पर ध्‍यान देंगे तो आपके आवश्‍यक काम विलंब से पूरे होंगे। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। आय से अधिक व्यय न करें। निवेश पर ध्यान देंगे। सकारात्मक विचारधारा बनाए रखें। क्रोध पर नियंत्रण रखने की जरूरत। संतान प्राप्ति के लिए है श्रावण पुत्रदा एकादशी यह भी पढ़ें VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): अतीत की पुरानी फालतू बातों से दूरी बनाकर रखें। व्ययभार बढ़ने से बजट कमजोर हो सकता है। खानपान मं अति से बचें। महत्व में कमी महसूस। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): आय-व्यय का संतुलन बनाकर रखेंगे। मानसिक सुख में वृद्धि। जीवनसाथी आपकी बात से प्रभावित होगा। कार्यों को समय पर पूर्ण करने से हर्ष। टैरो से जाने भविष्य : नई योजनाओं पर काम करने का मौका मिलेगा यह भी पढ़ें SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): अतीत की भूलों से सबक लेकर कार्यों को व्यवस्थित कर पाएंगे। अधूरे कार्यों को पूर्ण कर लें। मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आत्मविश्वास बना रहेगा। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): कामकाज व परिवार में अच्छा तालमेल बनाकर चल सकेंगे। पुराने मित्रों से मेलजोल बढ़ेगा। सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। निर्णय लेने में सुविधा। यह संसार परमात्मा की अभिव्यक्ति है - ओशो यह भी पढ़ें CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): महत्वपूर्ण कार्यों की चिंता। सेहत कमजोर। द्विविचारधार से निर्णय लेने में असुविधा। अधीनस्थ कर्मचारियों से सहयोग में कमी। लालच से दूरी बनाए रखें। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): नकारात्मक विचारधारा को हटाकर मन में अच्छे विचारों को स्थान देंगेतो कार्यों को व्यवस्थित कर पाएंगे तथा लोग आपकी प्रशंसा भी करेंगे। राशिफल 19 अगस्त: छुट्टी का दिन परिवार के साथ गुजारेंगे, खुशी मिलेगी यह भी पढ़ें PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): साझेदार आप से प्रभावित। मन में किसी खास अच्छे काम को करने का है जिसकी योजना बनाकर करना लाभदायक रहेगा। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा।

परिवार में विचारों का आदान-प्रदान करने से प्रसन्नता बढ़ेगी। रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत। वित्तीय स्थिति में सुधार की संभावना। ईश्वर में आस्था बढ़ेगी। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): छोटी-छोटी बातों पर बहस करके व्यर्थ ऊर्जा नष्ट न करें। कार्याें को भलीभांति करने का प्रयास रहेगा किंतु कुछ …

Read More »

गुजरात में परिवार को बंधक बनाने वाला हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में ढेर

गुजरात पुलिस ने घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाने वाले एक नामी हिस्ट्रीशीटर साजिद हनीफ को मुठभेड़ में मार गिराया। इस दौरान तीन पुलिसवाले भी घायल हुए हैं। उस पर 48 मामले दर्ज थे। इनमें से अधिकांश डकैती और अपहरण के थे। वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था। महिसागर जिले की पुलिस अधीक्षक ऊषा राडा ने बताया कि सूचना मिली थी कि लूनावाडा कस्बे में साजिद हनीफ हाथ में तलवार लेकर घूम रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसको पकड़ने की कोशिश की तो वह एक घर में घुस गया और चार महिलाओं और एक बच्चे को बंधक बना लिया। जब पुलिस ने उन लोगों को छुड़ाने की कोशिश की तो उसने उन पर हमला कर दिया और दो लोगों को घायल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसे तीन गोलियां लगी थीं। हनीफ के हमले में दो पुलिसवाले घायल हुए हैं।

गुजरात पुलिस ने घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाने वाले एक नामी हिस्ट्रीशीटर साजिद हनीफ को मुठभेड़ में मार गिराया। इस दौरान तीन पुलिसवाले भी घायल हुए हैं। उस पर 48 मामले दर्ज थे। इनमें से अधिकांश डकैती और अपहरण के थे। वह कुछ दिन पहले ही जेल से …

Read More »

शहीदों के परिजन बिफरे, कहा- जो हमारे बेटों को मारते हैं सिद्धू मिलते हैं उनसे गले

पाकिस्तान में अपने मित्र इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को गले लगाकर मिलना शहीदों के परिजनों को नहीं भा रहा। शहीदों के परिजनों का कहना है कि सिद्धू ने पाकिस्तानी जनरल को जफ्फी किस खुशी में डाली, जब वो हमारे जवानों के खून से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। यहां प्रेस क्लब में पंजाब व हरियाणा से पहुंचे शहीदों के परिजनों ने कहा, सिद्धू ने पाकिस्तान में जाकर उस आर्मी चीफ को गले लगाया, जिसके जवानों की गोलियों से हमारे बच्चों के सीने छलनी हुए हैं। सिद्धू जब शहीदों को परिजनों से मिलने आते हैं तो कुछ और भाषा बोलते हैं और जब पाकिस्तान सेना के चीफ से मिलते हैं तो उनके गले मिलते हैं। शहीदों के परिजनों ने पूछा कि हमारे जवान जब अपनी छाती पर गोली खाते हैं और जब तिरंगे में लिपटा हुआ पार्थिव शरीर आता है तो क्या सिद्धू को वो मंजर याद नहीं आया। परिजनों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी इस मामले पर अपना स्टैंड स्पष्ट करने को कहा। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सिद्धू द्वारा पाक सेना चीफ को गले लगाना गलत तो बता रहे हैं, लेकिन उन्होंने सिद्धू पर इस मामले में क्या कार्रवाई की। यह भी उन्हें बताना चाहिए। दरगाह को 15 करोड़ के अनुदान की सिद्धू की घोषणा पर विवाद, वकील ने भेजा डिमांड नोटिस यह भी पढ़ें पाक सेना चीफ को गले लगाने के मामले में गत दिवस पाक से लौटे सिद्धू ने सफाई दी थी, लेकिन शहीदों के परिजनों को यह सफाई गले नहीं उतर रही। उन्होंने कहा कि सिद्धू क्या भूल गए थे कि यह वही पाक सेना प्रमुख है जिसके जवान आये दिन भारतीय सैनिकों का सर कलम कर देते हैं। बता दें, सिद्धू ने कहा था कि जब पाक सेना प्रमुख ने उन्हें करतारपुर का कॉरिडोर खोलने के आश्वासन के साथ जफ्फी डाली थी। बाजवा का यह कहना कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें गुरुपर्व पर करतारपुर कॉरिडोर खोला जाएगा, अच्छा संकेत है। कॉरिडोर खोलने के लिए 40 वर्षो से प्रयास हो रहे हैं।

पाकिस्तान में अपने मित्र इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को गले लगाकर मिलना शहीदों के परिजनों को नहीं भा रहा। शहीदों के परिजनों का कहना है कि सिद्धू ने पाकिस्तानी जनरल को जफ्फी किस खुशी में डाली, …

Read More »

वैष्णो देवी यात्रा में मिलेंगी ये सारी सुविधाएं, श्रद्धालुओं के लिए होगी हाईटेक व्यवस्था

कटड़ा माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उच्च स्तरीय सुविधाएं देने के लिए श्राइन बोर्ड हाईटेक व्यवस्था शुरू करने जा रही है। श्रद्धालुओं को लूटखसोट से बचाने के लिए घोड़ों व खच्चरों पर चिप लगाने, श्रद्धालुओं को हेलमेट और अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के अलावा भवन मार्ग पर मोबाइल टीमें बनाने व प्रीपेड सेवा काउंटर स्थापित करना शामिल है। मनमानी पर लगेगी लगाम : घोड़ों व खच्चरों पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआइडी) चिप लगेगी। रास्ते में बने स्मार्ट कार्ड स्केनिंग काउंटरों से घोड़ों की स्थिति पर नजर रहेगी। इससे जहां घोड़े वाले श्रद्धालुओं से मनमाना दाम नहीं वसूल सकेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हेलमेट व सुरक्षा कवच मुहैया कराए जाएंगे, जिससे गिरने पर श्रद्धालु सुरक्षित रहें। इससे पूर्व घोड़ों से गिरने के दर्जनों हादसे हो चुके हैं। इस कारण छह माह में 45.20 लाख श्रद्धालु पहुंचे वैष्णो देवी के दरबार यह भी पढ़ें 10,000 मजदूर करते हैं काम : वैष्णो देवी भवन और मार्ग पर घोड़ा, पिट्ठू और पालकी सेवा उपलब्ध कराने के लिए 10,000 मजदूर काम करते हैं, मगर इन सेवाओं को लेकर श्रद्धालुओं को ओवर चार्जिग, दु‌र्व्यवहार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। घोड़े से श्रद्धालुओं के गिरने के दर्जनभर हादसे हो चुके हैं। वैष्णो देवी में सुरक्षित होंगे यात्री, अब घोड़ों पर हेलमेट पहने नजर आएंगे श्रद्धालु यह भी पढ़ें जी मैक्स आइटी सिक्योरिटी कंपनी को मिली जिम्मेदारी : श्राइन बोर्ड प्रशासन ने जी मैक्स आइटी सिक्योरिटी कंपनी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। यह कंपनी आधुनिक तरीके श्रद्धालुओं की वैष्णो देवी यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित बनाएगी। बेस्ड ऑन टोल (बीओटी) प्रोजेक्ट के तहत उक्त कंपनी अगले पांच साल तक अपनी सेवाएं देगी। इसके तहत कंपनी भवन मार्ग पर चलने वाले करीब 4,600 घोड़ों पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआइडी) माइक्रो चिप लगाएगी। वैष्णो देवी की यात्रा में अब न होगी थकावट-न शरीर में दर्द यह भी पढ़ें घोड़ा, पिट्ठू, पालकी व अन्य तकरीबन मजदूरों के बायोमीट्रिक स्मार्ट कार्ड बनाएगी। सभी मजदूरों के साथ ही घोड़ों पर निगरानी के लिए कंपनी वैष्णो देवी भवन और सभी मार्गो पर अत्याधुनिक काउंटर स्थापित करेगी। ये काउंटर वैष्णो देवी भवन, बैटरी कार स्टैंड. भैरो घाटी, हिमकोटि, सांझी छत, आद्कुंवारी, चरण पादुका, बाण गंगा, चेतक भवन और नए ताराकोट मार्ग पर स्थापित होंगे। इन अत्याधुनिक काउंटरों में हाईडेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे और एलईडी स्क्रीन लगेंगी। साथ ही जगह-जगह आरएफआइडी सेंसर एंटीना लगाए जाएंगे, जिससे घोड़ा और मजदूर पूरी तरह से निगरानी में रहेंगे। चैत्र नवरात्र खत्म होने के बाद मां वैष्णो देवी यात्रा में एकाएक बढ़ोतरी शुरू हो गई यह भी पढ़ें हेलमेट और सुरक्षा उपकरण दिए जाएंगे : घोड़ा करते समय श्रद्धालुओं को सुरक्षा के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए हेलमेट और सुरक्षा उपकरण दिए जाएंगे, जो पूरी तरह से निशुल्क होंगे। श्रद्धालु सुरक्षा उपकरणों और हेलमेट का उपयोग करने के बाद संबंधित मजदूर को वापस सौंपेंगे। दु‌र्व्यवहार किया तो जब्त होंगे स्मार्ट कार्ड : अगर यात्रा के दौरान मजदूर या फिर घोड़ा चालक श्रद्धालु के साथ दु‌र्व्यवहार या फिर पैसे की मांग करता है तो वह सीधे निगरानी तंत्र के जरिए पकड़ में आ जाएगा और उसका कार्ड जब्त हो जाएगा। इसके बाद वह तब तक काम नहीं कर सकेगा जब तक पुलिस, एसडीएम या फिर श्राइन बोर्ड अधिकारी उक्त मजदूर को इजाजत नहीं देगा। मोबाइल टीमें में भी करेंगी जांच : कंपनी भवन मार्ग पर मोबाइल टीमें बनाएगी, जो भवन मार्ग पर घोड़ों के साथ ही मजदूरों की जांच करेंगी। टीमें श्रद्धालुओं से भी फीडबैक लेंगी। कंपनी द्वारा भवन मार्ग पर प्रीपेड व्यवस्था लागू की जाएगी। चेतक भवन, चरण पादुका, बाणगंगा, आद्कुंवारी, हिमकोटि, सांझी छत, भैरव घाटी और वैष्णो देवी भवन पर अत्याधुनिक काउंटर बनाए जा रहे हैं। व्यवस्था को यकीनी बनाने के लिए कंपनी करीब 200 अधिकारी व कर्मचारी तैनात करेगी। पूरी व्यवस्था की निगरानी कंपनी के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, एसडीएम भवन और एसडीएम कटड़ा करेंगे, जिसके लिए श्राइन बोर्ड के कटड़ा के आध्यात्मिक केंद्र में मुख्यालय बनाया जा रहा है। मजदूरों से जीएसटी वसूलेगी कंपनी : कंपनी 28 से 30 रुपये प्रति मजदूर जीएसटी युक्त शुल्क वसूलेगी तो दूसरी ओर मजदूर को 24 घंटों के बाद उसकी मजदूरी दी जाएगी। इस समय इस व्यवस्था को शुरू करने के लिए कंपनी जोरों से काम कर रही है। नवरात्र में शुरू होगी व्यवस्था कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर में नवरात्र में इस व्यवस्था को शुरू कर दिया जाएगा। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सभी तरह की परेशानियों से निजात मिले इसलिए यह व्यवस्था लागू करने जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा सुखमय के साथ ही सुरक्षित बनी रहे। ऑडियो सिस्टम : ताराकोट मार्ग पर हाईटेक मल्टीपर्पज ऑडियो सिस्टम स्थापित किया जा रहा है। मार्ग पर 15 बूथ और 550 स्पीकर लगाएं जाएंगे। श्रद्धालु धार्मिक संगीत सुन सकेंगे। संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा की देखरेख में डोगरी भाषा में भेंट, मंत्र और धार्मिक गीत पेश होंगे। प्रतिदिन 25 हजार श्रद्धालु आते हैंमाता वैष्णो देवी में प्रतिदिन करीब 25 हजार श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं। जबकि शारदीय व चैत्र नवरात्र के अलावा गर्मी की छुट्टियां यात्रा का आंकड़ा 45 हजार से अधिक हो जाता है। कटड़ा से लेकर भवन तक पारंपरिक मार्ग 13.5 किमी है। जबकि बैटरी कार मार्ग 11.5 किमी है। नया ताराकोट मार्ग बाणगंगा से भवन तक 14.5 किमी है। सुविधाएं मुहैया कराना बोर्ड की प्राथमिकता : गर्गश्राइन बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने कहा कि श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराना बोर्ड की प्राथमिकता है। जल्द ही कई बड़ी व्यवस्थाएं शुरू की जा रही हैं। इसका मकसद श्रद्धालुओं को सुरक्षा के साथ लूट खसोट से बचाना है।

कटड़ा माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उच्च स्तरीय सुविधाएं देने के लिए श्राइन बोर्ड हाईटेक व्यवस्था शुरू करने जा रही है। श्रद्धालुओं को लूटखसोट से बचाने के लिए घोड़ों व खच्चरों पर चिप लगाने, श्रद्धालुओं को हेलमेट और अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के अलावा भवन मार्ग …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com