Uncategorized

सीबीआइ का शिकंजा: बढ़ रही हैं सत्येंद्र जैन की मुश्किलें, आप के 48 विधायकों के दागदार दामन

आप के 48 विधायकों के दामन हैं दागदार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित निवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के बाद अब स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन के कई ठिकाने पर बुधवार को सीबीआइ के छापे मारने को लेकर सूबे में एक बार फिर तहलका मच गया है। केजरीवाल की अगुवाई वाली इस पार्टी में दबंगई करने वाले विधायकों की कमी नहीं है। आंकड़ों पर गौर करें तो इस पार्टी में 48 से ज्यादा विधायक हैं, जिनके खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों, सीबीआइ व एसीबी में 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। कुछ मामलों में विधायक कोर्ट से बरी भी हो गए हैं तो अधिकतर मामले अभी विचाराधीन ही है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि जिन विधायकों के खिलाफ मामले दर्ज हैं उनमें मॉडल टाउन के अखिलेश पति त्रिपाठी, चांदनी चौक की विधायक अलका लांबा, ओखला के अमानतुल्लाह खां, बल्लीमारन के इमरान हुसैन, मटिया महल के आसिम अहमद खान, शालीमारबाग की बंदना कुमारी, पालम की भावना गौड़, दिल्ली कैंट के कमांडर सुरेंद्र सिंह, महरौली के नरेश यादव, बिजवासन के देवेंद्र सहरावत, संगम विहार के दिनेश मोहनिया, मटियाला के गुलाब सिंह, तिलक नगर के जरनैल सिंह, राजौरी गार्डन के जरनैल सिंह, त्रिनगर के जितेंद्र सिंह तोमर, नजफगढ़ के कैलाश गहलौत, छतरपुर के करतार सिंह तंवर, विकासपुरी के महेंद्र यादव, पटपड़गंज के मनीष सिसोदिया, कोंडली के मनोज कुमार, उत्तम नगर के नरेश बाल्यान, आदर्श नगर के पवन शर्मा, देवली के प्रकाश जारवाल, आरके पुरम की प्रमिला टोकस, नांगलोई के राघवेंद्र सिंह शौकीन, जनकपुरी के राजेश ऋषि, मंगोलपुरी की राखी बिड़लान, शाहदरा के राम निवास गोयल, किराड़ी के ऋतुराज झा, तुगलकाबाद के सहीराम, सुल्तानपुरी माजरा के संदीप, बुराड़ी के संजीव झा, रोहताश नगर के सरिता सिंह, शकूर बस्ती के सत्येंद्र जैन, गे्रटर कैलाश के सौरभ भारद्वाज, नरेला के शरद चौहान, मोती नगर के शिवचरण गोयल, सदर बाजार के सोमदत्त, मालवीय नगर के सोमनाथ भारती, मुंडका के सुखवीर सिंह बादल, वजीरपुर के राजेश गुप्ता, बवाना के वेद प्रकाश, राजेंद्र नगर के विजेंद्र गर्ग, त्रिलोकपुरी के राजू धिंगान, करोलबाग के विशेष रवि व धर्मेंद्र कोहली शामिल हैं। इनमें कइयों पर छह से ज्यादा मामले भी दर्ज हैं। जैन का पद पर बने रहना लोकतंत्र के खिलाफ भाजपा दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआइ द्वारा मामला दर्ज करने के बाद भाजपा ने उनका इस्तीफा मांगा है। भाजपा का कहना है कि अब उनका मंत्रिमंडल में बने रहना लोकतांत्रिक परंपराओं के विरूद्ध है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन्हें बचा रहे हैं, क्योंकि उन्हें खुद व अन्य आप नेताओं के कानूनी शिकंजे में फंसने का डर सता रहा है। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री तीन वर्षों में अपने कई नेताओं व रिश्तेदारों के भ्रष्टाचार के मामले में चुप्पी साध चुके हैं। उन्हें बचाने की भी उन्होंने हरसंभव कोशिश की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जैन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकते, क्योंकि वह आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के सारे राज जानते हैं। यदि उन्होंने अपना मुंह खोला तो आप के कई बड़े नेताओं पर कानूनी शिकंजा कस जाएगा। इसलिए मुख्यमंत्री व आप के अन्य नेता उनके बचाव में खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए तीन वर्षों में केजरीवाल ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमार स्वामी से भ्रष्टाचार को संरक्षण देना बखूबी सीख लिया है। दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित अन्य आप नेता जिस तरह से जैन का बचाव कर रहे हैं उससे पता चलता है कि आप ने भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है। उन्हें भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय प्रधानमंत्री को कोसने की आदत पड़ गई है। भाजपा का कहना है कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के साथ बिना शर्त समझौता कर लिया है। उन्हें अपने चारों तरफ अपने निकटतम साथियों का भ्रष्टाचार दिखाई नहीं दे रहा है। बिना किसी कानूनी प्रक्रिया का पालन किए आप नेताओं के रिश्तेदारों व आप कार्यकर्ताओं को भारी-भरकम वेतन पर लोक निर्माण विभाग की रचनात्मक टीम में शामिल कर लिया गया। इस टीम पर दो वर्षों में गलत तरीके से सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये खर्च किए गए। केजरीवाल व जैन से कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन से इस्तीफे की मांग की है। दोनों को ही नैतिक दृष्टि से अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जब सत्ता से बाहर थी तो बिना बात के ही हर किसी से इस्तीफा मांग लिया करती थी। जबकि आज उनके मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर सीबीआइ एफआइआर तक दर्ज कर चुकी है। पहले भी उन पर कई आरोप लग चुके हैं। इस नाते केजरीवाल को भी नैतिकता का परिचय देते हुए अपना पद छोड़ देना चाहिए। दूसरी तरफ माकन ने सीबीआइ से भी जैन के खिलाफ लग रहे आरोपों की गंभीरता से जांच करने का अनुरोध किया है। सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआइ कई बार छापेमारी कर चुकी है, जबकि बाद में कुछ निकलता नहीं है। कपिल मिश्रा ने बोला मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआइ कार्रवाई को लेकर आप के नाराज विधायक कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को आड़े हाथों लिया है। उनका कहना है कि सीबीआइ की कार्रवाई पर ये दोनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की भाषा बोल रहे हैं। जो हाल लालू यादव का हुआ है वहीं हाल इन लोगों का भी होगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच के बाद सीबीआइ ने जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री उनका बचाव कर रहे हैं। दरअसल मुख्यमंत्री को मालूम है कि उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। जैन पर फर्जी कंपनियां चलाने, हवाला के जरिये दिल्ली में जमीन खरीदने और उसे बचाने के लिए सरकार की नीतियों में बदलाव करने का आरोप है। उन्होंने गलत तरीके से मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों को भी लाभ पहुंचाया है जिसकी जांच चल रही है।

दिल्ली सरकार में सबसे विवादित मंत्री के रूप में मंत्री सत्येंद्र जैन की छवि बनती जा रही है। इन पर कई तरह के आरोप लग चुके हैं। इस कारण इन्हें मंत्री पद से हटाए जाने की भी मांग उठ चुकी है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के करीबी …

Read More »

घास काट रही महिलाओं के सामने आया 12 फीट लंबा सांप

कोसी घाटी में उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी के किनारे गोवा पाइथन की मौजूदगी से हड़कंप मच गया। आनन फानन में नैनीताल जिला मुख्यालय से पहुंची टीम ने पाइथन को पकड़ने में सफलता पाई। अंतरजनपदीय सीमा पर स्थित दोपांखी क्षेत्र में उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी के किनारे घास काटने जा रही महिलाओं ने करीब 12 फीट लंबाई का सांप देखा। सूचना आसपास स्थित घरों को दी गई। लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी। इस पर नैना रेंज के फॉरेस्टर दुर्गा सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और सांप पकड़ने का अभियान शुरू किया गया। वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट निमिष दानू के अनुसार गोवा पाइथन की प्रजाति का यह सांप करीब दस से बारह फीट लंबाई का है।

कोसी घाटी में उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी के किनारे गोवा पाइथन की मौजूदगी से हड़कंप मच गया। आनन फानन में नैनीताल जिला मुख्यालय से पहुंची टीम ने पाइथन को पकड़ने में सफलता पाई। अंतरजनपदीय सीमा पर स्थित दोपांखी क्षेत्र में उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी के किनारे घास काटने जा रही महिलाओं ने …

Read More »

By Elections 2018 Results: थराली में भाजपा ने बचाई सीट और साख; मुन्नी देवी विजयी

सीएम ने जीत को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया श्रेय भाजपा मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सभी कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय दिया। कम वोट से जीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि जीत आखिर जीत होती है। जनता ने भाजपा पर विश्वास किया और इसका ही नतीजा थराली विधानसभा उपचुनाव की जीत है। उन्होंने कहा कि थराली के विकास पर ध्यान दिया जाएगा। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करूंगी प्रयास उपचुनाव में जीत के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत में मुन्नी देवी शाह ने कहा कि थराली की जीत सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा संगठन और बीजेपी के कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जनता की जीत है। सभी ने मुझ पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि यह स्वर्गीय मगन लाल जी के सपनो को पूरा करने की जीत है। जिन विकास कार्यों की नींव वह रखकर गए थे, उनको पूरा करना उनकी प्राथमिकता है। वह थराली विधानसभा के क्षेत्रीय लोगो की उम्मीदों पर खरी उतरने का पूरा प्रयास करेंगी। हार के कारणों का करेंगे मंथन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि थराली चुनाव में हार का कारणों का मंथन किया जाएगा। इसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी जल्द बैठक करेंगे। साथ ही जो कमियां होगी उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। मतगणना पहला चरण माकपा कुंवर लाल-32 कांग्रेस जीतराम-1457 बीजेपी मुन्नी देवी शाह-1796 यूकडी कस्वी लाल--69 निर्दलीय बीरी राम-31 मतगणना दूसरा चरण माकपा कुंवर लाल-75 कांग्रेस जीत राम-1440 बीजेपी मुन्नी देवी शाह-1621 यूकडी कस्वी लाल-120 निर्दलीय बीरी राम- 54 नोटा-58 मतगणना तीसरा चरण माकपा कुंवर राम- 243 कांग्रेस जीतराम-1606 बीजेपी मुन्नी देवी शाह-2283 यूकेडी कस्वी लाल- 144 निर्दलीय बीरी राम- 44 नोटा-82 मतगणना चौथा चरण माकपा कुंवर राम--78 कांग्रेस जीत राम-1681 बीजेपी मुन्नी देवी शाह-2295 यूकेडी कस्वी लाल--172 निर्दलीय बीरी राम--63 नोटा--85 बीजेपी थराली मतगणना पांचवा चरण माकपा कुंवर राम-39 कांग्रेस जीतराम-1719 बीजेपी मुन्नी देवी शाह---1521 यूकेडी कस्वी लाल--79 निर्दलीय बीरी राम---23 नोटा---26 मतगणना 6 वां चरण माकपा कुंवर राम----34 कांग्रेस जीत राम---1253 बीजेपी मुन्नी देवी शाह----1374 यूकेडी कस्वी लाल----66 निर्दलीय बीरी राम---28 नोटा-----35 मतगणना 7 वां चरण माकपा कुंवर राम-----27 कांग्रेस जीतराम-----1468 बीजेपी-----मुन्नी देवी शाह--1578 यूकेडी कस्वी लाल---109 निर्दलीय बीरी राम----35 नोटा------32 मतगणना 8 वां चरण माकपा कुंवर राम---83 कांग्रेस जीत राम---1624 बीजेपी मुन्नी देवी शाह----1587 यूकेडी कस्वी लाल----68 निर्दलीय बीरी राम------30 नोटा----26 मतगणना 9 वां चरण माकपा कुंवर राम---31 कांग्रेस जीत राम------1756 बीजेपी मुन्नी देवी शाह---1010 यूकेडी कस्वी लाल----53 निर्दलीय बीरी राम----47 नोटा--------27 मतगणना 10वां चरण माकपा कुंवर राम-------34 कांग्रेस जीतराम-------1955 बीजेपी मुन्नी देवी शाह---1709 यूकेडी कस्वी लाल---------79 निर्दलीय बीरी राम---------46 नोटा-----------------------38 मतगणना 11वां चरण माकपा कुंवर राम----92 कांग्रेस जीतराम---1736 बीजेपी मुन्नी देवी शाह---1714 यूकेडी कस्वी लाल----77 निर्दलीय बीरी राम---47 नोटा-------58 मतगणना 12वां चरण माकपा कुंवर राम-------56 कांग्रेस जीतराम------1756 बीजेपी मुन्नी देवी शाह---1778 यूकेडी कस्वी लाल------96 निर्दलीय बीरी राम-----51 नोटा--------60 मतगणना 13वां चरण माकपा कुंवर राम--------39 कांग्रेस जीतराम-----1605 बीजेपी मुन्नी देवी शाह---1934 यूकेडी कस्वी लाल---------85 निर्दलीय बीरी राम-------30 नोटा---------37 मतगणना 14वां चरण माकपा कुंवरराम---67 कांग्रेस जीत राम--1376 बीजेपी मुन्नी देवी शाह--1933 यूकेडी कस्वी लाल-----76 निर्दलीय बीरी राम-------34 नोटा--------- 42

भाजपा ने चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट का उपचुनाव जीत कर प्रतिष्ठा बचाने में कामयाबी हासिल की। भाजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी शाह ने कांग्रेस के प्रो जीतराम को लगभग 1900 मतों के अंतर से पराजित किया। भाजपा विधायक मगनलाल शाह के निधन से थराली सीट रिक्त हुई थी । भाजपा …

Read More »

सरकार को मिली राहत, बुझी जंगलों की आग

इंद्रदेव की नेमत बरसने के साथ ही जंगलों की बेकाबू आग से परेशान राज्य सरकार के साथ ही वन महकमे को आखिरकार राहत मिल गई। हालांकि, पिछले 24 घंटे के दरम्यान आग की 19 घटनाएं सामने आई, लेकिन इन पर काबू पा लिया गया। बुधवार देर शाम वन विभाग के नोडल अधिकारी (फॉरेस्ट फायर) बीपी गुप्ता ने दावा किया कि श्रीनगर गढ़वाल से लगे जंगल को छोड़ सभी जगह आग बुझ गई है। श्रीनगर में आग पर काबू पाने के लिए वनकर्मी और ग्रामीण जुटे हुए हैं। पखवाड़ेभर पहले से विकराल हुई जंगल की आग ने सरकार के साथ ही वन विभाग की पेशानी में बल डाले हुए थे। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस फायर सीजन में अब तक दावानल की 1965 घटनाओं में 4223.536 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। आग बुझाने को बड़े पैमाने पर संसाधन झोंकने के बावजूद इसके काबू न आने से परेशान वन महकमा आसमान की ओर मुंह ताक रहा था। आखिरकार इंद्रदेव पसीजे और मंगलवार व बुधवार को हुई बारिश ने विभाग की मुराद पूरी कर दी। बारिश होने के साथ ही वन महकमे के साथ ही आग बुझाने में जुटे कार्मिकों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। बुधवार देर शाम नोडल अधिकारी बीपी गुप्ता ने दावा किया कि अब सभी जगह आग बुझा ली गई है। केवल पौड़ी जिले में श्रीनगर गढ़वाल से लगे जंगल में ही आग की सूचना है। वहां भी इसे बुझाने के प्रयास हो रहे हैं और देर रात तक इस पर काबू पा लिए जाने की संभावना है।

इंद्रदेव की नेमत बरसने के साथ ही जंगलों की बेकाबू आग से परेशान राज्य सरकार के साथ ही वन महकमे को आखिरकार राहत मिल गई। हालांकि, पिछले 24 घंटे के दरम्यान आग की 19 घटनाएं सामने आई, लेकिन इन पर काबू पा लिया गया। बुधवार देर शाम वन विभाग के …

Read More »

UPSEE RESULT 2018 : जारी हुआ रिजल्ट, 91.75 फीसदी छात्रों ने मारी बाजी

UPSEE 2018 परीक्षा का परिणाम आज दोपहर घोषित कर दिया गया हैं. परीक्षा में कुल 91.75 फीसदी उम्मीदवारों के हाथ सफलता लगी हैं. यह परीक्षा परिणाम आज डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने जारी किया हैं. परिणाम जारी होने के साथ ही लाखों छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया हैं. आपको बता कि यह परीक्षा इंजिनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित की गई थी. अगर आप इस परीक्षा का हिस्सा रहे थे, तो आप अपना परीक्षा परिणाम www.upsee.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं. बता दे कि इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए हुए स्टेट एंट्रेंस एग्जाम-2018 (UPSEE) में इस वर्ष कुल 156452 स्‍टूडेंट शामिल हुए थे. इन छात्रों में से 143551 उम्‍मीदवार सफल घोषित हुए हैं. परीक्षा परिणाम में लड़कों ने बाजी मारी हैं. 143551 सफल उम्‍मीदवार में से छात्रों का आंकड़ा 106984 हैं. जबकि 36567 लड़कियां सफल घोषित हुई हैं. UPSEE 2018 में कुल 25.47 फीसदी लड़कियां सफल रही हैं. जबकि 74.53 फीसदी लड़कों ने इसमें बाजी मारी हैं. परीक्षा परिणाम श‍िक्षा मंत्री आशुतोष टंडन की निगरानी में घोषित किया गया. इस अवसर पर विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक और प्राविधिक शिक्षा सचिव भवुनेश कुमार भी मौजूद थे. UPSEE 2018 की काउंसलिंग 25 जून से शुरू होगीUPSEE 2018 परीक्षा का परिणाम आज दोपहर घोषित कर दिया गया हैं. परीक्षा में कुल 91.75 फीसदी उम्मीदवारों के हाथ सफलता लगी हैं. यह परीक्षा परिणाम आज डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने जारी किया हैं. परिणाम जारी होने के साथ ही लाखों छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया हैं. आपको बता कि यह परीक्षा इंजिनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित की गई थी. अगर आप इस परीक्षा का हिस्सा रहे थे, तो आप अपना परीक्षा परिणाम www.upsee.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं. बता दे कि इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए हुए स्टेट एंट्रेंस एग्जाम-2018 (UPSEE) में इस वर्ष कुल 156452 स्‍टूडेंट शामिल हुए थे. इन छात्रों में से 143551 उम्‍मीदवार सफल घोषित हुए हैं. परीक्षा परिणाम में लड़कों ने बाजी मारी हैं. 143551 सफल उम्‍मीदवार में से छात्रों का आंकड़ा 106984 हैं. जबकि 36567 लड़कियां सफल घोषित हुई हैं. UPSEE 2018 में कुल 25.47 फीसदी लड़कियां सफल रही हैं. जबकि 74.53 फीसदी लड़कों ने इसमें बाजी मारी हैं. परीक्षा परिणाम श‍िक्षा मंत्री आशुतोष टंडन की निगरानी में घोषित किया गया. इस अवसर पर विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक और प्राविधिक शिक्षा सचिव भवुनेश कुमार भी मौजूद थे. UPSEE 2018 की काउंसलिंग 25 जून से शुरू होगी

UPSEE 2018 परीक्षा का परिणाम आज दोपहर घोषित कर दिया गया हैं. परीक्षा में कुल 91.75 फीसदी उम्मीदवारों के हाथ सफलता लगी हैं. यह परीक्षा परिणाम आज डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने  जारी किया हैं. परिणाम जारी होने के साथ ही लाखों छात्रों का इंतजार भी खत्म …

Read More »

कैनरा बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, इस तरह करें आवेदन

कैनरा बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, इस तरह करें आवेदन

केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है। पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड में 30/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं।   रिक्ति का नाम: जूनियर अफसर शिक्षा की आवश्यकता B.Com, M.Com रिक्तियां 01पद वेतन रुपये . 22500 – रुपये . …

Read More »

शाम की चाय के साथ लीजिए गर्मागर्म ओट्स पकौड़े का मजा

अक्सर शाम की चाय के साथ लोगों का मन कुछ चटपटा और क्रिस्पी खाने का करता है. आज हम आपके लिए ओट्स पकौड़े की रेसिपी लेकर आए हैं जो खाने में टेस्टी होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं. ओट्स पकौड़ों के साथ आपकी चाय का मजा दोगुना हो जाएगा. आइए जानते हैं ओट्स पकौड़े बनाने की रेसिपी. सामग्री ओट्स - 200 ग्राम,पानी - 700 मिलीलीटर,चावल का आटा - 140 ग्राम,ग्राम आटा - 100 ग्राम,प्याज - 210 ग्राम लहसुन - 1 छोटा चम्मच,अदरक - 2 छोटे चम्मच,हरी मिर्च - 2 छोटे चम्मच,धनिया - 2 छोटे चम्मच,करी पत्ते - 2 छोटे चम्मच,नमक - 1 छोटा चम्मच,मक्खन - 2 छोटे चम्मच,पानी - 220 मिलीलीटर तलने के लिए तेल विधि- 1- ओट्स पकौड़ा बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में 700 मिलीलीटर पानी ले ले. अब इसमें ओट्स को डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. 2- अब इसमें चावल का आटा, प्याज, लहसुन, हरी मिर्च, धनिया पत्ती, करी पत्ते, नमक, मक्खन और पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें. 3- अब इस मिश्रण के छोटे-छोटे बॉल्स बनाकर गर्म तेल में डीप फ्राई करें. जब यह गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इन्हें टिश्यू पेपर पर निकाल कर केचप सॉस और चटनी के साथ सर्व करें.

अक्सर शाम की चाय के साथ लोगों का मन कुछ चटपटा और क्रिस्पी खाने का करता है. आज हम आपके लिए ओट्स पकौड़े की रेसिपी लेकर आए हैं जो खाने में टेस्टी होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं. ओट्स पकौड़ों के साथ आपकी चाय का मजा …

Read More »

आसानी से बनाएं रवा इडली

4- अब इडली मोल्ड पर तेल लगाकर उसमें तैयार किया हुआ मिश्रण डालें. अब इसे 7 से 8 मिनट तक भाप पर पकाएं. 5- लीजिए आपकी रवा इडली बनकर तैयार है. इसे नारियल की चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें

आज तक आपने कई बार दाल और चावल से बनी इडली खाई होगी. पर आज हम आपके लिए रवा इडली की रेसिपी लेकर आए हैं. यह खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बनाने में बहुत आसान होती है. आप इसे कभी भी फटाफट अपने बच्चों के लिए बना सकते हैं. …

Read More »

चटपटा खाने का मन है तो बनाएं मशरूम पेपर फ्राई

बहुत से लोगों को तीखा और चटपटा खाना पसंद होता है. आज हम आपके लिए चटपटा मशरूम पेपर फ्राई की रेसिपी लेकर आए हैं. यह बनाने में बहुत ही आसान होती है और आप इसे आसानी से घर में बना सकती हैं. आइए जानते हैं मशरूम पेपर फ्राई बनाने की रेसिपी- सामग्री काली मिर्च सूखी - 2 टेबल स्पून,सौंफ - 2 टी-स्पून,नारियल का तेल - 60 मिलीलीटर,राई - 1 टी-स्पून,प्याज - 220 ग्राम,अदरक लहसुन पेस्ट - 1 टी-स्पून,मशरूम - 400 ग्राम,शिमला मिर्च - 165 ग्राम,हरी मिर्च - 2 टेबल स्पून,करी पत्ते - 1-1/2 टेबल स्पून,हल्दी - 1/4 टी-स्पून,धनिया पाउडर - 1 टी-स्पून,जीरा पाउडर - 1 टी-स्पून,नमक - 1 टी-स्पून,धनिया - गार्निशिंग के लिए बनाने की विधि 1- मशरूम पेपर फ्राई बनाने के लिए सबसे पहले दो चम्मच काली मिर्च और दो चम्मच सौंफ को पीस लें. 2- अब एक बर्तन में 60 मिलीलीटर नारियल का तेल गर्म करें और इसमें राई डालें. 3- अब इसमें 220 ग्राम प्याज डालकर फ्राई करें. अब इसमें एक चम्मच अदरक एक चम्मच लहसुन का पेस्ट डालकर 2 मिनट तक फ्राई करें. 4- अब इसमें मशरूम डालकर अच्छे से मिक्स करें और 7 से 10 मिनट तक पकाएं. अब इसमें 165 ग्राम शिमला मिर्च डालकर 5 मिनट तक पकाएं. 5- अब इसमें दो चम्मच हरी मिर्च तथा करी पत्ते को डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इसमें थोड़ा सा हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इसे 5 मिनट तक पकने दें. 6- लीजिए आपकी मशरूम पेपर फ्राई तैयार है. इसे धनिया के साथ गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें.बहुत से लोगों को तीखा और चटपटा खाना पसंद होता है. आज हम आपके लिए चटपटा मशरूम पेपर फ्राई की रेसिपी लेकर आए हैं. यह बनाने में बहुत ही आसान होती है और आप इसे आसानी से घर में बना सकती हैं. आइए जानते हैं मशरूम पेपर फ्राई बनाने की रेसिपी- सामग्री काली मिर्च सूखी - 2 टेबल स्पून,सौंफ - 2 टी-स्पून,नारियल का तेल - 60 मिलीलीटर,राई - 1 टी-स्पून,प्याज - 220 ग्राम,अदरक लहसुन पेस्ट - 1 टी-स्पून,मशरूम - 400 ग्राम,शिमला मिर्च - 165 ग्राम,हरी मिर्च - 2 टेबल स्पून,करी पत्ते - 1-1/2 टेबल स्पून,हल्दी - 1/4 टी-स्पून,धनिया पाउडर - 1 टी-स्पून,जीरा पाउडर - 1 टी-स्पून,नमक - 1 टी-स्पून,धनिया - गार्निशिंग के लिए बनाने की विधि 1- मशरूम पेपर फ्राई बनाने के लिए सबसे पहले दो चम्मच काली मिर्च और दो चम्मच सौंफ को पीस लें. 2- अब एक बर्तन में 60 मिलीलीटर नारियल का तेल गर्म करें और इसमें राई डालें. 3- अब इसमें 220 ग्राम प्याज डालकर फ्राई करें. अब इसमें एक चम्मच अदरक एक चम्मच लहसुन का पेस्ट डालकर 2 मिनट तक फ्राई करें. 4- अब इसमें मशरूम डालकर अच्छे से मिक्स करें और 7 से 10 मिनट तक पकाएं. अब इसमें 165 ग्राम शिमला मिर्च डालकर 5 मिनट तक पकाएं. 5- अब इसमें दो चम्मच हरी मिर्च तथा करी पत्ते को डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इसमें थोड़ा सा हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इसे 5 मिनट तक पकने दें. 6- लीजिए आपकी मशरूम पेपर फ्राई तैयार है. इसे धनिया के साथ गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें.

बहुत से लोगों को तीखा और चटपटा खाना पसंद होता है. आज हम आपके लिए चटपटा मशरूम पेपर फ्राई की रेसिपी लेकर आए हैं. यह बनाने में बहुत ही आसान होती है और आप इसे आसानी से घर में बना सकती हैं. आइए जानते हैं मशरूम पेपर फ्राई बनाने की …

Read More »

गर्मियों में स्वस्थ रहने के लिए करें इन चीजों का सेवन

तेज गर्मी सेहत से जुड़ी कई समस्याएं साथ लेकर आती है. तेज गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है. कभी-कभी शरीर में पानी की कमी होने के कारण व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. इसलिए गर्मियों में अपने खानपान पर ज्यादा ध्यान देना जरूरी होता है. इस मौसम में हमेशा ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जिनमें भरपूर मात्रा में पानी मौजूद हो. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें खाने से आप गर्मियों के मौसम में भी स्वस्थ रह सकते हैं. 1- नारियल पानी हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसके सेवन से डिहाइड्रेशन, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और मोटापा जैसी समस्याएं कंट्रोल में रहते हैं. गर्मियों में नारियल पानी का सेवन करने से शरीर हाइड्रेट रहता है और साथ ही शरीर का पी एच लेवल भी बैलेंस में रहता है. 2- नींबू पानी भी हमारे शरीर को नमी प्रदान करता है. निम्बू पानी में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो वजन को कम करने का काम करते हैं. नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. जो शरीर की इम्युनिटी पावर को स्ट्रांग बनाता है. 3- गर्मियों के मौसम में दिन में तीन से चार बार ग्रीन टी का सेवन करें. ग्रीन टी पीने से सेहत को बहुत फायदे हो सकते हैं. ग्रीन टी में भरपूर मात्रा में कैटेचिन मौजूद होते हैं जो रोगों से लड़ने वाले एंटीआक्सीडेंट है. यह तत्व तनाव और बेचैनी को कम करने का काम करते हैं.तेज गर्मी सेहत से जुड़ी कई समस्याएं साथ लेकर आती है. तेज गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है. कभी-कभी शरीर में पानी की कमी होने के कारण व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. इसलिए गर्मियों में अपने खानपान पर ज्यादा ध्यान देना जरूरी होता है. इस मौसम में हमेशा ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जिनमें भरपूर मात्रा में पानी मौजूद हो. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें खाने से आप गर्मियों के मौसम में भी स्वस्थ रह सकते हैं. 1- नारियल पानी हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसके सेवन से डिहाइड्रेशन, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और मोटापा जैसी समस्याएं कंट्रोल में रहते हैं. गर्मियों में नारियल पानी का सेवन करने से शरीर हाइड्रेट रहता है और साथ ही शरीर का पी एच लेवल भी बैलेंस में रहता है. 2- नींबू पानी भी हमारे शरीर को नमी प्रदान करता है. निम्बू पानी में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो वजन को कम करने का काम करते हैं. नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. जो शरीर की इम्युनिटी पावर को स्ट्रांग बनाता है. 3- गर्मियों के मौसम में दिन में तीन से चार बार ग्रीन टी का सेवन करें. ग्रीन टी पीने से सेहत को बहुत फायदे हो सकते हैं. ग्रीन टी में भरपूर मात्रा में कैटेचिन मौजूद होते हैं जो रोगों से लड़ने वाले एंटीआक्सीडेंट है. यह तत्व तनाव और बेचैनी को कम करने का काम करते हैं.

तेज गर्मी सेहत से जुड़ी कई समस्याएं साथ लेकर आती है. तेज गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है. कभी-कभी शरीर में पानी की कमी होने के कारण व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. इसलिए गर्मियों में अपने खानपान पर ज्यादा ध्यान देना जरूरी होता …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com