Uncategorized

प्रणब मुखर्जी को RSS से न्योते के बाद अब रघुराम राजन को VHP से निमंत्रण

हिंदू कांग्रेस की सह आयोजक संस्था वर्ल्ड हिंदू फाउंडेशन के प्रमुख स्वामी विज्ञानानंद ने अखबार को बताया, '11 सितंबर को जब अमेरिका में आतंकी हमलों की वर्षगांठ मनाई जाएगी तो हम लोगों से कहेंगे कि उनके सामने चुनाव के लिए एक ऐसा धर्म है जो घृणा फैलाता है तो दूसरी तरफ वह धर्म जो सार्वभौमिक भाईचारे की बात करता है.' 11 सितंबर, 1893 को स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में विश्व धर्म संसद को संबोधित किया था. इसके 125 साल पूरे होने पर यह आयोजन हो रहा है.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में जाने पर अभी देश भर में बहस चल ही रही थी, कि इस बीच रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को विश्व हिंदू परिषद से एक कार्यक्रम को संबोधित करने का न्योता मिला है. विहिप ने रघुराम राजन को शिकागो …

Read More »

विषाक्त भोजन ने ली तीन बच्चों की जान

विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों भाई-बहन थे. ये दुखद घटना बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को घटी. पुलिस के अनुसार, गोलापर गांव निवासी छोटे प्रसाद अपने तीन बच्चों के साथ खाना खाकर अपने काम पर निकल गए. कुछ देर बाद परिवार के लोगों ने फोनकर उन्हें सूचित किया कि तीनों बच्चों की तबीयत खराब है और सभी पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत कर रहे हैं. सूचना के बाद सभी पीड़ित बच्चों को बिहारशरीफ के सदर अस्पताल लाया गया, जहां दो बच्चों के इलाज के क्रम में ही मौत हो गई, वहीं एक को चिंताजनक हालत में पटना भेज दिया गया. पटना ले जाते समय रास्ते में ही तीसरे बच्चे ने भी दम तोड़ दिया. दीपनगर के थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि मृतकों में रौशन कुमार (7), निशा कुमारी (5) और शंकर कुमार (3) शामिल हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पीड़ित परिजनों का कहना है कि बच्चों ने घर में खाना खाने के पूर्व गांव के ही एक दुकान से कुछ खरीदकर खाया था, जिसके बाद तीनों बच्चों ने पेट दर्द की शिकायत की थी. राहुल ने कहा कि पुलिस प्रत्येक कोणों से जांच कर रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बच्चो की दुखद मौत से इलाके में सन्नाटा है और घर में मातम का माहौल है.

विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों भाई-बहन थे. ये दुखद घटना बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को घटी. पुलिस के अनुसार, गोलापर गांव निवासी छोटे प्रसाद अपने तीन बच्चों के साथ खाना खाकर अपने काम पर …

Read More »

बंदरों ने व्यापारी से लूटे लाखों

ताजमहल परिसर में बंदरो का आतंक चरम पर है और आये दिन उनके द्वारा सैलानियों को परेशान किये जाने की घटनाएं आम गई है. फ्रांसीसी सैलानियों पर हमला, इसके बाद हमले में हॉस्टल की दूसरी मंजिल से छात्र के गिरने के बाद कल मंगलवार को बैंक के अंदर से तीन-चार बंदर एक कारोबारी का एक लाख 40 हजार रुपये से भरा बैग छीन ले भागे जो अब तक नहीं मिला है. पीड़ित दिनभर की मश्क्कत के बाद को घर लौट गया. घटना नाई की मंडी के हलका मदन निवासी सर्राफ विजय बंसल के साथ घटी जब वे मंगलवार को बेटी नैंसी के साथ बैंक में एक लाख 40 हजार रुपये जमा कराने गए थे. उनका खाता धाकरान चौराहे पर नाथ कॉम्प्लेक्स स्थित एक बैंक में है. रुपये से भरा थैला नैंसी के हाथ में था. फर्स्ट फ्लोर पर बैंक की सीढ़ी चढ़ते समय वहां मौजूद तीन-चार बंदरों ने घुड़की दी और झपट्टा मारकर नैंसी के हाथ से बैग छीन लिया. इस हमले से नैंसी बुरी तरह घबरा गई. वह और उसके पिता चीखने लगे. शोर सुनकर बैंक के गार्ड वहां आ गए, लेकिन तब तक बंदरों का झुंड चौथी मंजिल पर पहुंच गया. बंदरों को खाने के सामान का लालच देने पर बंदरों ने सौ-सौ के नोटों की छह गड्डियां निकालकर फेंक दीं. पुलिस को भी बुलाया गया। पुलिस के आने के बाद बंदरों ने लुका-छिपी शुरू कर दी और पुलिस कर्मियों को दो हजार के नोट की गड्डियां दिखाकर पूरी इमारत में दौड़ाते रहे. पुलिस और कारोबारी दौड़ते-दौड़ते बुरी तरह थक गए. लेकिन तमाम लालच देने के बावजूद बंदरों ने नोटों से भरा बैग नहीं लौटाया और 1.40 लाख रुपये की गड्डी लेकर फरार हो गए.

ताजमहल परिसर में बंदरो का आतंक चरम पर है और आये दिन उनके द्वारा सैलानियों को परेशान किये जाने की घटनाएं आम गई है. फ्रांसीसी सैलानियों पर हमला, इसके बाद हमले में हॉस्टल की दूसरी मंजिल से छात्र के गिरने के बाद कल मंगलवार को बैंक के अंदर से तीन-चार …

Read More »

राशिफल 30 मई: मनपसंद चीज मिलेगी, उलझे काम सुलझेंगे

AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): अटके व अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण होंगे। किसी महत्‍वपूर्ण व्‍यक्ति का सहयोग मिलेगा। पैसों के लेनदेन में सावधानी रखें। विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी अधिक करें। सेहत में लापरवाही न बरतें। PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): माता पिता के सहयोग से पुराना कर्ज उतर जाएगा। किसी की बातों का भरोसा न करें। वैवाहिक जीवन में खटास आएगी। दूसरों की समस्‍या हल कर पाएंगे। नवीन वस्‍त्र, आभूषण क्रय कर सकते हैं।

  जानिए 30 मई, बुधवार का राशिफल… ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति विशेष सावधानी बरतें। किसी अप्रिय समाचार से मन उदास रहेगा। अनावश्‍यक तर्क वितर्क से बचें। नकारात्‍मक विचारों को मन में न आने दें। पत्‍नी का सहयोग व प्रेम प्राप्‍त होगा। TAURUS (20 अप्रैल – …

Read More »

बीएसएनएल के साथ पतंजलि ने जारी किया सिम कार्ड, सस्ते प्लान में मिलेगा इतना डाटा

बीएसएनएल उत्तराखंड के मुख्य महाप्रबंधक महक सिंह ने कहा कि पतंजलि ने स्वदेशी अभियान में महत्वपूर्ण कार्य किया है। कार्यक्रम में बीएसएनएल की टीम में महाप्रबंधक देहरादून एससी. कन्नौजिया, डीजीएम हरिद्वार मधुसुदन आदि मौजूद रहे।

अपनी स्वदेशी आधारित सेवाओं में एक नया अध्याय जोड़ते हुए पतंजलि ने टेलीकॉम क्षेत्र में स्वदेशीकरण की नई पहल शुरू की है। पतंजलि के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पतंजलि स्वदेशी समृद्ध कार्डधारकों को देश की पूर्ण स्वदेशी टेलीकॉम कंपनी ‘बीएसएनएल’ न्यून शुल्क पर एक प्लान उपलब्ध कराएगी।  इस प्लान पर 144 …

Read More »

अपने रिस्क पर करें परिवहन निगम की बसों में सफर, जानिए क्यों

परिवहन निगम के पास तकनीकी स्टाफ की कमी है। उत्तर प्रदेश से पृथक होने के बाद आधे से ज्यादा नियमित कर्मी रिटायर हो चुके हैं। नई भर्ती हुई नहीं। कार्यशाला में एजेंसी कर्मियों से काम चलाया जा रहा है। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय महामंत्री अशोक चौधरी का कहना है कि नई बसें आ चुकी हैं। ऐसे में कंडम बसों को रूट पर नहीं भेजा जाना चाहिए। एसी बसों का भी बुरा हाल एसी बसों में सुहाने-आरामदायक सफर का दावा करने वाला परिवहन निगम भले ही यात्रियों से भारी-भरकम किराया वसूल रहा हो, लेकिन सफर में न तो आराम है न ही सुकून। हालत ये है कि 50 फीसद एसी बसों में एसी खराब पड़े हैं और सीटें टूटी हुई हैं। आधी बसों में सीटों के पुश-बैक काम नहीं करते तो कुछ से गद्दियां गायब हैं। बसों में सीट के ऊपर लगे ब्लोअर तक टूटे पड़े हैं और मोबाइल चार्जर के सॉकेट काम नहीं कर रहे। पानी की बोतल रखने के क्लैंप गायब हैं और पंखे भी चालू नहीं हैं। बसें अनुबंधित हैं, फिर भी निगम इनसे संबंधित कंपनी पर कार्रवाई नहीं करता। आरटीओ सुधाशूं गर्ग ने बताया कि कार्यशाला के फोरमैन ने जिन बसों को फिट करार दिया था, उनमें कमानी के फट्टे खराब निकले। कुछ के स्टेयरिंग में भी खराबी थी। ऐसे बस कभी भी हादसे का शिकार हो सकती है। इस परिस्थिति में फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा।

उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अगर आप सफर कर रहे हैं तो अपने रिस्क पर करें। कहीं ऐसा न हो कि चलती बस का स्टेयरिंग जाम हो जाए या फिर कमानी टूट जाए। ये आशंका भी है कि कहीं बस के ब्रेक फेल न हो जाएं। परिवहन निगम की …

Read More »

CBSE 10th results 2018: नेशनल टॉपर रिमझिम का सपना है इंजीनियर बनना

रिमझिम बताती हैं कि उन्होंने कभी भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया है। वह सोशल मीडिया को किसी भी तरीके से अपनी पढ़ार्इ के आगे नहीं आने देना चाहती हैं। हालांकि, उनका कहना है कि वो इंटरनेट का प्रयोग करती हैं लेकिन सिर्फ अपनी पढ़ार्इ के लिए।

सीबीएसई के दसवीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। जिसमें कोटद्वार की रिमझिम अग्रवाल नेशनल टॉपर रहीं हैं। रिमझिम बताती हैं कि उन्होंने दसवीं की परीक्षा के लिए कुछ खास तैयारी नहीं की थी, बल्कि उनका जब मन करता था वे तभी पढ़ती थीं।  कोटद्वार के गोविंदनगर की रहने वाली …

Read More »

सुबह के नाश्ते में बनायें गर्मागर्म बेसन का चीला

कभी-कभी सुबह के नाश्ते में कुछ चटपटा और स्पाइसी खाने का मन करता है. आप हमेशा बाहर से मंगवा कर कुछ नहीं खा सकते हैं. इसलिए आज हम आपको घर पर ही बेसन का चीला बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं. ये खाने में बहुत ही टेस्टी होता है और आप इसे आसानी से घर में बना सकते हैं. सामग्री बेसन- 1 कप ,हल्दी- 1/4 टीस्पून,अजवाइन- 1/4 टीस्पून,नमक- स्वादानुसार,पानी- 1/2 कप या जरूरत अनुसार प्याज- 1/2 (बारीक कटा हुआ),धनिया पत्ते- 2 टेबलस्पून ,टमाटर- 1/2 (बारीक कटा हुआ),अदरक - 1 इंच (बारीक कटा हुआ),हरी मिर्च- 1 ,तेल- 5 टीस्पून विधि 1- बेसन का चीला बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में बेसन ले लें. अब इसमें ½ चम्मच हल्दी, ½ चम्मच अजवाइन और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इसमें आधा कप पानी डालकर गाढ़ा घोल बना लें. अब इसे आधे घंटे के लिए ढक कर रख दें. 2- अब इसमें प्याज, टमाटर, धनिया पत्ती, अदरक और हरी मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स करें. 3- अब एक तवे को गैस पर गर्म करें. अब इसमें चीले का मिश्रण डालकर चारों तरफ फैलाएं. अब इसे गोल्डन होने तक पकाएं. अब इसमें एक चम्मच तेल डालकर और दूसरी तरफ पलटकर धीमी आंच पर पकाएं. 4- लीजिए आपका बेसन का चीला बनकर तैयार है, अब इसे चटनी और सॉस के साथ सर्व करें.

कभी-कभी सुबह के नाश्ते में कुछ चटपटा और स्पाइसी खाने का मन करता है. आप हमेशा बाहर से मंगवा कर कुछ नहीं खा सकते हैं. इसलिए आज हम आपको घर पर ही  बेसन का चीला बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं. ये खाने में बहुत ही …

Read More »

शाम की चाय के साथ लीजिए गर्मागर्म ओट्स पकौड़े का मजा

2- अब इसमें चावल का आटा, प्याज, लहसुन, हरी मिर्च, धनिया पत्ती, करी पत्ते, नमक, मक्खन और पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें. 3- अब इस मिश्रण के छोटे-छोटे बॉल्स बनाकर गर्म तेल में डीप फ्राई करें. जब यह गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इन्हें टिश्यू पेपर पर निकाल कर केचप सॉस और चटनी के साथ सर्व करें.

अक्सर शाम की चाय के साथ लोगों का मन कुछ चटपटा और क्रिस्पी खाने का करता है. आज हम आपके लिए ओट्स पकौड़े की रेसिपी लेकर आए हैं जो खाने में टेस्टी होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं. ओट्स पकौड़ों के साथ आपकी चाय का मजा …

Read More »

अजीब मजबूरी, शादीशुदा युवतियां यहां रहती हैं विधवाअों की तरह

लुधियाना के समराला चौक क्षेत्र निवासी पलविंदर कौर ने बताया कि बहरीन में रहने वाला शिंदर सिंह साल 2016 में लुधियाना आया और विदेश ले जाने की बात कहते हुए उससे शादी की। उसने बताया कि साल 2017 में वह उसकी छोटी बहन की शादी में आया और अपने साथ ले जाने के लिए लाख रुपये की मांग रखी। लेकिन, उसके परिजन पैसा देने के हालात में नहीं थे तो वह वापस लौट गया और तलाक देने संबंधी उस पर दबाव डालने लगा। एनआरआइ थाना में शिंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया, लेकिन अभी तक न तो उसके पति का पासपोर्ट ही रद किया गया और हीं उसे गिरफ्तार कर भारत लाया गया है। पीडि़ताओं ने बनाया एसोसिएशन एनअारआइ दूल्हों से पीडि़त महिलाओं ने एकजुट होकर 'अब नहीं' नामक एसोसिएशन का गठन किया है। इसके माध्‍यम से वे एनआरआइ दूल्हों की करतूतों को उजागर करेंगी। एसोसिएशन की प्रधान सतविंदर कहती हैं कि पासपोर्ट अधिकारियों की तरफ से उन्हें सहयोग नहीं दिया जा रहा। इसलिए अब उन्होंने इस तरह के मामलों को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समक्ष उठाने का फैसला किया है। यह भी पढ़ें: एक और डेरे का बाबा आरोपों के घेरे में, दो बहनाें ने कहा- बंधक बनाकर करता था गंदी हरकत ------ अमृतसर के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी राजकुमार बाली ने कहा कि इस तरह के मामलों में एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपित एनआरआइ दूल्हे का पासपोर्ट इंपाउंड किया जा सकता है। इसके लिए प्रभावित महिला को अपना मैरिज सर्टिफिकेट दिखाना होगा व अन्य सभी औपचारिकताएं पूरी होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि इसके बाद विदेश में रहने वाले भारतीय दूल्हे के खिलाफ विभिन्‍न देशों के सभी दूतावासों में एक सर्कुलर जारी कर दिया जाता है। वहां आरोपित व्‍यक्ति के कागजात कब्जे में लेकर उसे भारत में पहुंचने के लिए इमरजेंसी ट्रेवल सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है। केस क्लीयर होने के बाद ही इस तरह के आरोपित को दोबारा पासपोर्ट जारी किया जाता है।

पंजाब की 30 हजार से अधिक युवतियां की अजीब मजबूरी है। वे शादीशुदा होकर भी विधवाआें की जिंदगी जीने को विवश हैं। विदेश में जीवन गुजारने की ख्‍वाहिश उन पर भारी पड़ रही है। विेदेश ले जाने का झांसा देनेकर एनआरआइ युवक उनसे शादी तो रचा लेते हैं, ले‍किन चंद …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com