Uncategorized

राशिफल 20 जुलाई: अपनी योजनाएं गुप्‍त रखें, दूसरों के झगड़े में न पड़ें

जानिए 20 जुलाई, शुक्रवार का राशिफल - ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): मित्रों के साथ हास परिहास में समय बीतेगा। विद्यार्थियों को अधिक परिश्रम की आवश्‍यकता है। वाद विवाद से दूरी बनाए रखें। किसी व्‍यक्ति से बिछड़ने से मन दुखी रहेगा। निवेश लाभदायक। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): अपने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें। नकारात्‍मकता को अपने ऊपर हावी न होने दें। कोई अपना आपके साथ धोखा कर सकता है। व्‍यापार में लाभ होगा। वैवाहिक समस्‍याओं का समाधान होगा। GEMINI (21 मई – 20 जून): संतान के विवाह के प्रस्‍ताव आ सकते हैं। अधिकारी वर्ग से संपर्क बढ़ेगा जो काफी लाभदायक सिद्ध होगा। भगवान के प्रति आस्‍था बढ़ेगी। मित्रों के साथ घूमने जा सकते हैं। मन प्रसन्‍न रहेगा। CANCER (21 जून – 22 जुलाई): मित्रों के सहयोग से रुका हुआ काम बनेगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अनुकूल रहेगी। उच्‍चाधिकारी अापकी प्रशंसा करेंगे। घर परिवार में खुशहाली रहेगी। व्‍यावसायिक यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): संतान आपकी आज्ञा में रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य परेशान कर सकता है। परिवार के साथ मनोरंजक यात्रा हो सकती है। व्‍यापार में साझेदारी से लाभ होगा। अपनी योजनाएं गुप्‍त रखें। पत्‍नी का प्रेम व सहयोग मिलेगा। VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): शारीरिक कमजोरी महसूस करेंगे। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में कम लगेगा। वाहन के रखरखाव पर खर्च बढ़ेगा। निवेश सलाह लेकर करेंगे तो लाभ होगा। पत्‍नी का सहयोग मिलेगा। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): अचानक आप किसी समस्‍या में पड़ सकते हैं। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। साधु संतों का सानिध्‍य मिलेगा। पति पत्‍नी के बीच मामूली कलह हो सकती है। अतिथिजनों का साहचर्य आनंदित करेगा। यात्रा न करें। SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): नौकरीपेशा लोगों को पदोन्‍नति के अवसर मिलेंगे। दौड़धूप की अधिकता रहेगी। यात्राओं से धन प्राप्ति के आसार हैं। घर में नवीन वस्‍तु की खरीदारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य उत्‍तम। निवेश से लाभ। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): शैक्षणिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। व्‍यापार में प्र‍तिस्‍पर्धा बढ़ेगी। किसी अप्रिय समाचार से मन दुखी हो सकता है। पैतृक संपत्ति मिलने के आसार हैं। वैवाहिक समस्‍याओं का समाधान होगा। CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): वरिष्‍ठजनों का आशीर्वाद प्राप्‍त होगा। आय के स्रोतों में वृद्धि होगी। नौकरी में तरक्‍की व स्‍थानांतरण के योग हैं। नए मित्र बनेंगे। खानपान का शौक बढ़ेगा। दांपत्‍य जीवन मधुर रहेगा। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): दुर्घटना के प्रति सचेत रहने की आवश्‍यकता है। व्‍यापार में नए अनुबंध हो सकते हैं। युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर मिलेंगे। माता पिता का प्रेम व सहयोग मिलेगा। संतान आपकी आज्ञा में रहेगी। PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): बाधाओं के बाद कार्य में सफलता मिलेगी। बच्‍चों का ध्‍यान पढ़ाई में अधिक रहेगा। मित्रों के साथ आमोद प्रमोद में समय बीतेगा। अाध्‍यात्मिकता की ओर रुझान बढ़ेगा। यात्रा टालें।

जानिए 20 जुलाई, शुक्रवार का राशिफल – ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): मित्रों के साथ हास परिहास में समय बीतेगा। विद्यार्थियों को अधिक परिश्रम की आवश्‍यकता है। वाद विवाद से दूरी बनाए रखें। किसी व्‍यक्ति से बिछड़ने से मन दुखी रहेगा। निवेश लाभदायक। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): …

Read More »

सार्वजनिक स्थलों पर बेबी फीडिंगः मां की गुहार पर HC ने पूछा- देश में सुविधा क्यों नहीं

यह याचिका 9 महीने के मासूम अव्यान की ओर उसकी मां नेहा रस्तोगी ने दायर की है। उनकी ओर से दायर याचिका में मांग की गई है कि पूरे देश में मांओं को बेबी फीडिंग की सुविधा मुहैया कराई जाए। अब मामले में 28 अगस्त को सुनवाई होगी। बच्चे को दूध पिलाना एक महिला का अधिकार याचिका को लेकर बेंच ने सरकारी एजेंसियों से पूछा है कि पूरी दुनिया में बेबी फीडिंग रूम उपलब्ध करवाया जाता है, तो क्यों नहीं भारत में ऐसा किया जा सकता है। बच्चे को दूध पिलाना एक महिला का अधिकार है और उसके लिए निजता जरूरी है। 'कूड़े के पहाड़' पर LG-दिल्ली सरकार की दलीलों से सहमत नहीं हुआ सुप्रीम कोर्ट यह भी पढ़ें पीठ ने कहा कि मामले को भूमि का स्वामित्व रखने वाली सभी एजेंसियां और नगर निकाय इस पर विचार करें। वहीं, कोर्ट याचिका के मद्देनजर नगर निगमों, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के अलावा केंद्र और दिल्ली सरकार को भी नोटिस जारी किया, क्योंकि जमीन स्वामित्व का अधिकार इनके पास है। बच्चियों से दुष्कर्म पर फांसी वाले कानून पर दिल्ली HC ने की बेहद अहम टिप्पणी, उठाए कई सवाल यह भी पढ़ें कोर्ट ने विदेशों का हवाला देते हुए कहा कि यहां हवाई अड्डों पर भी बच्चों को स्तनपान कराने की सुविधा नहीं है। कोर्ट ने इस मामले को निपटाने के लिए सभी प्राधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई पर चार हफ्ते में रिपोर्ट देने को भी कहा है। यह है पूरा मामला पेशे से वकील नेहा रस्तोगी व उनके 9 महीने के बेटे अव्यान ने वकील अनिमेश रस्तोगी के माध्यम से जनहित याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर बच्चों को स्तनपान कराने की सुविधा होनी चाहिए। बच्चे को सार्वजनिक स्थान पर स्तनपान कराने के दौरान लोग अजीब तरह से देखते हैं। अगर हम इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराते हैं तो यह महिलाओं के निजता के अधिकार में बाधा होगा।

सार्वजनिक स्थलों पर बेबी फीडिंग और चाइल्ड केयर रूम को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने महिला और बाल विकास मंत्रालय, दिल्ली सरकार और निकायों से जवाब मांगा है। कार्यवाहक चीफ जस्टिस गीता मित्तल और सी हरि शंकर ने बुधवार को सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के साथ अन्य संबंधित महकमों-एजेंसियों …

Read More »

पानी में बहते हुए यहाँ पहुंचा आइसबर्ग, पिघला तो आएगी सुनामी

हम सभी की यादगार फिल्म रही है टाइटैनिक. दुनिया में ना जाने कितने ही ऐसे लोग होंगे जिन्हे आज भी इस फिल्म का एक-एक सीन याद होगा. इस फिल्म में टाइटैनिक नाम का एक जहाज रहता है जो डूब जाता है. इसी तरह का एक किस्सा हाल ही में सामने आया है. दरअसल ग्रीनलैंड में एक गाँव है जिसका नाम है Innaarsuit है. इस गाँव में करीब 170 लोग रहते हैं जो अब दहश्त की वजह से गाँव छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं. जी दरअसल वहां एक ग्लेशियर का टुकड़ा तैरते-तैरते जा पहुंचा है जिसे देखकर सभी हैरान है किसी को समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. अचानक ही ग्लेशियर का टुकड़ा तैरते हुए यहाँ कैसे आ सकता है. नेताओं से परेशान शिव ने नंदी को लिखा पत्र सभी का कहना है कि यह टुकड़ा अब उस गाँव में सुनामी का कारण बन सकता है इसी वजह से लोग गाँव छोड़ने के लिए तैयार हैं. कुछ जानकारों का कहना है कि यह ग्लेशियर का टुकड़ा 10 मिलियन टन भारी है और अगर यह पिघल गया तो पुरे देश में सुनामी आ सकती है जो खतरे से खाली नहीं होगा. इस ग्लेसियर का पिघलना सभी के लिए नुकसानदेह हो सकता है. गाँव के लोगों का कहना हैं कि उन्होंने इसके पहले कभी ऐसा ग्लेसियर का टुकड़ा नहीं देखा. OMG!! जुपिटर पर गलती से मिले 12 चन्द्रमा पहली बार उन्होंने पहाड़ जैसा ग्लेसियर का टुकड़ा देखा है जिसे देखकर वह आश्चर्यचकित हैं. अब तक गाँव से करीब 33 लोग जा चुके हैं और धीरे-धीरे ग्लेसियर भी पिघ रहा है. ग्रीनलैंड में इस समय माहौल काफी बुरा हो रहा है सभी डरे हुए हैं. सभी इस विषय को लेकर चिंता में हैं कि कभी भी ग्लेशियर पिघल सकता है और उनकी जान जा सकती है. कुछ जानकारों का कहना है कि यह टुकड़ा बहकर आगे भी जा सकता है जरूरी नहीं है कि यह ग्रीनलैंड में ही पिघल जाए.

हम सभी की यादगार फिल्म रही है टाइटैनिक. दुनिया में ना जाने कितने ही ऐसे लोग होंगे जिन्हे आज भी इस फिल्म का एक-एक सीन याद होगा. इस फिल्म में टाइटैनिक नाम का एक जहाज रहता है जो डूब जाता है. इसी तरह का एक किस्सा हाल ही में सामने …

Read More »

बारिश के मौसम में करें इन खूबसूरत जगहों की सैर

बारिश का मौसम सभी लोगों को बहुत पसंद होता है. कई लोगों को बारिश में घूमने का शौक होता है. अगर आप भी बारिश के दिनों में भीड़ भाड़ से दूर किसी खूबसूरत जगह की सैर करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो मानसून सीजन में घूमने के लिए बेस्ट है. 1- भीमताल उत्तराखंड में मौजूद एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. यहां की सबसे खास चीज है भीमताल झील……. यह देखने में बहुत ही खूबसूरत है और यहां जाकर आपके घूमने का मजा दोगुना हो जायेगा. 2- फागू हिल स्टेशन शिमला से कुछ दूरी पर स्थित है. बारिश के मौसम में यहां पर घूमने का मजा कुछ अलग है. यहां की हरी-भरी घाटियां देखकर आप खुश हो जाएंगे. 3- अल्मोड़ा उत्तराखंड में मौजूद एक हिल स्टेशन है. बारिश के मौसम में यहां का नजारा बहुत खूबसूरत होता है. आप यहां पर अपनी फैमिली के साथ अपनी छुट्टियों को फुल एंजॉय कर सकते हैं. 4- कसौली एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. बारिश के दिनों में यहां पर टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है. यहां पर आप ऊंचे ऊंचे पहाड़ों के बीच हल्की हल्की बारिश का मजा ले सकते हैं.

बारिश का मौसम सभी लोगों को बहुत पसंद होता है. कई लोगों को बारिश में घूमने का शौक होता है. अगर आप भी बारिश के दिनों में भीड़ भाड़ से दूर किसी खूबसूरत जगह की सैर करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा …

Read More »

इस हिल स्टेशन में 12 साल में एक बार खिलते हैं यह खास फूल

ज्यादातर लोगों को गर्मियों के मौसम में ठंडी जगहों पर घूमना बहुत पसंद होता है. केरल मुन्नार भी एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. गर्मियों के मौसम में यहां का नजारा बहुत ही खूबसूरत हो जाता है. मुन्नार में घूमने के लिए हर साल देश-विदेश से बहुत सारे टूरिस्ट आते हैं. प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ मुन्नार अपने यहां खिलने वाले एक खास फूल की वजह से भी चर्चा में रहता है. मुन्नार में 12 साल में एक बार नीलकुरिंजी के फूल खिलते हैं. जिसके कारण पूरी वादियां नीली नजर आने लगती हैं. यह फूल दूर से देखने में ऐसे लगते हैं जैसे किसी ने नीली चादर बिछा दी हो. इन फूलों की खास बात यह है कि यह सिर्फ 12 साल में एक बार ही खिलते हैं. इन फूलों को नीलकुरिंजी के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा लोग इसे ब्लू माउंटेन भी कहते हैं. भारत में नीलकुरिंजी की 46 प्रजातियां पाई जाती हैं जो सबसे ज्यादा मुन्नार में ही है. इस बार केरल के वेस्टर्न घाट शोला फारेस्ट में फिर से 12 साल बाद नीलकुरिंजी के फूल खिले हैं. यह फूल खिलने के बाद सूख कर वहीं गिर जाते हैं और इन्हें फिर से फूल बनने में 12 साल लग जाते हैं. यह फूल जुलाई की शुरुआत में खिलते हैं और अगले 3 महीने तक इनके कारण यहां की पहाड़ियां नीले रंग की हो जाती हैं. गर्मियों की छुट्टियां बिताने और खूबसूरत देख फूलों को देखने के लिए देश-विदेश से टूरिस्ट आ रहे हैं.

ज्यादातर लोगों को गर्मियों के मौसम में ठंडी जगहों पर घूमना बहुत पसंद होता है. केरल मुन्नार भी एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. गर्मियों के मौसम में यहां का नजारा बहुत ही खूबसूरत हो जाता है. मुन्नार में घूमने के लिए हर साल देश-विदेश से बहुत सारे टूरिस्ट …

Read More »

भारत में लीजिए स्कॉटलैंड घूमने का मजा

भारत एक बहुत ही खूबसूरत देश है. यहां पर मौजूद हिल स्टेशंस और ऐतिहासिक स्थलों की खूबसूरती पूरी दुनिया में मशहूर है. आज हम आपको मेघालय की राजधानी शिलांग के बारे में बताने जा रहे हैं. जो एक बहुत ही खूबसूरत शहर है. शिलांग मॉनसून में घूमने के लिए बेस्ट जगह है. यहां के झरने, हरियाली और सुहाना मौसम आपका मन मोह लेगा. आप यहां पर चारों तरफ खूबसूरत बर्फ से लदे पहाड़ देख सकते हैं. शिलॉन्ग जाकर आप पहाड़ी संस्कृति और सभ्यता का अनोखा संगम देख सकते हैं. शिलांग को पूर्व का स्कॉटलैंड कहा जाता है. यहां पर आप पहाड़, झरने, हरी भरी वादियां और पेड़ों की शाखाओं से बने अद्भुत पुल देख सकते हैं. मानसून के सीजन में यहां के झरनों के पानी का बहाव बहुत तेज हो जाता है. इसके अलावा आप शिलांग में वास्तुकला और खानपान में ब्रिटिश झलक देख सकते हैं. शिलांग पीक समुद्र तल से लगभग 1900 मीटर ऊपर स्थित है. यह यहां की सबसे खूबसूरत और ऊंची चोटी है. जहां से आप पूरे शहर का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. शिलांग में घूमने के लिए हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं. शिलांग में बहुत सारे झरने मौजूद है पर यहां का सबसे ऊंचा और खूबसूरत झरना है एलीफेंट फॉल…. अंग्रेजों ने इस झरने का नाम एलीफेंट फॉल रखा था. यह झरना देखने में हाथी की तरह लगता है जिसके कारण इसका नाम एलीफेंट फॉल रखा गया.

भारत एक बहुत ही खूबसूरत देश है. यहां पर मौजूद हिल स्टेशंस और ऐतिहासिक स्थलों की खूबसूरती पूरी दुनिया में मशहूर है. आज हम आपको मेघालय की राजधानी शिलांग के बारे में बताने जा रहे हैं. जो एक बहुत ही खूबसूरत शहर है. शिलांग मॉनसून में घूमने के लिए बेस्ट …

Read More »

ये सवाल पूछे तो जाना होगा जेल

जब भी आप वोट देते हैं तो किसी को ये नहीं बताते कि उन्होंने किसको वोट दिया है. ये पूछना गैरकानूनी भी होता है, साथ ही ये ना तो पूछा जाता है ना ही किसी को बताया जाता है. इस पर एक कानून भी बना है कि अगर आप किसी ये पूछते हैं तो आपको इसके लिए जेल भी हो सकती है. जी हाँ, आज हम आपको इसी के बारे में कुछ बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आप भी नहीं जानते होंगे. दरअसल, क़ानूनी तौर पर ये गलत कि आप किसी से पूछें कि उसने किसको वोट दिया है. ये कानून पाकिस्तान में है, अगर अापने किसी से भी ये पूछा तो आपको जेल हो सकती है साथ ही एक लाख तक का जुर्माना भी हो सकता है. पाकिस्तानी अंग्रेजी दैनिक के अनुसार पाकिस्तान के चुनाव आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना में ऐसे कई कार्य हैं जिन पर प्रतिबंध लगाया गया है. इतना ही नहीं अगर आप इसे नहीं मानते हैं तो ये अाचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा. आपको बता दें प्रतिबंधित कामों में यह पूछना शामिल है कि उसने चुनाव में किसे वोट दिया? और मतपत्र की तस्वीर लेना भी अपराध माना जाएगा. इन्ही अपराधों के तहत आपको जेल के साथ जुर्माना भुगतना पड़ सकता है. कई बार ऐसा भी होता है कि लोग मतदाता को डरा कर भगा देते हैं, ये वोट बदली करने को कहते हैं या वोट न देने के लिए धमकाने का काम करते हैं. ऐसे लोगों को सज़ा के तौर पर ये सब भुगतना होगा. इन सभी काम के लिए अधिसूचना के अनुसार जिला चुनाव अधिकारी या सत्र न्यायाधीश इस तरह के अपराध करने वालों को 3 वर्ष तक की सजा या एक लाख रुपए का जुर्माना या फिर दोनों ही दे सकती है.

जब भी आप वोट देते हैं तो किसी को ये नहीं बताते कि उन्होंने किसको वोट दिया है. ये पूछना गैरकानूनी भी होता है, साथ ही ये ना तो पूछा जाता है ना ही किसी को बताया जाता है. इस पर एक कानून भी बना है कि अगर आप किसी …

Read More »

जब शख्स ने उड़ा दी हवा में साइकिल

आप देख सकते हैं टूर डी फ्रांस प्रतियोगिता में एक पहाड़ जैसी दिखने वाली जगह से साइकिल लेकर कूद रहा है. उसके कूदने का यही इरादा रहता है कि वो बाकि प्रतियोगी से आगे निकल जाए जिसके चलते वो पहाड़ से कूद जाता है. इसी स्टंट के सहारे वो सभी से आगे निकलना चाहता है और ऐसा कर भी देता है.

स्टंट करना सभी को पसंद होता है और तरह-तरह के स्टंट करते दिखाई देते हैं. कुछ लोग स्टंट के वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाते हैं. स्टंट वही करते हैं जिन्हें इसकी आदत हो जाती है या फिर किसी …

Read More »

नेताओं से परेशान शिव ने नंदी को लिखा पत्र

आज कल सियासत में जिस तरह भगवान को घसीटा जा रहा है, उनके नाम पर झूठे वादे किये जा रहे हैं, राजनेता जिस तरह से भगवान का हवाला देकर अपनी बात कहते हैं, उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है जैसे सपने में खुद भगवान आकर उन्हें भाषण लिखकर देते हैं. राजनेताओं की इन करतूतों से सबसे भोले भगवान महादेव भी परेशान हो गए हैं, और हो भी क्यों ना, इन राजनीतिज्ञों ने उनके आराध्य देव श्रीराम के नाम पर खूब सियासी रोटियां सेंकी है. इसलिए उन्होंने अपने गण नंदी को एक पत्र लिखा है इसी सन्दर्भ में, तो आइए जानते हैं क्या चाहते हैं देवों के देव महादेव... प्रिय नंदी... हे नंदी तुम युगों से मेरे साथ हो, तुमने भी कई राजा महाराजा देखे, जिन्होंने तुम्हारे पास या मेरे पास आकर अपने उद्देश्यों की पूर्ति की मांग की, रावण भी उन्ही में से एक था. लेकिन एक बात आज के राजनेताओं में और उनमे भिन्न ये है कि पहले के राजा चाहे वे असुर थे, पर जबान के पक्के थे और आज के राजनेता कहते कुछ हैं करते कुछ हैं. अब भारतवर्ष के मध्यप्रदेश को ही ले लो. यहाँ के राजा, जिसे लोग मुख्यमंत्री कहते हैं, वो मेरे हर घर पर आकर मुझसे राज्य कायम रखने का आशीर्वाद मांग रहा है. जबकि उसके राज्य की जनता उसके झूठे वादों से परेशान हो चुकी है. अन्नदाता उसके राज्य में आत्महत्या कर रहे हैं, युवा बेरोज़गार हैं, माताएं त्रस्त हैं,बालिकाएं सुरक्षित नहीं हैं और तो और उसके राज्य में मेरे कई घर भी उजाड़े गए हैं. फिर भी वो मुझसे ही अखंड राज्य का वरदान चाहता है. हे नंदी, तुम्हे तो पता ही है कि कुछ दिन पहले भाजपा के शत्रु दल का एक सेनापति कमलनाथ मेरे पास आया था और उसने भी मुझसे राज्य माँगा, मैं भी शिवराज के खिलाफ शिकायतें सुन-सुन कर उकता चुका हूँ. इसलिए मैंने कमलनाथ को ही आशीर्वाद दे दिया. कम से कम ये लोग मेरे आराध्य श्रीराम को तो बीच में नहीं लाते. जबकि भाजपा ने तो जैसे भगवानों पर कॉपीराइट कर लिया है, हमारे हवाले से ही लोगों को उलटे -सीधे ज्ञान देती रहती है और उन्हें आपस में लड़वाते रहती है. मेरी अल्लाह और जीसस से भी बात हुई है, हमारी तो अच्छी दोस्ती है, फिर भी ये लोग हमारे नाम पर लोगों को भड़काते हैं. हे नंदी ये कलियुग है, इसमें राजनीति अपने निम्नतर स्टार पर पहुँच गई है, इसलिए बेहतर यही होगा, के हम लोग इनके मामले में दखल ही ना दें, वरना ये राजनेता हमे भी बेघर कर देंगे और इसका इलज़ाम भी किसी और पर लगा देंगे. इसलिए हे नंदी तुम इन राजनेताओं कि बातों में मत आओ, तुम बड़े भोले हो, इसलिए ये लोग पहले तुम्हारे पास आते हैं और अपनी फरियाद तुम्हारे कानों में डालते हैं और तुम उन्हें लेकर मेरे पास आ जाते हो. तुम ऐसा करो उन्हें उन्हें उनकी ही भाषा में आश्वासन देकर लौटा दिया करो और अगर कोई सच्चा या परेशान आदमी हो तो उसकी फरियाद मुझतक ले आना, ध्यान रखना राजनीति से दूर ही रहना और शिवराज से तो बहुत दूर...आज कल सियासत में जिस तरह भगवान को घसीटा जा रहा है, उनके नाम पर झूठे वादे किये जा रहे हैं, राजनेता जिस तरह से भगवान का हवाला देकर अपनी बात कहते हैं, उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है जैसे सपने में खुद भगवान आकर उन्हें भाषण लिखकर देते हैं. राजनेताओं की इन करतूतों से सबसे भोले भगवान महादेव भी परेशान हो गए हैं, और हो भी क्यों ना, इन राजनीतिज्ञों ने उनके आराध्य देव श्रीराम के नाम पर खूब सियासी रोटियां सेंकी है. इसलिए उन्होंने अपने गण नंदी को एक पत्र लिखा है इसी सन्दर्भ में, तो आइए जानते हैं क्या चाहते हैं देवों के देव महादेव... प्रिय नंदी... हे नंदी तुम युगों से मेरे साथ हो, तुमने भी कई राजा महाराजा देखे, जिन्होंने तुम्हारे पास या मेरे पास आकर अपने उद्देश्यों की पूर्ति की मांग की, रावण भी उन्ही में से एक था. लेकिन एक बात आज के राजनेताओं में और उनमे भिन्न ये है कि पहले के राजा चाहे वे असुर थे, पर जबान के पक्के थे और आज के राजनेता कहते कुछ हैं करते कुछ हैं. अब भारतवर्ष के मध्यप्रदेश को ही ले लो. यहाँ के राजा, जिसे लोग मुख्यमंत्री कहते हैं, वो मेरे हर घर पर आकर मुझसे राज्य कायम रखने का आशीर्वाद मांग रहा है. जबकि उसके राज्य की जनता उसके झूठे वादों से परेशान हो चुकी है. अन्नदाता उसके राज्य में आत्महत्या कर रहे हैं, युवा बेरोज़गार हैं, माताएं त्रस्त हैं,बालिकाएं सुरक्षित नहीं हैं और तो और उसके राज्य में मेरे कई घर भी उजाड़े गए हैं. फिर भी वो मुझसे ही अखंड राज्य का वरदान चाहता है. हे नंदी, तुम्हे तो पता ही है कि कुछ दिन पहले भाजपा के शत्रु दल का एक सेनापति कमलनाथ मेरे पास आया था और उसने भी मुझसे राज्य माँगा, मैं भी शिवराज के खिलाफ शिकायतें सुन-सुन कर उकता चुका हूँ. इसलिए मैंने कमलनाथ को ही आशीर्वाद दे दिया. कम से कम ये लोग मेरे आराध्य श्रीराम को तो बीच में नहीं लाते. जबकि भाजपा ने तो जैसे भगवानों पर कॉपीराइट कर लिया है, हमारे हवाले से ही लोगों को उलटे -सीधे ज्ञान देती रहती है और उन्हें आपस में लड़वाते रहती है. मेरी अल्लाह और जीसस से भी बात हुई है, हमारी तो अच्छी दोस्ती है, फिर भी ये लोग हमारे नाम पर लोगों को भड़काते हैं. हे नंदी ये कलियुग है, इसमें राजनीति अपने निम्नतर स्टार पर पहुँच गई है, इसलिए बेहतर यही होगा, के हम लोग इनके मामले में दखल ही ना दें, वरना ये राजनेता हमे भी बेघर कर देंगे और इसका इलज़ाम भी किसी और पर लगा देंगे. इसलिए हे नंदी तुम इन राजनेताओं कि बातों में मत आओ, तुम बड़े भोले हो, इसलिए ये लोग पहले तुम्हारे पास आते हैं और अपनी फरियाद तुम्हारे कानों में डालते हैं और तुम उन्हें लेकर मेरे पास आ जाते हो. तुम ऐसा करो उन्हें उन्हें उनकी ही भाषा में आश्वासन देकर लौटा दिया करो और अगर कोई सच्चा या परेशान आदमी हो तो उसकी फरियाद मुझतक ले आना, ध्यान रखना राजनीति से दूर ही रहना और शिवराज से तो बहुत दूर...

आज कल सियासत में जिस तरह भगवान को घसीटा जा रहा है, उनके नाम पर झूठे वादे किये जा रहे हैं, राजनेता जिस तरह से भगवान का हवाला देकर अपनी बात कहते हैं, उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है जैसे सपने में खुद भगवान आकर उन्हें भाषण लिखकर देते …

Read More »

बैंक में निकली बम्पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

ऐसे उम्मीदवारों के लिए यह ख़बर वाकई काफी लाभदायक साबित हो सकती है, जिनका सपना बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करने का है. बता दे कि पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) ने भर्ती के लिए आधिकारिक सूचना जारी की है. जिसके अनुसार बैंक में ऑफिसर एवं मैनेजर के खाली पड़े पदों …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com