Uncategorized

अमेरिका में भारतीय मूल के लड़के को गोली मारी

अमेरिका: हथियार रखने के अपराध में एक भारतीय मूल के एक अमेरिकी किशोर को कैलिफोर्निया पुलिस ने गोली मार दी. यह मारा गया युवक हथियार रखने के मामले में वॉन्टेड था. पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस की गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गयी. किशोर ने पुलिस पर गोली चलाई थी जिसके बाद उसे गोली मारी गयी. यहाँ की फ्रीमोंट पुलिस डिपार्टिमेंट ने मामले में जांच रिपोर्ट जारी की है. इसके अनुसार, मारे गए किशोर की पहचान 18 साल के नाथनील प्रसाद के रूप में हुई है. उसे पांच अप्रैल को गोली मारी गयी थी जिसमें उसकी मौत हो गई. नाथनील प्रसाद एक अपराध के सिलसिले में वॉन्टेड था और 22 मार्च को गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था. फ्रीमोंट पुलिस डिपार्टमेंट ने पांच अप्रैल को फ्रीमोंट इलाके में एक गाड़ी में जा रहे प्रसाद को पहचान लिया. इसके बाद पुलिस रेडियो पर गाड़ी के बारे में सूचना देने लगी और पुलिस की टीम सक्रिय हो गए. की गई जांच रिपोर्ट के अनुसार, गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और प्रसाद वहां से भाग गया. पुलिस ने बताया कि इसके बाद प्रसाद ने पुलिस अधिकारी को निशाना बनाकर गोली चलाई, जिसके जवाब में अधिकारी ने भी प्रसाद पर गोली चलाई. गोली लगने के बाद प्रसाद जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.

 हथियार रखने के अपराध में एक भारतीय मूल के एक अमेरिकी किशोर को कैलिफोर्निया पुलिस ने गोली मार दी. यह मारा गया युवक हथियार रखने के मामले में वॉन्टेड था. पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस की गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गयी. किशोर ने पुलिस …

Read More »

भारत की विकास दर बढ़ेगी-IMF

अमेरिका: एशिया प्रशांत विभाग अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष के उपनिदेशक केन कांग ने वॉशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन में कहा, "भारत की विकास दर 2017-18 में 7.4 फीसदी से बढ़कर 2019 में 7.8 फीसदी होने का अनुमान है. हमें उम्मीद है कि क्षेत्र में भारत की भूमिका का लगातार विस्तार होता रहेगा." आगे उन्होंने कहा, "भारत के पास अपना निर्यात बढ़ाने और व्यापार और गैर व्यापारिक बाधाओं को दूर करने की गुंजाइश है." उन्होंने कहा, "भारत में वैधानिक टैरिफ दर क्षेत्र के अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक लगभग 15 फीसदी है. इसलिए व्यापार सुधारों की गुंजाइश है." केन कांग ने 20 अप्रैल को कहा कि आईएमएफ को आशा है कि भारत की तेज विकास दर की वजह से प्रशांत क्षेत्र के विकास में भारत की भूमिका का लगातार विस्तार होता रहेगा, साथ में यह भी कहा कि इसे और व्यापारिक सुधार करने होंगे. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने गुरुवार 19 अप्रैल को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि चुनावी साल में भारत में आर्थिक सुधारों की रफ्तार कायम रह पाएगी. अंतरराष्ट्रीय वित्त संगठनों की बैठक के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में लेगार्ड ने कहा, ‘‘हमने इसे देखा और हम इसे देख रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अगले कुछ महीनों में हम ऐसा देखेंगे.

एशिया प्रशांत विभाग अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष के उपनिदेशक केन कांग ने वॉशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन में कहा, “भारत की विकास दर 2017-18 में 7.4 फीसदी से बढ़कर 2019 में 7.8 फीसदी होने का अनुमान है. हमें उम्मीद है कि क्षेत्र में भारत की भूमिका का लगातार विस्तार होता रहेगा.” आगे …

Read More »

“विश्व पृथ्वी दिवस” हमने यह ठाना है,पृथ्वी हमे बचाना है

पृथ्वी एक बहुत व्यापक शब्द है, इसमें जल, हरियाली, वन्यप्राणी, प्रदूषण और इससे जु़ड़े अन्य कारक भी शामिल हैं .पृथ्वी पर जीवन इन सभी कारको के बिना संभव नहीं है और न ही इनके बिना जीवन की कल्पना की जा सकती है. आज अर्थ दिवस को मनाना केवल औरचारिकता बन चुका है, जिसका बुरा प्रभाव कहीं न कहीं हमारे जीवन को ही प्रभावित करेगा. आप सभी ने यह तो जरूर पढ़ा होगा की पृथ्वी हमे जो देती है उसके फलस्वरुप हमें भी उसकी रक्षा करनी पड़ती है . अगर हम केवल उससे लेते ही रहेंगे तो एक दिन पृथ्वी का अमूल्य भंडार समाप्त हो जायेगा और मानव जीवन पर संकट आ जायेगा . दुनिया भर में हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाने वाला पृथ्वी दिवस अब महज औपचारिकता से ज्यादा कुछ नहीं बचा . पर क्या आप जानते है इस चेतना की शुरुआत कहाँ से हुई और किसने की.दरअसल 1969 में सांता बारबरा, कैलिफोर्निया में तेल रिसाव के कारण हुई भारी बर्बादी को देखने के बाद अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने इसकी शुरूआत की थी. उन्होंने इस उद्देश्य की पूर्णता के लिए वहां के स्कूल और कॉलेजों के युवा छात्रों को इसमें शामिल कर इसे एक विश्वव्यापी आंदोलन का रूप दिया जिसके फलस्वरूप विश्व में पृथ्वी की रक्षा को लेकर कई कदम भी उठाये गए. आज इसे 192 से अधिक देशों में प्रति वर्ष मनाया जाता है. यह तारीख उत्तरी गोलार्द्ध में वसंत और दक्षिणी गोलार्द्ध में शरद का मौसम है. इस साल यानी 2018 पृथ्वी दिवस का थीम है प्लास्टिक प्रदूषण की समाप्ति.पृथ्वी को पर्यावरणमुक्त बनाने के लिए हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, तो कम से कम इतना तो करें कि पॉलिथीन के उपयोग को नकारें, कागज का इस्तेमाल कम करें और रिसाइकल प्रक्रिया को बढ़ावा दें क्योंकि जितनी ज्यादा खराब सामग्री रिसाइकल होगी, उतना ही पृथ्वी का कचरा कम होगा.

पृथ्वी एक बहुत व्यापक शब्द है, इसमें जल, हरियाली, वन्यप्राणी, प्रदूषण और इससे जु़ड़े अन्य कारक भी शामिल हैं .पृथ्वी पर जीवन इन सभी कारको के बिना संभव नहीं है और न ही इनके बिना जीवन की कल्पना की जा सकती है. आज अर्थ दिवस को मनाना केवल औरचारिकता बन …

Read More »

किंग सलमान के महल के पास उड़ रहा था ड्रोन, मार गिराया

रियाध: सऊदी अरब की राजधानी स्थित किंग सलमान के राजमहल के पास शनिवार को एक ड्रोन उड़ता देखा गया, जिसको देखकर सुरक्षाबलों को चिंता हुई और उन्होंने सुरक्षा को प्रार्थमिकता देते हुए ड्रोन पर गोलीबारी करते हुए उसे गिरा दिया. यह ड्रोन राजमहल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में भी क़ैद हो गया, जिसके बाद से इसका वीडियो भी वायरल होने लगा. सुरक्षाबलों ने बताया कि भारतीय समय अनुसार 7.50 बजे एक छोटे ड्रोन को राजमहल के आस-पास उड़ते देखा गया था, जिसके बाद राजमहल के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने सुरक्षा कर्मियों को उसे मार गिराने के निर्देश दिए थे. स्थानीय ख़बरों के मुताबिक, इस दौरान किसी प्रकार की जान या माल की हानि नहीं हुई है. सूत्रों ने बताया है कि सऊदी के किंग सलमान भी रॉयल पैलेस में मौजूद नहीं थे, वे किसी से भेंट करने दिरिया गए हुए थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि रियाद के रॉयल पैलेस के पास करीब 30 सेकंड तक गोलीबारी हुई है. वहीं सऊदी पुलिस बही इस मामले की जांच कर रही है, पता लगाया जा रहा है कि ड्रोन किस व्यक्ति का था और किस वजह से वो रॉयल पैलेस के पास उड़ रहा था. सुरक्षाबलों ने इसे किसी प्रकार के राजनीतिक हमले से जुड़े होने की आशंका जताई है. गौरतलब है कि सऊदी अरब ने पिछले साल राजा के बेटे प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के तहत कट्टरपंथी राजनीतिक परिवर्तनों की एक श्रृंखला देखी है, जिन्होंने अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए सुधारों का नेतृत्व किया है. सऊदी के किंग ने कई बड़े नेताओं को कारावास में भी डाल दिया है, इसीलिए सुरक्षाबलों ने आशंका जताई है कि हो सकता है किसी राजनीतिक फायदे के लिए यह ड्रोन भेजा गया हो. हालांकि पुलिस भी जांच कर रही है, फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

  सऊदी अरब की राजधानी स्थित किंग सलमान के राजमहल के पास शनिवार को एक ड्रोन उड़ता देखा गया, जिसको देखकर सुरक्षाबलों को चिंता हुई और उन्होंने सुरक्षा को प्रार्थमिकता देते हुए ड्रोन पर गोलीबारी करते हुए उसे गिरा दिया. यह ड्रोन राजमहल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में …

Read More »

सरकार ने गैरजरूरी मुद्दों को मुद्दा बनाया- शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न ने कहा कि कठुआ गैंगरेप मामले को लेकर पूरी दुनिया हमारी भर्त्सना कर रही है और देश का नाम खराब हुआ है. ऐसा साफ दिख रहा है कि दोषियों को बचाने में बीजेपी के कुछ लोग लगे हैं. सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देते हैं, लेकिन देश में बेटियों को बचाने के लिए क्या कर रहे हैं, यह कोई नहीं जानता. 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' केवल नारा बनकर रह गया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मेरे जैसे लोग सरकार को आईना दिखाने की कोशिश करते हैं तो हमें देशद्रोही करार दे दिया जाता है. मेरी पार्टी मुझे अछूत महसूस करवाती है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के साथ तब से हूं जब हमारे केवल दो सांसद हुआ करते थे और आज तक पार्टी में मेरे खिलाफ जोर-जबर्दस्ती की जाती है, मगर मैं फिर भी संघर्ष कर रहा हूं. सिन्हा ने कहा कि जब तक पार्टी में हूं, पार्टी की मान मर्यादा का पालन करूंगा और अनुशासित रहूंगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर मुझे पार्टी से निकालती है तो उन्हें न्यूटन का तीसरा नियम याद रखना चाहिए कि प्रत्येक क्रिया के समान एवं विपरीत प्रतिक्रिया होती है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी मुझे पार्टी से नहीं निकालेगी तो मैं खुद पार्टी नहीं छोड़ूंगा. मुझे नहीं लगता है कि मैंने ऐसा कोई काम किया है कि मुझे पार्टी से निकाला जाए. गौरतलब है कि वरिष्ठ बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने कल ही बीजेपी ने तमाम रिश्तें तोड़ने का एलान करते हुए सियासत से सन्यास लेने का फैसला लिया था.

शत्रुघ्न ने कहा कि कठुआ गैंगरेप मामले को लेकर पूरी दुनिया हमारी भर्त्सना कर रही है और देश का नाम खराब हुआ है. ऐसा साफ दिख रहा है कि दोषियों को बचाने में बीजेपी के कुछ लोग लगे हैं. सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा …

Read More »

कर्नाटक चुनाव: ये हैं कर्नाटक के रण के करोड़पति

बंगलुरु: कर्नाटक में विधान सभा चुनाव 12 मई से शुरू हो रहे हैं, ऐसे में सभी प्रत्याशी अपने-अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है, जिसमे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, अगर सबसे अमीर प्रत्याशी की बात करें तो जनता दल नेता एचडी कुमारस्वामी आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों में सबसे अमीर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. इसके बाद दूसरे पायदान पर कांग्रेस पार्टी के मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और तीसरे नंबर पर बीजेपी के राज्य प्रमुख बीएस येदियुरप्पा का नाम आता है. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी, जो दो सीटों से विधान सभा चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने अपने हलफनामे में बताया कि उनकी और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति मिलाकर 167 करोड़ रुपए की है, हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि उनपर 103 करोड़ की देनदारी भी है. बता दें कि सिद्धारमैया ने राज्य के मैसूर स्थित चामुण्डेश्वरी सीट से तो वहीं कुमारस्वामी ने रामानगर और चन्नपत्ना से नामंकन किया है, सिद्धारैमया के पास 11.20 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति है, उनकी पत्नी पार्वती के पास 7.60 करोड़ रुपए की संपत्ति है,उन्होंने 1.55 करोड़ रुपए की संपत्ति हिन्दू अविभाजित परिवार के तहत भी घोषित की है, जिससे उनकी कुल संपत्ति लगभग 20 करोड़ की हो जाती है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी इस चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें रामानगर और चन्नपत्ना शामिल है. आपको बता दें कि रामानगर को कुमारस्वामी का गढ़ माना जाता है, 2013 के चुनावों में भी उन्होंने रामानगर से 40000 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की थी. जबकि उनकी पत्नी अनीता कुमारस्वामी, चन्नपत्ना में तत्कालीन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार योगीश्वरा के खिलाफ चुनाव हार गई थी. कुमारस्वामी ने अपनी चल और अचल संपत्तियां रु 42.91 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी की रु 124.22 करोड़ घोषित की है, आपको बता दें कि उनकी पत्नी एक उद्यमी हैं.

कर्नाटक में विधान सभा चुनाव 12 मई से शुरू हो रहे हैं, ऐसे में सभी प्रत्याशी अपने-अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है, जिसमे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, अगर सबसे अमीर प्रत्याशी की बात करें तो जनता दल नेता एचडी कुमारस्वामी आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों में …

Read More »

देश से दो मोदी पहले ही भाग गए, बाकी का पासपोर्ट जब्त हो- तेजस्वी

पटना : यशवंत सिन्हा के बीजेपी छोड़ने को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनके इस निर्णय ने आज बड़ी सीख दी है. तेजस्वी ने पटना में कहा कि यशवंत सिन्हा को लोग जेपी की भूमिका में देखना चाहते हैं. ऐसे में आप हमारी अगुआई करें. हम सभी आपके साथ रहेंगे. पटना में राष्ट्र मंच से तेजस्वी ने कहा कि 2019 में हम विकास के साथ होंगे या फिर विनाश के साथ, ये हमें और आपको तय करना है. नीतीश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चाचा अपने स्वार्थ की राजनीति छोड़ें और उन्हें यशवंत सिन्हा से सीखना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी ने कहा था कि हम संघमुक्त भारत बनाएंगे. लेकिन सच्चाई ये है कि वो आज मोहन भागवत को साथ लेकर घूम रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि नागपुर में जिन्होंने कभी झंडा नहीं फहराया वो आज देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह गौ सेवा की बात करते हैं लेकिन वो ये बताएं कि क्या उन्हें गाय का दूध निकालना आता है. गिरिराज सिंह हमसे सीखें कि कैसे दूध निकाला जाता है. तेजस्वी ने कहा कि आज देश की हालत कैसी है, ये सभी के सामने है. हालत ये है कि देश के लोग अपना ही पैसा निकाल नहीं सकते. तेजस्वी ने कहा कि देश से दो-दो मोदी पहले ही भाग गए हैं, एक सुशील मोदी बचे हैं. ऐसे में इनका पासपोर्ट जब्त करने की जरूरत है, वरना ये भी भागेंगे. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि मोदी खतरनाक है, योगी और गिरिराज खतरनाक हैं. लेकिन मैं कहता हूं कि नीतीश से ज्यादा खतरनाक कोई नहीं है.

यशवंत सिन्हा के बीजेपी छोड़ने को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनके इस निर्णय ने आज बड़ी सीख दी है. तेजस्वी ने पटना में कहा कि यशवंत सिन्हा को लोग जेपी की भूमिका में देखना चाहते हैं. ऐसे में आप हमारी अगुआई करें. …

Read More »

यूपी में सपा -बसपा ने कांग्रेस से किया किनारा

लखनऊ : कहा जाता है कि राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता. जो आज आपके साथ है , वह कल दूसरे के साथ खड़ा दिखाई दे सकता है. ऐसा ही नज़ारा इन दिनों यूपी में दिखाई दे रहा है .पिछले यूपी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के राहुल गाँधी को अपनी साइकल पर बैठाकर मिलकर चुनाव लड़ने वाले अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा के लिए इस बार कांग्रेस से किनारा कर बसपा से हाथ मिला लिया है. बता दें कि पिछले दिनों हुए गोरखपुर और फूलपुर लोक सभा उप चुनाव में कांग्रेस की भूमिका की आलोचना करते हुए अखिलेश यादव ने कई बार कहा कि कांग्रेस ने फूलपुर और गोरखपुर सीटों के उप-चुनाव लड़कर खुद ही अपनी नाव डुबोई है.एक प्रमुख कांग्रेसी नेता से मिलने कि दौरान पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने उनको स्पष्ट किया कि कांग्रेस सपा, बसपा उम्मीदवारों के लिए अपने मतों को स्थानांतरित करने में असफल रही है.इसलिए अच्छा होगा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपने बल पर लोकसभा चुनाव लड़े. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के प्रति अपने नजरिए को बदलते हुए सपा और बसपा ने कांग्रेस के प्रति सद्भावना के नाम पर एहसान दिखाते हुए इतना किया है कि उन्होंने अमेठी और रायबरेली की सीटों को कांग्रेस के लिए छोड़ दिया है.अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता को स्पष्ट कह दिया है कि कांग्रेस को खुश करके वह मायावती को नाराज नहीं करेंगे .जाहिर है यूपी में अगला लोक सभा चुनाव कांग्रेस को अकेले ही लड़ना है.

 कहा जाता है कि राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता. जो आज आपके साथ है , वह कल दूसरे के साथ खड़ा दिखाई दे सकता है. ऐसा ही नज़ारा इन दिनों यूपी में दिखाई दे रहा है .पिछले यूपी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के राहुल गाँधी को …

Read More »

इतने बड़े देश में एक-दो बलात्कार आम बात है : बीजेपी मंत्री

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने देश में हो रही बलात्कार की घटनाओं पर बड़ा बयान दिया है, गंगवार ने अपने बयान में कहा कि इतने बड़े देश में बलात्कार की एक-दो घटनाएं होती रहती है, इसलिए जरुरी नहीं कि इन बातों का मुद्दा बनाया जाए. मंत्री का बयान ऐसे समय में आया जब देश में उन्नाव और कठुआ जैसे बलात्कार मामलों में पुरे देश में प्रदर्शन हो रहे है. गंगवार को शायद देश के मौजूदा हालातों के बारे में ठीक से जानकारी नहीं वरना एक संवैधानिक पद पर बैठे एक मंत्री को इस तरह का बयान देश की मौजूदा राजनीतिक हालातों को दर्शाता है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक साल 2016 में 38,947 बलात्कार की घटनाएं हुई हैं. इसका मतलब हुआ कि देश में हर रोज 107 बलात्कार की घटनाए होती हैं. यानी हर घंटे चार महिलाओं के साथ बलात्कार होता है. वहीं, उम्र के हिसाब से साल 2016 में 12 साल से छोटी 2116 बच्चियों को वहशियों ने अपना शिकार बनाया है. यानी औसतन पांच से ज्यादा बच्चियां किसी बलात्कार का शिकार हुईं. हालाँकि सरकार ने इन मामलों में फुर्ती दिखते हुए पास्को एक्ट लागू किया है, लेकिन ये एक्ट देश में हो रहे है सभी बलात्कार के लिए बेटियों के लिए न्याय की ग्यारंटी नहीं देता.

 केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने देश में हो रही बलात्कार की घटनाओं पर बड़ा बयान दिया है, गंगवार ने अपने बयान में कहा कि इतने बड़े देश में बलात्कार की एक-दो घटनाएं होती रहती है, इसलिए जरुरी नहीं कि इन बातों का मुद्दा बनाया जाए. मंत्री का बयान ऐसे …

Read More »

इस गांव का हर युवा ड्रग्स का शिकार

सहारनपुर: नशा मुक्ति के तमाम प्रयासों को ठेंगा दिखाते हुए यूपी के सहारनपुर का एक गांव नशे की गिरफ्त में इस कदर फ़सा हुआ है कि हर बच्चे से लेकर युवा तक ड्रग्स का शिकार हैं. हालांकि इससे चिंतित ही कर गांव वालों ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से लेकर मंत्री तक से भी की है, लेकिन इसका कोई खास असर सरकारी अधिकारियों पर नहीं हुआ है. गांव के बुजुर्गों और अभिभावकों का कहना है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. गांववालों ने कहा कि अगर जल्दी ही इस समस्या का हल नहीं निकाला गया तो इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से करेंगे. मामला जिले के सरसावा इलाके के झबीरन गांव का है. यहां के परिजन इन दिनों बहुत चिंतित हैं क्योंकि यहां हर घर का बच्चा ड्रग्स की चपेट में आ चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग अपने बच्चों और युवाओं के भविष्य को खराब होते नहीं देख सकते हैं. पहले उनका गांव बहुत संपन्न था लेकिन धीरे-धीरे बच्चों और युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है और गांव के हालात खराब होते जा रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चों को 100 रुपए में आसानी से ड्रग्स का पैकेट मिल रहा है. वे घरों से रुपए चुराकर ड्रग्स खरीद रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. मामला सामने आने के बाद एसपी देहात विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि झबीरन गांव बॉर्डर से बिल्कुल सटा हुआ गांव है. हरियाणा बॉर्डर के रास्ते स्मैक, चरस, अफीम आदि की सप्लाई इस गांव में ड्रग्स स्मगलर के जरिए पहुंचती है. हम लोगों रोजाना कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर चुके हैं. एसपी देहात कहते हैं कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया था. आज भी गांव के प्रधान चंद्रवीर समेत कई लोगों को बुलाया गया था. हम लोगों ने सख्त निर्देश दिए हैं कि गांव में नशा करने वालों की सूची बनाकर जल्द से जल्द पुलिस को दें. हम लोग अपने स्तर से कार्रवाई करेंगे.ड्रग्स की स्मगलिंग के लिए ड्रग्स माफियाओं के बहुत बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करने वाले एसपी देहात विद्या सागर मिश्रा दावे के साथ कहते हैं कि पंजाब के रास्ते यूपी में ड्रग्स आ रही है. हमारी टीम अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है.

 नशा मुक्ति के तमाम प्रयासों को ठेंगा दिखाते हुए यूपी के सहारनपुर का एक गांव नशे की गिरफ्त में इस कदर फ़सा हुआ है कि हर बच्चे से लेकर युवा तक ड्रग्स का शिकार हैं. हालांकि इससे चिंतित ही कर गांव वालों ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से लेकर मंत्री …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com