Uncategorized

‘हिंदुस्तान के खिलाफ इंशा अल्लाह कहने वाले बर्दाश्त नहीं, मुखर हूं मुखर रहूंगा’

'मैं किसी को भी पाकिस्तान नहीं भेजता लेकिन जो लोग पाकिस्तान परस्त है और पाकिस्तान जाकर हिंदुस्तान के ख़िलाफ़ बोलते हैं उन्हें कोई क्यों नही बोलता.' गिरिराज ने कहा, 'न तो सुस्त हूं और न ही शांत. मुखर हूं और मुखर रहूंगा.'

जम्‍मू कश्‍मीर के हालात में सुधार के भरोसे के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि जम्‍मू कश्‍मीर अब ‘पत्‍थरबाज़ी मुक्‍त’ होगा, क्‍योंकि अब केंद्र सरकार लाचार नहीं है. सरकार इसके लिए कड़े कदम उठा रही है. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी ने पीडीपी के साथ बेहतर ढंग …

Read More »

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, चार दिन तक और नहीं चलेंगी ये 8 ट्रेनें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अगले चार दिनों तक चलने वाले काम के कारण करीब 8 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। अगर आपको नई दिल्ली से जालंधर, अमृतसर, पलवल या गाजियाबद जाना है तो अगले चार दिनों तक ट्रेन नहीं मिलेगी। दरअसल, रेलवे विभाग स्टेशन पर लगे वाशेबल एप्रेन लगाने का काम कर रहा है। इस सुविधा के बाद रेलवे ट्रेक की सफाई व ट्रेनों में पानी की व्यवस्था बेहतर हो जाएगी। पूरी प्रक्रिया में वक्त लगेगा इसके बाद ही ट्रेनों का आवागमन सुचारू रूप से चल पाएगा। इस कारण फिलहाल आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेन को 23 से 26 तारीख तक के लिए रद् कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रेगुलेट किया जाएगा। ये ट्रेनें हुईं रद्द- 14681 नई दिल्ली- जालंधर एक्सप्रेस 14682 जालंधर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 12459 नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 64087 हजरत निजामुद्दीन- नई दिल्ली 64097 नई दिल्ली- शकूरबस्ती (ईएमयू) 64052 गाजियाबद से पलवल 64015 पलवल से शकूरबस्ती इसके अलावा कई लंबी दूरी ट्रेनों को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रात 11 बजे तक के लिए रेगुलेट किया गया है। ये ट्रेन अपने तय समय पर ही इस स्टेशन से गंतव्य के लिए रवाना होंगी। 16317 कन्याकुमारी- कटरा हिमसागर एक्सप्रेस 16687 मंगलोर- कटरा नवयुग एक्सप्रेस 11449 जबलपुर-कटरा एक्सप्रेस 16031 चेन्नई-कटरा अंडमान एक्सप्रेस 19803 कोटा-कटरा एक्सप्रेस

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अगले चार दिनों तक चलने वाले काम के कारण करीब 8 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। अगर आपको नई दिल्ली से जालंधर, अमृतसर, पलवल या गाजियाबद जाना है तो अगले चार दिनों तक ट्रेन नहीं मिलेगी। दरअसल, रेलवे विभाग स्टेशन पर लगे वाशेबल एप्रेन …

Read More »

नियम दरकिनार कर एक घंटे में बना तन्वी का पासपोर्ट

सोशल मीडिया पर मुस्लिम युवक की हिंदू पत्नी का पासपोर्ट न बनाए जाने का मामला तूल पकड़ने के बाद विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को तेजी दिखाई। लखनऊ के गोमती नगर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में महिला तन्वी सेठ और उनके पति मोहम्मद अनस सिद्दीकी को बुलाकर नियमों को दरकिनार कर एक घंटे में पासपोर्ट दे दिया गया। तन्वी के पासपोर्ट के लिए उनके पति पर हिंदू धर्म अपनाने का आरोप जिस सीनियर अधीक्षक पर लगा, नोटिस देकर उसका तबादला कर दिया गया। हालांकि, आरोपित सीनियर अधीक्षक ने बताया कि उसने नियम के अनुसार ही पासपोर्ट प्रक्रिया के लिए तन्वी से उनके मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद नए नाम सादिया हसन की जानकारी भी फार्म में भरने को कहा था। तन्वी सेठ ने 2007 में मोहम्मद अनस सिद्दीकी से शादी की थी। उनकी छह साल की बेटी है। दोनों नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी में तैनात हैं। मोहम्मद अनस ने 19 जून को अपने पासपोर्ट रिन्यूवल और तन्वी सेठ ने नए पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। बुधवार को दोनों दस्तावेज की प्रक्रिया पूरी करने के लिए रतन स्क्वायर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचे थे। आवेदन में पति का नाम मुस्लिम होने पर सीनियर अधीक्षक विकास मिश्र ने आपत्ति जताई। तन्वी का आरोप है कि विकास ने पहले तो नाम बदलने को कहा। फिर राजी न होने पर पति से हिंदू रीति के अनुसार सात फेरे लेने को कहा। कहा गया कि फेरे लेने के बाद ही यह शादी वैध मानी जाएगी और पासपोर्ट बन सकेगा। इस विवाद के बाद विकास मिश्र ने तन्वी की फाइल सहायक पासपोर्ट अधिकारी (एपीओ) के पास भेज दी। एपीओ विजय द्विवेदी ने तन्वी को बताया कि उन्होंने गलत काउंटर पर संपर्क किया था। एपीओ ने पूरी घटना की शिकायत भी दर्ज कराने को कहा था। सुषमा से की थी शिकायत- इस मामले की शिकायत तन्वी ने बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्विटर पर की थी। इसके बाद पासपोर्ट कार्यालय ने तेजी दिखाते हुए गुरुवार को एक घंटे के भीतर पासपोर्ट जारी कर दिया। बहुत दुख पहुंचा- तन्वी ने पासपोर्ट मिलने के बाद खुशी जताई। तन्वी और उनके पति जल्द ही लंदन जाएंगे। उन्होंने कहा कि गोमतीनगर स्थित कार्यालय के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा ने उनको पूरा सहयोग दिया। हालांकि, विकास मिश्र की बातों से उनको दुख पहुंचा है। उन्होंने सुषमा स्वराज को इसलिए शिकायत की जिससे फिर किसी के साथ ऐसा न हो। पासपोर्ट अधिकारी ने जताया खेद- क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा ने इस पूरे मामले में विभाग की ओर से खेद जताया है। उन्होंने कहा कि इससे विभाग की छवि खराब हुई है। कर्मचारियों की बार-बार काउंसिलिंग की जाती है कि वह पासपोर्ट आवेदकों से मधुर व्यवहार करें। सीनियर अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है। उनको नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट विदेश मंत्रालय भेजी जाएगी। मैं नियम नहीं तोड़ सकता था- इस विवाद में जिस सीनियर अधीक्षक विकास मिश्र का नाम सामने आ रहा है, उन्होंने भी अंतरजातीय विवाह किया है। वह अपना पक्ष रखने के लिए गुरुवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे। विकास मिश्र ने कहा कि एक तो तन्वी का पता नोएडा का था। इसलिए उनको गाजियाबाद पासपोर्ट सेवा केंद्र में अप्लाई करना चाहिए था। पासपोर्ट मैन्यूअल 2016 के तहत अंतरजातीय विवाह करने पर आवेदक को एक घोषणा पत्र पर केवल इतना लिखना होता है कि उसने जिससे शादी की है, उसका नाम व पता यह है। जबकि पासपोर्ट एक्ट 1967 के तहत नाम बदलने पर पासपोर्ट के आवेदन में लगे एक बाक्स में सही का निशान लगाकर दूसरा नाम भी जोड़ना पड़ता है। यहां तक कि घर का नाम भी बताया जाता है जिससे एक ही आदमी के अलग-अलग नाम से पासपोर्ट न बन सके। तन्वी के पति का नाम मुस्लिम होने पर मैंने यहीं कहा था कि यदि अंतरजातीय विवाह हुआ है तो उनको दूसरा नाम बताना चाहिए। तन्वी ने निकाह के बाद धर्म परिवर्तन कर लिया था। उनका नाम निकाहनामा में सादिया असद था। ऐसे में नाम आवेदन पर चढ़ाने के लिए उनको एपीओ के पास भेजा था। यह भी कहा था कि मैं नियम नहीं तोड़ सकता। यदि एपीओ स्वीकृति दे देंगे तो मैं आपके आवेदन की प्रक्रिया को मंजूर कर लूंगा। वहीं पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा कहते हैं कि विकास मिश्र के किसी और पासपोर्ट आवेदक के साथ अभद्रता करने की शिकायत नहीं मिली है। सोशल मीडिया पर आक्रोश- इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर विदेश मंत्रालय की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया। लोगों ने सुषमा स्वराज को ट्वीट कर पूछा है कि क्या उनको भी एक घंटे के भीतर हाथ में ही पासपोर्ट मिल जाएंगे। लोगों ने आरोपित सीनियर अधीक्षक की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की है।

सोशल मीडिया पर मुस्लिम युवक की हिंदू पत्नी का पासपोर्ट न बनाए जाने का मामला तूल पकड़ने के बाद विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को तेजी दिखाई। लखनऊ के गोमती नगर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में महिला तन्वी सेठ और उनके पति मोहम्मद अनस सिद्दीकी को बुलाकर नियमों को दरकिनार कर …

Read More »

Exclusive: कश्मीर के राज्यपाल वोहरा ने कहा-हालात सामान्य बनाना हमारी पहली प्राथमिकता

उन्होंने कहा, 'इसके अलावा, सरकारी मशीनरी को भी सक्षमता, गति और ईमानदारी के साथ काम करना होगा ताकि व्यापक तौर पर लोगों को लाभ मिले. पिछले कुछ महीनों में कश्मीर घाटी में हिंसा लगातार बढ़ी है और पत्थरबाजी तथा आतंकी घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है. लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने रमजान के दौरान एक माह से ज्यादा समय तक आतंकियों के खिलाफ अभियान बंद रखा. लेकिन इस बीच पत्रकार सुजात बुखारी और जवान औरंगजेब की हत्या जैसी घटनाएं हुईं जिसके बाद सरकार ने निर्णय लिया कि सीजफायर को रमजान से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर का शासन संभालने के बाद राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने कहा कि कश्मीर में ‘हालात सामान्य बनाना और युवाओं को मुख्य धारा में लाना’ उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने आजतक-इंडिया टुडे से खास बातचीत में यह बात कही. राज्यपाल वोहरा ने कहा, ‘कश्मीर के युवाओं में नाराजगी है-जो भी वजह …

Read More »

कांग्रेस नेता सोज बोले- सही है मुशर्रफ का बयान, आजादी ही चाहते हैं कश्मीरी

कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर केंद्र कश्मीर के मुद्दे को सुलझाना चाहता है कि उसे कश्मीरियों के प्रति एक ऐसा माहौल बनाना होगा जिससे वह सुरक्षित महसूस कर सकें और बातचीत को तैयार हो पाएं. बात करने के लिए हुर्रियत ग्रुप से पहले बात होनी चाहिए और उसके बाद मेनस्ट्रीम पार्टियों से बात होनी चाहिए. कश्मीर मुद्दे पर मुशर्रफ-वाजपेयी-मनमोहन के फॉर्मूले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध बढ़ने चाहिए, आवाजाही बढ़नी चाहिए जब दोनों देशों के लोग करीब आएंगे तो ही बात बनेगी. उन्होंने बताया कि परवेज मुशर्रफ ने काफी हद तक अपने देश में इस तरह का माहौल बना लिया था कि ये ही एक रास्ता है जिससे शांति लाई जा सकती है. केंद्र सरकारों ने कश्मीर में की गई गलतियां धारा 370 के बारे में उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस बारे में पहले ही सोचना चाहिए था कि दिल्ली और शेख अब्दुल्ला के बीच 1952 में जो समझौता हुआ था वह सही तरीके से लागू नहीं हो पाया था. उन्होंने ये भी कहा कि उस दौरान नेहरू सरकार के द्वारा शेख अब्दुल्ला को गैरसंवैधानिक रूप से गिरफ्तार करना सबसे बड़ा ब्लंडर था. इस बात को नेहरू ने भी स्वीकार किया था कि कश्मीर में उनकी नीति सही नहीं गई थी. इसके अलावा सैफुद्दीन सोज़ ने लिखा कि उसके बाद भी भारत सरकार से कई बड़ी गलतियां हुईं, जिसमें 1984 के दौरान फारूक अब्दुल्ला सरकार को हटाकर जगमोहन को राज्यपाल बनाना भी शामिल है.

जम्मू-कश्मीर में मची राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता सैफुद्दीन सोज़ ने बड़ा बयान दिया है. सैफुद्दीन सोज ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कश्मीरियों को मौका मिले तो वह किसी के साथ जाने …

Read More »

जम्मू-कश्मीर: हालातों पर काबू के लिए राज्यपाल ने बुलाई आपातकालीन बैठक

गौरतलब है कि 2015 में चुनाव के बाद जम्मू कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के बीच गठबंधन हुआ था जिक्से बाद पीडीपी की महबूबा मुफ़्ती ने यहाँ पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जम्मू कश्मीर में 6 साल का इस सरकार का कार्यकाल हालाँकि 2021 में समाप्त होने वाला था लेकिन बीजेपी ने पीडीपी से किनारा कर लिया जिसके बाद यहाँ पर राज्यपाल शासन लगा हुआ है.

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन टूटने के बाद राज्य के हालात अभी काफी बुरे दौर में है. सरकार टूटने के बाद यहाँ पर विपक्ष में बैठी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने फिर चुनाव कराने के मांग की है. वहीं जम्मू कश्मीर में राज्यपाल एनएन वोहरा ने जम्मू कश्मीर में सभी …

Read More »

आज रिटायर्ड हो रहे है जस्टिस जे. चेलामेश्वर

जस्टिस जे. चेलामेश्वर आज शुक्रवार को रिटायर्ड हो रहे है. जिसके बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ का सुप्रीम कोर्ट में संभावित कद का बढ़ना जरा रुक सकता है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम की रूप रेखा भी बदलने के आसार है.फ़िलहाल कॉलेजियम के सदस्यों में जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ के नाम शामिल हैं. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में काम काज को लेकर और सरकार के लगातार कोर्ट के फैसलों में दखल अंदाजी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जज ने सार्वजनिक रूप से प्रेस वार्ता कर कई तरह की बातें कही थी जिसके बाद बवाल मच गया था. पिछले कुछ समय से जस्टिस जे. चेलामेश्वर लगातार विवादों में चल रहे थे. अपनी बात को सीधा सीधा बोलने के लिए जाने जाने वाले जस्टिस जे. चेलामेश्वर कोर्ट में हो रही कई तरह की वे बातें भी ओपन की थी जिसे आम जानता नहि जानती है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और न्याय व्यवस्था को संकट में होने की बात भी कही थी.

जस्टिस जे. चेलामेश्वर आज शुक्रवार को रिटायर्ड हो रहे है. जिसके बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ का सुप्रीम कोर्ट में संभावित कद का बढ़ना जरा रुक सकता है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम की रूप रेखा भी बदलने के आसार है.फ़िलहाल कॉलेजियम के सदस्यों में जस्टिस  …

Read More »

राशिफल 22 जून: ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिलेगी, उधार दिया रुपया वसूल होगा

जानिए 22 जून, शुक्रवार का राशिफल... ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): कार्यक्षेत्र में नई जिम्‍मेदारी मिल सकती है। रचनात्‍मक कार्यों की ओर रुझान रहेगा। व्‍यापार अच्‍छा चलेगा। सेहत बेहतर। निवेश, बीमा आदि से लाभ मिल सकता है। यात्रा शुभ। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): दैनिक कार्य गति ठीक रहेगी। दूसरों की मदद के लिए आगे आएंगे। नौकरी में काम का दबाव रहेगा। अधिकारी आपके काम से संतुष्‍ट रहेंगे। निवेश न करें। यात्रा शुभ। GEMINI (21 मई – 20 जून): आर्थिक मामलों में हाथ जरा तंग रहेगा। व्‍यवसाय में अच्‍छा मुनाफा मिलेगा। परिवारजनों के साथ प्रेमपूर्ण संबंध रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में उतार चढ़ाव हो सकता है। पत्‍नी का सहयोग मिलेगा। CANCER (21 जून – 22 जुलाई): मित्रों के साथ मनोरंजन के लिए समय निकालेंगे। कॅरियर संबंधी योजनाएं अधर में लटकी मिलेगी। विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अधिक परिश्रम करें। दांपत्‍य जीवन मधुर रहेगा। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): परिवारजनों के साथ बेहतर तालमेल रहेगा। व्‍यापार परिवर्तन की योजना बनेगी। भौतिक ऐश्‍वर्य के साधनों में बढ़ोतरी होगी। भूमि, भवन के कार्य बनेंगे। विरोधी निर्बल होंगे। VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): पुराने मित्रों से मिलकर प्रसन्‍नता बढ़ेगी। परिवार में खुशहाली का वातावरण रहेगा। रुका पैसा प्राप्‍त होगा। भूमि, भवन के कार्य बनेंगे। पत्‍नी को उपहार दे सकते हैं। सेहत अच्‍छी रहेगी। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): किसी महिला मित्र का कार्य में सहयोग मिलेगा। अतीत की यादों में खो जाएंगे। घर के बुजुर्गों का स्‍वास्‍थ्‍य परेशान कर सकता है। नौकरी में अधिकारी आपके कार्य से संतुष्‍ट रहेंगे। SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): व्‍यापार के हालात पहले से बेहतर रहेंगे। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। आय के नए स्रोत बनेंगे। वाणी माधुर्य का लाभ लें। वाद विवाद से दूरी बनाए रखें। यात्रा शुभ। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): आपके अपने विश्‍वासघात कर सकते हैं। गुप्‍त शत्रु सक्रिय होंगे। सेहत बेहतर रहेगी। नए वस्‍त्र, आभूषण क्रय कर सकते हैं। अधिकारी प्रसन्‍न रहेंगे। दांपत्‍य जीवन मधुर रहेगा। CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): मानसिक चिंताएं बढ़ेंगी। कोई अशुभ समाचार भी मिल सकता है। आध्‍यात्‍म व दर्शन के प्रति विशेष रुचि रहेगी। मीठा बोलना शुभफल देगा। संतान आपकी आज्ञा में रहेगी। सेहत सामान्‍य। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): लेनदेन व क्रय विक्रय में पूर्ण सावधान रहें। व्‍यापार में कुछ नुकसान हो सकता है। जीवनसाथी की भावनाओं को समझेंगे। परिवार में खुशहाली का वातावरण रहेगा। मित्राें का पूर्ण सहयोग मिलेगा। PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): स्‍वास्‍थ्‍य में मामूली उतार चढ़ाव हो सकता है। व्‍यापार की बेहतरी के लिए अधिक परिश्रम करेंगे। उधार दिया रुपया वसूल होगा। किसी से उपहार मिल सकता है। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं।

जानिए 22 जून, शुक्रवार का राशिफल… ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): कार्यक्षेत्र में नई जिम्‍मेदारी मिल सकती है। रचनात्‍मक कार्यों की ओर रुझान रहेगा। व्‍यापार अच्‍छा चलेगा। सेहत बेहतर। निवेश, बीमा आदि से लाभ मिल सकता है। यात्रा शुभ। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): दैनिक कार्य गति ठीक …

Read More »

प्रशांत महासागर की ऊंची लहरों से नहीं डरी वर्तिका, तारिणी पर था पूरा भरोसा

लेफ्टिनेंट वर्तिका जोशी ने बताया कि जब वह अभियान पर जाने वाली थी तो ठीक पांच दिन पहले वह मां और पिता से मिलने ऋषिकेश आई थी। मगर, पता चला कि मां जॉलीग्रांट हास्पिटल में भर्ती है और वह गंभीर रूप से बीमार है। वह जब मिलने गई तो मां ने कहा कि वर्तिका तुम पीछे मुड़कर मत देखना और लक्ष्य पूरा करके ही लौटना। वर्तिका ने बताया कि 254 दिन के इस सफर में उन्हें कई बार मां की याद आई मगर, आखिर मां के वही शब्द जेहन में आ जाते और फिर सबकुछ सामान्य हो जाता। तारिणी पर था पूरा भरोसा वर्तिका जोशी ने बताया कि इस अभियान को लेकर उन्हें स्वयं तथा टीम के अलावा तारिणी नौका पर भी पूरा भरोसा था। यही वजह रही कि कई बार जटिल खराबी आने के बाद भी तारिणी ने उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी में नहीं डाला। वर्तिका ने बताया कि तारिणी को फरवरी 2017 में नौसेना में कमीशन किया गया था। जब तारिणी पर पहली लकड़ी लगाई तब से वह तारिणी को करीब से देख रही थी। इस बोट से मेरा करीबी रिश्ता बन गया था, इसलिए तारिणी की कार्यकुशलता पर उन्हें पूरा भरोसा था। वर्तिका ने बताया कि किस तरह तारिणी में सवार वह छह महिला अधिकारी ही सब कुछ थी। उन्हें स्वयं खाना बनाना होता था, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, सफाई कर्मी सहित सभी भूमिकाएं स्वयं निभानी होती थी।

हौसले हैं बुलंद हर मुश्किल को आसां बना देंगे, छोटी टहनियों की क्या बिसात, हम बरगद को हिला देंगे। वो और हैं जो बैठ जाते हैं थक कर मंजिल से पहले, हम बुलंद हौसलों के दम पर आसमां को झुका देंगे। भारतीय नौसेना के सबसे चुनौतीपूर्ण अभियान ‘नाविका सागर परिक्रमा’ …

Read More »

नागालैंड में आतंकी हमले में शहीद हुआ उत्तराखंड का एक और लाल

दो साल पहले बनाया घर योगेश के परिवार ने दो साल पहले ही बिठौरिया में मकान बनाया था। बड़े भाई मुकेश ने बताया कि सालों पहले पिता के गुजरने के बाद मां ने बड़ी मुश्किल से उन्हें पाल पोसकर इस काबिल बनाया।

देश की रक्षा के लिए उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया है। नागालैंड में पेट्रोलिंग से लौटने के दौरान आतंकवादियों ने उनकी टीम पर हमला कर दिया। जिसमें गोली सीधे जवान योगेश परगाई के सीने में जा लगी और वो शहीद हो गए। शहीद जवान का शव शनिवार …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com