Uncategorized

गले लगने से डरे भाजपा नेता दो कदम पीछे हट रहे हैं : राहुल

संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा नेताओं पर तंज कसा है। उन्होंने बुधवार को कहा कि अब तो भाजपा के सांसद उन्हें देखते ही डर से दो कदम पीछे हट जाते हैं कि कहीं वह उन्हें गले न लगा लें। पिछले सप्ताह लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष प्रधानमंत्री की सीट तक गए और उन्हें गले से लगाया। उनके इस कदम की भाजपा नेताओं ने आलोचना की थी। राहुल ने कहा कि सत्ताधारी दल के नेताओं से उनकी राय भिन्न हो सकती है और वह उनसे लड़ सकते हैं, लेकिन उनसे नफरत करने की कोई जरूरत नहीं है। आडवाणी से लड़ेंगे, लेकिन नफरत नहीं करेंगे एक पुस्तक विमोचन समारोह में पहुंचे राहुल ने कहा कि वह लालकृष्ण आडवाणी से असहमत हो सकते हैं। देश के बारे में जो आडवाणी के विचार हैं उनसे उनके विचार पूरी तरह भिन्न हैं। वह हर कदम पर आडवाणी से लड़ सकते हैं, लेकिन उनसे नफरत करने की कोई जरूरत नहीं है। समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, अहमद पटेल, दिग्विजय सिंह, मनीष तिवारी, शशि थरूर और माकपा नेता सीताराम येचुरी आदि मौजूद थे। राफेल को लेकर फिर साधा प्रधानमंत्री पर निशाना कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को भी राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। एक ट्वीट में राहुल ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री ने जब राफेल सौदे की घोषणा की थी उसके कुछ ही दिनों पहले प्रमुख उद्योगपति ने एक कंपनी शुरू की थी। उनका इशारा रिलायंस समूह की ओर था।

संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा नेताओं पर तंज कसा है। उन्होंने बुधवार को कहा कि अब तो भाजपा के सांसद उन्हें देखते ही डर से दो कदम पीछे हट जाते हैं कि कहीं वह उन्हें गले न लगा लें। …

Read More »

पाकिस्तान चुनाव में इमरान खान की लहर, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

इमरान खान पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं. उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में शुरुआती चरण में क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की लहर में कई दिग्गज धाराशायी हो गए हैं. एक साथ पढ़िए गुरुवार सुबह की बड़ी खबरें. 1- इमरान की लहर में कई दिग्गज ढेर, शहबाज शरीफ और बिलावल भुट्टो हारे पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में शुरुआती चरण में क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की लहर में कई दिग्गज धाराशायी हो गए हैं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की ओर से प्रधानमंत्री पद का ख्वाब देखने वाले शहबाज शरीफ चुनाव हार गए हैं. वहीं, तीसरी इस चुनाव में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरे पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष बिलावल भुट्टो भी चुनाव हार चुके हैं. 2- दिल्ली में भूख से 3 बहनों की मौत, दो बार पोस्टमॉर्टम, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक ही परिवार की तीन सगी बहनों की मौत से सनसनी फैल गई. बच्चियों की मौत की वजह भूख और कुपोषण बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर पड़ोस में रहने वाले शख्स ने देखा कि बच्चियों की हालत खराब थी. वे पानी मांग रही थी. उस शख्स ने उन तीनों को पानी पिलाया. 3- PAK चुनाव: आतंक 'निल बटे सन्नाटा', हाफिज के बेटे-दामाद सब हारे पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा ये बात जल्‍द ही सामने होगी. बुधवार को हुई वोटिंग के बाद से ही मतगणना जारी है और रुझानों में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. साथ ही इस चुनाव में पाकिस्‍तानी अवाम ने आतंक को सिरे से नकार दिया है. 4- एक सुर में बोला पूरा पाकिस्तान, कप्तान मेरी जान! 25 मार्च, 1992. ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न. पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, वर्ल्ड कप फाइनल. बस ये कुछ चीजें हैं जो आज हर पाकिस्तानी एक बार फिर अपने जहन में याद कर रहा है. क्योंकि पाकिस्तान को इकलौता वर्ल्ड कप जिताने वाला और उनकी टीम को जीत का जज्बा सिखाने वाला कप्तान अब उनके मुल्क का वजीर-ए-आजम बनने की चौखट पर है. 5- जब शिल्पा ने खोल दिए सलमान की शर्ट के बटन, बाद में कहा- बंद करो सलमान खान के रियलिटी शो 'दस का दम' में इस बार दो खूबसूरत मेहमान नजर आएंगे. ये हैं श‍िल्पा शेट्टी और फराह खान. हाल ही में रिलीज हुए एक प्रोमो में दोनों सलमान के साथ ये गेम खेलती नजर आईं. साथ ही शो में अनिल कपूर भी होंगे.

इमरान खान पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं. उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में शुरुआती चरण में क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की लहर में कई दिग्गज धाराशायी हो गए हैं. एक साथ पढ़िए गुरुवार सुबह की बड़ी खबरें. पाकिस्तान …

Read More »

बारिश के बाद दिल्ली-NCR में कई जगह जलभराव, NH-24 पर कई KM लंबा ट्रैफिक जाम

आज सुबह सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने दिल्ली को मानो डूबो दिया है. दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों पर पानी भरा है. अंडरपास में पानी ही पानी है. सुबह से ही हो रही बारिश ने एनएच 24 की पोल खोल दी, यहां सड़कों पर कई किलोमीटर तक पानी भर गया जिसके कारण जाम की लंबी लंबी कतरे लगानी शुरू हो गई. गाजियाबाद और नोएडा में भी भारी बारिश हुई है. बारिश के बाद एनएच 24 पर कई किलोमीटर तक सड़क पर पानी भर जाने से जाम लग गया. वहीं, गाजीपुर मोड़ पर सुबह सुबह भारी जाम लगने से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. गौरतलब है कि मूसलाधार बारिश के बीच दफ्तर पहुंचने वाले लोगों को सड़क पर जलभराव के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्कूली बच्चों को भी खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा. View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter ANI ✔ @ANI More rains expected after morning showers lashed #Delhi; Visuals from Rajpath 8:31 AM - Jul 26, 2018 69 See ANI's other Tweets Twitter Ads info and privacy दरअसल, गुरुवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए और शुरू हो गई धुआंधार बारिश बारिश के चलते सुबह ड्यूटी जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिल्ली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गाजियाबाद के इंदिरापुर में भी कई रिहायशी इलाकों में जबरदस्त बारिश के बाद पानी भरा है. इस बीच दिल्ली के आईटीओ चौराहे से पहले स्थित मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भरने से रास्ता बंद हो गया है. इसके अलावा कनॉट प्लेस से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर पड़ने वाले पुल के नीचे भी जलभराव हो गया है, इसके कारण इंडिया गेट, नई दिल्ली के रास्ते पुरानी दिल्ली और विधानसभा की ओर जाने वाले लोगों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. View image on TwitterView image on Twitter ANI UP ✔ @ANINewsUP Etawah: Vehicles got stuck in a waterlogged road on the under-bridge connecting Mainpuri, Saifai and Agra, following heavy rain last night. 9:17 AM - Jul 26, 2018 42 See ANI UP's other Tweets Twitter Ads info and privacy इस बीच मौसम विभाग ने 12 राज्यों को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई इलाकें शामिल हैं. स्काइमेट ने भी अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई है.

आज सुबह सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने दिल्ली को मानो डूबो दिया है. दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों पर पानी भरा है. अंडरपास में पानी ही पानी है. सुबह से ही हो रही बारिश ने एनएच 24 की पोल खोल दी, यहां सड़कों पर कई किलोमीटर तक पानी भर …

Read More »

दिल्ली हाईकोर्ट ने अस्पतालों से मांगे 10 करोड़ रुपए

दिल्ली हाईकोर्ट ने शहर के 4 बड़े नमी अस्पतालों से 10 करोड़ रुपए की रकम मांगी है. दरअसल मामला कुछ यूँ है कि प्राइवेट अस्पतालों द्वारा गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज ना दिए जाने के कारण ऐसा हुआ है. जिसके बाद मामले में सरकार की स्पेशल कमेटी ने यहाँ के कुछ अस्पतालों पर लगभग 100 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगा दी है. दिल्ली में ऑटो से सफर पड़ेगा महंगा दिल्ली सरकार के इस आदेश पर प्राइवेट अस्पतालों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है. लेकिन हाईकोर्ट ने भी इन प्राइवेट अस्पतालों की याचिका को सुनने से पहले अपना पक्ष रखते हुए 10 करोड़ रुपए जमा कराने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने कहा है कि बिना यह रकम जमा कराए कोर्ट का मामला नहीं सुनेगा. महाराष्ट्र बंद : मराठा आंदोलन के दौरान बड़े हमले की साजिश नाकाम सरकारी जमीन पर बने प्राइवेट अस्पतालों को गरीबों को मुफ्त इलाज और बिस्तर की सुविधा देने को कहा गया था. लेकिन ऐसा नहीं करने पर हाईकोर्ट ने नोटिस देना शुरू किया था. दिल्ली हाईकोर्ट साल 2002 उसके बाद 2007 और फिर कई बार इन अस्पतालों को नोटिस दे चूका है. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने इस मामले में अपनी स्पेशल कमेटी बनाई और उस कमेटी ने करीब 100 करोड रुपए की पेनल्टी इन अस्पतालों पर लगा दी.

दिल्ली हाईकोर्ट ने शहर के 4 बड़े नमी अस्पतालों से 10 करोड़ रुपए की रकम मांगी है. दरअसल मामला कुछ यूँ है कि प्राइवेट अस्पतालों द्वारा गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज ना दिए जाने के कारण  ऐसा हुआ है. जिसके बाद मामले में सरकार की स्पेशल कमेटी ने यहाँ के …

Read More »

शौचालय की सफाई ना करने पर टीचर ने छात्राओं को घर भेजा

बेटियों की शिक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाई गई तमाम योजनाओं के बाद भी आज देश के कुछ गांव में उन्हें सही रूप से शिक्षा नहीं मिल पा रही है. छात्राएं स्कूल में पढ़ने जाती हैं लेकिन वहां उन्हें शिक्षा देने के बदले में उनसे शौचालय साफ़ करवाए जा रहे है. हाल ही में एक ऐसी ही घटना देवरिया जिले से सुनने में आई है जहां दो छात्राओं ने ये आरोप लगाया है कि विद्यालय में उनसे शौचालय साफ़ करवाया जा रहा था और जब उन्होंने साफ़ करने से मना कर दिया तो उन्हें स्कूल से भगा दिया. दिल्ली में ऑटो से सफर पड़ेगा महंगा सूत्रों की माने तो सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा सलीमा और नाफरीन को हॉस्टल की वार्डन श्रुति मिश्रा ने उन्हें शौचालय साफ़ करने के लिए कहा था लेकिन छात्राओं ने इससे इंकार कर दिया जिसके बाद वार्डन ने सजा के तौर पर छात्राओं को घर जाने को कह दिया था. दोनों ही छात्राएं में मज़बूरी में पढ़ाई छोड़ दी. बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संतोष देव पांडे ने बताया कि, इस मामले के लिए उन्होंने जांच के आदेश के दिए है और उस हिसाब से आगे कदम उठाए जाएंगे. नोएडा से 2 बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार... सलीमा कक्षा सातवीं की छात्रा है और नाफरीन कक्षा छठी की छात्रा है. दोनों ही छात्राएं रामपुर पुलिस थानाक्षेत्र के सानी पट्टी इलाके की रहने वाली है. उनके पिता मजदूरी करते है. छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, वार्डन उन्हें कई बार उन्हें शौचालय साफ़ करने के लिए कहती थी. वो दोनों पढ़ना चाहती हैं लेकिन फिर भी वार्डन उन्हें ख़राब व्यव्हार करती थी. इस बार उन्होंने वार्डन को शौचालय साफ़ करने से मना कर दिया था जिसके बाद टीचर ने उन्हें स्कूल से भगा दिया.

बेटियों की शिक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाई गई तमाम योजनाओं के बाद भी आज देश के कुछ गांव में उन्हें सही रूप से शिक्षा नहीं मिल पा रही है. छात्राएं स्कूल में पढ़ने जाती हैं लेकिन वहां उन्हें शिक्षा देने के बदले में उनसे शौचालय साफ़ करवाए जा रहे …

Read More »

राशिफल 26 जुलाई: इन व्‍यवसायों में सफलता मिलेगी, मान-सम्‍मान बढ़ेगा

जानिए 26 जुलाई, गुरुवार का राशिफल... ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): राजनीतिक पार्टियाें से तालमेल बैठेगा। धार्मिक क्रियाकलापों को निष्‍ठापूर्वक संपन्‍न करेंगे। विद्यार्थी अपना समय रचनात्‍मक कार्यों में लगाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य गड़बड़ हो सकता है। यात्रा न करें। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): पिछले किए गए कार्यों का उचित परिणाम मिलेगा। मान सम्‍मान में बढ़ोतरी होगी। अपनी ऊर्जा अच्‍छे कार्यों में लगाएंगे। अधीनस्‍थों का सहयोग मिलेगा। भूमि, भवन के कार्य बनेंगे। GEMINI (21 मई – 20 जून): कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होगी। संतान पक्ष से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी। व्‍यापारिक यात्रा सफल होगी। मेहमानों का आगमन हो सकता है। पति पत्‍नी के बीच सामंजस्‍य बना रहेगा। CANCER (21 जून – 22 जुलाई): कुछ भी कार्य समय पर नहीं कर पाएंगे। नौकरीपेशा लोगों को प्रोन्‍नति मिल सकती है। ईश्‍वर के प्रति आस्‍था बढ़ेगी। परिवार के बुजुर्गों की सेहत परेशान कर सकती है। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): व्‍यवसाय में किसी तरह की जोखिम न लें। यात्रा के दौरान चोरी, दुर्घटना का भय है। पत्‍नी व परिवार का महत्‍वपूर्ण सहयोग मिलेगा। नौकरी में नए अवसर प्राप्‍त हो सकते हैं। निवेश न करें। VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): सामाजिक जीवन व कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्‍व कायम रहेगा। पुराने मित्र से मिलन उत्‍साह व खुशी देगा। यात्राओं से धन मिलेगा। सेहत अच्‍छी रहेगी। संतान को कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): वरिष्‍ठों का उचित मार्गदर्शन मिलेगा। व्‍यापार में भागीदारी से लाभ होगा। युवा वर्ग अपने कॅरियर में संतुष्टि का अनुभव करेंगे। रुका पैसा मिलेगा। खर्च की अधिकता से मन खिन्‍न रहेगा। SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): माता पिता आपके व्‍यवहार से खुश रहेंगे। परिवार में मान सम्‍मान बढ़ेगा। बुद्धिमानी से किया निवेश लाभ देगा। भौतिक साधनों की प्राप्ति होगी। ईश्‍वर के प्रति आस्‍था बढ़ेगी। मनोवांछित कार्य पूर्ण होंगे। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): मीडिया व शिक्षा से जुड़े व्‍यवसायों में सफलता मिलेगी। मौसमी बीमारी परेशान कर सकती है। सहयोगी कार्य में मदद करेंगे। वाद विवाद की स्थिति न बनने दें। दांपत्‍य जीवन मधुर रहेगा। CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं। पारिवारिक जिम्‍मेदारियां बढ़ेंगी। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। प्रेम संबंधों के लिए समय अच्‍छा है। व्‍यापारी, नौकरी सामान्‍य रहेंगे। दांपत्‍य जीवन मधुर रहेगा। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी। व्‍यापार व नौकरी में स्‍िथति सामान्‍य रहेगी। भाई बहन के बीच प्रेम बढ़ेगा। कानूनी मसलों को अभी स्‍थगित रखें। यात्रा शुभ फलदायक रहेगी। PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): किसी सामाजिक संगठन से जुड़ने का अवसर मिलेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। व्‍यापार में प्रतिस्‍पर्धा बढ़ेगी। संतान आपकी आज्ञा में रहेगी। खानपान संतुलित रखें।

जानिए 26 जुलाई, गुरुवार का राशिफल… ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): राजनीतिक पार्टियाें से तालमेल बैठेगा। धार्मिक क्रियाकलापों को निष्‍ठापूर्वक संपन्‍न करेंगे। विद्यार्थी अपना समय रचनात्‍मक कार्यों में लगाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य गड़बड़ हो सकता है। यात्रा न करें। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): पिछले किए गए कार्यों का उचित …

Read More »

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी, सड़कें संवारने को 55 करोड़ की योजना

राजधानी में हाईकोर्ट के आदेश पर चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ-साथ शासन अतिक्रमणमुक्त हुई सड़कों के सुधार की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने ध्वस्त किए गए अतिक्रमण वाले हिस्से में सड़क चौड़ीकरण, नाली शिफ्टिंग, फुटपाथ निर्माण की योजना बनाई है। इस कार्य में लोनिवि प्रांतीय खंड, निर्माण खंड और स्थायी खंड के अलावा नेशनल हाईवे भी शामिल रहेगा। अब तक अतिक्रमणमुक्त की जा चुकी 10 छोटी-बड़ी सड़कों के लिए 55 करोड़ की योजना बनाई गई है। इसके अलावा कुछ गली और लिंक मार्ग को लेकर अभी योजनाएं बननी शेष हैं। यूपीसीएल भी बना रहा योजना अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी, भाजपा विधायकों के विरुद्ध हाईकोर्ट को शिकायत यह भी पढ़ें अतिक्रमण हटने के बाद शहर में कई स्थानों पर यूपीसीएल के खंभे और ट्रांसफार्मर आदि सड़क के बीच में आ गए हैं। इनकों बीच से शिफ्ट करने की योजना पर यूपीसीएल काम कर रहा है। स्वीकृति मिलते ही काम में आएगी तेजी शहर में 44 अतिक्रमण ध्वस्त, 305 नए चिह्नित यह भी पढ़ें लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आरसी अग्रवाल ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद सड़कों के चौड़ीकरण, सुधारीकरण और सौंदर्यीकरण पर काम शुरू कर दिया है। 55 करोड़ की योजना बना ली है। जिसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जा रहा है। स्वीकृति मिलते ही तेजी से काम किया जाएगा। सीलिंग के विरोध में डॉक्टर बिरादरी अड़ी, सीएम नहीं मिले यह भी पढ़ें इन सड़कों के लिए बनाई योजना - हरिद्वार रोड : रिस्पना से पिं्रस चौक अतिक्रमण को लेकर दून के इन स्थानों पर ठिठक रहे प्रशासन के कदम यह भी पढ़ें -रायपुर रोड : सर्वे चौक से डील तक -करनपुर रोड : सर्वे चौक से सहस्रधारा रोड तक -नेशविला रोड : कांगे्रस भवन से कालीदास रोड -ङ्क्षरग रोड : जोगीवाला से पुलिया नम्बर छह -ईसी रोड : आराघर से क्रॉस मॉल तक -चकराता रोड : घंटाघर से प्रेमनगर तक -राजपुर रोड : घंटाघर से मसूरी डायवर्जन तक टास्क फोर्स ने शहर में 107 अतिक्रमण ढहाए हाईकोर्ट के आदेश पर चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत टास्क फोर्स ने 107 अतिक्रमण ध्वस्त किए। इस दौरान आवासीय भवनों में व्यवसायिक गतिविधि संचालित कर रहे तीन भवनों को सील किया गया। जबकि, 37 भवन स्वामियों को ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया गया। शहर में सार्वजनिक सड़कों, नाली, फुटपाथ और सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। टास्क फोर्स की टीमें फिर से जेसीबी मशीनों के साथ सड़क पर उतर आईं। इस दौरान जीएमएस रोड पर एसडीएम मसूरी मीनाक्षी पटवाल और सीओ सिटी चंद्रमोहन सिंह के नेतृत्व में टीम ने कमला पैलेस से बल्लीवाला फ्लाईओवर तक सड़कों के दोनों तरफ लाल निशान लगे अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। यहां 64 अतिक्रमण पर जेसीबी लगाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस दौरान सैफरॉन लीफ होटल, तीन मॉल, एक आइपीएस के रिश्तेदारों का रेस्टोरेंट समेत 40 से ज्यादा घरों की बाउंड्रीवाल ध्वस्त की गई। इसी तरह आइटी पार्क से डांडा लखौंड, मानसिंहवाला होते हुए ऊषा कॉलोनी तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही। यहां एसडीएम सदर प्रत्यूष सिंह, सूडा के सचिव सीनियर पीसीएस एसएल सेमवाल आदि अधिकारियों के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। यहां टास्क फोर्स ने 43 अतिक्रमण ध्वस्त किए। यहां 108 नए अतिक्रमण चिह्नित किए गए। अब तक चिह्नित अतिक्रमण की संख्या 5136 और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई 2838 तक हो गई है। जबकि 107 भवनों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई है। उधर, जीएमएस रोड और सहस्रधारा क्षेत्र में आवासीय भवनों में व्यवसायिक गतिविधियां संचालन पर 37 लोगों को एमडीडीए ने ध्वस्तीकरण के नोटिस जारी किए। इन लोगों को 28 जुलाई तक अपना पक्ष रखना है। हाईकोर्ट के अगले आदेश तक जारी रहेगा अभियान हाईकोर्ट के अगले आदेश तक शहर के सार्वजनिक मार्गों में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। इस मामले में 26 जुलाई के बाद हाईकोर्ट में अब तक हुई कार्रवाई की रिपोर्ट पेश की जाएगी। बस्तियों को लेकर 10 सप्ताह का समय मिला है। अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि शहर में जहां भी सड़कों, लिंक मार्गों पर लाल निशान लगाए गए हैं, वहां अतिक्रमण हर हाल में हटेगा। इसके लिए किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने 28 दिन का समय दिया था। अब तक जितना भी अतिक्रमण हटाया गया, चिह्नित किया गया और सीलिंग की कार्रवाई की गई, इसकी रिपोर्ट 26 के बाद यानि 27 या 28 को हाईकोर्ट में पेश की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि बस्तियों पर पहले से ही सुप्रीम कोर्ट ने 10 सप्ताह का पर्याप्त समय दिया है। इसमें नोटिस देने, जवाब सुनने आदि प्रक्रिया के बाद ही अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण देखने दोबारा जाएगी टीम हाईकोर्ट के आदेश पर जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाया जा चुका है, या फिर जिन लोगों ने समय मांगा है, उन स्थानों पर दोबारा टास्क फोर्स चेक करने जाएगी। इसके लिए जल्द टीमें गठित की जाएंगी। किसी को छोडऩे और किसी का तोडऩे वाली सूचना के बाद टास्क फोर्स ने यह निर्णय लिया है। एमडीडीए के सचिव पीसी दुमका ने बताया कि टीमें दोबारा चेक कर पूरा सत्यापन करेगी। सिंचाई नहर और प्रेमनगर में पट्टे चुनौती हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान में प्रेमनगर बाजार में बांटे गए सरकारी पट्टे और राजपुर रोड में सिंचाई विभाग की नहर का कब्जा चुनौती बन गया है। इसी तरह पलटन बाजार में 2005 की कार्रवाई के चलते प्रशासन हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। इन तीनों जगहों को लेकर शासन-प्रशासन के बीच कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। हालांकि, जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने साफ कहा कि तीनों जगह सड़क पर जितना अतिक्रमण किया गया है, उसे हटाया जाएगा। फंसे मामलों में एमडीडीए करेगा कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में भवनों की सीलिंग, नोटिस जारी किए गए हैं। अभियान समाप्ति के बाद इन मामलों का निस्तारण हाईकोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार एमडीडीए करेगा। आवासीय भवनों में व्यवसायिक गतिविधि पर कंपाउडिंग या फिर प्रॉपर्टी को आवासीय करने पर केस का निस्तारण होगा। फोर्स की कमी बनेगी अभियान की बाधा हाईकोर्ट के आदेश पर हटाए जा रहे अतिक्रमण की कार्रवाई में पुलिस फोर्स की कमी बाधा बन सकती है। कांवड़ मेले में शहर की अधिकांश पुलिस फोर्स चली जाएगी। इस मामले में अधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय से लेकर शासन तक को अवगत करा दिया है। खासकर बस्तियों और बाजार के बीच फोर्स के बगैर अतिक्रमण हटाने में टास्क फोर्स को मुश्किलें उठानी पड़ेंगी। इसे लेकर अफसर अभी से अंदेशा जताने लगे हैं। हालांकि पुलिस मुख्यालय का कहना है कि कुछ समय के लिए शहर में मौजूद फोर्स को अभियान में लगाया जा सकता है। लेकिन कांवड़ सीजन के चलते वर्तमान में दी गई फोर्स जैसी व्यवस्था संभव नहीं होगी। जीएमएस रोड पर ये भवन हुए सील -जयचंद शर्मा-विश्वकर्मा फर्नीचर हाउस -शोभारानी आवासीय में चार दुकानें बनाने पर -शिल्पी देवी आवासीय में पांच दुकानें बनाने पर

हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमणमुक्त हुई सड़कों को संवारने की तैयारी शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने शहर के 10 छोटी-बड़ी सड़कों के चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण और व्यवस्थित करने के लिए 55 करोड़ की योजना बनाई है। शासन की स्वीकृति मिलने के बाद इस योजना पर काम शुरू हो …

Read More »

आखिर नेपाल में बिछा है ऐसा क्या जाल कि लुट रहे हैं भारतीय

भले ही हमारे पड़ोसी देश नेपाल से रोटी-बेटी के संबंध है। लेकिन करीब एक दर्शक पूर्व महेंद्रनगर नेपाल स्थित ओपेरा होटल में खुले कैसीनो यानी जुए के अड्डे में सैकड़ों भारतीय हर रोज लाखों रुपये गवां रहे हैं। यहां सिर्फ व्यवस्थाओं को देखने के लिए महिला और पुरुषों को तैनात किया गया है। इस जटिल मसले पर अभी तक दोनों देशों के द्वारा अनदेखी की जा रही है। कैसीनो मालिक विदेशी निवेश कर अपने वारे-न्यारे कर रहा है। यहां जुआ खेलने के लिए टनकपुर, बनबसा, खटीमा के ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से लोग अपनी किस्मत अजमाने आते हैं। कैसीनों में सैकड़ों भारतीय अपनी किस्मत आजमाने के चलते अपना सबकुछ गवां चुके हैं। कई घर से बेघर हो गए। इन सबके पीछे एक प्रमुख कारण बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां भी है, जो बगैर किसी जांच के धड़ल्ले से आवाजाही करने दे रहे हैं। कुछ तो जांच में पकड़े जाते हैं, लेकिन कुछ आराम से सीमा पार कर जाते हैं। दिल्ली से करोड़ों की चोरी कर नेपाल भाग रहे थे दस लोग, चढ़े पुलिस के हत्थे यह भी पढ़ें नेपाली नागरिकों पर है प्रतिबंध नेपाल में खुले कैसीनों में नेपाली नागरिकों के खेलने पर प्रतिबंध लगाया है। सिर्फ भारतीय व अन्य देशों के लोगों को ही इन कैसिनो में परिचय पत्र दिखाकर खेलने की अनुमति मिलती है। कैसीनो में आसानी से मिल रहा है ब्याज में पैसा नेपाल एपीएफ कर रही भारतीय व्यापारियों को परेशान, आक्रोश यह भी पढ़ें कैसीनो में खेलने के लिए भारत के लोग भी ब्याज में पैसा उपलब्ध कराकर अपने वारे-न्यारे कर रहे हैं। कैसीनो में जब कोई जुए में पैसे हार जाता है तो वह पैसों की तलाश में भटकता रहता है। इस बीच वहां कई भारतीय लोग पहचान होने पर उस व्यक्ति को 25 से 30 प्रतिशत तक ब्याज में पैसा उपलब्ध करा देते है। शराब, खाने व रहने की निश्शुल्क व्यवस्था अब भारत और नेपाल के बीच अब नहीं चलेगा तांगा यह भी पढ़ें कैसीनों में खेलने आए लोगों के लिए कैसिनो की ओर से मदिरा, खाने के साथ-साथ रहने की भी निशुल्क व्यवस्था की जाती है। दूरस्थ स्थानों से आने वाले कैसीनो के शौकीन कई दिनों तक होटल में रहकर ही जुआ खेलने में मशगूल रहते हैं। यही नहीं इन लोगों को लाने के लिए बॉर्डर पर वाहन भी उपलब्ध कराया जाता है। सीमा पर आसानी से खुल जाता है गेट भारतीय सीमा में घुस नेपाल पुलिस ने चालक को पीटा यह भी पढ़ें नेपाल में कैसीनो में जाने वाले जुए के शौकीन लोगों के लिए सीमा क्षेत्र में गेट भी सुविधा शुल्क लेकर आसानी से खुल जाता है। बैराज में तैनात पुलिस कर्मी व सिंचाई विभाग के कर्मचारी अकसर निर्धारित समय के बाद भी नेपाल आने-जाने वाले के लिए सुविधा शुल्क लेकर गेट को खोल देते हैं। जबकि बैराज में गेट खुलने का समय सुबह छह से आठ, 10 से 12, दो से चार व शाम छह से सात है। जबकि रात्रि में आने वाले वाहनों को आसानी से छोड़ दिया जाता है। वहीं, इस धंधे में बाइकर्स भी लगे हुए है। वह बनबसा बैराज से महेन्द्र नगर तक छोड़ने के लिए 150 से 200 रुपये तक प्रति सवारी वसूलते हैं। सीमा पर लगी सुरक्षा एजेंसी भी मूक दर्शक आए दिन कैसीनो में लाख रुपये लेकर लोग जुआ खेलने बनबसा सीमा से जाते है। वही बनबसा बैराज, एसएसबी, कस्टम के अलावा अन्य सुरक्षा एजेन्सी इन लोगों के तालाशी लेने का साहस नहीं जुटा पाती है। एक ओर जहां सुरक्षा एजेन्सी भारतीय 500 व 2000 रूपये के नोटों को नेपाल ले जाने पर कार्यवाही कर रही है। वहीं, कैसीनो में यह नोट धड़ल्ले से चल रहे हैं। आखिर यहां यह नोट कैसे पहुंच रहे हैं, यह जांच का विषय है। कैसीनो में पैसे हारकर कई लोग गंवा चुके है जान यहां से जुआ हारने के बाद कई लोग अपनी जान दे चुके हैं। कई लोग कैसीनो की लत में अपनी जमीन, आभूषण व अन्य जरूरी सामान भी गंवा चुके हैं। लेकिन इस मसले पर अभी तक शासन-प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गई है। जिस कारण ये धंधा काफी फलफूल रहा है। कुछ भी कहने से बच रहे अधिकारी दो देशों के बीच का मामला होने के कारण सुरक्षा एजेंसियों व अन्य अधिकारी मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

नेपाल के महेंद्रनगर में खुला कैसीनो लोगों का जल्द अमीर बनने का केंद्र लगाता है। जहां भारत के सैकड़ों लोग अब तक करोड़ों रुपये लुटा चुके हैं। कैसीनो में भारतीय मुद्रा से धड़ल्ले से जुआ खेला जाता है। यहां क्षेत्र के दर्जनों लोग अपनी जमा पूंजी लुटा चुके हैं। जिस …

Read More »

बहुत ही खूबसूरत है ताइवान की सन मून लेक

ताइवान एक बहुत ही खूबसूरत देश है. अगर आपको नेचर से प्यार है तो आपके घूमने के लिए ये जगह बिल्कुल परफेक्ट रहेगी. आप यहां पर गगनचुंबी इमारतों के साथ-साथ नेचर के खूबसूरत नज़ारे भी देख सकते हैं. ताइवान एक ऐतिहासिक देश है, जो टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करता है. ताइवान को हार्ट ऑफ एशिया भी कहा जाता है. आज हम आपको ताइवान में मौजूद खूबसूरत लेक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं. ताइवान में मौजूद सन मून लेक बहुत ही खूबसूरत है. इस झील के चारों तरफ बहुत सारे पहाड़ है. यह देखने में इतने खूबसूरत लगते हैं कि आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा. जब आप इस झील को पूरब दिशा से देखेंगे तो आपको ये झील सूरज के आकार की दिखाई देगी और पश्चिम दिशा से देखने पर इसका आकार आधे चंद्रमा जैसा दिखता है. इसलिए इस झील का नाम सन मून लेक रखा गया है. यहाँ पर पूरी दुनिया से न्यूली मैरिड कपल अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने आते हैं. जिसके कारण इस लेक को हनीमून लेक और लवर्स लेक भी कहा जाता है.

ताइवान एक बहुत ही खूबसूरत देश है. अगर आपको नेचर से प्यार है तो आपके घूमने के लिए ये जगह बिल्कुल परफेक्ट रहेगी. आप यहां पर गगनचुंबी इमारतों के साथ-साथ नेचर के खूबसूरत नज़ारे भी देख सकते हैं. ताइवान एक ऐतिहासिक देश है,  जो टूरिस्ट को अपनी ओर  आकर्षित करता …

Read More »

बहुत ही खूबसूरत है जम्मू कश्मीर की यह घाटी

जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग माना जाता है. सभी लोग जम्मू कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूमना चाहते हैं. यहां पर चारों तरफ फैली बर्फीली पहाड़ियां, शांत और खूबसूरत नज़ारे इस शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. आज हम आपको जम्मू-कश्मीर में मौजूद एक ऐसी खूबसूरत घाटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नजारा जन्नत से कम नहीं है. जम्मू कश्मीर में मौजूद गुरेज घाटी श्रीनगर से 125 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. इस घाटी की ऊंचाई 8000 फीट है. इस घाटी का नाम कश्मीरी कवि हब्बा खातून के नाम पर रखा गया था. यहां के लोगों के अनुसार त्रिकोणीय पर्वत में हब्बा खातून के पति से जुड़ी प्रेम कहानियां आज भी मशहूर है. यह घाटी जम्मू कश्मीर का मुख्य आकर्षण है. अगर आपको भी नेचर के खूबसूरत नजारों का मजा लेना है तो गुरेज घाटी जरूर जाएं. गुरेज घाटी जाने के लिए मई से लेकर अक्टूबर तक का समय परफेक्ट होता है. इस समय आप यहां पर प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ ठंडी ठंडी हवाओं का भी मजा ले सकते हैं. यहां की ठंडी हवाएं आपको गर्मियों के मौसम में भी ठंडक का अहसास करवाएंगी. यहां पर आप बाबा की दरगाह और बाबा रजाक की दरगाह के दर्शन भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप यहां पर रॉक क्लाइंबिंग, फिशिंग और ट्रेकिंग का भी मजा ले सकते हैं. नदियों के अलावा यहां के ऊंचे ऊंचे पहाड़ भी बहुत खूबसूरत हैं. इन पहाड़ों की ऊंचाई 16870 फीट है. यह जगह किसी धार्मिक स्थल से कम नहीं है. इस जगह को भगवान शिव का निवास स्थान माना जाता है.

जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग माना जाता है. सभी लोग जम्मू कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूमना चाहते हैं. यहां पर चारों तरफ फैली बर्फीली पहाड़ियां, शांत और खूबसूरत नज़ारे इस शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. आज हम आपको जम्मू-कश्मीर में मौजूद एक ऐसी खूबसूरत घाटी …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com