Uncategorized

चीनी राजदूत के बयान पर US बोला- भारत-PAK मामले में तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं

भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर भारत में चीन के राजदूत लुओ झाओहुई के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. लुओ ने भारत और पाकिस्तान के बीच एक समिट का आयोजन करने की बात की थी, लेकिन चीन ने ही इसे नकार दिया था. अब अमेरिका की तरफ से भी एक बार फिर दोनों देशों के बीच कश्मीर मुद्दे पर बयान आया है. ट्रंप प्रशासन कश्मीर विवाद को सुलझाने में किसी तीसरे पक्ष की भूमिका को खारिज करते दिखा और उसने दोहराया कि मुद्दे पर किसी भी चर्चा का निर्धारण भारत एवं पाकिस्तान को करना है. अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर पर हमारी नीति नहीं बदली है. हमारा मानना है कि कश्मीर पर किसी भी चर्चा की रफ्तार, गुंजाइश एवं प्रकृति का निर्धारण दोनों देशों को करना है. क्या था चीनी राजदूत का बयान? आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले ही एक कार्यक्रम में लुओ ने कहा था कि चीन-भारत-पाकिस्तान की त्रिपक्षीय समिट का आयोजन होना चाहिए. चीनी एंबेसडर ने सोमवार को बयान दिया कि हाल ही में भारत और पाकिस्तान शंघाई कॉरपोर्शन ऑर्गनाइजेशन (SCO) का हिस्सा बने हैं ऐसे में ये मंच भारत और पाकिस्तान को करीब लाने में मदद कर सकता है. चीन ने बनाई थी बयान से दूरी चीन ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के बैनर तले भारत, चीन एवं पाकिस्तान के बीच त्रिपक्षीय सहयोग कायम करने के अपने राजदूत के हालिया बयान से दूरी बनाई थी. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग से जब लुओ के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारत एवं पाकिस्तान चीन के मित्र और पड़ोसी हैं. उन्होंने कहा, ‘हम पाकिस्तान और भारत सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ संबंध बनाए रखना चाहते हैं ताकि इस क्षेत्र के बेहतर विकास एवं स्थिरता के लिए हमारा सहयोग मजबूत हो सके.’ इससे पहले भी लुओ का बयान था चर्चा में आपको बता दें कि इससे पहले भी लुओ का एक बयान चीन के लिए आफत बन गया था. मई 2017 में लुओ ने नई दिल्ली में हुई एक बैठक में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का नाम बदलने का सुझाव दिया था ताकि भारत की चिंताओं पर ध्यान दिया जा सके. बाद में शायद पाकिस्तान के ऐतराज के बाद उनकी टिप्पणी को वेबसाइट पर डाले गए ट्रांसक्रिप्ट से हटा दिया गया था.

भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर भारत में चीन के राजदूत लुओ झाओहुई के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. लुओ ने भारत और पाकिस्तान के बीच एक समिट का आयोजन करने की बात की थी, लेकिन चीन ने ही इसे नकार दिया था. अब अमेरिका की तरफ से …

Read More »

पत्नी के विरोध के बाद ट्रंप ने बदला अपना फैसला

गृह सुरक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार 19 अप्रैल से 31 मई के बीच करीब 2,000 बच्चे अपने माता-पिता एवं अभिभावक से अलग कर उन्हें विशेष केंद्रों में रखा गया . जब माता-पिता से बिछड़े बच्चों की तस्वीरें और कहानियां अमरीका में चर्चित होने लगी तो इसका विरोध शुरू हुआ और इसकी गूंज वाइट हाउस तक पहुंची. अंत में इसे बदले का निर्णय लिया गया.

तमाम विवादों विरोधो और आलोचनाओं के बाद सीमा पर प्रवासी परिवारों को अलग करने के अपने फैसले को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बदलना पड़ा और इस हेतु एक आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद उन्होंने कहा कि यह आदेश परिवारों को एक साथ रखने के बारे में है. …

Read More »

ट्रंप ने कहा, इवांका कामुक दिखती है, बेटी न होती तो उन्हें डेट करता

'वैनिटी फेयर' की सीनियर रिपोर्टर एमिली जेन फॉक्स ने अपनी किताब 'Born Trump: Inside America's First Family' में एक बड़ा खुलासा करते हुए लिखा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका पर ब्रेस्ट इम्प्लांट का दबाव बनाया था. एमिली जेन के मुताबिक, इवांका कॉलेज से ही मॉडल बनना चाहती थीं. इसके लिए वो हर साल फोटो शूट भी कराती थी. इनपर सालाना 44, 000 डॉलर (भारतीय रुपये में करीब 30 लाख) खर्च होते थे. 'New York Post' के मुताबिक, एमिली जेन फॉक्स ने अपनी किताब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार के बारे में कई खुलासे किए हैं. एमिली के मुताबिक, ट्रंप इवांका को मॉडलिंग के लिए काफी प्रोत्साहित करते थे. इवांका के आकर्षक दिखने के लिए ट्रंप यह भी चाहते थे कि वो ब्रेस्ट इम्प्लांट कराए. इसके लिए ट्रंप अपनी बेटी पर दबाव भी बना रहे थे. हालांकि, उनकी बहन मेरियान के दखल के चलते ब्रेस्ट इम्प्लांट नहीं हो पाया. लेखिका ने लिखा है कि साल 2006 में इवांका बतौर मॉडल 'The View' में दिखी थीं. तब डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया था कि अगर उनकी बेटी 'प्लेबॉय' के लिए पोज़ दे, तो उनका क्या रिएक्शन होगा? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा था कि ये थोड़ा आहत करने वाला होता. लेकिन, ये इस बात पर निर्भर करता है कि मैग्जीन के अंदर क्या है. ट्रंप ने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि इवांका ऐसा करेंगी. हालांकि, उनका बहुत अच्छा फिगर है. मैं कहना चाहूंगा कि अगर इवांका मेरी बेटी न होती, तो शायद मैं उन्हें डेट कर रहा होता.' एमिली का दावा है कि एक बार 'The Howard Stern Show' में एंकर ने डोनाल्ड ट्रंप से उनकी बेटी के बारे में पूछा था, तब ट्रंप का जवाब था, 'इवांका कामुक दिखती हैं. अगर उन्होंने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया होता, तो और ज्यादा आकर्षक लगतीं.' ट्रंप ने कहा था, 'इवांका हमेशा से कामुक लगती हैं. वो लंबी हैं, करीब 6 फीट तक. वो बहुत खूबसूरत भी हैं. फॉक्स ने किताब में इवांका के स्कूल और कॉलेज के दिनों के कुछ किस्सों का जिक्र भी किया है. उन्होंने लिखा है कि जब इवांका कोएड स्कूल में पढ़ती थीं, तो ट्रंप ने स्कूल से कहा था कि यहां हेलीपैड बनवा लीजिए, ताकि उनकी बेटी वीकएंड्स पर न्यूयॉर्क जा सके.

 ‘वैनिटी फेयर’ की सीनियर रिपोर्टर एमिली जेन फॉक्स ने अपनी किताब ‘Born Trump: Inside America’s First Family’ में एक बड़ा खुलासा करते हुए लिखा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका पर ब्रेस्ट इम्प्लांट का दबाव बनाया था. एमिली जेन के मुताबिक, इवांका कॉलेज से ही मॉडल …

Read More »

गाजियाबाद-नई दिल्ली रेल कॉरिडोर पर एक और पुल बनाएगा रेलवे

यमुना पर ट्रेनों की आवाजाही सुगम बनाने और गाजियाबाद-नई दिल्ली रेल कारिडोर पर दबाव कम करने के लिए रेलवे ने राष्ट्रीय राजधानी में नदी पर एक और पुल बनाने का प्रस्ताव रखा है। गाजियाबाद-नई दिल्ली रेल कारिडोर को देश में सबसे व्यस्त माना जाता है। इसके साथ ही लोहा पुल के नाम से मशहूर पुराने यमुना रेल ब्रिज की जगह अगले साल मार्च तक दोहरी लाइन रेल पुल चालू हो जाएगा। निजामुद्दीन रेल पुल के समीप बनेगा नया पुल- नया रेल पुल वर्तमान निजामुद्दीन रेल पुल के समीप बनाया जाएगा। इस पुल के बन जाने के बाद करीब 150 जाने और आने वाली सवारी और मालगाड़ियों की तीव्र गति और सुगमता से आवाजाही हो सकेगी। वर्तमान में गाजियाबाद और नई दिल्ली स्टेशनों के बीच ट्रेनों को गुजरने में एक घंटे से भी ज्यादा समय लगता है। इस मार्ग पर दबाव के कारण कई बार गाड़ियों को दो घंटे लगते हैं। इससे यात्रियों को असुविधा होती है। दिल्ली आने-जाने वाली गाड़ियों के लिए अतिरिक्त मार्ग की मांग हो रही है। इससे गाड़ियों का समय से परिचालन सुनिश्चित हो सकेगा। 425 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान- निजामुद्दीन रेल पुल के समीप प्रस्तावित 600 मीटर लंबे पुल के निर्माण पर 425 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। यह पुल दिल्ली आने-जाने वाली गाड़ियों के लिए अतिरिक्त मार्ग मुहैया कराएगा। इसके अलावा 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा गति से रेलगाड़ियां गुजर सकेंगी। वर्ष के आखिर तक निर्माण हो सकता है शुरू- रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित नए रेल पुल के लिए हाईड्रॉलिक स्टडी जारी है। उम्मीद है कि इस वर्ष के आखिर तक पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा। निजामुद्दीन पुल के साथ नए पुल के निर्माण में नदी के सूखे हुए हिस्से में करीब 2000 कीकर के पेड़ काटने होंगे

यमुना पर ट्रेनों की आवाजाही सुगम बनाने और गाजियाबाद-नई दिल्ली रेल कारिडोर पर दबाव कम करने के लिए रेलवे ने राष्ट्रीय राजधानी में नदी पर एक और पुल बनाने का प्रस्ताव रखा है। गाजियाबाद-नई दिल्ली रेल कारिडोर को देश में सबसे व्यस्त माना जाता है। इसके साथ ही लोहा पुल …

Read More »

गुलाम नबी आजाद के गांव में डॉ. जितेंद्र सिंह ने बनवाया डाकघर

मुख्यमंत्री से लेकर केंद्र सरकार में कई अहम विभागों के मंत्री रहे गुलाम नबी आजाद के पैतृक गांव गंदोह (डोडा) में आजादी के 70 वर्षों के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के प्रयासों की बदौलत डाकघर खुला। इस बात की जानकारी बुधवार को जम्मू में डॉ. जितेंद्र सिंह ने दी। अपने संसदीय क्षेत्र में विकास का लेखाजोखा देते हुए उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार में 20 साल तक मंत्रिपदों पर रहे व इस समय राज्यसभा में विपक्ष के नेता के अपने गांव में डाकघर तक नहीं था। वह इस इलाके के सांसद भी रहे थे। अब भाजपा के कार्यकाल के दौरान कांग्रेस नेता के गांव में लोगों को डाकघर मिला है

मुख्यमंत्री से लेकर केंद्र सरकार में कई अहम विभागों के मंत्री रहे गुलाम नबी आजाद के पैतृक गांव गंदोह (डोडा) में आजादी के 70 वर्षों के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के प्रयासों की बदौलत डाकघर खुला। इस बात की जानकारी बुधवार को जम्मू में डॉ. जितेंद्र …

Read More »

धनासन: योग बना अच्छी कमाई का जरिया, दुनिया भर में फैल रहा कारोबार

दिल्ली का मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग हर साल योग दिवस के आसपास लाखों रुपये के योग से जुड़े सामान और स्पोर्ट्स आइटम की खरीद करता है. इंडस्ट्री चैंबर एसोचैम की जून 2017 की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में करीब 3 लाख योगा इंस्ट्रक्टर की कमी थी. एक अनुमान के अनुसार, दुनिया भर में योग इंडस्ट्री करीब 80 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. भारत में वेलनेस इंडस्ट्री करीब 85,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. अकेले अमेरिका में साल 2020 तक योग उद्योग 11.5 अरब डॉलर तक हो जाने का अनुमान है. अमेरिका में साल 2015 में 3.7 करोड़ लोग योग से जुड़ चुके थे और साल 2020 तक यह संख्या बढ़कर 5.5 करोड़ तक पहुंच जाने का अनुमान है.

योग मानसिक और भौतिक सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. लेकिन बहुत से लोगों के लिए यह प्राचीन भारतीय पद्धति धन कमाने का भी अच्छा जरिया साबित हो रही है. इसका कारोबार दुनिया भर में फैल रहा है. सेहत और फिटनेस सेक्टर में योग का क्रेज निरंतर बढ़ता जा …

Read More »

अखिलेश बोले- मैं फिर से CM बनना चाहता हूं, PM बनने का इरादा नहीं

मायावती से गठबंधन के सवाल पर सपा मुखिया ने साफ कहा कि समाजवादी पार्टी 2019 का लोकसभा चुनाव बसपा के साथ मिलकर लड़ेगी. MP में भी लड़ेंगे चुनाव उन्होंने कहा, "इस समझौते के लिए हमें कोई कुर्बानी देनी पड़ी तो हम पीछे नहीं हटेंगे. हालांकि सीटों के बंटवारे को लेकर मैं इस समय कुछ नहीं बोलूंगा. हम मध्य प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं." अखिलेश अपने पुराने अंदाज में भाजपा पर वार करने से नहीं चूके. उन्होंने जहां नोटबंदी, काला धन पर अपने पुराने बयानों को दोहराया तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'उद्घाटन का ही उद्घाटन करने वाला सीएम' बताया.

2019 लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. हर पार्टी का नेता चुनावों को ध्यान में रखकर बयान दे रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान दिया. अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि वह चाहते हैं …

Read More »

मोदी के वैवाहिक जीवन पर आनंदीबेन के बोलवचन से जसोदाबेन नाराज

विडियो में बात कर रही जसोदाबेन के होनेकी पुष्टि खुद उनके भाई अशोक मोदी ने की हैं. उन्होंने आगे कहा, 'जब आनंदीबेन का बयान सोशल मीडिया पर आया तो हमें विश्वास ही नहीं हुआ. एक अखबार में जब यही खबर पहले पेज पर प्रकाशित हुई तब हमें लगा कि यह गलत नहीं हो सकती. ऐसे में हमने इसका जवाब देने का फैसला किया. हमने एक लिखित बयान रिकॉर्ड किया जिसे जसोदाबेन सेलफोन पर पढ़ती दिखती हैं. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने एक प्रेस वार्ता कहा था कि पीएम मोदी अविवाहित है जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.

मध्य प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने कहा था कि मोदी अविवाहित हैं. मगर उनके इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन को सख्त एतराज है. जसोदाबेन ने कहा, ‘मैं आश्चर्यचकित हूं कि आनंदीबेन प्रेस से कहती हैं कि नरेंद्र भाई की शादी ही नहीं हुई थी.’ जसोदाबेन …

Read More »

आज सुबह: मुरैना में ट्रैक्टर-जीप की भिड़ंत में गई 12 जाने

मध्यप्रदेश के मुरैना में अभी अभी सुबह ट्रैक्टर और जीप कि भिड़ंत में 12 लोगों की मौत हो गई है. ट्रैक्टर स्वराज 735 FE अवैध खनन की गई रेत ले जा रहा था और अनियत्रित हो कर सामने से आ रही जीप में जा घुसा जिसके बाद इस भीषण सड़क दुर्घटना में कुल 12 लोगों ने जान गवाई और आठ अन्य घायल हो गए जिन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया है. मुरैना वैसे भी अवैध खनन के लिए बदनाम रहा है. मगर आज ये अवैध धंधा 12 लोगों की जान ले गया . सवाल अब पुलिस और प्रशासन पर भी है कि सब कुछ जान लेने के बाद भी क्यों अब तक ये इलाका इस तरह की गतिविधियों से मुक्त नहीं हो पा रहा है. जहा सूबे में हर जगह भाषण में सरकार खुद की तारीफ करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती. वही मुरैना पता नहीं कब से इस दंश को झेल रहा है और समय समय पर मासूम लोगों की जाने इस तरह से जाती रही है. बिना मिली भगत इतना ओपन और व्यापक धंधा नहीं पनप सकता क्योकि रेत खनन चार दीवारी के बीच तो नहीं किया जा सकता, बहरहाल घटना स्थल पर पुलिस पहुंची है और राहत और बचाव कार्य किए जा रहे है.

मध्यप्रदेश के मुरैना में अभी अभी सुबह ट्रैक्टर और जीप कि भिड़ंत में 12 लोगों की मौत हो गई है. ट्रैक्टर स्वराज 735 FE  अवैध खनन की गई रेत ले जा रहा था और अनियत्रित हो कर सामने से आ रही जीप में जा घुसा जिसके बाद इस भीषण सड़क …

Read More »

राशिफल 21 जून: आज जिंदगी का पूरा लुत्‍फ उठाएंगे, ऐशोआराम पर खर्च करेंगे

जानिए 21 जून, गुरुवार का राशिफल... ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): वरिष्‍ठजन आपके कामकाज की शैली से प्रभावित होंगे। व्‍यावसायिक मामलों में आप गंभीरता से काम लेंगे। परिवार का सुखद वातावरण रहेगा। वाहन के रखरखाव पर खर्च होगा। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): नौकरी में महत्‍वपूर्ण पदभार सौंपा जा सकता है। आपका कोई झूठ पकड़ा जा सकता है। उधार लेनदेन से बचें। यात्राएं सार्थक रहेंगी। सेहत में लापरवाही परेशानी में डाल सकती है।निवेश से लाभ। GEMINI (21 मई – 20 जून): आत्‍मविश्‍वास व आशा का संचार होगा। घरेलू खर्च के लिए संतुलित व उपयोगी बजट बनाएंगे। कोई बुरी खबर मिल सकती है। शत्रु परास्‍त होंगे। पत्‍नी से प्रेमपूर्ण व्‍यवहार की अपेक्षा रखेंगे। CANCER (21 जून – 22 जुलाई): खानपान में संतुलन आवश्‍यक है। संतान की गतिविधियों से कुछ परेशान हो सकते हैं। मित्रोंं के साथ घूमने जा सकते हैं। प्रेम संबंधों से दूरी बनाए रखें। अधिकारी आपका पूर्ण सहयोग करेंगे। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): प्रेम संबंधों में गलत फहमी उत्‍पन्‍न हो सकती है। आर्थिक स्थिति मनोनुकूल रहेगी। व्‍यापार में परिश्रम व समझदारी से नए अनुबंध मिल सकते हैं। माता पिता का प्रेम व सहयोग मिलेगा। VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): जिंदगी का भरपूर लुत्‍फ उठाएंगे। ऐशोआराम पर खर्च करेंगे। मित्रों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाएगा। नौकरी में तरक्‍की के अवसर मिलेंगे। सेहत अच्‍छी रहेगी। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): घर परिवार में प्रेम व सौहार्द्र बना रहेगा। व्‍यापार में आपको सच्‍चा भागीदार मिल सकता है। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न रहेंगे। मित्रों के साथ आमोद प्रमोद समय व्‍यतीत होगा। SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): कार्यक्षेत्र में आपकी तारीफ होगी। सहयोगी ईर्ष्‍या कर सकते हैं। रुपयों की आवक बनी रहेगी। नया वाहन क्रय करने की योजना बनेगी। मेहमानों के आगमन से प्रसन्‍नता बढ़ेगी। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): माता पिता से अनबन हो सकती है। कार्यक्षेत्र में व्‍यस्‍तता के चलते परिवार की अनदेखी हाे सकती है। आय व्‍यय का संतुलन बनाकर चलें। किसी अप्रत्‍याशित लाभ की संभावना है। दांपत्‍य जीवन मधुर रहेगा। CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): परिवार के साथ धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है। साक्षात्‍कार में सफलता मिलेगी। विद्यार्थी अध्‍ययन पर अधिक ध्‍यान देंगे। मित्रों का सहयोग महत्‍वपूर्ण रहेगा। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्‍व बना रहेगा। व्‍यापार में अप्रत्‍याशित लाभ की संभावना है। प्रेम संबंधों के विवाह में तब्‍दील होने के आसार हैं। नया वाहन, भूमि क्रय कर सकते हैं। PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): प्रेम संबंधों के चक्‍कर में न पड़ें। व्‍यापार में प्रतिस्‍पर्धा बढ़ने से मन परेशान रहेगा। माता के स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता रहेगी। नौकरी में तरक्‍की व स्‍थानांतरण के योग हैं। यात्रा शुभ।

जानिए 21 जून, गुरुवार का राशिफल… ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): वरिष्‍ठजन आपके कामकाज की शैली से प्रभावित होंगे। व्‍यावसायिक मामलों में आप गंभीरता से काम लेंगे। परिवार का सुखद वातावरण रहेगा। वाहन के रखरखाव पर खर्च होगा। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): नौकरी में महत्‍वपूर्ण पदभार सौंपा …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com