Uncategorized

जबलपुर : एकतरफा प्यार में युवक ने नाबालिग की हत्या की

जबलपुर में एकतरफा प्यार में युवक ने नाबालिग की हत्या कर दी और उसकी बहन को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात पनागर थाना इलाके के तिलगवा गांव की है। बताया जा रहा है की नाबालिग ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया था इसकी वजह से वह नाराज था और इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी का नाम अमित बर्मन है और वह सुंदरपुर गांव का रहने वाला है। आरोपी अमित ने देर रात घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। उसने नाबालिग को मौत के घाट उतारने के साथ उसकी बड़ी बहन को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवती को मेडिकल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के संबंध में घायल युवती ने बताया की आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधकर हाथ में बका लेकर आया और दरवाजे को धक्का देकर घर में घुस गया। उसके बाद मारपीट करते हुए उसकी छोटी बहन को जबरदस्ती पकड़कर खेत में ले गया। वारदात की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पनागर आर.आर. दुबे स्टाफ के साथ घटनास्थल पर गए। थाना प्रभारी दुबे ने बताया कि तिलगवॉ का यह पीड़ित परिवार गॉव से बाहर अपने खेत मे बने मकान की परछी मे सो रहा था। रात में आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधकर हाथ में बका लेकर आया और दरवाजे को धक्का देकर घर में घुस गया। उसने युवती की बड़ी बहन पर प्राणघातक हमला किया और उसके बाद नाबालिग को मारपीट करते हुए जबरदस्ती पकड़कर खेत में ले गया और बके से हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतका की लाश घर से 500 मीटर की दूरी पर बरामद की। लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। VIDEO : इंदौर के मोबाइल शोरूम में 2 करोड़ रुपए की चोरी यह भी पढ़ें पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी के आदेश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर नार्थ राजेश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल कौशल सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पनागर आर.आर. दुबे ने साथी पुलिसकर्मियों के साथ आरोपी की सरगर्मी से तलाश की और आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ हत्या में प्रयुक्त बका भी बरामद कर लिया। आरोपी के गिरफ्त में आने के बाद एस पी अमित सिंह ने थाना प्रभारी पनागर आर. आर. दुबे, व्ही. डी. द्विवेदी, पी.एस.आई. मनोज राय, रोहित द्विवेदी, शशिकला उइके, आरक्षक अरविंद सनोडिया, पुष्पेन्द्र व विनोद को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

जबलपुर में एकतरफा प्यार में युवक ने नाबालिग की हत्या कर दी और उसकी बहन को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात पनागर थाना इलाके के तिलगवा गांव की है। बताया जा रहा है की नाबालिग ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया था इसकी वजह से वह …

Read More »

कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों ने वीरवार को उत्तरी कश्मीर के खुमिरयाल लोलाब (कुपवाड़ा) में एक भीषण मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन दोनों के विदेशी होने की संभावना है। फिलहाल, उनके अन्य साथियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों ने अपने अभियान को जारी रखा हुआ है। यहां मिली जानकारी के अनुसार, सेना और पुलिस के एक संयुक्त कार्यदल ने आज खुमरियाल में एक तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों को देखा। जवानों ने उन्हें देखते ही ललकारा। आतंकियों ने खुद को फंसते देख जवानों पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने का प्रयास किया। लेकिन जवानों ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया। करीब तीन घंटे तक दोनों तरफ से गोलियां चली। आतंकियों की तरफ से गोलियों की बौछार बंद होने पर जब जवानों ने मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली तो उन्हें वहां गोलियों से छलनी दो आतंकियों के शव मिले। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों को दो एसाल्ट राइफलें, पांच मैगजीन, भारी मात्रा में कारतूस, छह ग्रेनेड, एक रेडियो सेट, दो पाऊच, नक्शे और मैट्रिक्स शीट मिले हैं। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, दो जवान जख्मी यह भी पढ़ें एसएसपी कुपवाड़ा श्रीराम अंबरकर दिनकर ने खुमरियाल में दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उनकी पहचान का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल, उनके अन्य साथियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों ने अपना अभियान जारी रखा हुआ है।

सुरक्षाबलों ने वीरवार को उत्तरी कश्मीर के खुमिरयाल लोलाब (कुपवाड़ा) में एक भीषण मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन दोनों के विदेशी होने की संभावना है। फिलहाल, उनके अन्य साथियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों ने …

Read More »

हाई कोर्ट के सम्मुख खुद दिए बयानों में फंसा राजकीय शिक्षक संघ

उच्च न्यायालय ने शिक्षक संघ से कहा कि अगर शिक्षकों की हड़ताल आगे भी जारी रहती है तो हम सरकार को सीधे कठोर कदम उठाने के निर्देश जारी करेंगे। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता एसआरएस गिल ने बताया कि राजकीय शिक्षक संघ की तरफ से अपने लैटर पैड पर न्यायालय को अवगत किया गया था कि अनशन स्थगित किया गया है। जिस पर न्यायालय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वो अभी भी शब्दों की हेरा फेरी कर न्यायालय को गुमराह कर रहे हैं। न्यायालय ने कहा कि शिक्षक हड़ताल के मामले में सही स्थिति नहीं बता रहे हैं और अभी भी हड़ताल व अनसन पर है। न्यायालय ने संघ के अधिवक्ता से उनका पक्ष दोबारा जानना चाहा तो उनके द्वारा दोबारा कहा गया कि कोई भी हड़ताल नहीं कि जा रही है। इस पर खंडपीठ ने संघ को फटकार लगाई। न्यायालय ने नाराजगी जताते हुए उनको सरकार द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत की गई हड़ताल की फोटो देखने को कहा, जिसमें सरकार ने अनसन व कपड़े फाड़ने की फोटो दिखाई। जिससे साफ होता है कि वे आंदोलन पर हैं और सरकार से कल दोपहर तक हड़ताल की स्थिति स्पष्ट करने को कहा। न्यायालय ने संघ को कहा कि उनका रवैया इसी तरह रहा तो न्यायालय को उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश देने होंगे। न्यायालय ने कहा कि सरकार शुक्रवार दोपहर तक स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति की स्थिति स्पष्ट करें स्कूलो में शिक्षक उपस्थित हैं या नहीं। मामले की सुनवाई के दौरान शिक्षा निदेशक आरके कुंवर न्यायालय में उपस्थित हुए उन्होंने हड़ताल की स्थिति से कोर्ट को अवगत कराया। उधमसिंह नगर निवासी अजय कुमार तिवारी की जनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश के.एम.जोसफ और न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की खंडपीठ ने शिक्षकों की हड़ताल पर नाराजगी जताई है

उच्च न्यायालय ने शिक्षक संघ से कहा कि अगर शिक्षकों की हड़ताल आगे भी जारी रहती है तो हम सरकार को सीधे कठोर कदम उठाने के निर्देश जारी करेंगे। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता एसआरएस गिल ने बताया कि राजकीय शिक्षक संघ की तरफ से अपने लैटर पैड पर न्यायालय को अवगत …

Read More »

नया खुलासा: एेसे चलता था ब्रजेश ठाकुर का आवास गृह का घिनौना कारोबार

महिलाओं की मदद के लिए हेल्पलाइन सेंटर के रूप में बने स्वाधार केंद्र में महिलाओं को कितनी मदद मिलती थी, यह तो जांच के बाद स्पष्ट होगा। लेकिन, प्रारंभिक जांच में वहां से जो साक्ष्य मिले हैं, उनसे आशंका जताई जा रही कि यहां भी महिलाओं के साथ गलत काम किया जाता था। 12 बजे रात के बाद आती थी चिल्लाने की आवाज जांच के दौरान पुलिस पूछताछ में स्थानीय चार लोगों ने बताया कि रात के 12 बजे के बाद यहां से चीखने-चिल्लाने की आवाज आती थी। आवाज से ऐसा लगता था कि किसी महिला के साथ जबरदस्ती की जा रही हो। कई बार तो पड़ोस के कुछ बुद्धिजीवियों ने ब्रजेश ठाकुर से इसकी शिकायत भी की थी। लेकिन, ब्रजेश ने यह कहकर शांत करा दिया कि कुछ पागल महिलाएं यहां रहती हैं, जो रात में तरह-तरह की आवाज निकालकर चिल्लाती हैं। हेल्पलाइन के नाम पर महिलाओं का होता था शारीरिक शोषण हालांकि, कुछ लोग ब्रजेश की इस दलील से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनका कहना है कि ब्रजेश की बात बेबुनियाद है। पड़ोसियों का कहना है कि रातभर यहां पुरुषों का आना-जाना लगा रहता था। दबी जुबान से पुलिस मान रही है कि बंद कोठरी के अंदर महिलाओं का शोषण होता था। मुजफ्फरपुर यौन शोषण पार्ट 2: आरोपित ब्रजेश के एक और आश्रय गृह से 11 युवतियां लापता यह भी पढ़ें मिले इस्तेमाल किए कंडोम, आपत्तिजनक सामान स्वाधार केंद्र से इस्तेमाल कंडोम, बेड पर गिरे दाग व अन्य आपत्तिजनक सामान मिलने से कई तरह की आशंकाएं बढ़ गई हैं। पुलिस टीम इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। एफएसएल की रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि यहां पर होनेवाले खेल के पीछे सच्चाई क्या है। कौन है ब्रजेश ठाकुर की राजदार मिस्ट्री वुमन 'मधु' जांच एजेंसियां कर रही तलाश यह भी पढ़ें मीडिया के समक्ष एफएसएल अधिकारियों ने जो संकेत दिए है, उससे यह स्पष्ट है कि यहां पर गलत काम होता था। दूसरी ओर पुलिस टीम पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को भी खंगाल रही है। वहां आने-जानेवाले लोगों के बारे में भी स्थानीय लोगों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है। इलाके के टावर डंपिंग सिस्टम से कॉल डिटेल्स निकाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि वैज्ञानिक जांच में सब कुछ सामने आ जाएगा। बालिका गृह में थीं छह-सात वर्ष की मासूम, 21 साल की युवती भी बड़ा सवाल: महिला आयोग की अध्यक्ष को क्यों नहीं दिखी थी बालिकाओं की पीड़ा? यह भी पढ़ें मुजफ्फरपुर बालिका गृह में छह वर्ष की मासूम भी रह रही थी। वो बेगूसराय की थी। उसके साथ ही यहां सात वर्ष से लेकर 21 वर्ष की बालिकाएं थीं। इनमें 15 वर्ष तक की उम्र की कई थीं। विभागीय जानकारी के अनुसार, छह वर्ष की एक, सात वर्ष की एक, आठ वर्ष की चार, 10 वर्ष की पांच, 11 वर्ष की तीन, 12 वर्ष की तीन, 13 वर्ष की छह, 14 वर्ष की दो, 15 वर्ष की नौ, 16 वर्ष की एक, 17 वर्ष की पांच, 18 वर्ष की तीन व 21 वर्ष की एक युवती यहां रह रही थी। हालांकि, नियमानुसार 21 वर्ष की युवती को यहां नहीं रखना था, मगर इसे नजरअंदाज किया गया। पश्चिम बंगाल, मणिपुर व झारखंड की भी युवतियां यौन शोषण कांड: आज खोले जाएंगे बालिका गृह के कमरे, खुलेंगे महापाप के और कई राज यह भी पढ़ें बालिका गृह में देश के कई राज्यों की युवतियां काफी लंबे समय से रह रही थीं। मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी, बेतिया व मधुबनी की भी बालिकाएं यहां रह रही थीं। इनके साथ ही अन्य प्रदेशों की भी युवतियां यहां रह रही थीं। कोलकता, मणिपुर व झारखंड आदि की युवतियां भी यहां रह रही थीं। जिले की भी करीब छह युवतियां रहकर अपने परिजन के पास जाने की दुआ कर रही थीं। बताया जाता है कि इनमें से कई को परिजन तक पहुंचाने का आदेश जिला बाल कल्याण समिति दे चुकी थी, बावजूद बालिका गृह प्रबंधन इसमें रुचि नहीं ले रहा था। 13 युवतियों का पता गुमनाम बालिका गृह में रह रहीं 44 बालिकाओं में 13 का पता नहीं था। ऐसी युवतियां काफी लंबे समय से यहां रहकर अपने परिजन से मिलने का इंतजार कर रही थी। इन युवतियों के घर के पते की जानकारी लेनी थी, मगर ऐसा नहीं होने से वो यहां रहने को विवश थी। कहां की कितनी बालिकाएं पता अप्राप्त - 13 मुजफ्फरपुर : 06 सीतामढ़ी : 07 झारखंड : 01 मोतिहारी : 02 मधुबनी : 05 मधेपुरा : 01 शिवहर : 01 भदई : 01 मणिपुर : 01 बेतिया : 02 बेगूसराय : 02 बोकारो : 01 सियालदह : 01 सहायक निदेशक ने कहा- 'समाज कल्याण विभाग के निदेशक के निर्देश पर यहां रह रहीं बालिकाओं को पटना, मोकामा व मधुबनी हस्तांतरित किया गया था।

महिलाओं की मदद के लिए हेल्पलाइन सेंटर के रूप में बने स्वाधार केंद्र में महिलाओं को कितनी मदद मिलती थी, यह तो जांच के बाद स्पष्ट होगा। लेकिन, प्रारंभिक जांच में वहां से जो साक्ष्य मिले हैं, उनसे आशंका जताई जा रही कि यहां भी महिलाओं के साथ गलत काम …

Read More »

खैहरा की खुली बगावत, कन्‍वेंशन में कहा-पंजाब में पंजाबी ही चलाएंगे आप

यहां थर्मल कालोनी के मैदान में आम आदमी पार्टी के बागी गुट के सम्‍मेलन में सुखपाल सिंह खैहरा ने बगावत का बिगुल बजा दिया। खैहरा गुट ने इसमें प्रस्‍ताव प‍ारित कर ऐलान किया कि पंजाब में पंजाबी ही आम आदमी पार्टी को चलाएंगे। पंजाब में आप को नए तरीके से खड़ा किया जाएगा। कन्‍वेंशन में आप के संगठन को भंग करने का प्रस्‍ताव भी पारित किया गया। कन्‍वेंशन में खैहरा काे नेता प्रतिपक्ष से हटाने के निर्णय को खारिज क‍रते हुए विधायक दल का नया नेता चुनने की मांग की गई। बठिंडा में आयोजित कन्‍वेंशन में प्रस्‍ताव पारित कर प्रदेश में संगठन को किया भंग, नई नियुक्‍त करने का एेलान उन्‍होंने कहा कि कैप्‍टन सरकार के खिलाफ आवाज उठानी शुरू की तो उन्‍हें साजिश के तहत नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा दिया गया। कुछ नेताओं को लगा कि खैहरा का कद बड़ा हो रहा है और उसकाे किनारा करो। उन्‍होंने राज्‍य भर का दौरा कर तीसरा विकल्‍प पैदा करने का एेलान किया। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य मे र्इमानदार नेताओं, लोगाें व युवाओं को आगे लाकर आम आदमी पार्टी को नए रूप में खड़ा करेंगे। सीएम कैंडिडेट बनाना तो दूर सिद्धू को विस चुनाव में टिकट भी नहीं देगी 'आप' यह भी पढ़ें कन्‍वेंशन में सुखपाल सिंह खैहरा अौर कंवर संधू के साथ कई विधा‍यक मौजूद रहे। कन्‍वेंशन में आप के सात विधायक पहुंचे। अनुमान है कि कन्‍वेंशन में करीब 15000 अाप वालंटियर्स अब तक पहुंचे। खैहरा ने कन्‍वेंशन में आप नेतृत्‍व के संग प्रदेश की कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सरकार पर भी हमला किया। उन्‍होंने कहा कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह किसी भी तरीके से मुझे जेल में भेजना चाहते हैं। उन्‍होंने शिरोमणि अकाली दल को महान पार्टी बताया, लेकिन बादल परिवार पर जमकर हमले किए। उन्‍होंने आप नेतृत्‍व पर हमला करते हुए कहा कि पंजाब के लोगों के संग एनआरआइज ने भी काफी भरोसा किया। मैं उनको विश्‍वास दिलाना चाहता हूं कि पंजाब में कांग्रेस और शिअद-भाजपा को छोड़कर तीसरी शक्ति या सरकार की सरकार बनेगी। आम आदमी पार्टी में 'अरविंद इज आप, आप इज अरविंद' जैसी हालत : गांधी यह भी पढ़ें उन्‍होंने राज्‍य के विभिन्‍न मुद्दाें को उठाते हुए कहा, श्री दरबार सा‍हिब में माथा टेकने के बाद वह पूरे राज्‍य का दौरा शुरू करेंगे। उन्‍होंने कहा, राज्‍य के सभी 22 जिलों में जाएंगे और लोगों से बातकर राज्‍य में तीसरी शक्ति व तीसरी पार्टी काे खड़ा करेंगे। उन्‍होंने कन्‍वेंशन में पंजाबी एकता का नारा दिया। उन्‍होंने कहा, मनीष सिसोदिया कहते हैं कि खैहरा कभी कांग्रेस व शिअद के खिलाफ नहीं बोलता है। उन्‍होंने लोगों से कहा, मैं आपसे पूछता हूं कि खैहरा ने कांग्रेस व शिअद-भाजपा के खिलाफ बोला कि नहीं। खैहरा ने कहा कि मुझे किसी तरह से किनारा करने की साजिश है। मैंने कांग्रेस व शिअद-भाजपा के खिलाफ आवाज उठाना शुरू किया और कैप्‍टन सरकार की नींद हराम करनी शुरू की तो साजिश कर मुझे नेता प्रतिपक्ष पद से हटा दिया गया। उन्‍हें लगा खैहरा की आवाज दबा देंगे, लेकिन उनकी भूल है। मैं चुप नहीं होने वाला। फुलका का 'आप' के पदों से इस्‍तीफा, सक्रिय राजनीति छोड़ी यह भी पढ़ें वरिष्‍ठ नेता व आप विधायक कंवर ने कन्‍वेंशन में कई प्रस्‍ताव पेश किए और सुखपाल सिंह खैहरा ने लोगों से इस पर मुहर लगवाई। ये प्रस्‍ताव पेश सर्वसम्‍मति से पास किए गए- - पंजाब में आम आदमी पार्टी का मुख्‍तयार पंजाबियों के हाथ में होगी और पंजाब में आप से जुड़े सभी फैसले पंजाब के वालंटियर्स लेंगे। यहां लिए गए फैसलों के बारे में केंद्रीय नेतृत्‍व को समय-समय पर अवगत कराया जाता रहेगा। अाप नेता फुलका बोले- ईवीएम में हुई छेड़छाड़, कैप्टन मौकापरस्त यह भी पढ़ें - पंजाब में पार्टी का नया ढांचा तैयार किया जाएगा। पंजाब में पार्टी का वर्तमान ढ़ांचा नकारा और बेकार है। इसे तत्‍काल प्रभाव से भंग किया जाता है। इसकी जगह नया संगठनात्‍मक ढांचा खड़ा किया जाएगा। - पार्टी नेतृत्‍व द्वारा सुखपाल खैहरा को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने का निर्णय गलत है। इस पद पर की गई नियुक्ति को खारिज किया जाता है और मांग की जाती है कि चंडीगढ़ में विधायकों की बैठक बुलाकर विधायक दल के नए नेता का चुनाव किया जाए। इस कन्‍वेंशन से खैहरा गुट और आप के केंद्रीय नेतृत्‍व में ठन गई है। इस कन्‍वेंशन के बाद पंजाब में आप अब दोफाड़ दिख रही है। बता दें कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने कन्‍वेंशन को पार्टी विरोधी करार देकर आप विधायकों और आप वर्कर्स से इसमें भाग न लेने को कहा था।

यहां थर्मल कालोनी के मैदान में आम आदमी पार्टी के बागी गुट के सम्‍मेलन में सुखपाल सिंह खैहरा ने बगावत का बिगुल बजा दिया। खैहरा गुट ने इसमें प्रस्‍ताव प‍ारित कर ऐलान किया कि पंजाब में पंजाबी ही आम आदमी पार्टी को चलाएंगे। पंजाब में आप को नए तरीके से …

Read More »

दिल्ली : आप विधायक दोषी करार, विस सदस्यता खतरे में

युवक पर धारदार हथियार से हमले के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट स्थित एक अदालत ने दिल्ली के तुगलकाबाद से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सहीराम पहलवान समेत तीन लोगों को दोषी करार दिया है। जिन धाराओं में विधायक को दोषी ठहराया गया है, उनमें उन्हें अधिकतम तीन साल की सजा हो सकती है। कानूनविदों के अनुसार, यदि उन्हें दो साल से अधिक की सजा होती है तो उनकी विधानसभा की सदस्यता रद हो जाएगी। अदालत ने सजा पर बहस के लिए सात अगस्त की तारीख तय की है। कोर्ट ने कहा कि पीड़ित योगेंद्र बिधुर पर हुए हमले को अभियोजन पक्ष साबित करने में सफल रहा है। जब पीड़ित दवा खरीदने जा रहे थे तो उनपर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमें उन्हें कुछ चोटें भी आईं। वहीं, दोषियों ने कोर्ट में खुद को बेगुनाह बताया और कहा कि उन्हें बेवजह फंसाया गया है। जिस वक्त कथित झगड़ा हुआ, वे मौके पर भी नहीं थे। यह है मामला : तेहखंड निवासी योगेंद्र बिधुर की शिकायत पर दर्ज केस के मुताबिक, उनके घर के पास सीमेंट की पक्की सड़क बन रही थी। विधायक सहीराम ने 18 सितंबर 2016 की रात को सड़क बना रहे सुपरवाइजर को धमकाया और काम बंद करने को कहा। जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने विधायक को फोन किया। DCW ने पहाड़गज के होटल से 39 लड़कियों को छुड़ाया, देह व्यापार में थी धकेलने की तैयारी यह भी पढ़ें वह जानना चाहते थे कि आखिर क्यों उनके घर के पास सड़क बनने से रोकी जा रही है? इसपर विधायक ने उन्हें भयानक परिणाम भुगतने की धमकी दी। इतना ही नहीं, अगले दिन 19 सितंबर को जब वह रिश्तेदार के साथ घर के पास ही दवा लेने जा रहे थे, तब विधायक ने अपने साथियों के साथ उनपर हमला बोल दिया।

युवक पर धारदार हथियार से हमले के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट स्थित एक अदालत ने दिल्ली के तुगलकाबाद से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सहीराम पहलवान समेत तीन लोगों को दोषी करार दिया है। जिन धाराओं में विधायक को दोषी ठहराया गया है, उनमें उन्हें अधिकतम तीन साल …

Read More »

एलएलआर, उर्सला व कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय में जलभराव, अस्पतालों में ही ‘पल’ रहा डेंगू-मलेरिया

बारिश के मौसम के साथ ही डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की दस्तक हर साल शहर को डराती हैं। जिस स्वास्थ्य तंत्र की ओर इन बीमारियों से बचाव और इलाज के लिए उम्मीद भरी नजर टिकती है, खुद उसकी चौखट पर ही डेंगू और मलेरिया पल रहा है। भले स्वास्थ्य विभाग जागरूकता और बचाव के दावे करे, लेकिन शहर के प्रमुख अस्पतालों एलएलआर (हैलट), उर्सला और कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय में ही जागरूकता का अभाव दिखता है। अस्पताल में सफाई व्यवस्था दावों की पोल खोलती है। परिसर में गंदगी एवं जलजमाव में मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं। वार्डो में मच्छरों का आतंक है, जिससे अच्छे-खासे व्यक्ति को डेंगू-मलेरिया हो जाए। ऐसे में मरीज तो भगवान भरोसे हैं। उर्सला में गुर्दा रोगियों की निश्शुल्क डायलिसिस जल्द यह भी पढ़ें शासन हर बार बारिश से पहले स्वास्थ्य विभाग को वेक्टर जनित बीमारियों के रोकथाम एवं जागरूकता के लिए दिशा-निर्देश के साथ बजट भी जारी करता है। इसके तहत डेंगू, मलेरिया एवं फाइलेरिया माह भी मनाया जाता है। मलेरिया इकाई मासिक कार्यक्रम बनाकर शहरभर की नालियों में एंटी लार्वा स्प्रे का दावा भी करती है, जिससे कीट पतंगे एवं डेंगू के लार्वा पनपने न पाएं। बावजूद इसके हर साल मच्छर जनित बीमारियां कहर बरपाती हैं। हर साल बड़ी संख्या में लोगों की मौत होती है। जिले में अभी तक डेंगू के तीन मरीज मिल चुके हैं। एक नौबस्ता क्षेत्र से, दूसरा काकादेव क्षेत्र से, तीसरा मरीज चकेरी इलाके का है। एलएलआर अस्पताल, उर्सला और कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय की ओपीडी में बड़ी संख्या में बुखार के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इसमें कई डेंगू-मलेरिया जैसे लक्षण के साथ आ रहे हैं। वहीं कुछ वायरल बुखार जैसे लक्षण के साथ पहुंच रहे हैं। सबसे गंभीर बात मरीजों के प्लेट्लेट्स काउंट कम होना है। उनको अस्पतालों में भर्ती करना पड़ रहा है, लेकिन एलएलआर अस्पताल के वार्डो के बाहर के महीनों से गंदा पानी जमा है। इसकी सफाई कराने की जहमत आज तक अस्पताल प्रशासन ने नहीं उठाई और न ही स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का ध्यान इस ओर गया। खिड़कियां टूटीं, जाली भी गायब एलएलआर अस्पताल के मेडिसिन वार्डो के दोनों तरफ जलभराव है। रोशनदान के शीशे टूटे हैं। खिड़कियों के दरवाजे गायब हैं। जाली भी गायब है। वार्डो में मच्छरों का प्रकोप है, ऐसी स्थितियों में मरीज कैसे ठीक होंगे। इस पर संशय है। उर्सला अस्पताल में पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर यह भी पढ़ें इनसेट अस्पतालों में डेंगू वार्ड नहीं शासन ने पत्र जारी कर अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। एलएलआर अस्पताल के मेडिसिन विभाग में डेंगू वार्ड नहीं बन सका है। इसी तरह उर्सला अस्पताल में भी अभी तक डेंगू वार्ड नहीं बनाया गया है। रामादेवी स्थित कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय का भी कमोबेश यही हाल है। --- इनसेट एंटी लार्वा स्प्रे, फिर भी मच्छर नगर निगम के 110 वार्डो को मलेरिया इकाई ने 14 सेक्टरों में बांट रखा है। इन क्षेत्रों में एंटी लार्वा स्प्रे के लिए हर साल 10-12 लाख रुपये खर्च किया जाता है। एंटी लार्वा स्प्रे की निगरानी के लिए 12 सेक्टरों में मलेरिया इंस्पेक्टर व दो सेक्टरों में पदोन्नत हुए मलेरिया अधिकारी तैनात हैं। फिर भी सेक्टरों में मच्छर कम नहीं हो रहे हैं। --- प्रमुख नालों में विशेष छिड़काव अभियान स्वास्थ्य विभाग अगस्त माह में शहर के प्रमुख नालों में मशीन के जरिए प्रेशर से एंटी लार्वा का छिड़काव कराएगा। इसके लिए एक माह का पूरा कार्यक्रम बनाया गया है। इसके लिए नगर निगम ने भी अपना प्रोग्राम बनाकर स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया है। --- बोले जिम्मेदार अस्पताल, कार्यालय एवं स्कूलों में अगर जलभराव है तो सफाई कराएं। इसके लिए नगर निगम या नगरपालिका से मदद ले सकते हैं। जरूरत पड़ने पर मशीन लेकर भी सफाई करा सकते हैं। शासन इस बार मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए गंभीर है। कंट्रोल रूम में डॉक्टरों की संख्या बढ़ा दी गई है। टीम 24 घंटे मुस्तैद रहती है। डॉ. अशोक शुक्ला, सीएमओ। ----- इनसेट स्वास्थ्य विभाग से करें शिकायत कंट्रोल रूम नंबर 0512-2333810। हर साल खर्च 12 करोड़ रुपये मलेरिया इकाई के कर्मचारियों का वेतन 20 लाख रुपये रसायन खरीद के लिए 5 लाख रुपये सामग्री संपूर्ति के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 40 लाख रुपये फाइलेरिया नियंत्रण 5 लाख रुपये डेंगू नियंत्रण के लिए 9 लाख रुपये एईएस या जेई नियंत्रण का

बारिश के मौसम के साथ ही डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की दस्तक हर साल शहर को डराती हैं। जिस स्वास्थ्य तंत्र की ओर इन बीमारियों से बचाव और इलाज के लिए उम्मीद भरी नजर टिकती है, खुद उसकी चौखट पर ही डेंगू और मलेरिया पल रहा है। भले स्वास्थ्य …

Read More »

रेलवे कर्मचारी समेत तीन के खाते से निकले छह लाख रुपये, कहीं आपके साथ भी न हो जाए ऐसा-यूं रहे अलर्ट

साइबर जालसाजों ने रेलवेकर्मी के खाते से 4,89000 लाख रुपये उड़ाए। एटीएस कमाडो के खाते से 62 हजार रुपये उड़ाकर एक महिला के एकाउंट में ट्रासफर किए। जबकि, एक निजी कंपनी कर्मी को झासे में लेकर उनके खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। ऐसे दिया वारदात को अंजाम: आलमबाग समर विहार कॉलोनी निवासी रेलवे कर्मी प्यारे लाल निराला ने बताया कि 19 जुलाई को उनके पास अभिषेक शर्मा नाम के व्यक्ति ने फोन करके कहा कि आपके दोनों एटीएम कार्ड बंद होने जा रहे हैं। इन्हें चालू रखने के लिए ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) बताएं। इस पर उसे आरडीएसओ स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और मानकनगर इनडसइंड बैंक के एटीएम कार्ड का नंबर बता दिया। 23 जुलाई तक उनके खाते से 4,89000 रुपये निकल गए। मानकनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। एटा के मिलावली देहात कोतवाली क्षेत्र के कठौली गाव निवासी लायक सिंह एटीएस कमाडो हैं। उन्होंने बताया कि वह नादरगंज एटीएस कमाडो ट्रेनिंग सेंटर में तैनात हैं। पास बुक में एंट्री कराई तो खाते से 62 हजार मिले गायब: फोन कर कहा- जॉब के लिए देने होगें महज 10 रुपये, ट्राजेक्शन करते ही खाते से निकले 99 हजार यह भी पढ़ें पीजीआइ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में उनका खाता है। कमाडो के मुताबिक, 15 जून को उन्होंने बैंक जाकर पासबुक में एंट्री कराई तो खाते से 62 हजार रुपये निकलने की जानकारी हुई। उन्होंने बैंक अधिकारियों के माध्यम से पड़ताल कराई तो पता चला कि साइबर जालसाजों ने छत्तीसगढ़ के हजारीबाग विष्णुपुरी निवासी अर्चना सिन्हा पत्‍‌नी मनोज सिन्हा के खाते में रुपए स्थानातरित किए गए हैं। जिसके बाद सरोजनीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। कमाडो ने बताया कि पुलिस ने अर्चना सिन्हा से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके खाते में सवा लाख रुपये आ गए थे। यह रुपये कैसे आए उन्हें जानकारी नहीं है। जब रुपये खाते में पुन: वापस करने को कहा तो वह गाली-गलौज कर धमकी दी। इस पर अर्चना सिन्हा के खिलाफ धोखाधड़ी की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। एटीएम कार्ड का नंबर पूछकर खाते से उड़ाए 50 हजार: कृष्णानगर पुलिस के मुताबिक बदालीखेड़ा निवासी संतोष कुमार ने बताया 28 जुलाई को उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर एटीएम कार्ड बंद किए जाने की बात कही। इस पर उन्हें कोड नंबर बता दिया। कोड नंबर की जानकारी देते ही मोबाइल में मैसेज आने लगे। फोन कटने पर पता चला कि खाते से 50 हजार रुपये निकल गए। इसके बाद बैंक जाकर एटीएम कार्ड ब्लाक कराया। थाने पहुंचकर मोबाइल नंबर के आधार पर जालसाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। ऐसे करें ठगों से बचाव - कभी भी अपना एटीएम नंबर व पासवर्ड किसी को भी नहीं बताएं। आपका एटीएम कार्ड बंद होने वाला..और भाजपा विधायक के खाते से निकले 20 हजार रुपये यह भी पढ़ें - यदि कोई अपने को बैंक अधिकारी बताकर भी एटीएम पासवर्ड जानने की कोशिश करे तो भी जानकारी नहीं दें। क्योंकि कोई बैंक अपने खाताधारकों को जानकारी लेने के लिए फोन नहीं करता। - ऐसी कॉल आने पर पुलिस व बैंक प्रबंधन को सूचित करें। - जिन एटीएम में गार्ड नहीं हो वहा पैसा निकासी से परहेज करें। - यदि किसी ने बरगलाकर आपसे जरूरी जानकारी लेकर ऑनलाइन खरीदारी करनी शुरू कर दी है तो उसका मैसेज आते ही टोलफ्री नंबर पर सूचना करें। यह नंबर 1800112211 है। -अगर आपके खाते से राशि उड़ा ली गई है तो चार-छह घटे के अंदर ही पुलिस को सूचित करें। बारह घटे के अंदर उड़ाई गई राशि आपको वापस मिल सकती है। 24 घटे बीतने पर राशि वापसी की गुंजाइश खत्म हो जाती है।

साइबर जालसाजों ने रेलवेकर्मी के खाते से 4,89000 लाख रुपये उड़ाए। एटीएस कमाडो के खाते से 62 हजार रुपये उड़ाकर एक महिला के एकाउंट में ट्रासफर किए। जबकि, एक निजी कंपनी कर्मी को झासे में लेकर उनके खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। ऐसे दिया वारदात को अंजाम: आलमबाग …

Read More »

आखिर आनंद महिंद्रा ने जख्मी जूतों के डाक्टर को गिफ्ट कर दिया नया क्लीनिक

फ्री प्रेस जनरल की एक खबर में बताया गया है कि मशहूर बिजनेस मैन आनंद महिंद्रा ने 1 को ट्वीट करके बताया कि उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिया है आैर हरियाणा के 'जूतों के डॉक्टर' को उसका नया क्लीनिक गिफ्ट कर दिया है। अगर आप को अभी भी याद ना आया हो तो बता दें कि इसी साल की शुरूआत में १७ अप्रैल को महिंद्रा का ट्विटर पर जूतों के डाक्टर वाला पोस्ट काफी वायरल हुआ था। इस पोस्ट में एक तस्वीर भी थी जिसमें दिखार्इ दे रहे एक मोची ने सड़क के किनारे अपनी दुकान पर एक बैनर लाया हुआ था आैर उस पर लिखा था 'जख्मी जूतों का हस्पताल'। इतना ही नहीं उस उस बैनर पर खुलने बंद होने के समय आैर बीमारियों के किस्म आैर इलाज के साथ लंच टाइम तक की सारी जानकारी किसी अस्पताल के विज्ञापन तरह से लिखी हुई थी। आनंद महिंद्रा उससके अंदाज काफी प्रभावित हुए थे, आैर उन्होंने ये बात अपनी पोस्ट में बतार्इ भी थी। View image on Twitter View image on Twitter anand mahindra ✔ @anandmahindra This man should be teaching marketing at the Indian Institute of Management... 8:47 AM - Apr 17, 2018 12.9K 3,478 people are talking about this Twitter Ads info and privacy किया एक वादा महिंद्रा ने अपनी पोस्ट में कहा था कि वे इस शख्स की मार्केटिंग स्किल से काफी प्रभावित हुए हैं आैर उसे मार्केटिंग के छात्रों को पढाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने उसकी मदद करने का भी वादा किया था। उन्होंने उसे आर्थिक मदद करने का मन बनाया। इसके बाद उन्होंने 'जूतों के डॉक्टर' जिसका वास्तविक नाम नरसीराम बताया गया था आखिर ढूंढ निकाला। मिलने के बाद नरसीराम ने आर्थिक मदद तो स्वीकार नहीं की पर अपने लिए बेहतर दुकान की इच्छा जरूर जाहिर की। इस पर महिंद्रा ने उसे नई दुकान देने का वादा किया। गलत इरादे से लगाया जूते में कैमरा, पांव में ही फट गया यह भी पढ़ें anand mahindra ✔ @anandmahindra Remember the cobbler Narsi Ram with the innovative banner ‘Zakhmi Jooton Ka Hospital?’ Our team had contacted him & conveyed my interest to invest in him.He said he wanted a good kiosk. This is what our Design studio in Mumbai came up with:Great work guys! Will be delivered soon 9:44 AM - Aug 1, 2018 9,551 3,312 people are talking about this Twitter Ads info and privacy पूरा किया वादा काफी अनोखे अंदाज में एक डॉक्‍टर जो भिखारियों का करता है मुफ्त इलाज यह भी पढ़ें आनंद को लगा एेसे इनोवेटिव तरीके से अपनी दुकान का प्रचार करने वाले की दुकान भी कुछ खास ही होनी चाहिए आैर आखिर १ अगस्त को उन्होंने अपने ट्वीट से बताया कि वो वादा पूरा कर दिया गया है। उन्होंने नरसीराम को एक शानदार दुकान बनाकर दी है। इस नयी दुकान का वडियो भी उन्होंने साझा किया है। वे दुकान पर जख्मी जूतों का अस्पताल या डॉक्टर नरसी राम लिखना चाहते थे, क्योंकि दुकान इसीलिए मशहूर हुर्इ थी। इसीलिए उन्होंने वैसा ही करते हुए दुकान का नाम वही दिया है। उनके इस जेस्चर को लोगों ने काफी पसंद किया आैर देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बैनर की तर्ज पर इसकी भी ओपीडी सुबह 9 से दोपहर 1 बजे, लंच दोपहर 1 से 2 बजे और फिर उसके बाद 2 से 6 बजे शाम तक ये अस्तपाल खुलेगा। यहां भी सभी प्रकार के जूते जर्मन तकनीक से ठीक होंगे।

फ्री प्रेस जनरल की एक खबर में बताया गया है कि मशहूर बिजनेस मैन आनंद महिंद्रा ने 1 को ट्वीट करके बताया कि उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिया है आैर हरियाणा के ‘जूतों के डॉक्टर’ को उसका नया क्लीनिक गिफ्ट कर दिया है। अगर आप को अभी भी याद …

Read More »

सांप ने डसा तो उसे ही पकड़े हुए अस्पताल पहुंच गर्इ ये महिला

चीन के अस्पताल में उस समय अचानक खलबली मच गर्इ जब एक महिला हाथ मेें सांप लिए हुए पहुंची। इस महिला ने कहा कि उसे अपना इलाज करवाना है क्योंकि उसके हाथ में मौजूद सांप ने उसे डस लिया है। चाइना डेली की खबर के मुताबिक ये घटना झेजियांग प्रांत के पुजिंग काउंटी के अस्पताल में रविवार २९ जुलार्इ को हुर्इ है। महिला की जानकारी के अनुसार ये सांप अचानक उसकी कलार्इ में लिपट गया आैर डस लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल चाइना डेली ने महिला के अस्पताल आने आैर वहां पर लोगों के सिएक्शन को लेखर घटना का पूरा वीडियो भी अपने फेसबुक पेेज पर शेयर किया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस चीनी महिला की बहादुरी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गर्इ। वीडियो में साफ दिखार्इ दे रहा है कि कैसे सांप को लेकर वो बिना घबराए ना सिर्फ अस्पताल पहुंची बल्कि शांति के साथ जरूरी कागजी कार्यवाही जैसे फार्म भरना भी पूरी की। ड्रिंक बनाने के लिए जिस सांप को मंगाया था आॅनलाइन उसी के काटने से हुर्इ महिला की मौत यह भी पढ़ें जहरीला नहीं था सांप हांलाकि बात में स्पष्ट हुआ कि महिला कलाई में लिपटे जिस सांप को लेकर आर्इ थी वह जहरीला नहीं था। इस महिला ने बड़ी बहादुरी से इस 1.5 मीटर लंबे सांप को पकड़ रखा था। चीन में अस्पताल में मौजूद लोगों सहित सोशल मीडिया पर उसे देखने वाले सभी उसके साहस से हैरान रह गए हैं।

चीन के अस्पताल में उस समय अचानक खलबली मच गर्इ जब एक महिला हाथ मेें सांप लिए हुए पहुंची। इस महिला ने कहा कि उसे अपना इलाज करवाना है  क्योंकि उसके हाथ में मौजूद सांप ने उसे डस लिया है। चाइना डेली की खबर के मुताबिक ये घटना झेजियांग प्रांत …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com