Uncategorized

6 फैक्टर, जिन्होंने इमरान को बना दिया पाकिस्तानियों की पहली पसंद

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान का अब पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनना तय हो चुका है. पाकिस्तान के आम चुनाव के अभी तक आए रुझानों में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. इसके अलावा दुनिया में यह पहली बार होगा, जब कोई क्रिकेटर किसी देश का प्रधानमंत्री बनेगा. वैसे इमरान खान के लिए यहां तक का सफर तय करना इतना आसान नहीं था. क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम करने के बाद इमरान खान ने साल 1996 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की स्थापना की. पहली बार उनकी पार्टी को सिर्फ एक ही सीट पर जीत मिली थी. हालांकि उन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा और आखिरकार वो दिन आ गया, जब इमरान खान का परमाणु संपन्न पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा होगा. अब सवाल यह है कि आखिर इमरान खान की जीत की सबसे बड़ी वजहें क्या थीं? पाकिस्तान की जनता उनको क्यों प्रधानमंत्री बनाना चाहती है? आइए जानते हैं पाकिस्तान के चुनाव में इमरान खान की जीत के कारण..... 1- शरीफ परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार का खुलासा पाकिस्तान की मौजूदा राजनीति में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है. इमरान खान ने अपने चुनावी अभियान के दौरान भ्रष्टाचार के मुद्दे को जोरशोर से उठाया. शरीफ और भुट्टो परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले सामने आने से इमरान खान के अभियान को बल मिला. आम चुनाव से ठीक पहले पनामा मामले में नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी और जेल जाना पड़ा. वहीं, इमरान खान के खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है. उनकी छवि काफी साफ सुथरी है, जिसके चलते जनता उनकी ओर आकर्षित हुई. 2- वंशवाद के खिलाफ जनादेश पाकिस्तान की राजनीति में भुट्टो और शरीफ परिवार काफी लंबे समय से सत्ता पर काबिज हैं. सेना के वर्चस्व के बावजूद इन दो परिवारों ने पाकिस्तान में सबसे लंबे समय तक राज किया. लिहाजा जनता इस बार वंशवाद से छुटकारा पाना चाहती थी. इमरान खान की जीत को वंशवाद के खिलाफ जनादेश के रूप में देखा जा रहा है. 3- इमरान खान को सेना और कट्टरपंथियों का खुला समर्थन पाकिस्तान के आम चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी को सेना और कट्टरपंथियों का भी खुला समर्थन मिला. इमरान खान को सेना की पहली पसंद माना जा रहा है. यही वजह रही कि इमरान खान ने चुनाव के दौरान पाकिस्तानी सेना के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया और दूसरी पूर्व पीएम नवाज शरीफ के सेना के खिलाफ बयान को भुनाने की कोशिश की. इमरान खान ने नवाज शरीफ पर बयानबाजी करके सेना को कमजोर करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया. इसके अलावा कट्टरपंथी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन का सरगना और अलकायदा का खास फज़लुर रहमान खलील ने भी इमरान खान की पार्टी का समर्थन किया है. 4- युवाओं को आकर्षित करने में सफल रहे इमरान खान पाकिस्तान के युवाओं में इमरान खान का काफी प्रभाव है. उनको पाकिस्तान क्रिकेट का आईकन माना जाता है. महज 13 साल की उम्र से इमरान ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू 1971 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 18 साल की उम्र में किया. करीब दो दशक तक क्रिकेट खेलने के दौरान उन्होंने 1982-1992 तक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की कमान संभाली. इतने लंबे समय तक कप्तान रहने वाले वे पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने साल 1992 में पाकिस्तान को पहला और इकलौता क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताया. इमरान खान को पाकिस्तान का सबसे सफल खिलाड़ी और कप्तान माना जाता है. 5- राष्ट्रवादी छवि बनाने और भुनाने में कामयाब रहे इमरान खान पाकिस्तान में इमरान खान ने अपनी छवि एक राष्ट्रवादी नेता के रूप बनाई. देशहित से जुड़े मुद्दे पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी. खासकर भारत के खिलाफ बयानबाजी का कोई मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भारत का लाडला करार दिया. इमरान खान ने देशभक्ति के मसले को लेकर नवाज शरीफ को जमकर घेरा, जिसका फायदा उनको चुनाव में मिला. उन्होंने पाकिस्तान में अमेरिकी सेना के दखल का भी खुलकर विरोध किया. इसके अलावा इमरान खान ने पाकिस्तान को पहला वर्ल्ड कप दिलाया और फिर क्रिकेट से संन्यास लेकर समाज सेवा में जुटे रहे. 6- युवाओं को दिखाया विकास का सपना इमरान खान ने चुनाव के दौरान युवाओं को विकास का सपना दिखाया. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो वो पाकिस्तान को भारत से भी आगे ले जाएंगे. वर्तमान में पाकिस्तान में बेरोजगारी और गरीबी बड़ा मुद्दा है. लिहाजा इमरान खान के विकास के वादे ने युवाओं को काफी प्रभावित किया.

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान का अब पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनना तय हो चुका है. पाकिस्तान के आम चुनाव के अभी तक आए रुझानों में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. इसके अलावा दुनिया में यह पहली बार होगा, जब …

Read More »

पाक चुनाव: खाता भी नहीं खोल सका हाफ़िज़ सईद

पाकिस्तान ने भले ही अमेरिका के प्रतिबन्ध को दरकिनार कर आतंकी संगठन जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफ़िज़ सईद को राजनीति में उतार दिया हो, लेकिन पाकिस्तान की आवाम ने हाफ़िज़ की हकीकत को जानते हुए उससे दूर रहना ही उचित समझा. पाकिस्तान में चल रही मतगणना में हाफ़िज़ सईद की राजनितिक पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका है, वहीं क्रिकेट से राजनीति में कदम रखने वाले इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इन्साफ पहले नंबर पर चल रही है. पाक में त्रिशंकु सरकार बनने के आसार हाफ़िज़ सईद के राजनीति में उतरने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि हाफ़िज़ के भाषणों में इकठ्ठा होने वाली पाकिस्तानी आवाम, हाफ़िज़ के पक्ष में जा सकती है. लेकिन पाकिस्तान में हाफिज के मंसूबों पर पानी फिर गया, यहाँ तक कि मुंबई ब्लास्ट के मास्टरमाइंड हाफीज़ सईद के बेटे हाफिज तल्हा और दामाद खालिद वलीद भी हार की कगार पर हैं. पाक पीएम बनने की ओर इमरान खान... आपको बता दें कि आतंकी हाफ़िज़ सईद ने अल्लाह-ओ-अकबर (एएटी) पार्टी के जरिए 265 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन किसी एक भी सीट पर हाफ़िज़ के उम्मीदवार बढ़त बनाते नहीं दिख रहे हैं. हाफ़िज़ के साथ ही पाक के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ की पार्टी PML(N) भी रुझानों में काफी पीछे चल रही है, जिसे लेकर शरीफ ने चुनाव में धांधली होने का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि इमरान खान चुनाव में धोके से बढ़त बनाए हुए हैं

पाकिस्तान ने भले ही अमेरिका के प्रतिबन्ध को दरकिनार कर आतंकी संगठन जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफ़िज़ सईद को राजनीति में उतार दिया हो, लेकिन पाकिस्तान की आवाम ने हाफ़िज़ की हकीकत को जानते हुए उससे दूर रहना ही उचित समझा. पाकिस्तान में चल रही मतगणना में हाफ़िज़ सईद …

Read More »

2 घंटे में जुकरबर्ग को 1150 अरब का नुकसान

हाल ही में दुनिया के तीसरे सबसे रईस शख़्स बने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को एक बड़ा झटका लगा है. जिसके चलते वे रईसी के मामले में एक बार फिर नीचे खिसक सकते है. बता दे कि मात्र 1 दिन में जुकरबर्ग को 1150 अरब रुपए क नुकसान झेलना पड़ा है. यह नुकसना मार्क को दूसरी तिमाही में हुआ है. कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक़, बुधवार को कंपनी की बिक्री और वृद्धि में कमी पाई गई है. अब इन कारणों से facebook पर होगी बड़ी कार्यवाही बिक्री और ग्रोथ में कमी के चलते उनकी संपत्ति में 16.8 अरब डॉलर (तकरीबन 1150 अरब रुपए) की कमी देखने को मिली है. इतना ही नहीं मार्क और कंपनी के लिए यह परेशानी आने वाले दिनों में भी बनी रह सकती है. कंपनी के वित्त अधिकारी डेविड वेहनर के मुताबिक, आगामी दिनों में कंपनी की ग्रोथ होना मुश्किल लग रहा है. दिग्गजों को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख़्स मार्क की कंपनी के करीब 24 फीसदी शेयर कम हुए है. जिसके चलते उन्हें 1150 अरब रूपए का भारी-भरकम नुकसान झेलना पड़ा है. वे अभी दुनिया एके तीसरे सबसे रईस शख़्स है. वहीं अगर कंपनी ने कुछ दिनों तक ग्रोथ न पकड़ी तो जुकरबर्ग इस सूची में छठे नंबर पर ख़िसक सकते है. उन्होंने बीते दिनों वॉरेन बफेट को पछाड़ कर तीसरा स्थान प्राप्त किया था.

हाल ही में दुनिया के तीसरे सबसे रईस शख़्स बने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को एक बड़ा झटका लगा है. जिसके चलते वे रईसी के मामले में एक बार फिर नीचे खिसक सकते है. बता दे कि मात्र 1 दिन में जुकरबर्ग को 1150 अरब रुपए …

Read More »

बीजिंग में भारतीय और अमेरिकी दूतावास के बाहर धमाका

चीन की राजधानी बीजिंग में भारत और अमेरिकी दूतावास के बहार धमाका होने से हड़कंप मच गया है. धमाका बुधवार दोपहर 1 बजे हुआ, जिसके बाद से पूरा इलाका धुंए से भर गया. हालाँकि इस धमाके में किसी तरह की जान-माल की हानि की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन चीन के सबसे सुरक्षित स्थल में हुए इस धमाके ने चीन सरकार के सामने सवाल जरूर खड़ा कर दिया है. पाक चुनाव: आत्मघाती बम से दहला क़्वेटा, 31 की मौत ANI ✔ @ANI #WATCH Visuals from outside the US Embassy in #Beijing soon after the blast. #China 12:01 PM - Jul 26, 2018 113 79 people are talking about this Twitter Ads info and privacy राजधानी बीजिंग के पूर्वोत्तर इलाके में अमेरिकी और भारतीय दूतावास स्थित है, किन्तु दोनों दूतावासों के कर्मचारियों को कोई क्षति नहीं हुई है. इन दूतावासों में भारी संख्या में चीनी नागरिक रोज़ाना वीजा अप्लाई करने के लिए आते हैं, अगर धमाका बड़ा होता, तो दूतावासों के साथ चीन को भी बड़ा नुक्सान हो सकता था, फिलहाल धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है. EDITOR DESK : पाक के अगले प्रधानमंत्री होंगे इमरान खान! बहुत से लोगों ने धमाके की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, एक प्रत्यक्षदर्शी जिमी झोंग ने ट्वीट कर बताया, 'बस कुछ ही मिनट पहले बीजिंग, चीन में अमेरिकी दूतावास के पास विस्फोट हुआ है, हर तरफ धुआं छाया हुआ है. हालांकि अब तक चीनी और अमेरिकी अधिकारियों ने इस घटना पर टिप्पणी नहीं की है, लेकिन चीन की जांच एजेंसी धमाके के कारणों की जांच करने में लगी हुई है. अमेरिकी दूतावास के बाहर हुए इस धमाके को अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

चीन की राजधानी बीजिंग में भारत और अमेरिकी दूतावास के बहार धमाका होने से हड़कंप मच गया है. धमाका बुधवार दोपहर 1 बजे हुआ, जिसके बाद से पूरा इलाका धुंए से भर गया. हालाँकि इस धमाके में किसी तरह की जान-माल की हानि की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन चीन …

Read More »

मानसून सत्र: मेनका गांधी ने लोकसभा में पेश किया ‘व्‍यक्तियों की तस्‍करी विधेयक’

संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है। दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार हैं। विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्‍य का दर्जा देने जैसे मुद्दे आज भी संसद में गरमा सकते हैं। लोकसभा में आज मानव तस्करी क़ानून विधेयक यानि व्यक्तियों की तस्करी (रोकथाम, सुरक्षा और पुनर्वास) बिल, 2018 पेश किया जा सकता है। हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। लाइव अपडेट्स... -- महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने व्‍यक्तियों की तस्‍करी (रोकथाम, सुरक्षा और पुनर्वास) विधेयक 2018 लोकसभा में पेश किया। उन्‍होंने कहा कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिंकिंग ब्यूरो बनाने का प्रवाधान है और साथ ही नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की जाएगी। इस बिल के तहत व्यक्तियों की खरीद-फरोख्त को पहली बार अपराध की श्रेणी में लाया जा रहा है। - राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित। - ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में केंद्रीय योजना के उद्घाटन के मौके पर स्थानीय सांसद होने के बावजूद मुझे कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। इसके अलावा मेरे नाम की शिलापाटिका को तोड़ा गया, केंद्रीय मंत्री गडकरी खुद कार्यक्रम में मौजूद थे, इसी विषय पर मेरी ओर से शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ सदन में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया है। मानसून सत्र: लोकसभा में पास हुआ भ्रष्टाचार रोधी विधेयक, सख्त सजा का प्रावधान यह भी पढ़ें - लोकसभा में भारतमाला परियोजना पर जवाब देते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अब तक परियोजना में 3.5 हजार किलोमीटर का काम हुआ है और 20 हजार किलोमीटर का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। - राज्यसभा में कांग्रेस सांसद राजीव गौडा ने ट्रक चालकों की हड़ताल का मुद्दा उठाते हुए माल की आवाजाही में आने वाली दिक्कतों का जिक्र किया। उन्होंने सरकार से मांग की वह उनकी मांगों पर ध्यान दे, ताकि अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान से बचा जा सके। राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- चौकीदार बना भागीदार यह भी पढ़ें - टीडीपी सांसदों ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया। - राज्यसभा में कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि। लोकसभा में दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि संसद मानसून सत्र: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने किया मराठा की मांगों का समर्थन यह भी पढ़ें अविश्वास प्रस्ताव के दौरान आरोप प्रत्यारोप की गरमी एक सप्ताह बाद भी ठंडी नहीं हुई है। भाजपा की ओर से जहां राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस पहले ही दिया जा चुका है। वहीं बुधवार को कांग्रेस की ओर से अलग अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ नोटिस दिया गया। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि सभी नोटिस उनके विचारार्थ है। बहरहाल बुधवार को बयानों को लेकर शोर शराबा हुआ। दरअसल, स्पीकर ने विपक्ष की ओर से दो व्यक्ति मल्लिकार्जुन खड़गे और ज्योतिरादित्य सिंधिया को बोलने की अनुमति दी, क्योंकि अलग अलग व्यक्ति के खिलाफ नोटिस दिया गया था। जवाब में भाजपा भी चाहती थी कि उनके भी दो व्यक्ति को बोलने का मौका दिया जाए। लेकिन स्पीकर ने केवल भाजपा के सचेतक अनुराग ठाकुर को बोलने का वक्त दिया।

संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है। दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार हैं। विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्‍य का दर्जा देने जैसे मुद्दे आज भी संसद में गरमा सकते हैं। लोकसभा में आज मानव तस्करी क़ानून विधेयक यानि व्यक्तियों की तस्करी (रोकथाम, …

Read More »

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के पूर्व सहयोगी के दफ्तर पर छापेमारी, ये है मामला

फ्रांस पुलिस ने मारपीट मामले में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के पूर्व वरिष्ठ सुरक्षा सहयोगी के कार्यालय में छापेमारी की। 'बीबीसी' की रिपोर्ट की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट का वीडियो रिलीज होने के बाद एलेक्सेंड्रा बेनाला (26) को पिछले सप्ताह बर्खास्त कर दिया गया था। राष्ट्रपति कार्यालय का कहना है कि इस तलाशी के दौरान बेनाला वहीं मौजूद थे। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पहली बार इस घटना पर बात की और इसकी कवरेज के लिए मीडिया की आलोचना की। उन्होंने मंगलवार को बंद दरवाजे के पीछे हुए एक अभिनंदन समारोह में मेहमानों से कहा, 'हमारे पास एक मीडिया है जो सच का पता लगाना नहीं चाहती। मैं मीडिया को ऐसी ताकत के रूप में देखता हूं, जो न्यायिक ताकत बनना चाहती है।' उन्होंने सांसदों से कहा कि 1 मई को जो हुआ वह भयानक और गंभीर था। मेरे लिए यह निराशा और विश्वासघात जैसा था। उन्होंने कहा, 'इस मामले के लिए जिम्मेदार एकमात्र शख्स मैं हूं। अगर वे किसी को ढूंढ़ रहे हैं जो इसकी जिम्मेदारी उठा सके तो वह आपके सामने है। वे आ सकते हैं और मुझे ले जा सकते हैं।

फ्रांस पुलिस ने मारपीट मामले में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के पूर्व वरिष्ठ सुरक्षा सहयोगी के कार्यालय में छापेमारी की। ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट का वीडियो रिलीज होने के बाद एलेक्सेंड्रा बेनाला (26) को …

Read More »

भगोड़े अपराधियों की अब खैर नहीं, कानून की जद में होंगे अपराधी

कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए देश छोड़कर भागने वाले अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में सरकार को बड़ी सफलता मिली है। इस संबंध में भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक, 2018 बुधवार को राज्यसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया। लोकसभा से यह विधेयक 19 जुलाई को पारित हो गया था। 100 करोड़ रुपये से अधिक के आर्थिक अपराध के मामलों को इस कानून के दायरे में रखा गया है। विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे भगोड़े आर्थिक अपराधियों के खिलाफ यह कानून मददगार होगा। सदन में कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए देश छोड़कर भागने की घटनाएं बढ़ी हैं। इन्हें रोकने की जरूरत है। वर्तमान आपराधिक कानून इसमें पूरी तरह से सक्षम नहीं हैं। वर्तमान कानून हमें उनकी संपत्ति जब्त करने की अनुमति नहीं देता। नया कानून ऐसे लोगों को रोकने के लिए प्रभावी, तेज और वैधानिक तरीका है। इसके तहत अदालत के समक्ष समर्पण नहीं करने वालों की संपत्ति जब्त की जा सकेगी। उन्‍होंने कहा कि सरकार इस पर भी विचार कर रही है कि जब्त की गई संपत्ति के साथ क्या किया जाए। राज्यसभा में विधेयक पेश किए जाते समय सभापति वेंकैया नायडू ने कहा, "देश का आम नागरिक यह सोचकर परेशान है कि क्या इन आर्थिक अपराधियों से निपटने में देश का कानून असहाय है।" देश का पैसा लेकर भागने वालों पर चल सकेगा कानून का डंडा, लोकसभा में पास हुआ बिल यह भी पढ़ें बड़े अपराधियों पर नजर राज्यसभा में पास हुआ आर्थिक भगोड़ा अपराधी अध्यादेश, संपत्ति जब्त करने का प्रावधान यह भी पढ़ें नए कानून में 100 करोड़ रुपये की सीमा पर वित्त मंत्री गोयल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य बड़े अपराधियों को पकड़ना है, केवल अदालतों में मामले बढ़ाने का नहीं। यह कानून ऐसे अपराधियों को देश छोड़ने से रोकेगा। जो लोग भाग चुके हैं, वे भी संपत्ति जब्त होने के डर से वापस आएंगे। तय समयसीमा में होगी कार्रवाई राजनाथ ने कहा-एससी-एसटी कानून में सख्त हुए प्रावधान, एक्सक्लूसिव कोर्ट होंगी गठित यह भी पढ़ें इस कानून के तहत प्रवर्तन निदेशालय जांच एजेंसी की भूमिका निभाएगा। कानून के तहत किसी व्यक्ति को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के लिए विशेष अदालत का प्रावधान है। किसी व्यक्ति के अपराधी घोषित होते ही उसकी संपत्ति जब्त कर बेचने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह सब कुछ तय समयसीमा के भीतर होगा। गोयल ने बताया कि सरकार देश छोड़कर भाग चुके अपराधियों के प्रत्यर्पण के लिए भी प्रयास कर रही है।

कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए देश छोड़कर भागने वाले अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में सरकार को बड़ी सफलता मिली है। इस संबंध में भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक, 2018 बुधवार को राज्यसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया। लोकसभा से यह विधेयक 19 जुलाई को पारित हो गया …

Read More »

राम मंदिर : ‘शिव’ सेना को राम का सहारा, चलो अयोध्या का दिया नारा

भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना लगातार बीजेपी पर हमले बोल रही है. दोनों पार्टियों के बीच तकरार का दौर जारी है. अब एक बार फिर बीजेपी पर शिवसेना ने पोस्टर के तहत हमला बोल दिया है. जहां शिवसेना ने अपने एक पोस्टर में नारा दिया है चलो अयोध्या चलो वाराणसी. बता दे कि इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने घोषणा की थी वह रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस भी जाएंगे. और वह वहां जाकर गंगा आरती करेंगे साथ ही गंगा की कितनी सफाई हुई है यह भी देखेंगे. रामदेव और शिवसेना के बाद BJP भी हुई राहुल की मुरीद आगामी 2019 आम चुनाव को देखते हुए शिवसेना प्रमुख का अयोध्या और बनारस दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. चलो अयोध्‍या, चलो वाराणसी के पोस्‍टर मायानगरी मुंबई में कई स्थानों पर लगाए गए है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पोस्टर्स शिवसेना के सचिव मिलिंग नार्वेकर द्वारा लगाए गए है. ठाकरे का यह कदम आगामी चुनावों में हिन्दू मतदाताओं को काफी लुभा सकता है. राहुल-मोदी के मिलन पर शिवसेना की चुटकी कहा- भाई तू तो छा गया... उद्धव ठाकरे के इस कदम से बीजेपी में काफी ख़लबली मची हुई है. बता दे कि मोदी सरकार राम मंदिर निर्माण का वादा पूरा नहीं कर सकी है, जिससे कई हिन्दू संगठन और हिन्दू मतदाता बीजेपी और मोदी सरकार से नाखुश हैं. जिसका फायदा बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना उठा सकती है. बता दे कि शिवसेना एक के बाद एक मोदी सरकार पर हमले बोल रही है. कल ही संसद में शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने पीएम मोदी से इस्तीफे की मांग की थी.

भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना लगातार बीजेपी पर हमले बोल रही है. दोनों पार्टियों के बीच तकरार का दौर जारी है. अब एक बार फिर बीजेपी पर शिवसेना ने पोस्टर के तहत हमला बोल दिया है. जहां शिवसेना ने अपने एक पोस्टर में नारा दिया है चलो अयोध्या चलो वाराणसी. …

Read More »

गले लगने को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा

देश में आम चुनाव नज़दीक है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के पास कोई मुद्दा नज़र नहीं आ रहा है. कांग्रेस 2019 चुनावों को भुनाने के लिए किसी ना किसी मुद्दे को पकड़ रही है. जहां कुछ दिनों पहले लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गाँधी ने पीएम मोदी को गले लगाया था. जिसकी बीजेपी ने खूब आलोचना की थी. इस मुद्दे के मीडिया में उठने के बाद चुकी कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं था तो उसने इसे ही चुनावी मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने फ्री हग कैंपेन की शुरुआत कर दी. इसी कड़ी में अब राहुल गांधी ने बयान दिया है कि बीजेपी सांसद मेरे गले नहीं मिल सकते. लगता है राहुल गांधी ने यह बयान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान के रूप में दिया है जिसमे योगी ने कहा था कि राहुल मुझसे गले नहीं मिल सकते है. अब इस मामले मे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि बीजेपी के सांसद उन्हें देखकर 2 कदम पीछे हो जाते हैं. राहुल ने कहा, 'आजकल बीजेपी नेताओं को डर लगता कि कहीं मैं उन्हें गले ना लगा लूं. राहुल ने यह बात एक किताब लॉन्चिंग के मोके पर कही. किताब लॉन्च के इस मौके पर राहुल गांधी के अलावा सीनियर बीजेपी लीडर लाल कृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे.

देश में आम चुनाव नज़दीक है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के पास कोई मुद्दा नज़र नहीं आ रहा है. कांग्रेस 2019 चुनावों को भुनाने के लिए किसी ना किसी मुद्दे को पकड़ रही है. जहां कुछ दिनों पहले लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गाँधी ने पीएम मोदी को …

Read More »

शिवराज के खिलाफ लोकसभा में मोर्चा खोलेंगे सिंधिया, फोरलेन के शिलान्यास में नहीं बुलाया था

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र गुना में चार लेन राजमार्ग के शिलान्यास समारोह में अपने बहिष्कार पर मौन तोड़ते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री और कलेक्टर के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष को विशेषाधिकार हनन का नोटिस सौंपा है। दरअसल, क्षेत्रीय सांसद होने के नाते प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया को बुलाया जाना था लेकिन कार्ड पर उनका नाम तक नहीं था। सिंधिया का ट्वीट इसको लेकर सिंधिया ने ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, 'शिवराज सरकार और उनकी मशीनरी ने जिस तरह से प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपमानित कर देवास-शिवपुरी राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास किया है, वो बेहद शर्मनाक है।' कलेक्टर के बयान को कांग्रेस ने झूठा बताया आम आदमी कर रहे खुले में शौच और देवताओं के लिए बना दिया शौचालय यह भी पढ़ें हालांकि सिंधिया के इन आरोपों के बीच गुना के कलेक्टर का कुछ और ही कहना है। उन्होंने कहा था कि कार्यक्रम में सिंधिया को बुलाया जाना था। उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश भी की गई, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव में व्यस्त होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया। बाद में निजी सचिव ने भी असमर्थता जताई। हालांकि कलेक्टर के इस बयान को कांग्रेस ने झूठा बताया है। कांग्रेस का कहना है कि सिंधिया से किसी अधिकारी ने बात नहीं की। प्रोटोकॉल के तहत कार्ड पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम होना चाहिए। हालांकि भाजपा आरोप लगा रही है कि सिंधिया इस मामले को राजनीति रंग दे रहे हैं। 23 जुलाई को गुना में था कार्यक्रम मध्य प्रदेश सरकार ने देवास-शिवपुरी चार लेन के राजमार्ग के नींव रखने के समारोह के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग नितिन गडकरी के केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में 23 जुलाई को गुना में एक समारोह आयोजित किया था। जिसको लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सिंधिया का नाम आमंत्रण पत्र से गायब था और समारोह के लिए उनसे संपर्क नहीं किया गया था। ऐसा भी कहा गया है कि पार्टी के विधायक महेंद्र सिंह सिसोदिया को कथित तौर पर सुरक्षा कर्मियों ने मंच से हटा दिया था जब उन्होंने सिंधिया की अनुपस्थिति पर विरोध किया था।

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र गुना में चार लेन राजमार्ग के शिलान्यास समारोह में अपने बहिष्कार पर मौन तोड़ते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री और कलेक्टर के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष को विशेषाधिकार हनन का नोटिस सौंपा है। …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com