Uncategorized

सिवनी मालवा : दुर्घटना में दो लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

सिवनी मालवा में एक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब आमने-सामने से आ रही दो मोटर साइकलों की आपस में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार पिता और उसकी दो बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। शिवपुर के थानाप्रभारी सुशील पटेल के अनुसार दुर्घटना सुबह सात बजे हुई। अमलदा गांव के रहने वाले डालचंद और उनकी 13 वर्षीय पुत्री रितिका भिलाडिया में नर्मदा स्नान के लिए जा रहे थे । इस दौरान शिवपुर से अपने बच्चो को स्कूल छोडने रामचन्द्र कुशवाह जा रहे थे। तभी दोनों की मोटरसाइकल आपस में टकरा गई। दुर्घटना में डाल चंद व उसकी बेटी की मौत हो गई । वही रामचंद्र कुशवाह व उनके दोनो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शासकीय अस्पताल सिवनीमालवा मे भर्ती कराया गया है।

सिवनी मालवा में एक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब आमने-सामने से आ रही दो मोटर साइकलों की आपस में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत …

Read More »

मेजर गोगोई को लेकर ट्रोल हो रही स्वरा भास्कर ने अब कहा- ‘अपना दिमाग इस्तेमाल करो’

अभिनेत्री स्वरा भास्कर और विवादों का उतना ही गहरा नाता है, जितना शोले में जय-वीरू का था। या यूं कहें कि इन दिनों बॉलीवुड में विवाद का दूसरा नाम ही स्वरा भास्कर हो गया है। कभी पद्मावत के लिए भंसाली को ओपन लैटर लिखकर नई डिबेट को हवा दे देना, तो कभी 'वीरे दी वेडिंग' के सीन को लेकर ट्रोलर्स का मुंह बंद करना। इस बीच बीते दिनों स्वरा अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। इस ट्वीट को इंडियन आर्मी से जोड़कर देखा गया, जिसको लेकर स्वरा को जमकर कोसा गया। हालांकि ट्रोलर्स को अब स्वरा ने अपने अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने ट्रोलर्स को नसीहत देते हुए कहा कि उनका पुराना ट्वीट इंडियन आर्मी के लिए नहीं बल्कि ऊना की घटना से जुड़ा था। स्वरा ने नए ट्वीट में क्या कहा अपने पिछले ट्वीट का जवाब देते हुए स्वरा ने कहा, 'स्पष्ट रूप से गुजरात के ऊना मामले का जिक्र रह रही हूं। समाचार पत्रों को पढ़ें और अपने दिमाग का उपयोग करें या न करें

अभिनेत्री स्वरा भास्कर और विवादों का उतना ही गहरा नाता है, जितना शोले में जय-वीरू का था। या यूं कहें कि इन दिनों बॉलीवुड में विवाद का दूसरा नाम ही स्वरा भास्कर हो गया है। कभी पद्मावत के लिए भंसाली को ओपन लैटर लिखकर नई डिबेट को हवा दे देना, …

Read More »

कांग्रेस विधायक ललित वसोया ने जल समाधि लेने का किया था ऐलान

सौराष्ट्र की भादर नदी में दूषित पानी छोडने व पचास से अधिक गांवों को भादर डेम को केमिकल युक्त पानी पेयजल के रूप में सप्लाई करने के विरोध में कांग्रेस विधायक ललित वसोया के जलसमाधी लेने से पहले ही पुलिस ने उनकी धरपकड कर ली। विधायक दूधात व पाटीदार नेता हार्दिक पटेल सहित उनके कुछ समर्थकों को भी पुलिस ने पकड लिया है। सौराष्ट्र के धोराजी से कांग्रेस विधायक ललित वसोया ने भादर नदी व भादर डेम में उद्योगों की ओर से रसायनयुक्त पानी छोडने व प्रशासन की ओर से नदी में कचरा छोडने के खिलाफ वसोया ने भादर बचाओ अभियान चला रखा है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, मुख्य सचिव, जिला कलेक्टर आदि को ज्ञापन देकर इस समस्या से निजात दिलाकर पांच लाख से अधिक लोगों को शुद्व पेयजल उपलब्ध कराने की मांग के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किए जाने पर वसोया शनिवार को भादर डेम 2 में जलसमाधि लेने पहुंचे थे। हजारों समर्थकों को संबोधित करने के लिए वसोया जब मंच पर पहुंचे तो पुलिस ने उनकी धरपकड कर ली। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल व विधायक प्रताप दूधात भी वसोया के समर्थन में वहां मौजूद थे इसलिए पुलिस ने उनको भी पकड लिया। इस बीच समर्थकों व पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई। नेता विपक्ष पद को लेकर कांग्रेस में दरार, राहुल से मिलकर करेंगे दिल की बात यह भी पढ़ें इससे पहले वसोया ने बताया कि भादर नदी व भादर बांध में उद्योगों का रसायनयुक्त पानी छोडा जा रहा है। इसके अलावा कचरा व सोलिड वेस्ट भी नदी में बहाया जा रहा है। वसोया करीब छह माह से राज्य सरकार प्रशासन व गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को इस समस्या से अवगत कराते हुए बता रहे हैं कि आसपास के करीब 52 गांवों के पांच लाख से अधिक लोग कैंसर, त्वचा रोग, आमाशय की बीमारियों से ग्रस्त बन रहे हैं। शनिवार को उनके जल समाधि के अल्टीमेटम का आखिरी दिन होने से वह जेतपुर भादर डेम -2 में जल समाधि के लिए समारोह स्थल पहुंचे। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के भी वसोया के साथ जल समाधि की आशंका थी। वसोया की इस घोषणा से प्रदेश की राजनीति में यकायक सनसनी का माहौल है, वसोया का कहना है कि जहां एक ओर सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है वहीं दूसरी उनकी ओर से बार बार अर्जी देने के बावजूद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी जिला कलेक्टर, प्रदूषण बोर्ड कोई इस पर ध्याननहीं दे रहा है। प्रदूषण बोर्ड के सदस्य के सी मिस्त्री ने बताया कि उनकी एक टीम भादर नदी व बांध पर पहुंच रही है जो वहां के पानी के सेम्पल लेकर एक माह में सरकार व जीपीसीबी को रिपोर्ट सौंपेगी जिसके बाद इस समस्या का निदान किया जाएगा ।

सौराष्ट्र की भादर नदी में दूषित पानी छोडने व पचास से अधिक गांवों को भादर डेम को केमिकल युक्त पानी पेयजल के रूप में सप्लाई करने के विरोध में कांग्रेस विधायक ललित वसोया के जलसमाधी लेने से पहले ही पुलिस ने उनकी धरपकड कर ली। विधायक दूधात व पाटीदार नेता …

Read More »

J&K में आतंकियों का खौफ, 9 स्पेशल पुलिस ऑफिसर ने छोड़ी नौकरी!

स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) पर बढ़ते हमलों और उन्हें नौकरी छोड़ने के लिए सुनाए गए आतंकी फरमानों का असर अब नजर आने लगा है। शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के त्राल में नौ एसपीओ ने मस्जिदों में पुलिस की नौकरी छोड़ने का एलान किया और पुलिस के साथ काम करने के लिए माफी भी मांगी। हालांकि किसी भी पुलिस अधिकारी ने आतंकियों के डर से किसी एसपीओ के नौकरी छोड़ने की पुष्टि नहीं की है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान दक्षिण कश्मीर के त्राल, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में आतंकियों ने आठ से ज्यादा पुलिस एसपीओ को गोली मारकर जख्मी कर दिया या मौत के घाट उतारा है। इसके साथ ही आतंकी संगठनों ने त्राल, कुलगाम और शोपियां में धमकी भरे पोस्टर जारी कर एसपीओ को नौकरी छोड़ने और पुलिस की मदद के लिए माफी मांगने का फरमान सुनाया है। फरमान न मानने वालों को आतंकी संगठनों की ओर से गंभीर परिणामों की धमकी भी दी गई है। त्राल से मिली जानकारी के अनुसार, पस्तुना स्थित मस्जिद में इमाम ने नमाज ए जुम्मा से पूर्व छह एसपीओ के नाम लेते हुए बताया कि इन लोगों ने पुलिस की नौकरी छोड़ दी है।

स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) पर बढ़ते हमलों और उन्हें नौकरी छोड़ने के लिए सुनाए गए आतंकी फरमानों का असर अब नजर आने लगा है। शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के त्राल में नौ एसपीओ ने मस्जिदों में पुलिस की नौकरी छोड़ने का एलान किया और पुलिस के साथ काम करने के …

Read More »

बिहार में वज्रपात से छह लोगों की मौत, तीन बुरी तरह झुलसे

बिहार के दो जिलों मेें आज वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पहली घटना मुंगेर जिले की है जहां शनिवार के दिन खेत में काम करे चार लोगों की वज्रपात से मौत हो गई तो वहीं बांका जिले में भी दो लोगों की वज्रपात से मौत की खबर है। पहली घटना मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना क्षेत्र के बरुई गांव की है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब गांव के लोग धान की रोपनी करने के लिये खेतों में गये थे। इसी दौरान बारिश हुई और बिजली गिरी जिससे खेत में ही चार लोगों की मौत हो गई वहीं घटना में तीन महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं हैं। सभी मृतक एक ही गांव के बताया जा रहे हैं। मृतकों में मां-बेटा भी शामिल हैं। सभी मृतक खेत में धान की रोपनी का काम कर रहे थे। घायल महिलाओं का इलाज खड़गपुर पीएचसी में चल रहा है। मृतकों में 40 वर्षीय फूलन देवी और पुत्र सिंटू कुमार (19 वर्षीय ), गोबड्डा पंचायत निवासी कपिल बिंद दरियापुर-एक पंचायत निवासी गणेश यादव भी शामिल हैं। बिहार में मौसम का कहर: वज्रपात ने ले ली 21 लोगों की जान, 22 घायल यह भी पढ़ें इस घटना में तीन अन्य महिला सुलेखा देवी, सुलो देवी और शीला कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिनका इलाज खड़गपुर प्रथामिकी स्वास्थ केंद्र खड्गपुर में चल रहा है। घटना की जानकरी मिलते ही खड़गपुर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार मौके. उप विकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय ने कहा कि मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन द्वारा चार -चार लाख रुपया का मुआवजा दिया जाएगा।बिजली गिरने की घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई

बिहार के दो जिलों मेें आज वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पहली घटना मुंगेर जिले की है जहां शनिवार के दिन खेत में काम करे चार लोगों की वज्रपात से मौत हो गई तो वहीं बांका जिले में भी दो लोगों …

Read More »

शादीशुदा महिला के बन गए युवक से संबंध, पति को पता चला तो उठा दिया एेसा कदम

एक शादीशुदा महिला के मोहल्ले में ही रहने वाले युवक से संबंध बन गए। महिला के पति को जब इस बात की भनक लगी तो उसने महिला को समझाया। बाद में मामला पंचायत तक पहुंचा और दंपती में समझौता हो गया। लेकिन, इस बीच महिला प्रेमी युवक पर शादी का दबाव बनाने लगी। युवक ने जब शादी से इन्कार किया तो महिला ने सल्फास निगलकर खुदकशी कर ली। बताया जा रहा है कि भंडारी मोहल्ले में रहने वाली महिला के पास एक युवक का आना जाना था। दोनों अक्सर एक साथ देखे जा सकते थे। इस बात की भनक मोहल्ले वालों को थी। इसी दौरान महिला के पति को भी जब इस बात का पता चला तो घर में कलह रहने लगा। महिला के पति ने कई बार उसे युवक से दूर रहने को कहा, लेकिन महिला पर इस बात का कोई असर नहीं हुआ। अंत में मामले को लेकर मोहल्ले की पंचायत बैठी। पंचायत में महिला व उसके पति में समझौता हो गया, लेकिन इसके बावजूद महिला का प्रेमी युवक से मिलना जुलना जारी रहा। इसी दौरान महिला युवक पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी। युवक ने महिला के शादीशुदा होने का हवाला दिया। कहा कि वह किसी शादीशुदा महिला से विवाह नहीं कर सकता। महिला इससे आहत हो गई। साथ ही उसे अपनी बदनामी का डर था। आखिरकार, आहत महिला ने अपने ससुराल में जहरीली दवा निगलकर खुदकशी कर ली। थाना सिटी के एसएचओ का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

एक शादीशुदा महिला के मोहल्ले में ही रहने वाले युवक से संबंध बन गए। महिला के पति को जब इस बात की भनक लगी तो उसने महिला को समझाया। बाद में मामला पंचायत तक पहुंचा और दंपती में समझौता हो गया। लेकिन, इस बीच महिला प्रेमी युवक पर शादी का …

Read More »

‘वह’ हैदराबाद से दिल्ली फ्लाइट से आता था, कार चुराता था फिर ‘उड़’ जाता था

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने ऐसे हाईप्रोफाइल चोर को गिरफ्तार किया है, जो अब तक 500 से अधिक लग्जरी कारें चोरी कर चुका है, हालंकि इस चोर ने पांच साल के दौरान इतनी बड़ी संख्या में कारें चुराई हैं। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि यह शातिर चोर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की संयुक्त राजधानी हैदराबाद से लग्जरी कारें चोरी करने दिल्ली आता था और वह भी फ्लाइट से। इसके बाद फ्लाइट से ही वह हैदराबाद भी जाता था। इस शातिर चोर पर पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इस शातिर चोर का नाम सफरुद्दीन है और उसका एक गैंग भी है जो हैदराबाद में कार चोरी को अंजाम देता है। यह चोर तीन अगस्त को दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, चोरी के दौरान शातिर चोर सफरुद्दीन उत्तरी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में कुछ दिन रुकता था। कहीं वह पुलिस की पकड़ में आ जाए, इसलिए फ्लाइट पकड़कर अपने साथियों के साथ वापस हैदराबाद चला जाता था। इसके कुछ दिन बाद फिर मौका पाकर वापस दिल्ली आता था और फिर लग्जरी कारें चुराता था। सफरुद्दीन अपने सहयोगी मोहम्मद शरीक और अन्य गैंग के साथी के साथ हैदराबाद से दिल्ली हवाई जहाज से ही आता था। इस दौरान चोरों के कपड़े किसी बिजनेसमैन की तरह होते थे।

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने ऐसे हाईप्रोफाइल चोर को गिरफ्तार किया है, जो अब तक 500 से अधिक लग्जरी कारें चोरी कर चुका है, हालंकि इस चोर ने पांच साल के दौरान इतनी बड़ी संख्या में कारें चुराई हैं। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि यह …

Read More »

शहीद का साढ़े तीन साल का बेटा बोला, फौजी बनकर पापा के कातिलों को सजा दूंगा

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ में मारे गए शहीद दीपक नैनवाल के साढ़े तीन साल के बेटे के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। शहीद का बेटा रेयांश कहता है कि वह पिता की ही तरह फौजी बनना चाहता है। उसने दादा से कहकर एक खिलौना बंदूक भी मंगाई है। रेयांश कहता है, जिन्होंने पापा को मारा, उन्हें वह छोड़ेगा नहीं। बच्चों की यह मासूमियत भरी बातें उस लंबी उदासी को भी तोड़ती हैं, जो शहीद के घर अब मानो ठहर-सी गई है। वहीं बेटी पांच वर्षीय बेटी लावण्या अपने पापा के लिए 'ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार, पापा मेरे सुपर-स्टार', कविता लिखी है। घर की दीवार पर लगी पिता की तस्वीर को सैल्यूट करते हुए वह नारा लगाती है, 'जब तक सूरज चांद रहेगा, दीपक तेरा नाम रहेगा।' मासूम लावण्या कहती है कि उसके पिता स्टार बन चुके हैं, जो सदियों तक चमकते रहेंगे। देहरादून जिले के हर्रावाला निवासी दीपक नैनवाल दस अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ में घायल हुए थे। तीन गोलियां लगी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। शरीर में धंसी गोलियों से एक माह तक लोहा लिया। परिवार वालों को हमेशा यही कहा, 'चिंता न करें, मामूली जख्म है, ठीक हो जाऊंगा।' लेकिन 20 मई को वह जिंदगी की जंग हार गए। उनकी शहादत को करीब ढाई माह बीत चुका है और घर में दाखिल होते ही यह अहसास होता है कि आजादी की 71वीं वर्षगांठ नजदीक है। यह आजादी कर्ज है हम पर। हमारे अपने सुरक्षित हैं, क्योंकि इस परिवार ही तरह कई परिवारों ने अपनों की कुर्बानी दी है।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ में मारे गए शहीद दीपक नैनवाल के साढ़े तीन साल के बेटे के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। शहीद का बेटा रेयांश कहता है कि वह पिता की ही तरह फौजी बनना चाहता है। उसने दादा से कहकर एक खिलौना बंदूक भी …

Read More »

यूजी फ‌र्स्ट ईयर में फेल छात्रों को दोबारा लेना होगा दाखिला

लखनऊ विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में वर्ष 2018 की परीक्षा में स्नातक (यूजी) फ‌र्स्ट ईयर में फेल छात्रों को दोबारा दाखिला लेना होगा। उन्हें भूतपूर्व छात्र के तौर पर वर्ष 2019 की परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। इस सत्र से सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के कारण यह बदलाव किया गया है। यह विद्यार्थी भी सेमेस्टर प्रणाली के तहत पढ़ाई करेंगे। यह निर्णय शुक्रवार को परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया। कुलपति प्रो. एसपी सिंह की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में यूजी व पीजी में अब 45 प्रतिशत अंक पाने पर सेकेंड डिवीजन में पास होने के प्रस्ताव पर भी अंतिम मुहर लग गई। अभी तक 48 प्रतिशत अंक पाने पर विद्यार्थी सेकेंड डिवीजन में पास माना जाता था। बीए, बीएससी, बीकॉम और एमए, एमएससी तथा एमकॉम में प्रति प्रश्नपत्र पास होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक और ओवर ऑल पास होने के लिए 36 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। इसी तरह बीए ऑनर्स प्रति पेपर 36 प्रतिशत और ओवरऑल 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे। वहीं बीवीए, एमवीए, बीएफए, एमएफए कोर्स में प्रति प्रश्नपत्र 36 प्रतिशत व ओवरऑल 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे। वहीं एमबीए, एमएड, बीएड, बीपीएड, एमपीएड, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस, बीसीए, बीबीए, बीकॉम ऑनर्स और एलएलबी ऑनर्स में प्रति प्रश्नपत्र 40 प्रतिशत अंक और ओवरऑल 50 प्रतिशत अंक लाने पर पास माना जाएगा। एलएलबी त्रिवर्षीय कोर्स में प्रति पेपर 40 प्रतिशत व ओवरऑल 48 प्रतिशत अंक पाने पर विद्यार्थी पास होगा। एलएलबी में तृतीय श्रेणी नहीं दी जाएगी। वहीं बीटेक में ओवरऑल 40 प्रतिशत अंक पाने पर विद्यार्थी पास माना जाएगा। विद्यार्थियों को अब डिग्री ¨हदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मिलेगी। सिलेबस एनुअल का और पढ़ाई सेमेस्टर से यह भी पढ़ें 80 अंक की लिखित परीक्षा और 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन बीए, बीएससी व बीकाम में सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के बाद 80 अंक की लिखित परीक्षा और 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा। आंतरिक मूल्यांकन में 10 अंक प्रोजेक्ट के, पांच अंक प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन और पांच अंक उपस्थिति व एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के होंगे। अब सात नंबर का ग्रेस, वह भी बंटकर मिलेगा विद्यार्थियों को यूजी व पीजी में अब पांच अंक की बजाय सात अंक का ग्रेस मिलेगा। अभी तक यह केवल एक प्रश्नपत्र में मिलता था लेकिन अब यह जरूरत के अनुसार दो प्रश्नपत्र में बंटकर मिलेगा। आइटी कॉलेज भरेगा दो हजार प्रति छात्रा जुर्माना, परीक्षा होगी लविवि में आज से शुरू होगा कामकाज, पढ़ाई-काउंसिलिंग मंगलवार से यह भी पढ़ें लविवि हाईकोर्ट के आदेश पर बीए कम्प्यूटर एप्लीकेशन कोर्स में पढ़ रही 32 छात्राओं की विशेष परीक्षा करवाएगा। प्रति छात्रा दो हजार रुपये कॉलेज अपने पास से जुर्माना देगा और परीक्षा होगी। मालूम हो कि बीए में यह कोर्स बंद होने के बावजूद कॉलेज ने दाखिला ले लिया था।

लखनऊ विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में वर्ष 2018 की परीक्षा में स्नातक (यूजी) फ‌र्स्ट ईयर में फेल छात्रों को दोबारा दाखिला लेना होगा। उन्हें भूतपूर्व छात्र के तौर पर वर्ष 2019 की परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। इस सत्र से सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के कारण यह बदलाव किया …

Read More »

घर में बनाएं स्वादिष्ट ढींगरी डोलमा

सभी लोगों को खाने में अलग-अलग तरह की डिशेज खाना पसंद होता है. आज हम आपके लिए ढींगरी डोलमा की रेसिपी लेकर आए हैं. ये बहुत ही स्वादिष्ट होती है और सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. ढींगरी डोलमा को पनीर और मशरूम से बनाया जाता है. आइए जानते हैं ढींगरी डोलमा बनाने की रेसिपी. सामग्री तेल- 2 टीस्पून,जीरा- 1/2 टीस्पून,अदरक-लहसुन का पेस्ट- 1 टीस्पून,प्याज- 85 ग्राम,टमाटर- 90 ग्राम,लाल मिर्च- 1/4 टीस्पून,काली मिर्च- 1/2 टीस्पून,मशरूम- 200 ग्राम,स्क्रैम्बल्ड पनीर- 250 ग्राम,गर्म मसाला- 1/4 टीस्पून,नमक- 1 टीस्पून,धनिया- गार्निश के लिए,अदरक- गार्निशिंग के लिए विधि 1- ढींगरी डोलमा बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में दो चम्मच तेल डालकर गर्म करें. अब इसमें ½ चम्मच जीरा, 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर 2 से 3 मिनट तक फ्राई करें. 2- अब इसमें 50 ग्राम प्याज डालकर फ्राई करें. प्याज के नरम हो जाने पर इसमें 90 ग्राम टमाटर डालकर पकाएं. 3- अब इसमें ½ चम्मच लाल मिर्च, ½ चम्मच काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें. 4- अब इसमें 200 ग्राम मशरूम डालकर धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएं. अब इसमें 250 ग्राम स्क्रैंबल पनीर डालकर अच्छे से मिक्स करें. 5- अब इसमें ½ चम्मच गरम मसाला और एक चम्मच नमक डालकर 5 मिनट तक पकाएं. 6- लीजिए आपका ढींगरी डोलमा बनकर तैयार है. अब इसे धनिया और अदरक के साथ सजाकर सर्व करें.

सभी लोगों को खाने में अलग-अलग तरह की डिशेज खाना पसंद होता है. आज हम आपके लिए ढींगरी डोलमा की रेसिपी लेकर आए हैं. ये बहुत ही स्वादिष्ट होती है और सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. ढींगरी डोलमा को पनीर और मशरूम से बनाया जाता है. आइए जानते हैं ढींगरी …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com