Uncategorized

कर्नाटक: पोर्न वीडियों कांड ने धूमिल कर दी थी जे कृष्णा पालेमार की छवि

बजे अध्यक्ष अमित शाह फ़िलहाल कर्नाटक के रण में पार्टी की कमान संभाले दस दिवसीय दौरे पर है, जहां वे हर रोज कई चुनावी रैलियां और सभाएँ करेंगे. कर्नाटक बीजेपी के तमाम दिग्गज इस दौरान उनके साथ होंगे. इनमे जे कृष्णा पालेमार जो की कर्नाटक विधान सभा के पूर्व सदस्य है जैसा बड़ा नाम भी शामिल है. जिन्होंने बीएस येदियुरप्पा सरकार में पर्यावरण और बंदरगाह मंत्री के रूप में कार्य किया था. एक उद्योगपति, एक प्रतिष्ठित निर्माता, शिक्षाविद और बहुमुखी सामाजिक कार्यकर्ता की छवि वाले जे कृष्णा पालेमार के साथ एक शर्मनाक वाकिया जुड़ा था. जब 2012 की फरवरी में विधानसभा की कार्यवाही के दौरान वे अपने दो साथी नेताओं के साथ मोबाइल पर अश्लील वीडियों देखते कैमरे में कैद कर लिए गए थे. प्रसिद्ध मल्लिकार्जुन मंदिर, जेपिनमोगारू और पराशक्ति क्रिथ्रा मद्यारू के ट्रस्टी जे कृष्णा पालेमार उस दौरान अपने इस कृत्य के कारण खूब सुर्खियों में रहे और उनकी अब तक की छवि के विपरीत रूप को देख पार्टी में भी उन्हें नाराजगी झेलनी पड़ी थी. बहरहाल पार्टी और वे अब बीती बातों को भूल कर कर्नाटक में होने वाले आगामी विधान सभा चुनावों जिनके लिए 12 मई को वोट डालें जायेंगे पर अपना ध्यान लगा रहे है. चुनावों के परिणाम 15 मई को आएंगे.

बजे अध्यक्ष अमित शाह फ़िलहाल कर्नाटक के रण में पार्टी की कमान संभाले दस दिवसीय दौरे पर है, जहां वे हर रोज कई चुनावी रैलियां और सभाएँ करेंगे. कर्नाटक बीजेपी के तमाम दिग्गज इस दौरान उनके साथ होंगे. इनमे जे कृष्णा पालेमार जो की कर्नाटक विधान सभा के पूर्व सदस्य है जैसा …

Read More »

एम्स के डॉक्टरों की हड़ताल से मचा हाहाकार

नेत्र विभाग के प्रमुख डॉक्टर द्वारा एक रेजिडेंट डॉक्टर को थप्पड़ मारने का मामला इतना गरमा जाएगा इसकी कल्पना एम्स प्रशासन ने नहीं की होगी .एम्स के करीब 1700 डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने की वजह से मरीजों का इलाज नहीं हो पाने से हाहाकार मचा हुआ है. इस हड़ताल के कारण देश -विदेश के हजारों मरीज परेशान हो रहे हैं.जरुरी ऑपरेशन टल रहे हैं, तो वहीं बाहर से आए मरीजों को भी बिना इलाज के लौटना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार एम्स के नेत्र विभाग के हेड डॉक्टर ने एक रेजिडेंट डॉक्टर को किसी बात पर थप्पड़ मार दिया था , जिसके बाद सभी जूनियर और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने नेत्र विभाग के डॉक्टर को पद से हटाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. एम्स में गुरुवार शाम से यह हड़ताल जारी है.आज हड़ताल का तीसरा दिन है.ये हड़ताल कब खत्म होगी यह निश्चित नहीं है . आपको बता दें कि अस्पताल प्रबंधन की दुविधा यह है कि एम्स में वैसे ही डॉक्टरों की कमी है.ऐसे में हड़ताली डॉक्टरों की मांग को मान कर आरोपी डॉक्टर को हटा दिया तो स्थिति और भी दयनीय हो जाएगी. वरिष्ठ डॉक्टर इसलिए निश्चिन्त हैं , क्योंकि उन्हें कोई भी निजी अस्पताल अच्छे पैकेज पर रखने को तैयार रहते हैं.एम्स के बिगड़े हालातों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एम्स प्रशासन ने सभी विभागों की आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर इलाज की अन्य सभी सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया है. इससे मरीजों की परेशानी बढ़ना तय है.

नेत्र विभाग के प्रमुख डॉक्टर द्वारा एक रेजिडेंट डॉक्टर को थप्पड़ मारने का मामला इतना गरमा जाएगा इसकी कल्पना एम्स प्रशासन ने नहीं की होगी .एम्स के करीब 1700 डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने की वजह से मरीजों का इलाज नहीं हो पाने से हाहाकार मचा हुआ है. इस हड़ताल के …

Read More »

सोहराबुद्दीन केस: एक और गवाह बयान से पलटा

मुंबई: सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ कांड में अभियोजन पक्ष का एक और गवाह अपने बयान से पलट गया है, इसके साथ ही अब तक बयानों से पलटने वाले गवाहों की संख्या 53 हो गई है. शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत में गवाह अशोक कुमार भटनागर से विशेष न्यायाधीश एस जे शर्मा के सामने सीबीआई ने सोहराबुद्दीन और उसके सहयोगी तुलसी प्रजापति के मामले में पूछताछ की . सोहराबुद्दीन और तुलसी क्रमशः 2005 और 2006 में मारे गए थे, उस समय अशोक उदयपुर में जिलाधिकारी के कार्यालय में न्यायिक अनुभाग में जूनियर क्लर्क के रुप में काम कर रहा था. इससे पहले अपने बयान में अशोक ने कहा था कि सीबीआई ने प्रजापति एवं दो अन्य द्वारा उदयपुर के जिलाधिकारी को लिखे गए तीन पत्र उसे दिखाए थे. उनमें एक पत्र 11 मई, 2006 को हिंदी में टाइप किया गया था. अशोक ने कहा था कि ये तीनों जयपुर की केंद्रीय जेल में 25 मार्च, 2006 हमले के आरोप में सजा काट रहे थे, जिलाधिकारी के कार्यालय में यह आवेदन 16 मई, 2006 को डाक के माध्यम से पहुंचा था. न्यायिक अनुभाग में उसने यह पत्र हासिल किया था. उस पर जरुरी कार्रवाई के बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के पास भेज दिया गया था, लेकिन शुक्रवार में उसने जांच एजेंसी द्वारा कोई पत्र दिखाए जाने या प्रजापति का आवेदन हासिल करने से इनकार कर दिया. आपको बता दें कि अदालत ने जिन 78 गवाहों से पूछताछ की है, उनमे से 53 अपने बयानों से मुकर चुके हैं.

 सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ कांड में अभियोजन पक्ष का एक और गवाह अपने बयान से पलट गया है, इसके साथ ही अब तक बयानों से पलटने वाले गवाहों की संख्या 53 हो गई है. शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत में गवाह अशोक कुमार भटनागर से विशेष न्यायाधीश एस जे शर्मा …

Read More »

देहरादून: कोर्ट ने सुनाई दुष्कर्मी को सजा ए मौत

देहरादून: देश में दुष्कर्मियों के खिलाफ सजा ए मौत की बढ़ती मांग के बीच जिला एवं सत्र न्यायधीश ने टिहरी के घनसाली क्षेत्र में 2016 में एक बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या करने के आरोपी को दोषी ठहराते हुए शुक्रवार को सजा-ए-मौत सुनाई है. उत्तराखंड में टिहरी जिला एवं सत्र न्यायालय ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म और फिर हत्या के दो साल पुराने मामले में फैसला सुनाते हुए आरोपी सौतेले पिता को फांसी की सजा का ऐलान किया है. इसके साथ ही आरोपी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. बता दें कि 2016 में घनसाली क्षेत्र में डेढ़ वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म और दुष्कर्म के बाद हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई थी. अपराधी ने जिस महिला से शादी की थी, उसके पहली शादी से तीन बच्चे थे. महिला को उसके पति ने दो वर्ष पूर्व छोड़ दिया था. शादी के बाद अभियुक्त ने महिला की सबसे छोटी बेटी के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी. शुक्रवार को मामले में अभियोजन पक्ष ने 13 गवाहों को पेश किया, जिसके बाद आरोपी को दोषी करार देते हुए जिला जज ने पॉक्सो अधिनियम और आईपीसी की धारा 302 में मृत्युदंड की सजा सुनाई. मृत्युदण्ड के साथ ही आरोपी पर 50 हजार रुपये का अर्थदण्ड भी लगाया गया. गौरतलब है कि देश में नबलोगो से बढ़ते दुष्कर्म के खिलाफ सजा ए मौत की मांग और पास्को एक्ट में बदलाव को मंजूरी दी जा चुकी है.

देश में दुष्कर्मियों के खिलाफ सजा ए मौत की बढ़ती मांग के बीच जिला एवं सत्र न्यायधीश ने टिहरी के घनसाली क्षेत्र में 2016 में एक बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या करने के आरोपी को दोषी ठहराते हुए शुक्रवार को सजा-ए-मौत सुनाई है. उत्तराखंड में टिहरी जिला एवं सत्र न्यायालय …

Read More »

भविष्य का लड़ाकू विमान है तेजस – धनोआ

नई दिल्ली : देश में बने हल्के लड़ाकू विमान तेजस बेजोड़ है. पाकिस्तान का सिंगल इंजन वाला लड़ाकू विमान जेएफ-17 इसके सामने कहीं नहीं ठहरता है. एयर चीफ मार्शल धनोआ ने कहा जेएफ-17 वर्तमान का, तो तेजस को भविष्य का लड़ाकू विमान है . यह बात उन्होंने नई दिल्ली में एक समारोह में कही . आपको बता दें कि वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ ने नई दिल्ली में एक समारोह में एक एविएशन जर्नल में छपे आलेख का संदर्भ देते हुए कहा कि इसमें लेखक ने बताया है कि जेएफ-17 तकनीकी रूप से उतना उन्नत नहीं है, जितना तेजस है. इसलिए जेएफ-17 जहाँ वर्तमान का लड़ाकू विमान है, जबकि विशेषज्ञ तेजस को भविष्य का लड़ाकू विमान मानते हैं. इसकी कई व्यवस्थाएं काफी उम्दा हैं. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान का जेएफ-17 एक सिंगल इंजन हल्का लड़ाकू विमान है, जिसका चीन और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से निर्माण किया है. जबकि हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित लड़ाकू विमान तेजस भारतीय वायु सेना में जुलाई 2916 में शामिल किया गया. इसी माह हुए संयुक्त युद्धाभ्यास 'गगन शक्ति 2018' में भी तेजस ने अपनी युद्धक क्षमता प्रदर्शित की थी. धनोआ के अनुसार तेजस की उत्कृष्टता इस बात पर निर्भर करेगी कि हम उसे किस तरह से लैस करते हैं.भविष्य में तेजस अपनी पहचान बनाने में कामयाब होगा.

देश में बने हल्के लड़ाकू विमान तेजस बेजोड़ है. पाकिस्तान का सिंगल इंजन वाला लड़ाकू विमान जेएफ-17 इसके सामने कहीं नहीं ठहरता है. एयर चीफ मार्शल धनोआ ने कहा जेएफ-17  वर्तमान का, तो तेजस को भविष्य का लड़ाकू विमान है . यह बात उन्होंने नई दिल्ली में एक समारोह में कही …

Read More »

ईसाई पादरियों के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

कन्याकुमारी: तमिलनाडु के कन्याकुमारी में कुछ असामाजिक तत्वों ने ईसाई पादरियों के साथ मारपीट की, यहाँ तक की कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया है. उपद्रवियों ने पादरियों के चेहरे पर भस्म और कुमकुम भी पोत दिया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई गिरफ़्तारी नहीं की गई है, पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों एक बीच सुलह हो चुकी है. ईसाई पादरियों के साथ मारपीट का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमे दो ईसाई पादरी संधाईवलई में स्थित मुथारमन मंदिर परिसर में बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों पादरियों के चेहरों पर ढेर सारी भस्म पुती हुई है. पीले रंग की शर्ट पहने एक व्यक्ति तभी उनके माथे पर कुमकुम लगाता है. कुमकुम लगाने के बाद वहां के लोग 'भारत माता की जय' के नारे लगाने लगे. वीडियो में उपद्रवी, पादरियों के साथ गाली गलौज करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. मारपीट करने वाले पादरियों से कहते हैं कि उनकी हिम्मत कैसे हुई पम्पलेट बांटने की. उपद्रवी तत्व यह भी कहते सुने जा सकते हैं कि उन्हें विवादित पम्पलेट बांटने की ही सजा दी जा रही है. गौरतलब है कि तमिलनाडु में बीते कुछ समय से हिंदूवादी संगठनों के लोगों द्वारा ईसाई पादरियों के खिलाफ हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना 22 अप्रैल की है, लेकिन इसका वीडियो वायरल होने के बड़ा यह घटना चर्चा में आई.

 तमिलनाडु के कन्याकुमारी में कुछ असामाजिक तत्वों ने ईसाई पादरियों के साथ मारपीट की, यहाँ तक की कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया है. उपद्रवियों ने पादरियों के चेहरे पर भस्म और कुमकुम भी पोत दिया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई गिरफ़्तारी नहीं की गई है, पुलिस …

Read More »

ज़िन्दगी पर शायरियां

ज़िन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब है, शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे है… ” ज़रूरी तो नहीं के शायरी वो ही करे जो इश्क में हो, ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है। अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी… लोग तसल्लियां तो देते हैं , पर साथ नहीं…!! जीवन की सुबह में कभी सांझ न हो जो मिल न सके रब से वो मांग न हो खूब चमकें सितारे खुशियों के ज़िन्दगी कभी अमावस का चाँद न हो सही वक़्त पर पिए गए “कड़वे घूंट” अक़्सर ज़िन्दगी “मीठी” कर दिया करते है” रास्ता तू ही और मंज़िल तू ही, चाहे जितने भी चलूँ मैं कदम, तुझसे ही तो मुस्कुराहटें मेरी, तुझ बिन ज़िन्दगी भी है सूनी..!! तकदीरें बदल जाती हैं, जब ज़िन्दगी का कोई मकसद हो; वर्ना ज़िन्दगी कट ही जाती है ‘तकदीर’ को इल्ज़ाम देते देते…. ये ज़िन्दगी जो मुझे कर्ज़दार करती रही, कभी अकेले में मिले तो हिसाब करूँ धीरे धीरे उम्र कट जाती है, जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है, कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है और कभी यादों के सहारे ज़िन्दगी कट जाती है.. दो रोज़ तुम मेरे पास रहो.. दो रोज़ मैं तुम्हारे पास रहुं.. चार दिन की ज़िन्दगी है.. ना तुम उदास रहो.. ना मैं उदास रहुं…. “दहशत” सी होने लगी है इस सफ़र से अब तो… ए-ज़िन्दगी___ कहीं तो पहुँचा दे„„„ख़त्म होने से पहले… फटी जेब सी ज़िन्दगी, सिक्को से दिन… लो आज फिर ..इक गिर कर गुम हो गया..!!

ज़िन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब है, शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे है… ” ज़रूरी तो नहीं के शायरी वो ही करे जो इश्क में हो, ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है। अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी… लोग तसल्लियां तो देते हैं , पर …

Read More »

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

BHU 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन BHU में 16/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: जूनियर रिसर्च फेलो शिक्षा की आवश्यकता: M.Sc रिक्तियां: 01पद वेतन रुपये: 25000 अनुभव: 1 - 3 वर्ष नौकरी करने का स्थान: वाराणसी / बनारस आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16/05/2018 चयन प्रक्रिया इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 16/05/2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं। चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी BHU मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा। आवेदन कैसे करे? इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां)। ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए। योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा। नौकरी के लिए पता Prof. R. K. Singh, PI, Department of Physics, Institute of Science, Banaras Hindu University, Varanasi-221005

BHU 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन BHU में 16/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: जूनियर रिसर्च फेलो शिक्षा की आवश्यकता: M.Sc रिक्तियां: 01पद …

Read More »

मणिकर्णिका या संजू : किसका चलेगा जादु

मणिकर्णिका या संजू

पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का चलन तेज़ी से बड़ा है. बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े स्टार्स ने बेहतरीन बायोपिक में काम करके अपना नाम कमाया है और फिल्मों को भी हिट किया है. जैसे आमिर खान की ‘दंगल’, सोनम कपूर की ‘नीरजा’, प्रियंका चोपड़ा की ‘मैरी कौम’. …

Read More »

साल के हर दिन वर्कआउट करता है साउथ का ये सुपरस्टार

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म 'भारत अने नेनू' काफी अच्छी कमाई कर रही हैं. इन दिनों महेश बाबू की फिल्म 'भारत अने नेनू' काफी सुर्ख़ियों में भी है, दो ही दिन में इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन कर लिया और अब यह फिल्म सभी के दिलो-दिमाग पर छा चुकी है. महेश ने इस फिल्म के लिए ख़ास मेहनत की और आखिकार उनकी मेहनत रंग लेकर ही आई. फिल्म में महेश बाबू के एक्टिंग को देखकर लोग उनकी काफी तारीफें कर रहे है और लोग उनके लुक्स और पर्सनैलिटी के दीवाने हो गए है. आप सभी को बता दें कि महेश की उम्र 42 साल है लेकिन लगते वह मात्र 25 साल के है. महेश अपने आपको फिट रखने के लिए कड़ी मशक्क्त करते है. अपने वर्कआउट और अपनी हेल्थ पर महेश काफी ध्यान देते है और वह हमेशा ही अपनी हेल्थ को लेकर काफी सीरियस रहते हैं. महेश अपनी फिल्मों में चाहे कितना भी बिजी रहे लेकिन वर्कआउट के लिए वह समय निकाल ही लेते है. अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए वह काफी मेहनत करते है और हर दिन 5-6 मील का सेवन करते है. महेश के साथ ही उनकी पत्नी भी उनकी डाइट का पूरा ध्यान रखती है और उन्हें खाने-पीने में हेल्दी आइटम ही देती हैं. एक इंटरव्यू के दौरान महेश ने कहा था कि वह कभी स्ट्रेस नहीं लेते ना ही कभी दुखी होते है. महेश अपनी बॉडी पर साल के 365 दिन काम करते है और हर दिन अपनी बॉडी कि देख-रेख करते है. महेश का हर दिन का वर्कआउट टाइम 1 या डेढ़ घंटा होता है.

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ‘भारत अने नेनू’ काफी अच्छी कमाई कर रही हैं. इन दिनों महेश बाबू की फिल्म ‘भारत अने नेनू’ काफी सुर्ख़ियों में भी है, दो ही दिन में इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन कर लिया और अब यह फिल्म सभी के दिलो-दिमाग पर छा …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com