Uncategorized

बलूचिस्तान धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 31 और 36 घायल

Pakistan Election Live 2018: पाकिस्तान के लोग अपने नये प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए आज मतदान कर रहे हैं. देश के 70 साल के इतिहास में दूसरी बार लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता हस्तांतरण के लिए आम चुनाव हो रहे हैं. पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के अनुसार, नेशनल असेम्बली की 272 सीटों पर 3,459 उम्मीदवार हैं जबकि पंजाब, सिंध, बलुचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों की 577 सीटों के लिए 8,396 उम्मीदवार मैदान में हैं. LIVE #पाकिस्तान में चल रहे आम चुनाव के बीच क्वेटा शहर में एक मतदान केंद्र के बाहर आत्मघाती विस्फोट में 28 लोगों के समेत देश के अन्य हिस्सों में हिंसा की कई घटनाओं में कम से कम 31 लोग मारे गए और 36 अन्य घायल हो गए. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, देश के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में क्वेटा के ईस्टर्न बाइपास के समीप एक पुलिस वैन को निशाना बनाते हुए आत्मघाती विस्फोट किया गया जिसमें पांच पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई तथा 30 अन्य लोग घायल हो गए. क्वेटा बलूचिस्तान प्रांत की प्रांतीय राजधानी है. #बीबीसी उर्दू के हावले से बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या 28 हो गई है # बलूचिस्तान के क्वेटा में हुए धमाके 22 लोगों की मौत हो गई है और 28 लोग घायल हो गए हैं # 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद ने लाहौर में डाला अपना वोट View image on Twitter View image on Twitter ANI ✔ @ANI Lashkar-e-Taiba chief and Mumbai 26/11 attacks mastermind Hafiz Saeed casts his vote at a polling booth in Lahore. #PakistanElections2018 11:40 AM - Jul 25, 2018 79 103 people are talking about this Twitter Ads info and privacy # चुनाव के दौरान बलूचिस्तान के क्वेटा में हुए धमाके में कई घायल View image on Twitter View image on Twitter ANI ✔ @ANI Several injured in a blast near eastern bypass in #Balochistan's #Quetta: Pakistan media. #PakistanElections2018 11:28 AM - Jul 25, 2018 30 33 people are talking about this Twitter Ads info and privacy # मुस्लिम लीग पार्टी के नेता शहबाज़ शरीफ ने अपना वोट डाला #कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान करने वालों में भारी संख्या में महिलाएं भी देखी जा रही है #अनेक मतदान केंद्रों पर वोटरों की भारी भीड़ जमा है #बेनज़ीर भुट्टो की बेटी ने डाला वोट, पोस्ट की सेल्फी View image on Twitter View image on Twitter Bakhtawar B-Zardari ✔ @BakhtawarBZ Voted with @AseefaBZ this morning in #Nawabshah & inshAllah in Shaheed Benazirabad #TeerChalega #Pakistan #Elections2018 #AgliBariPirZardari @AAliZardari 9:11 AM - Jul 25, 2018 1,678 547 people are talking about this Twitter Ads info and privacy 10.59 करोड़ वोटर लागाएंगे लोकतंत्र पर मुहर पाकिस्तान में 10.59 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर हैं. 85,000 से ज्यादा मतदान केन्द्रों पर मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे शुरू हुआ. बताते चलें कि मतदान समाप्त होते ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और 24 घंटे के भीतर चुनाव परिणाम की घोषणा हो जाएगी. शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए आयोग ने मतदान केन्द्रों पर करीब 16 लाख कर्मचारियों को तैनात किया गया है. सुरक्षा के लिए 4,49,465 पुलिसकर्मियों और सेना के 3,70,000 सेना के जवानों को तैनात किया गया है. पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली में कुल 342 सीटें हैं. इनमें से 272 सीटों पर प्रत्यक्ष निर्वाचन होता है जबकि 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं. इनका बाद में अप्रत्यक्ष तरीके से निर्वाचन होता है. हालांकि किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 172 सीटों की जरूरत होगी. पड़ोसी मुल्क में तीसरी स्थायी सरकार की कवायद पड़ोसी मुल्क के वोटर अपने देश को तीसरी स्थायी सरकार देने की कोशिश करेंगे. पाकिस्तान में बहुमत के लिए एक पार्टी को जेनरल सीटों में से 137 सीटें हासिल करनी होती हैं. चुनावी सर्वे में क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी को बढ़त है. SDPI और हेराल्ड मैगजीन के मुताबिक सर्वे में पाकिस्तान इंसाफ पार्टी को सत्ताधारी मुस्लीम लीग पर बढ़त है और ये बढ़त करीब 4 फीसदी वोटों की है. इस चुनाव में एक तरफ जहां इस देश की सरकार चला रही नवाज़ शरीफ़ की पार्टी 'पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन)' की साख दांव पर है, वहीं 2008 से 2013 के दौरान पहले ऐतिहासिक पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) वापसी की उम्मीद लगाए बैठी है. इन दोनों पार्टियों के बीच तेज़ी से उभरती इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. उन्हें कई क्रिकेटरों का समर्थन भी प्राप्त है. पड़ोसी मुल्क में पंजाब सबसे बड़ा प्रांत है जिसके बाद सिंध का नंबर आता है. इनके अलावा खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान जैसे प्रांतों की प्रमुख भूमिका मानी जाती है. आपको बता दें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान को स्वायत्तता हासिल है और इसी वजह से वहां चुनाव नहीं होंगे.

पाकिस्तान के लोग अपने नये प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए आज मतदान कर रहे हैं. देश के 70 साल के इतिहास में दूसरी बार लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता हस्तांतरण के लिए आम चुनाव हो रहे हैं. पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के अनुसार, नेशनल असेम्बली की 272 सीटों पर 3,459 उम्मीदवार हैं जबकि …

Read More »

सीरिया: ISIS के आत्मघाती हमले में 32 की मौत

दक्षिणी सीरिया में हुए अात्मघाती हमले में 32 लोगों की मौत हो गई है। इसमें कुछ आम नागरिक भी हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये आत्मघाती हमला इस्लामिक स्टेट ने किया है। ये हमला सीरिया के दक्षिणी सीरिया के शहर स्वेदा में ये हमला हुआ है। हमला होने के बाद हरकत में आए सुरक्षाबलों ने दो आत्मघाती हमलावरों को धमाका करने से पहले घेरकर ढेर कर दिया। वहीं इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने स्वेदा शहर से लगे तीन गांवों में हमला करके कई लोगों की हत्या कर दी है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

दक्षिणी सीरिया में हुए अात्मघाती हमले में 32 लोगों की मौत हो गई है। इसमें कुछ आम नागरिक भी हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये आत्मघाती हमला इस्लामिक स्टेट ने किया है। ये हमला सीरिया के दक्षिणी सीरिया के शहर स्वेदा में ये हमला हुआ है। हमला होने के बाद …

Read More »

दलदल में इंसानियतः बेजुबान को बचाने के लिए जोखिम में डाली जान

पोलैंड के स्विनोज़सी में दुनिया का सबसे खतरनाक दलदल मौजूद है. जिसमें अगर कोई फंस जाए तो उसका उबरना बहुत मुश्किल है. इसी दलदल में न जाने कैसे एक सफेद बाज जाकर फंस गया. वहां घूम रहे एक ड्रोन कैमरे की नजर में वो बाज आ गया. तभी वहां मौजूद एक इंसान ने बाज को बजाने का फैसला किया. स्विनोज़सी वन विभाग की टीम भी मौके पर जा पहुंची थी. अब सबसे बड़ा सवाल ये था कि आखिर दलदल में कौन जाएगा. क्योंकि जिस तरह से उस परिंदे की जान आफत में आ गई थी. वैसे ही दलदल में जाने वाले शख्स के लिए भी दलदल में जाना मौत के मुंह में जाने जैसा था. फिर भी उस शख्स ने हिम्मत दिखाई और अपने जिस्म से एक लंबी रस्सी बांधकर वो दलदल में जा घुसा. परिंदा किनारे से करीब एक किलोमीटर दूर दलदल के बीच फंसा था. लिहाजा वो शख्स रस्सी बांधकर दलदल में सरकता जा रहा था. वो परिंदे की तरफ धीरे धीरे बढ़ रहा था. आखिरकार वो लम्हा भी आ गया, जब वो शख्स बाज के करीब जा पहुंचा. उसने बाज को निकालने की कोशिश की और उसे बाहर की तरफ खींच लिया. फिर उसने अपने साथियों को रस्सी खींचने का इशारा किया और बाज़ को अपने ऊपर बैठा गोद में ले लिया. उसके साथियों ने उसे रस्सी से खींचना शुरू किया. इस दौरान बाज़ ने कई बार उस इंसान को हाथ और पांव में काटा लेकिन उस शख्स ने हिम्मत नहीं हारी और उस बाज़ को लेकर वो किनारे जा पहुंचा. बाज़ और उसे बचाने वाले जांबाज़ को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. हर कोई उस इंसान की चर्चा कर रहा है, जिसने अपनी जान की परवाह किए बिना उस बेजुबान को बचा लिया.

पोलैंड के स्विनोज़सी के समुंदर किनारे बसे इस शहर में दुनिया का सबसे खतरनाक दलदल है. इसी दलदल में एक सफेद बाज फंस गया, जिसका बचना बिल्कुल मुश्किल है. बाज किनारे से करीब 1 किलोमीटर दूर फंस गया, लेकिन इंसानियत आज भी जिंदा है इसका उदाहरण एक शख्स ने दिया. …

Read More »

PAK का सियासी समीकरण, पंजाब जीतने वाला केंद्र में बनाएगा सरकार

पाकिस्तान में हो रहे आम चुनाव में वहां के पंजाब प्रांत में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन और क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी पीटीआई के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. जानकारों का मानना है कि 10 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले इस प्रांत को जीतने वाले के पास ही केंद्र में सरकार बनाने की चाभी होगी. नेशनल असेंबली की कुल 272 सीटों में से 141 सीटें देश के सबसे सघन आबादी वाले राज्य पंजाब से आती हैं. राजनीतिक विश्लेषक डॉ. सैयद फारूक हसनत ने बताया, 'जिस किसी को पंजाब में ज्यादा सीटें मिलेंगी वह केंद्र में सरकार बनाएगा.' 2013 में हुए चुनावों में पीएमएल-एन को पंजाब में भारी जीत मिली थी लेकिन इस बार पीएमएल-एन और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच कड़ी टक्कर है. हसनत ने कहा, 'मेरा मानना है कि पंजाब में पीटीआई अभी पीएमएल-एन से आगे है, कितना आगे है यह 25 जुलाई को पता चलेगा.' पाकिस्तान में पुख्ता गठबंधन सरकार बनाने के लिये पीटीआई को कम से कम 110 नेशनल असेंबली सीटों की जरूरत है. सरकार बनाने के लिये किसी पार्टी को करीब 140 सीटों की जरूरत है. हसनत ने कहा, 'यह बताना आसान है कि पंजाब के दक्षिणी हिस्से में पीटीआई आगे है जिसमें 46 एनए सीटे हैं लेकिन मध्य और उत्तरी पंजाब प्रांत में पीएमएल - एन और पीटीआई के बीच कड़ा मुकाबला है.' पाकिस्तान पीपल्स पार्टी को 2013 के चुनावों में महज दो सीटों पर ही यहां जीत हासिल की थी और इस बार भी वह दृश्य में नजर नहीं आ रही. पीएमएल-एन के केंद्रीय सूचना सचिव सीनेटर मुसाहिदुल्लाह खान ने बताया कि जो लोग सोचते हैं कि पंजाब में पीएमएल-एन को मिटाया जा सकता है वे भ्रम में जी रहे हैं. पीटीआई के वरिष्ठ नेता शफाकत महमूद मुसाहिदुल्लाह के दावों से इत्तेफाक नहीं रखते, अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर किये गए किसी भी सर्वेक्षण में पीएमएल-एन को बुधवार को होने वाले चुनावों के लिये वोटरों की पसंदीदा पार्टी नहीं बताया है.

पाकिस्तान में हो रहे आम चुनाव में वहां के पंजाब प्रांत में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन और क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी पीटीआई के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. जानकारों का मानना है कि 10 करोड़ से ज्यादा की आबादी …

Read More »

पाक चुनाव: आत्मघाती बम से दहला क़्वेटा, 25 की मौत

पाकिस्तान में आज आम चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है, लेकिन जैसा की अंदाज़ा लगाया जा रहा था , पाकिस्तान चुनाव पर आतंक का काला साया मंडरा रहा है, उसका असर भी मतदान के शुरूआती कुछ ही घंटों में देखने को मिल गया. बलूचिस्तान के क़्वेटा में प्रान्त में आज मतदान शुरू होने के कुछ ही समय बाद आतंकी हमला हुआ, जिसमे 25 लोगों के मरने की खबर मिली है. पाक का भविष्य आतंक के साये में, 1500 आतंकी मैदान में स्थानीय मीडिया ने बताया है कि आज सुबह 11 बजे, तमीर-ए-नव मॉडल स्कूल में लगे पोलिंग बूथ पर एक आत्मघाती हमला हुआ, इसमें 25 लोगों की जान चली गई, साथ ही 20 से भी ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए. धमाके के बाद पोलिंग बूथ पर मतदान रोक दिया गया है. बलूच प्रांत के डीआईजी अब्दुल रज्जाक के ने कहा कि घायल हुए लोगों को सांदेमान हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. चुनाव आयोग के फैसले से बौखलाई पाकिस्तानी सियासत इससे पहले भी पाकिस्तानी पुलिस ने मंगलवार को चुनाव में गतिरोध पैदा करने वाले संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन अगर हाफिज सईद जैसे आतंक के सरगना चुनाव में खड़े होंगे तो उस चुनाव का हश्र इसके अलावा क्या हो सकता है. इसकी जानकारी पेशावर के डिप्टी कमिश्नर इमरान हामिद शेख को भी पहले से थी, इसीलिए उन्होंने हिंसा की आशंका को देखते हुए पहले ही 1000 कफन तैयार करा लिए थे. पाकिस्तान चुनाव के कुछ अन्य बिंदु. 1- पाकिस्तान में सुरक्षा की दृष्टि से 3.71 लाख सैन्य टुकड़ियां और 16 लाख पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. 2- पाकिस्तान में कुल 85 हज़ार पोलिंग बूथों पर मतदान हो रहा है. 3- 10.59 करोड़ पंजीकृत मतदाता मतदान करेंगे. 4- कुल 342 सीटों के लिए हो रहा मतदान 5- बहुमत साबित करने के लिए 172 सीटों की जरुरत

पाकिस्तान में आज आम चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है, लेकिन जैसा की अंदाज़ा लगाया जा रहा था , पाकिस्तान चुनाव पर आतंक का काला साया मंडरा रहा है, उसका असर भी मतदान के शुरूआती कुछ ही घंटों में देखने को मिल गया. बलूचिस्तान के क़्वेटा में प्रान्त …

Read More »

पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आजम के लिए मतदान शुरू, आतंकी हमले का है खतरा

पड़ोसी देश पकिस्तान में आज वहां के वज़ीर-ए-आजम का फैसला लिया जाना है जिसके लिए आम चुनाव हो रहे है. मतदान के दौरान आतंकी हमले का खतरा बढ़ सकता है इसलिए देशभर में करीब 3.71 लाख सेना के जवान और 16 लाख पुलिसकर्मी तैनात किये गए है. आपकी जानकारी के लिए बता दें आज पकिस्तान में कुल 85 हजार पोलिंग बूथों पर 0.59 करोड़ पंजीकृत मतदाता वजीर-ए-आजम का चुनाव करने के लिए वोट देंगे. इसके अलावा नेशनल असेंबली के लिए 3,459 प्रत्याशी और प्रांतीय विधानसभाओं में 8,396 उम्मीदवार उतर रहे हैं. पाकिस्तानियों को मोदी से उम्मीद!!! पकिस्तान में सुबह 8 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है जो कि शाम के 6 बजे चलेगी. वहां पर बैलेट पेपर के जरिए ही आम चुनाव हो रहे है. शाम 6 बजे बाद ही वोटिंग खत्म होने के बाद पोलिंग बूथ में कार्यरत सभी कर्मचारियों को वहीं पर वोटों की गिनती करने के लिए लगा दिया जाता है. सूत्रों की माने तो वोटों की गिनती के बाद रात 9 बजे तक चुनाव के नतीजे आने की भी आशंका जताई जा रही है. हालांकि अगर गिनती देर रात तक समाप्त हुई तो नतीजे आधी रात तक भी आ सकते हैं. इमरान ख़ान ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र चुनाव के नतीजे आने के बाद हिंसा होने की आशंका बढ़ जाती है और इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार पकिस्तान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. गौरतलब हैं कि पिछले दिनों तक चुनावी रैलियों पर आतंकी हमले हुए थे उसमें भी करीब 175 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी. पकिस्तान में बुधवार को कुल 342 सीटों पर मतदान होंगे जिनमे से 272 सीटों पर तो सीधे चुनाव होंगे और बाकि की 70 सीटें आरक्षित हैं.

पड़ोसी देश पकिस्तान में आज वहां के वज़ीर-ए-आजम का फैसला लिया जाना है जिसके लिए आम चुनाव हो रहे है. मतदान के दौरान आतंकी हमले का खतरा बढ़ सकता है इसलिए देशभर में करीब 3.71 लाख सेना के जवान और 16 लाख पुलिसकर्मी तैनात किये गए है. आपकी जानकारी के …

Read More »

कांग्रेस का हाथ थामने जा रही हैं देश की पहली किन्नर विधायक

मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभे चुनावों को देखते हुए अभी से ही सीटों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. मप्र में नवम्बर-दिसंबर में चुनाव होने है और इसे लेकर अब कांग्रेस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. जहां देश की पहली किंन्नर विधायक शबनम मौसी ने कांग्रेस का हाथ थामने की बात कही है. जो कि कांग्रेस के लिए चुनाव के दौरान काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. EDITOR DESK: चुनावी दंगल में गाय की राजनीति शबनम मौसी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से कांग्रेस की सदस्यता लेने के साथ कोतमा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की मांग रखी. शबनम मौसी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय और उन्होंने ने मीडिया सेल के चेयरमैन मानक अग्रवाल से मुलाकात के दौरान यह कहा. महागठबंधन में से कौन होगा पीएम पद का उम्मीदवार ? शबनम मौसी ने मानक अग्रवाल से बातचीत में यह भी कहा है कि अगर कांग्रेस उन्हें आगामी विस चुनाव में टिकट नही देती है, तो वे इस स्थिति में निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. इससे पहले भी वे साल 2000 में शहडोल जिले के सोहागपुर निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव में निर्दलीय विधायक चुनी गई थी. बीते दिनों भी शबनम पार्टी कार्यालय पहुंची थी जहां बात ना बनने पर उन्होंने जमकर हंगामा किया था.

मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभे चुनावों को देखते हुए अभी से ही सीटों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. मप्र में नवम्बर-दिसंबर में चुनाव होने है और इसे लेकर अब कांग्रेस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. जहां देश की पहली किंन्नर विधायक शबनम …

Read More »

कांग्रेस ने ‘FREE HUG’ कैम्पेन चलाकर शुरू किया नया ड्रामा

जब से राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद भवन में गले लगाया है तब से ही ये मुद्दा सोशल मीडिया सहित हर जगह पर चर्चा का विषय बना हुआ है. अब तो आलम ये है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने 'फ्री हग' यानी की गले मिलने का ही कैम्पेन चलाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को राजधानी दिल्ली के कनाट प्लेस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोगों से गले मिलते हुए देखा गया. इतना ही नहीं इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता अपने हाथ में कुछ पोस्टर लेकर भी खड़े थे जिसमें राहुल गांधी पीएम मोदी से गले मिलते हुए दिखाई दें रहे थे. मुझसे गले मिलने से पहले 10 बार सोचेंगे राहुल- योगी View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter ANI ✔ @ANI Delhi: Congress workers organised a 'free hug' campaign at Connaught Place, yesterday. 7:34 AM - Jul 25, 2018 148 126 people are talking about this Twitter Ads info and privacy वैसे पोस्टर में अकेले राहुल और पीएम मोदी नहीं थे बल्कि उसमें तो दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन की भी तस्वीर छपी हुई थी. कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर अपने हाथ में ये पोस्टर लेकर घूम रहे थे. पोस्टर पर ये भी लिखा था कि- 'नफरत मिटाओ, देश बचाओ' और 'से नो टू हैट' यानी अब कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए देश की जनता को नया पाठ पढ़ा रहे हैं कि, देश से नफरत हटाओ और देश को डूबने से बचाओं. इसके साथ ही उन्होंने अपने इस कैम्पेन के जरिए ये भी सन्देश देना चाहा है कि, नफरत को अलविदा कहो. EDITOR DESK: चुनावी दंगल में गाय की राजनीति कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान इन पोस्टर्स के साथ-साथ भाजपा और केंद्र सरकार की आलोचना भी की. वैसे इससे पहले मुंबई में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसी तरह के पोस्टर अंधेरी इलाके में लगाए थे जिसपर लिखा था कि- "नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे". उन पोस्टर्स में राहुल गांधी और सोनिया गांधी का फोटो छपा हुआ था. इन पोस्टर्स को संजय निरूपम ने बनवाया था इसलिए उसमें उनका भी फोटो छपा था. आपकी जानकारी के लिए बता दें मानसून सत्र 2018 के दौरान राहुल मोदी ने अपने भाषण के बाद पीएम मोदी को गले लगाया था.

जब से राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद भवन में गले लगाया है तब से ही ये मुद्दा सोशल मीडिया सहित हर जगह पर चर्चा का विषय बना हुआ है. अब तो आलम ये है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने ‘फ्री हग’ यानी की गले …

Read More »

बीजेपी-आरएसएस सरकार बनने से रोकने को कुछ भी करेगी कांग्रेस : राहुल गाँधी

कांग्रेस ने देश के अगले प्रधानमंत्री के लिए भले ही अपने अध्यक्ष राहुल गाँधी को लोकसभा चुनाव के लिए दावेदार बता दिया हो लेकिन अगर कोई और इस पद के लिए दावेदार हुआ तो कांग्रेस सहयोगी दल के नेता को भी प्रधानमंत्री बनाने से पीछे नहीं हटेगी. इस बात का ज़िक्र राहुल गाँधी ने हाल ही में किया है जिसमें उन्होंने ये कहा है कि भाजपा और आरएसएस की सरकार बनने से रोकने के लिए कांग्रेस हर मुमकिन प्रयास करेगी. NEET डाटा लीक पर भड़के राहुल, जाँच की मांग की जानकारी के लिए बता दें कि ये बात राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली में महिला पत्रकारों के एक बड़े समूह के साथ अनौपचारिक मुलाकात में कही थी जहां उनसे ऐसे सवाल किये गए थे. इसी के बाद उनसे ये भी पूछा गया कि 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद वह भाजपा विरोधी गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री बनेंगे ? तो उन्होंने इस बात का ये जवाब दिया कि उन्हें अब 15 साल या उससे का राजनितिक अनुभव हो चुका है इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि वो अब देश के किसी भी मुद्दे को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं. मुझसे गले मिलने से पहले 10 बार सोचेंगे राहुल- योगी राहुल बताते हैं, देश के राजनीति की अब उन्हें बेहतर समझ है और जरूरत पड़ने पर वह राष्ट्रीय समस्याओं का समाधान ज्यादा बेहतर तरीके से निकाल सकते हैं. इसके आगे जब उन्हें महिला पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह किसी महिला को भी प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार करेंगे ? इस पर भी राहुल का यही कहना था कि भाजपा-आरएसएस की सरकार बनने से रोकने के लिए वह ये कदम भी उठा सकते हैं यानि उन्हें जो सही लगेगा उसे अपना लेंगे.

कांग्रेस ने देश के अगले प्रधानमंत्री के लिए भले ही अपने अध्यक्ष राहुल गाँधी को लोकसभा चुनाव के लिए दावेदार बता दिया हो लेकिन अगर कोई और इस पद के लिए दावेदार हुआ तो कांग्रेस सहयोगी दल के नेता को भी प्रधानमंत्री बनाने से पीछे नहीं हटेगी. इस बात का ज़िक्र राहुल …

Read More »

सदन में वेणुगोपाल ने उछाला नीट डाटा लीक का मुद्दा

कांग्रेस पार्टी सदन के मानसून सत्र में नीट के परीक्षार्थियों का डाटा लीक होने के मुद्दे को लेकर केंद्र को घेरने में लगी हुई है. आज सदन के लोक सभा में कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल ने सदन में स्थगन नोटिस जारी करते हुए नीट डाटा लीक पर चर्चा करने की मांग की है इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी नीट डाटा लीक मामले पर सीबीएसई को पत्र लिखकर इस मामले में जाँच के आदेश देने के लिए मांग की है. मुझसे गले मिलने से पहले 10 बार सोचेंगे राहुल- योगी राहुल गाँधी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की चेयरपर्सन अनीता करवाल को पत्र लिखा है, उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि 2 लाख से ज्यादा नीट के विद्यार्थियों का डाटा इंटरनेट वेबसाइट्स पर उब्लब्ध है. उन्होंने इस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मैं हैरान हूँ कि विद्यार्थियों का डाटा इंटरनेट पर कैसे पहुंचा, विद्यार्थियों की निजी सूचनाओं के साथ खिलवाड़ क्यों किया गया. इन्ही सवालों के जवाब राहुल गाँधी ने अपने पत्र में मांगे हैं, साथ ही ऐसी गलतियों को रोकने के लिए कदम उठाने की बात भी कही है. NEET डाटा लीक पर भड़के राहुल, जाँच की मांग की गौरतलब है कि नीट की परीक्षा देने वाले लाखों परीक्षार्थियों का डाटा इंटरनेट पर पाया गया था, जिसमे उनका मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और घर का पता भी था, नीट के विद्यार्थियों के इस डाटा को ऑनलाइन बेचने के भी आरोप लगाए जा रहे थे. नीट मेडिकल छात्रों ले लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा मानी जाती है, इसी के आधार पर छात्रों को मेडिकल कॉलेजेस में एडमिशन मिलता है, ऐसे में ये बड़ी लापरवाही है, जिसकी जांच की मांग कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाई है.

कांग्रेस पार्टी सदन के मानसून सत्र में नीट के परीक्षार्थियों का डाटा लीक होने के मुद्दे को लेकर केंद्र को घेरने में लगी हुई है. आज सदन के लोक सभा में कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल ने सदन में स्थगन नोटिस जारी करते हुए नीट डाटा लीक पर चर्चा करने …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com