Uncategorized

अयोध्या पहुंची जनकपुर से निकली बस, राम कथा पार्क पर लगी भीड़

नेपाल के जनकपुर से चलकर अयोध्या पहुंचने वाली वातानुकूलित बस 520 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए शनिवार सुबह अयोध्या पहुंची। यहां राम कथा पार्क के बाहर बस को देखने व यात्रियों से मिलने की होड़ लग गई। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बस का स्वागत किया। शुक्रवार को नेपाल से रवाना हुई बस गोरखपुर पहुंच कर रात में वहीं रुकी थी और आज सुबह सुबह नौ बजे यात्रियों को लेकर अयोध्या पहुंची। यहां एक होटल पर जलपान के बाद यात्रियों को लेकर बस रामकथा पार्क पहुंचीगी, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस यात्रियों का स्वागत किया। नेपाल सरकार की ओर से चलाई गई 35 सीटों वाली इस एसी बस में यात्रियों की सुविधा का पूरा बंदोबस्त है। इसका अनुमानित किराया 800 रुपये है। यह बस कितने फेरे लगाएगी, समय और इसका रूट क्या होगा, इस पर जल्द फैसला होने की संभावना है। पहली यात्रा पर आए यात्री 12 मई को यहीं रात्रि विश्राम व अयोध्या भ्रमण करेंगे। 13 मई को ये बस आए हुए यात्रियों को लेकर वापस नेपाल रवाना होगी। पहले फेरे में नेपाल सरकार के अधिकारी व विशिष्ट यात्री ही शामिल होंगे। इनके ठहरने व भ्रमण की व्यवस्था यहां प्रशासन की ओर से की गई है। यह है मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनकपुर-सीतामढ़ी-अयोध्या बस सेवा स्वागत समारोह में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं। साढ़े आठ बजे उनका हेलीकाप्टर हवाईपट्टी पर उतरेगा। करीब तीन घंटे का मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है। वह हवाई पट्टी से पूर्वाह्न 8.35 बजे रामकथा पार्क में आयोजित स्वागत समारोह में कार से हिस्सा लेने के लिए रवाना होंगे। करीब एक घंटे के स्वागत समारोह में पर्यटनमंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी मौजूद रहेंगी। जोशी कार से आएंगी। स्वागत समारोह कार्यक्रम में वह दीपोत्सव आवरण का अनावरण करेंगे। इसके बाद वह नयाघाट सरयू तट के लिए प्रस्थान करेंगे। पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे तक का उनका समय आरक्षित है। साढ़े 10 बजे वह त्रिमूर्ति होटल कोटसराय के लिया रवाना होंगे। वह पार्टी सांसद लल्लू ङ्क्षसह की भतीजी के शादी कार्यक्रम में यहां हिस्सा लेंगे। शादी कार्यक्रम में 10.55 बजे से 11.15 बजे तक रहेंगे। इसके बाद हवाई पट्टी के लिए रवाना होंगे। तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न 11.30 बजे हवाई पट्टी पहुंचेंगे। 11.35 बजे वह हवाई पट्टी पर खड़े राजकीय हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए उड़ जाएंगे। बीते वर्ष मार्च में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ का पहली बार रामनगरी में आगमन 30 मई को रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास जन्मोत्सव में हुआ था। इसके बाद मुख्यमंत्री दो बार और अयोध्या आए। दूसरी बार 26 जुलाई को मंदिर आंदोलन के पर्याय रहे रामचंद्रदास परमहंस को श्रद्धांजलि देने के लिए और तीसरी बार 18 अक्टूबर को दीपोत्सव मनाने। योगी आदित्यनाथ को रामनगरी से सरोकार विरासत में मिला। गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी के रूप में वह न केवल मंदिर आंदोलन और ङ्क्षहदुत्व के चुङ्क्षनदा वाहकों में शुमार होकर अयोध्या से जुड़े बल्कि गुरु अवेद्यनाथ की यहां के कुछ स्थानीय संतों-महंतों से मित्रता के चलते उनका रामनगरी से वैयक्तिक समीकरण भी स्थापित हुआ। सूबे के मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से जुड़ाव को तो जैसे सुर्खाब के पर लग गए। इसका संकेत उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री अयोध्या की पहली यात्रा से ही दिया। जब महंत नृत्यगोपालदास के जन्मोत्सव के मंच से उन्होंने रामनगरी के लिए 350 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का एलान किया और स्पष्ट किया कि अयोध्या को वे पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने को प्रतिबद्ध हैं। ...तो परमहंस की पुण्यतिथि में शरीक होकर उन्होंने संकेत दिया कि मुख्यमंत्री पद के दायित्व और गौरव का वहन करने के साथ वे राम मंदिर के प्रति पूर्व की तरह जवाबदेह हैं। 18 अक्टूबर को एक साथ सर्वाधिक दीप जलाने का विश्व कीर्तिमान बनाने के बोध से रामनगरी में दीपोत्सव मनाकर मुख्यमंत्री ने जता दिया कि वे अयोध्या को प्रतिष्ठा दिलाने के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध हैं। अयोध्या से जुड़ी कई अन्य विकास योजनाओं से यह संदेश भी स्थापित हुआ कि प्रधानमंत्री के लिए जो अपनत्व बनारस के प्रति है, मुख्यमंत्री के लिए वैसा ही अपनत्व अयोध्या के प्रति है।

नेपाल के जनकपुर से चलकर अयोध्या पहुंचने वाली वातानुकूलित बस 520 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए शनिवार सुबह अयोध्या पहुंची। यहां राम कथा पार्क के बाहर बस को देखने व यात्रियों से मिलने की होड़ लग गई। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बस का स्वागत किया। शुक्रवार को …

Read More »

कर्नाटक चुनाव LIVE: 11 बजे तक 24% वोटिंग, कुंबले के अलावा श्रीश्री ने भी डाला वोट

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। राज्य के 55,600 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। कर्नाटक में 222 विधानसभा सीटों के लिए 4.96 करोड़ मतदाता अलग-अलग पार्टियों के कुल 2600 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला करेंगे। इस बीच पूर्व क्रिकेटर अनील कुंबले और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान शुरू होने के बाद सुबह 9 बजे तक 10.3 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने भी हासन जिले के होलेनरसीपुरा के बूथ नंबर 244 पर जाकर अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। वोट डालने के बाद बाहर आए देवगौड़ा ने कहा कि हमें सरकार बनाने की संभावना नजर आ रही है। इससे पहले मतदान शुरू होते ही सदानंद गौड़ा ने पुत्तुर में जबकि भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदयुरप्पा ने शिकारपुर में अपना वोट डाला। वोट डालने पहुंचे देवगौड़ा वोट डालने से पहले येदयुरप्पा ने मंदिर में जाकर पूजा कि और इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि 'राज्य में लोग सिद्धारमैया सरकार से तंग आ चुके हैं। मैं लोगों से वर्तमान सरकार के खिलाफ वोट करने की अपील करता हूं। मैं राज्य में लोगों को अच्छी सरकार दूंगा।' येदयुरप्पा ने किया मतदान राज्य में शांति और निष्पक्षता से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने भारी तैयारियां की हैं। इसके लिए 3.5 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इस बार एक मोबाइल ऐप के जरिए पहली बार मतदाता मतदान केंद्रों पर कतार की स्थिति के बारे में भी जान पाएंगे। राज्य में 1985 के बाद से कोई पार्टी लगातार दो बार चुनाव नहीं जीत पाई है। 1985 में रामकृष्ण हेगड़े के नेतृत्व में जनता पार्टी दोबारा चुनाव जीतकर सत्ता में आई थी। उसके बाद से हर चुनाव में सरकार बदलती रही है। सिद्दरमैया के लिए आखिरी मौके तक लड़ाई कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान से एक दिन पहले तक जंग जारी रही। यह किसी से छिपा नहीं है कि कर्नाटक में कांग्रेस का चेहरा और मुख्यमंत्री सिद्दरमैया जिन दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं वहां भी चुनौती तगड़ी है। ऐसे में मतदान से पहले ही कांग्रेस ने चुनाव आयोग पहुंचकर बादामी सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीरामुलु की उम्मीदवारी खारिज करने की मांग की। कारण बनाया गया उस स्टिंग को जो आठ साल पुराना है। गौरतलब है कि उस स्टिंग में श्रीरामुलू और कर्नाटक के दागी नेता रेड्डी ब्रदर्स के बीच बातचीत दिखायी गयी थी और कथित रूप से जज को रिश्वत देने की बात कही गई थी। हालांकि उस स्टिंग के प्रसारण पर रोक लग गई है। कांग्रेस के केंद्रीय नेता कपिल सिब्बल, रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेताओं ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाकर रोक हटाने और श्रीरामुलू के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार के ऐसे मामले चुनाव लड़ने से रोकने के लिए पर्याप्त हैं। कांग्रेस ने इसके अलावा कर्नाटक में कुछ स्थानीय टीवी चैनेलों में दिखाए जा रहे चुनाव से जुड़े विज्ञापनों को पार्टी के खिलाफ बताया और तुरंत इसके प्रसारण पर रोक की भी मांग की। ध्यान रहे कि कांग्रेस का पूरा दम सिद्दरमैया पर है। श्रीरामुलू मजबूत उम्मीदवार माने जाते हैं। बादामी का जातिगत आंकड़ा भी सिद्दरमैया के लिए बहुत आसान नहीं है। जबकि चामुंडेश्वरी जैसी दूसरी सीट जहां से सिद्दरमैया भाग्य आजमा रहे हैं वह जदएस का मजबूत गढ़ माना जाता है। हालांकि सिद्दरमैया वहां से पहले एक बार चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन वह बहुत छोटी जीत थी।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। राज्य के 55,600 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। कर्नाटक में 222 विधानसभा सीटों के लिए 4.96 करोड़ मतदाता अलग-अलग पार्टियों के कुल 2600 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला करेंगे। इस बीच पूर्व क्रिकेटर अनील कुंबले और …

Read More »

भद्रावतीः अप्पाजी बने बड़ी चुनौती, पहली बार कमल खिलाने की कोशिश में BJP

कर्नाटक की राजनीति में अप्पाजी एमजे जाना माना चेहरा है और 3 बार विधानसभा में पहुंचने में कामयाब रहे हैं. वह 2013 के चुनाव में जनता दल (एस) के टिकट पर बड़े अंतर से भद्रावती से विधायक चुने गए थे. इससे पहले अप्पाजी 1994 और 1999 में भी इस सीट से जीत हासिल कर चुके हैं. भद्रावती से 13 उम्मीदवार अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं. बीजेपी की ओर से जीआर प्रवीन पटेल और आम आदमी पार्टी की रविकुमार एच अपनी चुनौती पेश करेंगे. बीजेपी ने अब तक इस सीट पर जीत हासिल नहीं की है.

कर्नाटक की राजनीति में अप्पाजी एमजे जाना माना चेहरा है और 3 बार विधानसभा में पहुंचने में कामयाब रहे हैं. वह 2013 के चुनाव में जनता दल (एस) के टिकट पर बड़े अंतर से भद्रावती से विधायक चुने गए थे. इससे पहले अप्पाजी 1994 और 1999 में भी इस सीट …

Read More »

अलंद तालुकाः जीत का ‘चौका’ लगाने की तैयारी में बीआर पाटिल

भोजराज रामचंद्रप्पा पाटिल यानी बीआर पाटिल कर्नाटक की राजनीति में जाना-माना चेहरा है और राज्य विधानसभा के लिए अब तक 3 बार चुने जा सके हैं. पाटिल कुलबुर्गी के अलंद तालुका का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा वह राज्य विधान परिषद के सदस्य भी रहे जहां वह डिप्टी चेयरमैन थे. पाटिल कर्नाटक की क्षेत्रीय पार्टी 'कर्नाटक जनता पार्टी' के नेता थे, लेकिन पिछले साल जून में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. पार्टी में फूट के बाद कांग्रेस में पहुंचे पाटिल ने 'कर्नाटक जनता पार्टी' का गठन 9 दिसंबर 2012 को किया गया था, फिर 2014 में इसका पुनर्गठन कर दिया गया. हालांकि पद्मानाभा प्रसन्ना ने 2008 में ही पार्टी रजिस्टर्ड करवा ली थी, लेकिन नवंबर, 2012 में येदियुरप्पा के बीजेपी से त्यागपत्र देने और पार्टी के साथ जुड़ने के बाद दिसंबर में इसका औपचारिक गठन किया गया. 2013 में येदियुरप्पा के फिर से बीजेपी के साथ जाने और नरेंद्र मोदी को समर्थन देने के ऐलान के बाद पार्टी में फूट पड़ गई. इसके बाद वह कांग्रेस से जुड़ गए. यहां पढ़ें: कर्नाटक चुनाव की फुल कवरेज बीआर पाटिल 1983 में पहली बार जनता पार्टी के टिकट पर अलंद के विधायक चुने गए. इसके बाद वह 2004 में जनता दल (एस) के टिकट पर विधानसभा पहुंचे. फिर उन्होंने 2013 में कर्नाटक जनता पक्ष के टिकट पर जीत हासिल की. पाटिल 3 बार विधायक चुने गए, लेकिन उन्हें लगातार 2 बार चुनाव में जीत कभी नहीं मिली. इस बार उनके लिए चुनावी समर में मुकाबला आसान नहीं माना जा रहा. ऐसे में अगर वह जीत जाते हैं तो पहली बार लगातार दूसरी बार विधानसभा पहुंचेंगे. अलंद बीदर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के तहत आता है. खास बात यह है कि इस सीट पर करीब 3 दशकों से कांग्रेस या बीजेपी ने जीत हासिल नहीं की है. इस सीट से बीजेपी की ओर से सुभाष गुट्टेदार उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं. जबकि पाटिल कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं. पाटिल ने पिछले चुनाव में 'कर्नाटक जनता पार्टी' के टिकट पर जनता दल (एस) के सुभाष गुट्टेदार को 67,085 मतों (वोट शेयर 57.31%) के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी.

भोजराज रामचंद्रप्पा पाटिल यानी बीआर पाटिल कर्नाटक की राजनीति में जाना-माना चेहरा है और राज्य विधानसभा के लिए अब तक 3 बार चुने जा सके हैं. पाटिल कुलबुर्गी के अलंद तालुका का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा वह राज्य विधान परिषद के सदस्य भी रहे जहां वह डिप्टी चेयरमैन थे. …

Read More »

जनकपुर से अयोध्या पहुंची बस का हुआ भव्य स्वागत

दो दिवसीय नेपाल दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ शुक्रवार को संयुक्त रूप से जनकपुर से अयोध्या के बीच मैत्री बस सेवा को हरी झंडी दिखाई थी. अब यह बस अपने पहले 34 यात्रियों को लेकर आज नेपाल जनकपुर से अयोध्या पहुंच गई है. इस बस का स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचे हुए हैं. वे रामकथा पार्क में जनकपुर से आए लोगों का स्वागत करेंगे. बता दें कि भारत सरकार ने रामायण सर्किट परियोजना के तहत विकास के लिए 15 स्थलों- अयोध्या, नंदीग्राम, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट (उत्तर प्रदेश), सीतामढ़ी, बक्सर, दरभंगा (बिहार), चित्रकूट (मध्यप्रदेश), महेंद्रगिरि (ओडिशा), जगदलपुर (छत्तीसगढ़), नासिक और नागपुर (महाराष्ट्र), भद्रचलम (तेलंगाना), हंपी (कर्नाटक) और रामेश्वरम (तमिलनाडु) का चयन किया है. इसके पहले बस रात 1 बजकर 50 मिनट पर भारतीय सीमा के भिठामोड पहुंची थी, जहां सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने बस का स्वागत किया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर नेपाल में हैं और यहां उन्होंने जनकपुर में जानकी मंदिर का दर्शन भी किया. जनकपुर-अयोध्या के बीच मैत्री बस सेवा शुरू करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जनकपुर का नाता अटूट है. उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं, जो माता जानकी के चरणों में आने का मौका मिला. उन्होंने इस बस सेवा का उद्घाटन करते हुए कहा, 'जनकपुर और अयोध्या जोड़े जा रहे हैं. यह बस सेवा नेपाल और भारत में तीर्थाटन को बढ़ावा देने से संबंधित रामायण सर्किट का हिस्सा है.'

दो दिवसीय नेपाल दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ  शुक्रवार को संयुक्त रूप से जनकपुर से अयोध्या के बीच मैत्री बस सेवा को हरी झंडी दिखाई थी. अब यह बस अपने पहले 34 यात्रियों को लेकर आज नेपाल जनकपुर से अयोध्या …

Read More »

पानी की आग में जला औरंगाबाद, लगी धारा 144

पानी की आग में जला औरंगाबाद,

दो समुदायों के बीच के झगडे ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भीषण हिंसा का रूप ले लिया है और शहर में धारा 144 लगाने की नौबत आ गई है. इलाके में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को एक झगड़े ने दोनों समुदायों के …

Read More »

ITI पास यहां करें आवेदन, नौकरी का है शानदार अवसर

BEL 2018 में ऑनलाइन मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन BEL में 25/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: शॉर्ट टर्म अपरेंटिस शिक्षा की आवश्यकता: ITI रिक्तियां: 01पद वेतन रुपये: 10049 अनुभव: फ्रेशर नौकरी करने का स्थान: बेंगलुरू वॉक-इन तिथि: 25/05/2018 - 31/05/2018 चयन प्रक्रिया वाल्क-इन इंटरव्यू 25/05/2018 को आयोजित किया जाएगा। चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर होगा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटिड BEL के मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा. वॉक-इन प्रक्रिया? इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25/05/2018 को शॉर्ट टर्म अपरेंटिस के पद के लिए साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार का स्थान CENTRE FOR LEARNNG AND DEVELOPMENT HUMAN RESOURCE DEPARTMENT JALAHALLI, BANGALORE - 560013 इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को शैक्षिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, पासपोर्ट फोटो, सामुदायिक प्रमाण पत्र आदि की कॉपी के साथ आपके आवेदन फॉर्म को लाना आवश्यक हैं. वॉक-इनएड्रेस CENTRE FOR LEARNNG AND DEVELOPMENT HUMAN RESOURCE DEPARTMENT JALAHALLI, BANGALORE - 560013 वॉक-इनतिथि वॉक-इन तिथि:25/05/2018 - 31/05/2018

BEL 2018 में ऑनलाइन मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन BEL में 25/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: शॉर्ट टर्म अपरेंटिस शिक्षा की आवश्यकता: ITI रिक्तियां: 01पद …

Read More »

यहां निकली ग्रेजुएट के लिए बम्पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

कैफीन होम्स लिमिटेड 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन कैफीन होम्स लिमिटेड में 15/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: जूनियर अफसर शिक्षा की आवश्यकता: Any Graduate रिक्तियां: 125पोस्ट वेतन रुपये: 16000 - रुपये . 21000/- प्रति महीने अनुभव: फ्रेशर नौकरी करने का स्थान: भारत भर में आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15/05/2018 चयन प्रक्रिया इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 15/05/2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं। चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर कैफीन होम्स लिमिटिड मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा। आवेदन कैसे करे? इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां)। ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए। योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा।

कैफीन होम्स लिमिटेड 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन कैफीन होम्स लिमिटेड में 15/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: जूनियर अफसर शिक्षा की आवश्यकता: …

Read More »

12वीं पास जल्द करें आवेदन, यहां 1200 पदों पर होनी है भर्तियां

RSMSSB 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन RSMSSB में 13/07/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: प्रयोगशाला सहायक शिक्षा की आवश्यकता: 12TH रिक्तियां: 1200पोस्ट अनुभव: फ्रेशर नौकरी करने का स्थान: जयपुर आवेदन करने की अंतिम तिथि: 13/07/2018 चयन प्रक्रिया इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 13/07/2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं। चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड RSMSSB मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा। आवेदन कैसे करे? इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां)। ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए। योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा। नौकरी के लिए पता Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board, State Institute of Agriculture Management premises, Durgapura, Jaipur, Rajasthan 302018 महत्वपूर्ण तिथियाँ इस जॉब के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 13/07/2018

RSMSSB 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन RSMSSB में 13/07/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: प्रयोगशाला सहायक शिक्षा की आवश्यकता: 12TH रिक्तियां: 1200पोस्ट अनुभव: …

Read More »

Box Office : ‘102 नॉट आउट’ बढ़िया कमा रही, अमिताभ-ऋषि की जोड़ी फिर सफल

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी की नई फिल्म '102 नॉट आउट' को खूब तारीफ मिल रही है। सिनेमाघरों में भी इसके शो फुल चल रहे हैं। अाम दिनों में भी इस फिल्म को खासी कमाई हो रही है। सोमवार को इसे 3.02 करोड़ रुपए हासिल हुए थे। मंगलवार को इसे 2.83 करोड़ मिले। इससे पहले वीकेंड की कमाई 16.65 करोड़ रुपए थी। कुल मिलाकर इसके खाते में टिकट बिक्री से 22.50 करोड़ रुपए आए हैं। शुक्रवार से रविवार तक कमाई का आंकड़ा बढ़ता ही गया। पहले दिन इस फिल्म को 3.52 करोड़ रुपए की ओेपनिंग मिली। शनिवार को यह कमाई बढ़कर 5.53 करोड़ रुपए हो गई। संडे सबसे खास रहा। छुट्टी वाले दिन परिवारों ने इसे खूब देखा और 7.60 करोड़ इसे मिले। कहा भी जा रहा था कि इस फिल्म को परिवार ही चला सकते हैं क्योंकि इसका कंटेंट ही एेसा है। तय है कि इसकी दौड़ लंबी होगी। यह उन फिल्मों में से है जो पहले दिन कम कमाती हैं और तारीफों के दम पर लंबी चलती हैं। उमेश शुक्ला ने बढ़िया फिल्म बनाई है। इसे देखते हुए इमोशनल न होना, असंभव लगता है। परिवारों को यह मनोरंजन पसंद आने वाला है। एक अलग कहानी है जो काफी कुछ सिखा जाती है। एक बड़ी दिक्कत 'अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' है। यह फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है और 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है। अमिताभ बच्चन की फिल्मों की ओपनिंग की बात करें तो पिछले कुछ साल में उनकी सबसे अच्छी फिल्म 'वजीर' रही थी जिसे पहले दिन 5.57 करोड़ रुपए मिले थे। यह बात अलग है कि फिल्म हिट नहीं हो पाई थी। हिट फिल्म 'पीकू' को पहले दिन 5.32 करोड़ रुपए मिले थे। 'बिग बी' की सुपरहिट फिल्म 'पिंक' 4.32 करोड़ पहले दिन कमा पाई थी। 'भूतनाथ रिटर्न्स' का पहला दिन 4.07 करोड़ का था। 'तीन' कमजोर रही थी और इसे केवल 2.62 करोड़ रुपए पहले दिन मिले थे। सबसे बुरा हाल राम गोपाल वर्मा की 'सरकार 3' का रहा था। इस फ्लॉप फिल्म को 2.10 करोड़ रुपए ही पहले दिन मिले थे। ऋषि कपूर और अमिताभ ने मिलकर इसका प्रचार बिल्कुल अलग ढंग से किया। सोशल मीडिया पर दोनों के कई वीडियोज आए। वैसे लंबे समय बाद अमिताभ-ऋषि की जोड़ी बड़े परदे पर लौटी हैं। ये बड़े परदे पर उनकी 27 साल बाद वापसी है। इस फिल्म अमिताभ अपने पूरे रंग में नजर आए हैं। उन्हें पूरे वक्त ऋषि कपूर को छेड़ते हुए देखा जा सकता है। 'ओह माय गॉड' जैसी फिल्म बनाने वाले नेशनल अवॉर्ड विनर उमेश शुक्ला की फिल्म '102 नॉट आउट' बुजुर्ग बाप-बेटे की कहानी है, जिसमें अमिताभ पिता और ऋषि बेटे की भूमिका में हैं। सौम्या जोशी के नाटक पर आधारित ये फिल्म न सिर्फ़ हर तरह के इमोशन को परिभाषित करती है बल्कि ये एक फन स्टोरी भी है। फिल्म में 75 साल के बेटे की भूमिका निभा रहे ऋषि कपूर अमिताभ के साथ फिर से स्क्रीन शेयर कर बेहद खुश हैं। इससे पहले 'कपूर एंड संस' में ऋषि 90 साल के बुजुर्ग का रोल निभा चुके हैं जबकि सालों से बिग बी पर्दे पर बुजुर्ग वाले रोल निभाते रहे हैं लेकिन इस बार परदे पर उनकी उम्र का ग्राफ और चढ़ा है। हाल के वर्षों में अमिताभ ने 'पीकू', 'शमिताभ' और 'तीन' जैसी फिल्मों में उम्रदराजी दिखाई है।

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी की नई फिल्म ‘102 नॉट आउट’ को खूब तारीफ मिल रही है। सिनेमाघरों में भी इसके शो फुल चल रहे हैं। अाम दिनों में भी इस फिल्म को खासी कमाई हो रही है। सोमवार को इसे 3.02 करोड़ रुपए हासिल हुए थे। मंगलवार …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com