Uncategorized

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस ने 9 छात्रों को कुचला, 7 की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को हुए एक भीषण हादसे में यूपी रोडवेज की बस ने 9 छात्रों को कुचल दिया। इनमें 7 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार यह सभी छात्र संतकबीर नगर के बीटीसी के थे और उनका टूर हरिद्वार जा रहा था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रभा देवी विद्यालय, संत कबीरनगर के 6 बीटीसी छात्रों तथा एक शिक्षक की जनपद कन्नौज में एक दुर्घटना में मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में दिवंगत हुए लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपय तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान किए जाने की घोषणा की हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को प्रकरण की एफआईआर दर्ज करने, हादसे के घायलों का समुचित उपचार कराने तथा छात्र दल के शेष सदस्यों के लिए वैकल्पिक व्यस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि छात्र दो बसों में थे और रास्ते में एक बस में डीजल खत्म होने की वजह से छात्र एक बस से डीजल निकालकर दूसरी बस में डाल रहे थे। इस बीत तेजी से आई रोडवेज की बस ने उन्हें कुचल दिया। दुर्घटना के बाद रोडवेज का चालक वहां से बस लेकर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को हुए एक भीषण हादसे में यूपी रोडवेज की बस ने 9 छात्रों को कुचल दिया। इनमें 7 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में …

Read More »

बंगाल: ईद पर 4 दिन की सरकारी छुट्टी? फर्जी लेटर वायरल, पुलिस ने किया सचेत

चिट्ठी में लिखा गया है कि 12 जून से 15 जून के बीच कभी भी ईद हो सकती है, इसको देखते हुए राज्य के गवर्नर ने 12-15 जून की छुट्टी का ऐलान किया है. इसके अलावा 16 जून को पहले से ही छुट्टी निर्धारित है. इसके आगे चिट्ठी में कहा गया है कि इस दौरान राज्य के सभी विभागों के दफ्तर बंद रहेंगे. कब है ईद? आपको बता दें कि रमज़ान खत्म होने को ही है, अभी अलविदा जुम्मा भी मनाया गया था. बताया जा रहा है कि ईद आने वाले शुक्रवार या फिर शनिवार को हो सकती है. गौरतलब है कि ईद का ऐलान चांद को देखकर किया जाता है.

ईद का त्योहार जल्द ही आने वाला है ऐसे में लोगों की बीच उत्साह भरपूर है. लेकिन त्योहार से पहले ही पश्चिम बंगाल में एक चिट्ठी वायरल हो रही है, जिसमें कहा गया है कि ईद-उल-फितर के लिए सरकार की ओर से चार दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान किया …

Read More »

NewsWrap: 13वें दिन भी गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम,

सोमवार को भी लगातार 13वें दिन दाम घटाए गए और पेट्रोल में 20 पैसे व डीजल में 15 पैसे की कटौती की गई है. बीआरडी अस्पताल केस से चर्चा में आए गोरखपुर के डॉ. कफील अहमद के छोटे भाई कासिफ जमील को रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उनकी जान लेने की कोशिश की. एक साथ पढ़िए सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबरें. 1- 13वें दिन भी गिरे तेल के दाम, पेट्रोल 20 और डीजल 15 पैसे सस्ता पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर मची हाहाकार के बाद अब हालात काबू में दिखाई दे रहे हैं. दिन-ब दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की जा रही है. सोमवार को भी लगातार 13वें दिन दाम घटाए गए और पेट्रोल में 20 पैसे व डीजल में 15 पैसे की कटौती की गई. 2- गोरखपुर: डॉ. कफील के भाई को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती बीआरडी अस्पताल केस से चर्चा में आए गोरखपुर के डॉ. कफील अहमद के छोटे भाई कासिफ जमील को रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उनकी जान लेने की कोशिश की. कफील के भाई को तीन गोलियां लगी हैं. वह गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्तपाल में भर्ती हैं. 3- जानिए कैसा रहा PM मोदी का चीन दौरा, आखिर 2 दिन में क्या लेकर लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद अपने दो दिवसीय चीन दौरे से वापस लौट आए हैं. यह पीएम मोदी की बीते 42 दिनों में दूसरी चीन यात्रा थी. वैसे भी पीएम मोदी का विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ज्यादा विदेशी दौरे करने का रिकॉर्ड है. हालांकि मोदी के ये दोनों चीन दौरे खासा चर्चा का विषय बने हुए हैं. 4- मोदी को मात देने के लिए यूपी में अखिलेश जूनियर पार्टनर बनने को भी तैयार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी को 2019 में मात देने के लिए सपा किसी भी सूरत में बसपा का साथ नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि सपा यूपी में बसपा की जूनियर पार्टनर बनने को भी तैयार है. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती का दबाव काम आने लगा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को मैनपुरी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन के लिए वह त्याग को तैयार हैं और अगर उन्हें गठबंधन करने के लिए दो-चार सीटें कम पर भी समझौता करना पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे. 5- सिंगापुर पहुंचे दो सबसे बड़े दुश्मन, मुलाकात में खर्च होंगे 100 करोड़ रुपये सबसे बड़े दो दुश्मनों शांति वार्ता के लिए सिंगापुर पहुंच चुके हैं. एक दुनिया के सबसे ताकतवर देश का राष्ट्रपति है, तो दूसरा एक छोटे से मुल्क का तानाशाह है. अब दोनों सिंगापुर के सेंटोसा टापू के फाइव स्टार 'कपेला' होटल में 12 जून को मुलाकात करेंगे. इसके चलते इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सिर्फ सुरक्षा के लिए 50 करोड़ से ज्यादा का खर्च किया जा रहा है.

सोमवार को भी लगातार 13वें दिन दाम घटाए गए और पेट्रोल में 20 पैसे व डीजल में 15 पैसे की कटौती की गई है. बीआरडी अस्पताल केस से चर्चा में आए गोरखपुर के डॉ. कफील अहमद के छोटे भाई कासिफ जमील को रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उनकी …

Read More »

डॉक्टर कफ़ील के भाई पर जानलेवा हमला

बाबा रघुवर दास मेडिकल कॉलेल (BRD) के ससपेंड हुए और हाल ही में गोरखपुर ऑक्सीजन खत्म होने पर बच्चों की मौत के मामले में जेल से हाल ही में रिहा हुए डॉक्टर कफ़ील के भाई को बीती रात करीब 9 बजे अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. इस हमले में हालाँकि कफ़ील के भाई काशिफ जमाल को गोली लगी लेकिन वो बाल-बाल बच गए. बता दें, 10 जून को डॉक्टर कफ़ील के भाई, काशिफ जिसकी उम्र 34 साल है उनको अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी, गोली लगने के तुरंत बाद काशिफ को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ पर डॉक्टर कफ़ील मौजूद थे. काशिफ को 3 गोलियां लगी, जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि वो अभी खतरे से बाहर है. काशिफ प्रॉपर्टी डीलर का काम करते है. हमला गोरखपुर के दुर्गाबाड़ी में हुआ जहाँ काशिफ रात को करीब 9 बजे अपने घर लौट रहे थे तभी स्कूटी सवार कुछ लोग आये और फायरिंग कर दी. घटना के बाद आसपास के इलाकों में दशहत का माहौल है. कफ़ील अपने भाई को स्टार हॉस्पिटल ले गए. शुरुआत में इलाज में लेट होने के कारण कफ़ील की सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टरों से नोक-झोंक हुई थी.

बाबा रघुवर दास मेडिकल कॉलेल (BRD) के ससपेंड हुए और हाल ही में गोरखपुर ऑक्सीजन खत्म होने पर बच्चों की मौत के मामले में जेल से हाल ही में रिहा हुए डॉक्टर कफ़ील के भाई को बीती रात करीब 9 बजे अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. इस हमले में …

Read More »

विराट कोहली फ़िलहाल रिलेक्स मूड में है

विराट कोहली फ़िलहाल रिलेक्स मूड में है

विराट कोहली आईपीएल के बाद रिलेक्स लग रहे है वही अनुष्का शर्मा हल ही में यूएस से अपनी फिल्म ‘जीरो’ का शेड्यूल ख़त्म कर देश लौट आई है. विराट कोहली इन दिनों अपनी पत्नी और कुत्ते डूड के साथ समय बिता रहे है. अनुष्का और विराट दोनों ने ही अपने …

Read More »

राशिफल 11 जून: राज को राज ही रखें, पति-पत्‍नी में तकरार हो सकती है

जानिए 11 जून, सोमवार का राशिफल... ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): संतान की किसी गतिविधि से परेशान हो सकते हैं। परिश्रमका फल नहीं मिल पाने से मन में बेचैनी व चिंता रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य की नजर अंदाजी न करें। परिवार में खुशहाली रहेगी। माता पिता का प्रेम व सहयोग मिलेगा। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): गर्मी के कारण मन परेशान रहेगा। आर्थिक हालात सामान्‍य रहेंगे। नौकरी व्‍यापार में प्रतिस्‍पर्धा बढ़ेगी। प्रेमियों के रिश्‍तों में मजबूती आएगी। किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं। GEMINI (21 मई – 20 जून): अध्‍ययनरत बच्‍चों के लिए समय अनुकूल है। आप किसी के लिए मददगार साबित होंगे। पूर्व में किए गए निवेश का प्रतिफल मिलेगा। नौकरी में तरक्‍की के योग हैं। धाार्मिक यात्रा हो सकती है। CANCER (21 जून – 22 जुलाई): पारिवारिक सुख शांति में बढ़ोतरी होगी। जमीन जायदाद संबंधी मसले हल होंगे। राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी। उच्‍चाधिकारी आपके कार्य से संतुष्‍ट रहेंगे। निवेश से बचें। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): मनोबल व पराक्रम में बढ़ोतरी होगी। परिवार में मेहमानों का आगमन होगा। मौसमी बीमारी परेशान कर सकती है। आ‍र्थिक पक्ष डांवाडोल रहेगा। बुरी आदतों से दूर रहें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): व्‍यवसाय में अच्‍छा मुनाफा मिल सकता है। पत्‍नी का स्‍वास्‍थ्‍य परेशान कर सकता है। ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी। ससुराल पक्ष से प्रेम व सम्‍मान मिलेगा। यात्रा टालें। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): काम पर ध्‍यान देना बेहतर होगा। व्‍यापार का कोई बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। घर के बुजुर्गों के स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): महत्‍वपूर्ण बातों को गुप्‍त रखें। पति पत्‍नी के बीच तकरार हो सकती है। पुराने मित्रों से मुलाकात कर दिल खुश हो जाएगा। व्‍यापार में लाभ व नौकरी में तरक्‍की के योग हैं। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): रिश्‍तेदारों से मुलाकातों में आप ताजगी महसूस करेंगे। किसी शुभ समाचार से मन प्रसन्‍न रहेगा। परिश्रम व आत्‍मविश्‍वास से व्‍यापार व नौकरी दोनों में सफलता प्राप्‍त करेंगे। संतान का सहयोग मिलेगा। CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): बजट बनाकर कार्य करना पसंद करेंगे। रुका पैसा प्राप्‍त होने से मन में हर्ष रहेगा। अपने स्‍वभाव में विनम्रता बनाए रखें। वैवाहिक समस्‍याओं का समाधान होगा। सेहत पर ध्‍यान दें। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): किसी प्रिय मित्र से मुलाकाता होगी। घर में किसी नवीन वस्‍तु की खरीदी के योग हैं। रचनात्‍मक कार्यों में रुचि रहेगी। माता पिता के साथ समय बिताएंगे। मन शांत रहेगा। यात्रा शुभ। PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): सेहत के प्रति लापरवाही न बरतें। मित्रों के साथ अपने सुख दुख साझा करेंगे। किसी की साजिश का शिकार हो सकते हैं। संतान आपकी आज्ञा में रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी। निवेश न करें।जानिए 11 जून, सोमवार का राशिफल... ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): संतान की किसी गतिविधि से परेशान हो सकते हैं। परिश्रमका फल नहीं मिल पाने से मन में बेचैनी व चिंता रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य की नजर अंदाजी न करें। परिवार में खुशहाली रहेगी। माता पिता का प्रेम व सहयोग मिलेगा। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): गर्मी के कारण मन परेशान रहेगा। आर्थिक हालात सामान्‍य रहेंगे। नौकरी व्‍यापार में प्रतिस्‍पर्धा बढ़ेगी। प्रेमियों के रिश्‍तों में मजबूती आएगी। किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं। GEMINI (21 मई – 20 जून): अध्‍ययनरत बच्‍चों के लिए समय अनुकूल है। आप किसी के लिए मददगार साबित होंगे। पूर्व में किए गए निवेश का प्रतिफल मिलेगा। नौकरी में तरक्‍की के योग हैं। धाार्मिक यात्रा हो सकती है। CANCER (21 जून – 22 जुलाई): पारिवारिक सुख शांति में बढ़ोतरी होगी। जमीन जायदाद संबंधी मसले हल होंगे। राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी। उच्‍चाधिकारी आपके कार्य से संतुष्‍ट रहेंगे। निवेश से बचें। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): मनोबल व पराक्रम में बढ़ोतरी होगी। परिवार में मेहमानों का आगमन होगा। मौसमी बीमारी परेशान कर सकती है। आ‍र्थिक पक्ष डांवाडोल रहेगा। बुरी आदतों से दूर रहें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): व्‍यवसाय में अच्‍छा मुनाफा मिल सकता है। पत्‍नी का स्‍वास्‍थ्‍य परेशान कर सकता है। ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी। ससुराल पक्ष से प्रेम व सम्‍मान मिलेगा। यात्रा टालें। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): काम पर ध्‍यान देना बेहतर होगा। व्‍यापार का कोई बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। घर के बुजुर्गों के स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): महत्‍वपूर्ण बातों को गुप्‍त रखें। पति पत्‍नी के बीच तकरार हो सकती है। पुराने मित्रों से मुलाकात कर दिल खुश हो जाएगा। व्‍यापार में लाभ व नौकरी में तरक्‍की के योग हैं। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): रिश्‍तेदारों से मुलाकातों में आप ताजगी महसूस करेंगे। किसी शुभ समाचार से मन प्रसन्‍न रहेगा। परिश्रम व आत्‍मविश्‍वास से व्‍यापार व नौकरी दोनों में सफलता प्राप्‍त करेंगे। संतान का सहयोग मिलेगा। CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): बजट बनाकर कार्य करना पसंद करेंगे। रुका पैसा प्राप्‍त होने से मन में हर्ष रहेगा। अपने स्‍वभाव में विनम्रता बनाए रखें। वैवाहिक समस्‍याओं का समाधान होगा। सेहत पर ध्‍यान दें। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): किसी प्रिय मित्र से मुलाकाता होगी। घर में किसी नवीन वस्‍तु की खरीदी के योग हैं। रचनात्‍मक कार्यों में रुचि रहेगी। माता पिता के साथ समय बिताएंगे। मन शांत रहेगा। यात्रा शुभ। PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): सेहत के प्रति लापरवाही न बरतें। मित्रों के साथ अपने सुख दुख साझा करेंगे। किसी की साजिश का शिकार हो सकते हैं। संतान आपकी आज्ञा में रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी। निवेश न करें।

जानिए 11 जून, सोमवार का राशिफल… ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): संतान की किसी गतिविधि से परेशान हो सकते हैं। परिश्रमका फल नहीं मिल पाने से मन में बेचैनी व चिंता रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य की नजर अंदाजी न करें। परिवार में खुशहाली रहेगी। माता पिता का प्रेम व सहयोग मिलेगा। …

Read More »

इलाज के लिए दादी को बांधकर बाइक से ला रहा था, गिरने से मौत

बाइक से गिर ने जाए इसलिए वह विदिशा से अपनी बुआ दादी को साड़ी से खुद के साथ बांधकर भोपाल तक ले आया था। पानी पीने के लिए रुकने पर बुजर्ग महिला ने पोते से कहा कि अब तो शहर में आ गए हैं, बंधन खोल दो। उसे लेकर पोता बाइक से कुछ दूर ही चला था कि महिला बाइक से गिर पड़ी। हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना लांबाखेड़ा के पास हुई। ईंटखेड़ी पुलिस के मुताबिक करोंद में रहने वाले भूरा मालवीय के पिता की बुआ नन्ही बाई मालवीय (70) ग्राम पुरैनिया थाना करारिया विदिशा में रहती थीं। वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। भोपाल में उनका इलाज कराने के लिए भूरा नन्हीबाई को लेने विदिशा गया था। बुजुर्ग होने के साथ ही बीमार होने के कारण भूरा ने अपनी बुआ दादी को बाइक पर बिठाने के बाद साड़ी से खुद की कमर से बांध लिया था। बाइक चलाते हुए सुबह करीब 10.30 वह भोपाल में लांबाखेड़ा तक आ गया। प्यास लगने पर नन्ही बाई ने चौकसे नगर के पास भूरा को बाइक रोकने को कहा। नन्ही बाई को पानी पिलाने के बाद भूरा फिर खुद से बांधने लगा। इस पर उन्होंने कहा कि बेटा शहर आ गया है। मैं तुम्हें पकड़ के बैठी रहूंगी। भूरा ने उनकी बात मान ली। वह बाइक लेकर थोड़ी दूर ही चला होगा कि संतुलन बिगड़ने से नन्ही बाई बाइक से गिरकर घायल हो गईं। उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया। इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर बाइक जब्त कर ली है।

बाइक से गिर ने जाए इसलिए वह विदिशा से अपनी बुआ दादी को साड़ी से खुद के साथ बांधकर भोपाल तक ले आया था। पानी पीने के लिए रुकने पर बुजर्ग महिला ने पोते से कहा कि अब तो शहर में आ गए हैं, बंधन खोल दो। उसे लेकर पोता …

Read More »

शुजालपुर : नदी में मिली भगवान विष्णु की 1000 साल पुरानी प्रतिमा

ग्राम ढाबलाघोसी में गोसाई धाम के सामने भगवान शंकर के मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी क्रम में नेवज नदी से ग्रामीण रेत निकाल रहे थे तभी नदी में दुमेल के पास करीब 5 फीट ऊंची भगवान विष्णु की प्रतिमा दिखाई दी। ग्रामीणों ने प्रतिमा को निकालकर मंदिर के सामने ही रख दिया है। ग्रामीण इसे चमत्कार मान रहे हैं। सरपंच अशोक कीर, समंदर सिंह, बाबूलाल ने बताया कि करीब 10 फीट गहराई पर खुदाई के दौरान प्रतिमा जैसी वस्तु आने पर लगातार खुदाई की गई। इसके बाद यह प्रतिमा निकली। प्रतिमा पूरी तरह सुरक्षित है, खंडित नहीं है। इस पर कोई संवत्सर भी लिखा हुआ है, जो ठीक से पढ़ने में नहीं आ रहा। काले पत्थर की बनी हुई भगवान विष्णु की यह प्रतिभा लगभग एक हजार से अधिक साल पुरानी बताई जा रही है। सूचना मिलने पर तहसीलदार अवनीश मिश्रा ने प्रतिमा स्थल पर पटवारी व अन्य को रवाना किया।

समीपस्थ ग्राम ढाबलाघोसी स्थित दुमेल नेवज नदी में रेत की खुदाई करते समय 5 फीट ऊंची करीब 1 हजार साल पुरानी भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली है। भगवान की अति प्राचीन प्रतिमा मिलने पर गांव में पूजा-पाठ का दौर शुरू हो गया। ग्राम ढाबलाघोसी में गोसाई धाम के सामने भगवान …

Read More »

इस जानवर के आतंक से बचने के लिए बनार्इ थी लाल लोमड़ी योजना, फेल

डीएफओ बीजूलाल टीआर रेड फॉक्स के जरिये सुअरों की समस्या का समाधान किया जा सकता है। मैंने अभी हाल में चार्ज लिया है। इस बारे में प्रस्ताव तैयार करने का प्रयास होगा।

रेड फॉक्स (लाल लोमड़ी) के जरिये पहाड़ के काश्तकारों को सुअरों के आंतक से निजात दिलाने की योजना विफल हो चुकी है। दरअसल, वन विभाग रेड फॉक्स को खोज ही नहीं सका। अब फिर से विभाग रेड फॉक्स को खोजने की कवायद शुरू करेगा।  पहाड़ के छोटे काश्तकार हमेशा से …

Read More »

टिहरी में यात्रियों की बस पलटी, दो की मौत; चार गंभीर घायल

ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर देवप्रयाग के भरपूर गदेरे (बरसाती नाला) के समीप यात्रियों की एक बस सड़क पर पलट गई। हादसे में दो यात्री की मौत हो गई, जबकि 4 यात्री गंभीर घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को सीएचसी बागी में भर्ती कराया है। हादसा आज सुबह हुआ। एक बस (यूपी17 पीए 3549) बदरीनाथ से ऋषिकेश जा रही थी। इस बीच देवप्रयाग के भरपूर गदेरे के पास बस का ब्रेक फेल हो गया, जिससे के कारण बस अचानक पलट गई। हादसे में एक यात्री सुषमा (64 वर्ष) जैन पत्नी सुमित जैन निवासी 6 एच 20, सेक्टर 5 राजेंद्रनगर साहिबाबाद गाजियाबाद (यूपी) की मौके पर मौत हो गई, जबकि निशा जैन (51 वर्ष) पत्नी दिनेश जैन निवासी 3/ 58 सेक्टर 5 राजेंद्र नगर साहिबाबाद गाजियाबाद ने अस्‍पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, चार लोग गंभीर घायल हैं, जबकि 11 लोगों को मामूली चोट लगी है। बस में कुल में 17 यात्री सवार थे।

ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर देवप्रयाग के भरपूर गदेरे (बरसाती नाला) के समीप यात्रियों की एक बस सड़क पर पलट गई। हादसे में दो यात्री की मौत हो गई, जबकि 4 यात्री गंभीर घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को सीएचसी बागी में भर्ती कराया है।  हादसा आज सुबह हुआ। …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com