Uncategorized

ED का कमाल, पहली बार किया ऐसा काम और दुबई से मंगा लिए 85 करोड़ के हीरे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने घोटाले के लिए एक अपरंपरागत तरीका अपनाते हुए गीतांजलि जेम्स के 34 हजार पीस हीरे और सोने के जेवर वापस भारत मंगवाकर जब्त कर लिए। इनकी कीमत 85 करोड़ रुपए आंकी जा रही है और इन्हें दुबई के गोडाउन में रखा गया था। संभवतः यह पहला मामला है जब ईडी ने कीमती सामानों को सुरक्षित तरीके से वापस मंगाने के लिए इस तरह का तरीका अपनाया है। आरोपी उन्हें एक अलग स्थान पर ले जाए इससे पहले ही ईडी ने बड़ी चतुराई से अपराध की इन चीजों को भारत मंगाकर जब्त कर लिया। आम तौर पर, एजेंसी ऐसे मामलों में सहायता के लिए संबंधित देश में प्रवर्तन अधिकारियों से अनुरोध करती है। इसके लिए अधिकारियों ने कंपनी के दो कर्मचारियों को आभूषण को 'आयात' करने के लिए कहा। दरअसल, ईडी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के अधिकारियों के साथ मेहुल चौकसी और उनके भतीजे नीरव मोदी द्वारा लेटर ऑफ अंडरटेकिंग के जरिये किए गए 12,700 करोड़ रुपये के मनी लॉंडरिंग मामले की जांच कर रही है। इस मामले में, एजेंसी को अपने सोर्स से पता चला कि दुबई में गीतांजली वेंचर्स के गोदाम में हीरे और गहने रखे हुए हैं। उन्होंने चोकसी के कर्मचारियों में से एक को गोदाम के संरक्षक को मुंबई में बुलाए जाने के लिए कहा और फिर आभूषणों के बारे में ब्योरा इकट्ठा किया। उन्होंने उन्हें आभूषण वापस सामान्य आयात के रूप में लाने के लिए तैयार किया। बिना प्रूफ के भी आधार में ऑनलाइन बदल सकेंगे पता, जानें क्या करना होगा हालांकि, कर्मचारी शुरुआत में इसके लिए तैयार नहीं थे और उन्होंने कहा कि वे केवल चौकसी के निर्देशों पर ही आभूषण ले जा सकते हैं। मगर, ईडी अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनके नेटवर्क के माध्यम से उन्होंने यह पता चला है कि आभूषण को गोदाम से नहीं बदला गया था। इसके बाद इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए, दोनों कर्मचारी भारत में आभूषण आयात करने की बात पर राजी हो गए। बाद में, कर्मचारियों ने ईडी अधिकारियों से कहा कि जांच एजेंसियों द्वारा कार्रवाई के डर के कारण कोई कस्टम हाउस एजेंट आभूषण आयात करने के लिए तैयार नहीं था। ईडी अधिकारियों ने एजेंट्स के साथ कई दौर की बैठक की और उन्हें भी इसके लिए राजी कर लिया। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि रास्ते में कीमती सामान कहीं लापता नहीं हो, अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय किया। उन्हें निकासी के लिए सीमा शुल्क विभाग के सामने लाए जाने के बाद अटैच कर लिया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने घोटाले के लिए एक अपरंपरागत तरीका अपनाते हुए गीतांजलि जेम्स के 34 हजार पीस हीरे और सोने के जेवर वापस भारत मंगवाकर जब्त कर लिए। इनकी कीमत 85 करोड़ रुपए आंकी जा रही है और इन्हें दुबई के गोडाउन में रखा गया था। संभवतः यह पहला …

Read More »

LIVE: कर्नाटक मामले में सुनवाई जारी, सिंघवी ने कहा- कल ही फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार

कर्नाटक में गुरुवार भाजपा के बीएस येदियुरप्पा ने सीएम के रूप में शपथ ले ली लेकिन अंतिम फैसला बाकी है। कोर्ट में आज फिर इस मामले पर सुनवाई हो रही है। कोर्ट में भाजपा की तरफ से मुकुल रोहतगी कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं वहीं अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस की तरफ से कोर्ट में मोजूद हैं। - कोर्ट ने कहा कि यह सिर्फ नंबर गेम है और जिसके पास बहुमत है उसे सरकार बनाने के लिए बुलाया जाना चाहिए। येदियुरप्पा ने समर्थन का दावा किया है और भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है ऐसे में दो विकल्प हैं, या तो राज्यपाल के फैसले पर बहस हो या फिर शनिवार को ही बहुमत परीक्षण करवाया जाए। - इस पर जस्टिस सिकरी ने कहा कि फ्लोर टेस्ट बेहतर विकल्प है। - कांग्रेस की तरफ से पक्ष रखते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि येदियुरप्पा के पास समर्थन का पत्र नहीं है, वो सिर्फ मौखिक रूप से यह दावा कर रहे हैं। अगर शनिवार को फ्लोर टेस्ट होता है तो हम उसके लिए तैयार हैं। - कोर्ट ने पूछा कि किस आधार पर राज्यपाल ने एक पार्टी से स्थायी सरकार देने के लिए कहते हैं। इस पर रोहतगी ने कहा कि वो वर्तमान स्थिति में वो इस पर और कुछ नहीं कहेंगे। - रोहतगी ने कहा कि हमारे पास जानकारी है कि दूसरे दलों के कुछ विधायकों ने लिखित में कोई समर्थन कांग्रेस-जेडीएस को नहीं दिया है। - कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुकुल रोहतगी ने कहा कि राज्यपाल ने सबसे बड़ी पार्टी को बुलाया। येदियुरप्पा और भाजपा के पास जरूरी नंबर्स उपलब्ध हैं और वो बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैं। - सुनवाई शुरू होते ही कोर्ट ने रोहतगी से पूछा कि क्या वो चिट्ठी लेकर आए हैं इस पर रोहतगी ने कोर्ट को हां में जवाब देते हुए चिट्ठी सौंप दी है। - इसे लेकर भाजपा के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि कोर्ट में हम मुख्यमंत्री का पत्र दिखाएंगे जो बताता है कि उनके पास समर्थन है। हॉर्स ट्रेडिंग का कोई मुद्दा नहीं है, यह अलग बात है कि कांग्रेस विधायकों को रिजॉर्ट ले जाया गया है। - इससे पहले बुधवार देर रात से गुरुवार अल सुबह तक सुप्रीम कोर्ट में दूसरी बार (याकूब मेमन केस के बाद) ऐतिहासिक रूप से सुनवाई हुई। कोर्ट ने कांग्रेस-जेडीएस की याचिका पर रातभर सुनवाई की, लेकिन येदियुरप्पा की शपथ पर रोक से इनकार कर दिया। - शपथ के बाद येदियुरप्पा व भाजपा ने जहां बहुमत साबित करने व पूरे पांच साल सरकार चलाने का भरोसा जताया है वहीं कांग्रेस ने येदियुरप्पा को एक दिन का सीएम बताया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश -कोर्ट शपथ पर रोक लगाने का आदेश जारी नहीं कर रही है। यदि उन्हें शपथ दिलाई गई तो वह इस याचिका के अंतिम आदेश पर निर्भर करेगी। -एजी वेणुगोपाल राज्यपाल को सरकार बनाने के लिए सौंपे गए 15 व 16 मई के पत्र शुक्रवार सुबह 10.30 बजे तक पेश करें। कर्नाटक सरकार व येदियुरप्पा से भी जवाब मांगें। येदि के दो अधूरे कार्यकाल 1. मात्र सात दिन : 12 नवंबर 2007 से 19 नवंबर 2007 तक 2. तीन साल 62 दिन : 30 मई 2008 से 31 जुलाई 2011 100 फीसदी जीतूंगा विश्वास मत येदियुरप्पा ने ईश्वर व किसानों के नाम पर शपथ लेकर सीएम पद संभालने के बाद कहा, "विधानसभा में विश्वास मत जीतने के प्रति सौ फीसदी आश्वस्त हूं। तय समय से पहले बहुमत साबित कर दूंगा।" कुछ हस्ताक्षर फर्जी : जावडेकर बेंगलुरु में डटे केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि कांग्रेस ने जदएस को समर्थन करने का जो पत्र राज्यपाल को सौंपा है, उसमें कई विधायकों के हस्ताक्षर फर्जी हैं। उन्होंने कहा कि यह बात किसी की समझ में नहीं आ रही है कि विधायकों के बेंगलुरु पहुंचने और विधायक दल की बैठक में शामिल होने से पहले ही कैसे उनके हस्ताक्षर ले लिए गए। विस में दलीय स्थिति कुल सीटें : 224 चुनाव हुए 222 भाजपा 104 (बहुमत से आठ कम) कांग्रेस 78 + जेडीएस 38, कुल 115(कुमारस्वामी दो सीटों से जीते हैं, इसलिए एक माना जाएगा)- निर्दलीय - 02 आनंद सिंह कांग्रेस से दूर सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस विधायक आनंद सिंह ने पार्टी छोड़ दी है। बताया जा रहा है कि वह भाजपा के साथ तो नहीं जाएंगे लेकिन विधानसभा की सदस्यता ग्रहण नहीं करेंगे। अगर ऐसा हुआ तो बहुमत का आंकड़ा बदल सकता है विधायकों को शिफ्ट किया उधर बेंगलुरु के रिसॉर्ट व होटल में ठहराए गए कांग्रेस विधायकों को केरल के कोच्चि या पुडुचेरी भेज दिया गया है। बेंगलुरु पुलिस द्वारा रिसॉर्ट की सुरक्षा हटाने के बाद यह फैसला किया गया। कांग्रेस/भाजपा में जुबानी जंग -"एक तरफ भाजपा खोखली जीत का जश्न मनाएगी, वहीं दूसरी ओर भारत लोकतंत्र की पराजय का शोक मनाएगा।"-राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष -"लोकतंत्र की हत्या तो तब ही हो गई थी, जब बेसब्र कांग्रेस ने मौकापरस्त बनते हुए जेडीएस की ओर गठबंधन का हाथ बढ़ा दिया था।" -अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष कोर्ट सीधे पद से हटाने का आदेश यह मुश्किलनई दिल्ली। माला दीक्षितनंबर गेम में फंसे कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा को कांग्रेस भले ही एक दिन का मुख्यमंत्री बता रही हो, लेकिन मौजूदा नजीरों को देखते हुए मुश्किल ही लगता है कि कोर्ट उन्हें सीधे पद से हटाने का आदेश जारी कर दे। कोर्ट ने अब तक हमेशा फ्लोर टेस्ट (सदन में बहुमत परीक्षण) को ही तरजीह दी है। फिर चाहे वह गोवा का मामला हो या उत्तराखंड अथवा झारखंड का। वरिष्ठ वकील राकेश द्विवेदी कहते हैं, विधानसभा गठित हो चुकी है और ऐसी स्थिति के लिए संवैधानिक प्रक्रिया तय है। बहुमत सदन में (फ्लोर टेस्ट) तय होता है। कोर्ट ज्यादा से ज्यादा बहुमत साबित करने की तिथि प्री-पोन (तय तिथि से पहले) कर सकता है। 15 की जगह सात दिन कर सकता है और शर्तें तय कर सकता है। जैसे गोवा में हुआ था, उत्तराखंड में हुआ था।

कर्नाटक में गुरुवार भाजपा के बीएस येदियुरप्पा ने सीएम के रूप में शपथ ले ली लेकिन अंतिम फैसला बाकी है। कोर्ट में आज फिर इस मामले पर सुनवाई हो रही है। कोर्ट में भाजपा की तरफ से मुकुल रोहतगी कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं वहीं अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस …

Read More »

कर्नाटक पर देश भर में कांग्रेस का हल्ला बोल, राष्ट्रपति से भी मांगा वक्त

कर्नाटक के सियासी घटनाक्रमों से उठी हिलोर के बीच कांग्रेस शुक्रवार को सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते गोवा और मणिपुर में राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. वहीं, लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भी कहा कि वह सबसे बड़ा दल होने के नाते बिहार में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. इस बीच कांग्रेस ने राष्ट्रपति के समक्ष इस मामले को उठाने को फैसला किया है. राज्यसभा में पार्टी के नेता गुलाम नबी आजाद कर्नाटक विधायकों को लेकर राष्ट्रपति से शनिवार को मुलाकात करेंगे. आजाद आज शाम कर्नाटक से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वहीं गुरुवार शाम को कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस नेताओं को पत्र लिखकर व्यापक स्तर पर कर्नाटक के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन की अपील की. जयपुर, मणिपुर, गोवा, बेंगलुरु और भोपाल सहित देश भर में कांग्रेस के कार्यकर्ता कर्नाटक मामले पर प्रदर्शन करेंगे. हालांकि इन राज्यों में सरकार बनाने के सहयोगी दलों के दावे पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि गोवा और मणिपुर में चुनाव एक साल से अधिक समय पहले हुए थे, जबकि बिहार में चुनाव 2015 में हुए थे. ऐसे में कांग्रेस और राजद के इस कदम को भाजपा को शर्मिंदगी महसूस कराने पर केंद्रित माना जा रहा है. गोवा और मणिपुर में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन वह सरकार नहीं बना पाई थी. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल को सबसे ज्यादा सीटें मिली थीं और उसने जनता दल यूनाइटेड के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन बाद में जनता दल यूनाइटेड और भाजपा एक हो गए और सरकार बना ली. कर्नाटक में भाजपा 104 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी जिसे बुधवार को राज्यपाल वाजूभाई वाला ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. हालांकि कांग्रेस और जेडीएस ने 117 विधायकों का समर्थन होने का जिक्र करते हुए अपनी सरकार बनाने का दावा पेश किया था, लेकिन राज्यपाल ने सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को सरकार बनाने का मौका दिया और 15 दिन में बहुमत साबित करने को कहा. भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को सुबह मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से 222 पर चुनाव हुए थे. बहुमत का आंकड़ा 112 है. गोवा कांग्रेस विधायक दल के प्रमुख चंद्रकांत कावलेकर ने कहा कि पार्टी अपने सभी 16 विधायकों के हस्ताक्षर वाला औपचारिक पत्र सौंपकर शुक्रवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. राज्यपाल ने कांग्रेस नेताओं को बैठक के लिए दोपहर 12 बजे का समय दिया है. पिछले साल मार्च में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस को 17 सीट मिली थीं, लेकिन पार्टी बहुमत से चार सीट दूर रही थी. बाद में इसके एक विधायक ने इस्तीफा दे दिया और वह भाजपा में शामिल हो गया. राज्य में भाजपा को 14 सीट मिली थीं और उसने गोवा फॉरवर्ड पार्टी और एमजीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. इन दोनों दलों को तीन-तीन सीट मिली थीं. तीन निर्दलीय भी भाजपा के पाले में चले गए थे. कावलेकर ने कहा कि गोवा की राज्यपाल को कर्नाटक के अपने समकक्ष द्वारा स्थापित उदाहरण का अनुसरण करना चाहिए और '12 मार्च 2017 की अपनी गलती को सुधारते हुए' सरकार गठन के लिए सबसे बड़ी पार्टी को आमंत्रित करना चाहिए. गोवा विधानसभा में नेता विपक्ष कावलेकर ने कहा, 'हमारे पास 16 विधायक हैं और इसके चलते विधानसभा (गोवा) में हम सबसे बड़ी पार्टी हैं. राज्यपाल को अपने कर्नाटक समकक्ष द्वारा स्थापित उदाहरण के अनुरूप गोवा में हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना चाहिए.' यह रेखांकित किए जाने पर कि सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए कम से कम 21 विधायकों का समर्थन चाहिए, कावलेकर ने कहा कि एक बार राज्यपाल कांग्रेस के मुख्यमंत्री को शपथ दिला दें तो फिर वह सदन में बहुमत साबित करने में सफल होंगे. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि पार्टी किस तरह बहुमत जुटाएगी. गोवा कांग्रेस के प्रमुख गिरीश चूड़ांकर ने कहा कि राज्यपाल दो तरह के नियम नहीं रख सकते. उन्होंने कहा, 'जब कर्नाटक के राज्यपाल ने सबसे बड़ी पार्टी को आमंत्रित किया है तो गोवा में भी वही नज़ीर दी जानी चाहिए.' चूडांकर ने कहा कि कांग्रेस, 'गोवा की राज्यपाल को पिछले साल उनके द्वारा की गई गलती को सुधारने का मौका दे रही है.' गोवा में भाजपा नीत सरकार के मुखिया मनोहर पर्रिकर हैं जो वर्तमान में अग्नाशय संबंधी बीमारी का उपचार कराने के लिए अमेरिका में हैं. वहीं, बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी भी बिहार के राज्यपाल से विधानसभा को भंग करने और कर्नाटक की तरह सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का आग्रह करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है. लालू प्रसाद के बेटे और विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी ने उन्होंने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलने का समय मांगा है, जिनके समक्ष 'हम यह कहना चाहते हैं कि दोहरे मानक नहीं हो सकते.' जदयू-भाजपा गठबंधन के पास 243 सदस्यीय विधानसभा में से 131 सीट हैं, लेकिन अब भी राजद 80 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. तेजस्वी ने कहा कि यदि कर्नाटक के राज्यपाल सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं तो राजद को भी सरकार बनाने का अधिकार है. उन्होंने कहा, 'हम बिहार के राज्यपाल से राज्य सरकार को बर्खास्त करने और राजद को सरकार गठन के लिए आमंत्रित करने का आग्रह करेंगे.' तेजस्वी ने ट्वीट किया, 'मैं अपने विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलूंगा क्योंकि हम बिहार में सबसे बड़ी पार्टी हैं.' वहीं, मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता इबोबी सिंह ने भी कहा कि वह सरकार गठन का दावा करने के लिए राज्यपाल से मिलने का समय मांगेंगे. मणिपुर में पिछले साल हुए चुनाव में कांग्रेस को 60 सदस्यीय विधानसभा में 28 सीट मिली थीं. भाजपा के खाते में 21 सीट आई थीं. भाजपा ने क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था. तब राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने कांग्रेस के दावे को नजरअंदाज कर भाजपा और क्षेत्रीय दलों के गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था. माकपा प्रमुख सीताराम येचुरी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा नियुक्त राज्यपालों ने न तो गोवा में, न मणिपुर में और न ही मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया और केंद्रीय मंत्रियों ने उनके समर्थन में दलीलें दीं.

कर्नाटक के सियासी घटनाक्रमों से उठी हिलोर के बीच कांग्रेस शुक्रवार को सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते गोवा और मणिपुर में राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. वहीं, लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भी कहा कि वह सबसे बड़ा दल होने के …

Read More »

कर्नाटक में सियासी घमासान, PM मोदी ने देवगौड़ा को फोन कर दी जन्मदिन की बधाई

कर्नाटक की राजनीति में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा जेडीएस का प्रमुख चेहरा होने के साथ-साथ राज्य के सबसे बुजुर्ग नेता भी हैं. उन्होंने 85 साल की उम्र पूरी कर ली है. देवगौड़ा का जन्म 18 मई 1933 को कनार्टक के हासन जिले के होलनरसिपुर तालुक में हरदनहल्ली गांव में हुआ था. वह किसान परिवार से संबंध रखते हैं और उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री ले रखी है. 20 साल की उम्र में उन्होंने राजनीति में कदम रखा. 1994 में देवगौड़ा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने और दो साल के बाद केंद्र में संयुक्त मोर्चा की सरकार बनी तो वे प्रधानमंत्री बने. उन्होंने अपनी राजनीतिक शुरुआत कांग्रेस पार्टी से 1953 में किया, लेकिन 1962 में पार्टी छोड़ दी. इसी साल निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में उतरे देवगौड़ा होलनरसिपुर सीट से विधायक बने. इसके बाद 1967, 1972, और 1976, 82 में लगातार चार बार विधायक बने. आपातकाल के दौरान 18 महीने जेल में भी रहे. कर्नाटक में जनता पार्टी की सरकार में लोकनिर्माण और सिंचाई मंत्री भी रह चुके हैं. 1989 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 1991 में वह हासन संसदीय क्षेत्र से संसद के लिए निर्वाचित हुए और दो बार जनता दल के नेता बने.

कर्नाटक में जारी सियासी जोड़ तोड़ के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के प्रमुख एचडी दोवगौड़ा को फोन करके जन्मदिन की बधाई दी और उनकी सेहत और लंबी उम्र की कामना की. बता दें कि देवगौड़ा दर्शन के लिए आज तिरुपति बालाजी मंदिर गए हुए हैं, …

Read More »

महंगी होगी हवाई यात्रा !

हवाई यात्रा करने वालो का खर्च बढ़ने की खबरे आ रही है. जेट फ्यूल की कीमतें बढ़ना इसका कारन माना जा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार मई 2018 के शुरुआती 15 दिनों में हवाई किराया पिछले साल के मुकाबले 17 पर्सेंट तक बढ़ गया है. भारत के ऑनलाइन पोर्टल Yatra.com के सीओओ (बीटूसी) शरत ढल ने बताया, ‘मई की शुरुआत में कई अहम रूट्स पर औसतन किराया अप्रैल के मुकाबले 15 पर्सेंट ज्यादा हो गया है. वहीं, पिछले साल मई की तुलना में इसमें 10 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है.’ शरत ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में एविएशन टरबाइन फ्यूल यानी जेट फ्यूल की कीमत में 6.3 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई थी. समर हॉलीडे की डिमांड भी पीक पर है. किराया बढ़ने की बड़ी वजह ये दोनों हैं. एक वेबसाइट के मुताबिक, मई 2018 में दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत 26.4 पर्सेंट बढ़कर 65,340 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई, जो मई 2017 में 51,696 रुपये प्रति किलोलीटर थी. अगर जेट फ्यूल के दाम की तुलना अप्रैल 2018 से करें तो इसमें 6.3 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल में इसकी कीमत 61,450 रुपये प्रति किलोलीटर थी. भारत में जेट फ्यूल पर काफी टैक्स लगता है. इस वजह से देश में एयरलाइन ऑपरेशन की कुल लागत में 50 पर्सेंट हिस्सा जेट फ्यूल का होता है. भारत में डोमेस्टिक पैसेंजर्स ग्रोथ दुनिया में सबसे ज्यादा है. गोपनीयता की शर्त पर इंडियन एयरलाइन के एक सीनियर एग्जिक्यूटिव ने बताया, ‘किराया बढ़ने से डिमांड भी प्रभावित हो रही है. एविएशन कॉस्ट प्लस बिजनेस नहीं है और कॉम्पिटिशन के चलते बढ़ती लागत का बोझ यात्रियों पर नहीं डाला जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘आखिरी मिनट (यात्रा की तारीख के 7 दिनों के भीतर बुक किए गए) के किराए में बढ़ोतरी ज्यादा दिखाई दे रही है. इससे डिमांड में गिरावट आई है. किराए में बढ़ोतरी के चलते मई के शुरुआती 15 दिनों में सभी एयरलाइंस के यात्रियों की संख्या में गिरावट का ट्रेंड है.’

हवाई यात्रा करने वालो का खर्च बढ़ने की खबरे आ रही है. जेट फ्यूल की कीमतें बढ़ना इसका कारन माना जा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार मई 2018 के शुरुआती 15 दिनों में हवाई किराया पिछले साल के मुकाबले 17 पर्सेंट तक बढ़ गया है. भारत के ऑनलाइन पोर्टल …

Read More »

आज रमज़ान का पहला जुम्मा

इबादत के माहे रमज़ान का आज दूसरा दिन किसी नेमत से कम नहीं है, क्योकि आज जुम्मा है. जुम्मे की नमाज का अपना की सवाब है जिसे हर मुस्लिम जानता है. देश और दुनियाभर का मुस्लिम समुदाय रमज़ान के दौरान रोज़े रखते हुए खुदा से खैरियत की दुआ करता है. सुबह, दोपहर, शाम, पांच वक़्त की नमाज़ें अता की जा रही है. अजान की आवाज से सुबह की शरुआत और रोज़े और इबादत में दिन का गुजरना इस पाक महीनेभर चलने वाला मजहबी दस्तूर है. इस साल रमज़ान का आग़ाज़ 17 मई 2018 यानी गुरूवार को हो चूका है. कयास लगाए जा रहे हैं की यदि इस रमज़ान तीस दिन का चाँद हुआ तो इस रमजान के पाक महीने में पांच जुमा यानी पांच शुक्रवार पड़ सकते हैं. रमज़ान के यह शुक्रवार दूसरे रोजे 18 मई, नौंवा रोजा 25 मई, सोलहवां रोजा 01 जून, तेइसवां रोजा 08 जून और तीसवां रोजा 15 जून को पड़ेगा. बताया जाता है कि रमज़ान के महीने में आखिरी जुमा का बड़ा महत्त्व होता है. आपको बता दें कि बुधवार को रमज़ान के चाँद का दीदार काफी मुश्किल से हो पाया. इस चाँद की मौजूदगी केवल 29 सेकंड के लिए ही रही, जिस कारण कई जगह चाँद का दीदार हुआ और कई जगह नहीं हुआ.

इबादत के माहे रमज़ान का आज दूसरा दिन किसी नेमत से कम नहीं है, क्योकि आज जुम्मा है. जुम्मे की नमाज का अपना की सवाब है जिसे हर मुस्लिम जानता है. देश और दुनियाभर का मुस्लिम समुदाय रमज़ान के दौरान रोज़े रखते हुए खुदा से खैरियत की दुआ करता है. …

Read More »

राशिफल 18 मई: नौकरी में प्रमोशन के आसार, यात्रा से बचें

ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): कुछ नया सीखने की इच्‍छा रहेगी। परिवार के सदस्‍यों की राय लेकर योजना बनाएं। कोर्ट केस परिणाम आपके पक्ष में आएगा। शत्रुओं से सावधान रहें। नौकरी में नई जिम्‍मेदारी मिल सकती है। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): व्‍यावसायिक कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी। वित्‍तीय पक्ष मजबूत रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य की नजर अंदाजी भारी पड़ सकती है। मित्रों के साथ मस्‍ती भरे पल बिताएंगे। आपकी सर्वत्र प्रशंसा होगी। यात्रा शुभ। GEMINI (21 मई – 20 जून): उच्‍च पदस्‍थ अधिकारियों का पूरा पूरा सहयोग मिलेगा। रुपए पैसों की आवक अच्‍छी बनी रहेगी। पति पत्‍नी में आपसी मतभेद दूर होंगे। बुजुर्गों के स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता हो सकती है। निवेश से लाभ। CANCER (21 जून – 22 जुलाई): फि‍जूलखर्ची से परेशान हो सकते हैं। मौसमी बीमारियों से परेशान रहेंगे। ससुराल पक्ष में किसी से अनबन हो सकती है। अकारण कार्यों में विलंब होगा। मित्रों के सहयोग से कार्य बनेंगे। निवेश लाभदायक। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): परिवार के साथ मधुर संबंध रहेंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर होती जाएगी। आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा। व्‍यापार में पकड़ थोड़ी ढीली रहेगी। पत्‍नी की सलाह लाभदायक रहेगी। मित्रों के साथ घूमने जाएंगे। VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): नौकरी में पदोन्‍नति के अवसर प्राप्‍त हो सकते हैं। समाज के कार्यों में हिस्‍सा लेंगे। पूजा पाठ ईश्‍वर भक्ति में मन लेगा। प्रेम प्रसंग विवाह में तब्‍दील हो सकते हैं। मन शांत रहेगा। यात्रा न करें। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्‍नेह मिलेगा। मित्राें के साथ घूमने जाने की योजना बनेगी। रचनात्‍मक कार्यों में रुचि रहेगी। खानपान का शौक बढ़ेगा। बेरोजगारों को रोजगार के उचित अवसर प्राप्‍त होंगे। SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): आपकी योग्‍यता व परिश्रम की कद्र नहीं होगी। पारिवारिक जिम्‍मेदारियां बढ़ेंगी। बाहरी यात्राएं आर्थिक लाभ देंगी। परोपकार के कार्यों में विशेष रुचि रहेगी। आय व्‍यय का संतुलन बनाकर चलें। निवेश न करें। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): मेहनत व परिश्रम का पूरा-पूरा लाभ मिलेगा। गुप्‍त बातें उजागर होने से मान सम्‍मान में कमी आएगी। पत्‍नी को मन की बात बताकर हल्‍का महसूस करेंगे। नया वाहन क्रय कर सकते हैं। सेहत अच्‍छी रहेगी। CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): कार्यों में प्रगति हेतु किए गए प्रयास अच्‍छे साबित होंगे। व्‍यापार में मुनाफा होने के पूर्ण आसार हैं। घनिष्‍ठ मित्रों का सहयोग प्राप्‍त होगा। वाहन पर खर्च बढ़ेगा। पढ़ने का शौक बढ़ेगा। वाद विवाद में न पड़ें। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): वैवाहिक जीवन में मधुरता का रस घुलेगा। पेंशन संबंधी रुके कार्य आगे बढ़ेंगे। आर्थिक मामलों में हालात अापके पक्ष में रहेंगे। इंटरव्‍यू व प्रतियोगिता में आप अपनी मेहनत से सफल होंगे। मन प्रसन्‍न रहेगा। PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): नई व्‍यापारिक योजनाएं बनती बिगड़ती रहेंगी। नौकरी में अधिकारी आपसे नाखुश रह सकते हैं। मित्रों के बीच गलतफहमियां बढ़ सकती हैं। नया वाहन क्रय कर सकते हैं। भौतिक साधनों में बढ़ोतरी होगी।

ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): कुछ नया सीखने की इच्‍छा रहेगी। परिवार के सदस्‍यों की राय लेकर योजना बनाएं। कोर्ट केस परिणाम आपके पक्ष में आएगा। शत्रुओं से सावधान रहें। नौकरी में नई जिम्‍मेदारी मिल सकती है। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): व्‍यावसायिक कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी। वित्‍तीय …

Read More »

बैंक ऑफ़ इंडिया ने निकाली फ्रेशर के लिए वैकेंसी, यह है आवेदन करने का तरीका

बैंक ऑफ़ इंडिया 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन बैंक ऑफ़ इंडिया में 31/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: कार्यालय सहायक शिक्षा की आवश्यकता: B.A, B.Sc, B.Com रिक्तियां: 01पद वेतन रुपये: 15000 अनुभव: फ्रेशर नौकरी करने का स्थान: लखनऊ आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31/05/2018 चयन प्रक्रिया इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 31/05/2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं। चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर बैंक ऑफ़ इंडिया मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा। आवेदन कैसे करे? इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां)। ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए। योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा।

बैंक ऑफ़ इंडिया 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन बैंक ऑफ़ इंडिया में 31/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: कार्यालय सहायक शिक्षा की आवश्यकता: …

Read More »

12वीं पास जल्द करें आवेदन, यहां है नौकरी का सुनहरा मौका

IOCL 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन IOCL में 16/06/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: जूनियर ऑपरेटर शिक्षा की आवश्यकता: ITI, 12TH रिक्तियां: 58पोस्ट वेतन रुपये: 10500 - रुपये . 24500/- प्रति महीने अनुभव: 1 - 2 वर्ष नौकरी करने का स्थान: भारत भर में आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16/06/2018 चयन प्रक्रिया इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 16/06/2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं। चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड IOCL मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा। आवेदन कैसे करे? इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां)। ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए। योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा। नौकरी के लिए पता Indira Gandhi Centre for Atomic Research, Scope Complex, Core-2, Institutional Area, New Delhi, Delhi महत्वपूर्ण तिथियाँ इस जॉब के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16/06/2018

IOCL 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन IOCL में 16/06/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: जूनियर ऑपरेटर शिक्षा की आवश्यकता: ITI, 12TH रिक्तियां: 58पोस्ट …

Read More »

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के बाद अब केजरीवाल के मंत्री से मारपीट का मामला गरमाया

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में किसी ने भी मारपीट करने वाले आरोपितों के बारे में नहीं बताया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज की जब जांच की गई तो परमार मंत्री के साथ मारपीट करते देखे गए, जिसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। ज्ञात हो कि 20 फरवरी को इमरान हुसैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि दोपहर 12.30 बजे सचिवालय में प्लाजा के अंदर लिफ्ट में कुछ लोगों ने उनसे कहा कि उन्हें मुख्य सचिव ने कहा है कि उनके साथ धक्कामुक्की की गई है। आम आदमी पार्टी के मंत्रियों व विधायकों से बदला लेना है। उन लोगों ने उन्हें लिफ्ट में बंदी बना लिया और धक्कामुक्की व मारपीट की। उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। उन लोगों ने उनके स्टाफ हिमांशु की भी पिटाई की। उन लोगों ने धमकी दी कि सचिवालय में उन्हें कोई काम नहीं करने दिया जाएगा। कार्यालय आने पर उनकी हत्या कर दी जाएगी।पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में किसी ने भी मारपीट करने वाले आरोपितों के बारे में नहीं बताया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज की जब जांच की गई तो परमार मंत्री के साथ मारपीट करते देखे गए, जिसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। ज्ञात हो कि 20 फरवरी को इमरान हुसैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि दोपहर 12.30 बजे सचिवालय में प्लाजा के अंदर लिफ्ट में कुछ लोगों ने उनसे कहा कि उन्हें मुख्य सचिव ने कहा है कि उनके साथ धक्कामुक्की की गई है। आम आदमी पार्टी के मंत्रियों व विधायकों से बदला लेना है। उन लोगों ने उन्हें लिफ्ट में बंदी बना लिया और धक्कामुक्की व मारपीट की। उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। उन लोगों ने उनके स्टाफ हिमांशु की भी पिटाई की। उन लोगों ने धमकी दी कि सचिवालय में उन्हें कोई काम नहीं करने दिया जाएगा। कार्यालय आने पर उनकी हत्या कर दी जाएगी।

सीसीटीवी घोटाले को लेकर विपक्ष के आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक और मुश्किल में घिरते दिखाई दे रहे हैं। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की पिटाई मामले में दिल्‍ली पुलिस 18 मई (शुक्रवार) को अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी। वहीं, अब दिल्ली सरकार के खाद्य एवं …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com