Uncategorized

अमरनाथ यात्रा पर खराब मौसम का ब्रेक, आज पूरी तरह रोकी गई

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके बाद एहतियातन आज अमरनाथ यात्रा पूरी तरह से रोक दी गई है. खराब मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं को जम्मू कैंप पर ही रोका गया है. अधिकारियों ने बताया कि कई जगहों पर भूस्खलन की वजह से काली माता ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी वजह से बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा को रोकना पड़ा है. 28 जून को यात्रा के पहले दिन से ही बारिश हो रही है. जिससे लगातार तीसरे दिन अमरनाथ यात्रा पर खराब मौसम ने ब्रेक लगा दिया है. सड़कों की हालत इतनी खराब है कि बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से यात्रा रोक दी गई है. पवित्र गुफा के रास्ते में करीब 100 मीटर का ट्रैक बारिश में बह गया है. इसके अलावा छोटे-छोटे पुल भी तेज धार में बह गए हैं. इससे पहले खराब मौसम ने अमरनाथ यात्रा के पहले दिन ही भारी व्यवधान पैदा किया, जिसकेचलते केवल 1,007 श्रद्धालु ही गुफा मंदिर में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर पाए. वहीं, मौसम विभाग ने अभी मौसम खुलने का अनुमान नहीं जताया है. खराब मौसम और आतंकी खतरे के बावजूद श्रद्धालुओं का हौसला डिगा नहीं है. 60 दिन की इस यात्रा के लिए अभी तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है. इस यात्रा का समापन 26 अगस्त को होगा. 'रक्षाबंधन' का त्योहार भी इसी दिन पड़ रहा है.

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके बाद एहतियातन आज अमरनाथ यात्रा पूरी तरह से रोक दी गई है. खराब मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं को जम्मू कैंप पर ही रोका गया है. अधिकारियों ने बताया कि कई जगहों पर भूस्खलन …

Read More »

BJP का कर्नाटक में विधायक तोड़ो प्लान, येदियुरप्पा बोले- बजट तक करेंगे इंतजार

कर्नाटक में सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ सदस्यों में असंतोष के बीच भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की उम्मीद में बैठ हुई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि यदि कांग्रेस और जेडीएस के नेता बीजेपी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से भी अपील की कि डरें नहीं कि नए लोग पार्टी में जगह ले लेंगे. हम सब मिलकर काम करेंगे. येदियुरप्पा ने शुक्रावार को दावा किया था कि कांग्रेस और जेडीएस के कई नेता उनकी पार्टी में शामिल होने को तैयार हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता येदियुरप्पा ने यहां बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन को 'अपवित्र गठबंधन' भी करार दिया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह संयम रखेंगे और जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएंगे. गठबंधन पहले से ही काफी अस्थिर है. जेडीएस और कांग्रेस का अपवित्र गठबंधन अपने आप गिर जाएगा और यह पांच साल पूरे नहीं करेगा. हम बजट पेश करने तक इंतजार करेंगे और उसके बाद अपना अगला कदम उठाएंगे. बागियों को बीजेपी में लाओ येदियुरप्पा ने अपनी पार्टी के लोगों से कहा कि वे 2019 के आम चुनाव में राज्य की 28 लोकसभा सीटों में 25 पर बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में काम करें. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और जेडीएस के कई नेता मौजूदा राजनीतिक स्थिति में बीजेपी में शामिल होने को तैयार हैं. मैं नेताओं से अपील करता हूं कि वे ईमानदार और सक्षम लोगों को लाकर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करें.' उन्होंने कहा , 'जो लोग बीजेपी में आने को तैयार हैं , हमें उन तक, उनके घरों तक व्यक्तिगत रूप से जाना होगा और उन्हें पार्टी में लाने तथा लोकसभा चुनाव के वास्ते पार्टी को मजबूत करने के लिए उनसे बात करनी होगी.' इससे पहले जब कैबिनेट विस्तार के बाद कांग्रेस और जेडीएस, दोनों में व्यापक असंतोष था, तब येदियुरप्पा ने दावा किया था कि सत्तारूढ़ गठबंधन के कई नेता उनकी पार्टी में शामिल होने को इच्छुक हैं. अटकलों को किया खारिज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के लिए येदियुरप्पा की हालिया अहमदाबाद यात्रा के बाद ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि कांग्रेस के कई असंतुष्ट विधायक उनके संपर्क में हैं और पाला बदलने के लिए तैयार हैं, जिससे बीजेपी राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने की कोशिश कर सकती है. हालांकि, येदियुरप्पा ने यह कहते हुए इन अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की थी कि वह शाह को पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के लिए आमंत्रित करने वहां गए थे. बहुमत नहीं कर पाए थे साबित येदियुरप्पा ने पिछले महीने विधानसभा में विश्वासमत का सामना किए बगैर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि बीजेपी बहुमत जुटाने में विफल रही थी. इस साल मई में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के बाद शुक्रवार बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की पहली बैठक हुई. इसमें पार्टी महासचिव मुरलीधर राव , केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार , रमेश जिगाजिनगी और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार सहिकर्नाटक में सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ सदस्यों में असंतोष के बीच भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की उम्मीद में बैठ हुई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि यदि कांग्रेस और जेडीएस के नेता बीजेपी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से भी अपील की कि डरें नहीं कि नए लोग पार्टी में जगह ले लेंगे. हम सब मिलकर काम करेंगे. येदियुरप्पा ने शुक्रावार को दावा किया था कि कांग्रेस और जेडीएस के कई नेता उनकी पार्टी में शामिल होने को तैयार हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता येदियुरप्पा ने यहां बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन को 'अपवित्र गठबंधन' भी करार दिया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह संयम रखेंगे और जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएंगे. गठबंधन पहले से ही काफी अस्थिर है. जेडीएस और कांग्रेस का अपवित्र गठबंधन अपने आप गिर जाएगा और यह पांच साल पूरे नहीं करेगा. हम बजट पेश करने तक इंतजार करेंगे और उसके बाद अपना अगला कदम उठाएंगे. बागियों को बीजेपी में लाओ येदियुरप्पा ने अपनी पार्टी के लोगों से कहा कि वे 2019 के आम चुनाव में राज्य की 28 लोकसभा सीटों में 25 पर बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में काम करें. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और जेडीएस के कई नेता मौजूदा राजनीतिक स्थिति में बीजेपी में शामिल होने को तैयार हैं. मैं नेताओं से अपील करता हूं कि वे ईमानदार और सक्षम लोगों को लाकर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करें.' उन्होंने कहा , 'जो लोग बीजेपी में आने को तैयार हैं , हमें उन तक, उनके घरों तक व्यक्तिगत रूप से जाना होगा और उन्हें पार्टी में लाने तथा लोकसभा चुनाव के वास्ते पार्टी को मजबूत करने के लिए उनसे बात करनी होगी.' इससे पहले जब कैबिनेट विस्तार के बाद कांग्रेस और जेडीएस, दोनों में व्यापक असंतोष था, तब येदियुरप्पा ने दावा किया था कि सत्तारूढ़ गठबंधन के कई नेता उनकी पार्टी में शामिल होने को इच्छुक हैं. अटकलों को किया खारिज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के लिए येदियुरप्पा की हालिया अहमदाबाद यात्रा के बाद ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि कांग्रेस के कई असंतुष्ट विधायक उनके संपर्क में हैं और पाला बदलने के लिए तैयार हैं, जिससे बीजेपी राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने की कोशिश कर सकती है. हालांकि, येदियुरप्पा ने यह कहते हुए इन अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की थी कि वह शाह को पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के लिए आमंत्रित करने वहां गए थे. बहुमत नहीं कर पाए थे साबित येदियुरप्पा ने पिछले महीने विधानसभा में विश्वासमत का सामना किए बगैर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि बीजेपी बहुमत जुटाने में विफल रही थी. इस साल मई में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के बाद शुक्रवार बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की पहली बैठक हुई. इसमें पार्टी महासचिव मुरलीधर राव , केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार , रमेश जिगाजिनगी और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार सहित अन्य नेता शामिल हुए.त अन्य नेता शामिल हुए.

कर्नाटक में सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ सदस्यों में असंतोष के बीच भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की उम्मीद में बैठ हुई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि  यदि कांग्रेस और जेडीएस के नेता बीजेपी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. साथ …

Read More »

मंदसौर रेप केस: दूसरा आरोपी भी हिरासत में, फांसी की मांग को लेकर प्रदर्शन

मंदसौर: मंदसौर में आठ वर्षीय बालिका से दरिंदगी का पहला आरोपी कल ही पकड़ा गया था अब मामले में दूसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में है. इरफ़ान के बाद अब आसिफ जो 24 साल पुलिस रिमांड पार भेजा गया है. आसिफ (24) निवासी मदारपुरा बालिका को स्कूल से लाया और इरफान उर्फ भय्यू खां मेव को सौपा. मंगलवार शाम स्कूल की छुट्टी के बाद जब बालिका घर नहीं पहुंची तो परिजन ने खोजबीन के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई . बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे वह बस स्टैंड के पीछे लक्ष्मण दरवाजे के पास झाड़ियों के बीच नाले किनारे हर तरह की चोट खाई हालत में थी. इंदौर लेन पार डॉक्टर्स ने उसके तीन ऑपरेशन किये और उसकी आते काटना पड़ी. डॉक्टर भी रो पड़े जब उन्होंने ये पुष्टि कि की बच्ची के गुप्तांग को किसी धारदार हथियार से या लकड़ी जैसी चीज से डैमेज किया गया है. वही सियासी दांव खेलने के लिए शुक्रवार को मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक सुदर्शन गुप्ता जब अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने एक शर्मनाक काम भी कर दिया. विधायक गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे गुप्ता पीड़िता के परिजनों से कह रहे हैं कि सांसद जी को धन्यवाद दो कि वह यहां मिलने आए हैं. दोनों बड़े हसते हुए पीड़ित परिवार से मिल रहे है और उनके हावभाव से जरा भी नहीं लग रहा है कि उन्हें इस घटना से किसी तरह कि सहानुभूति है. वो बस खाना पूर्ति और खबर बनाये जाने के लिए आये है कि सांसद और विधायक जनता के साथ है और उसके दर्द में शामिल है . मगर उनके कारनामे में उनके मन की बात झलक गई. मंदसौर: मंदसौर में आठ वर्षीय बालिका से दरिंदगी का पहला आरोपी कल ही पकड़ा गया था अब मामले में दूसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में है. इरफ़ान के बाद अब आसिफ जो 24 साल पुलिस रिमांड पार भेजा गया है. आसिफ (24) निवासी मदारपुरा बालिका को स्कूल से लाया और इरफान उर्फ भय्यू खां मेव को सौपा. मंगलवार शाम स्कूल की छुट्टी के बाद जब बालिका घर नहीं पहुंची तो परिजन ने खोजबीन के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई . बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे वह बस स्टैंड के पीछे लक्ष्मण दरवाजे के पास झाड़ियों के बीच नाले किनारे हर तरह की चोट खाई हालत में थी. इंदौर लेन पार डॉक्टर्स ने उसके तीन ऑपरेशन किये और उसकी आते काटना पड़ी. डॉक्टर भी रो पड़े जब उन्होंने ये पुष्टि कि की बच्ची के गुप्तांग को किसी धारदार हथियार से या लकड़ी जैसी चीज से डैमेज किया गया है. वही सियासी दांव खेलने के लिए शुक्रवार को मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक सुदर्शन गुप्ता जब अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने एक शर्मनाक काम भी कर दिया. विधायक गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे गुप्ता पीड़िता के परिजनों से कह रहे हैं कि सांसद जी को धन्यवाद दो कि वह यहां मिलने आए हैं. दोनों बड़े हसते हुए पीड़ित परिवार से मिल रहे है और उनके हावभाव से जरा भी नहीं लग रहा है कि उन्हें इस घटना से किसी तरह कि सहानुभूति है. वो बस खाना पूर्ति और खबर बनाये जाने के लिए आये है कि सांसद और विधायक जनता के साथ है और उसके दर्द में शामिल है . मगर उनके कारनामे में उनके मन की बात झलक गई.

मंदसौर: मंदसौर में आठ वर्षीय बालिका से दरिंदगी का पहला आरोपी कल ही पकड़ा गया था अब मामले में दूसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में है. इरफ़ान के बाद अब आसिफ जो 24 साल पुलिस रिमांड पार भेजा गया है. आसिफ (24) निवासी मदारपुरा बालिका को स्कूल से लाया और …

Read More »

खूंटी में सफलता आंशिक है- रघुबर दास

हाल ही में खूंटी झारखण्ड से तीन जवानो को पत्थलगड़ी समर्थको ने अगुवा कर लिया गया था और उन्हें 50 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने ढूंढ़ निकला था. अब मामले पर जमशेदपुर में सीएम रघुवर दास ने कहा कि खूंटी में अभी आंशिक सफलता मिली है, पूर्ण सफलता मिलना बाकी है. जब तक वहां कानून का राज स्थापित नहीं हो जाता, तब तक हमारे पुलिस के जवान वहां तैनात रहेंगे. सीएम ने पत्थलगड़ी नेता यूसुफ पूर्ति पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद यूनियन बैंक में अकाउंट खोलने वाला और शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाला भोले-भाले आदिवासियों को बरगलाने का काम कर रहा है. सूबे में अब इस तरह की राजनीति नहीं चलेगी. अगुवा किये गए जवानो को पुलिस ने सैको थाना के पास से रिहा करवाया. जवान बीजेपी सांसद करिया मुंडा के घर तैनात थे. इसके बाद यूसुफ पूर्ति ने जवानों की रिहाई के लिए पत्थलगड़ी पर ग्रामसभा में बहस की शर्त रखी. पिछले कई महीने से खूंटी में पत्थलगड़ी आंदोलन जारी है.

हाल ही में खूंटी झारखण्ड से तीन जवानो को पत्थलगड़ी समर्थको ने अगुवा कर लिया गया था और उन्हें 50 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने ढूंढ़ निकला था. अब मामले पर जमशेदपुर में सीएम रघुवर दास ने कहा कि खूंटी में अभी आंशिक सफलता मिली है, पूर्ण सफलता …

Read More »

राशिफल 30 जून: आज दुनिया देखेगी आपकी याददाश्त का कमाल

जानिए 30 जून, शनिवार का राशिफल... ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): सकारात्‍मक नजरिए के कारण जल्‍द ही परेशानी खत्‍म होगी। आध्‍यात्‍म की ओर झुकाव रहेगा। धार्मिक यात्रा पर जाने का योग बन सकता है। निवेश कर सकते हैं। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): परिवार का पूर्ण सहयोग मिलेगा। नौकरी पेशा लोगों के लिए लाभ का समय है। व्‍यर्थ के व्‍ययों से बचें। वित्‍तीय मामलों में अतिरिक्‍त समय देने से आय बढ़ सकती है। सेहत सामान्‍य। GEMINI (21 मई – 20 जून): व्‍यापार में साझेदारी से लाभ होगा। धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी। पति पत्‍नी में आपसी मतभेद उभर सकते हैं। कहीं मांगलिक कार्य में जाना पड़ सकता है। यात्रा से लाभ। CANCER (21 जून – 22 जुलाई): आवेश में आकर कोई निर्णय न लें। वाद विवाद से दूरी बनाए रखें। वाहन सावधानपूर्वक चलाएं। पत्‍नी का प्रेम व सहयोग मिलेगा। आर्थिक हालात सामान्‍य रहेंगे। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): आपकी स्‍मरण शक्ति काफी अच्‍छी रहेगी। परिवार के साथ सुखद पल बिताएंगे। नौकरी में तरक्‍की के अवसर मिलेंगे। विद्यार्थियों को उच्‍च शिक्षा के लिए विदेश जाने का मौका मिल सकता है। VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): किसी की बातों से मन को ठेस लग सकती है। प्रगति के लिए अतीत के कुछ मुद्दों को सुलझाने की आवश्‍यकता है। व्‍यापार में लाभ के योग हैं। पति पत्‍नी के बीच स्‍नेह बढ़ेगा। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): आप गलतफहमी के शिकार हो सकते हैं। व्‍यापार में कोई जोखिमभरा काम न करें। आत्‍मविश्‍वास बना रहेगा। कार्यों के प्रति उत्‍साह रहेगा। रोजी रोजगार के अच्‍छे अवसर मिलेंगे। SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): व्‍यावसायिक यात्रा सफल होगी। परिवार को समय देंगे। खानपान में विशेष रुचि रहेगी। आत्‍मविश्‍वास भरपूर रहेगा। आपका आकर्षण बढ़ेगा। निवेश लाभदायक सिद्ध होगा। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): विद्यार्थी पढ़ाई पर पूरा ध्‍यान दें।पति पत्‍नी के रिश्‍तों में प्रगाढ़ता आएगी। समाज में मान सम्‍मान बढ़ेगा। जीवन के प्रति आपकी सोच में बदलाव लाएंगे। प्रियजनों से मुलाकात होगी। CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा रहेगा। अधिकारी नई जिम्‍मेदारी दे सकते हैं। भवन, वाहन का सुख मिल सकता है। परिवार में प्रसन्‍नता का वातावरण रहेगा। व्‍यंजनों का आनंद लेंगे। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): अनावश्‍यक खर्च से व्‍यय भार बढ़ सकता है। घर परिवार की तरक्‍की के लिए प्रयासरत रहेंगे। प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। सोच समझकर निवेश करें। पत्‍नी को उपहार दे सकते हैं। PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): किसी अनजाने भय से परेशान रहेंगे। प्रेम संबंधों में गलतफहमी उत्‍पन्‍न हो सकती है। अधिकारी प्रसन्‍न रहेंगे। अनचाहे मेहमान परेशानी का सबब बनेंगे। यात्रा शुभ।

जानिए 30 जून, शनिवार का राशिफल… ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): सकारात्‍मक नजरिए के कारण जल्‍द ही परेशानी खत्‍म होगी। आध्‍यात्‍म की ओर झुकाव रहेगा। धार्मिक यात्रा पर जाने का योग बन सकता है। निवेश कर सकते हैं। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): परिवार का पूर्ण सहयोग मिलेगा। …

Read More »

मिल ही गया जवाब, आखिर क्यों शादी के बाद बढ़ जाता है महिलाओं के इस अंग का साइज

मिल ही गया जवाब, आखिर क्यों शादी के बाद बढ़ जाता है महिलाओं के इस अंग का साइज

अक्सर ही कई तरह के सर्वे होते रहते हैं. ऐसे में इन दिनों भी एक सर्वे कई समय से किया जा रहा था जिसका रिजल्ट सामने आया है. जी हाँ, कुछ समय पहले ही लड़कियों से जुड़े एक सवाल का सर्वे किया गया, और उसके परिणाम ने लोगों को हैरान …

Read More »

बाहर से लड़का और अंदर से लड़की है ये मॉडल

इस मॉडल को देखकर आप अपनी आँखें मीचते रह जाएंगे पर यह अंदाज़ा नहीं लगा पाएंगे कि ये लड़का यह लड़की. इस मॉडल का नाम रेन डोव जो कि जिनका शरीर मर्द और औरत के जैसा है. यह एक उभयलिंगी मॉडल है. जिनकी शारीरिक बनावट औरत और मर्द दोनों जैसी है. ये महिला और पुरुष दोनों तरह की मॉडलिंग में हिस्सा लेते हैं. रेन डोव खुद को हमेशा एक उभयलिंगी के रूप में नहीं देखते बल्कि वो खुद को एक ‘बदसूरत औरत’ समझते हैं. उन्हें अपने उभयलिंगी या एंडरॉयनॉस होने पर बुरा नहीं लगता. रेन काफी पड़े लिखे हैं और वो एक फायर फाइटर की नौकरी भी कर चुके हैं. कुछ साल यह नौकरी करने के बाद रेन ने यह जॉब छोड़ दी. रेन अक्सर फोटोशूट करवाते रहते हैं. रेन को महिला और पुरुष के वेश में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है. रेन डोव ने काफी मेहनत कर रहे हैं वो फ़िलहाल एक्टिंग सीख रहे हैं. वो मॉडलिंग में एक बड़ा नाम है. उन्होंने अपने फिगर और बॉडी काफी मेन्टेन कर रखा है. वो रेगुलर डाइट फॉलो करते हैं. रेन डोव जिम में कई घटों वर्कआउट करते हैं. रेन डोव को शुरुआत में लोग परेशान करते थे पर अब वो किसी सेलिब्रिटीज से कम नहीं है. वो लड़की के वेश में काफी खूबसूरत और लड़के के वेश में काफी हैंडसम दिखते हैं.

इस मॉडल को देखकर आप अपनी आँखें मीचते  रह जाएंगे पर यह अंदाज़ा नहीं लगा पाएंगे कि ये लड़का यह लड़की. इस मॉडल का नाम रेन डोव जो कि जिनका शरीर मर्द और औरत के जैसा है. यह एक उभयलिंगी मॉडल है. जिनकी शारीरिक बनावट औरत और मर्द दोनों जैसी …

Read More »

बीजेपी नेता ने पीएम मोदी को चिट्ठी में लिखा …….

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाये जाने को लेकर बीजेपी नेता ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है जिसमे उन्होंने कहा है कि जजों की रिटायरमेंट उम्र 70 साल तक कर दी जाए क्योंकि मामलों के निपटारे में देरी हो रही है. बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने इस साल होने वाले 6 और जजों के रिटायरमेंट को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. चिट्ठी में अश्विनी ने कहा है, "ब्रिटेन में जज 75 साल की आयु में रिटायर होते हैं और ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और नॉर्वे में 70 साल सेवानिवृत्ति की उम्र है. वहीं अमेरिका, रूस, न्यूजीलैंड और आइसलैंड में शारीरिक और मानसिक फिटनेस के आधार पर वह पूरी उम्र काम करते हैं." अश्विनी ने लिखा है, "भारतीय न्याय व्यवस्था को 31.28 मिलियन मामलों को निपटाने में 320 साल लग जाएंगे. जजों की अपर्याप्त संख्या के चलते मामलों में बैकलॉग होते हैं. 1 मिलियन मामलों पर 13.05 जज हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया में प्रति मिलियन पर 58, कनाडा में 75 और ब्रिटेन में 100 हैं, जबकि अमेरिका में यह संख्या 130 है." गौरतलब है कि जस्टिस आदर्श कुमार गोयल 6 जुलाई, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर, जस्टिस कुरियन जोसेफ 29 नवंबर और जस्टिस मदन लोकुर 30 दिसंबर को रिटायर हो रहे है,.

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाये जाने को लेकर बीजेपी नेता ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है जिसमे उन्होंने कहा है कि जजों की रिटायरमेंट उम्र 70 साल तक कर दी जाए क्योंकि मामलों के निपटारे में देरी हो रही है. बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय …

Read More »

सांसद अरुण कुमार ने बनाई नई पार्टी

जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार ने गुरुवार को संत कबीर दास की जयंती पर आयोजित समारोह में राष्ट्रीय समता पार्टी (सेक्युलर) के नाम से नई पार्टी का गठन किया है. पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय अलमस्त को बनाया गया है. ओम प्रकाश बिंद को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इस मौके पर अरुण कुमार ने कहा कि सीट की नहीं अवाम की चिंता करते हैं. लड़ाई समाजवाद का नाटक करके पूंजी उगाही करने वालों से है. लोहिया, जेपी, कर्पूरी और जगदेव बाबू के मूल्यों को बेकार नहीं जाने देंगे. इस मौके पर विधायक विज्ञान स्वरूप, मेजर अमर सिंह चौहान, कुमारी ज्योति, गौतम कपूर चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित रहे. अरुण कुमार ने कहा कि प्रदेश में कानून, शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं. वे खुलेआम घूम रहे हैं और निर्दाेष फंसाए जा रहे हैं. पुलिस सिर्फ बालू एवं दारू में फंसी है. प्रदेश में अंधा राज है. अपराधी के सहयोग से सत्ता चलाने की कोशिश की जा रही है. जनता परेशान है. बिहार संकट में है. नीतीश को सोचना और सचेत होना होगा.

जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार ने गुरुवार को संत कबीर दास की जयंती पर आयोजित समारोह में राष्ट्रीय समता पार्टी (सेक्युलर) के नाम से नई पार्टी का गठन किया है. पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय अलमस्त को बनाया गया है. ओम प्रकाश बिंद को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. …

Read More »

जेल की हवा खाते ही 24 घंटे में लौटा दिया 20 वर्ष पुराना कर्ज

बैंक मैनेजर गर्ग के मुताबिक, इसके बाद उसके परिवार ने बैंक से संपर्क किया। इनके साथ बादलगढ़ के गुरनाम सिंह व मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजविंदर सिंह भी थे। बैंक द्वारा डिफाल्टर के खाते संबंधी पूरी जानकारी दी गई। इसके बाद नेहरू सिंह के बेटे जसवंत सिंह ने 5.43 लाख रुपये बैंक में जमा करवा दिए। इसके बाद सहायक रजिस्ट्रार के आदेश पर नेहरू सिंह को रिहा कर दिया गया। इसी तरह गांव भुल्लण के रमेश कुमार ने इस बैंक से विभिन्न स्कीमों के तहत 10 लाख रुपये के कर्ज लिया था। उसने भी गिरफ्तारी से बचने के लिए मौके पर 8.05 लाख रुपये अपने कर्ज के खातों में जमा करवा दिए। वह भी बैंक द्वारा तैयार की गई 50 बड़े डिफॉल्टरों की सूची में एक था। गर्ग ने बताया कि बैंक को अन्य डिफाल्टरों के भी गिरफ्तारी वारंट मिल चुके हैं व इनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

सहकारी कृषि विकास बैंक के एक डिफॉल्टर किसान ने जेल की हवा खाने के 24 घंटे बाद ही करीब 20 वर्ष पुराना बकाया 5.43 लाख रुपये का कर्ज बैंक को लौटा दिया। बैंक की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे बुधवार को गिरफ्तार किया था अौर उसे संगरूर की जेल …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com