Uncategorized

अपने बच्चों के लिए बनायें पनीर शेज़वान फ्रेंकी

बच्चे अक्सर कुछ भी खाने पीने में बहुत आनाकानी करते हैं. ऐसे में सभी मायें अपने बच्चों की हेल्थ को लेकर बहुत परेशान रहती हैं. आज हम आपको पनीर शेजवान फ्रेंकी बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं. इसे खाने के बाद आपके बच्चे खुश हो जाएंगे. आइए जानते हैं पनीर शेजवान फ्रेंकी बनाने की रेसिपी. सामग्री- तेल- 1 टेबलस्पून,लहसुन- 1 टेबलस्पून,शेजवान सॉस- 2 टेबलस्पून,लाल मिर्च सॉस- 1 टेबलस्पून,केचप- 2,टेबलस्पून,पनीर- 1 9 0 ग्राम,नमक- 1/2 टीस्पून,काली मिर्च- 1/4 टीस्पून,हरा प्याज- 2 टेबलस्पून,मैदा- 180 ग्राम,नमक- 1/2 टीस्पून,बेकिंग पाउडर- 1 टीस्पून,पानी- 300 मि.ली.,तेल- ब्रश करने के लिए,चाट मसाला- स्वाद के लिए,प्याज- स्वाद के लिए,मोजरेला चीज- स्वाद के लिए विधि- 1- पनीर शेजवान फ्रैंकी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में एक चम्मच तेल डालकर गर्म करें. अब इसमें एक चम्मच लहसुन डालकर फ्राई करें. अब इसमें 2 चम्मच शेजवान सॉस, 1 चम्मच लाल मिर्च सॉस, 2 चम्मच के केचप डालकर मिलाएं. 2- अब इसमें 190 ग्राम पनीर डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इसमें 1/2 चम्मच नमक, 1 चम्मच काली मिर्च और 2 चम्मच हरा प्याज डालकर फ्राई करें. 3- अब इसे आंच से उतार कर रख दें. अब एक कटोरे में 180 ग्राम मैदा, ½ चम्मच नमक, 1 चम्मच बेकिंग पाउडर, 300 मिलीलीटर पानी डालकर गाढ़ा घोल बना ले. 4- अब इस घोल को गर्म तवे पर डालकर चारो तरफ अच्छे से फैला लें. अब इसे 2 से 3 मिनट तक सकें. इसे दूसरी तरफ से पलट कर भी दो मिनट तक सकें. 5- अब इसे एक बोर्ड पर रखकर इसके ऊपर थोड़ा सा चाट मसाला छिड़कें. अब इसके ऊपर पनीर और प्याज का मिश्रण डालकर फैलाएं. 6- अब इसमें थोड़ा सा मोजेरिला चीज डालकर कसकर रोल करके एलुमिनियम पेपर के साथ लपेटे. 7- लीजिए आपका पनीर शेजवान फ्रैंकी तैयार है इसे सर्व करें.बच्चे अक्सर कुछ भी खाने पीने में बहुत आनाकानी करते हैं. ऐसे में सभी मायें अपने बच्चों की हेल्थ को लेकर बहुत परेशान रहती हैं. आज हम आपको पनीर शेजवान फ्रेंकी बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं. इसे खाने के बाद आपके बच्चे खुश हो जाएंगे. आइए जानते हैं पनीर शेजवान फ्रेंकी बनाने की रेसिपी. सामग्री- तेल- 1 टेबलस्पून,लहसुन- 1 टेबलस्पून,शेजवान सॉस- 2 टेबलस्पून,लाल मिर्च सॉस- 1 टेबलस्पून,केचप- 2,टेबलस्पून,पनीर- 1 9 0 ग्राम,नमक- 1/2 टीस्पून,काली मिर्च- 1/4 टीस्पून,हरा प्याज- 2 टेबलस्पून,मैदा- 180 ग्राम,नमक- 1/2 टीस्पून,बेकिंग पाउडर- 1 टीस्पून,पानी- 300 मि.ली.,तेल- ब्रश करने के लिए,चाट मसाला- स्वाद के लिए,प्याज- स्वाद के लिए,मोजरेला चीज- स्वाद के लिए विधि- 1- पनीर शेजवान फ्रैंकी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में एक चम्मच तेल डालकर गर्म करें. अब इसमें एक चम्मच लहसुन डालकर फ्राई करें. अब इसमें 2 चम्मच शेजवान सॉस, 1 चम्मच लाल मिर्च सॉस, 2 चम्मच के केचप डालकर मिलाएं. 2- अब इसमें 190 ग्राम पनीर डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इसमें 1/2 चम्मच नमक, 1 चम्मच काली मिर्च और 2 चम्मच हरा प्याज डालकर फ्राई करें. 3- अब इसे आंच से उतार कर रख दें. अब एक कटोरे में 180 ग्राम मैदा, ½ चम्मच नमक, 1 चम्मच बेकिंग पाउडर, 300 मिलीलीटर पानी डालकर गाढ़ा घोल बना ले. 4- अब इस घोल को गर्म तवे पर डालकर चारो तरफ अच्छे से फैला लें. अब इसे 2 से 3 मिनट तक सकें. इसे दूसरी तरफ से पलट कर भी दो मिनट तक सकें. 5- अब इसे एक बोर्ड पर रखकर इसके ऊपर थोड़ा सा चाट मसाला छिड़कें. अब इसके ऊपर पनीर और प्याज का मिश्रण डालकर फैलाएं. 6- अब इसमें थोड़ा सा मोजेरिला चीज डालकर कसकर रोल करके एलुमिनियम पेपर के साथ लपेटे. 7- लीजिए आपका पनीर शेजवान फ्रैंकी तैयार है इसे सर्व करें.

बच्चे अक्सर कुछ भी खाने पीने में बहुत आनाकानी करते हैं. ऐसे में सभी मायें अपने बच्चों की हेल्थ को लेकर बहुत परेशान रहती हैं. आज हम आपको पनीर शेजवान फ्रेंकी बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं. इसे खाने के बाद आपके बच्चे खुश हो जाएंगे. …

Read More »

ऐसा बनाएं लज़ीज़ कटहल बिरयानी

सामग्री : बासमती चावल - 2 कप कटहल - 200 ग्राम घी - 3 TBSP काजू - 7-8 जीरा - 1/2 छोटी चम्मच लोंग - 5-6 काली मिर्च - 8-10 बड़ी इलाइची - 2 दाल चीनी - 2 टुकड़े हल्दी पाउडर - 1/4 चम्मच हरी मिर्च - 1 (बारीक kati हुई ) अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा (पेस्ट किया हुआ) दही - 2 TBSP लाल मिर्च - 1/4 छोटी चम्मच नमक स्वादानुसार - स्वादानुसार हरा धनियां - 1 TBSP (बारीक कतरा हुआ) विधि : चावल को साफ करके धो लीजिये और 1 घंटे के लिये पानी में भिगोकर रख दीजिये. हाथों को तेल लगाकर कटहल को 1 इंच लम्बे टुकड़े करते हुये काट लीजिये और धोकर इसके बीज से छिलके हटा दीजिये. लोंग, काली मिर्च, इलाइची और दाल चीनी को कूटकर दरदरा कर लीजिये. पैन में घी गरम करके कटहल और काजू के टुकड़े डाल कर चलाते हुये हल्के ब्राउन होने तक तल लीजिये, बचे हुये घी में जीरा डालिये, उसके बाद उसमे हल्दी पाउडर,लोंग,काली मिर्च का कुटा हुआ मसाला डालकर मिक्स कर लीजिये, अब हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट को दही डालकर इस मिश्रण में मिला दीजिये . इस मिश्रण में चावल डालकर चलाते हुए भूनिये और तले हुए कटहल और काजू भी डालकर अच्छे से मिला दीजिये, और चावल की मात्रा से दुगनी मात्रा पानी की डाल कर, नमक और लाल मिर्च पाउडर मिला दीजिये. कुकर का ढक्कन बन्द कर दीजिये.1 सीटी आने तक पुलाव को पकने दीजिये. कुकर का सारा प्रेशर खतम होने के बाद कुकर खोलिये,आपकी कटहल बिरयानी तैयार हैसामग्री : बासमती चावल - 2 कप कटहल - 200 ग्राम घी - 3 TBSP काजू - 7-8 जीरा - 1/2 छोटी चम्मच लोंग - 5-6 काली मिर्च - 8-10 बड़ी इलाइची - 2 दाल चीनी - 2 टुकड़े हल्दी पाउडर - 1/4 चम्मच हरी मिर्च - 1 (बारीक kati हुई ) अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा (पेस्ट किया हुआ) दही - 2 TBSP लाल मिर्च - 1/4 छोटी चम्मच नमक स्वादानुसार - स्वादानुसार हरा धनियां - 1 TBSP (बारीक कतरा हुआ) विधि : चावल को साफ करके धो लीजिये और 1 घंटे के लिये पानी में भिगोकर रख दीजिये. हाथों को तेल लगाकर कटहल को 1 इंच लम्बे टुकड़े करते हुये काट लीजिये और धोकर इसके बीज से छिलके हटा दीजिये. लोंग, काली मिर्च, इलाइची और दाल चीनी को कूटकर दरदरा कर लीजिये. पैन में घी गरम करके कटहल और काजू के टुकड़े डाल कर चलाते हुये हल्के ब्राउन होने तक तल लीजिये, बचे हुये घी में जीरा डालिये, उसके बाद उसमे हल्दी पाउडर,लोंग,काली मिर्च का कुटा हुआ मसाला डालकर मिक्स कर लीजिये, अब हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट को दही डालकर इस मिश्रण में मिला दीजिये . इस मिश्रण में चावल डालकर चलाते हुए भूनिये और तले हुए कटहल और काजू भी डालकर अच्छे से मिला दीजिये, और चावल की मात्रा से दुगनी मात्रा पानी की डाल कर, नमक और लाल मिर्च पाउडर मिला दीजिये. कुकर का ढक्कन बन्द कर दीजिये.1 सीटी आने तक पुलाव को पकने दीजिये. कुकर का सारा प्रेशर खतम होने के बाद कुकर खोलिये,आपकी कटहल बिरयानी तैयार है

सामग्री : बासमती चावल – 2 कप कटहल – 200 ग्राम घी – 3 TBSP काजू – 7-8  जीरा – 1/2 छोटी चम्मच लोंग – 5-6 काली मिर्च – 8-10 बड़ी इलाइची – 2 दाल चीनी  – 2 टुकड़े हल्दी पाउडर – 1/4 चम्मच  हरी मिर्च – 1 (बारीक kati …

Read More »

बनाएं स्वादिष्ट और लज़ीज़ भरवां-कुंदरू

सामग्री : कुंदरू - 250 ग्राम सरसों का तेल - 2 TBSP सौंफ पाउडर - 2 छोटी चम्मच धनियां पाउडर - 2 छोटी चम्मच जीरा - 1/2 छोटी चम्मच हींग - 1 चुटकी हरा धनिया - 2-3 TBSP अमचूर - 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच गरम मसाला - 1/4 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच नमक - स्वादानुसार विधि : सबसे पहले हम एक बाउल में धनिया पाउडर, सौंफ पाउडर, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, हल्दी पाउडर, नमक और थोडा़ सा हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए,कुंदरू में भरने के मसाला बनकर तैयार है. इसके बाद कुंदरू को धोकर सूखने दीजिये.अब सारे कुंदरू के दोनो ओर से डंठल काट कर एक तरफ से लम्बाई में चीरा लगाकर उसको दबाकर चम्मच से मसाला भर दीजिये,इसी तरह सारे कुंदरू में मसाला भर कर तैयार कर लीजिए. अब कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये. जब तेल गरम हो जाये तो इसमें जीरा डालकर भूनिये और हींग डाल दीजिये. इसके बाद एक एक करके सारे मसाला भरे हुए कुंदरू डालकर ढक्कन रखकर धीमी आंच पर पकने दें. थोड़े-थोड़े समय में ढक्कन खोलिये और कुंदरू को पलट दीजिये,और फिर से ढककर धीमी आग पर हल्का ब्राउन और हल्का सा नरम होने तक पकने दीजिए.सामग्री : कुंदरू - 250 ग्राम सरसों का तेल - 2 TBSP सौंफ पाउडर - 2 छोटी चम्मच धनियां पाउडर - 2 छोटी चम्मच जीरा - 1/2 छोटी चम्मच हींग - 1 चुटकी हरा धनिया - 2-3 TBSP अमचूर - 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच गरम मसाला - 1/4 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच नमक - स्वादानुसार विधि : सबसे पहले हम एक बाउल में धनिया पाउडर, सौंफ पाउडर, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, हल्दी पाउडर, नमक और थोडा़ सा हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए,कुंदरू में भरने के मसाला बनकर तैयार है. इसके बाद कुंदरू को धोकर सूखने दीजिये.अब सारे कुंदरू के दोनो ओर से डंठल काट कर एक तरफ से लम्बाई में चीरा लगाकर उसको दबाकर चम्मच से मसाला भर दीजिये,इसी तरह सारे कुंदरू में मसाला भर कर तैयार कर लीजिए. अब कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये. जब तेल गरम हो जाये तो इसमें जीरा डालकर भूनिये और हींग डाल दीजिये. इसके बाद एक एक करके सारे मसाला भरे हुए कुंदरू डालकर ढक्कन रखकर धीमी आंच पर पकने दें. थोड़े-थोड़े समय में ढक्कन खोलिये और कुंदरू को पलट दीजिये,और फिर से ढककर धीमी आग पर हल्का ब्राउन और हल्का सा नरम होने तक पकने दीजिए.

सामग्री : कुंदरू – 250 ग्राम सरसों का तेल – 2 TBSP सौंफ पाउडर – 2 छोटी चम्मच धनियां पाउडर – 2 छोटी चम्मच जीरा – 1/2  छोटी चम्मच हींग – 1 चुटकी  हरा धनिया – 2-3 TBSP अमचूर – 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच …

Read More »

घर पर बनाएं क्रिस्पी और मसालेदार नाचोज़ चिप्स

सामग्री : मक्की का आटा- 1 कप गेहूं का आटा- ½ कप तेल- 2 TBSP नमक-स्वादानुसार हल्दी पाउडर- ¼ छोटी चम्मच अजवायन- ¼ छोटी चम्मच तेल- तलने के लिए विधि : सबसे पहले बर्तन में मक्के और गेहूं के आटे में 2 TBSP तेल डालकर उसमे नमक,हल्दी पावडर और अजवाइन डालकर मोयन देते हुए कम पानी से सख्त आटा गूँथ लें और इस आटे को 20 मिनट के लिए ढककर रख दें. 20 मिनट बाद आटे की छोटी लोई बनाकर तेल लगाकर बेलन से पतली पूड़ी की तरह बेल लें . अब इस पूरी को कांटेदार चम्मच से जगह जगह हल्का सा गोद दे और फिर चाकू से उसको त्रिकोण आकर में काट लें . इसी तरह सारी नाचोज़ को तैयार कर लें. पैन में तेल गरम करके सारी चिप्स को हल्का सुनहरा होने तक तल लें. अब एक बाउल में ½ छोटी चम्मच नमक, ½ छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर, ½ छोटी चम्मच अमचूर पाउडर और ¼ छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कर लीजिए. इस मसाले को नाचोज़ के ऊपर हल्का-हल्का डालते हुए छिड़क दीजिए और मिला दीजिए.क्रिस्पी और मसालेदार नाचोज़ चिप्स बनकर तैयार है.

सामग्री : मक्की का आटा- 1 कप  गेहूं का आटा- ½ कप  तेल- 2 TBSP नमक-स्वादानुसार हल्दी पाउडर- ¼ छोटी चम्मच अजवायन- ¼ छोटी चम्मच तेल- तलने के लिए विधि : सबसे पहले बर्तन में मक्के और गेहूं के आटे में  2 TBSP तेल डालकर उसमे नमक,हल्दी पावडर और अजवाइन …

Read More »

सेहत के लिए फायदेमंद होता है पॉपकॉर्न

पॉपकॉर्न खाना सभी को पसंद होता है. ज्यादातर लोग इसे मूवी देखते समय या सफर पर जाते वक्त खाते हैं. पॉपकॉर्न खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही फायदेमंद हमारी सेहत के लिए भी होता है. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर, पॉलीफेनोल कंपाउंड, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन बी कांपलेक्स, मैग्नीज और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. आज हम आपको पॉपकॉर्न खाने की कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. 1- अगर आपको कोलेस्ट्रॉल की समस्या है तो रोजाना पॉपकॉर्न का सेवन करें. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करके खून की धमनियों को चौड़ा करने का काम करता है. इसके सेवन से हार्ट अटैक का खतरा भी कम हो जाता है. 2- अगर आप नियमित रूप से पॉपकॉर्न का सेवन करते हैं तो इससे आपका पाचन तंत्र मजबूत हो जाता है. रोजाना इसका सेवन करने से कब्ज और एसिडिटी की समस्या से बचाव होता है. 3- पॉपकॉर्न में भरपूर मात्रा में फेनोलिक मौजूद होते हैं. यह एक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट है. यह एंटीआक्सीडेंट शरीर को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचाने का काम करता है. 4- पॉपकॉर्न में कैलोरी की बहुत कम मात्रा पाई जाती है. जिसके कारण इसके सेवन से आपका वजन कम हो जाता है. 5- पॉपकॉर्न में मैगनीज की भरपूर मात्रा पाई जाती है. जो हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं. नियमित रूप से पॉपकॉर्न का सेवन करने से हड्डियां स्वस्थ रहती हैं. इसके अलावा पॉपकॉर्न का सेवन करने से गठिया और ऑस्टियो आर्थराइटिस जैसी समस्याओं से बचा होता है.

पॉपकॉर्न खाना सभी को पसंद होता है. ज्यादातर लोग इसे मूवी देखते समय या सफर पर जाते वक्त खाते हैं. पॉपकॉर्न खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही फायदेमंद हमारी सेहत के लिए भी होता है. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर, पॉलीफेनोल कंपाउंड, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन बी कांपलेक्स, मैग्नीज और …

Read More »

प्रेगनेंसी में कब्ज़ की समस्या से छुटकारा दिलाता है गुलकन्द

गुलकंद को गुलाब के फूलों से बनाया जाता है. यह हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. गर्मियों के मौसम में गुलकंद का सेवन करने से लू से बचाव होता है. इसके अलावा इसके सेवन से हाथ पैरों में होने वाली जलन भी दूर हो जाती है. गुलकंद में भरपूर मात्रा में विटामिन C और A भी मौजूद होते हैं. आज हम आपको गुलकंद के कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. 1- गुलकंद का सेवन करने से शरीर तरोताजा रहता है. अगर आप रोजाना गुलकंद का सेवन करते हैं तो इससे आपका पेट हमेशा स्वस्थ रहता है. इसके अलावा इसका सेवन करने से थकान, आलस, मांसपेशियों का दर्द और जलन जैसी समस्याओं से आराम मिलता है. 2- गर्मियों के मौसम में तेज धूप के कारण लोगों को नकसीर फूटने की समस्या हो जाती है. इस समस्या से बचने के लिए धूप में जाने से पहले 2 चम्मच गुलकंद का सेवन करें. 3- गर्भवती महिलाओं के लिए गुलकंद का सेवन बहुत फायदेमंद होता है. अगर आपको प्रेगनेंसी में कब्ज की समस्या है तो गुलकंद का सेवन करें इससे आपको कब्ज की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

गुलकंद को गुलाब के फूलों से बनाया जाता है. यह हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. गर्मियों के मौसम में गुलकंद का सेवन करने से लू से बचाव होता है. इसके अलावा इसके सेवन से हाथ पैरों में होने वाली जलन भी दूर हो जाती है. गुलकंद में …

Read More »

अधिक मात्रा में बेल का सेवन करने से हो सकता है सेहत को नुकसान

बेल गर्मियों के मौसम में मिलने वाला फल होता है. बेल में भरपूर मात्रा में फास्फोरस, कैल्शियम, फाइबर, प्रोटीन मौजूद होते हैं. जो हमारी सेहत को बहुत सारे लाभ पहुंचाते हैं. बेल का सेवन करने से पूरा दिन शरीर में ठंडक और एनर्जी बनी रहती है. पर क्या आपको पता है कि अधिक मात्रा में बेल का सेवन करने से आपकी सेहत को बहुत सारे नुकसान भी हो सकते हैं. 1- अगर आपको शुगर की समस्या है तो आप के लिए बेल का सेवन नुकसानदायक हो सकता है. बेल का स्वाद बहुत मीठा होता है जिसके कारण शुगर के मरीजों के लिए यह हानिकारक होता है. 2- गर्भावस्था में बेल का जूस पीने से गर्भपात होने का खतरा होता है. इसके अलावा जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उनके लिए भी बेल का सेवन हानिकारक होता है. बेल का सेवन करने से दूध कम बनता है. 3- जो लोग थायराइड की समस्या से पीड़ित है उन्हें बेल का सेवन नहीं करना चाहिए. बेल का सेवन करने से थायराइड की दवा का असर नहीं होता है. 4- कब्ज की समस्या में बेल का जूस नुकसान पहुंचा सकता है. अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से पेट में दर्द सूजन और पेट फूलने की समस्या हो सकती है.

बेल गर्मियों के मौसम में मिलने वाला फल होता है. बेल में भरपूर मात्रा में फास्फोरस, कैल्शियम, फाइबर, प्रोटीन मौजूद होते हैं. जो हमारी सेहत को बहुत सारे लाभ पहुंचाते हैं. बेल का सेवन करने से पूरा दिन शरीर में ठंडक और एनर्जी बनी रहती है. पर क्या आपको पता …

Read More »

‘मारो और फेंको’ पॉलिसी पाक में बदतर स्तर पर- पाउलो कसाका

ब्रसेल्स : साउथ एशिया डेमोक्रैटिक फोरम (SADF) के एक वरिष्ठ सदस्य ने पाकिस्तान में मानवाधिकारों के खराब रेकॉर्ड पर यूरोपियन यूनियन की रिपोर्ट पर प्रश्न चिन्ह लगते हुए कहा है कि इस्लामाबाद की 'मारो और फेंको' पॉलिसी पहले से भी बदतर स्तर पर पहुंच गई है. ईयू ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि पाकिस्तान में मानवाधिकारों की स्थिति सुधर रही है. SADF के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पाउलो कसाका ने कहा कि वह इस बात से सहमत नहीं हो सकते कि पाकिस्तान में मानवाधिकारों की स्थिति में सुधार आ रहा है. उन्होंने कहा कि उनके पास इस बात के सबूत हैं जिससे साबित हो सके कि स्थिति वास्तव में पहले से भी बुरी हो गई है. एक लेख में कसाका ने कहा कि पाकिस्तान में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का अपहरण जारी है. इतना ही नहीं इसके बाद उन्हें मार दिया जाता है और फिर कुछ दिन बाद जब शव मिलते हैं तो उसपर टॉर्चर के निशान मिलते हैं. कसाका कहते हैं कि उन्हें यह देखकर कोई हैरानी नहीं होती कि इस्लाम और मोहम्मद पैगंबर के अपमान का हवाला देकर लोगों की हत्या के बढ़ते मामलों को देखने के बावजूद कोई भी नेता ईशनिंदा कानूनों के खिलाफ चर्चा की हिम्मत नहीं करता. कसाका कहते हैं कि सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि पाकिस्तान में उसके नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए कोई ठोस कानून नहीं है. कसाका अंत में लिखते हैं कि बलूचिस्तान में मानवाधिकारों के हनन के असंख्य मामलों को देखने के बावजूद यूरोपियन यूनियन ने इस तरफ आंखे मूंद ली है, जो कि अस्वीकार्य है. कसाका कहते हैं, 'शवों को क्षत विक्षत करना इस बात का प्रतीक है कि पाकिस्तान का कानून कमजोर लोगों को निशाना बनाता है, जिनमें अल्पसंख्यक, गरीब, मानसिक रोगी और बच्चे शामिल हैं.' कसाका ने अपने पक्ष को साबित करने के लिए साल 2017-18 की ऐमनेस्टी इंटरनैशनल की रिपोर्ट का हवाला दिया. कसाका ने कहा, 'बीते साल जून में फेसबुक पर एक कथित ईशनिंदा वाले पोस्ट को लेकर तैमूर रजा को पंजाब प्रांत में आंतकरोधी अदालत ने मौत की सजा सुनाई. सितंबर में एक ईसाई नदीम जेन्म को कोर्ट ने वॉट्सऐप पर ईशनिंदा वाली कविता साझा करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई.' कसाका ने अपने लेख में ईसाई महिला आसिया बीबी उर्फ आसिया नौरीन के मामले का भी जिक्र किया, जिसे नवंबर 2010 में एक जिला कोर्ट ने ईशनिंदा के आरोप में ही मौत की सजा सुनाई थी.

 साउथ एशिया डेमोक्रैटिक फोरम (SADF) के एक वरिष्ठ सदस्य ने पाकिस्तान में मानवाधिकारों के खराब रेकॉर्ड पर यूरोपियन यूनियन की रिपोर्ट पर प्रश्न चिन्ह लगते हुए कहा है कि इस्लामाबाद की ‘मारो और फेंको’ पॉलिसी पहले से भी बदतर स्तर पर पहुंच गई है. ईयू ने अपनी रिपोर्ट में कहा …

Read More »

अमेरिका में भारतीय मूल के लड़के को गोली मारी

अमेरिका: हथियार रखने के अपराध में एक भारतीय मूल के एक अमेरिकी किशोर को कैलिफोर्निया पुलिस ने गोली मार दी. यह मारा गया युवक हथियार रखने के मामले में वॉन्टेड था. पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस की गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गयी. किशोर ने पुलिस पर गोली चलाई थी जिसके बाद उसे गोली मारी गयी. यहाँ की फ्रीमोंट पुलिस डिपार्टिमेंट ने मामले में जांच रिपोर्ट जारी की है. इसके अनुसार, मारे गए किशोर की पहचान 18 साल के नाथनील प्रसाद के रूप में हुई है. उसे पांच अप्रैल को गोली मारी गयी थी जिसमें उसकी मौत हो गई. नाथनील प्रसाद एक अपराध के सिलसिले में वॉन्टेड था और 22 मार्च को गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था. फ्रीमोंट पुलिस डिपार्टमेंट ने पांच अप्रैल को फ्रीमोंट इलाके में एक गाड़ी में जा रहे प्रसाद को पहचान लिया. इसके बाद पुलिस रेडियो पर गाड़ी के बारे में सूचना देने लगी और पुलिस की टीम सक्रिय हो गए. की गई जांच रिपोर्ट के अनुसार, गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और प्रसाद वहां से भाग गया. पुलिस ने बताया कि इसके बाद प्रसाद ने पुलिस अधिकारी को निशाना बनाकर गोली चलाई, जिसके जवाब में अधिकारी ने भी प्रसाद पर गोली चलाई. गोली लगने के बाद प्रसाद जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.

 हथियार रखने के अपराध में एक भारतीय मूल के एक अमेरिकी किशोर को कैलिफोर्निया पुलिस ने गोली मार दी. यह मारा गया युवक हथियार रखने के मामले में वॉन्टेड था. पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस की गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गयी. किशोर ने पुलिस …

Read More »

भारत की विकास दर बढ़ेगी-IMF

अमेरिका: एशिया प्रशांत विभाग अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष के उपनिदेशक केन कांग ने वॉशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन में कहा, "भारत की विकास दर 2017-18 में 7.4 फीसदी से बढ़कर 2019 में 7.8 फीसदी होने का अनुमान है. हमें उम्मीद है कि क्षेत्र में भारत की भूमिका का लगातार विस्तार होता रहेगा." आगे उन्होंने कहा, "भारत के पास अपना निर्यात बढ़ाने और व्यापार और गैर व्यापारिक बाधाओं को दूर करने की गुंजाइश है." उन्होंने कहा, "भारत में वैधानिक टैरिफ दर क्षेत्र के अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक लगभग 15 फीसदी है. इसलिए व्यापार सुधारों की गुंजाइश है." केन कांग ने 20 अप्रैल को कहा कि आईएमएफ को आशा है कि भारत की तेज विकास दर की वजह से प्रशांत क्षेत्र के विकास में भारत की भूमिका का लगातार विस्तार होता रहेगा, साथ में यह भी कहा कि इसे और व्यापारिक सुधार करने होंगे. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने गुरुवार 19 अप्रैल को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि चुनावी साल में भारत में आर्थिक सुधारों की रफ्तार कायम रह पाएगी. अंतरराष्ट्रीय वित्त संगठनों की बैठक के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में लेगार्ड ने कहा, ‘‘हमने इसे देखा और हम इसे देख रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अगले कुछ महीनों में हम ऐसा देखेंगे.

एशिया प्रशांत विभाग अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष के उपनिदेशक केन कांग ने वॉशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन में कहा, “भारत की विकास दर 2017-18 में 7.4 फीसदी से बढ़कर 2019 में 7.8 फीसदी होने का अनुमान है. हमें उम्मीद है कि क्षेत्र में भारत की भूमिका का लगातार विस्तार होता रहेगा.” आगे …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com