Uncategorized

CCTV मुद्दे पर CM केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा खत, पूछा- कमेटी आखिर करेगी क्या?

केजरीवाल ने अपने खत में आरोप लगाते हुए लिखा है कि एलजी ने दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक की फाइल भी रोकी थी, जिसकी वजह से डेढ़ साल तक दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक नहीं बन पाए।

दिल्ली में सीसीटीवी लगाने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP), भाजपा और कांग्रेस आपस में ही भिड़ गई हैं। एक ओर जहां भाजपा और कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार पर सीसीटीवी प्रोजेक्ट का ठेका देने को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, वहीं अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में प्रधानमंत्री …

Read More »

दिल्‍ली में आज हल्की बूंदाबांदी व आंधी का अनुमान, 6 सालों में सबसे गर्म रहा 11 मई का दिन

2013 41 2014 39 2015 42 2016 39 2017 40 2018 42.8

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार देर रात मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।  आंधी व तेज हवाएं चलेंगी। हवा की गति इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी। रविवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके बाद तापमान में धीरे …

Read More »

विमान हाईजैक केस का पाकिस्‍तानी लिंक, आतंकियों की याचिका पर HC ने दिल्‍ली सरकार से मांगा जवाब

दिल्ली से एयर इंडिया विमान को हाईजैक करने और पाकिस्तान ले जाने के मामले में पाकिस्तानी अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए दो आतंकियों की याचिका पर हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। दोनों ने अपने ऊपर लगे भारत के खिलाफ युद्ध लड़ने के आरोपों को रद करने की मांग की है। दोनों दोषियों को पाकिस्तान की अदालत ने सजा सुनाई थी। सतनाम सिंह और तेजेंद्र पाल सिंह ने न्यायमूर्ति संजीव सचदेव की बेंच में भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप को चुनौती दी है। ज्ञात हो कि वर्ष 1981 में पाकिस्तान में एयर इंडिया विमान को हाईजैक करने के मामले मे दोनों दोषियों को उम्रकैद के बाद पाकिस्तान से साल 2000 में निर्वासित कर दिया गया था। हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने सितंबर 2014 में निचले अदालत के फैसले को बदलने से मना कर दिया था। दोषियों ने अमृतसर के रास्ते नई दिल्ली से श्रीनगर जा रही एयर इंडिया विमान को हाईजैक करके लाहौर ले जाने पर मजबूर किया था। वहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें कारावास की सजा सुनाई गई थी। विमान में 111 यात्रियों व छह चालक दल सवार थे।

दिल्ली से एयर इंडिया विमान को हाईजैक करने और पाकिस्तान ले जाने के मामले में पाकिस्तानी अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए दो आतंकियों की याचिका पर हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। दोनों ने अपने ऊपर लगे भारत के खिलाफ युद्ध लड़ने के आरोपों को रद करने …

Read More »

दिल्ली पुलिस ने किया रहस्यमयी हत्या का पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस ने रहस्यमयी हत्या के मामले को सुलझा लिए है, कुछ दिनों पहले पुलिस को तुगलकाबाद किले के जंगलों में मिली युवक की अधजली लाश मिली थी, जिसकी शिनाख्त करना मुश्किल था. लेकिन, मृतक के बाजू पर 'यू एन नीरज' नाम से टैटू था. इसी टैटू की मदद से पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की और जांच कर दो नाबालिग लड़कियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया. इस मामले में जब पुलिस ने नीरज के करीबियों से पूछताछ की, तो पता चला कि नीरज अपने एक दोस्त के साथ घटना के रोज तुगलकाबाद के जंगल में दो लड़कियों से मिलने गया था. इन लड़कियों में से एक ने नीरज को अपनी सहेली के साथ अकेले में मिलने के लिए बुलाया था और यह भी बताया था कि वह अपने दोस्त को साथ ले आए. बाद में मौका पाकर नीरज का कत्ल कर दिया गया. यह सुराग मिलने के बाद पुलिस ने उन लड़कियों की तलाश शुरू की, काफी मशक्कत के बाद जब पुलिस इस लड़की के पास पहुंची तो शुरू में वह किसी पेशेवर अपराधी की तरह लगातार पुलिस को गुमराह करती रही. मगर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू की तो जो सच सामने आया वो बेहद चौंकाने वाला था. दरअसल इस लड़की के भाई शिवा की दोस्ती नीरज की रिश्तेदार के साथ थी जिससे वह शादी करना चाहता था, लेकिन शिवा पहले से शादीशुदा था, लिहाजा इनके शादी के प्रस्ताव को लड़की वालों ने ठुकरा दिया, बस इसी बात का बदला लेने के लिए शिवा ने अपनी बहन के जरिए नीरज को ट्रैप किया और मौका मिलते ही उसे मार डाला. फ़िलहाल पुलिस ने सभी अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

दिल्ली पुलिस ने रहस्यमयी हत्या के मामले को सुलझा लिए है, कुछ  दिनों पहले पुलिस को तुगलकाबाद किले के जंगलों में मिली युवक की अधजली लाश मिली थी, जिसकी शिनाख्त करना मुश्किल था. लेकिन, मृतक के बाजू पर  ‘यू एन नीरज’ नाम से टैटू था. इसी टैटू की मदद से …

Read More »

राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भाजपा ने दागे सवाल

राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भाजपा ने दागे सवाल

कर्नाटक चुनाव में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है, ऐसे में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर अपने चरम पर है, आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने जहाँ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके भाजपा पर हमला बोला, वहीं राहुल गाँधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा …

Read More »

ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे के लिए पीएम के इंतजार से SC को एतराज

135 किलोमीटर लम्बे ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे जो कुंडली से पलवल तक गाजियाबाद के रास्ते जाता है को लेकर नाराज सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर एक्सप्रेस-वे तैयार है तो उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री का इंतजार क्यों किया जा रहा है. कोर्ट ने कहा है कि अगर इस महीने के आखिर तक उद्घाटन नहीं होता है, तो 1 जून से इसे जनता के लिए खोल दिया जाए. सुनवाई में NHAI ने बताया कि हमने उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री से कहा है. इस पर कोर्ट ने कहा कि अगर वो नहीं करते हैं तो आप क्यों नहीं कर देते, मेहनत तो आप लोगों की है. पिछली सुनवाई में आपने कहा था कि अप्रैल में उद्घाटन होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गौरतलब है कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सात इंटरचेंज मौजूद हैं, जिससे एक से दूसरे शहर तक जा सकते हैं. पहले 29 अप्रैल को इसका उद्घाटन होने वाला था, लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ा दी गई है. दूसरी ओर वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे के मुद्दे पर हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि इस एक्सप्रेस-वे का 81 फीसदी काम पूरा हो चुका है, जबकि डेडलाइन फरवरी 2019 की है. हम ये काम जून 2018 तक पूरा कर लेंगे. कोर्ट ने कहा है कि इस काम में देरी जनता के लिए अच्छी नहीं होगी.

135 किलोमीटर लम्बे ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे जो कुंडली से पलवल तक गाजियाबाद के रास्ते जाता है को लेकर नाराज सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर एक्सप्रेस-वे तैयार है तो उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री का इंतजार क्यों किया जा रहा है. कोर्ट ने कहा है कि अगर इस महीने के आखिर …

Read More »

बगदादी के करीबी समेत IS के पांच बड़े आतंकी दबोचे गए

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच मोस्ट वांटेड आतंकियों को दबोच लिया गया है। इनमें आईएस सरगना अबू बकर अल-बगदादी का बेहद करीबी अबू जैद अल-इराकी भी शामिल है। इनके पकड़े जाने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने खुद ट्वीट कर आतंकियों को दबोचे जाने की जानकारी दी। साथ ही बताया कि इन आतंकियों को इराकी और अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के समन्वय से पकड़ा गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार में इराकी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दबोचे गए आतंकियों में चार इराकी और एक सीरियाई है। इनकी गिरफ्तारी तीन महीने के अभियान का नतीजा है। वे सीरिया और तुर्की में छुपे हुए थे। दो इराकी अधिकारियों ने अखबार को बताया कि आईएस के कई बड़े आतंकियों पर नजर रखी जा रही थी। इस साल की शुरुआत में खुफिया जानकारी मिलने के बाद इनकी गिरफ्तारी हुई। सीरिया के अबू जैद अल-इराकी को तुर्की के सकार्या शहर से पकड़ा गया। वह अपनी सीरियाई पत्नी के साथ तुर्की में अपने भाई की पहचान पर रहता था। वह बगदादी का भरोसेमंद सहयोगी था और विभिन्न देशों में आईएस के बैंक खाते देखता था।आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच मोस्ट वांटेड आतंकियों को दबोच लिया गया है। इनमें आईएस सरगना अबू बकर अल-बगदादी का बेहद करीबी अबू जैद अल-इराकी भी शामिल है। इनके पकड़े जाने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने खुद ट्वीट कर आतंकियों को दबोचे जाने की जानकारी दी। साथ ही बताया कि इन आतंकियों को इराकी और अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के समन्वय से पकड़ा गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार में इराकी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दबोचे गए आतंकियों में चार इराकी और एक सीरियाई है। इनकी गिरफ्तारी तीन महीने के अभियान का नतीजा है। वे सीरिया और तुर्की में छुपे हुए थे। दो इराकी अधिकारियों ने अखबार को बताया कि आईएस के कई बड़े आतंकियों पर नजर रखी जा रही थी। इस साल की शुरुआत में खुफिया जानकारी मिलने के बाद इनकी गिरफ्तारी हुई। सीरिया के अबू जैद अल-इराकी को तुर्की के सकार्या शहर से पकड़ा गया। वह अपनी सीरियाई पत्नी के साथ तुर्की में अपने भाई की पहचान पर रहता था। वह बगदादी का भरोसेमंद सहयोगी था और विभिन्न देशों में आईएस के बैंक खाते देखता था।

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच मोस्ट वांटेड आतंकियों को दबोच लिया गया है। इनमें आईएस सरगना अबू बकर अल-बगदादी का बेहद करीबी अबू जैद अल-इराकी भी शामिल है। इनके पकड़े जाने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने खुद ट्वीट कर आतंकियों को …

Read More »

पीएम मोदी पहुंचे पशुनपतिनाथ मंदिर, नेपाल दौरे का आज अंतिम दिन

नेपाल अपने दौरे के दूसरे दिन काठमंडु स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन किए। पीएम के आगमन को लेकर यहां विशेष इंतजाम किए गए थे। प्रधानमंत्री यहां बने मंदिरों में दर्शन के बाद भागवान पशुपतिनाथ का अभिषेक भी करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह मुक्तिनाथ धाम मंदिर पहुंचे। यहां पीएम का स्वागत करने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे। यहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने मंदिर में विशेष पूजा की साथ ही यहां की शांति और सुंदरता का जी भर के अनुभव किया। मुक्तिनाथ धाम मंदिर को नेपाल में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस स्थान को पृथ्वि के चार स्थानों में अहम माना जाता है। यहां भगवान विष्णु को श्राम से मुक्ति मिली थी। प्रधानमंत्री इसके बाद काठमंडु स्थित पशुपतिनाथ के मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। इससे पहले भी पीएम जब नेपाल दौरे पर आए थे तो उन्होंने यहां पर दर्शन और पूजा की थी। इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने जनकपुर में माता सीता के मंदिर में दर्शन के साथ ही विशेष पूजा भी की थी। पीएम मोदी के इस सांस्कृतिक यात्रा के दौरान उन्होंने जनकपुर से अयोध्या के बीच बस सेवा की शुरुआत करने के अलावा रामायण सर्किट को भी महत्वपूर्ण बताया। View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter ANI ✔ @ANI Prime Minister Narendra Modi at #Nepal's Muktinath Temple. 07:57 - 12 May 2018 125 34 people are talking about this Twitter Ads information and privacy मोदी-ओली ने रखी 900 मेगावाट के जलविद्युत संयंत्र की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष केपी शर्मा ओली ने शुक्रवार को रिमोट के जरिये 900 मेगावाट के अरुण-3 जलविद्युत संयंत्र की आधारशिला रखी। यह संयंत्र पूर्वी नेपाल के तुमलिंगतर क्षेत्र में स्थापित होगा। नेपाल में इस परियोजना के जरिये 1.5 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) आने की संभावना है। इस संयंत्र के स्थापित होने से हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। हाल ही में नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अध्यक्षता में हुई इंवेस्टमेंट बोर्ड नेपाल (आइबीएन) की बैठक में "सतलुज जल विद्युत निगम पावर डेवलेपमेंट कंपनी" को इसका लाइसेंस प्रदान किया था। यह भारत सरकार की कंपनी "सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड" की सब्सिडिरी कंपनी है। जलविद्युत उत्पादन के इतिहास में अरुण-3 सबसे ज्यादा क्षमता की परियोजना है। इसका निर्माण पांच साल में पूरा होना है। नेपाल इस समय बिजली की कमी से जूझ रहा है। इस संयंत्र में उत्पादन शुरू होने के बाद उसकी घरेलू जरूरतें पूरी हो सकेंगी। ओली ने की पुराने नोट बदलने की अपील नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शुक्रवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नोटबंदी के दौरान बंद हुए 1,000 और 500 के पुराने भारतीय नोट बदलने की गुजारिश की। ये नोट नेपाल के बैंकों और नागरिकों के पास अभी भी मौजूद हैं। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नेपाल के साथ सभी गलतफहमियां दूर कर ली गई हैं, लेकिन नोट बदलने के आग्रह पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। दोनों प्रधानमंत्रियों और प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ओली ने कहा कि नेपाल भारत के साथ आपसी विश्वास पर आधारित मजबूत रिश्तों का ख्वाहिशमंद है जो कभी-कभी उभरने वाले या छोटे-मोटे मतभेदों से प्रभावित न हों, क्योंकि पड़ोसियों के बीच ऐसे मतभेद स्वाभाविक हैं। वह अपरोक्ष रूप से 2015 में नेपाल में नए संविधान के अस्तित्व में आने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में आए तनाव का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने नेपाली संविधान दिवस (19 सितंबर) तक सभी मसलों का समाधान कर लेने पर सहमति व्यक्त की है। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं में करीब आधा दर्जन अहम मसलों पर सहमति बन गई है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहे हैं। हाल में हुए चुनाव और उसके परिणाम नेपाल के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के रिश्ते अंतरसरकारी संबंधों से ऊपर हैं, यह परिवार की तरह ज्यादा हैं। मोदी ने कहा, वह चारों तरफ जमीन से घिरे नेपाल को जमीन और जल दोनों से जुड़े राष्ट्र में बदलने के ओली के विजन का पुरजोर समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा, "आज की वार्ता में हमने दोनों देशों के बीच कृषि, अंतरदेशीय जलमार्ग और रेलवे के क्षेत्र में उठाए गए कदमों पर विचार-विमर्श किया। इससे दोनों देशों के लोगों और व्यापार के बीच आपसी संपर्क बढ़ेगा। अंतरदेशीय जलमार्ग के क्षेत्र में हमारा सहयोग बेहद अहम है।" प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के कृषि मंत्रियों के बीच भी जल्द बैठक होगी ताकि कृषि शोध, कृषि शिक्षा और कृषि विकास के लिए रोडमैप पर काम शुरू हो सके। मोदी ने काठमांडू के कैंसर अस्पताल में भाभाट्रॉन रेडिएशन थैरेपी मशीन लगाने की भी घोषणा की। दोनों नेताओं ने 4,600 मेगावाट की भारत-नेपाल संयुक्त पंचेश्वर बहुउद्देश्यीय परियोजना निर्माण के लिए जल्द से जल्द बैठक करने पर सहमति जताई

नेपाल अपने दौरे के दूसरे दिन काठमंडु स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन किए। पीएम के आगमन को लेकर यहां विशेष इंतजाम किए गए थे। प्रधानमंत्री यहां बने मंदिरों में दर्शन के बाद भागवान पशुपतिनाथ का अभिषेक भी करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह मुक्तिनाथ धाम मंदिर पहुंचे। यहां …

Read More »

भारतीय नौसेना के पोत करेंगे मालदीव के EEZ की संयुक्त निगरानी

मालदीव के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (EEZ) की संयुक्त निगरानी के लिए भारतीय नौसेना का एक पोत तैनात किया गया है. इस कदम को दोनों देशों के संबंधों में आई गिरावट में सुधार लाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. भाषा के मुताबिक भारतीय नौसेना ने कहा कि उसके पोत सुमेधा को 9 से 17 मई तक के लिए मालदीव के EEZ की संयुक्त निगरानी के लिए तैनात किया गया है. नौसेना ने कहा कि यह मालदीव के विशाल EEZ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार और भारतीय नौसेना का प्रयास है. नौसेना ने कहा कि यह तैनाती उसके 'मिशन आधारित तैनाती' के तौर पर की गई है. मालदीव एक छोटा-सा देश सही, लेकिन वास्तव में भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है. जानिए ऐसी दस वजहें कि हम मालदीव के हालात पर मूकदर्शक क्यों नहीं रह सकते... 1. मालदीव हिंद महासागर में सामरिक रूप से काफी महत्वपूर्ण जगह पर स्थित है. यह हमारे देश के लक्षद्वीप समूह से महज 700 किमी. दूर है. मालदीव एक ऐसे महत्वपूर्ण जहाज मार्ग से सटा हुआ है जिससे होकर चीन, जापान और भारत जैसे कई देशों को ऊर्जा की आपूर्ति होती है. भारत का करीब 97 फीसदी अंतरराष्ट्रीय व्यापार हिंद महासागर के द्वारा ही होता है. इसलिए यह समझा जा सकता है कि इसके मार्गों को सुरक्ष‍ित करना भारत के लिए कितना महत्वपूर्ण है. 2. हिंद महासागर इलाके में 40 से ज्यादा देश और दुनिया की करीब 40 फीसदी आबादी है. चीन ने एंटी पायरेसी अभियान के नाम पर दस साल पहले हिंद महासागर में अदन की खाड़ी तक अपने नौसैनिक जहाज भेजने शुरू किए. इसकी वजह से मालदीव का महत्व लगातार बढ़ता गया और अब यह अंतरराष्ट्रीय भू-राजनीति का केंद्र बन गया है. 3. भारत अब दक्ष‍िण एशिया में एक महत्वपूर्ण ताकत बन गया है. हिंद महासागर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसके लिए भारत को सुरक्षा और प्रतिरक्षा के क्षेत्र में मालदीव के साथ सहयोग कायम करना होगा. 4. चीन का मालदीव के साथ बढ़ता आर्थिक सहयोग भारत के लिए चिंता की बात है. मालदीव के विदेशी कर्ज में करीब 70 फीसदी हिस्सा चीन का हो गया है. इसके पहले दशकों तक मालदीव के भारत के साथ करीबी रिश्ते रहे हैं. वहां चीन का दूतावास 2011 में ही खुला है. भारत इसके काफी पहले 1972 में ही वहां अपना दूतावास खोल चुका था. इसलिए अब भारत को चीन के इस दबदबे को कम करने के लिए कोई कदम उठाना ही होगा. मौजूदा राजनीतिक संकट इसके लिए एक मौका है. 5. भारत और मालदीव का दशकों पुराना धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और कारोबारी रिश्ता है. मालदीव को 1965 में आजादी मिलने के बाद मान्यता देने वाले पहले देशों में भारत शामिल है. इसलिए मालदीव हमारे लिए महत्वपूर्ण है. 6. मालदीव में करीब 25,000 भारतीय रहते हैं, जो दूसरा सबसे बड़ा विदेशी समुदाय है. मालदीव में हर साल जाने वाले पर्यटकों का करीब 6 फीसदी भारत का है. वहां खासकर बॉलीवुड सेलिब्रेटीज छुट्टियां मनाना पसंद करते हैं. वहां कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हुई है. 7. मालदीव से भारत में भी बड़ी संख्या में वहां के नागरिक शिक्षा, उपचार और कारोबार के लिए आते हैं. भारत में उच्च शिक्षा या उपचार के लिए लॉन्ग टर्म वीजा हासिल करने वाले मालदीव के नागरिकों की संख्या दिनोदिन बढ़ रही है. 8. मालदीव की जनसंख्या का बड़ा हिस्सा यह चाहता है कि इस संकट के दौर में भारत मदद करे. इनमें पूर्व राष्ट्रपति नशीद की पार्टी एमडीपी जैसे विपक्षी दल और उनके समर्थक भी हैं. 9. मालदीव सार्क का सदस्य देश है. सार्क में भारत की भूमिका एक अगुआ राष्ट्र की तरह है. ऐसा ही चलता रहा तो मालदीव के आगे चलकर सार्क से बाहर निकल जाने के आसार हैं. इसलिए भारत के लिए यह जरूरी है कि उसे किसी तरह सार्क में बनाया रखा जाए. मालदीव सार्क का एकमात्र ऐसा देश है जहां पीएम मोदी का दौरा नहीं हुआ है. 10 . मालदीव एक सुन्नी मुसलमान बहुल देश है. मौजूदा राष्ट्रपति यामीन ने देश में धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा दिया है. ऐसा माना जाता है कि मालदीव से बड़ी संख्या में नौजवान सीरिया जाकर आइएसआइएस में भर्ती हुए हैं. कमजोर मालदीव धार्मिक अतिवादियों और कट्टरपंथियों की पनाहगाह बन सकता है. इसके अलावा वहां तस्करी और नशीली दवाओं का व्यापार भी बढ़ सकता है. यह सब भारत की चिंता बढ़ाने वाली बातें हैं. हमारे बगल में पहले से पाकिस्तान जैसा धार्मिक कट्टरता वाला देश है, हम पड़ोस में एक और इस्लामी कट्टर देश को वहन नहीं कर सकते, इस पर अंकुश लगाना होगा.

मालदीव के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (EEZ) की संयुक्त निगरानी के लिए भारतीय नौसेना का एक पोत तैनात किया गया है. इस कदम को दोनों देशों के संबंधों में आई गिरावट में सुधार लाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. भाषा के मुताबिक भारतीय नौसेना ने कहा कि …

Read More »

PM ओली ने पुराने नोटों को बदलने की रखी मांग, नेपाल में 3.36 करोड़ भारतीय रुपए

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि उसके बैंकों व आम जनता को पुराने भारतीय नोटों को बदलने की सुविधा जल्द से जल्द प्रदान की जाए. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी. इसके तहत 500 व 1000 रुपये के नोटों का प्रचलन बंद कर दिया गया. भारतीय नोटों का नेपाल में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल दैनिक लेनदेन में होता है. नेपाल के राष्ट्रीय बैंक के अनुसार लगभग 3.36 करोड़ भारतीय रुपये इस समय नेपाली बैंकिंग प्रणाली में हैं. ओली ने द्विपक्षीय वार्ता के बाद संवाददाताओं से कहा, 'मैंने नेपाली बैंकिंग प्रणाली व आम लोगों के पास पड़े पुराने (प्रचलन से बाहर) भारतीय नोटों को बदलने की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह मोदी जी से किया है.' बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिन की नेपाल यात्रा पर पहुंचे हैं. सुबह जनकपुर में जनसभा के बाद दोपहर में पीएम मोदी नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे. यहां उन्‍होंने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी, उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन से मुलाकात की. नेपाल से बहुत पुराना नाता: नरेंद्र मोदी पीएम मोदी ने कहा, ''नेपाल से मेरा बहुत पुराना नाता रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में नेपाल की यह मेरी तीसरी यात्रा है. चाहे मैं प्रधानमंत्री के रूप में आया हूं, या फि‍र एक सामान्य नागरिक के रूप में, नेपाल के लोगों ने मुझे हमेशा अपना माना है. परिवार के सदस्य की तरह मेरा स्वागत किया है.'' पनबिजली संयंत्र का किया शिलान्यास काठमांडू में पीएम मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वी नेपाल के संखुवासभा जिले में स्थित अरुण तृतीय पनबिजली संयंत्र का शिलान्यास किया. इस परियोजना पर भारत ने 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है. इसके अगले पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि उसके बैंकों व आम जनता को पुराने भारतीय नोटों को बदलने की सुविधा जल्द से जल्द प्रदान की जाए. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com