Uncategorized

पीएम बनने की मेरी कोई मंशा नहीं, राहुल काफी जूनियर : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज कांग्रेस और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. कांग्रेस के साथ काम करने को लेकर ममता ने कहा कि वह केंद्र में भाजपा नीत सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिये कांग्रेस के साथ मिलकर काम करने के खिलाफ नहीं हैं. उन्होंने यहां भाजपा और राजग पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार ‘सौ हिटलर’ की तरह बर्ताव कर रही है. कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर ममता ने कहा कि उनसे उनके रिश्ते काफी अच्छे है, जबकि उन्होंने कभी कांग्रेस के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष और सोनिया गांधी के पुत्र राहुल गांधी के साथ काम नही किया. राहुल को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल अभी काफी जूनियर है. शनिवर को एक साक्षात्कार के दौरान जब ममता से संवाददताओं ने पीएम बनने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि फ़िलहाल उनकी ऐसी कोई मंशा नही हैं. राहुल के साथ काम करने को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें तब तक किसी के साथ काम करने में कोई समस्या नहीं है जब तक कि उनकी मंशा और दर्शन साफ हो

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज कांग्रेस और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. कांग्रेस के साथ काम करने को लेकर ममता ने कहा कि वह केंद्र में भाजपा नीत सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिये कांग्रेस …

Read More »

बंगला तोड़फोड़ मामला : अखिलेश की मुश्किलें बढ़ेंगी, जांच के लिए कमेटी बनेगी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जबसे सरकार बंगला खाली किया है, जबसे उनकी मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. उनकी मुश्किलों में आए दिन लगातार इजाफा होते जा रहा हैं. उन्होंने बंगला खाली कर दिया है. लेकिन वे अब भी इसके तहत सुर्ख़ियों में बने हुए है. दरअसल, अखिलेश के बंगला खाली करने के बाद बंगला कई जगह से टूटा हुआ पाया गया था. बंगले की टाइल और दीवारें टूटी हुई थी. साथ ही इसके अलावा नलों की टोटियां भी टूटी हुई थी. बंगला व्यवस्थित नही था. अखिलेश ने जब बंगला खाली किया था, तब बंगले की तोड़फोड़ का मामला पूरे देश में सुर्ख़ियों में था. वहीं अब एक बार फिर इस मामले ने तूल पकड़ा है. ताज़ा ख़बरों की माने तो अब बंगले की तोड़फोड़ की जांच हेतु एक कमेटी का गठन किया जाएगा. इसके लिए राज्य संपत्ति विभाग को पत्र लिखकर कमेटी के माध्यम से इसकी जांच कराने की पहल कर दी गई है. बता दे कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री रहते हुए विक्रमादित्य मार्ग का एक सरकारी आवास आवंटित था. जो कि उन्होंने हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद खाली कर दिया था. लेकिन बांग्ला काफी बुरी हालत में मिला था. जिस पर अखिलेश ने सफाई देते हुए खा था कि जो भी मेरा सामान था वह मैं उखाड़ लाया. जबकि शासन को अखिलेश के यह बात हजम नहीं हुई .और अब इसकी पूर्णतः जांच की जाएगी.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जबसे सरकार बंगला खाली किया है, जबसे उनकी मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. उनकी मुश्किलों में आए दिन लगातार इजाफा होते जा रहा हैं. उन्होंने बंगला खाली कर दिया है. लेकिन वे अब भी इसके तहत सुर्ख़ियों …

Read More »

आरएसएस की तर्ज पर कांग्रेस के सेवादल में बदलाव

देश में बीजेपी के बढ़ते वर्चस्व और उसके आरएसएस संगठन से वैचारिक और सामाजिक स्तर पर टक्कर लेने के लिए कांग्रेस ने अपने सबसे पुराने फ्रंटल संगठन सेवादल को आगे किया है. सेवादल कुछ पुरानी परंपराओं को फिर से अपनाकर और कुछ को छोड़कर आधुनिक अंदाज में यंग लोगों को साधेगा. सेवादल हर महीने के अंतिम रविवार को हर जिला-शहर में ध्वज लहराकर राष्ट्र गीत वंदेमातरम और जन गण मन के साथ ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित करेगा. कांग्रेस का सेवादल 1923 से काम कर रहा है लेकिन वर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में इस संगठन में ढांचागत बदलाव किए गए हैं. अगस्त से ब्लू जींस और सफेद शर्ट में सेवादल की यंग ब्रिगेड काम करना शुरू कर देगी. सेवादल के कार्यकर्ता अब उम्र और अनुभव के आधार पर पांच श्रेणियों सहयोगी, समर्थ, विशारद, राष्ट्ररत्न और तपस्वी के रूप में काम करेंगे. बता दें कि सेवादल की अपनी युवा यूनिट तैयार है जो अगले महीने अगस्त से सक्रिय रूप से दिखाई पड़ेगी. युवा ब्रिगेड पुरानी परंपरा के अनुरूप सफेद पैंट सफेट शर्ट और गांधी टोपी को छोडकर ब्लू जींस, सफेद शर्ट और कैप में दिखाई देगी. हालांकि सेवादल में काम करने वाले पुराने और 45 साल से ऊपर के लोग पुरानी पारंपरिक ड्रेस और गांधी टोपी में ही रहेंगे.

देश में बीजेपी के बढ़ते वर्चस्व और उसके आरएसएस संगठन से वैचारिक और सामाजिक स्तर पर टक्कर लेने के लिए कांग्रेस ने अपने सबसे पुराने फ्रंटल संगठन सेवादल को आगे किया है. सेवादल कुछ पुरानी परंपराओं को फिर से अपनाकर और कुछ को छोड़कर आधुनिक अंदाज में यंग लोगों को …

Read More »

अमेरिका के कैनसस में तेलंगाना के छात्र की गोली मारकर हत्या

विदेशी जमान पर भारतीय पर हमले का एक और मामला सामने आया है. अमेरिका के कैनसस सिटी में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मूल रूप से तेलंगाना के रहने वाले 26 साल के शरत कोप्पू इसी साल जनवरी में अमेरिका गए थे. शरत की अज्ञात शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी, अभी हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है. शरत कोप्पू के कजिन भाई संदीप वेमुलाकोंडा ने कहा, ''मेरा भाई शरत कोप्पू अमेरिका में बड़ी उम्मीदों और बड़े सपनों के साथ पढ़ाई कर रहा था. वह वारंगल का रहने वाला है और जनवरी 2018 में कई सपने लेकर अमेरिका गया. कल रात अचानक किसी अनजान शख्स ने उसे गोली मार दी, वो अब इस दुनिया में नहीं है. यह हमारे लिए बहुत दुखद घटना है.'' उन्होंने कहा, ''पिछली रात को कैनसस सिटी के एक रेस्टोरेंट में था, रात करीब आठ बजे कुछ अनजान लोग आए और गोली चलाना शुरू कर दिया. दुर्भाग्य से शरत को भी गोली लगी और वो जख्मी हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी.'' संदीप वेमुलाकोंडा ने कहा कि हम विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से रिक्वेस्ट करते हैं कि वो इस मुद्दे को उठाएं और दोषी को गिरफ्तार किया जाए. इसके साथ ही हम अमेरिका में भारतीय दूतावास से भी निवेदन करते हैं कि शरत का पार्थिव शरीर हैदराबाद में मदद करें जिससे हम उनका अंतिम संस्कार कर सकें.

विदेशी जमान पर भारतीय पर हमले का एक और मामला सामने आया है. अमेरिका के कैनसस सिटी में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मूल रूप से तेलंगाना के रहने वाले 26 साल के शरत कोप्पू इसी साल जनवरी में अमेरिका गए थे. शरत की अज्ञात …

Read More »

उप्र की पुलिस भर्ती दौड़ में 16 अभ्यर्थी बेहोश, एक की मौत

उप्र पुलिस आरक्षी व दारोगा भर्ती की दौड़ परीक्षा के चौथे व अंतिम दिन शनिवार को एक के बाद एक 16 अभ्यर्थी बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बागपत के थाना रमाला क्षेत्र के गांव खंडेरा के अंकुर अहलावत उर्फ अंकित (26) की मौत हो गई। बाकी सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अंकुर मेरठ की छठवीं बटालियन पीएसी में सिपाही था। वह दारोगा भर्ती में हिस्सा लेने आया था। उसके किसान पिता रामवीर सिंह की चार साल पहले ही मौत हो चुकी है। इकलौता बेटा ही मां व बहन पायल का सहारा था। दौड़ परीक्षा 38वीं वाहिनी पीएसी के मैदान में चार जुलाई को शुरू हुई थी। अभ्यर्थियों को पांच किमी की दौड़ अधिकतम 28 मिनट में पूरी करनी थी। तीन दिन ठीक से बीते। आखिरी दिन खलबली तब मची, जब शनिवार सुबह नौ बजे शुरू हुई तीसरी पाली की दौड़ में उमस व गर्मी से पस्त अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ने लगी।

उप्र पुलिस आरक्षी व दारोगा भर्ती की दौड़ परीक्षा के चौथे व अंतिम दिन शनिवार को एक के बाद एक 16 अभ्यर्थी बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बागपत के थाना रमाला क्षेत्र के गांव खंडेरा के अंकुर अहलावत उर्फ अंकित (26) की मौत हो गई। …

Read More »

श्रीलंका ने पकड़े 4 भारतीय मछुवारे, नए कानूनों से लगेगा फाइन?

श्रीलंका की नौसेना ने रविवार को चार भारतीय मछुवारों को गिरफ्तार कर लिया. श्रीलंकाई नौसेना ने इन मछुवारों को तब गिरफ्तार किया जब उनकी नौका भारत और श्रीलंका के बीच अंतरराष्ट्रीय मैरीटाइम बॉर्डर में प्रवेश कर गई. इन मछुवारों को कांकेसंतुरई बंदरगाह पर रखा गया है. सभी मछुवारे तमिलनाडु के रामेश्वरम के रहने वाले हैं. गौरतलब है कि श्रीलंकाई नौसेना ने इस हफ्ते 16 मछुवारों समेत तीन भारतीय नौकाओं को जब्त किया है. यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने भारत में समुद्री मत्सय उद्योग संबंधी सलाहकार समिति द्वारा आयोजित एक सत्र में ये बयान दिया था कि अब कोई भी भारतीय मछुवारा श्रीलंका की गिरफ्त में नहीं है. वहीं राधामोहन सिंह ने रामेश्वरम के मछुवारों की सुरक्षा और सहयोग को लेकर आश्वासन भी दिया था. ये मछुवारे अक्सर श्रीलंका नौसेना द्वारा मछली पकड़ने के दौरान गिरफ्तार हो जाते हैं. सूत्रों के अनुसार इस मछुवारों के खिलाफ श्रीलंका सरकार द्वारा हाल ही में संशोधित फॉरेन फिशरीज़ बोट्स रेगुलेशन एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है. नए संशोधन के मुताबिक वे नौकाएं जो अवैध तरीके से श्रीलंका के क्षेत्र में प्रवेश करेंगी उनपर उनके आकार के आधार पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है. मसलन 15 मीटर से कम लंबाई की नौकाओं पर 50 लाख व 15-24 मीटर की नौकाओं पर 2 करोड़ जुर्माना लगाने का प्रवाधान के साथ-साथ जो नौकाएं पकड़ी जाएंगी वह हमेशा के लिए श्रीलंका के कब्जे में रहेंगी.

श्रीलंका की नौसेना ने रविवार को चार भारतीय मछुवारों को गिरफ्तार कर लिया. श्रीलंकाई नौसेना ने इन मछुवारों को तब गिरफ्तार किया जब उनकी नौका भारत और श्रीलंका के बीच अंतरराष्ट्रीय मैरीटाइम बॉर्डर में प्रवेश कर गई. इन मछुवारों को कांकेसंतुरई बंदरगाह पर रखा गया है. सभी मछुवारे तमिलनाडु के …

Read More »

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर चोरी, हीरे के गहने और कैश गायब

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के घर चोरी की वारदात हुई है.चोरी चिदंबरम के तमिलनाडु स्थित नुंगमबक्कम घर में हुई है. उनके घर से डायमंड ज्वेलरी और 1 लाख 10 हजार रुपए गायब हैं. इसकी शिकायत नुंगमबक्कम पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. आपके बता दें कि चिदंबरम और उनके परिवार के लिए इस समय मुश्किल वक्त चल रहा है. एक तरफ जहां चिदंबरम INX मीडिया केस में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं तो वहीं हाल ही में उनके एक रिश्तेदार की हत्या कर दी गई थी. अगवा कर हुई थी रिश्तेदार की हत्या हाल ही में चिदंबरम के एक रिश्तेदार की अगवा करके हत्या कर दी गई थी. 47 वर्षीय शिवमूर्ति पेशे से गारमेंट एक्सपोर्टर थे. वो 24 जून को अचानक लापता हो गए थे, जिसके बाद 25 जून को उनके परिवार ने तिरुपुर पुलिस स्टेशन में गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस के मुताबिक शिवमूर्ति का तीन लोगों के एक गैंग ने अपहरण किया और फिर हत्या कर दी.पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने हत्या के बाद शिवमूर्ति के शव को होसुर के पास एक झील में दफना दिया. पुलिस को शिवमूर्ति की लग्जरी कार वेलोर हाईवे के पास मिली थी. इस कार का पता उसमें लगे जीपीआरएस के जरिए लगाया गया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के घर चोरी की वारदात हुई है.चोरी चिदंबरम के तमिलनाडु स्थित नुंगमबक्कम घर में हुई है. उनके घर से डायमंड ज्वेलरी और 1 लाख 10 हजार रुपए गायब हैं. इसकी शिकायत नुंगमबक्कम पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. आपके बता दें कि चिदंबरम और उनके परिवार …

Read More »

भगवान राम भी नहीं रोक सकते रेप- बीजेपी विधायक

अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिसपर विवाद होना तय है. उन्होंने कहा कि भगवान राम भी रेप जैसी घटनाओं पर रोक नहीं लगा पाएंगे. बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने बलात्‍कार की बढ़ती घटनाओं पर कहा है कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भगवान राम भी आ जाएंगे तो इन घटनाओं रेप पर नियंत्रण कर पाना संभव नहीं है. बात करते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं एक ही चीज कह सकता हूं कि भगवान राम भी धरती पर आ जाएंगे तब भी रेप की घटनाएं नहीं रुकेंगी. बीजेपी विधायक ने कहा कि यह समाज का स्वाभाविक प्रदूषण है. उन्होंने कहा कि यह हम सबका कर्तव्य है कि हम बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाएं. उन्नाव में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा रेप की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरेंद्र सिंह ने यह बयां दिया. उन्होंने कहा कि संविधान और कानून के बूते इन घटनाओं पर रोक लगा पाना संभव नहीं है. ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सभी लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी. बता दें की इससे पहले भी सुरेंद्र सिंह ने ताजमहल का नाम राम महल करने का भी सुझाव दिया था. इतना ही नहीं इससे पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को शूर्पणखा कहा था.

अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिसपर विवाद होना तय है. उन्होंने कहा कि भगवान राम भी रेप जैसी घटनाओं पर रोक नहीं लगा पाएंगे.  बीजेपी …

Read More »

अातंकी बुरहान वानी की बरसी के कारण अाज कश्मीर बंद

आज आतंकी बुरहान वानी की बरसी होने के कारण अलगाववादियों ने कश्मीर बंद का ऐलान किया है. बुरहान वानी हिज्बुल मुजाहिद्दीन कमांडर था जिसकी मौत को दो साल पूरा होने पर रविवार को अलगाववादियों की रैली करने की योजना को नाकाम करने के लिए यहाँ पर प्रशासन ने कश्मीर में कई जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया है. यहाँ पर जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में भारी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों के जवानों को तैनात किया गया है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति दुरुस्त रखने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद की जा चुकी है. कश्‍मीर घाटी के शेष हिस्सों में भी लोगों की आवाजाही पर पाबंदियां लगा दी गई हैं. इसके साथ ही पूरे कश्मीर में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों को भी तैनात किया गया है. सभी रास्‍तों सड़कों को सील कर दिया गया है. पुलवामा जिले में वानी के पैतृक शहर त्राल में कर्फ्यू लगा दिया गया है. ज्ञात हो कि वानी 2016 में 8 जुलाई को ही सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. उस दौरान कश्मीर घाटी में हिंसा का काफी बोलबाला रहा और लंबे समय तक घाटी में अशांति का दौर चला था.

आज आतंकी बुरहान वानी की बरसी होने के कारण अलगाववादियों ने कश्मीर बंद का ऐलान किया है.  बुरहान वानी हिज्बुल मुजाहिद्दीन कमांडर था जिसकी मौत को दो साल पूरा होने पर रविवार  को अलगाववादियों की रैली करने की योजना को नाकाम करने के लिए यहाँ पर प्रशासन ने कश्मीर में …

Read More »

राशिफल 8 जुलाई: घर में शांति रहेगी, छुट्टी वाले दिन अनावश्‍यक नोकझोंक से बचें

ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): कोर्ट कचहरी के हालात आपके पक्ष में बनेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा रहेगा। बाहरी यात्राएं सफल होंगी। व्‍यापार में कोई नया अनुबंध हो सकता है। खानपान में सावधानी बरतें। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): प्रेम संबंधों के उजागर होने से मान सम्‍मान में कमी आएगी। सेहत के प्रति लापरवाही न बरतें। मित्र वर्ग का सहयोग कम मिलेगा। विद्यार्थी प्रतियोगिता में सफल होंगे। परिवार में खुशहाली रहेगी। GEMINI (21 मई – 20 जून): नई मुलाकातें सार्थक रहेगी। खर्च की अधिकता से अार्थिक बजट बिगड़ सकता है। किसी शादी समारोह में जाने का अवसर मिलेगा। कानूनी मसलों पर विजय प्राप्‍त होगी। दांपत्‍य में मधुरता रहेगी। CANCER (21 जून – 22 जुलाई): लोक कल्‍याणकारी कार्यों में व्‍यस्‍त रहेंगे। समाज में मान सम्‍मान बढ़ेगा। आपकी व्‍यवहार कुशलता से लोग प्रभावित होंगे। खानपान का विशेष ध्‍यान रखें। निवेश करने से पहले सलाह अवश्‍य लें। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): व्‍यापार व नौकरी में उन्‍नति के योग हैं। पैतृक संपत्ति मिल सकती है। अपनी कार्यशैली में सुधार लाएंगे। परिवार में खुशहाली रहेगी। मित्रों के साथ आमोद प्रमोद में समय बीतेगा। VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): प्रेम संबंधों के सामने आ जाने से आपके सम्‍मान में कमी आएगी। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा हो सकती है। विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा। पत्‍नी की भावनाओं का सम्‍मान करें। यात्रा टालें। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): व्‍यापार के निर्णय सोच समझकर करें। निवेश, फंड से हानि हो सकती है। खानपान असंतुलित रहेगा। नौकरी में अधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे। पत्‍नी व बच्‍चों के साथ घूमने जा सकते हैं। SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): आप पूरी ऊर्जा व जोश के साथ आगे बढ़ेंगे। बच्‍चों के साथ मौज मस्‍ती में समय बीतेगा। दांपत्‍य जीवन मधुर रहेगा। माता पिता की सेवा का भाव मन में रहेगा। यात्रा शुभ। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): पुरानी खराब आदतों में सुधार करें। मित्रों के बीच कोई गलतफहमी उत्‍पन्‍न हो सकती है। सकारात्‍मक विचार मन में रखें। व्‍यवसाय में साझेदारी से लाभ होगा। पूजा पाठ में समय बिताएं। CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): भगवान के प्रति आस्‍था बढ़ेगी। उच्‍चाधिकारी नाराज हो सकते हैं। वाणी माधुर्य का लाभ लें। परिवार में मांगलिक कार्य की योजना बनेगी। किसी के प्रति आकर्षण उत्‍पन्‍न हो सकता है। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): व्‍यापार में नई योजना या साझेदारी का प्रस्‍ताव मिल सकता है। मौसम के अनुसार स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सतर्कता बरतें। प्रेम संबंधों पर व्‍यय होगा। मित्रों से अपनी बात साझा करेंगे। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): खेलकूद में रुचि बढ़ेगी। अनावश्‍यक नोक झोंक और विवाद से दूर रहें। घर में शांति व सौहार्द्र का वातावरण रहेगा। शत्रु परास्‍त होंगे। नवीन वस्‍त्र, आभूषण क्रय करने का मन हो सकता है।

ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): कोर्ट कचहरी के हालात आपके पक्ष में बनेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा रहेगा। बाहरी यात्राएं सफल होंगी। व्‍यापार में कोई नया अनुबंध हो सकता है। खानपान में सावधानी बरतें। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): प्रेम संबंधों के उजागर होने से मान सम्‍मान में …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com