Uncategorized

मंच से पीएम मोदी ने लिया अमर सिंह का नाम, बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज़

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो रही हैं. अमर सिंह कल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में नज़र आए थे. इस दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में उनका जिक्र भी किया था. अमर सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर चुके हैं. इस घटनाक्रम से अमर सिंह के बीजेपी में जल्द ही शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान अमर सिंह की मौजूदगी पर लोगों की नजर रही. पीएम मोदी ने अपने भाषण में उनका जिक्र किया और हल्के फुल्के अंदाज में कहा, 'अमर सिंह बैठे हुए हैं, सारी हिस्ट्री निकाल देंगे.' अमर सिंह ने पीएम मोदी के भाषण के ट्वीट को रिट्वीट भी किया है. Narendra Modi ✔ @narendramodi India is proud of our industry and industrialists. They contribute greatly to national growth. Some people publicly abuse industrialists but privately expect industrialists to kowtow in front of them. I am happy to engage with industry and work with them for India’s prosperity. 4:17 PM - Jul 29, 2018 28.2K 10.3K people are talking about this Twitter Ads info and privacy इतना ही नहीं अमर सिंह सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से अपने आवास से इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखाए जाने संबंधी समारोह में भी मौजूद रहे. इससे पहले, गत 23 जुलाई को अमर सिंह ने योगी से मुलाकात करके अपने बीजेपी में जल्द शामिल होने की अटकलों को और हवा दे दी थी. हालांकि उस मुलाकात में क्या बात हुई, इस बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल सकी. अमर सिंह ने हाल में कहा था कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने से कोई गुरेज नहीं है, लेकिन उन्हें इस पार्टी में शामिल होने का कोई न्योता नहीं मिला है और न ही खुद उन्होंने ऐसी कोई इच्छा जाहिर की है. पीएम मोदी की तरफ से अमर सिंह का नाम लिए जाने पर कांग्रेस ने उनपर तंज कसा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने राफेल डील का हैशटैग इस्तेमाल करते हुए ट्वीट कर कहा है, ‘’जब अमर सिंह प्रधानमंत्री मोदी के आदर्श बन गए हैं तो उनकी सरकार की दशा और दिशा का अंदाज लगाया जा सकता है.’’

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो रही हैं. अमर सिंह कल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में नज़र आए थे. इस दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में उनका …

Read More »

ट्राई प्रमुख के खाते में हैकर ने जमा किया एक रुपया, दिया चुनौती का जवाब

ट्राई प्रमुख आरएस शर्मा के खाते में एक हैकर ने एक रुपए जमा कर आधार सुरक्षा को लेकर छिड़ी बहस को तूल दे दिया है। हैकर ने आधार डाटाबेस की जानकारियों का गलत इस्तेमाल कर उन्हें नुकसान तो नहीं पहुंचाया है, लेकिन उनके एक बैंक खाते में एक रुपए ट्रांसफर कर साफ कर दिया है कि आधार नंबर के जरिये व्यक्ति की कई निजी जानकारियां हासिल की जा सकती हैं। हैकर ने बकायदा इसका स्क्रीन शॉट शेयर किया है, जिसमें ट्रांजैक्शन आईडी के साथ ही पैसे भेजने का दिन और समय यानी 28 जुलाई को शाम 7 बजकर 27 मिनट पर टांजेक्शन होना बताया है। एथिकल हैकर ने दावा किया है कि उसके पास ट्राई चीफ आरएस शर्मा की बैंक डिटेल्स हैं, जो उसे आधार नंबर के जरिये मिले हैं। हैकर ने ट्विटर के जरिए यह बात कही है। यही नहीं यूजर्स ने शर्मा को आधार युक्त पेमेंट सर्विस ऐप्स जैसे भीम और पेटीम के जरिए शर्मा को 1 रुपए भेजे जाने के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए हैं। रविवार को इलियन एल्डरसन, पुष्पेंद्र सिंह, कनिष्क सजनानी, अनिवर अरविंद और करण सैनी नाम के एथिकल हैकर्स ने कहा कि अब तक ट्राई चीफ की 14 जानकारियां लीक हो चुकी हैं। इन जानकारियों में टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन का मोबाइल नंबर, घर का पता, जन्मतिथि, पैन नंबर, वोटर आईडी नंबर, टेलिकॉम ऑपरेटर, फोन मॉडल और एयर इंडिया फ्रीक्वेंट फ्लायर आईडी शामिल हैं। यही नहीं हैकर्स ने उनके 5 बैंक खातों और आईएफएससी कोड के होने का भी दावा किया। इनमें शर्मा का पीएनबी, एसबीआई, कोटक महिंद्रा, बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक का खाता शामिल है। अनिवर अरविंद और कई अन्य लोगों ने शर्मा के बैंक ऑफ इंडिया वाले अकाउंट में AEPS के जरिए 1 रुपये भेजने का भी दावा किया। क्या है मामला अपना आधार डाटा लीक करने की खुली चुनौती देकर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष आरएस शर्मा बुरे फंसे हैं। उन्होंने ट्विटर पर जैसे ही अपने 12 अंकों के आधार नंबर को जारी करते हुए चुनौती दी, उसके कुछ ही घंटों में उनके निजी आंकड़े माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर सार्वजनिक हो गए। शर्मा की चुनौती स्वीकार करते हुए इलियट एल्डरसन उपनाम वाले फ्रांस के एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने आधार डाटा के पूरी तरह सुरक्षित होने के दावे की पोल खोल दी। शर्मा ने ट्वीट कर चुनौती दी थी, "मेरा आधार नंबर 7621 7768 **** है। अब मैं चुनौती देता हूं कि कोई भी मेरे आंकड़े को लीक करके दिखाए, जिससे मुझे किसी भी किस्म नुकसान पहुंचाया जा सके।" इसके कुछ ही घंटे बाद एल्डरसन ने कई ट्वीट करते हुए शर्मा के निजी जीवन के आंकड़े आधार नंबर के जरिये उजागर कर दिए। इन आंकड़ों में ट्राई प्रमुख का पता, जन्मतिथि, निजी फोन नंबर आदि शामिल थे। उसने बताया कि इस आधार से 995858**** मोबाइल फोन नंबर जुड़ा है। यह नंबर ट्राई प्रमुख के सचिव का है। फ्रांसीसी विशेषज्ञ ने इन आकड़ों को जारी करते हुए शर्मा को बताया कि आधार नंबर सार्वजनिक करने के क्या खतरे हो सकते हैं? 45 गरीब लड़कियों का स्कूली खर्च उठाता है यह क्लर्क ट्राई प्रमुख शर्मा आधार परियोजना के सबसे बड़े समर्थकों में माने जाते हैं। उनका अभी भी कहना है कि यह विशिष्ट संख्या किसी की निजता का उल्लंघन नहीं करती है। सरकार को इस तरह का डाटाबेस बनाने का अधिकार है ताकि वह सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत लोगों को सब्सिडी दे सके। आधार को लेकर निजता का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। यूआईडीएआई ने दी यह सफाई यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथारिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने जोर देकर कहा है कि ट्राई के प्रमुख आरएस शर्मा की ट्विटर पर डाली गई जानकारियां आधार डाटाबेस या उसके सर्वर से नहीं ली गई हैं। ट्विटर पर डाली गई उनकी निजी जानकारियां गूगल और वेबसाइटों पर आसानी से उपलब्ध हैं। इसके लिए 12 डिजिट के यूनिक आइडेंटटी नंबर की आवश्यकता नहीं है।

ट्राई प्रमुख आरएस शर्मा के खाते में एक हैकर ने एक रुपए जमा कर आधार सुरक्षा को लेकर छिड़ी बहस को तूल दे दिया है। हैकर ने आधार डाटाबेस की जानकारियों का गलत इस्तेमाल कर उन्हें नुकसान तो नहीं पहुंचाया है, लेकिन उनके एक बैंक खाते में एक रुपए ट्रांसफर …

Read More »

दिल्ली में बढ़ता जा रहा बाढ़ का खतरा, अब तक 27 ट्रेनें कैंसल

लगातार बारिश और हथिनीकुंड बैराज से छोड़े जा रहे पानी से दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं यमुना पुल पर बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 27 ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है, और सोमवार सुबह 8 बजे यहां का जलस्तर 205.66 मीटर तक पहुंच गया था. जबकि यह जलस्तर साढ़े 7 बजे तक 205.62 मीटर तक था. यह खतरे के निशान से 79 सेंटीमीटर ज्यादा है. पानी के खतरे के निशान से ऊपर जाने के कारण राजधानी के कई इलाकों पर इसकी चपेट में आने का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच यमुना पर बने दिल्ली के मशहूर 'लोहे का पुल' पर यातायात बंद कर दिया गया है. देर रात हुई बारिश से यमुना का जलस्तर और बढ़ गया. बढ़ते जलस्तर का असर दिल्ली आने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है. पुराने पुल (लोहे का पुल) से गुजरने वाली 27 ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है. साथ ही 7 सवारी ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. वहूं 8 ट्रेनों को कुछ समय के लिए दिल्ली-शाहदरा (6) और गाजियाबाद (2) पर ही रोक दिया गया है. खतरनाक स्तर पर पहुंचे जलस्तर को देखते हुए दिल्ली के निचले इलाके से लोगों से हटा लिया गया है. इससे पहले रविवार को दिल्ली सरकार ने नदी की स्थिति पर नजर रखने के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष और चौबीसों घंटे काम करने वाले आपात संचालन केंद्र स्थापित किए हैं. यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ते रहने पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर पुराने पुल (लोहे का पुल) पर यातायात बंद करने का आदेश जारी किया गया था. खबर है कि हथिनी कुंड से छोड़ा गया पानी आज दिल्ली पहुंच सकता है. इससे राजधानी में स्थिति और बिगड़ जाएगी. रविवार को फिर हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से 2 लाख 53 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. यमुना का जलस्तर शनिवार को ही खतरे के निशान से ऊपर था, अब ज्यादा पानी आने के बाद यमुना का स्तर और बढ़ गया है, जिसने दिल्लीवासियों के साथ ही शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. यमुना का जलस्तर रविवार शाम 205.5 मीटर थी और यह खतरे का निशान 204.83 मीटर से करीब एक मीटर ज्यादा है. बढ़ते जलस्तर के कारण दिल्ली के वजीराबाद, सोनिया विहार, गढ़ी मांडू, शास्त्री पार्क, गीता कॉलोनी, गांधी नगर, जगतपुर गांव, यमुना बाजार, ओखला, बाटला हाउस, सराय काले खां, मदनपुर खादर और राजघाट में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. इन इलाकों में गीता कॉलोनी में सबसे ज्यादा बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

लगातार बारिश और हथिनीकुंड बैराज से छोड़े जा रहे पानी से दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं यमुना पुल पर बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 27 ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. पानी खतरे के निशान से ऊपर …

Read More »

NRC पर संसद में जोरदार हंगामा, राजनाथ सिंह बोले- यह अंतिम ड्राफ्ट नहीं

संसद के मॉनसून सत्र का आज 8वां दिन है. असम में NRC ड्राफ्ट के मुद्दे पर टीएमसी की ओर से लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है. राज्यसभा में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (संशोधन) विधेयक 2018 और शिक्षा के अधिकार से जुड़े बिल पर चर्चा की जाएगी. वहीं लोकसभा में आज आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक पर चर्चा की जाएगी. इस बिल में 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से रेप के मामले में फांसी की सजा का प्रावधान है. LIVE UPDATES 12.22 PM: गृहमंत्री ने कहा विदेशी ट्रिब्यूनल में जाने के रास्ते भी खुले हुए हैं और इस पर किसी तरह का डर फैलाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सब कुछ सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में हो रहा है. राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. 12.18 PM: लोकसभा में गृहमंत्री ने कहा कि इस मामले में सरकार की कोई दखल नहीं है और सब कुछ सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो लिस्ट आई है वह अंतिम नहीं है और सभी को 28 अगस्त के बाद अपनी बात कहने का मौका मिलेगा. इसके लिए 2-3 महीने का वक्त दिया जाएगा और कब तक मामलों का निपटान होगा, यह भी सुप्रीम कोर्ट को तय करना है. 12.15 PM: आरजेडी सांसद जेपी यादव ने कहा कि यह 40 लाख नागरिकों के अधिकारों का सवाल है, इससे असम में तनाव फैलेगा. उन्होंने कहा कि 50 साल से वहां रह रहे लोगों की नागरिकता पर हमला नहीं होना चाहिए. 12.14 PM: सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा कि धर्म आधारित राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह हमारी नागरिकता पर सवाल है. सलीम ने कहा कि मानव अधिकार दांव पर लगे हुए हैं. 12.13 PM: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 40 लाख लोगों के अधिकारों से जुड़ा मामला है. उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे पर सदन में अलग से चर्चा चाहते हैं. खड़गे ने कहा कि कुछ लोगों के नाम जानबूझ कर लिस्ट से हटाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे एक विभाजन हो रहा है और गृहमंत्री को इस बारे में जल्द कदम उठाने चाहिए. 12.11 PM: टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने लोकसभा में NRC का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हमने इस मामले पर एक स्थगन प्रस्ताव का नोटिस भी दिया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम लिस्ट में नहीं हैं वह अब कहां जाएंगे. सुदीप ने कहा कि इस मामले पर सरकार को जरूरी कदम उठाने चाहिए ताकि उन लोगों को न्याय मिल सके. टीएमसी सांसद ने कहा कि सवाल यह भी है कि सिर्फ असम में ही यह कदम क्यों उठाया गया है. 12.01 PM: NRC ड्राफ्ट के मुद्दे पर हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही फिर 2 बजे तक स्थगित 11.55 AM: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लोकसभा में कहा कि उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले युवा भी वापस देश सेवा के लिए भारत लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने जियो को लेटर देने का मामला सरकार से जुड़ा नहीं है बल्कि एम्पावर्ड कमेटी की ओर से कुछ संस्थानों को यह पत्र दिया गया है. 11.44 AM: कांग्रेस सांसद सुनील जाखड़ ने लोकसभा में पूछा कि रुपये की गिरती कीमत का कितना बोझ सरकारी खजाने पर पड़ा है और इससे डीजल की कीमतें बढ़ी हैं तो किसान को क्या सब्सिडी दी जाएगी. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसके जवाब में कहा कि 2014 से पहले भारत की नीतियां साफ नहीं थीं और हमारी वैश्विक स्थिति भी कमोजर थी. उन्होंने कहा कि वैश्विक समस्या के चलते रुपये की स्थिति ऐसी बनी हुई है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने NRC मुद्दे पर कहा कि कुछ लोग बेवजह डर का माहौल बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से निष्पक्ष रिपोर्ट है और कोई भी गलत सूचना नहीं फैलानी चाहिए. राजनाथ ने कहा कि यह सिर्फ ड्राफ्ट है कोई अंतिम लिस्ट नहीं है. गृहमंत्री ने कहा कि जिनका नाम अंतिम लिस्ट में न हो वह विदेशी ट्रिब्यूनल में अपील कर सकती है. किसी के खिलाफ भी जबरन कार्रवाई नहीं की जाएगी, इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है. 11.11 AM: हंगामे के बाद सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित की View image on Twitter View image on Twitter ANI ✔ @ANI Central Govt has intentionally eliminated more than 40 lakh religious & linguistic minorities from NRC(National Register of Citizens) which will have serious ramifications on the demography of different states adjoining Assam, PM should come to house & clarify it: SS Roy, TMC 11:44 AM - Jul 30, 2018 50 60 people are talking about this Twitter Ads info and privacy 11.10 AM: वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे हैं टीएमसी सांसद 11.08 AM: टीएमसी सांसदों ने NRC के मुद्दे पर चर्चा की मांग की. सभापति ने कहा कि इस मामले पर कोई नोटिस नहीं दिया गया है इसलिए चर्चा नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री सदन में मौजूद हैं और वह इस पर जवाब देंगे. 11.08 AM: संसदीय कार्यमंत्री विजय गोयल ने राज्यसभा में अब तक के कामकाज की ब्यौरा दिया. सदन में शून्य काल शुरू 11.04 AM: राज्यसभा में पटल पर रखे गए दस्तावेज 11.03 AM: लोकसभा में प्रश्नकाल जारी 11.02 AM: राज्यसभा में दी गई दिवंगतों को श्रद्धांजलि 11.00 AM: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू 10.49 AM: लोकसभा में टीएमसी सांसद सौगत राय ने NRC के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. ANI ✔ @ANI TMC MP Sougata Roy has given an adjournment motion notice in Lok Sabha over the #NRCAssam list draft which was released today. #monsoonsession2018 10:39 AM - Jul 30, 2018 58 35 people are talking about this Twitter Ads info and privacy गुरुवार को संसद में क्या हुआ राज्यसभा में गुरुवार को सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चर्चा की गई जिसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसे रोकने के लिए कड़े नियम लागू करने की बात कही. इसके अलावा लोकसभा से व्‍यक्तियों की तस्‍करी (रोकथाम, सुरक्षा और पुनर्वास) विधेयक 2018 पारित हुआ. होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2018 को लोकसभा में पेश किया गया. नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट अमेंडमेंट बिल 2018 राज्यसभा से पारित हो गया, इस बिल को लोकसभा से पहले ही पारित किया जा चुका है. संसद में आज का एजेंडा टीडीपी सांसद ने लोकसभा में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मामले पर चर्चा के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का नोटिस दिया है. असम में NRC ड्राफ्ट के मुद्दे पर टीएमसी की ओर से लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है. इसके अलावा राज्यसभा में आज 2 अहम विधेयकों पर चर्चा की जाए. वहीं लोकसभा में आपराधिक कानून में संशोधन से जुड़ा अध्यादेश पारित कराने के लिए लाया जाना है.

संसद के मॉनसून सत्र का आज 8वां दिन है. असम में NRC ड्राफ्ट के मुद्दे पर टीएमसी की ओर से लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है. राज्यसभा में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (संशोधन) विधेयक 2018 और शिक्षा के अधिकार से जुड़े बिल पर चर्चा की जाएगी. वहीं …

Read More »

हिन्दुस्तान पाल रहा हैं जहरीलें सांप, 110 कश्मीरियों ने थामा आतंक का हाथ

जहां एक ओर सीमा पार से आतंकी लगातार देश को अपना निशाना बना रहे है, वहीं दूसरी ओर देश के युवाओं ने भी सेना की मुश्किलें बढ़ा दी है. लगातार कश्मीर के युवा आतंकियों के लिए सहयोगी बनते जा रहे हैं. एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक़, इस साल 15 जुलाई 2018 तक कश्मीर के 110 युवाओं ने आतंक के साये में पनाह ली है. जिसने भारत के भविष्य पर पूर्णतः कलंक का काम किया है. जम्मू कश्मीर: एक और जवान को अगवा कर ले गए आतंकी कश्मीर में सबसे अधिक युवा शोपियां जिले से आतंकी संगठनों से जुड़े है. अब न केवल देश को बाहरी आतंकियों से ख़तरा है, बल्कि देश में भी अब आतंकी पलने लगे है. भारत के लिए यह किसी भी रूप से उचित नहीं है. एक ओर जहां सरकार और सेना अभियान के तहत आतंकियों को जमकर खदेड़ने में लगे हुए है. वहीं दूसरी ओर कश्मीरी युवाओं ने आतंक का हाथ थामकर सरकार, सेना और देशवासियों की मुश्किलों में कई गुना इजाफ़ा कर दिया है. आतंकियों के निशाने पर फिर अमरनाथ यात्रा ख़बरों की माने तो कई युवाओं ने पढ़ाई-लिखाई छोड़ कर आतंक का हाथ थामा है. बता दे कि पिछले साल यह आंकड़ा 126 था, जबकि इस साल केवल 7 माह में ही 110 युवाओं ने आतंक की राह चुन ली है. यह आंकड़ा अभी और बढ़ने के आसार है. बता दे कि इससे पहले जम्मू एंड कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि इस सरकार में सबसे अधिक युवा आतंकी संगठनों से जुड़े है.

जहां एक ओर सीमा पार से आतंकी लगातार देश को अपना निशाना बना रहे है, वहीं दूसरी ओर देश के युवाओं ने भी सेना की मुश्किलें बढ़ा दी है. लगातार कश्मीर के युवा आतंकियों के लिए सहयोगी बनते जा रहे हैं. एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक़, इस साल …

Read More »

26 साल बाद इडुक्की बाँध खतरे के निशान पर

केरला में हो रही भारी बारिश से मशहूर पर्यटन स्थल इडुक्की बाँध पूरी तरह भर गया है. बाँध के गेट खोले जाने की आशंका के चलते, इसके आस-पास के इलाकों में पर्यटन पर रोक लगा दी है. केरल की डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बांध के पानी से होने वाले खतरों को देखते हुए चेतावनी जारी कर दी है. बिहार: भारी बारिश के चलते सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल रविवार को हुई बारिश के कारण केरल की पेरियार नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुँच गया है. फिलहाल इसका जलस्तर 2395 फीट के आसपास है और 2400 फीट पार करते ही डैम के दरवाजे खोल दिए जाएंगे. इसलिए प्रशासन ने आस-पास के इलाकों में चेतावनी जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि 26 साल बाद आज डैम के दरवाजे खोलकर पानी छोड़ा जा सकता है, जिससे कई घर तबाह होने की आशंका भी है. हालांकि, प्रभावित होने लायक इलाकों को खाली करा लिया गया है. बारिश में भी आग लगा रहा आम्रपाली और निरहुआ का रोमांस आपको बता दें कि इडुक्की में शुक्रवार तक कुल 192.3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो पिछले साल की तुलना में 49 फीसदी ज्यादा है, केरल की एनडीआरएफ यूनिट के मुताबिक, पेरियार नदी के 100 मीटर के दायरे में कुल 4500 मकान हैं. कलेक्टर के मुताबिक, एक सर्वे के अनुसार पता चला है कि बांध के पानी से 50 मीटर के दायरे में आने वाले मकान प्रभावित हो सकते हैं, इसलिए, यहां से ऐहतियात के तौर पर लोगों को हटाया जाएगा.

केरला में हो रही भारी बारिश से मशहूर पर्यटन स्थल इडुक्की बाँध पूरी तरह भर गया है. बाँध के गेट खोले जाने की आशंका के चलते, इसके आस-पास के इलाकों में पर्यटन पर रोक लगा दी है. केरल की डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बांध के पानी से होने वाले खतरों …

Read More »

राशिफल 30 जुलाई: बॉस खुश, परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा

जानिए 30 जुलाई, सोमवार का राशिफल... ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): कोर्ट कचहरी के कामों में सावधानी रखें। किसी भी दस्‍तावेज पर बिना पढ़े हस्‍ताक्षर न करें। परिवार के किसी बुजुर्ग का स्‍वास्‍थ्‍य परेशान कर सकता है। विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होंगे। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): पिता पुत्र में हल्‍के फुल्‍के वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। व्‍यापार में नई योजनाओं पर अमल करेंगे। मित्रों व रिश्‍तेदारों से मेलजोल बढ़ेगा। अधिकारी आपके कार्य से प्रसन्‍न रहेंगे। GEMINI (21 मई – 20 जून): सेहत के प्रति सावधानी रखें। व्‍यापार नौकरी में स्थिति अनुकूल रहेगी।घर परिवार में प्रेम और सौहाद्र बना रहेगा। प्रेम संबंधों के विवाह में परिवर्तन की संभावना है। यात्रा न करें। CANCER (21 जून – 22 जुलाई): वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा। मित्रों के साथ छोटी मनोरंजक यात्रा हो सकती है। वाद विवाद से दूरी बनाए रखें। किसी से उपहार प्राप्‍त हो सकता है। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): बुरी आदतों में सुधार करें। संतान के प्रति जिम्‍मेदारियों पर ध्‍यान दें। क्रोध की अधिकता रहेगी। अधिकारी प्रसन्‍न रहेंगे। दांपत्‍य जीवन में मनमुटाव रहेगा। निवेश लाभदायक सिद्ध हो सकता है। VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): योग, आध्‍यात्‍म और धार्मिक गतिविधियों को समय देंगे। प्रेम संबंधों के उजागर होने का भय है। आपका आकर्षण बढ़ेगा। आत्‍मविश्‍वास प्रबल रहेगा। मान सम्‍मान में बढ़ोतरी होगी। निेवेश सोच समझकर करें। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): नौकरी पेशा व्‍यक्तियों की वेतनवृद्धि या पदोन्‍नति हो सकती है। सरकारी कार्यों को गति मिलेगी। बजट बनाकर कार्य करना पसंद करेंगे। रुका पैसा मिलेगा। SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सतर्कता बरतें। माता पिता का प्रेम व आशीर्वाद मिलेगा। संतान की उपलब्धियों पर प्रसन्‍नता बढ़ेगी। विद्यार्थियों को अच्‍छे परिणाम नहीं मिलेंगे। व्‍यापार में हानि के संकेत हैं। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): ईश्‍वरीय आराधना में मन लगेगा। किसी अशुभ समाचार मिलने से मन दुखी हो सकता है। व्‍यापार में अप्रत्‍याशित लाभ की संभावना है। कार्यकुशलता में इजाफा होगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा। CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): प्रेम संबंधों के विवाह में बदलने के योग हैं। समाज में सम्‍मान मिलेगा। आपका आकर्षण बढ़ेगा। जनकल्‍याण के कार्यों में रुचि रहेगी। दांपत्‍य जीवन सुखमय व्‍यतीत होगा। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): प्रतिस्‍पर्धा में जीत हासिल करेंगे। नौकरी में कार्य की अधिकता परेशान कर सकती है। रिश्‍तों की अहमियत समझें। पति पत्‍नी के बीच प्रेम बढ़ेगा। सिरदर्द व थकान की समस्‍या हो सकती है। PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। पति पत्‍नी के बीच मामूली अनबन हो सकती है। परिवार में सुख शांति का वातावरण रहेगा। उच्‍चाधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे।

जानिए 30 जुलाई, सोमवार का राशिफल… ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): कोर्ट कचहरी के कामों में सावधानी रखें। किसी भी दस्‍तावेज पर बिना पढ़े हस्‍ताक्षर न करें। परिवार के किसी बुजुर्ग का स्‍वास्‍थ्‍य परेशान कर सकता है। विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होंगे। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): …

Read More »

भाजपा के बागी और असंतुष्ट विधायक बनाएंगे तीसरा मोर्चा!

उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर से सियासी हलचल शुरू हो गर्इ है। ऋषिकेश में प्रदेशभर से भाजपा के असंतुष्ट और बागी नेता एकत्रित हुए। इनमें ज्यादातर नेता भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। ऋषिकेश में वीरभद्र मार्ग स्थित एक होटल में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा के असंतुष्ट और बागी विधायक एक साथ नज़र आए। इस बैठक से मीडिया को भी दूर रखा गया। इससे अफवाहों का बाजार पूरी तरह गर्म है। सूत्रों की माने तो बैठक में तीसरे मोर्चे के गठन पर चर्चा की जाएगी। फिलहाल बैठक में मौजूद नेता कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। बैठक में पूर्व विधायक सुरेश चंद्र जैन, ओम गोपाल रावत, दिनेश धनै सहित भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ चुके आरेंद्र सिंह, प्रमोद नैनवाल, महेंद्र नेगी, पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, सूरत राम नौटियाल आदि शामिल है। बताया जा रहा है कि कुछ अन्य भाजपा के बागी भी इस बैठक में पहुंचने वाले थे। मगर मार्ग बंद होने के कारण वह नहीं पहुंच पाए। बहराल प्रदेश की राजनीति में बागी और असंतुष्टों की इस बैठक से हलचल मचनी तय हैं

उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर से सियासी हलचल शुरू हो गर्इ है। ऋषिकेश में प्रदेशभर से भाजपा के असंतुष्ट और बागी नेता एकत्रित हुए। इनमें ज्यादातर नेता भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।  ऋषिकेश में वीरभद्र मार्ग स्थित एक होटल में एक बैठक का आयोजन …

Read More »

रैमकी कंपनी पर गुपचुप तरीके से फिर 25 लाख की ‘मेहरबानी’

शीशमबाड़ा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रिसाइक्लिंग प्लांट की जिम्मेदारी देख रही 'दागी' रैमकी कंपनी पर नगर निगम ने गुपचुप ढंग से फिर पचीस लाख रुपये की 'मेहरबानी' कर डाली। प्लांट में दुर्गंध को रोकने की जिम्मेदारी वैसे तो कंपनी की है, लेकिन कंपनी ने इसे निभाने से हाथ खड़े कर दिए। कंपनी का दावा है कि निगम के अनुबंध में ऐसी कोई शर्त नहीं है कि यह काम कंपनी देखेगी। दुर्गंध रोकने को राज्य सरकार ने प्लांट की चाहरदीवारी चार-पांच फीट ऊपर करने के आदेश दिए हैं। कंपनी के पल्ला झाड़ लेने के बाद अब दीवार का काम नगर निगम 25 लाख रुपये के बजट से करा रहा है। निवर्तमान पार्षद के सवाल हैं कि अगर देखरेख निगम को ही करनी है तो फिर प्लांट को पीपीपी मोड में संचालन करने का क्या मकसद था। रैमकी कंपनी पहले से ही उत्तराखंड में दागी रही है। देहरादून आइएसबीटी निर्माण के हालात से हर कोई वाकिफ है। इसलिए निर्माण क्षेत्र में इस कंपनी से कोई भी काम नहीं लिया जा रहा था। बावजूद इसके नगर निगम ने 2016 में रैमकी कंपनी को प्लांट का जिम्मा सौंप दिया। उस दौरान भी नगर निगम की भूमिका पर सवाल उठे थे, मगर अधिकारियों ने बड़े-बड़े दावे कर सवालों को शांत करा दिया। 28 दिन में पड़ोस के कमरे तक पहुंचा जांच का आदेश, जानिए पूरा मामला यह भी पढ़ें यही नहीं, प्लांट तैयार करने को जिंदल ग्रुप भी राजी था, लेकिन निगम की ओर से इतनी शर्ते लगा दीं गई कि जिंदल गु्रप पीछे हट गया। बाद में यही शर्ते रैमकी कंपनी के लिए हटा दी गई थीं। नगर निगम के अफसरों की रैमकी कंपनी से 'सांठगांठ' का नतीजा प्लांट के निर्माण के दौरान भी सामने आया। कंपनी मनमर्जी करती रही और प्लांट समय से तैयार नहीं हुआ। इसके लिए निगम को सुप्रीम कोर्ट व एनजीटी में देरी को लेकर हुई शिकायत की सुनवाई में खड़ा रहना पड़ा। अब सूबे का यही पहला सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट राज्य सरकार के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। दरअसल, दावा किया गया था कि यह देश का पहला ऐसा वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट है, जो पूरी कवर्ड है। इससे कोई दुर्गध बाहर नहीं आएगी, मगर नगर निगम और रैमकी कंपनी का ये दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है। दुर्गध इतनी उठ रही कि लोग परेशान हैं और लगातार जन विरोध बढ़ता जा रहा। बाजार तक बंद कराए जा रहे। पिछले दिनों नगर निगम ने वहां अपने खर्च पर 500 पेड़ लगवाए थे। अब 25 लाख रुपये और खर्च कर रहा। छात्र सीख रहे वर्षा जल संचय का पाठ, उगा रहे सब्जियां यह भी पढ़ें सीएम खुद उठा चुके हैं सवाल प्लांट के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व सहसपुर के विधायक सहदेव पुंडीर ने भी दुर्गंध उठना गलत बताया था। मुख्यमंत्री ने दुर्गंध खत्म करने को एंजाइम प्रयोग करने के लिए कहा था, लेकिन नगर निगम और कंपनी ने ऐसा नहीं किया। यही वजह है कि स्थानीय लोगों ने जल्द प्लांट पर ताला लगाने का अल्टीमेटम दिया हुआ है। नगर निगम ने रैमकी कंपनी को नोटिस भेजकर दुर्गंध दूर करने संबंधी उपाए करने के आदेश देकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की लेकिन कंपनी ने गेंद निगम के पाले में ही सरका दी। नई मुसीबत भी हो रही तैयार नगर निगम ने सहस्रधारा रोड से ट्रंचिंग ग्राउंड हटाकर वहां के ग्रामीणों की सालों पुरानी मुसीबत तो खत्म कर दी पर दूसरी जगह ग्रामीणों को स्थायी रूप से मुसीबत दे दी। लंबी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंचिंग ग्राउंड बंद करने के लिए बीती 30 नवंबर की तारीख तय की थी। इसके बाद एक दिसंबर से शहर का कूड़ा शीशमबाड़ा में डंप किया जा रहा है। इससे पहले शहर के कूड़े को हरिद्वार बाइपास स्थित ट्रांसफर स्टेशन ले जाया जा रहा। अब हाल यह हैं कि हरिद्वार बाइपास पर नया कूड़ाघर बनता जा रहा। यहां के लोग भी आंदोलन करने की रणनीति बना रहे। सड़क हादसों की वजह है ट्रिपल ओ, जानिए क्या है ये यह भी पढ़ें अपर नगर आयुक्त डॉ. नीरज जोशी का कहना है कि कंपनी से अनुबंध के दौरान यह तय ही नहीं किया गया कि प्लांट से अलग निर्माण कार्य की देखरेख कौन करेगा। अब कंपनी इसका का अनुचित फायदा उठा रही। चूंकि जनसमस्या को देखकर दीवार तो बनानी ही है, लिहाजा निगम यह निर्माण कराएगा।

शीशमबाड़ा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रिसाइक्लिंग प्लांट की जिम्मेदारी देख रही ‘दागी’ रैमकी कंपनी पर नगर निगम ने गुपचुप ढंग से फिर पचीस लाख रुपये की ‘मेहरबानी’ कर डाली। प्लांट में दुर्गंध को रोकने की जिम्मेदारी वैसे तो कंपनी की है, लेकिन कंपनी ने इसे निभाने से हाथ खड़े …

Read More »

जानिए कौन से हैं उदयपुर के टॉप टूरिस्ट प्लेस

उदयपुर राजस्थान में मौजूद एक बहुत ही खूबसूरत शहर है. इस शहर की खूबसूरती को देखने के लिए टूरिस्ट देश विदेश से आते हैं. 2009 में उदयपुर को दुनिया का बेस्ट टूरिस्ट प्लेस घोषित किया गया है. आज हम आपको उदयपुर के कुछ बेस्ट टूरिस्ट प्लेस दिखाने जा रहे हैं. 1- अगर आप उदयपुर घूमने जा रहे हैं तो सिटी पैलेस देखना ना भूलें. सिटी पैलेस में आप खूबसूरत पेंटिंग्स, मूर्तियां, राजाओं के हथियार और सवारी रथ देख सकते हैं. इसके अलावा इस महल को खूबसूरत कलाकृतियों से सजाया गया है. 2- उदयपुर में मौजूद लेक पिलोका वोटिंग करने के लिए बेस्ट है. आप इस झील में नाव पर बैठकर ऐतिहासिक महलों को देख सकते हैं. झील के आस-पास बहुत सारे मंदिर बने हुए हैं जो इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ाते हैं. 3- लेक पिलोका के बीच में बना लेक पैलेस बहुत ही खूबसूरत महल है. इस महल में गुलाबी पत्थर, खूबसूरत आईने, मेहराब और हरे कमल के पत्ते सजाए गए हैं. 4- मानसून पैलेस उदयपुर की पहाड़ी की टॉप पर बना हुआ है. ये पैलेस समुद्र तल से 3700 फीट ऊंचाई पर बना है. यहां से आप पूरे उदयपुर का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. इस महल को महाराजा राजवंश ने मानसून के बादलों को देखने के लिए बनाया था.

 उदयपुर राजस्थान में मौजूद एक बहुत ही खूबसूरत शहर है.  इस शहर की खूबसूरती को देखने के लिए टूरिस्ट देश विदेश से आते हैं. 2009 में उदयपुर को दुनिया का बेस्ट टूरिस्ट प्लेस घोषित किया गया है. आज हम आपको उदयपुर के कुछ बेस्ट टूरिस्ट प्लेस दिखाने जा रहे हैं.  …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com