Uncategorized

चुनाव नतीजे से पहले गठबंधन भारत में संभव नहीं- येचुरी

महागठबंधन को लेकर माथापच्ची जारी है और जहा एक ओर बीजेपी अपनी रणनीति तैयार कर उसे अमलीजामा पहनाने में जुट गई है वही फ़िलहाल विपक्ष महागठबंधन के बाद एक्शन में आने के साथ सुस्त चाल से चल रहा है. इसी बीच माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने महागठबंधन की संभावना से ही इनकार कर दिया है. येचुरी ने कहा कि इस तरह का गठबंधन लोकसभा चुनावों के नतीजे की घोषणा के बाद ही हो सकता है. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मेरा यह मानना है कि भारत में चुनाव के पहले कोई भी महागठबंधन बनाना संभव नहीं है, क्योंकि हमारा देश विविधताओं वाला है.’ उन्होंने कहा, ‘इस बार भी आप वैसा ही देखेंगे, जैसा 1996 में देखने को मिला था जब संयुक्त मोर्चा ने सरकार बनाई थी और 2004 में जब संप्रग-1 सरकार बनी थी.’ येचुरी ने कहा कि देश के लोग केंद्र की ‘जनविरोधी सरकार’ से छुटकारा पाना चाहते हैं लेकिन ‘वैकल्पिक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक सरकार’ लोकसभा चुनाव के बाद ही बन सकती है. माकपा महासचिव ने कहा कि क्षेत्रीय धर्मनिरपेक्ष ताकतें भी आम चुनाव के बाद एकसाथ आएंगी. हालांकि, उन्होंने वैकल्पिक धर्मनिरपेक्ष मोर्चा का नाम नहीं बताया. उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी ने केंद्र सरकार को बाहर से समर्थन दिया था. हमने ऐसा 1989, 1996 और 2004 में किया था.'उन्होंने कहा, ‘तृणमूल और भाजपा में गुप्त तालमेल है और तृणमूल की भाजपा से लड़ने की विश्वसनीयता नहीं है.’ बिहार गठबंधन पर अशोक गेहलोत के स्वर बदले

  महागठबंधन को लेकर माथापच्ची जारी है और जहा एक ओर बीजेपी अपनी रणनीति तैयार कर उसे अमलीजामा पहनाने में जुट गई है वही फ़िलहाल विपक्ष महागठबंधन के बाद एक्शन में आने के साथ सुस्त चाल से चल रहा है. इसी बीच  माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने महागठबंधन की संभावना …

Read More »

पीएम कल से यूपी विजय के फॉर्मूले पर

2019 के आम चुनावों को लेकर हर पहलु पर तैयारी में जुटी बीजेपी उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों समय से पहले ही कूच करने के प्लान के साथ आगे बढ़ रही है. इसकी शुरुआत पीएम मोदी कल शनिवार से कर रहे है. 14 जुलाई से पीएम मोदी पूर्वांचल दौरे का आगाज कर रहे है. इस मुहीम में 4 साल की सरकार का रिपोर्ट कार्ड, क्षेत्रों में वाराणसी, मिर्जापुर और आजमगढ़ के दौरे, रैलियों और सार्वजनिक सभाओं का किया जाना, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक समारोह में शिरकत, प्रस्तावित है . इस बारे में बात करते हुए उत्तर प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने कहा,'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 70 वर्षों में किसी भी सरकार की तुलना में वाराणसी में और अधिक विकास किया है. 'प्रधानमंत्री मोदी शहर को 1,000 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का उपहार भी देंगे.' इसके आलावा बीजेपी का संपर्क फॉर समर्थन फ़िलहाल चरम पर है. बीजेपी के शीर्ष नेता देश की एक लाख बड़ी हस्तयो से मिलकर बीजेपी केमलीये समर्थन की मांग कर रहे है. साथ ही हर सूबे के नेताओं को अपने प्रदेश में एक हजार से अधिक हस्तियों से संपर्क करने का आदेश दिया जा चूका है. इस मुहीम के अगुवा खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह है.

2019 के आम चुनावों को लेकर हर पहलु पर तैयारी में जुटी बीजेपी उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों समय से पहले ही कूच करने के प्लान के साथ आगे बढ़ रही है. इसकी शुरुआत पीएम मोदी कल शनिवार से कर रहे है. 14 जुलाई से पीएम मोदी पूर्वांचल दौरे …

Read More »

कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी बताने वाली खबर को सुरजेवाला ने बताया अफवाह

उर्दू के एक अखबार की रिपोर्ट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी बताए जाने को ‘अफवाह’ करार देते हुए पार्टी ने आज कहा कि वह सभी भारतीयों की पार्टी है. उर्दू अखबार ‘इंकलाब’ ने खबर दी थी कि मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ हुई बैठक में …

Read More »

हाईकोर्ट में जजों के लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम को भेजे 69 नाम

देश के 23 हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए कानून मंत्रालय ने 69 उम्मीदवारों के नाम सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम को संदर्भित किए हैं। इसके साथ ही कानून मंत्रालय ने इन उम्मीदवारों के बारे में खुफिया ब्यूरो (आइबी) की रिपोर्टें भी संलग्न की हैं। स्थापित प्रक्रिया के मुताबिक, हाई कोर्टों के कोलेजियम चुनिंदा उम्मीदवारों के नाम कानून मंत्रालय को भेजते हैं और कानून मंत्रालय अंतिम फैसले के लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम को संदर्भित कर देता है। पूर्व के चलन को देखें तो सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम हाई कोर्टों द्वारा प्रस्तावित करीब 40 फीसद उम्मीदवारों के नाम खारिज कर देता है। मालूम हो कि इस साल 24 हाई कोर्टों में 34 जजों की नियुक्ति की जा चुकी है। 2016 में विभिन्न हाई कोर्टों में 126 जजों की नियुक्ति की गई थी। सरकार का दावा है कि आजादी के बाद यह हाई कोर्टों में नियुक्ति की यह सबसे बड़ी संख्या है। वैसे हाई कोर्टों में जजों की नियुक्ति का औसत 86 प्रतिवर्ष रहा है।

देश के 23 हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए कानून मंत्रालय ने 69 उम्मीदवारों के नाम सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम को संदर्भित किए हैं। इसके साथ ही कानून मंत्रालय ने इन उम्मीदवारों के बारे में खुफिया ब्यूरो (आइबी) की रिपोर्टें भी संलग्न की हैं। स्थापित प्रक्रिया के मुताबिक, हाई कोर्टों …

Read More »

ट्रंप हो सकते हैं रिपब्लिक डे पर चीफ गेस्ट, भारत ने भेजा न्योता

भारत ने अगले साल गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को न्योता भेजा है. अगर वह इसे स्वीकार करते हैं तो इसे विदेश नीति के लिहाज से मोदी सरकार की बड़ी सफलता मानी जाएगी. टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार के अनुसार, भारत ने इस साल अप्रैल माह में ही यह न्योता भेजा था और अभी अमेरिकी सरकार से इस पर आधिकारिक जवाब का इंतजार है. लेकिन ऐसे संकेत मिले हैं ट्रंप प्रशासन इस निमंत्रण पर सकारात्मक तरीके से विचार कर रहा है. यह न्योता भेजने के बाद इस बारे में अब तक कई दौर का राजनयिक स्तरीय संवाद भी हो चुका है. ट्रंप यदि भारत आते हैं तो उनका यह दौरा उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा के दौरे से भी ज्यादा चर्चित होगा. बराक ओबामा साल 2015 में रिपब्लिक डे परेड के चीफ गेस्ट थे. गौरतलब है कि ट्रंप एक अनिश्चित व्यवहार वाले नेता हैं और दुनिया का हर देश इस समस्या से जूझ रहा है कि इस अस्थ‍िर और चिड़चिड़े स्वभाव वाले नेता के साथ कैसे पेश आया जाए. भारत भी इस मामले में कोई अपवाद नहीं है. ट्रेड टैरिफ के मामले में मतभेद, ईरान के साथ भारत के करीबी ऊर्जा और ऐतिहासिक रिश्ते को समझने को तैयार न होना और रूस के साथ भारत के एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने के प्रस्ताव को देखते हुए सब यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या भारत अब भी अमेरिका की प्राथमिकता सूची में है, जैसा कि ओबामा प्रशासन के दौर में था. मोदी सरकार गणतंत्र दिवस समारोह में दुनिया के दिग्गज नेताओं को बुलाती रही है, यह निमंत्रण भी उसी परंपरा के तहत भेजा गया है. साल 2015 में बराक ओबामा, 2016 में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकोईस होलैंड, 2017 में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और 2018 में आसियान के सभी 10 नेता भारतीय गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि थे.

भारत ने अगले साल गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को न्योता भेजा है. अगर वह इसे स्वीकार करते हैं तो इसे विदेश नीति के लिहाज से मोदी सरकार की बड़ी सफलता मानी जाएगी. टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार के अनुसार, भारत ने इस …

Read More »

लिंचिंग केसः खेद के बाद जयंत ने दी राहुल गांधी को बहस की चुनौती

लिंचिंग का मामला अब सत्ता पक्षा और विपक्ष के बीच बहस का नया विषय बनता जा रहा है. लिंचिंग मामले के 8 दोषियों को माला पहनाने के कारण खेद जताने वाले केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस मसले पर खुली बहस की चुनौती दी है. देश में लिंचिंग मामले को लेकर सत्ता पक्ष मुखर होती जा रही है. पिछले दिनों 2 केंद्रीय मंत्री लिंचिंग मामले के आरोप में जेल की हवा खाने वालों से मिलने गए तो मामले ने तूल पकड़ लिया. लेकिन अब सत्ता पक्ष इसे भुनाने की कोशिशों में जुट गई है. पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने झारखंड के रामगढ़ में एक मुस्लिम मीट व्यापारी को पीट-पीटकर मारने के आरोपी 8 हिंदूओं को माला पहनाकर सम्मानित किया था, जिसके बाद विवाद बढ़ता ही चला गया. बाद में उन्होंने इसके लिए खेद भी जताया. सामने से आकर लड़ें राहुल लेकिन अब जयंत सिन्हा ने इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लिंचिंग केस पर बहस करने की चुनौती दे डाली है. उन्होंने कहा, 'यह इसलिए है क्योंकि वह (राहुल गांधी) निजी तौर उन पर हमला करने लगे हैं.' सिन्हा ने ट्विटर के माध्यम से पूरे मामले पर खेद जताते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को यदि लगता है कि उनका व्यक्ति आचार-व्यवहार सही नहीं है तो उन्हें मामले में सभ्य तरीके से बहस करनी चाहिए. नागर विमानन राज्य मंत्री सिन्हा ने लिखा, 'मैं राहुल गांधी को सीधी बहस का न्योता देता हूं.' साथ ही उन्होंने एक नोट भी साझा किया जिसमें 29 जून, 2017 को रामगढ़ में हुई घटना को 'परेशान करने वाला और भयानक' बताया गया है.' सिन्हा ने कहा, '(राहुल) गांधी को अपने सोशल मीडिया हैंडल के पीछे छुपकर लुका-छुपी वाली राजनीति से बाहर निकलने दें...' उन्होंने राहुल की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष ने उन पर 'व्यक्तिगत स्तर' पर हमला किया है. सिन्हा ने कहा, 'उन्होंने मेरी शिक्षा, मूल्यों और मानवता की निंदा की है. मैं उनको रामगढ़ लिंचिंग केस के मामले में हिंदी या अंग्रेजी में सीधी बहस की चुनौती देता हूं.' राहुल ने डिग्री पर उठाए थे सवाल राहुल गांधी की ओर से मोर्चा खोलने के बाद लिंचिंग के आरोपियों को सम्मानित करने के बाद आरोपों में घिरे जयंत सिन्हा ने बाद में अपनी गलती स्वीकारी और इस पर खेद जताया. खेद जताते हुए सिन्हा ने कहा था, 'मैंने कई बार कहा कि यह मामला सब-जुडिस है. इस मसले पर लंबी चर्चा करना सही नहीं होगा. सभी को न्याय मिलेगा और दोषियों को सजा मिलेगी. जो निर्दोष हैं, उनको न्याय जरूर मिलेगा. जहां तक माला पहनाने का मामला है, तो इससे गलत इम्प्रेशन गया है. इसका मुझे खेद और दुख है.' इससे पहले राहुल ने ट्वीट कर जयंत सिन्हा को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र का ओहदा निरस्त करने वाली ऑनलाइन पिटीशन पर समर्थन मांगा. उन्होंने कहा, 'अगर एक सुशिक्षित सांसद और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का लिंचिंग के मामले में दोषी अपराधियों को माला पहनाने और सम्मानित करने का दृश्य आपको घृणा से भर देता है, तो इस लिंक पर क्लिक कर इस पिटीशन का समर्थन करें.' पिता का नहीं मिला समर्थन हालांकि इस प्रकरण पर जयंत को अपने पिता का समर्थन नहीं मिला. इस मामले पर यशवंत सिन्हा ने अपने बेटे की आलोचना की थी. यशवंत ने ट्वीट करके कहा था कि वह अपने बेटे के कृत्य का समर्थन नहीं करते. साथ ही उन्होंने ट्विटर पर आलोचना करने वालों को भी जवाब दिया. 29 जून 2017 को झारखंड के रामगढ़ में भीड़ ने बीफ ले जाने के शक में मारे गए युवक (अलीमुद्दीन अंसारी) की हत्या के 8 दोषियों को झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत दे दी. जमानत मिलने के बाद जयंत ने पिछले हफ्ते (6 जुलाई) को माला पहनाकर स्वागत किया था. साथ ही बीजेपी जिला कार्यालय में मिठाई इनकी जमानत पर बांटी गई थी. इस हत्‍याकांड में 11 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है. वहीं, एक नाबालिग भी इसमें शामिल है, जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान अधिवक्ता बीएन त्रिपाठी द्वारा दिए गए साक्ष्य और बहस को मानते हुए कोर्ट ने हत्या के दौरान बनाए गए वीडियो फुटेज को सबूत मानने से इनकार कर दिया. इस वजह से 8 लोगों को जमानत मिल गई. 3 लोगों की जमानत के लिए अर्जी नहीं लगाई गई थी. इस वजह से उन्‍हें जमानत नहीं मिल सकी थी.

लिंचिंग का मामला अब सत्ता पक्षा और विपक्ष के बीच बहस का नया विषय बनता जा रहा है. लिंचिंग मामले के 8 दोषियों को माला पहनाने के कारण खेद जताने वाले केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस मसले पर खुली बहस की चुनौती दी …

Read More »

नहीं रहे दैनिक भास्कर के समूह संपादक कल्पेश याग्निक

गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे इंदौर स्थित अपने ऑफिस में ही हार्ट अटैक आ जाने के कारण दैनिक भास्कर के समूह संपादक कल्पेश याग्निक का निधन हो गया. ऑफिस में काम कर रहे कल्पेश को अचानक सीने में दर्द हुआ और उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया मगर उन्हें नहीं बचाया जा सका. दिल का दौरा पड़ते ही उन्हें तुरंत बॉम्बे अस्पताल ले जाया गया जहा उन्हें साढ़े तीन घंटे तक डॉक्टर्स की टीम के ओब्जेर्वेशन में रखा गया मगर तमाम कोशिशे नाकामयाब साबित हुई . डॉक्टरों ने बताया है कि इलाज के दौरान ही उन्हें दिल का दूसरा दौरा पड़ा. रात करीब 2 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार सुबह 11 बजे इंदौर में साकेत नगर स्थित उनके निवास से तिलक नगर मुक्तिधाम जाएगी. 1998 से दैनिक भास्कर समूह से जुड़े 21 जून 1963 को जन्मे कल्पेश पत्रकारिता के बड़े नामों में शामिल थे. वह फ्री प्रेस जर्नल से भी जुड़े रहे. देश और समाज में चल रहे संवेदनशील मुद्दों पर बेबाक और निष्पक्ष लेखन के लिए जाने गए कल्पेश प्रखर वक्ता और विख्यात पत्रकार रहे . 55 साल के कल्पेश ‘असंभव के विरुद्ध’ कालम के लिए चर्चित है और तीखा लिखने के लिए प्रसिद्ध थे.

गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे इंदौर स्थित अपने ऑफिस में ही हार्ट अटैक आ जाने के कारण दैनिक भास्कर के समूह संपादक कल्पेश याग्निक का निधन हो गया. ऑफिस में काम कर रहे कल्पेश को अचानक सीने में दर्द हुआ और उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया …

Read More »

वनडे सीरीज़ में भी भारत का जीत से आगाज़

इंग्लैंड के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले मैच में भारत ने शानदार तरीके से इंग्लैंड के ऊपर फ़तह हासिल की. इस मैच के दौरान भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों का दबदबा साफ़ नज़र आ रहा था. इससे पहले कोहली ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन जेसन राय (38) और जानी बेयरस्टा (38) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 10 . 2 ओवर में 73 रन जोड़कर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई. मैच के दौरान जानी बेयरस्टा ने पदार्पण कर रहे सिद्धार्थ कौल पर चौके से खाता खोला और फिर उमेश पर भी लगातार दो चौके मारे. उन्होंने कौल पर छक्के के साथ आठवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया. इसके बाद बैटिंग के समय 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. रोहित शर्मा के 18वें शतक की बदौलत भारत ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां इंग्लैंड को आठ विकेट से रौंद दिया. इंग्लैंड के 269 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित की 114 गेंद में चार छक्कों और 15 चौकों से नाबाद 137 रन की पारी के अलावा कप्तान विराट कोहली (82 गेंद में 75 रन, सात चौके) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 167 रन की साझेदारी की. 269 रन के लक्ष्य का भारतीय टीम ने 40.1 ओवर में ही टार्गेट हासिल कर लिया.

इंग्लैंड के  ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले मैच में भारत ने शानदार तरीके से इंग्लैंड के ऊपर फ़तह हासिल की. इस मैच के दौरान भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों का दबदबा …

Read More »

राशिफल 13 जुलाई: काम ज्यादा रहेगा, सही जगह निवेश करेंगे

जानिए 13 जुलाई, शुक्रवार का राशिफल... ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): आज आपको अनावश्‍यक डांट फटकार सुनना पड़ सकती है। खर्च पर अंकुश लगाना अनिवार्य है। अशुभ समाचारों की प्राप्ति आपको विचलित कर सकती है। व्‍यापार अच्‍छा चलेगा। ईश्‍वर के प्रति आस्‍था बढ़ेगी। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): रुके हुए काम गति पकड़ेंगे। व्‍यापार में साझेदारी से लाभ होगा।मित्रों का सहयोग मिलेगा। रचनात्‍मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। शारीरिक कमजोरी महसूस करेंगे। नया वाहन क्रय कर सकते हैं। GEMINI (21 मई – 20 जून): व्‍यापार में हानि हो सकती है। नकारात्‍मक विचारों से बचें। निवेश का निर्णय बिल्कुल सही जाएगा। मित्रों के बीच कुछ गलतफहमियां उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। खानपान का संतुलन बनाए रखें। CANCER (21 जून – 22 जुलाई): पैतृक संपत्ति प्राप्‍त होने के पूर्ण योग हैं। माता-पिता की सेवा सुश्रुषा का भाव मन में रहेगा। मित्रों के साथ मनोरंजक यात्रा हो सकती है। नया वाहन क्रय कर सकते हैं। व्‍यापार में अच्‍छा मुनाफा होगा। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): विद्यार्थी अध्‍ययन में अधिक ध्‍यान दें। अन्‍यथा असफलता हाथ लग सकती है। जमीन जायदाद के कार्यों में सावधानी रखें। व्‍यापार में साझेदारी से लाभ होगा। भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। यात्रा टालें। VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): सकारात्‍मक व उदारवादी दृष्टिकोण रहेगा। आर्थिक स्थिति पहले से काफी सुदृढ़ रहेगी। मित्रों व सहयोगियों से आशातीत सहयोग मिलेगा। प्रेमियों के बीच गलतफहमी हो सकती है।संतान आपकी आज्ञा में रहेगी। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): किसी अप्रिय घटना के घटित होने का अंदेशा है। शत्रु हानि पहुंचाने की चेष्‍टा करेंगे। आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी। घर में मेहमानों का आगमन हो सकता है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): परिवार के साथ घूमने फि‍रने की योजना बन सकती है। कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्‍त होगी। दांपत्‍य जीवन सुखमय व्‍यतीत होगा। भूमि, भवन के कार्य बनेंगे। वित्‍तीय पक्ष बेहतर रहेगा। सेहत उत्‍तम। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): पैतृक संपत्ति मिल सकती है। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है। माता पिता की सेवा सुश्रुषा का भाव रहेगा। काम का बोझ अधिक रहेगा। नौकरी में अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करेंगे। CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): वैवाहिक समस्‍याओं का समाधान होगा। व्‍यापारिक स्थितियां कुछ तनावपूर्ण हो सकती हैं। वाक्चातुर्य से अपना काम निकाल लेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। पत्‍नी व बच्‍चों के साथ घूमने जा सकते हैं। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): कामकाज की अधिक व्‍यस्‍तता के चलते परिवार की अनदेखी हो सकती है। नए संपर्कों का लाभ मिलेगा। विद्यार्थियों को अधिक परिश्रम की आवश्‍यकता है। धार्मिक यात्रा हो सकती है। PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): प्रतिस्‍पर्धा में जीत हासिल होगी। बच्‍चों को ज्‍यादा समय देंगे। रोजगार के अच्‍छे अवसर मिलेंगे। गुप्‍त शत्रु सक्रिय होंगे। धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी। किसी पर जानिए 13 जुलाई, शुक्रवार का राशिफल... ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): आज आपको अनावश्‍यक डांट फटकार सुनना पड़ सकती है। खर्च पर अंकुश लगाना अनिवार्य है। अशुभ समाचारों की प्राप्ति आपको विचलित कर सकती है। व्‍यापार अच्‍छा चलेगा। ईश्‍वर के प्रति आस्‍था बढ़ेगी। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): रुके हुए काम गति पकड़ेंगे। व्‍यापार में साझेदारी से लाभ होगा।मित्रों का सहयोग मिलेगा। रचनात्‍मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। शारीरिक कमजोरी महसूस करेंगे। नया वाहन क्रय कर सकते हैं। GEMINI (21 मई – 20 जून): व्‍यापार में हानि हो सकती है। नकारात्‍मक विचारों से बचें। निवेश का निर्णय बिल्कुल सही जाएगा। मित्रों के बीच कुछ गलतफहमियां उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। खानपान का संतुलन बनाए रखें। CANCER (21 जून – 22 जुलाई): पैतृक संपत्ति प्राप्‍त होने के पूर्ण योग हैं। माता-पिता की सेवा सुश्रुषा का भाव मन में रहेगा। मित्रों के साथ मनोरंजक यात्रा हो सकती है। नया वाहन क्रय कर सकते हैं। व्‍यापार में अच्‍छा मुनाफा होगा। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): विद्यार्थी अध्‍ययन में अधिक ध्‍यान दें। अन्‍यथा असफलता हाथ लग सकती है। जमीन जायदाद के कार्यों में सावधानी रखें। व्‍यापार में साझेदारी से लाभ होगा। भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। यात्रा टालें। VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): सकारात्‍मक व उदारवादी दृष्टिकोण रहेगा। आर्थिक स्थिति पहले से काफी सुदृढ़ रहेगी। मित्रों व सहयोगियों से आशातीत सहयोग मिलेगा। प्रेमियों के बीच गलतफहमी हो सकती है।संतान आपकी आज्ञा में रहेगी। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): किसी अप्रिय घटना के घटित होने का अंदेशा है। शत्रु हानि पहुंचाने की चेष्‍टा करेंगे। आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी। घर में मेहमानों का आगमन हो सकता है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): परिवार के साथ घूमने फि‍रने की योजना बन सकती है। कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्‍त होगी। दांपत्‍य जीवन सुखमय व्‍यतीत होगा। भूमि, भवन के कार्य बनेंगे। वित्‍तीय पक्ष बेहतर रहेगा। सेहत उत्‍तम। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): पैतृक संपत्ति मिल सकती है। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है। माता पिता की सेवा सुश्रुषा का भाव रहेगा। काम का बोझ अधिक रहेगा। नौकरी में अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करेंगे। CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): वैवाहिक समस्‍याओं का समाधान होगा। व्‍यापारिक स्थितियां कुछ तनावपूर्ण हो सकती हैं। वाक्चातुर्य से अपना काम निकाल लेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। पत्‍नी व बच्‍चों के साथ घूमने जा सकते हैं। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): कामकाज की अधिक व्‍यस्‍तता के चलते परिवार की अनदेखी हो सकती है। नए संपर्कों का लाभ मिलेगा। विद्यार्थियों को अधिक परिश्रम की आवश्‍यकता है। धार्मिक यात्रा हो सकती है। PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): प्रतिस्‍पर्धा में जीत हासिल होगी। बच्‍चों को ज्‍यादा समय देंगे। रोजगार के अच्‍छे अवसर मिलेंगे। गुप्‍त शत्रु सक्रिय होंगे। धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी। किसी पर अधिक विश्‍वास न करें।अधिक विश्‍वास न करें।

जानिए 13 जुलाई, शुक्रवार का राशिफल… ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): आज आपको अनावश्‍यक डांट फटकार सुनना पड़ सकती है। खर्च पर अंकुश लगाना अनिवार्य है। अशुभ समाचारों की प्राप्ति आपको विचलित कर सकती है। व्‍यापार अच्‍छा चलेगा। ईश्‍वर के प्रति आस्‍था बढ़ेगी। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): …

Read More »

ब्लॉक स्तर पर जारी होगा वेदर बुलेटिन, किसानों को मिलेगा इसका लाभ

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और भारतीय मौसम विभाग की ओर से ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना का विस्तार विकासखंड स्तर पर किया जाना है। ताकि किसानों को ठीक अपने इलाके के मौसम की सटीक जानकारी मिल सके। आइआइटी रुड़की स्थित केंद्र द्वारा प्रायोगिक स्तर पर इसकी शुरुआत कर दी गई है। –– ADVERTISEMENT –– संस्थान केजल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ. आशीष पांडेय ने बताया कि प्रायोगिक तौर पर हरिद्वार जिले में रुड़की, नारसन, बहादराबाद और लक्सर ब्लॉक को चुना गया है। इन विकासखंडों के लिए विशेष उपकरण स्थापित कर उस इलाके के लिए मौसम की सटीक जानकारी जुटाई जा रही है। गंगनहर में डूबने वालों को जलवीर का आसरा, यह शख्‍स बचा चुका 187 लोगों की जान यह भी पढ़ें यहां टोडा कल्याणपुर गांव में स्वचालित मौसम वेधशाला स्थापित की है, जो नियमित रूप से डाटा उपलब्ध करा रही है। किसानों को आठ पैरामीटर पर मौसम से संबंधित यह जानकारी सप्ताह में दो बार मंगलवार व शुक्रवार को उपलब्ध कराई जाती है। इसमें अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान, अधिकतम एवं न्यूनतम आर्द्रता, बरसात, बादल आच्छादन और हवा की गति एवं दिशा शामिल हैं। असामान्य मौसम होने पर मौसम अलर्ट जारी होता है, ताकि किसान फसलों का सही रख-रखाव और सिंचाई कर सकें। बाबा रामदेव ने लंदन के तुसाद म्यूजियम में बिताए तीन घंटे, हुई शारीरिक नापजोख यह भी पढ़ें डॉ. केके सिंह, (प्रमुख, कृषि मौसम सलाह सेवाएं अनुभाग, भारतीय मौसम विभाग, नई दिल्ली) का कहना है कि मंत्रालय ने मानसून-2018 से ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना का विकासखंड स्तर तक विस्तार किया है। यह फिलहाल प्रायोगिक चरण में है। निकट भविष्य में इसका व्यापक विस्तार संभव हो सकेगा। किसानों के लिए टोल फ्री नंबर भी इस युवक ने पेश की मिसाल, सगाई में दहेज के रूप में मांगी यह चीज यह भी पढ़ें किसान अब एकीकृत टोल फ्री फोन नंबर 011-24357276 पर भी अपने क्षेत्र के मौसम का पूर्वानुमान प्राप्त कर सकते हैं। नंबर डायल करने पर इस योजना का कोड पूछा जाएगा, जो 4487 है। डॉ. केके सिंह, प्रमुख, कृषि मौसम सलाह सेवाएं अनुभाग, भारतीय मौसम विभाग, नई दिल्ली ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि एम-किसान पोर्टल पर जाकर भी किसान एसएमएस सेवा से जुड़ सकते हैं। देशभर के 550 जिलों के तीन करोड़ से अधिक किसानों को एसएमएस के माध्यम से जिला स्तर पर मौसम की जानकारी नियमित रूप से भेजी जा रही है। जल्द ही एप बेस्ड सेवा भी लॉंच की जा रही है। यह राज्य स्तर पर होगी। हरियाणा में एप विकसित किया जा चुका है। इसके माध्यम से केवल मौसम ही नहीं बल्कि कृषि सलाह भी मुहैया होगी।

जल्द ही विकासखंड स्तर पर भी कृषि मौसम परामर्श संबंधित बुलेटिन जारी किया जा सकेगा। प्रायोगिक स्तर पर देश में कुल 50 केंद्रों को इसके लिए विकसित किया जा रहा है। रुड़की, उत्तराखंड स्थित आइआइटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) भी इन केंद्रों में शामिल है। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com