Uncategorized

मंजू पर महाभारत, भाजपा में दो फाड़, सीएम-डिप्टी सीएम ने कही ये बात, जानिए

मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह रेप केस को लेकर सवालों के घेरे में आयी समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को लेकर जहां एक ओर विपक्ष हमलावर है तो वहीं उनके इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा में भी दो फाड़ हो गया है। एक ओर जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर ने फिर से मंजू वर्मा के इस्तीफे की मांग की है तो वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और मुख्यमंत्री ने उनका बचाव किया है । भाजपा नेताओं में दो फाड़ इस मामले में आरोपों का सामना कर रही सामाजिक कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफे की मांग करते हुए भाजपा नेता सीपी ठाकुर ने कहा कि ये कैसे हो सकता है कि इतनी बड़ी घटना हो गई और मंत्री को कुछ पता न हो। वह मंत्री किस चीज के लिये हैं, केवल साइन करने के लिये? वहीं, भाजपा के एक और वरिष्ठ नेता गोपाल नारायण सिंह ने भी की है और कहा है कि नैेतिकता के आधार पर मंत्री मंजू् वर्मा को इस्तीफा दे देना चाहिए। फिर जब जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट मिल जाए तो वापस आ जाएं। नीतीश सरकार की मंत्री मंजू वर्मा हुईं नाराज, कहा- नहीं दूंगी इस्तीफा, क्यों दूं.. यह भी पढ़ें वहीं बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर मंजू वर्मा का बचाव किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मोदी ने लिखा कि भाजपा पूरी तरह से मंजू वर्मा के समर्थन में है और उनके खिलाफ कोई भी आरोप नहीं है।उन्होंने लिखा है कि जो लोग चार्जशीटेड हैं और सीबीआई कोर्ट की तरफ से रेलवे टेंडर स्कैम में सम्मन पा चुके हैं, जिनकी दो दर्जन से ज्यादा बेनामी संपति ईडी और इनकम टैक्स अटैच कर चुका है वो इस मामले में नैतिकता को लेकर ज्ञान दे रहे हैं। सीएम नीतीश ने कहा-अभी आरोप सिद्ध नहीं हुआ है, इस्तीफे की बात गलत बालिका गृह यौनशोषण मामले पर RJD ने नीतीश से मांगा इस्तीफा, BJP-JDU ने दिया जवाब यह भी पढ़ें इस मामले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पर आरोप नहीं सिद्ध हुआ है तो वो क्यों इस्तीफा देंगी। मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने इस आरोप को खारिज किया है। हालांकि मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि जो भी आरोपी होंगे बख्शे नहीं जाएंगे। चाहे वो मंत्री ही क्यों ना हो। मंत्री मंजू वर्मा के पति पर बालिका गृह जाने का लगा आरोप मुजफ्फरपुर कांड को लेकर NDA दो फाड़, भाजपा सांसद ने मांगा नीतीश की मंत्री का इस्तीफा यह भी पढ़ें समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति पर आरोप लगा है कि वो बालिका गृह में अक्सर जाते थे और बच्चियां उन्हें पेट वाले अंकल के नाम से जानती थीं। बच्चियों ने भी बताया कि पेट वाले अंकल आते थे। आरोप लगने के बाद मंत्री मंजू वर्मा ने इस बात से इन्कार किया और कहा कि मेरे पति मेरे साथ एक बार गए थे। उन्होंने कहा कि आरोप सिद्ध हो गया तो इस्तीफा दे दूंगी।

मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह रेप केस को लेकर सवालों के घेरे में आयी समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को लेकर जहां एक ओर विपक्ष हमलावर है तो वहीं उनके इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा में भी दो फाड़ हो गया है। एक ओर जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर …

Read More »

पंजाब आप में बगावत, खैहरा को मिला एक और पार्टी विधायक का साथ

आम आदमी पार्टी में बगावत का बिगुल फूंकने वाले नेता प्रतिपक्ष पद से हटाए गए सुखपाल सिंह खैहरा को आज एक और पार्टी विधायक का साथ मिल गया है। गढ़शंकर के विधायक जयकिशन भी खैहरा के पक्ष में खुलकर उतर आए हैं। खैहरा के साथ पत्रकारों से बातचीत में जयकिशन ने कहा कि वह पंजाब के हितों को लेकर खैहरा के साथ हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल उनके फेवरेट नेता हैं। जयकिशन ने कहा कि वह केजरीवाल या पार्टी के खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने यह भी दोहराया कि आम आदमी पार्टी में रहकर ही वह पंजाब के हितों की लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके पर सुखपाल खैहरा व कंवर संधू ने कहा कि अब आगाज हो चुका है। हम वालंटियरों द्वारा लिए गए फैसले से पीछे नहीं हटेंगे। पंजाब और दिल्ली के बीच अगर दिल्ली अपनी हट नहीं छोड़ता है तो लड़ाई जारी रहेगी। कहा कि 11 अगस्त को गढ़शंकर से अभियान की शुरुआत की जाएगी। बता दें, दो अगस्त को खैहरा व उनके समर्थक विधायकों, पदाधिकारियों व वालंटियर्स ने बठिंडा में कांफ्रेंस कर दिल्ली को खुली चुनौती दी थी। खैहरा गुट ने इसमें प्रस्‍ताव प‍ारित कर ऐलान किया था कि पंजाब में पंजाबी ही आम आदमी पार्टी को चलाएंगे। पंजाब में आप को नए तरीके से खड़ा किया जाएगा। कन्‍वेंशन में आप के संगठन को भंग करने का प्रस्‍ताव भी पारित किया गया। कन्‍वेंशन में खैहरा काे नेता प्रतिपक्ष से हटाने के निर्णय को खारिज क‍रते हुए विधायक दल का नया नेता चुनने की मांग की गई। नेता प्रतिपक्ष पद छिनने के बाद पंजाब पुलिस वापस लेगी खैहरा की सुरक्षा यह भी पढ़ें उन्‍होंने कहा कि कैप्‍टन सरकार के खिलाफ आवाज उठानी शुरू की तो उन्‍हें साजिश के तहत नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा दिया गया। कुछ नेताओं को लगा कि खैहरा का कद बड़ा हो रहा है और उसकाे किनारा करो। उन्‍होंने राज्‍य भर का दौरा कर तीसरा विकल्‍प पैदा करने का एेलान किया। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य मे र्इमानदार नेताओं, लोगाें व युवाओं को आगे लाकर आम आदमी पार्टी को नए रूप में खड़ा करेंगे। कन्‍वेंशन में सुखपाल सिंह खैहरा अौर कंवर संधू के साथ कई विधा‍यक मौजूद रहे। कन्‍वेंशन में आप के सात विधायक पहुंचे थे। अब खैहरा को एक और विधायक का साथ मिल गया है। वरिष्‍ठ नेता व आप विधायक कंवर संधू ने कन्‍वेंशन में कई प्रस्‍ताव पेश किए और सुखपाल सिंह खैहरा ने लोगों से इस पर मुहर लगवाई।

आम आदमी पार्टी में बगावत का बिगुल फूंकने वाले नेता प्रतिपक्ष पद से हटाए गए सुखपाल सिंह खैहरा को आज एक और पार्टी विधायक का साथ मिल गया है। गढ़शंकर के विधायक जयकिशन भी खैहरा के पक्ष में खुलकर उतर आए हैं। खैहरा के साथ पत्रकारों से बातचीत में जयकिशन …

Read More »

अमिताभ के समधी राजन नंदा का अंतिम संस्कार थोड़ी देर बाद, श्रदांजलि देने वालों का तांता

मशहूर उद्योगपति और एस्कॉर्टस ग्रुप के चेयरमैन राजन नंदा का अंतिम संस्कार सोमवार शाम को चार बजे दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर होगा। इससे पहले सोमवार को नई दिल्ली स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में राजन नंदा को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। श्रद्धांजलि देने के लिए हरियाणा के उद्योगमंत्री विपुल गोयल के साथ फ़िल्म अभिनेता ऋषि कपूर और निखिल नंदा भी पहुंचे। यहां पर बता दें कि ट्रैक्टर व अन्य कृषि उपकरण बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी एस्कॉर्ट्स ग्रुप के चेयरमैन राजन नंदा (76) का रविवार रात 8 बजे गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। हाल ही में उन्होंने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट कराया था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम चार बजे दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर होगा। स्वर्गीय नंदा के परिवार में पत्नी ऋतु नंदा, पुत्र निखिल नंदा और बेटी नताशा हैं। निखिल सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के दामाद हैं। धूल से जहरीली हुई हवा, रविवार तक दिल्ली में निर्माण कार्यों पर लगी रोक यह भी पढ़ें यहां पर बता दें कि राजन नंदा के दो बच्चे हैं निखिल और नताशा। निखिल नंदा एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और उन्होंने अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से साल 1997 में शादी की थी। निखिल और स्वेता के दो बच्चे हैं नव्या नवेली नंदा और अगस्या नंदा

मशहूर उद्योगपति और एस्कॉर्टस ग्रुप के चेयरमैन राजन नंदा का अंतिम संस्कार सोमवार शाम को चार बजे दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर होगा। इससे पहले सोमवार को नई दिल्ली स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में राजन नंदा को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। श्रद्धांजलि देने के लिए हरियाणा …

Read More »

सो रहा था परिवार, घर में घुस आया मगरमच्छ; आंख खुली तो उड़े होश

टांडा महतौली गांव में रात को एक विशालकय मगरमच्छ एक घर में घुस आया। जब सुबह परिवार उठा तो मगरमच्छ को देख उनके होश उड़ गए। आनन-फानन वन विभाग की टीम को बुलाया गया। जिसके बाद मगरमच्छ को पकड़कर बाणगंगा में छोड़ दिया गया। लक्सर के सुल्तानपुर क्षेत्र में टांडा महतौली गांव में रात को सभी चैन की नींद सो रहे थे। कहीं से एक मगरमच्छ आया और एक घर में जा घुसा। सुबह जब मांगता का परिवार उठा तो घर में मगरमच्छ देख उनके होश उड़ गए। डरे सहमे परिवार की जान आफत में आ गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। परिवार को इस तरह से चीखते चिल्लाते देख वहां भीड़ जुटनी शुरू हो गई। जब ग्रामीणों ने घर में मगरमच्छ घुसा देखा तो वे भी सकते में आ गए। आनन-फानन लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया और उसे पकड़कर बाणगंगा नदी में छोड़ दिया।

टांडा महतौली गांव में रात को एक विशालकय मगरमच्छ एक घर में घुस आया। जब सुबह परिवार उठा तो मगरमच्छ को देख उनके होश उड़ गए। आनन-फानन वन विभाग की टीम को बुलाया गया। जिसके बाद मगरमच्छ को पकड़कर बाणगंगा में छोड़ दिया गया।  लक्सर के सुल्तानपुर क्षेत्र में टांडा …

Read More »

यहां निकली 10वीं पास के लिए 56000 रु प्रतिमाह की नौकरी

इंडियन कोस्ट गार्ड 2018 में ऑफ़लाइन मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव रखता हैं. योग्य उम्मीदवार 20/08/2018 से पहले इंडियन कोस्ट गार्ड में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है. सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया : 20 हजार रु वेतन के लिए जल्द करें आवेदन रिक्ति का नाम: मल्टी टास्किंग स्टाफ शिक्षा की आवश्यकता: 10TH रिक्तियां: 02पोस्ट वेतन रुपये: 18000 - रुपये . 56900/- प्रति महीने अनुभ:व 2-3 वर्ष नौकरी करने का स्थान: अंडमान और निकोबार द्वीप आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20/08/2018 चयन प्रक्रिया: चयन इंडियन कोस्ट गार्ड, मानदंडों या निर्णय द्वारा लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के आधार पर होगा। हाई कोर्ट भर्ती 2018 : ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन अप्लाई कैसे करें? इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे निर्धारित आवेदन पत्र भरें और इसे 20/08/2018 से पहले निम्नलिखित पते पर भेज दें। अभ्यर्थी को अंतिम तिथि से पहले उपर्युक्त पते पर पासपोर्ट आकार की तस्वीर, शैक्षिक प्रमाणपत्र, और अन्य प्रासंगिक प्रमाणपत्रों की संलग्न प्रतियों के साथ आवेदन भेजना होगा। आवेदन प्रक्रिया, योग्यता मानदंड, आयु सीमा, वेतन, प्राथमिकता, आराम और अन्य प्रासंगिक जानकारी जैसे विस्तृत जानकारी के बारे में और जानने के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क करें. नौकरी के लिए पता : Commander Coast Guard Region (A&N), Post Box. No. 716, Post- Haddo, Port Blair, 10. A&N Islands - 744 102 महत्वपूर्ण तिथियाँ : इस जॉब के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20/08/2018

इंडियन कोस्ट गार्ड 2018 में ऑफ़लाइन मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव रखता हैं. योग्य उम्मीदवार 20/08/2018 से पहले इंडियन कोस्ट गार्ड में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है. रिक्ति का नाम: मल्टी टास्किंग स्टाफ शिक्षा …

Read More »

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में नौकरी के लिए अभी करें आवेदन

बीओबी फाइनेंसियल सलूशन 2018 में ऑफ़लाइन मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव रखता हैं. योग्य उम्मीदवार 21/08/2018 से पहले बीओबी फाइनेंसियल सलूशन में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है. ग्रेजुएट के लिए नौकरी की अपार संभावना, हाई कोर्ट ने मांगे 140 पदों पर आवेदन रिक्ति का नाम: प्रबंध निदेशक शिक्षा की आवश्यकता: Any Post Graduate रिक्तियां: 01पद अनुभव: 20 - 25 वर्ष नौकरी करने का स्थान: नई दिल्ली,मुंबई आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21/08/2018 चयन प्रक्रिया: चयन बीओबी फाइनेंसियल सलूशन, मानदंडों या निर्णय द्वारा लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के आधार पर होगा। सिपाही भर्ती : 10वीं पास के लिए निकली 500 पदों पर भर्तियां अप्लाई कैसे करें? इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे निर्धारित आवेदन पत्र भरें और इसे 21/08/2018 से पहले निम्नलिखित पते पर भेज दें। अभ्यर्थी को अंतिम तिथि से पहले उपर्युक्त पते पर पासपोर्ट आकार की तस्वीर, शैक्षिक प्रमाणपत्र, और अन्य प्रासंगिक प्रमाणपत्रों की संलग्न प्रतियों के साथ आवेदन भेजना होगा। आवेदन प्रक्रिया, योग्यता मानदंड, आयु सीमा, वेतन, प्राथमिकता, आराम और अन्य प्रासंगिक जानकारी जैसे विस्तृत जानकारी के बारे में और जानने के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें. नौकरी के लिए पता : BOB Financial Solutions, 2nd Floor Baroda House Behind Dewan Centre, Swami Vivekananda Rd, Jogeshwari West, Mumbai, Maharashtra 400102 महत्वपूर्ण तिथियाँ : इस जॉब के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21/08/2018

बीओबी फाइनेंसियल सलूशन 2018 में ऑफ़लाइन मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव रखता हैं. योग्य उम्मीदवार 21/08/2018 से पहले बीओबी फाइनेंसियल सलूशन में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है. रिक्ति का नाम: प्रबंध निदेशक शिक्षा की …

Read More »

BPSSC SI RESULT : 10000 से अधिक उम्मीदवार सफल, यहां देखें छात्र

ऐसे उम्मीदवारों के लिए यह ख़बर काफी लाभदायक साबित हो सकती है, जिन्होंने BPSSC मेन्स परीक्षा 2018 (bpssc mains) में हिस्स्सा लिया था. दरअसल, इस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है और इसे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. Bihar Police Sub-ordinate Services Commission की BPSSC SI परिक्षा में कुल 10 हजार 161 उम्मीदवार सफल घोषित हुए है. बता दे कि यह परीक्षा कुल 1 हजार 717 पदों के लिए आयोजित हुई थी. इसका आयोजन आयोग ने 22 जुलाई को पटना में किया था. जहां कुल 44 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी. सफल हुए उम्मीदवारों को अब अगले माह शारीरिक परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा. आप इस तरह आसानी से चक कर सकते है अपना परीक्षा परिणाम... - आप अपना परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाए. - अब आप इस वेबसाइट के होम पेज पर जाए. यहां आपको ''BPSSC Sub-Inspector Result 2018" लिंक दिखाई देंगी. अतः आप इस लिंक पर क्लिक करें. - तीसरी कड़ी में आप अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर आदि डाल कर इसे सबमिट करें. - इन सब प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद आपका परिणाम आपकी स्क्रीन पर आपके सामने होगा. अतः आप इसका प्रिंटआउट लेना कतई न भूलें. जो कि आपको भविष्य में कभी भी काम आ सकता है.

ऐसे उम्मीदवारों के लिए यह ख़बर काफी लाभदायक साबित हो सकती है, जिन्होंने BPSSC मेन्स परीक्षा 2018 (bpssc mains) में हिस्स्सा लिया था. दरअसल, इस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है और इसे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं.  Bihar Police …

Read More »

भारत में सबसे ज्यादा स्वर्ण उत्पादन करने वाला राज्य है ?

आज हम आपके लिए लेकर आए है, सामान्य ज्ञान प्रश्नों का भंडार उत्तर सहित. आज आप देश-विदेश से संबंधित बहुत कुछ बातें हमारे द्वारा जान सकेंगे. आइए जानते है आज कुछ ऐसे ही प्रश्न के बारे में... दिल्ली से पहले भारत की राजधानी थी ? 01. भारत में सबसे ज्यादा स्वर्ण उत्पादन करने वाला राज्य है । उत्तर - कर्नाटक 02. डॉ. अब्दुल क़लाम सर्वाधिक किस क्षेत्र में प्रसिद्ध हुए ? उत्तर - विज्ञान 03. भारत में सर्वाधिक चावल उत्पादक राज्य है । उत्तर - पश्चिम बंगाल 04. परमाणु परीक्षण अधिकतर किस स्थान पर होता है ? उत्तर - पोखरण 05. गीत गोविन्द के रचयिता कौन है ? उत्तर - जयदेव 06. गौतम बुद्ध के पिता का नाम है । उत्तर - शुधोधन 07. राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है ? उत्तर - 12 जनवरी 08. ब्रिटिश द्वारा भारत में सर्व प्रथम बन्दरगाह कहां स्थापित की गई ? उत्तर - सूरत 09. नेशनल डिफेन्स अकादमी कहाँ है ? उत्तर - खड़गवासला 10. किसे विश्व का अपरिवर्तनीय नगर कहा जाता है ? उत्तर - रोम 11. भारत का सर्वाधिक साक्षर राज्य है । उत्तर - केरल 12. भारत का सबसे लम्बा बांध है । उत्तर - हीराकुंड बांध 13. फतेहपुर सीकरी का निर्माण किसने करवाया ? उत्तर - मुगल सम्राट अकबर 14. चन्द्रमा की सतह पर उतरने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ? उत्तर - नील आर्मस्ट्रांग 15. भारत का तेल क्षेत्र के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध स्थान है । उत्तर - डिगबोई-असम

आज हम आपके लिए लेकर आए है, सामान्य ज्ञान प्रश्नों का भंडार उत्तर सहित. आज आप देश-विदेश से संबंधित बहुत कुछ बातें हमारे द्वारा जान सकेंगे. आइए जानते है आज कुछ ऐसे ही प्रश्न के बारे में. 01. भारत में सबसे ज्यादा स्वर्ण उत्पादन करने वाला राज्य है । उत्तर …

Read More »

त्रिपुरा के हर एक रंग की झलक देखने को मिलती है ‘उज्जयंता पैलेस’ में

त्रिपुरा के शाही कल्चर के साथ-साथ माणिक्य राजवंश की गाथा को बयां करता हुआ उज्जयंता पैलेस यहां के शानदार धरोहरों में शामिल है। सफेद संगमरमर से चमकता हुआ ये महल राजधानी अगरतला में स्थित है। महल का निर्माण भले ही काफी सालों पहले हुआ है लेकिन इसकी खूबसूरती आज भी वैसी ही बरकरार है। सन् 1901 में राजा राधाकिशोर माणिक्य द्वारा महल का निर्माण कराया गया था। इंडो-ग्रीक स्टाइल में बने इस महल के आसपास कई सारे छोटे-छोटे बाग-बगीचे और मंदिर भी हैं, जिनमें लक्ष्मी नारायण, उमा-माहेश्वरी, काली और जगन्नाथ मंदिर प्रमुख हैं। हालांकि अब इस महल का इस्तेमाल कुछ समय तक राज्य की विधानसभा की बैठकों के लिए किया जाता है लेकिन अब टूरिस्टों के लिए इसे म्यूज़ियम में तब्दील कर दिया गया है। जो नॉर्थ-ईस्ट इंडिया का सबसे बड़ा म्यूज़ियम है। उज्जयंता महल की खूबसूरती 800 एकड़ में फैले इस महल में सिंहासन रूम, दरबार हॉल, लाइब्रेरी और रिसेप्शन हॉल है। इस महल को एलेक्जेंडर मार्टिन ने डिज़ाइन किया था। महल में अलग-अलग जगहों का आर्किटेक्चर देखने को मिलता है। महल में तीन ऊंची गुंबदें हैं। सबसे ऊंचे गुंबद की ऊंचाई 86 फीट है। महल की खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं म्यूज़िकल फाउंटेन, जो मुख्य द्वार पर लगे हैं। कहा जाता है उस समय इसे बनवाने में लगभग 10 लाख रूपए खर्च हुए थे। महल का नामकरण रविन्द्रनाथ टैगोर ने किया था।

त्रिपुरा के शाही कल्चर के साथ-साथ माणिक्य राजवंश की गाथा को बयां करता हुआ उज्जयंता पैलेस यहां के शानदार धरोहरों में शामिल है। सफेद संगमरमर से चमकता हुआ ये महल राजधानी अगरतला में स्थित है। महल का निर्माण भले ही काफी सालों पहले हुआ है लेकिन इसकी खूबसूरती  आज भी …

Read More »

द्वारकाधीश मंदिर, जो न सिर्फ धार्मिक बल्कि अपनी अनोखी बनावट के लिए भी है मशहूर

भगवान श्रीकृष्ण का निवास स्थान कहा जाने वाला द्वारका, भारत के पश्चिमी तट पर पर अरब सागर के किनारे पर स्थित गुजरात के जामनगर में है। वैसे तो द्वारका को खासतौर से द्वारकाधीश मंदिर के लिए जाना जाता है लेकिन शायद इस बात कि जानकारी कम ही लोगों को है कि द्वारका इंडिया के सात सबसे पुराने शहरों में से एक है। हिंदुओं के पवित्र तीर्थ स्थल माने जाने वाले द्वारका में ही भगवान विष्णु ने शंखाशुर नामक राक्षस का वध किया था। इस मंदिर को जगत मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। द्वारकाधीश मंदिर का इतिहास भगवान श्रीकृष्ण द्वारा कंश का वध करने के बाद उसके ससुर जरासंध ने 17 बार मथुरा पर आक्रमण किया था। जिसके बाद भगवान श्रीकृष्ण ने मथुरा छोड़कर द्वारका को अपना निवास स्थान बनाया। मंदिर से महज 3 किमी की दूरी पर रूकमणि जी का मंदिर है। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि ऋषि दुर्वासा ने एक बार श्रीकृष्ण और रूकमणि जी के दर्शन किए और उनसे अपने निवास स्थल पर चलने की इच्छा जताई। रास्ते में रूकमणि जी को प्यास लगी और उन्होंने श्रीकृष्ण से पानी मांगा। आसपास पानी का कोई साधन न होने की वजह से उन्होंने एक छेद खोला और गंगा नदी के पानी को उस जगह ले आए। इससे ऋषि दुर्वासा नाराज हो गए और उन्होंने रूकमणि जी को वहीं रहने का शाप दे दिया। इसलिए यह मंदिर द्वारका से बाहर है।

भगवान श्रीकृष्ण का निवास स्थान कहा जाने वाला द्वारका, भारत के पश्चिमी तट पर पर अरब सागर के किनारे पर स्थित गुजरात के जामनगर में है। वैसे तो द्वारका को खासतौर से द्वारकाधीश मंदिर के लिए जाना जाता है लेकिन शायद इस बात कि जानकारी कम ही लोगों को है …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com