Uncategorized

अंधेरे में भी दुश्मनोंं को मारने की ट्रेनिंग लेने वाली इन 36 महिलाअों के हवाले मोदी की सुरक्षा

इस बार दिल्ली में लाल किला पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आतंकी हमले का खतरा कहीं ज्यादा है। खुफिया एजेंसियों ने भी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान फिदायीन हमले की पुख्ता सूचना दी है। ऐसे में लाल किले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा की कमान देश की पहली विशेष महिला स्वाट टीम संभालेगी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को देश की पहली महिला स्वाट टीम को दिल्ली में तैनात करेंगे। महिला स्वाट टीम के गठन और प्रशिक्षण के बाद ये इनकी पहली तैनाती होगी। इन महिला कमांडो को देशी-विदेशी विशेषज्ञों द्वारा 15 महीने का कड़ा प्रशिक्षण दिया गया है। ये पहला मौका है जब खुले आसमान के नीचे और लाखों की भीड़ की मौजूदगी में होने वाले स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए महिला स्वाट टीम को तैनात किया जा रहा है। इस दौरान ये महिला कमांडो कई तरह के अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगी। केजरीवाल ने ट्वीट पर सूत्रों के हवाले से बताया कि LG से नाराज़ हैं PM!! यह भी पढ़ें अंधेरे में भी दुश्मन की पहचान कर उसे खत्म करने की ट्रेनिंग स्वाट कमांडो ट्रेनिंग बेहद कठिन होती है। यह फोर्स किसी भी स्थिति में दुश्मन का खात्मा करने की ताकत रखती है। इन्हें हवा, पानी और जंगल में ऑपरेशन को अंजाम देने में महारथ हासिल है। इन्हें अंधेरे में भी दुश्मन की पहचान कर उसे खत्म करने की ट्रेनिंग दी जाती है। आतंकी और नक्सली ऑपरेशन का काम इस टीम को दिया जाता है। 2008 में हुए मुंबई हमले के बाद भारत में स्वैट टीम बनाने की जरूरत महसूस हुई थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस को यह काम सौंपा गया।

इस बार दिल्ली में लाल किला पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आतंकी हमले का खतरा कहीं ज्यादा है। खुफिया एजेंसियों ने भी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान फिदायीन हमले की पुख्ता सूचना दी है। ऐसे में लाल किले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के …

Read More »

घर में बनाएं रेस्टोरेंट जैसा कोरमा

तेल- 1/2 बड़ा चम्मच, प्याज़- 1 कटा हुआ, अदरक- 1 छोटा चम्मच (कीसा हुआ), लहसुन- 4 कली (बारीक़ कटा), आलू- 2 (छोटे टुकड़ों में कटे हुए), गाजर4 (कटे हुए), हरी मिर्च- 1 (बारीक़ कटी), काजू- 3 बड़े चम्मच (कतरन), टमेटो सॉस- 1 बड़ा चम्मच, नमक- स्वादानुसार, करी पाउडर1/2 बड़ा चम्मच, मटर- 1 कप, हरी शिमला मिर्च- 1/2 कप (बारीक़ कटी), लाल शिमला मिर्च- 1/2 कप (बारीक़ कटी), क्रीम- 1 कप, हरा धनिया- 1 बड़ा चम्मच (कटा हुआ)। विधि : पैन में तेल गर्म करके प्याज़ डालें। प्याज़ के सुनहरा होने पर लहसुन और अदरक डालकर लगभग एक मिनट तक चलाएं। अच्छी तरह से भुन जाने पर इसमें आलू, गाजर, हरी मिर्च, काजू और टमेटो सॉस डालकर चलाते रहें। सब्ज़ियां जब पकने लग जाएं तो उसके बाद नमक और करी पाउडर डालकर कुछ देर और अच्छी तरह से चलाएं और 10 मिनट के लिए पकने के लिए रखें। जब आलू पूरी तरह से पक जाएं तो पैन में मटर, हरी और लाल शिमला मिर्च डालें। इसके बाद क्रीम डालकर पैन को ढक दें। आंच को मध्यम करके 10 मिनट के लिए पकने दें। बीच में एक बार ढक्कन हटाकर चलाएं। वेज कोरमा को हरा धनिया डालकर गरमा-गरम सर्व करें।

तेल- 1/2 बड़ा चम्मच, प्याज़- 1 कटा हुआ, अदरक- 1 छोटा चम्मच (कीसा हुआ), लहसुन- 4 कली (बारीक़ कटा), आलू- 2 (छोटे टुकड़ों में कटे हुए), गाजर4 (कटे हुए), हरी मिर्च- 1 (बारीक़ कटी), काजू- 3 बड़े चम्मच (कतरन), टमेटो सॉस- 1 बड़ा चम्मच, नमक- स्वादानुसार, करी पाउडर1/2 बड़ा चम्मच, …

Read More »

शहद-अदरक की चाय

नींबू को धोकर पतले स्लाइस में काट लें. अब एक सॉसपैन में दो कप पानी उबालें और उसमें नींबू और अदरक की स्लाइस डालें और मीडियम आंच पर दो से तीन मिनट तक उबाल लें. फिर गैस बंद कर दें और इसमें शहद डालें और अच्छे से मिक्स कर लें. अब इसे सर्विंग गिलास या कप में निकालें और नींबू की स्लाइस से गार्निंश करके सर्व करें.

नींबू को धोकर पतले स्लाइस में काट लें. अब एक सॉसपैन में दो कप पानी उबालें और उसमें नींबू और अदरक की स्लाइस डालें और मीडियम आंच पर दो से तीन मिनट तक उबाल लें. फिर गैस बंद कर दें और इसमें शहद डालें और अच्छे से मिक्स कर लें. …

Read More »

अगर आपके गैराज में हाे जहरीला सांप को आप भी कांप उठेंगे

एक वेबसाइट द सन कोस्ट की खबर के अनुसार पिछले हफ्ते अमेरिका की रहने वाली महिला रोज की तरह अपने काम पर जाने के लिए गाड़ी निकालने अपने गैरेज में पहुंची तो अचानक उसके पांव जम गए आैर वो डर से थर थर कांपने लगी। उसकी इस हालत की वजह था गैरेज में मौजूद एक बेहद जहरीला रैटल स्नेक जिसकी बगरल से गुजर कर वो कार तक पहुंची थी। उसका कहना था कि उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था कि उसके गैरेज में इतना खतरनाक सांप मौजूद है। अजीबो गरीब हादसा ये घटना अमेरिका के नार्थ पोर्ट में रहने वाली तारा क्लम के साथ हुर्इ बतार्इ जा रही है। तारा के अनुसार जब वे कार तक पहुंची तभी उनकी नजर उस रैटल स्नेक पर पड़ी आैर डर से सिहर गर्इं। उन्हें लग रहा था कि वो एक खतरनाक जहरीले सांप के बगल से गुजरी हैं आैर जरा सी देर में उनकी जान जा सकती थी। किसी तरह खुद को संभाल कर उन्होंने अपने पति को सूचित किया आैर उन्होंने तुरंत इस तरह के हादसों को संभालने वाले विशेषज्ञों के विभाग में फोन किया। सूचना पाकर सारासोटा काउंटी शेरिफ्स ऑफिस एनिमल सर्विसेज़ के लोग पहुंचे आैर उन्होंने सांप को पकड़ा। सर काटने के बाद भी सांप के डसने से मरते मरते बचा एक शख्‍स यह भी पढ़ें वीडियो देख डरे लोग एससीएसआेएएस के अधिकारियों ने सांप को काबू करके उसे बिना हानि पहुंचाये सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है ये एक जहरीला सांप था आैर उन्होंने इस बारे में चेतावनी देते हुए एक वीडियो भी जारी किया है। अपने फेसबुक पेज पर वीडियो साझा करते हुए उसमें एक अधिकारी को बेहद खतरनाक रैटलस्नेक पकड़ते हुए दिखाया है आैर उसमें नीचे लिखे संदेश में चेतावनी दी है कि अगर आप को एक खास आवाज सुनार्इ दे तो सर्तकता से उसका जरिया तलाशें ये आवाज रैटलस्नेक की हो सकती है। इस वीडियो को देख कर लोगों में डर फैल गया आैर वे दहशत में भी दिखार्इ दिए। वीडयो करीब 35,000 से ज़्यादा बार देखा आैर 600 से ज्यादा दफा शेयर किया गया। लोगों ने अपने कमेंट में कहा कि अब गैरेज में जाने में डर लगता है।

एक वेबसाइट द सन कोस्ट की खबर के अनुसार पिछले हफ्ते अमेरिका की रहने वाली महिला रोज की तरह अपने काम पर जाने के लिए गाड़ी निकालने अपने गैरेज में पहुंची तो अचानक उसके पांव जम गए आैर वो डर से थर थर कांपने लगी। उसकी इस हालत की वजह …

Read More »

मछली का पकड़ते हुए खुद आने वाला था शार्क की गिरफ्त में

अमेरिका के मैसाचुसेट्स में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखार्इ दे रहा है कि एक शख्स समुद्र में मछली पकड़ने गया था आैर तभी एक शार्क उसको खाने उछलकर आ गई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अटलांटिक व्हाइट शार्क कंजरवेंसी ने अपने फेसबुक पेज पर साझा किया है। इसी सप्ताह की बतार्इ जा रही इस घटना के वीडियो अब तक करीब 3 से 4 हजार बार शेयर किया जा चुका है, आैर 2 हजार से ज्यादा लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। क्या था माजरा दी इंडिपेंडेंट में छपी एक खबर के मुताबिक पेशे से बायोलॉजिस्ट ग्रेग कोमल अपनी नाव के पल्पिट पर खड़े थे आैर समुद्र में मछली पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। नाव के पीछे बैठा शख्स जो उसे चला रहा था उसके पास कैमरा भी लगा था आैर वो सारा नजारा शूट कर रहा था। ग्रेग जैसे ही समुद्र में मछली पकड़ने के लिए अपनी राॅड पानी में डालते हैं, तभी एक शार्क नीचे से उनके पैर पर हमला कर देती है। खर के मुताबिक शक्र है कि उछलकर ग्रेग के पास पहुंचने की कोशिश कर रही शार्क पल्पिट की वजह से कामयाब नहीं हो पाती। खबर के अनुसार इस बात की पूरी संभावना है कि शार्क ने पानी के अंदर से ही ग्रेग का पैर देख लिया था, आैर वह पूरा जबड़े फैला कर उनको पकड़ने झपटी थी। हमले के तुरन्त बाद नाव चलाने वाले ने उसका रुख मोड़ लिया। जाहिर है कि ग्रेग एक बड़े हादसे बाल बाल बच गए, वरना अगर पल्पिट बाधा नहीं डालता तो शार्क उनको एक झटके से पानी के अंदर खींच लेती।

अमेरिका के मैसाचुसेट्स में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखार्इ दे रहा है कि एक शख्स समुद्र में मछली पकड़ने गया था आैर तभी एक शार्क उसको खाने उछलकर आ गई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अटलांटिक व्हाइट …

Read More »

वियतनाम का अनोखा स्वाद, जो आपको हमेशा रहेगा याद

घूमना-फिरना सिर्फ आपकी नॉलेज ही नहीं बढ़ाता बल्कि कई सारे एक्सपीरियंस देने के मामले में भी बेस्ट होता है। अलग-अलग जगह घूमना, वहां के कल्चर को देखना, एडवेंचर को एन्जॉय करना जहां ज्यादातर लोगों को पसंद होता है वहीं ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं कि उन्हें वहां का जायका भी पसंद आए। तो अगर आप भी अपने देश से बाहर जा रहे हैं तो वहां आपके मतलब का टेस्ट कहां मिलेगा? आपकी प्लेट में क्या परोसा जा रहा है? वहां खाने-पीने की कौन सी चीज़ें मशहूर हैं? इन सभी चीज़ों की जानकारी जरूरी है जिससे घूमने के साथ ही वहां के फूड्स को भी एन्जॉय कर सकें। वियतनाम की नेचुरल ब्यूटी, यहां के कल्चर की वेराइटी और पहाड़ों पर बसे गांव टूरिस्टों को अट्रैक्ट करने के लिए काफी हैं लेकिन साथ ही यहां का खाना, उसमें इस्तेमाल किए गए इंग्रेडिएंट्स भी आपको यहां दोबारा आने को मजबूर कर देंगे। वियतनाम के खाने में खासतौर से श्रिंप पेस्ट, फिश सॉस, राइस, हर्ब्स, थाई बेसिल, फ्रूट्स और वेजिटेबल्स शामिल होता है। जो हर तरीके से टेस्टी और हेल्दी होता है। डेस्टिनेशन : रहस्य और रोमांच से भरी है वियतनाम की ये रहस्यमय गुफा, जानें क्या खास बातें यह भी पढ़ें वियतनाम में स्वाद का सफर वियतनाम में स्ट्रीट फूड्स की भरमार है। हर एक कोने में आप यहां के लोकल फूड का मजा ले सकते हैं। सलाद से लेकर हॉट डिशेज़, स्वीट्स से लेकर सूप हर एक की वेराइटी मिल जाएगी आपको यहां। यहां के मार्केट सुबह से लेकर देर रात तक खुले रहते हैं तो आप यहां के लजीज़ नाश्ते से लेकर डिनर तक का स्वाद चख सकते हैं। वैसे स्ट्रीट फूड टूर बुक करने का भी ऑप्शन है आपके पास, जिसमें वियतनाम में घूमते हुए आप यहां की ज्यादातर डिशेज़ को ट्राय कर सकते हैं। वियतनाम की 5 मशहूर डिशेज स्प्रिंग रोल (Goi Cuon) पोर्क, श्रिंप, क्रेब और हरी धनिया से बना ये स्प्रिंग रोल वियतनाम में बहुत मशहूर है। जिसे कुछ जगहों पर लेट्यूस और मिंट के साथ सर्व किया जाता है। अगर आप नॉन वेजिटेरियन है तो ये डिश आपको जरूर पसंद आएगी। सैंडविच (Banh mi) आमलेट और मनपंसद फिलिंग के साथ बनने वाला ये सैंडविच खाने में जितना टेस्टी होता है उतना ही हेल्दी भी।Bun Cha ये हनोई की बहुत ही खास डिश है। जो आपको हर एक फूड स्टॉल और रेस्टोरेंट्स में मिल जाएगी। छोटा हैमबर्गर, पोर्क पेटी जिसमें स्वाद और खुशबू बढ़ाने के लिए चारकोल में पकाया जाता है और इसे राइस नूडल्स और मीठी सॉस के साथ सर्व किया जाता है। सिजलिंग केक (Banh Xeo) श्रिंप, पोर्क, बीन स्प्रॉउट्स और अंडे से मिलकर बनने वाला इस पैनकेक को फ्राई करके उसे राइस पेपर में रैप किया जाता है स्पाइसी सॉस के साथ खाया जाता है तो इसे बिल्कुल भी मिस न करें। सूप (Pho) ये वियतनाम की नेशनल डिश है। जो एक सूप है। वैसे तो इसे कभी भी पी सकते हैं लेकिन ज्यादातर इसे ब्रेकफास्ट से पहले लेते हैं। सूप में बीफ के कुछ टुकड़े, चिकन ब्रोथ, जिंजर और धनिये का इस्तेमाल किया जाता है।

घूमना-फिरना सिर्फ आपकी नॉलेज ही नहीं बढ़ाता बल्कि कई सारे एक्सपीरियंस देने के मामले में भी बेस्ट होता है। अलग-अलग जगह घूमना, वहां के कल्चर को देखना, एडवेंचर को एन्जॉय करना जहां ज्यादातर लोगों को पसंद होता है वहीं ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं कि उन्हें वहां का जायका भी …

Read More »

अलेप्पी आकर सर्फिंग और कयाकिंग का मजा नहीं लिया तो बहुत कुछ मिस किया

केरल के अलेप्पी आकर एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्राय नहीं किया तो बहुत कुछ मिस कर दिया। यहां के जंगलों में नेचर वॉकिंग से लेकर बैकवॉटर्स में बोटिंग, सर्फिंग और कयाकिंग करना आपको जिंदगीभर याद रहेगा। कुछ एडवेंचर स्पोर्ट्स की बुकिंग आप पहले से ही करा सकते हैं वैसे यहां आकर बुक कराने में भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती। जहां अलेप्पी बीच हर शाम खूबसूरत सूर्यास्त का गवाह बनता है, वहीं सुबह से लेकर दिनभर यह बीच सर्फिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए तेज लहरें भी उपलब्ध करवाता है। यहां के स्थानीय लोगों में सर्फिंग का बड़ा क्रेज है। इसलिए यहां प्रोफेशनल सर्फर भी मौजूद होते हैं। अगर आप भी समुद्र की लहरों से दो-दो हाथ करना चाहते हैं तो थोटापल्ली बीच आपके लिए सबसे उपयुक्त स्थान है। यहां लहरों की ऊंचाई 6-8 फीट तक होती है। आप अगर प्रकृति के और भी नजदीक जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको थोड़ी और गहराई में जाना होगा जिसके लिए कयाकिंग एक अच्छा ऑप्शन है। यहां प्रोफेशनल तरीके से कयाकिंग करवाई जाती है। बैकवाटर्स में बसे गांवों, खेतों और जीवन को नजदीक से देखने के लिए कयाकिंग एक जबरदस्त एडवेंचर है। बस इसके लिए आपको स्विमिंग आनी जरूरी है। अपने साथ एक जोड़ी कपड़े और मॉस्किटो रेप्लेंट ले जाना न भूलें। लाइफ जैकेट कयाकिंग कराने वाले उपलब्ध करवाते हैं। आप समय के हिसाब से 4 से लेकर 8 घंटे तक का पैकेज ले सकते हैं। ये लोग रास्ते में रुक कर किसी गांव में लोकल फूड भी टेस्ट करवाते हैं। मानसून सीज़न है अलेप्पी घूमने के लिए बेस्ट, जहां हर कोई कर सकता है एन्जॉय यह भी पढ़ें वैसे प्रकृति के साथ घुलने-मिलने के लिए यहां कई अनूठे ऑप्शन्स मौजूद हैं जैसे साइकिल पर नेचर वॉक। दूर तक फैले धान के खेतों के बीच पगडंडियों पर साइकिल पर घूमना और साथ-साथ चलती पानी की नहरों और बैकवाटर्स में यहां के लोगों के रोजमर्रा के जीवन को देखना अपने आप में एक यादगार अनुभव है।

केरल के अलेप्पी आकर एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्राय नहीं किया तो बहुत कुछ मिस कर दिया। यहां के जंगलों में नेचर वॉकिंग से लेकर बैकवॉटर्स में बोटिंग, सर्फिंग और कयाकिंग करना आपको जिंदगीभर याद रहेगा। कुछ एडवेंचर स्पोर्ट्स की बुकिंग आप पहले से ही करा सकते हैं वैसे यहां आकर बुक …

Read More »

IGNOU EXAM 2018 : जारी हुआ परिणाम, ऐसे देखें उम्मीदवार

ऐसे उम्मीदवारों के लिए यह खबर काफी लाभदायक साबित हो सकती है, जिन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की जून टर्म एंड परीक्षा में हिस्सा लिया था. दरअसल, विश्विद्यालय ने इस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, 10 लाख अभ्यर्थियों को दोबारा देना होगा पेपर बता दे कि IGNOU ने इस परीक्षा का आयोजन जून 2018 में किया था. IGNOU ने जून टर्म एंड एग्जामिनेशन के नतीजे जारी करने के साथ ही BCA, MCA, MP, MPB, BDP,BA, B.COM, B.Sc.,ASSO Programmes के ग्रेड कार्ड भी जारी किए है. इन्हे भी उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. BPSSC SI Result : 10000 से अधिक उम्मीदवार सफल, यहां देखें छात्र उम्मीदवार इस प्रकार आसानी से कर सकते है अपना परीक्षा परिणाम... - सबसे पहले उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए. विवि की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in है. - दूसरे क्रम में आपको IGNOU declares Term End Result and Grade Card for June 2018 की लिंक नजर आएगी. अतः आप इस लिंक पर क्लिक करें. - अब आप परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करें. जिसमे आपको प्रमुख रूप से अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. - रोल नंबर सबमिट करते ही आपका परीक्षा परिणाम आपके सामने होगा. आप चाहे तो इसका प्रिंटआउट भी ले सकते है. जो कि भविष्य हेतु आपको काम आएगा.

ऐसे उम्मीदवारों के लिए यह खबर काफी लाभदायक साबित हो सकती है, जिन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की जून टर्म एंड परीक्षा में हिस्सा लिया था. दरअसल, विश्विद्यालय ने इस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की …

Read More »

हाईकोर्ट ने पूछा- लालू प्रसाद सजायाफ्ता हैं, इलाज के बाद घर पर क्या कर रहे हैं?

झारखंड हाईकोर्ट ने राजद सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री व चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की है। अदालत ने सजायाफ्ता होने के बावजूद उनके घर पर होने के औचित्य पर सवाल उठाया है। कोर्ट ने कहा-या तो वे अस्पताल में हों, या फिर जेल में। उच्च न्यायालय के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की कोर्ट में शुक्रवार को लालू प्रसाद के प्रोविजनल बेल को बढ़ाए जाने के मामले में सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले में लालू यादव की मेडिकल रिपोर्ट पर सीबीआइ को जांच कर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। अब 17 को सुनवाई होगी। इसके साथ ही लालू यादव की प्रोविजनल बेल 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई। लालू यादव की प्रोविजनल बेल 14 अगस्त को समाप्त हो रही थी। इस मामले में सुनवाई 17 अगस्त को होगी। सुनवाई के दौरान लालू के अधिवक्ता ने बताया कि मुंबई स्थित एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में लालू यादव 6 अगस्त को ही भर्ती हो गए हैं। उनको यूरिन, डायबिटीज सहित अन्य बीमारियां हैं। जिन का इलाज चल रहा है। उनका डायबिटीज कंट्रोल नहीं हो रहा है और उन्हें प्रतिदिन 70 यूनिट इंसुलिन लेनी पड़ रही है। लालू यादव को क्रोनिक किडनी की बीमारी है। जिसका इलाज चल रहा है। झारखंड हाई कोर्ट ने 20 अगस्त तक बढ़ाई लालू की प्रोविजनल बेल, 17 को फिर होगी सुनवाई यह भी पढ़ें सीबीआइ ने रखा पक्ष कोर्ट ने लालू के वकील की दलीलें सुनने के बाद मौखिक रूप से कहा कि लालू यादव सजायाफ्ता हैं और वे अस्पताल में इलाज कराने के बाद घर में नहीं रह सकते। साथ ही, कोर्ट ने उनके द्वारा प्रोविजनल बेल की अवधि बढ़ाए जाने की माग को ठुकराते हुए सिर्फ 20 अगस्त तक प्रोविजनल बेल की अवधि बढ़ाई और 17 अगस्त को मामले की सुनवाई निर्धारित की। सीबीआइ ने कहा कि लालू की ओर से दाखिल डिस्चार्ज समरी में कहा गया है कि लालू प्रसाद फालोअप इलाज के लिए अस्पताल आ सकते हैं इसमें उन्हें एडमिट करने की कही बात नहीं कही गई लेकिन फिर भी लालू यादव 6 अगस्त को वहा भर्ती हो गए। जिस पर कोर्ट ने डिस्चार्ज समरी जांच कर सीबीआइ को अपनी रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।

झारखंड हाईकोर्ट ने राजद सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री व चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की है। अदालत ने सजायाफ्ता होने के बावजूद उनके घर पर होने के औचित्य पर सवाल उठाया है। कोर्ट ने कहा-या तो वे अस्पताल में हों, या फिर जेल में। …

Read More »

संसद मानसून सत्र: तीन तलाक बिल टला, विपक्ष के विरोध के बीच राज्‍यसभा में नहीं हुआ पेश

तीन तलाक बिल राज्‍यसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण पेश नहीं हो सका। राज्‍यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि तीन तलाक बिल को सदन में आज नहीं लिया जा सकेगा, क्योंकि इस पर आम सहमति नहीं बन पाई है।अब शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार इसे पेश कर सकती है। हालांकि यह भी उम्‍मीद जताई जा रही है कि शीलकालीन सत्र से पहले मोदी सरकार इसके लिए अध्‍यादेश ला सकती है। विपक्ष ने बिल के संशोधनों पर सलाह ना करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को विपक्ष की मांगों को स्वीकार करते हुए कैबिनेट ने तीन तलाक विधेयक में संशोधनों को हरी झंडी दे दी थी। तीन तलाक बिल पर यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी की स्थिति बिल को लेकर एकदम साफ है। मैं इस बारे में और कुछ अभी नहीं कहना चाहूंगी। लाइव अपडेट्स... - तत्काल तीन तलाक बिल टला, राज्यसभा में पेश नहीं हो सका। अब शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है। लेकिन बताया जा रहा है कि उससे पहले सरकार इसके लिए अध्यादेश ला सकती है। पीएम मोदी की विपक्ष से अपील- बजट सत्र में पास होने दें तीन तलाक बिल यह भी पढ़ें - राज्‍यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि तीन तलाक बिल को सदन में आज नहीं लिया जा सकेगा, क्योंकि इस पर आम सहमति नहीं बन पाई है। - राज्यसभा की कार्यवाही हुई शुरू तीन तलाक बिल को सदन में किया जा सकता है पेश। राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर बोले अमित शाह, विपक्ष ने किया हंगामा यह भी पढ़ें - लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए की गई स्थगित। - राफेल विमान डील मुद्दे पर हंगामे के बाद राज्‍यसभा की कार्यवाही दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्‍थगित। विपक्ष ने की ज्‍वॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) बनाने की मांग। सियासी घमासान के बीच तीन तलाक बिल की राज्यसभा में रुकी राह यह भी पढ़ें - तीन तलाक बिल को लेकर राज्‍यसभा में विपक्ष का हंगामा। विपक्ष ने बिल के संशोधनों पर सलाह ना करने का आरोप लगाया है। - राज्यसभा में उपसभापति ने राफेल डील पर चर्चा से इनकार किया। उन्‍होंने कहा कि सभापति ने इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं दी है। राफेल डील के मुद्दे पर बहस करना चाह रहे थे, कांग्रेस के आनंद शर्मा।

तीन तलाक बिल राज्‍यसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण पेश नहीं हो सका। राज्‍यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि तीन तलाक बिल को सदन में आज नहीं लिया जा सकेगा, क्योंकि इस पर आम सहमति नहीं बन पाई है।अब शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार इसे पेश कर …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com