Uncategorized

फिलीपींस में हुआ आतंकी हमला

दक्षिणी फिलीपींस में एक कार में बम विस्फोट हुआ जिसमे अभी तक जानकारी मिलने तक दस लोगों की मौत हो गई है. क्षेत्रीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल गेरी बेसाना ने बताया कि द्वीपीय प्रांत बासीलान पर कोलोनिया गांव में मिलिशिया सेना की एक चौकी के पास सुबह - सुबह यह विस्फोट हुआ. इस हमले में मारे जाने वालों में एक जवान और चार आतंकवादी तथा अन्य लोग शामिल हैं. इमरान की ताजपोशी की तारीख तय, इस दिन लेंगे पीएम पद की शपथ प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक, यह हमला स्थानीय समयानुसार तड़के 5.50 बजे बासिलान के लामिटन के एक गांव में हुआ. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोट तब हुआ जब मिलिशिया सदस्यों ने जांच चौकी पर चेकिंग के दौरान एक वैन को रोका. यह पता नहीं चल पाया है कि कार चालक के साथ क्या हुआ. कम बजट में लीजिए नेपाल घूमने का मजा आपको बता दें कि अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. वहीं मामले में सेना का कहना है कि इस हमले के पीछे अबू सयाफ के आतंकवादियों का हाथ हो सकता है. विस्फोट के बाद पुलिस घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाने के काम में जुट गई है. साथ ही अब तक इस मसले यहाँ की सरकार ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. पुलिस जाँच में जुट गई है.

दक्षिणी फिलीपींस में एक कार में बम विस्फोट हुआ जिसमे अभी तक जानकारी मिलने तक दस लोगों की मौत हो गई है.  क्षेत्रीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल गेरी बेसाना ने बताया कि द्वीपीय प्रांत बासीलान पर कोलोनिया गांव में मिलिशिया सेना की एक चौकी के पास सुबह – सुबह …

Read More »

इंडोनेशिया में भूकंप से पहाड़ियों पर फ़से 500 हाइकर्स

इंडोनेशिया में हालिया भूकंप आया था जिसके एक दिन बाद ही यहाँ के लंबोक में सक्रिय ज्वालामुखी पर हुए भूस्खलन से तक़रीबन 500 पैदल यात्री और उनके गाइड यहाँ फ़स गए थे. जिन्हे अभियान चलाकार सुरक्षित बचा लिया गया है. यह के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप की तीव्रता से यह भूस्खलन हुआ है. जिससे चट्टान और मिट्टी धसक गयी. इसके बाद भूकंप के झटकों के कारण हाइकिंग का रास्ता जाम हो गया. इमरान की ताजपोशी की तारीख तय, इस दिन लेंगे पीएम पद की शपथ यहाँ के राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि ' ‘543 हाइकर्स को कल रात सुरक्षित बचा लिया गया.’’ गाइडों ने बताया कि भूस्खलन के बावजूद एक वैकल्पिक मार्ग प्रभावित नहीं हुआ है. ऐसे में हाइकिंग फिर से शुरू की जा सकती है. अधिकारी ने कहा अब सिर्फ छह लोग शेष रह गये हैं. वे सभी स्वस्थ्य और सुरक्षित हैं. कम बजट में लीजिए नेपाल घूमने का मजा गौरतलब है कि रविवार सुबह आए 6.4 की तीव्रता वाले भूकंप से यहां 16 लोगों की जाने चली गई थी और करीब 100 इमारतें टूट गई थीं.’ यहाँ पर भूकंप सुबह 6 बजकर 47 मिनट पर आया था और इसका केंद्र देश की राजधानी माताराम से 50 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित था जिसकी आबादी 3 लाख 19,000 है.

इंडोनेशिया में हालिया भूकंप आया था जिसके एक दिन बाद ही यहाँ के लंबोक में सक्रिय ज्वालामुखी पर हुए भूस्खलन से तक़रीबन 500 पैदल यात्री और उनके गाइड यहाँ फ़स गए थे. जिन्हे अभियान चलाकार सुरक्षित बचा लिया गया है. यह के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप …

Read More »

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ने ली छह की जान

अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के जंगलों में लगी भीषण आग की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो दमकल कर्मियों के अलावा एक बुजुर्ग महिला और उनके दो प्रपौत्र शामिल हैं। पिछले हफ्ते भड़की इस आग ने अब तक 38 हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन को अपनी चपेट में ले लिया है। 3,500 दमकल कर्मी राहत कार्यों में जुटे हैं। आग को काबू में करने के लिए 17 हेलीकॉप्टरों से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इस आग से सबसे ज्यादा शास्ता काउंटी का रेडिंग शहर प्रभावित हुआ हैं। शहर के आसपास रहने वाले 38 हजार लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हुए हैं। गुमशुदा नौ लोग मिल गए हैं जबकि सात की खोज जारी है। आग से 650 घर नष्ट हो गए। कैलिफोर्निया के वन और अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख क्रिस एंथोनी ने कहा है कि वर्तमान हालात में आग के और विकराल रूप लेने की पूरी गुंजाइश है। इसके बारे में कोई अनुमान लगाना बेहद कठिन है। इस आपदा को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कैलिफोर्निया में इमरजेंसी की घोषणा कर चुके हैं।

अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के जंगलों में लगी भीषण आग की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो दमकल कर्मियों के अलावा एक बुजुर्ग महिला और उनके दो प्रपौत्र शामिल हैं। पिछले हफ्ते भड़की इस आग ने अब तक 38 हजार हेक्टेयर …

Read More »

कुदरत का करिश्मा: दुर्घटना के दौरन मां के पेट के निकली नवजात बच्ची सलामत, माँ की मौके पर ही मौत

ब्राज़ील में एक कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है. एक बच्ची का जन्म दुर्घटना के दौरान हुआ जिसमे उसकी मां की मृत्यु हो गई जबकि मां के गर्भ से निकलने के बाद बच्ची को एक खरोंच तक नहीं आई. यह हादसा साउथ-ईस्ट ब्राजील के कजाती में हुआ. कजाती ब्राजील के साओ-पाओलो और कुरितिबा के बीच स्थित है. हादसा इतना दिल दहला देने वाला था जिसको बयान करना मुश्किल है. एक गर्भवती महिला ट्रक से कहीं जा रही थी. इस दौरान ट्रक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक पलट गया. जिस समय ट्रक पलटा तभी वह महिला ट्रक के केबिन से उछल कर नीचे गिर गई और ट्रक में लदे लकड़ियों के गट्ठर से दब गई. इस दुर्घटना में गर्भवती महिला के पेट में गंभीर चोट लगने के कारण पेट फट गया और बच्ची बाहर आ गई. इस दौरान चमत्कारिक रूप से गर्भनाल अपने आप कट गयी और बच्ची मां से अलग होकर कुछ मीटर दूर जा गिरी. महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकी बच्ची पूरी तरह सही सलामत बच गयी. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि उन्होंने जब महिला को मृत अवस्था में लकड़ी के गट्ठर के नीचे दबे देखा तो कुछ दूरी पर एक नवजात बच्ची के रोने की आवाज़ सुनाई दी. बच्ची पूरी तरह से ठीक थी और फिलहाल उसे एक क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टर्स की देखरेख में रखा गया है. हादसे के दौरान ट्रक ड्राइवर को भी चोट आई है, जिसका इलाज पास के ही अस्पताल में कराया गया. ड्राइवर को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. फिलहाल ड्राइवर पुलिस हिरासत में है और उस पर हत्या का मुकदमा चलाया जा रहा है. मृतक महिला की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है. ट्रक ड्राइवर का कहना है कि वह महिला को नहीं जानता था. उसने सिर्फ महिला को लिफ्ट दी थी. प्रशासन का कहना है कि मृतक महिला की शिनाख़्त की जा रही है. यदि पहचान नहीं की जा सकी तो मृतक महिला को दफ़्ना दिया जाएगा और नवजात बच्ची को किसी अनाथालय को सौंप दिया जाएगा.

ब्राज़ील में एक कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है. एक बच्ची का जन्म दुर्घटना के दौरान हुआ जिसमे उसकी मां की मृत्यु हो गई जबकि मां के गर्भ से निकलने के बाद बच्ची को एक खरोंच तक नहीं आई. यह हादसा साउथ-ईस्ट ब्राजील के कजाती में हुआ. कजाती  ब्राजील के साओ-पाओलो और कुरितिबा …

Read More »

11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे इमरान खान

आम चुनाव में खंडित जनादेश मिलने के बाद पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के लिए सियासी जोड़-तोड़ जोरों पर है। इस बीच संसद में सबसे पड़ी पार्टी बनकर उभरी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा है कि वे 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। रेडियो पाकिस्तान ने खुद इमरान के हवाले से कहा कि वे 11 अगस्त को पदभार संभालेंगे। सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों को संबोधित करते हुए पीटीआइ नेता ने कहा कि मैंने राज्य के अगले मुख्यमंत्री का फैसला कर लिया है। अगले 48 घंटों के अंदर उनके नाम का एलान कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सिंध प्रांत की गरीबी खत्म करना उनकी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल होगा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इमरान अकेले शपथ लेंगे या उनके साथ उनका मंत्रिमंडल भी शपथ लेगा। इससे पहले रविवार को पीटीआइ ने कहा था कि 14 अगस्त से पहले इमरान प्रधानमंत्री पद की शपथ ले लेंगे। पार्टी प्रवक्ता नईमुल हक ने कहा था कि संसद में बहुमत हासिल करने के लिए वह छोटी पार्टियों और निर्दलीय सांसदों से संपर्क कर रही है। उल्लेखनीय है कि नेशनल असेंबली के चुनाव में पीटीआइ 116 सीटें झटकने में कामयाब रही। नशे में था पायलट, 10 घंटे बाद दुबई जा सके यात्री यह भी पढ़ें पीएमएल-एन और पीपीपी ने मिलाया हाथ नवाज शरीफ पर चल रहे भ्रष्टाचार मामलों की सुनवाई दो दिन टली यह भी पढ़ें नेशनल असेंबली में दूसरे नंबर की पार्टी पीएमएल-एन और तीसरे नंबर पर रही पीपीपी ने इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने की स्थिति में एक साथ आने का फैसला किया है। संसद में पीएमएल-एन के 64 और पीपीपी के 43 सदस्य हैं। दोनों पार्टियों ने कहा है कि इमरान सरकार के खिलाफ संयुक्त रणनीति अपनाई जाएगी। इस बीच, पीएमएल-एन ने संसदीय चुनाव में कथित धांधली की जांच कराने की मांग की है। पार्टी के नेता ख्वाजा आसिफ ने लाहौर में केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे साक्ष्यों के साथ चुनावी धांधली पर श्वेतपत्र जारी करेंगे।

आम चुनाव में खंडित जनादेश मिलने के बाद पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के लिए सियासी जोड़-तोड़ जोरों पर है। इस बीच संसद में सबसे पड़ी पार्टी बनकर उभरी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा है कि वे 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। …

Read More »

लंदन: माल्या के प्रत्यर्पण केस में आज फाइनल सुनवाई

शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ लंदन में चल रहे केस की सुनवाई का आज अहम दिन है. लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट मंगलवार को इस मामले में फैसले की तारीख का ऐलान कर सकती है. बताया जा रहा है कि माल्या भी कोर्ट में पेश होंगे. गौरतलब है कि किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मुखिया माल्या भारत को उनके प्रत्यर्पण के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तारी के बाद से माल्या जमानत पर हैं. इस मामले में भारतीय एजेंसियों का पक्ष रख रही क्राउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के प्रवक्ता ने कहा, "वरिष्ठ डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश एम्मा अर्बुथनाट मामले में अंतिम सुनवाई करेंगी. फैसले को आगे की तारीख के लिये सुरक्षित रखा जायेगा. पिछली सुनवाई (27 अप्रैल) के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को उस समय बड़ी कामयाबी मिली थी जब न्यायाधीश अर्बुथनाट ने मामले में भारतीय एजेंसियों द्वारा पेश सबूतों को स्वीकार किया था. आज की सुनवाई से ये तय हो जाएगा कि क्या विजय माल्या भारत वापस आएगा या नहीं. हालांकि, अभी भी इसमें एक पेंच है क्योंकि अगर फैसला माल्या के खिलाफ जाता है तो भी उसके पास ऊपरी अदालत में अपील करने का मौका होगा. गौरतलब है कि भले ही माल्या भारत वापस ना आए लेकिन भारतीय एजेंसियों को कर्ज का पैसा वसूलने में आसानी हो सकती है. आपको बता दें कि माल्या पर भारतीय बैंकों के साथ कर्ज में 9,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग का आरोप है और वह अपने को भारत को सौंपे जाने की भारतीय एजेंसियों की ओर से दाखिल अर्जी का विरोध कर रहे हैं. फिलहाल 9 हजार करोड़ रुपए के कर्जदार माल्या पिछले 2 साल से लंदन में स्वनिर्वासित रह रहे हैं.

शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ लंदन में चल रहे केस की सुनवाई का आज अहम दिन है. लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट मंगलवार को इस मामले में फैसले की तारीख का ऐलान कर सकती है. बताया जा रहा है कि माल्या भी कोर्ट में पेश होंगे. गौरतलब है कि किंगफिशर …

Read More »

मोदी-इमरान के ‘मन की बात’, युद्ध नहीं बातचीत से निकले विवादों का समाधान

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में बड़ी जीत हासिल कर इमरान खान प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने को तैयार हैं. इस नई जिम्मेदारी से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान से फोन पर बातचीत की और भारत-पाकिस्तान के अच्छे रिश्तों की कामना की. नेताओं की इस बातचीत में एक बार फिर दोनों देशों में शांति का संदेश गया है, लेकिन देखना होगा कि पाकिस्तान की नई सरकार किस तरह भारत के संबंध रखती है. मोदी-इमरान ने फोन पर की बात आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने सोमवार को ऐलान किया कि वह 11 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि पड़ोसी देश में लोकतंत्र अपनी जड़ें गहरी करेगा. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार मोदी ने पाकिस्तान में लोकतंत्र के जड़े गहरी होने की उम्मीद जताई. बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने पूरे क्षेत्र में शांति एवं विकास का अपना विजन भी दोहराया. बातचीत से निकले हल इस बीच, इस्लामाबाद में खान की पार्टी ने एक बयान में कहा कि खान ने प्रधानमंत्री मोदी की शुभकामनाओं को लेकर उनका शुक्रिया अदा किया है. बयान में खान के हवाले से कहा गया है कि संघर्षों का समाधान वार्ता के जरिए निकाला जाना चाहिए. खान ने मोदी के साथ अपनी बातचीत में यह सुझाव भी दिया कि पाकिस्तान और भारत की सरकारों को अपने-अपने लोगों को गरीबी के जाल से मुक्त कराने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि संघर्षों का हल करने की बजाय युद्ध और खूनखराबा त्रासदियों को जन्म देंगे. जीत के बाद पहले भाषण में भी दिए थे शांति के संकेत आम चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद इमरान खान ने अपने पहले भाषण में भारत-पाकिस्तान के अच्छे संबंधों की उम्मीद जताई थी. इमरान ने कहा था कि सबसे बड़ा मुद्दा कश्मीर है और वहां मानवाधिकारों का हनन हो रहा है. साथ ही समस्याओं के समाधान की आशा जाहिर करते हुए ये भी कहा था कि अगर भारत तैयार होता है तो हम भी बातचीत के लिए तैयार हैं. भारत 1 कदम उठाएगा तो हम 2 कदम चलने को तैयार हैं. इमरान के मुताबिक, अभी तक सिर्फ ब्लेमगेम रहा है, लेकिन बातचीत से ही मसले हल होंगे. बहुमत से दूर है PTI आपको बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी नेशनल असेंबली में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में तो उभरी है, लेकिन उसे बहुमत हासिल नहीं हुआ है. पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के मुताबिक उसे कुल 115 सीटें ही मिली हैं. पाकिस्तान के कानून के मुताबिक किसी पार्टी को सरकार बनाने के लिए उसके पास कम से कम 137 सीटें होनी चाहिए. पाकिस्तान में 25 जुलाई को चुनाव हुए थे.

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में बड़ी जीत हासिल कर इमरान खान प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने को तैयार हैं. इस नई जिम्मेदारी से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान से फोन पर बातचीत की और भारत-पाकिस्तान के अच्छे रिश्तों की कामना की. नेताओं की इस बातचीत …

Read More »

माल्या केस की टाइमलाइन: जानिए, फरार होने से अब तक कब क्या हुआ?

शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ लंदन में चल रहे प्रत्यर्पण केस की सुनवाई का आज अहम दिन है. मंगलवार को लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट इस मामले में फैसले की तारीख का ऐलान कर सकती है. इसके बाद यह तय हो जाएगा कि विजय माल्या भारत वापस आएगा या नहीं? मंगलवार की सुनवाई के दौरान विजय माल्या भी कोर्ट में पेश हो सकते हैं. भारतीय बैंकों के साथ कर्ज में नौ हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी विजय माल्या दो मार्च 2016 देश छोड़कर फरार हो गए थे और पिछले दो साल से लंदन में स्वनिर्वासित रह रहे हैं. माल्या को भारत वापस लाने के लिए भारतीय एजेंसियों ने ब्रिटेन की कोर्ट में अर्जी दाखिल की है, जिसका वो (विजय माल्या) विरोध कर रहे हैं. कब क्या हुआ - दो मार्च 2016 को विजय माल्या भारत छोड़कर फरार हो गए. - 18 अप्रैल 2016 को माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ. - 24 अप्रैल 2016 को विजय माल्या का पासपोर्ट रद्द हुआ. - 29 अप्रैल 2016 को भारत ने ब्रिटेन से माल्या को लौटाने के लिए कहा. - नवंबर 2016 को PMLA स्पेशल कोर्ट ने माल्या को भगोड़ा घोषित किया. - 18 अप्रैल 2017 को विजय माल्या को लंदन में गिरफ्तार किया गया, लेकिन तुरंत जमानत मिल गई. - जून 2017 से लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट्स कोर्ट में सिलसिलेवार सुनवाई शुरू हुई. मामले की हर सुनवाई में सीबीआई, ईडी और भारतीय उच्चायुक्त मौजूद रहे. - तीन अक्टूबर 2017 को विजय माल्या को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया और फिर जमानत मिल गई. - 27 अप्रैल को मामले में आखिरी बार सुनवाई हुई. लंदन की अदालत आज की सुनवाई के लिए तारीख तय कर दी.

शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ लंदन में चल रहे प्रत्यर्पण केस की सुनवाई का आज अहम दिन है. मंगलवार को लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट इस मामले में फैसले की तारीख का ऐलान कर सकती है. इसके बाद यह तय हो जाएगा कि विजय माल्या भारत वापस आएगा या नहीं? …

Read More »

कांग्रेस के अखबार ने लिखा- ‘राफेल मोदी का बोफोर्स’, विरोधी बोले- क्या कांग्रेस ने माना बोफोर्स घोटाला था?

कांग्रेस के अखबार नेशनल हेराल्ड में छपी एक हेडलाइन से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर सवाल खड़े करने वाली हेडलाइन से खुद कांग्रेस सवालों के घेरे में आ गई है. हेडलाइन में लिखा है, ‘RAFALE: MODI’S BOFORS’ यानी ‘राफेल मोदी का बोफोर्स.’ इस हेडलाइन के बाद विरोधयों ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा है कि क्या कांग्रेस ने मान लिया है कि बोफोर्स घोटाला था? शहजाद पूनावाला ने साधा कांग्रेस पर निशाना कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी रहे शहजाद पूनावाला ने अखबार की हेडलाइन शेयर करते हुए लिखा है, ‘’नरेंद्र मोदी पर हमला करने के लिए उन्होंने सभी चायवालों और गरीबों पर हमला किया. नरेंद्र मोदी पर हमला करने के लिए उन्होंने सेना और भारत पर हमला किया और आज नरेन्द्र मोदी पर हमला करने के लिए उन्होंने अपने देवता, गांधी राजवंश पर भी हमला किया.’’ शहजाद ने आगे कहा, ‘’नरेंद्र मोदी पर हमला करने के लिए वास्तव में वह अपना दिमाग भी खो सकते हैं.’’ View image on Twitter View image on Twitter Shehzad Jai Hind ✔ @Shehzad_Ind To attack @narendramodi they attacked all chaiwalas & poor people To attack @narendramodi they attacked Army & India itself And today to attack @narendramodi they even attacked their deity, the Gandhi dynasty! Hatred for @narendramodi can really make one lose their mind! 7:58 AM - Jul 31, 2018 2,251 1,331 people are talking about this Twitter Ads info and privacy सिर्फ हेडलाइन में है बोफोर्स का जिक्र बता दें कि नेशनल हेराल्ड में छपी इस खबर में बोफोर्स का जिक्र केवल हेडलाइन में किया गया है. हेडलाइन में यह बताने की कोशिश की गई है कि राफेल भी सरकरा के लिए एक सिरदर्द है. खबर के अंदर कहीं भी राफेल डील और बोफोर्स के बीच कोई तुलना नहीं की गई है. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाए हैं राफेल डील मे ंघोटाले के आरोप दरअसल कांग्रेस राफेल डील को लेकर लगातार मोदी सरकार पर घोटाले का आरोप लगाती रही है. खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई बार इस डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर चुके हैं. हाल ही में संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भी राहुल गांधी ने पूरे जोर शोर से लोकसभा में राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. क्या है बोफोर्स घोटाला? भारत सरकार ने 1986 में स्वीडिश कंपनी बोफोर्स से 1437 करोड़ में 400 तोप खरीदने का फैसला किया था. 16 अप्रैल 1987 को स्वीडिश रेडियो ने दावा किया कि बोफोर्स ने भारत के कई नेताओं और अफसरों को दलाली दी. तब के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दावा किया था कि किसी बिचौलिए को पैसा नहीं दिया गया. इस घोटाले ने भारत की राजनीति का रुख बदल दिया.

कांग्रेस के अखबार नेशनल हेराल्ड में छपी एक हेडलाइन से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर सवाल खड़े करने वाली हेडलाइन से खुद कांग्रेस सवालों के घेरे में आ गई है. हेडलाइन में लिखा है, ‘RAFALE: MODI’S BOFORS’ यानी ‘राफेल मोदी का बोफोर्स.’ …

Read More »

कठुआ केस : पीड़िता को भारी मात्रा में दी गई थी नशीली दवाएं

कठुआ केस में एसआईटी ने सोमवार को पठानकोट की जिला व सत्र अदालत में पूरक आरोपपत्र दायर किया। पूरक आरोपपत्र में कहा गया है कि पीड़िता को भारी मात्रा मे नशीली दवाएं (सेडेटिव्स) दी गई थी, ताकि वह प्रतिरोध न कर सके। आरोपपत्र में अब तक की जांच ब्योरा भी है। साथ ही आठों आरोपितों की कॉल डिटेल्स व बैंक खातों के लेनदेन भी शामिल हैं। इसमें 130 और गवाहों को शामिल किया गया है। अब मामले में कुल गवाहों की संख्या 351 हो गई है। वहीं अभियोजन पक्ष ने किसी भी गवाह को पेश नहीं किया। बचाव पक्ष के वकील एके साहनी के मुताबिक जम्मू पुलिस की ओर से मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट की विस्तृत जानकारी मंगलवार को सामने आएगी। उन्होंने कहा कि एसआईटी के नए चालान में किसी नए आरोपित का नाम नहीं जोड़ा गया है। इससे यह साफ हो गया है कि जिन लोगों को पहले आरोपित बनाया गया, ये आरोपपत्र उनके खिलाफ ही है। एडवोकेट साहनी के अनुसार उनकी ओर से गवाहों की पूर्व सूचना दिए जाने की याचिका पर फैसला भी मंगलवार को सुनाए जाने की उम्मीद है। साहनी ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से कठुआ मामला पूरी तरह से फेयर ट्रायल के साथ हो, इसी वजह से उन्होंने गवाहों को पेश करने से पहले उनकी जानकारी पहले देने की मांग रखी है। उन्होंने तर्क दिया कि गवाह के संबंध में जानकारी होने पर बचाव पक्ष को भी क्रॉस एग्जामिनेशन की तैयारी का मौका मिलेगा। इससे पहले इस माह एसआइटी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि वह मामले में पूरक आरोपपत्र दायर करेगी। कोर्ट पूरक आरोपपत्र दायर करने के लिए आठ सप्ताह का वक्त दिया था। पठानकोट की जिला एवं सत्र अदालत ने बच्ची से बलात्कार व उसकी हत्या के मामले में आठ जून को सात आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किये थे। अब तक जांच में क्या क्राइम ब्रांच सांझी राम, उसके पुत्र विशाल, उसके किशोर भतीजे, दो विशेष पुलिस अधिकारियों दीपक खजूरिया उर्फ "दीपू", सुरेंद्र वर्मा व उसके मित्र परवेश कुमार उर्फ मन्नू को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। नौ अप्रैल को दायर पहली चार्जशीट में इन सबका नाम था। कांस्टेबल तिलक राज और उपनिरीक्षक आनंद दत्ता को को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। आरोप है कि इन्होंने सांझी राम से चार लाख रुपये लिए थे और अहम सुबूतों को नष्ट कर दिया था। वहीं परवेश कुमार न सिर्फ सह आरोपी खजूरिया के साथ संपर्क में था, बल्कि राज के संपर्क में भी था। आरोपपत्र में कुमार की कॉल डिटेल्स भी है, ताकि यह दिखाया जा सके वह अपराध व तत्काल बाद की महत्वपूर्ण तारीखों पर वह अन्य आरोपियों के साथ मौजूद था। बता दें कि जम्मू के कठुआ के रसाना गांव की आठ वर्षीय बच्ची 10 जनवरी 2018 को लापता हुई थी। 17 जनवरी को उसका शव गांव के ही नजदीक जंगल से बरामद हुआ था। बाद में बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी।

कठुआ केस में एसआईटी ने सोमवार को पठानकोट की जिला व सत्र अदालत में पूरक आरोपपत्र दायर किया। पूरक आरोपपत्र में कहा गया है कि पीड़िता को भारी मात्रा मे नशीली दवाएं (सेडेटिव्स) दी गई थी, ताकि वह प्रतिरोध न कर सके। आरोपपत्र में अब तक की जांच ब्योरा भी …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com