Uncategorized

राहुल गांधी के साथ होती जानलेवा घटनाएं संजोग या साजिश

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान की लैंडिंग मे हुई ताज़ा गड़बड़ी और एक बड़े हादसे के टल जाने के बाद एक साथ कई सवाल फिर जिन्दा हो रहे है. राहुल के ऑफिस ने हुबली के गोकुल पुलिस स्टेशन में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है. इस संबंध में राहुल गांधी की टीम के सदस्यों ने एयरक्राफ्ट में हुई गड़बड़ियों के बारे में कर्नाटक डीजीपी को पत्र लिखा है. राहुल गांधी सहित 4 अन्य लोगों के साथ इस स्पेशल फ्लाइट में यात्रा कर रहे कौशल विद्यार्थी ने कर्नाटक के डीजी और आईजी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में इसे 'अनएक्सप्लेनेड टेक्निकल एरर' बताया है. और ये भी कहा है कि फ्लाइट की लैंडिंग के वक्त सब कुछ सामान्य नहीं था. एयरक्राफ्ट VT-AVH फॉल्कन 2000 जिसका रजिस्ट्रेशन नेहरू प्लेस, दिल्ली में 04-02-2011 रेलीगेयर एविएशन लिमिटेड कंपनी के नाम से है. कल हुबली हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल जाना महज एक तकनीकी खराबी थी या किसी साजिश का हिस्सा ये फ़िलहाल जांच के बाद साफ होगा. मगर ऐसा पहली बार नहीं है कि राहुल के काफिले या उन्हें निजी तौर पर नुकसान पहुंचा हो या पहुंचाने की कोशिश की गई हो. आपको याद होगा की अगस्त 2017 मे राहुल गांधी की कार पर गुजरात के बाढ़ प्रभावित बनसकंठा जिले के दौरे के दौरान पथराव हुआ और इस हमले में राहुल गांधी के सुरक्षा अधिकारी ज़ख़्मी हुए थे. बाद मे जांच के दौरान पता चला कि यह आम लोगों द्वारा किया गया हमला नहीं बल्कि इसके पीछे बीजेपी के एक कार्यकर्ता जयेश दर्जी का हाथ है. जिसे धनेरा पुलिस ने गिरफ़्तार किया. इसके आलावा भी राहुल के काफिले पर हमले के कई वाकिये दर्ज है. सम्भवतः राहुल मौजूदा राजनीती मे ऐसे एकलौते राजनेता है जो कई दफा इस तरह की वारदातों से रूबरू हो चुके है. गौरतलब है कि राहुल देश के उस परिवार से आते है जिसने दशको तक सत्ता मे रह कर देश की कमान संभाली है और आज वे देश की सबसे पुरानी पार्टी की कमान अपने हाथों मे लेकर एक मजबूत विपक्ष का किरदार निभा रहे है. ऐसे मे राहुल के साथ होती ये घटनाएं महज संजोग है या साजिश कहना मुश्किल है. वैसे भी गाँधी परिवार मे हुए अब तक के बड़े नेताओं के साथ हुई दुर्घटनाएं देश आज तक भुला नहीं है.

 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान की लैंडिंग मे हुई ताज़ा गड़बड़ी और एक बड़े हादसे के टल जाने के बाद एक साथ कई सवाल फिर जिन्दा हो रहे है. राहुल के ऑफिस ने हुबली के गोकुल पुलिस स्टेशन में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है. इस संबंध में राहुल …

Read More »

ओपिनियन पोल: मध्य प्रदेश में फिर भाजपा फिर शिवराज

टाइम्स नाउ के ओपिनियन पोल में सामने आया है कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में चौथी बार सरकार बना सकती है. इस ओपिनियन पोल कि माने तो भाजपा कुल 230 विधानसभा सीटों में से 153 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. 153 सीटों के साथ भाजपा मध्य प्रदेश में बहुमत का आकड़ा तो आसानी से छुलेगी. ओपिनियन पोल के अनुसार कांग्रेस को 7 सीटों का फायदा हो सकता है और कांग्रेस के खाते में 58 सीटें आ सकती है. इस सर्वे को टाइम्स नाउ ने 15 मार्च से 20 अप्रैल के बीच में किया है. इस सर्वे के लिए मध्य प्रदेश की सभी 230 सीट पर 42550 वोटरों से राय ली गई. टाइम्स नाउ के इस ओपिनियन पोल में बहुजन समाज पार्टी को 12 सीट जीतने का अनुमान बताया गया. ऐसा हुआ तो राज्य में विधानसभा चुनाव में इस बार बहुजन समाज पार्टी को 8 सीटों का फायदा हो सकता है. निर्दलीय उम्मीवारों को 14 सीटों पर जीत मिल सकती है. सर्वे में लोगों से मुख्यमंत्री के लिए उनकी पसंद भी जानी गई है. शिवराज सिंह चौहान को 61 प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री के रूप में पसंद किया है. कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया को सर्वे में शामिल 17 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है वहीं कमलनाथ को 5, अजय सिंह को 6, और दिग्विजय सिंह को 4 प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री के लिए अपनी पसंद बताया है.

टाइम्स नाउ के ओपिनियन पोल में सामने आया है कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में चौथी बार सरकार बना सकती है. इस ओपिनियन पोल कि माने तो भाजपा कुल 230 विधानसभा सीटों में से 153 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. 153 सीटों के साथ भाजपा मध्य प्रदेश में बहुमत …

Read More »

इंद्राणी ने पति पीटर को तलाक का नोटिस भेजा

इंद्राणी मुखर्जी ने अपने पति पीटर मुखर्जी को तलाक का नोटिस भेजकर इस रिश्ते को खत्म करने की इच्छा जताई है. इंद्राणी ने नोटिस में 4 मई तक मुआवजा अदा करने को भी कहा है, ताकि तलाक आपसी सहमति से हो सके. स्मरण रहे कि पीटर मुखर्जी भी बेटी शीना बोरा की हत्‍या के आरोप में इंद्राणी के साथ ही जेल में बंद हैं. बता दें कि इसके पूर्व भी 2017 में इन्द्राणी ने कोर्ट से पीटर से तलाक लेने की अनुमति मांगी थी, लेकिन तब सीबीआई कोर्ट ने इसे आपसी मामला कह कर इसमें रुचि नहीं दिखाई थी. पीटर ने जब इस नोटिस को कोर्ट रूम में लेने से इंकार कर दिया तो इन्द्राणी ने यह नोटिस स्पीड पोस्ट से पीटर मुखर्जी को भेजा है. अब देखना यह है कि पीटर इस नोटिस को लेकर तलाक के लिए सहमति देते हैं कि नहीं .इन्द्राणी ,पीटर मुखर्जी की दूसरी पत्नी है. यह वही पीटर मुखर्जी हैं जिनकी अगुआई में स्टार टीवी देश में स्टार की तरह चमका. गौरतलब है कि 9एक्स मीडिया की संस्थापक रही इन्द्राणी मुखर्जी इन दिनों अपनी ही बेटी के क़त्ल के आरोप में जेल में बंद है. मई 2012 में मुंबई की हाई सोसायटी में हुआ ऑनर किलिंग का ये ऐसा पहला मामला है जिसमें एक मां को अपनी बेटी का कत्ल इसलिए करना पड़ा ,क्योंकि बेटी शीना जिस लड़के से प्यार कर बैठी थी वो रिश्ते में उसका सौतेला भाई था. इस हत्याकांड में कई रोचक मोड़ भी आए. इसी इन्द्राणी का नाम पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के साथ भी जुड़ा. इन्द्राणी ने कार्ति पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं.

इंद्राणी मुखर्जी ने अपने पति पीटर मुखर्जी को तलाक का नोटिस भेजकर इस रिश्ते को खत्म करने की इच्छा जताई है. इंद्राणी ने नोटिस में 4 मई तक मुआवजा अदा करने को भी कहा है, ताकि तलाक आपसी सहमति से हो सके. स्मरण रहे कि पीटर मुखर्जी भी बेटी शीना …

Read More »

कामोत्तेजना बढ़ाने की दवाई खाता था आसाराम

आसाराम के खिलाफ गवाह देने वाले राहुल का कहना है कि, दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा पाने वाला आसाराम सोचता था कि लड़कियों का यौन शोषण करना उसके जैसे ‘ब्रह्मज्ञानियों’ के लिए कोई पाप नहीं है. अभियोजन पक्ष के गवाह एवं पूर्व में आसाराम के अनुयायी रह चुके राहुल के. सचार ने अपनी गवाही में बताया कि आसाराम अपनी कामोत्तेजना बढ़ाने के लिए दवाएं खाता था. सचार आसाराम के करीबी थे और उनकी आसाराम के कुटिया तक पहुंच थी. सचार ने अपनी गवाही में कहा कि उसने आसाराम को 2003 में राजस्थान के पुष्कर, हरियाणा के भिवानी और गुजरात के अहमदाबाद स्थित आश्रमों में लड़कियों का यौन शोषण करते देखा था. उन्होंने कहा कि आसाराम अपने साथ रहने वाली तीन लड़कियों को इस कृत्य के लिए टॉर्च की रोशनी दिखाकर संकेत देता था. आसाराम को जो लड़की चाहिए होती थी, उसके ऊपर वह टॉर्च की रोशनी मारता था. संकेत पाने पर ये लड़कियां चुनी गई लड़कियों को कुटिया में स्थित आसाराम के कमरे में पहुंचाती थीं. गौरतलब है कि बलात्कारी आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है और उसके बेटे नारायण स्वामी पर भी सूरत की दो बहनो के साथ बलात्कार का केस चल रहा है.

आसाराम के खिलाफ गवाह देने वाले राहुल का कहना है कि, दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा पाने वाला आसाराम सोचता था कि लड़कियों का यौन शोषण करना उसके जैसे ‘ब्रह्मज्ञानियों’ के लिए कोई पाप नहीं है. अभियोजन पक्ष के गवाह एवं पूर्व में आसाराम के अनुयायी रह चुके …

Read More »

प्रॉपर्टी विवाद में भाई ने भाई को भुना

दिल्ली : अपराधों की राजधानी दिल्ली में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे है. अब ताज़ा मामले में प्रॉपर्टी विवाद में छोटे भाई ने अपने दो बड़े भाइयों को गोली मार दी. साथ ही उसने अपनी भाई की बीवी मतलब भाभी को भी भून डाला. सारा वाकिया CCTV में कैद हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और उसने इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार पूरी घटना को प्रॉपटी विवाद के चलते अंजाम दिया गया है. प्रॉपर्टी विवाद में छोटे भाई ने अपने दो बड़े भाइयों और भाभी को विवाद बढ़ जाने के बाद गोली मार दी. पुलिस मामले की जांच के लिए इलाके के CCTV को खंगाल चूकि है जिसमे उक्त घटना का खुलासा हुआ. पुलिस अन्य रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ भी कर रही है. गौरतलब है कि दिल्ली में अपराधो की संख्या में लगातार बढ़ रही है और देश के सबसे असुरक्षित और आपराधिक शहरों में दिल्ली अग्रणी स्थान पर है. एक अन्य घटना में दिल्ली से सटे नोएडा में एक कैब ड्रायवर ने सेक्टर 37 से बैठी एक महिला के साथ अपने दो साथियो के साथ मिलकर गैंग रेप को अंजाम दिया है. ड्रायवर और साथी फ़िलहाल फरार है.

 अपराधों की राजधानी दिल्ली में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे है. अब ताज़ा मामले में प्रॉपर्टी विवाद में छोटे भाई ने अपने दो बड़े भाइयों को गोली मार दी. साथ ही उसने अपनी भाई की बीवी मतलब भाभी को भी भून डाला. सारा वाकिया CCTV में कैद हो गया …

Read More »

इंदु मल्होत्रा का शपथग्रहण आज, सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में सातवीं महिला जज बनेंगी

वरिष्ठ वकील इंदु मल्होत्रा आज सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर शपथ लेंगी। सुबह साढ़े दस बजे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा उन्हें पद की शपथ दिलाएंगे। इंदु मल्होत्रा सुप्रीम कोर्ट के 68 साल के इतिहास में जज बनने वाली सातवीं महिला जज हैं। इस समय भी सुप्रीम …

Read More »

बनाएं ज़ायकेदार पालक लच्छा पराठा

सामग्री : गेहूं का आटा- 2 कप पालक- 200 ग्राम घी- 3 से 4 टेबल स्पून अदरक- 1/2 इंच टुकड़ा हरी मिर्च- 1 नमक- स्वादानुसार अजवायन- 1/4 छोटी चम्मच विधि : पालक को मोटा-मोटा काटकर उसमे छिला हुआ अदरक और हरी मिर्च के 2 टुकड़े लेकर जरा से पानी के साथ मिक्सर जार में बारीक पीस लीजिए. आटे में पालक की प्यूरी, 2 छोटी चम्मच घी, अजवायन और नमक डाल दीजिए. सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए. जरूरत पड़े तो पानी की सहायता से नरम आटा गूथ लीजिए. हाथ पर थोडा़ सा घी लगाकर आटे को मसल लीजिए.फिर आटे की लोई को सूखे आटे में लपेटकर बिल्कुल पतला गोल परांठा बेल लीजिए.बेले हुए पराठे पर चम्मच से घी लगाइए और परांठे पर परतें डालते हुए रोल कर लीजिए. इस रोल को गोल करते हुए लपेटकर बंद कर लीजिए. लोई को सूखे आटे में लपेट कर 5 से 6 इंच के व्यास में परांठा बेल लीजिए. गरम तवे पर थोड़ा सा घी डालकर चिकना कर लीजिए. अब परांठे को सिकने के लिए तवे पर डालकर घी को चारों ओर फैला दीजिए.इसी तरह से सारे परांठे सेककर तैयार कर लीजिए. इस ज़ायकेदार पालक लच्छा परांठों को दही, रायते, अचार, चटनी या किसी भी सब्जी के साथ परोसिए और मज़े से खाइए.

सामग्री : गेहूं का आटा- 2 कप पालक- 200 ग्राम घी- 3 से 4 टेबल स्पून अदरक- 1/2 इंच टुकड़ा हरी मिर्च- 1 नमक- स्वादानुसार अजवायन- 1/4 छोटी चम्मच विधि : पालक को मोटा-मोटा काटकर उसमे छिला हुआ अदरक और हरी मिर्च के 2 टुकड़े लेकर जरा से पानी के …

Read More »

जवानों ने बढ़ाई देश की शान, बना विश्व कीर्तिमान

नई दिल्ली: भारतीय सेना सीमा पर अपना शौर्य दिखने के लिए तो विख्यात है ही, लेकिन अब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है, बीएसएफ की जांबाज मोटरसाइकिल टीम ने सीढ़ी लगी मोटरसाइकिल को 10 घंटे 30 मिनट और 27 सेकंड चलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इस टीम में बीएसएफ की जांबाज टीम के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार शामिल थे. बीएसएफ की मोटरसाइकिल टीम के ये दोनों जांबाज़ सिपाही सालों से इस कारनामे का अभ्यास कर रहे हैं, इन्होंने इस बार विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए मोटरसाइकिल पर 16 फीट से ज्यादा ऊंची एक सीढ़ी लगाई. उस पर दोनों जवानों ने बैठकर करीब 10 घंटे 30 मिनट और 27 सेकंड तक लगातार दिल्ली के छावला कैंप में मोटरसाइकिल चलाई, जिससे उनका नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. इसको मिलकर बीएसएफ की मोटरसाइकिल टीम ने कुल 3 कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जिसमे उन्होंने एक बाइक राइडिंग स्टैंडिंग इवेंट करके 4 घंटे 17 मिनट में लगातार 106 किलोमीटर मोटरसाइकिल की गति के विपरीत खड़े होकर मोटरसाइकिल चलाई है, इसी टीम ने 13 अप्रैल 2018 को तीन मोटरसाइकिल पर 36 जवान बिठाकर 1000 मीटर की दूरी मात्र 55.52 सेकंड में तय की है.

नई दिल्ली: भारतीय सेना सीमा पर अपना शौर्य दिखने के लिए तो विख्यात है ही, लेकिन अब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है, बीएसएफ की जांबाज मोटरसाइकिल टीम ने सीढ़ी लगी मोटरसाइकिल को 10 घंटे 30 मिनट और 27 सेकंड चलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. …

Read More »

CWG2018: हॉकी खिलाड़ियों ने कहा, हार के लिए कोच जिम्मेदार

नई दिल्ली: गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय हॉकी टीम के बेहद शर्मनाक प्रदर्शन पर टीम को काफी आलोचना झेलनी पड़ी है, टीम के सीनियर खिलाड़ी- कप्तान मनप्रीत सिंह, गोलकीपर पीआर श्रीजेश, एसवी सुनील और रूपिंदर पाल सिंह ने हॉकी इंडिया के अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की और टीम के हार के पीछे का कारण बताया. इस मीटिंग में भारतीय टीम के कोच शोर्ड मारिन छुट्टी पर होने के कारण शामिल नहीं हो पाए. गौरतलब है कि भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन कॉमनवेल्थ में निराशाजनक रहा है, टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही थी. टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने हॉकी इंडिया को कहा है कि टीम गोल्ड कोस्ट में और अच्छा प्रदर्शन कर सकती थी अगर ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले टीम को और अधिक मैच खेलने का मौका मिलता. आपको बता दें कि 12 सालों में यह पहली बार है, जब भारतीय हॉकी टीम किसी मैडल के बिना वापिस लौटी है, इससे पहले 2006 में भारतीय हॉकी टीम ने अपना अंतिम मैडल जीता था. इस प्रदर्शन के लिए कोच मारिन पर भी उँगलियाँ उठ रही है, कुछ खिलाड़ियों का कहना है कि मारिन ने खिलाड़ियों का चयन करने में गलती की, जिस कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा.

नई दिल्ली: गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय हॉकी टीम के बेहद शर्मनाक प्रदर्शन पर टीम को काफी आलोचना झेलनी पड़ी है, टीम के सीनियर खिलाड़ी- कप्तान मनप्रीत सिंह, गोलकीपर पीआर श्रीजेश, एसवी सुनील और रूपिंदर पाल सिंह ने हॉकी इंडिया के अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की …

Read More »

इंदु मल्होत्रा सुप्रीम कोर्ट जज बनने वाली पहली महिला

सरकार ने न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पदोन्नति रोके रखने का फैसला किया और साथ ही केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिश मानते हुए सीनियर एडवोकेट इंदु मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट में वकील से सीधे जज बनने वाली पहली महिला बनने का गौरव प्रदान किया. न्यायमूर्ति जोसेफ उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं. सूत्रों के मुताबिक कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा को इंदु की नियुक्त किए जाने के सरकार के फैसले के बारे में पत्र लिखेंगे. मल्होत्रा वकीलों के परिवार से आती हैं. उनके पिता ओपी मल्होत्रा वरिष्ठ वकील थे और उनके बड़े भाई और बहन भी वकील हैं. मल्होत्रा ने राजनीतिक विज्ञान में पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई की है और इससे पहले उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की थी. उसके बाद उन्होंने 1983 में करियर की शुरुआत की थी. वो कई अहम फैसलों में जजों की पीठ में रही हैं. सुप्रीम कोर्ट में शुरुआत के 39 वर्षों में कोई महिला जज नहीं रही. 1989 में फातिमा बीबी को सुप्रीम कोर्ट की जज बनाया गया. इसके बाद जस्टिस सुजाता मनोहर, जस्टिस रुमा पाल, जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा और जस्टिस रंजना देसाई को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया. इंदु मल्होत्रा आजादी के बाद से अभी तक सुप्रीम कोर्ट की जज बनने वाली छठी महिला होंगी. फिलहाल जस्टिस जी रोहिणी और आर बानुमति सुप्रीम कोर्ट में महिला जज हैं.

सरकार ने न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पदोन्नति रोके रखने का फैसला किया और साथ ही केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिश मानते हुए सीनियर एडवोकेट इंदु मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट में वकील से सीधे जज बनने वाली पहली महिला बनने का गौरव प्रदान किया. न्यायमूर्ति जोसेफ उत्तराखंड …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com