Uncategorized

यमुना में 6 लाख क्यूसेक पानी पहुंचने का काउंटडाउन शुरू, दिल्ली में मच सकती है तबाही

दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से करीब आधा मीटर से ज्यादा ऊपर बह रही है। जानकारी के मुताबिक, हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया 6 लाख क्यूसेक से अधिक पानी सोमवार शाम तक दिल्ली पहुंच सकता है। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को इतनी अधिक मात्रा में पानी यमुना में पहुंचने पर इसका व्यापक असर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में देखने को मिल सकता है। ऐसे में स्थिति खतरनाक हो सकती है। प्रशासन की ओर से बाढ़ की चपेट में आने वाले इलाके में रहने वाले लोगों को लगातार हटाया जा रहा है। वहीं, संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए रविवार को करीब शाम 7 बजे से ही ट्रैफिक पुलिस ने लोहे के पुल पर दोनों ओर से यातायात को बंद कर दिया। बाढ़ के खतरे को देखते हुए यमुना के जलस्तर पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। प्रत्येक घंटे में यमुना के जलस्तर की रिपोर्ट सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को जारी की जा रही है। रेलवे ने खोला पुल, ट्रेनों की आवाजाही शुरू खतरे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने लोहे के पुल को रेल यातायात के लिए बंद कर दिया था। इसी के साथ रेलवे ने इस पुल से गुजरने वाली 27 ट्रेनों को कैंसिल करने के साथ 7 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया था, लेकिन अब इसे खोल दिया गया है। उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ निति चौधरी के मुताबिक, रेलवे से ट्रेनों की आवाजाही लोहे के पुल पर फिर शुरू कर दी है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे यमुना में बढ़ते जलस्तर पर नजर रखे हुए है। बारिशः गाजियाबाद-नोएडा में गिरी कई इमारतें, अब दिल्ली में भी मंडराया खतरा यह भी पढ़ें पुराना लोहे का पुल दोनों तरफ से बंद दिल्ली यातायात पुलिस ने रविवार को पुराने लोहे के पुल पर दोनों तरफ से आवाजाही बंद कर दी थी। वहीं, सोमवार को इस पुल से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे अधिकारियों ने पहले ही कह दिया था कि युमना का जलस्तर 205.7 मीटर के स्तर को पार करता है तो ट्रेनों की आवाजाही रोकी जाएगी। संयुक्त आयुक्त यातायात आलोक कुमार के मुताबिक, कश्मीरी गेट व यमुना बाजार की तरफ से पुल पर जाने वाले रास्ते बंद कर दिए गए। वहीं, दूसरे छोर पर गीता कॉलोनी की तरफ भी पुल बंद कर दिया गया है। दोनों जगह यातायात व स्थानीय थाना पुलिस की तैनाती कर दी गई है। पैदल यात्रियों के लिए भी पुल बंद कर दिया गया है। जरा सी बारिश में फिर 'पानी-पानी' हुई दिल्ली, HC ने पूछा- हर साल क्यों होता है जलभराव यह भी पढ़ें ऐसे में निचले और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधान होना जरूरी है। लोगों को कम से कम दिक्कत हो इसके लिए प्रशासन ने 10 स्थानों पर 550 टेंट लगाए हैं। वहीं, प्रशासन का कहना है कि अगर यदि टेंट कम पड़े तो प्रभवित लोगों को स्कूलों और नाइट शेल्टर्स में ठहराया जाएगा। 4 किमी की रफ्तार से आ रहा यमुना का पानी, दिल्ली में बाढ़ का खतरा बरकरार हिमाचल के पहाड़ी इलाकों से बहकर आ रहा पानी हरियाणा में यमुना नदी के रास्ते चार किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दिल्ली की ओर बढ़ रहा है। यमुनानगर स्थित हथनीकुंड बैराज से अब तक 6 लाख 5 हजार 949 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है। राजधानी दिल्ली में पहले ही बाढ़ के हालात बन गए हैं और यमुना का जलस्तर बढ़कर 205.51 मीटर पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से 0.68 मीटर ऊपर है। निचले इलाकों में पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है। पानी भर जाने से रविवार को जैतपुर इलाके की विश्वकर्मा कॉलोनी को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। यमुना के निचले इलाके में स्थित सभी झुग्गी- बस्तियों को भी खाली कराया जा रहा है। पुलिस, सिविल डिफेंस व आपदा प्रबंध प्राधिकरण की टीमें सतर्क हैं। सोमवार को दिल्ली में बाढ़ की स्थिति भयावह हो सकती है। दिल्ली-NCR में समय से पहले पहुंचा मानसून, बादल छाए; कभी भी हो सकती है बारिश यह भी पढ़ें खाली कराई जा रही विश्वकर्मा कॉलोनी यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इस कारण कई इलाकों में पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है। जैतपुर इलाके की विश्वकर्मा कॉलोनी में रविवार को यमुना का पानी पहुंचने के कारण कॉलोनी को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। यहां बांध पर टेंट लगा दिए गए। मौके पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात तक 200 टेंट लगा दिए जाएंगे। इनमें लोगों को पहुंचाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। रात में अगर पानी का दबाव बढ़ा तो कालिंदी कुंज बैराज के सभी फाटक भी खोल दिए जाएंगे जिससे इस कॉलोनी में पानी तेजी से भर जाने की आशंका है। यमुना में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने जैतपुर इलाके की विश्वकर्मा कॉलोनी में टेंट, भोजन, पानी आदि की व्यवस्था करते हुए कॉलोनी खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोगों को शनिवार को ही इन इलाकों से हटने के लिए कह दिया गया था। रविवार को यहां पर भारी संख्या में पुलिस, डीडीएमए के अधिकारियों और सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर तैनात कर दिए गए। डीडीएमए, फायर व पुलिस ने लाइफ जैकेट, नाव आदि की व्यवस्था कर ली है ताकि किसी आपात स्थित से निपटा जा सके। दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, संसद भवन परिसर में भी भर गया पानी यह भी पढ़ें मछली पकड़ने आ रहे लोग यमुना में जलस्तर बढ़ने से भारी तादाद में मछलियां नदी के किनारे ठहरे हुए पानी में आ गई हैं। कालिंदी कुंज पर रविवार को पिकनिक सा नजारा रहा। एक तरफ यह पानी जहां यमुना खादर में बसे लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है वहीं, अन्य इलाके के लोग यहां मछलियां पकड़ने आ रहे हैं। नदी के किनारे बनते जा रहे घर यमुना खादर के इलाकों में अवैध रूप से कॉलोनियां बनाई जा रही हैं। जलस्तर बढ़ने व बाढ़ के कारण यहां बड़े पैमाने पर जनहानि हो सकती है। लेकिन, इसकी परवाह न तो पुलिस अधिकारियों को है और न ही अन्य सिविक एजेंसियों को। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस की मिलीभगत से इस पूरे इलाके में यमुना के किनारे पक्के मकान बनाए जा रहे हैं। इस इलाके में न तो सीवर है न पीने के पानी की व्यवस्था और न ही सड़क है। इसके बावजूद यहां पर भू-माफिया जमीन पर कब्जा कर उसे 15 हजार रुपये प्रति वर्ग गज की दर से बेच रहे हैं। इसमें दिल्ली के साथ ही हरियाणा का भी काफी बड़ा इलाका शामिल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें जमीन बेचते वक्त भू-माफिया सारी सुविधाएं मुहैया कराने का वादा करते हैं, लेकिन बाद में वे नजर नहीं आते

दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से करीब आधा मीटर से ज्यादा ऊपर बह रही है। जानकारी के मुताबिक, हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया 6 लाख क्यूसेक से अधिक पानी सोमवार शाम तक दिल्ली पहुंच सकता है। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को इतनी अधिक मात्रा में पानी …

Read More »

जीएसटी के प्लेटफॉर्म पर उत्तराखंड की गाड़ी आगे बढ़ने के बजाए आ गई रिवर्स गियर में

जीएसटी के प्लेटफॉर्म पर उत्तराखंड की गाड़ी आगे बढ़ने के बजाए रिवर्स गियर में आ गई है। ऐसा नहीं है कि उत्तराखंड में कारोबार नहीं हो रहा, बल्कि आंकड़े तो यह बता रहे हैं कि जुलाई 2017 से जून 2018 के बीच उत्तराखंड से राजस्व में पहले के मुकाबले 167.28 फीसद का उछाल आया है। यह बात और है कि राज्य के भीतर हुए कारोबार का आधा हिस्सा सीधे केंद्र सरकार की झोली में चला गया। जबकि राज्य के बाहर किए गए कारोबार का आधा-आधा हिस्सा केंद्र व संबंधित राज्य के बीच बंट गया। इस तरह उत्तराखंड ने वैट में वर्ष 2016-17 और 2017-18 के 12 माह में जितना राजस्व अर्जित किया था, उसका 54.94 फीसद ही हासिल हो पाया है। वर्तमान में अभी पेट्रोलियम और शराब कारोबार को जीएसटी से बाहर रखा गया है। साथ ही, वर्ष 2021-22 तक केंद्र से राजस्व की क्षतिपूर्ति भी मिलती रहेगी, लेकिन जब इन दोनों मोर्चों पर राज्य को सीधी कारोबारी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, तब राजस्व का ग्राफ और नीचे जा सकता है। जीएसटी में राजस्व की गणित माल की खपत पर टिकी है। क्योंकि राज्य में निर्मित माल की बाहरी राज्यों में हो रही खपत पर आइजीएसटी (इंटीग्रेटेड जीएसटी) के आंकड़े बताते हैं कि इस श्रेणी में सबसे अधिक नौ हजार 441 करोड़ रुपये का राजस्व बाहर चला गया। इसका आधा करें तो दूसरे राज्यों को मिली चार हजार 720 करोड़ की राशि राज्य के हिस्से आए राजस्व से भी 33.46 फीसद अधिक है। जीएसटी से व्यापारी व उपभोक्ता दोनों को मिला फायदा यह भी पढ़ें केंद्र का हिस्सा 217 फीसद बढ़ा सेंट्रल एक्साइज व सर्विस टैक्स की गणना में शामिल किए गए वर्ष 2016-17 व 2017-18 के 12 माह में केंद्र को 2928 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था, जबकि अब यह आंकड़ा बढ़कर (आइजीएसटी की हिस्सेदारी मिलाकर) 6375.5 करोड़ रुपये हो गया है। इस तरह केंद्र के राजस्व में 217 फीसद का इजाफा हुआ है। कृषि यंत्र खरीद में जीएसटी पर भी अनुदान यह भी पढ़ें उत्तराखंड के राजस्व की स्थिति (करोड़ रु. में) माह-------------जीएसटी पूर्व-------------जीएसटी बाद अनब्रांडेड नमकीन से अनपैक्ड की शर्त हटाई जाए यह भी पढ़ें (2016-17, 2017-18) (2017-18) जुलाई-------------506------------------------264 प्रदेश में उद्योगों के सहयोग से बनाया जाएगा औषधि कोष: सीएम यह भी पढ़ें अगस्त------------406-----------------------257 सितंबर------------414-----------------------255 अक्तूबर-----------464-----------------------235 नवंबर-------------495-----------------------229 दिसंबर------------430-----------------------234 जनवरी------------492-----------------------246 फरवरी-------------461----------------------251 मार्च----------------756----------------------322 अप्रैल-------------344-----------------------241 मई----------------462-----------------------300 जून----------------487-----------------------304 प्रकाश पंत, (वित्त मंत्री) का कहना है कि राज्य सरकार राजस्व बढ़ोतरी के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इस तरह की पॉलिसी लाने पर विचार किया जा रहा है, जिससे राज्य में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिल सके। ऐसे उद्योग यदि राज्य के उपभोक्ताओं के लिए माल की आपूर्ति करते हैं तो आइटीसी काटने के बाद उन्हें एसजीएसटी में 50 फीसद तक की छूट दी जाएगी। सौजन्या, आयुक्त (राज्य माल और सेवा कर विभाग) का कहना है कि राज्य में माल की खपत बढ़ाकर ही राजस्व में इजाफा किया जा सकता है। इसके लिए सभी स्तर पर प्रयास करने होंगे। यहां पर्यटन, बड़े शैक्षणिक संस्थान, अस्पतालों को बढ़ावा देकर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता

जीएसटी के प्लेटफॉर्म पर उत्तराखंड की गाड़ी आगे बढ़ने के बजाए रिवर्स गियर में आ गई है। ऐसा नहीं है कि उत्तराखंड में कारोबार नहीं हो रहा, बल्कि आंकड़े तो यह बता रहे हैं कि जुलाई 2017 से जून 2018 के बीच उत्तराखंड से राजस्व में पहले के मुकाबले 167.28 …

Read More »

सरहद पार से सबक लो सरकार, नेपाल ने महाकाली के किनारे बनाया तटबंध

इस गांव के लोगोंने की इसकी खेती, रुक गया पलायन

महाकाली अपने रौद्र रूप में है। उच्च हिमालय से निकलने वाली इस नदी की लहरें धारचूला पहुंचते ही 2013 की तबाही की यादें ताजा करती हैं। करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किनारों से टकराते मटमैले पानी की आवाज सिहरन पैदा करती है। यह खौफ सिर्फ इस तरफ …

Read More »

कार इंशोरेंस कम करवाने के लिए इस लड़के ने कर दी ऐसी हरकत

कार इंशोरेंस कम करवाने के लिए इस लड़के ने कर दी ऐसी हरकत

लाइफ इंश्योरेंस करवाना हर किसी के लिए अच्छा होता है और हर कोई इसे करवा भी लेता है. लाइफ इंश्योरेंस करवाना हर तरह से अच्छा होता है जो आपके लिए और परिवार को सहायता भी देता है. अगर दुर्घटनावश कुछ हो जाता है तो ये आपके परिवार की पैसों सम्बंधित …

Read More »

70 साल के बुजुर्ग ने अपनी ही कब्र खोदी, बोले अब नहीं रहना पापियों के देश मे

70 साल के बुजुर्ग ने अपनी ही कब्र खोदी, बोले अब नहीं रहना पापियों के देश मे

आपने देश मे खुदखुशी की कई खबरे सुनी होगी, जिसमे कोई प्रेमिका के धोखा देने पर खुदखुशी करता है तो कोई जिंदगी मे असफल होने से। लेकिन आंध्रप्रदेश के गन्नावरम गाँव से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल आंध्रप्रदेश के गन्नावरम गांव में 70 साल के एक बुजुर्ग …

Read More »

रेडमी के इस शानदार मोबाइल की शुरू हो चुकी है सेल…

शाओमी के रेडमी 5A स्मार्टफोन की फ्लैश सेल आज यानी सोमवार 30 जुलाई को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है. फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे शुरू चुकी है. फोन के साथ नो कॉस्ट ईएमआई मिल रही है. हर महीने 233 रुपये देकर रेडमी 5ए को खरीदा जा सकता है. सस्ते हुए Mi के पावर बैंक, आएंगे आपकी बजट में फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, इन्फ्रारेड, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए है. शाओमी रेडमी 5ए में 5 इंच की HD (720x1280 pixel) डिस्प्ले है, क्वॉलकॉम का 1.4GHz क्वॉड-कॉर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है. यह फोन MIUI 9 पर बेस्ड ऐंड्रॉयड नूगा पर चलता है. भारत में लांच होने वाला है मोटो जी6 प्लस इस सेल में फोन के 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम दोनों वेरियंट्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. आप 2 जीबी रैम वाला वेरियंट 5,999 रुपये तो 3 जीबी रैम वाला वेरियंट 6,999 रुपये में अपना बना सकेंगे. इसकी बैटरी क्षमता 3,000 mAh है. फोन के साथ जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है. ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5% की छूट मिल रही है.

शाओमी के रेडमी 5A  स्मार्टफोन की फ्लैश सेल आज यानी सोमवार 30 जुलाई को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है. फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे शुरू चुकी है.  फोन के साथ नो कॉस्ट ईएमआई मिल रही है. हर महीने 233 रुपये देकर रेडमी 5ए को …

Read More »

इस समुद्र में नहाने से ठीक हो जाती हैं कई बीमारियां

समुद्र का खूबसूरत नजारा सभी को बहुत पसंद होता है. जिन लोगों को तैरना आता है वह हमेशा समुद्र वाली जगह पर घूमने जाना पसंद करते हैं. पर जिनको तैरना नहीं आता है, वह समुद्र में जाने से डरते हैं. पर आज हम आपको एक ऐसी समुद्र के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें कोई भी नहीं डूबता है. इस समुद्र में नहाने से कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं. इजराइल और जॉर्डन के बीच मौजूद डेड सी जिसे सॉल्ट से भी कहा जाता है, इस समुद्र में जहरीले खनिज लवण जैसे- मैग्नीशियम क्लोराइड, कैल्शियम क्लोराइड, पोटेशियम क्लोराइड भरपूर मात्रा में मौजूद है. इस समुद्र में कोई भी पौधा या जीव नहीं है. इसलिए इस समुद्र को डेड सी कहा जाता है. समुद्र के पानी में कई प्रकार की मिनरल्स मौजूद है. जो मानव शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इस समुद्र में कोई भी नहीं डूबता है. इसलिए लोग इस समुद्र के पानी का खूब मजा लेते हैं. इस समुद्र की एक और खास बात यह है कि आप इसमें आराम से बैठकर कुछ भी खा सकते हैं. आप पानी में तैरते हुए अखबार, मैगजीन, बुक भी पढ़ सकते हैं

समुद्र का खूबसूरत नजारा सभी को बहुत पसंद होता है. जिन लोगों को तैरना आता है वह हमेशा समुद्र वाली जगह पर घूमने जाना पसंद करते हैं. पर जिनको तैरना नहीं आता है, वह समुद्र में जाने से डरते हैं. पर आज हम आपको एक ऐसी समुद्र के बारे में …

Read More »

बारिश के मौसम में अपने पार्टनर के साथ लें इन जगहों पर घूमने का मजा

सभी लोगों को बारिश का मौसम बहुत पसंद होता है. बारिश के मौसम को प्यार का मौसम भी कहा जाता है. ज्यादातर कपल बारिश के मौसम में कहीं ना कहीं घूमने जाना पसंद करते हैं. यह मौसम कपल्स के रोमांस के लिए अच्छा माना जाता है. इसके अलावा इस मौसम में घूमने फिरने का भी अलग मजा होता है. आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अपने पार्टनर के साथ घूमने का मजा ले सकते हैं. 1- तमिलनाडु में मौजूद कोडाइकनाल बहुत ही खूबसूरत जगह है. यह चारों तरफ से खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यहाँ आपको चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी. बारिश के मौसम में यहां का नजारा और भी खूबसूरत हो जाता है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ खूबसूरत पल बिताना चाहते हैं तो कोडाइकनाल जरूर जाएं. 2- उत्तराखंड का देवरिया ताल बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ बारिश के मौसम का मजा लेना चाहते हैं तो उत्तराखंड के देवरिया ताल घूमने जा सकते हैं. 3- वेस्ट बंगाल में मौजूद विष्णुपुर पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में स्थित है. बारिश के मौसम में यहां का नजारा बहुत ही खूबसूरत हो जाता है. आप यहां पर टेराकोटा के मंदिर, विष्णुपुरी रास और खूबसूरत नजारे देख सकते हैं.

सभी लोगों को बारिश का मौसम बहुत पसंद होता है. बारिश के मौसम को प्यार का मौसम भी कहा जाता है. ज्यादातर कपल बारिश के मौसम में कहीं ना कहीं घूमने जाना पसंद करते हैं. यह मौसम कपल्स  के रोमांस के लिए अच्छा माना जाता है. इसके अलावा इस मौसम …

Read More »

छुट्टियां बिताने के लिए बेस्ट है ताइवान का यह खूबसूरत शहर

ताइवान एक बहुत ही खूबसूरत देश है. ताइवान की राजधानी ताइपे देश की राजनीतिक आर्थिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बिंदु है. इसके अलावा ताइपे शहर एक बहुत ही खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यहां पर मध्य एशिया के मुख्य शहरों में से एक दूसरी सबसे बड़ी इमारत भी मौजूद है. यहां पर आप बहुत सारी खूबसूरत जगहों पर घूमने का मजा ले सकते हैं. अगर आप भी घूमने के लिए किसी खूबसूरत जगह की तलाश में है तो इस बार ताइपे ज़रूर जाएं. ताइपे में मौजूद लौंगशानल मंदिर वास्तुकला का बहुत अद्भुत संगम है. यहां की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी. यह मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. इस मंदिर का निर्माण 1738 में करवाया गया था. आप यहां पर शांति से अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं. च्यांग काई शेक में मेमोरियल हॉल टूरिस्ट के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है. यहां पर मौजूद बड़ी सी खूबसूरत प्रतिमा के निकट नियमित अंतराल पर गार्ड माउंटिंग समारोह मनाया जाता है. यहां पर एक बहुत ही खूबसूरत पार्क भी बना हुआ है. अगर आपको शॉपिंग करना पसंद है तो यहां पर मौजूद शिलिंग नाईट मार्केट जरूर जाएं. यहां पर आप कपड़ों के साथ-साथ बैग्स फुटवियर और अलग-अलग तरह के आइटम खरीद सकते हैं. ताइपे में दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक इमारत मौजूद है जिसका नाम ताइपे 101 है. इस इमारत को 2004 में बनवाया गया था. बुर्ज खलीफा का निर्माण होने से पहले इस इमारत को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत माना जाता था, पर बुर्ज खलीफा बनने के बाद यह दूसरे नंबर पर आ गयी. इस इमारत में लगी लिफ्ट को दुनिया की सबसे तेज लिफ्ट माना जाता है. इस इमारत के ऊपर से आप पूरे शहर का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.

ताइवान एक बहुत ही खूबसूरत देश है. ताइवान की राजधानी ताइपे देश की राजनीतिक आर्थिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बिंदु है. इसके अलावा ताइपे शहर एक बहुत ही खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यहां पर मध्य एशिया के मुख्य शहरों में से एक दूसरी सबसे बड़ी इमारत भी मौजूद है. …

Read More »

असम एनआरसी पर गृहमंत्री का आश्वासन कहा, ये अंतिम लिस्ट नहीं

असम एनआरसी पर गृहमंत्री का आश्वासन कहा, ये अंतिम लिस्ट नहीं

असम राज्य को लेकर नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) द्वारा जारी किए गए ड्राफ्ट का मुद्दा आज सदन में छाया रहा. टीएमसी सांसदों ने इस मुद्दे पर आज सदन में भारी हंगामा किया, जिसके लिए राज्य सभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी. इससे पहले टीएमसी सांसदों …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com