Uncategorized

बिल नहीं तो खाना फ्री, रेलवे की इस नई पॉलिसी के बारे में जानिए सबकुछ

भारतीय रेलवे ने एक नई पॉलिसी लेकर आया है, जिसका नाम है - नो बिल, फ्री फूड पॉलिसी। रेलवे की इस पॉलिसी का मतलब है कि खाने का बिल नहीं तो पैसा नहीं। यानी यदि आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और आपको फूड वेंडर खाने का बिल नहीं देता है तो खाने का पैसा नहीं लगेगा। यह नई पॉलिसी इंडियन रेलवे द्वारा इस वजह से लाई गई है क्योंकि रेलवे में कई बार खाना खरीदने पर बिल नहीं दिया जाता है। गौरतलब है कि बीते कई माह से मुसाफिरों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई योजनओं की शुरुआत की गई है, जिससे रेलवे यात्रियों को सीधे तौर पर इसका फायदा भी मिल रहा है। भारतीय रेलवे ना सिर्फ ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या को खत्म करने पर गंभीरता से विचार कर रही है बल्कि टिकट आरक्षण में आने वाली समस्याओं को सुलझाने का भरपूर प्रयास कर रहा है। इतना ही नहीं, अभी कुछ समय पहले ही रेलवे ने ट्रेनों और स्टेशनों पर मिलने वाले खाने के सामानों के वास्तविक मूल्य की सूची जारी की थी इससे लोगों को ठगी का शिकार होने से बचने का फायदा मिला। तय दाम से अधिक कीमत वसूलने की आतीं हैं शिकायतें - रेल यात्रियों की यह भी शिकायत है कि उनसे खाने की तय दाम से अधिक कीमत वसूली जाती है, और इस समस्या से निपटने के लिए हाल ही में रेलवे ने खाद्य सामानों के वास्तविक दामों की सूची जारी की थी। जिससे यात्रियों को वास्तविक दाम से अधिक पैसे ना देने पड़ें। अब रेलवे के इस फैसले से उम्मीद है अब यात्रियों से ट्रेनों में खाने की अधिक कीमत वसूली नहीं जाएगी। ऐसे लाएगा जाएगा पॉलिसी को अमल में - नई योजना के मुताबिक, रेलवे ने कहा है कि यात्री अब खाना लेने के बाद इसका बिल मांगें और अगर कोई वेंडर बिल देने से मना करता है तो खाने के पैसे न दें। इस नई पॉलिसी का नोटिस को उन सभी ट्रेनों में लगाएं जाने का विचार किया जा रहा है जिन ट्रेनों में यात्री यात्रा के दौरान खाना खरीदते हैं। यह नई योजना ठीक से काम कर रही है या नहीं इसके लिए रेलवे इंसपेक्टरों को बहाल करेगी जो इस बात की निगरानी करेंगे कि यात्रियों से तय दाम के मुताबिक पैसे लिए जा रहे हैं या नहीं और इसका सही-सही बिल दिया जा रहा है या नहीं दिया जा रहा है। बीते साल के अप्रैल से अक्टूबर माह में मिली थीं 7000 से अधिक शिकायतें - मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेलवे के अफसरों ने इस पॉलिसी को लाने की मुख्य वजह बताते हुए कहा है कि खाना देने वाले वेंडर यात्रियों को मांगने के बावजूद खाने की बिल नहीं देते हैं। पिछले साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच रेलवे को खाने की अधिक कीमत वसूले जाने संबंधी 7000 से अधिक शिकायतें मिली थीं। रेलमंत्री के निर्देश के बाद उठाया गया यह कदम - यह कदम रेलमंत्री पीयूष गोयल के उस निर्देश के बाद उठाया गया है जिसमें उन्होंने रेलवे से ऐसे वेंडरों और खाना देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। रेलमंत्री ने आदेश दिया है कि अगर कोई वेंडर खाने के बॉक्स के ऊपर कीमत को नहीं लिखता है तो उसका लाइसेंस रद कर दिया जाना चाहिए। पिछले साल रेलवे ने दो केटररों के कॉन्ट्रेक्ट को अधिक कीमत वसूलने की शिकायत की वजह से रद कर दिया था। इसके अलावा कई साथ ही कई कैटरर्स पर भारी जुर्माना भी लगाया गया।

भारतीय रेलवे ने एक नई पॉलिसी लेकर आया है, जिसका नाम है – नो बिल, फ्री फूड पॉलिसी। रेलवे की इस पॉलिसी का मतलब है कि खाने का बिल नहीं तो पैसा नहीं। यानी यदि आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और आपको फूड वेंडर खाने का बिल नहीं …

Read More »

2019 से पहले किसानों पर फोकस, आज पंजाब के मलोट में PM मोदी की रैली

मोदी

2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार अब सीधे आम लोगों से जुड़ रही है. इसी अगुवाई में पीएम मोदी आज किसानों को साधने की कोशिश करेंगे. पीएम आज पंजाब के मलोट में …

Read More »

सरकार की सफाई- Jio इंस्टीट्यूट को नहीं मिला है उत्कृष्ट का टैग, दिया सिर्फ आशय पत्र

सरकार की सफाई- Jio इंस्टीट्यूट को नहीं मिला है उत्कृष्ट का टैग, दिया सिर्फ आशय पत्र

विपक्ष की तरफ से फिर ‘सूट बूट की सरकार’ जैसे हमले से बचने के लिए सरकार ने जियो इंस्टीट्यूट के मामले में फुर्ती दिखाते हुए यह सफाई पेश की कि उसे उत्कृष्टता का ‘टैग’ नहीं बल्कि सिर्फ आशय पत्र (लेटर ऑफ इन्टेंट) मिला है. सरकार का यह भी कहना है …

Read More »

श्रीश्री का सुझाव, अमरनाथ यात्रा एक वर्ष के लिए स्थगित कर दे

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर ने अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा अगले वर्ष के लिए स्थगित करने की सलाह दी है. इसके पीछे लगातार हो रही त्रासदियों और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा का हवाला दिया गया है. श्री श्री रविशंकर ने एक बयान जारी कर सलाह दी है कि भारी बारिश और भूस्खलन के चलते पवित्र गुफा तक जाने वाले बालटाल और पहलगाम दोनों मार्ग बाधित हो चुके हैं जिसके निकट भविष्य में यात्रा के लिए उपयुक्त होने की संभावना नहीं है. लिहाजा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालू अगले वर्ष के लिए अपनी यात्रा स्थगित कर दें. आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सदस्य के नाते भी कहा है कि श्राइन बोर्ड के चेयरमैन गवर्नर एन एन वोहरा और सीमा सुरक्षा बल के अध्यक्ष द्वारा हर संभव प्रयासों के बावजूद यात्रा के दोनों मार्ग बाधित हैं जिनके निकट भविष्य सुधरने की संभावना कम है. लिहाज़ा वे तीर्थयात्री जो पहले से ही वहां पहुंच चुके हैं, उन्हे अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए श्रद्धालू एक बार फिर अपनी योजनाओं पर पुनर्विचार करें और अपने घर या स्थान से ही शिव का ध्यान करें. इस साल मौसम की खराबी और आतंकी हमलो कि शंका के बाद भी हजारों श्रद्धालुओं के जम्मू पहुंचने का सिलसिला थम नहीं रहा है. इस साल कुल दो लाख लोगों ने इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. अभी तक कुल एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं का जान सैलाब वादियों तक पहुंच चूका है. 28 जून से शुरू हुई ये पावन धार्मिक यात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी.

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर ने अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा अगले वर्ष के लिए स्थगित करने की सलाह दी है. इसके पीछे लगातार हो रही त्रासदियों और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा का हवाला दिया गया है. श्री श्री रविशंकर ने एक बयान जारी कर सलाह दी है …

Read More »

पिता ने बेटी को आपत्तिजनक हालत में देखा, उसके बाद बेटी ने किया कुछ ऐसा

राजस्थान से अजीबो-गरीब वाकया सुनने को मिल रहा है जिसके अनुसार एक पिता ने अपनी बेटी को किसी लड़के साथ आपत्तिजनक हालात में देखा लिया. इसके बाद जब बेटी पिता के ही साथ अपने घर आने लगी तो उसने रास्ते में एक कुँए में कूदकर आत्महत्या कर ली है, हालाँकि लड़के ने भी सुसाइड करने की कोशिश की है लेकिन वो सफल नहीं हो पाया. लड़के की उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है. बेटी की मौत के बाद पिता ने लड़के खिलाफ उनकी बेटी से बालात्कार करने का आरोप लागाते हुए केस दर्ज करवाया है. मनोहरथाना पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि लड़की के पिता ने बेटी को स्कूल के अंदर एक लड़के साथ आपत्तिजनक स्थिती में देख लिया था, हांलाकि पिता ने बेटी को ये अहसास नहीं होने दिया कि उसने बेटी को ऐसी स्थिती में देखा है. राजस्थान की इस घटना के बाद अभी लड़के के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन उसके बाद भी पुलिस की जांच चल रही है. वहीं लड़का इस समय हॉस्पिटल में है. इस घटना के बाद इसकी चर्चा आसपास के गाँवों में है. लड़की के घर वालों का रोकर बुरा हाल हो रहा है.

राजस्थान से अजीबो-गरीब वाकया सुनने को मिल रहा है जिसके अनुसार एक पिता ने अपनी बेटी को किसी लड़के साथ आपत्तिजनक हालात में देखा लिया. इसके बाद जब बेटी पिता के ही साथ अपने घर आने लगी तो उसने रास्ते में एक कुँए में कूदकर आत्महत्या कर ली है, हालाँकि …

Read More »

राशिफल 11 जुलाई: नई ऊर्जा से काम करेंगे, कामयाबी मिलेगी

जानिए 11 जुलाई, बुधवार का राशिफल... ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): नई ऊर्जा के साथ आप काम पर ध्‍यान देंगे। प्रयासों का शीघ्र फल मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य कुछ कमजोर रह सकता है। कार्यक्षेत्र में सहयोग मिलेगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): दैनिक कार्यगति सामान्‍य रहेगी। अविवाहितों के विवाह की बात आगे बढ़ेगी। सामाजिक कार्यों में व्‍यस्‍तता बढ़ेगी। परिवार मेें सुख शांति का अनुभव करेंगे। मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। GEMINI (21 मई – 20 जून): संतान के पथ प्रदर्शक बनेंगे। मनचाहा कार्य होने से खुशी का अनुभव करेंगे। अधिकारियों की डांट सुननी पड़ सकती है। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा का योग है। विद्यार्थियों को अधिक परिश्रम करना होगा। CANCER (21 जून – 22 जुलाई): घर की साज सज्‍जा व खरीदी पर विशेष ध्‍यान देंगे। घर के बुजुर्गों का स्‍वास्‍थ्‍य परेशान कर सकता है। प्र‍तिस्‍पर्धा में विजय मिलेगी। मित्रों के साथ सैर सपाटा हो सकता है। यात्रा टालें। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): प्रेम विवाह में सफल हो सकते हैं। जीवनसाथी से भरपूर सहयोग व प्रेम मिलेगा। आपके साथ खुद सुखद घटना घटित हो सकती है। अधिकारी आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे। खानपान का शौक बढ़ेगा। VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): बच्‍चों व पत्‍नी के साथ बाहर जाने की योजना बनेगी। भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। सरकारी कार्य गति पकड़ेंगे। अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं। निवेश न करें। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): अति व्‍यस्‍तता के चलते आप परिवार पर ध्‍यान नहीं दे पाएंगे। विद्यार्थियों को अच्‍छे परिणाम मिलेंगे। कोर्ट कचहरी के मामले अभी टाल दें। ईश्‍वर के प्रति आस्‍था बढ़ेगी। सेहत उत्‍तम। SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): सरकारी कार्य समय पर पूर्ण होंगे। राजनीति से आपकी प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी। विद्यार्थियों को अच्‍छे परिणाम मिलेंगे। ऐशो अाराम पर खर्च होगा। मन प्रसन्‍न रहेगा। निवेश का लाभ मिलेगा। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): परिवार में मन मुटाव हो सकता है। समय थोड़ा संघर्षशील है। मित्र धोखा दे सकते हैं। आत्‍मविश्‍वास व मनोबल बना रहेगा। सेेहत गड़बड़ हो सकती है। अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): पति पत्‍नी में तालमेल बिगड़ सकता है। निवेश से अर्थ हानि हो सकती है। प्रतियोगी परीक्षा के लिए विद्यार्थियाें को अथक परिश्रम करना होगा। व्‍यापार में अप्रत्‍याशित लाभ की संभावना है। यात्रा शुभ। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): रोजगार के अच्‍छे अवसर प्राप्‍त होंगे। पैसों का लेनदेन करते समय सावधानी रखें। परिवार में किसी मांगलिक आयोजन की रुपरेखा बनेगी। मेहमानों का आगमन होगा। खानपान का ध्‍यान रखें। PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): व्‍यापारिक यात्रा फायदेमंद साबित होगी। किसी अप्रिय सूचना की प्राप्ति से मन दुखी हो सकता है। संतान का सहयोग महत्‍वपूर्ण रहेगा। मित्राें के साथ सुख दुख साझा करेंगे। निवेश सोच समझकर करें।

जानिए 11 जुलाई, बुधवार का राशिफल… ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): नई ऊर्जा के साथ आप काम पर ध्‍यान देंगे। प्रयासों का शीघ्र फल मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य कुछ कमजोर रह सकता है। कार्यक्षेत्र में सहयोग मिलेगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): दैनिक कार्यगति सामान्‍य …

Read More »

‘मेक-इन- इंडिया’ पहल से दूसरा सबसे बड़ा फोन निर्माता देश बना भारत

नोएडा में ही पांच हजार लोगों को रोजगार मिला हुआ है। इस नए विस्तार से सीधे तौर पर एक हजार लोगों को और रोजगार मिलेगा। मोदी ने कहा कहा कि इस प्लांट से यह भी साबित हो रहा है कि कोरिया की तकनीक और भारत का मैन्यूफैक्र्चंरग व साफ्टवेयर सपोर्ट से हम दुनिया के बेहतरीन उत्पाद तैयार करेंगे। यह दोनों देशों की ताकत भी है और साझी सोच भी। सैमसंग की नई यूनिट का उद्घाटन करने नोएडा आएंगे पीएम यह भी पढ़ें प्रधानमंत्री ने ट्वीट की तस्वीर नारेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘विश्व स्तरीय दिल्ली मेट्रो में राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ सवार। हम नोएडा जा रहे हैं।’ फोटो में अक्षरधाम मंदिर का खूबसूरत नजारा भी दिखाई दिया। सफर के दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न स्टेशनों पर खड़े यात्रियों का अभिवादन स्वीकार किया। यमुना बैंक, मंडी हाउस, अक्षरधाम व मयूर विहार एक्सटेंशन समेत कई अन्य मेट्रो स्टेशनों पर प्रधानमंत्री को देखते ही लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोगों ने जमकर फोटो खींचे। खास मकसद से पीएम 9 जुलाई को आ रहे हैं नोएडा, साथ में होंगे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यह भी पढ़ें नोएडा फैक्ट्री में ही बनते हैं सैमसंग के सभी मॉडल सरकारी बैंकों के 10 लाख कर्मचारी हड़ताल पर, दिल्ली-NCR होगा सर्वाधिक प्रभावित यह भी पढ़ें सैमसंग इंडिया अपनी नोएडा की मैन्यूफैक्र्चंरग यूनिट में ही अपने फ्लैगशिप मॉडल एस-9 समेत सभी तरह के हैंडसेट का निर्माण करती है। सैमसंग भारत में साल 2007 से ही मोबाइल फोन का निर्माण कर रही है। नोएडा के अलावा कंपनी की एक इकाई चेन्नई के नजदीक श्रीपेरंबुदुर में भी है। कंपनी ने पांच आरएंडडी सेंटर और एक डिजाइन सेंटर स्थापित करके अपनी लीडरशिप पोजीशन को और मजबूती दी है। कंपनी डेढ़ लाख से अधिक रिटेल आउटलेट और 3,000 कस्टमर सर्विस प्वाइंट्स के जरिये ग्राहकों को सेवा दे रही है। यह देश में किसी भी कंपनी द्वारा स्थापित सबसे बड़ा नेटवर्क है। सैमसंग इंडिया के सीईओ एचसी हांग ने कहा कि कंपनी भारत की लंबी अवधि की सहयोगी है, और हम मेक इन इंडिया, मेक फॉर इंडिया के बाद अब मेक फॉर वर्ल्ड पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सैमसंग भारत को मोबाइल फोन के लिए ग्लोबल एक्सपोर्ट हब बनाने के सरकार के सपने को पूरा करेगी। सैमसंग सब्जी से स्मार्टफोन तक 1938 ली ब्युंग चुल ने सैमसंग सैंघो कंपनी का गठन किया। यह फल, सब्जियों और मछलियों का निर्यात करती थी। 1969 सैमसंग-सन्यो इलेक्ट्रॉनिक्स की स्थापना। बाद में इसका नाम सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स हुआ। 1972 सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने पहला टीवी उतारा। कभी ब्लैक एंड व्हाइट टीवी की ऐसी दुर्दशा थी कि पत्रिकाओं के सब्सक्रिप्शन के साथ उन्हें मुफ्त दिए जाने के ऑफर होते थे। सैमसंग ने ऐसा टीवी बनाया जिसे दुनिया में कहीं भी आप लिविंग रूम में रखकर गर्व की अनुभूति कर सकते थे। 1974 ली ने हांकूक सेमीकंडक्टर कंपनी के 50 फीसद शेयर खरीदे। इस कदम को आत्मघाती कहा गया। शायद इसीलिए इसमें सैमसंग की जगह ली ने खुद के पैसों का निवेश किया। यहीं से सैमसंग का कायाकल्प होना शुरू हुआ। 1987 ली ब्युंग चुल की मौत हुई। उनके बेटे ली कुन ही सैमसंग समूह के चेयरमैन बने। 1988 कंपनी ने अपनी पहला मोबाइल फोन लांच किया। हालांकि एसएच-100 नामक यह फोन बाजार में पकड़ नहीं बना पाया। 1993 उत्पादों की खराब गुणवत्ता और निम्न ब्रांड इमेज से गळ्स्साए ली ने अपने अधिकारियों को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में जमा किया। शांत स्वभाव के ली होटल के कांफ्रेंस रूम में तीन दिन तक जोशीला भाषण देते रहे। 1994 कंपनी ने दुनिया की पहली 256 मेगाबिट डीरैम चिप बनाई। 1995 उत्पादों की खराब गुणवत्ता से झल्लाए ली ने 1.5 लाख फोन, फैक्स मशीन और अन्य उपकरणों को दक्षिण कोरिया में गुमी फैक्टरी में कर्मचारियों के सामने आग लगाने का आदेश दिया। 1998 कंपनी ने दुनिया का पहला डिजिटल टीवी लांच किया। 2006 कंपनी बोर्डियूक्स तकनीक वाला टीवी लांच कर दुनिया में टीवी का सरताज बनी। 2009 एंड्रायड से चलने वाला पहला फोन आइ 7500 बाजार में उतारा। 2011 पहला एंड्रायड फोन लांच करने के चार साल के भीतर ही कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी बन बैठी। टोकन खरीद मोदी व मून मेट्रो से पहुंचे नोएडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन नोएडा में सैमसंग की नई यूनिट का उद्घाटन करने मेट्रो से पहुंचे। प्रधानमंत्री ने टोकन खरीदकर मेट्रो में सफर किया। ब्लू लाइन पर मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक करीब 26 मिनट के सफर के दौरान लोग प्रधानमंत्री की फोटो एवं सेल्फी खींचने को बेकरार दिखे। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि आम दिनों की तरह ही प्रत्येक मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो रुकी। पीएम नरेंद्र मोदी और दक्षिणी कोरिया के राष्ट्रपति शाम 4.36 बजे ब्लू लाइन के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से मेट्रो में सवार हुए और शाम 5.02 बजे नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर उतरे। उन्होंने टोकन खरीदकर आम लोगों के साथ यात्रा की। इस दौरान ब्लू लाइन के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। मेट्रो प्रत्येक स्टेशन पर रुकते हुए गुजरी।

4,915 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित नोएडा के प्लांट में वर्ष 2020 से सालाना 12 करोड़ मोबाइल फोन का निर्माण किया जाएगा। अभी सैमसंग सालाना 6.8 करोड़ मोबाइल हैंडसेट बनाती है। कुल उत्पादन का 30 फीसद निर्यात किया जाएगा। साथ ही इससे भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल …

Read More »

महिला क्रिकेट कप्‍तान हरमनप्रीत का DSP पद छिना, कांस्‍टेबल बनाने की तैयारी

बताया जाता है कि पंजाब पुलिस ने हरमनप्रीत को पत्र लिखकर कहा है कि उनकी शिक्षा मात्र 12वीं तक है। ऐसे में उनको सिर्फ कांस्टेबल की नौकरी मिल सकती है। दूसरी ओर, पंजाब पुलिस के सूत्रों का कहना है कि अभी इस बारे में कोई अाधिकारिक निर्णय नहीं किया गया है। पंजब पुलिस ने अभी सरकार को अभी यह लिखा है कि हरमनप्रीत ग्रजुएट नहीं है और ऐसे में उनको डीएसपी पद पर नहीं रखा जा सकता है। नकली सर्टिफिकेट मामले में रेलवे से रिपोर्ट मिलने के बाद कदम उठाया, परिवार बोला कोई जानकारी नहीं महिला क्रिकेट कप्‍तान हरमनप्रीत की डिग्री का मामला रेलवे तक पहुंचा, जांच में तेजी यह भी पढ़ें दूसरी ओर, हरमनप्रीत ने इस बारे में कोई अाधिकारिक सूचना नहीं मिलने की बात कही है। हरमनप्रीत कौर के ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट के मामले में पंजाब सरकार ने रेलवे से जानकारी मांगी थी। वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद पंजाब सरकार ने कार्रवाई की है। पंजाब सरकार की कार्रवाई के बारे में पता में पूछे जाने पर हरमनप्रीत कौर के मैनेजर ने कहा, ' हमें हरमनप्रीत को नौकरी से हटाए जाने के बारे में पंजाब पुलिस की ओर से आधिकारिक पत्र नहीं मिला है। इस मामले में डिग्री को लेकर कुछ समस्‍या है, लेकिन यही सर्टिफिकेट रेलवे में जमा किए गए थे। ऐसे में ये फर्जी कैसे हो सकते हैं।' कैप्‍टन से मिलकर हरमनप्रीत का बदला मन, पंजाब में बनेंगी डीएसपी यह भी पढ़ें हरमनप्रीत कौर के पिता हरमंदर सिंह का कहना है कि इस बारे में उनको जानकारी नहीं है। फोन पर इस बारे में पूछे जाने पर हरमंदर सिंह ने कहा कि इस बारे में हरमनप्रीत ही बता सकती है। परिवार को पंजाब सरकार की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है, जब सूचना मिलेगी तो देखेंगे कि क्‍या करना है।

भारत की स्‍टार महिला क्रिकेटर और भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को बड़ा झटका लगा है। हरमनप्रीत का पंजाब पुलिस में डीएसपी पद छीन लिया गया है। उनकी बीए की डिग्री नकली पाए जाने पर पंजाब सरकार ने उनका डीएसपी रैंक छीन लिया है और उनको …

Read More »

गजब: 61 एंबुलेंस चलाईं नहीं, 50 और मंगा रहे

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं लचर हाल में हैं। वहीं विभाग की अनदेखी और देरी इसे और बदतर बनाने का काम कर रही है। 108 के बेड़े में शामिल अधिकांश एंबुलेंस के बुरे हाल हैं। इनमें ज्यादातर गाड़ियां कंडम हो चुकी हैं। अधिकारियों की अनदेखी का आलम यह है कि स्वास्थ्य महानिदेशालय में नई एंबुलेंस बीते चार माह से खड़ी है। कारण इनके फैब्रिकेशन का काम न होना है। दरअसल सरकार को एक साल पूरा होने पर परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने नई एंबुलेंस को फ्लैग ऑफ किया था। इसके बाद से एंबुलेंस स्वास्थ्य महानिदेशालय में खड़ी धूल फांक रही हैं। यह 61 एंबुलेंस सड़कों पर उतारी ही नहीं गई। उस पर अब 50 एंबुलेंस का टेंडर विभाग ने कर दिया है। ऐसे में अधिकारियों की दिलचस्पी खरीद को लेकर कितनी है, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। डेंगू को अटैक से पहले चित करने की तैयारी यह भी पढ़ें मामले में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. टीसी पंत का कहना है कि पूर्व में खरीदे गए वाहनों का फैब्रिकेशन का टेंडर हो गया है। करीब दो माह के भीतर यह वाहन सड़क पर उतर जाएंगे। 108 के बेड़े में शामिल अधिकांश एंबुलेंस पुराने हो चुके हैं। ऐसे में 50 और नए वाहन आ जाने से 108 सेवा को ही फायदा होगा। पहले महंगी अब सस्ती पड़ रही गाडिय़ां: स्वास्थ्य महकमे में उपकरणों की खरीद पर समय-समय पर सवाल उठते रहे हैं। वर्ष 2015-16 की ऑडिट रिपोर्ट में प्रदेश के विभिन्न जिलों स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आ चुका है। इन अनियमिताओं पर लगाम लगाने के लिए ही कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने सभी विभागों को उपकरण व अन्य समान की खरीद जीईएम (गवर्मेट ई मार्केट प्लेस) के जरिये करने को कहा था। कालसी के दूरदराज क्षेत्रों में निश्शुल्क स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण शिविर लगाने की मांग यह भी पढ़ें लेकिन, विभाग ने 61 एंबुलेंस की खरीद इसके माध्यम से नहीं की। जबकि, इस बार यह जीईएम से खरीदी जा रही है। ऐसे में अब नई व पुरानी खरीद में अंतर आ गया है। या यूं कहें कि अब गाड़ियां पहले से सस्ती पड़ रही हैं। बताया गया कि पूर्व में एक एंबुलेंस करीब नौ लाख 77 हजार की पड़ी थी। जबकि, इस बार यह नौ लाख 53 हजार की पड़ रही है। जिस पर अब अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि इसका तुलनात्मक विवरण आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।

प्रदेश में 108 एंबुलेंस की खरीद को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में गजब तेजी देखने को मिल रही है। आलम यह है कि पहले मंगाई गई 61 एंबुलेंस चार माह से स्वास्थ्य महानिदेशालय में खड़ी धूल फांक रही हैं। वहीं, अब एक बार फिर 50 नई गाड़ियों का टेंडर …

Read More »

उत्तराखंड में खुला देश का 37वां केंद्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग संस्थान

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला में सिपेट का उद्घाटन और नए भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा इस साल सिपेट में 1500 छात्र प्रवेश लेंगे। अगले वर्ष ये संख्या 2000 व तीन वर्ष बाद 3000 हो जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सिपेट जैसे संस्थान उत्तराखंड को देने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कुमाऊं मंडल में भी एक सिपेट खोलने के लिए आग्रह किया, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सहमति प्रदान की। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने सितारगंज में प्लास्टिक पार्क की स्थापना के लिए 40 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की। यहां होगा उत्तराखंड के पहले सिपेट संस्थान का शुभारंभ, जानिए यह भी पढ़ें इस अवसर पर हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, सचिव भारत सरकार ई राघवेंद्र राव, विधायक हरवंश कपूर, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत, प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट आदि उपस्थित थे सरकार की हुर्इ आइडीपीएल की जमीन खुद को बताया मुख्यमंत्री का खास, ठग लिए छह लाख रुपये यह भी पढ़ें ऋषिकेश के निकट केंद्रीय संस्थान आइडीपीएल की भूमि अब उत्तराखंड सरकार की हो गई है। कुछ दशक पूर्व तत्कालीन उत्तर प्रदेश राज्य ने यह भूमि आइडीपीएल खोलने के लिए भारत सरकार को दी थी। वर्तमान में आईडीपीएल एक रुग्ण इकाई हो चुकी है। सिपेट संस्थान के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने आइडीपीएल की भूमि उत्तराखंड सरकार को सौंपने की घोषणा करते हुए संबंधित प्रपत्र मुख्यमंत्री को प्रदान किए। उन्होंने कहा कि आइडीपीएल की 833.23 एकड़ भूमि का स्वामित्व अब उत्तराखंड सरकार का होगा। सीएम त्रिवेंद्र रावत बोले, जल्द पूरा की जाए प्रस्तावित सौंग बांध की औपचारिकताएं यह भी पढ़ें उन्होंने कहा कि आइडीपीएल में दवा निर्माता कंपनी का संचालन केंद्र सरकार करती रहेगी। जबकि अतिरिक्त भूमि पर उत्तराखंड सरकार कन्वेंशन सेंटर के रूप में उपयोग करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से 200 एकड़ भूमि ऋषिकेश एम्स को भी देने का आग्रह किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति प्रदान की है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह फैसला राज्य के लिए एक ऐतिहासिक फैसला है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में कन्वेंशन सेंटर होने के बाद ऋषिकेश पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनाएगा।

उत्तराखंड के डोईवाला में देश का 37वां केंद्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग संस्थान अस्तित्व में आ गया है। संस्थान के शुभारंभ के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि उत्तराखंड के लिए यह संस्थान मील का पत्थर साबित होगा। स्थानीय लोगों की तकनीकी शिक्षा स्वरोजगार के क्षेत्र में यह संस्थान महत्वपूर्ण …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com