Uncategorized

महाभियोग का CJI पर क्या होगा प्रभाव

नई दिल्ली: शीर्ष अदालत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लेकर कांग्रेस समेत 7 विपक्षी दलों के सांसद एक मत हो गए है और सभी पार्टियों ने मिलकर राज्यसभा अध्यक्ष वैंकया नायडू को नोटिस दे दिया है, वहीं तृणमूल कांग्रेस और डीएमके जैसी राजनीतिक पार्टियां महाभियोग से पल्ला झाड़ते नज़र आ रहे हैं. हालांकि नोटिस दिए जाने के बाद भी चीफ जस्टिस के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा, वे अपना न्यायिक और प्रशासनिक कामकाज को करते रहेंगे. राजनीतिक दलों के खिलाफ होने के बाद भी कुछ लोग मुख्या न्यायमूर्ति के समर्थन में खड़े हैं, जिनमे संसदीय अधिकारी, वरिष्ठ वकील और कुछ जजों के नाम शामिल भी शामिल हैं. शनिवार को सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री की ओर से जारी की गई सूची से स्पष्ट हो गया कि मुख्य न्यायमूर्ति खुद को सुप्रीम कोर्ट के प्रशासनिक और न्यायिक कामकाज से दूर नहीं करेंगे. इस सूची में इस बात का पहले की तरह जिक्र है कि कौन से न्यायमूर्ति किस केस की सुनवाई करेंगे, यानी मास्टर ऑफ रोस्टर के रूप में मुख्य न्यायमूर्ति अपने काम को जारी रखे हुए हैं. इतना ही नहीं, वो कई अहम मुद्दों की सुनवाई भी करेंगे. 24 अप्रैल को भी चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा एक केस की सुनवाई करेंगे, जिसमे वे पांच सदस्यीय खंडपीठ आधार मामले से जुड़ी याचिकाओं पर गौर करेंगे. खुद न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा है कि जिस महाभियोग प्रस्ताव को उन्हें हटाने के लिए लाया जा रहा है, वो बेबुनियाद और निरर्थक है, उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित बताया, साथ ही कहा कि यह मुख्य न्यायमूर्ति को उनके कर्त्तव्य पालन से रोकने के लिए एक साजिश है. सूत्रों ने कहा कि अगर वेंकैया नायडू महाभियोग प्रस्ताव को मंजूर करते हैं, तो मुख्य न्यायमूर्ति अपने स्टैंड पर दोबारा विचार करेंगे, वरना वो अपने प्रशासनिक और न्यायिक काम को पहले की तरह जारी रखेंगे. गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी मुख्य न्यायाधीश से इसलिए नाराज़ चल रही है, क्योंकि उन्होंने पार्टी के कुछ वकीलों की संवेदनशील केस की सुनवाई टालने की मांग को ठुकरा दिया था.

 शीर्ष अदालत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लेकर कांग्रेस समेत 7 विपक्षी दलों के सांसद एक मत हो गए है और सभी पार्टियों ने मिलकर राज्यसभा अध्यक्ष वैंकया नायडू को नोटिस दे दिया है, वहीं तृणमूल कांग्रेस और डीएमके जैसी राजनीतिक पार्टियां महाभियोग से पल्ला झाड़ते …

Read More »

स्‍वाति मालीवाल आज करेंगी अनशन ख़त्म

दिल्ली: नाबालिग बच्‍चियों से रेप पर फांसी की सजा की मांग पर अनशन पर बैठीं दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि उनकी सारी मांगे केंद्र सरकार ने मांग ली है. उन्होंने कैबिनेट की पहल पर पीएम मोदी का आभार भी जताया. आज दोपहर को वे अपना अनशन छोड़ेगी. केंद्र सरकार छोटी बच्चियों के साथ रेप की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रेपिस्टों को मृत्युदंड देने वाले पाक्सो एक्ट को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर तीन महीने में केंद्र सरकार अपना वादा नहीं पूरा करेगी तो वह इससे भी कठिन अनशन पर बैठेंगी. मुझे अभी अभी केंद्र सरकार ने जो कानून पास किया है उसकी कॉपी मुझे मिली है. छोटी बच्चियों के बलात्कारियों को फांसी दी जाएगी, हमारी सारी मांगे मान ली गई हैं. मैं पीएम की आभारी हूं कि उन्होंने अपनी इस जिद्दी बेटी की बात मान ली. उन्होंने देश हित में यह ऐतिहासिक फैसला लिया है. शायद ही किसी आंदोलन को इतने कम समय में जीत मिली है, यह पूरे देश की जीत है. अब मैंने निर्णय लिया है कि कल (रविवार को) दोपहर 2 बजे मैं अपना अनशन समाप्त करूंगी. पीएम से बात नहीं हुई है इसलिए कल अनशन तोड़ूंगी. जो वादा किया है वह अगर तीन माह में पूरा नहीं होता है तो इससे भी बड़ा अनशन करूंगी स्वाती मालीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक पत्र लिखा कर केंद्र सरकार की इस पहल की सराहना भी की थी. स्वाति मालीवाल ने अनशन खत्म करने के लिए 6 मांगे रखी थीं- 1. 6 महीने के अंदर फांसी की सजा के लिए कानून में संशोधन के लिए अध्यादेश पारित हो. 2. कानून में यह सुनिश्चित करें कि देश भर की सरकारें पुलिस में नियुक्ति तुरंत संयुक्त राष्ट्र के मानकों के हिसाब से करेंगी और पुलिस की जवाबदेही भी तय करेंगी. 3. सालों से अटकी दिल्ली पुलिस की संसाधनों की फाइलों पुर तुरंत कार्यवाही करे. 14000 कर्मियों की फाइल जो गृह मंत्रालय से पारित होकर वित् मत्रालय में रुकी हुई है तुरंत पारित हो, लगभग 40,000 कर्मियों की फाइल जो गृह मंत्रालय में है उस पर केंद्र सरकार समयबद्द योजना घोषित करे. 4. देश भर की पुलिस के लिए बनाए जा रहे सॉफ्टवेयर के पूर्ण रूप से संचालन की तुरंत समय सीमा तय हो. 5. देश भर में फास्ट ट्रैक कोर्ट बढ़ाये जायें.इसके लिए केंद्र रूपरेखा बताये.साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार दिल्ली में संचालित व प्रस्तावित फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट्स के लिए केंद्र सरकार अपने हिस्से का 50% फण्ड प्रदान करे जो 5 साल से नहीं दिया गया है. 6. दिल्ली में एक उच्चस्तरीय कमिटी तुरंत गठित की जाये जिसमे गृह मंत्री, उपराज्यपाल, मुख्मंत्री, महिला आयोग व् पुलिस कमिश्नर शामिल हो जो हर महीने देश की राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा का जायजा ले.स्वाति मालिवाल तब तक अनशन जारी रखेंगी जब तक केंद्र सरकार रेप से जुड़े हुए कानूनों में बदलाव न करे, कठोर नियामक न बनाए जाएं और कानूनों में पारदर्शिता आए. स्‍वाति मालीवाल ने कहा कि महिलाओं में बहुत शक्ति होती है. आज मेरे अनशन का नौवां दिन है, लेकिन शरीर पूरी तरह से नॉर्मल है. डॉक्टर भी हैरान हैं. मेरे खून का एक एक कण मेरे देश के नाम है. जब तक जिंदा हूं तब तक लड़ती रहूंगी.

 नाबालिग बच्‍चियों से रेप पर फांसी की सजा की मांग पर अनशन पर बैठीं दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि उनकी सारी मांगे केंद्र सरकार ने मांग ली है. उन्होंने कैबिनेट की पहल पर पीएम मोदी का आभार भी जताया. …

Read More »

सुकमा में शहीद हुए जवान की अंत्येष्टि आज

सुकमा में शहीद हुए जवानसुकमा में शहीद हुए जवान

 सुकमा के किस्टाराम इलाके में हुए  नक्सली हमले में शहीद हुए जवान  सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार मौर्य का अंत्येष्टि कर्म आज किया जाएगा, उनका शव उनके अमेठी स्थित पैतृक गाँव नरैनी लाया गया है. शहीद अनिल कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार शाम 7.30 बजे विमान द्वारा लखनऊ पहुंचा, जहाँ से …

Read More »

पाकिस्तान गए श्रद्धालुओं में से एक युवक लापता

अमृतसर : सिख त्यौहार बैसाखी पर भारत से पाकिस्तान गए 1700 श्रद्धालुओं का जथा शनिवार को वापस अपने वतन लौट आया है, लेकिन इनमे से दो लोगों की कमी बताई जा रही है, पाकिस्तान से न लौटने वालों में एक नाम तो किरण बाला उर्फ़ आमना का है, जिसने पाकिस्तान में इस्लाम क़ुबूल करके वहां के निवासी से शादी कर ली है, आमना तो वैसे भी भारत वापिस नहीं आना चाहती, यहाँ तक कि उसने लाहौर हाई कोर्ट में पाकिस्तानी नागरिकता के लिए अर्जी भी लगा दी है. लेकिन अगर दूसरे शख्स की बात करें तो कुछ संदेह उत्पन्न होता है, क्योंकि 24 वर्षीय अमरजीत सिंह भी जत्थे के साथ पाकिस्तान गया था, लेकिन साथ गए यात्रियों ने बताया कि 15 अप्रैल के बाद से अमरजीत का कुछ पता नहीं है. 10 दिन के पर्यटक वीजा पर पाकिस्तान गए अमरजीत सिंह का वीजा भी ख़त्म होने पर है, ऐसे में अमरजीत के साथ पाकिस्तान में कुछ भी अनहोनी हो सकती है. जानकारी के अनुसार अमरजीत ने अपना पासपोर्ट भी नानकाना साहिब में छोड़ दिया था. हालांकि अमरजीत के लापता होने कि कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है, लेकिन एकाएक अमरजीत के गायब होने से खालिस्तान संगठन और किसी रोमांटिक एंगल का भी शक गहराते जा रहा है. अमर जीत के न लौटने पर उसके परिजन काफी परेशान हैं, अमरजीत के भाई प्रभजोत सिंह ने इसकी जानकारी पुलिस को देते हुए कहा है, कि अमरजीत पहले मलेशिया में नौकरी करता था लेकिन पिछले कुछ समय से गाँव में खेतीबाड़ी संभाल रहा था, प्रभजोत ने बताया कि अमरजीत दूसरे देश में जाकर काम करने का इच्छुक था. आपको बता दें कि अमरजीत अमृतसर जिले में नारंजनपुर का निवासी है.

 सिख त्यौहार बैसाखी पर भारत से पाकिस्तान गए 1700 श्रद्धालुओं का जथा शनिवार को वापस अपने वतन लौट आया है, लेकिन इनमे से दो लोगों की कमी बताई जा रही है, पाकिस्तान से न लौटने वालों में एक नाम तो किरण बाला उर्फ़ आमना का है, जिसने पाकिस्तान में इस्लाम …

Read More »

शिक्षक पद पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 39 हजार रु होगी सैलरी

ESIC 2018 में ऑनलाइन मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन ESIC में 05/04/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है. रिक्ति का नाम: अध्यापक शिक्षा की आवश्यकता: MBBS, M.Sc रिक्तियां: 03पोस्ट वेतन रुपये: 15600 - रुपये . 39100/- प्रति महीने अनुभव: 3 - 5 वर्ष नौकरी करने का स्थान: कोलकाता वॉक-इन तिथि: 05/04/2018 चयन प्रक्रिया वाल्क-इन इंटरव्यू 05/04/2018 को आयोजित किया जाएगा. चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर होगा एम्प्लाइज स्टेट इन्शुरन्स कारपोरेशन ESIC के मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा. वॉक-इन प्रक्रिया? इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 05/04/2018 को के पद के लिए साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं. साक्षात्कार का स्थान ESIC Medical College and Hospital & ODC (EZ), Joka - 10.00 A.M इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को शैक्षिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, पासपोर्ट फोटो, सामुदायिक प्रमाण पत्र आदि की कॉपी के साथ आपके आवेदन फॉर्म को लाना आवश्यक है. वॉक-इनएड्रेस ESIC Medical College and Hospital & ODC (EZ), Joka - 10.00 A.M वॉक-इनतिथि वॉक-इन तिथि:05/04/2018

ESIC 2018 में ऑनलाइन मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन ESIC में 05/04/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है. रिक्ति का नाम: अध्यापक शिक्षा की आवश्यकता: MBBS, M.Sc रिक्तियां: 03पोस्ट वेतन …

Read More »

असम यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

असम यूनिवर्सिटी 2018 में ऑनलाइन मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन असम यूनिवर्सिटी में 16/04/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. आवेदन करने में इच्छुक पात्र उम्मीदवार पात्रता मानदंड, वेतन, कुल रिक्तियों, चयन प्रक्रिया, नौकरी विवरण, अंतिम तिथि, आवेदन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: अतिथि संकाय शिक्षा की आवश्यकता: Any Post Graduate रिक्तियां: 04पोस्ट वेतन रुपये: 25000 अनुभव: 1 - 5 वर्ष नौकरी करने का स्थान: सिलचर वॉक-इन तिथि: 16/04/2018 चयन प्रक्रिया: वाल्क-इन इंटरव्यू 16/04/2018 को आयोजित किया जाएगा। चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर होगा असम यूनिवर्सिटी के मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा. वॉक-इन प्रक्रिया? इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16/04/2018 को के पद के लिए साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार का स्थान Office of the Head, Department of Agricultural Engineering, Assam University, Silchar - 788011. च्छुक और योग्य उम्मीदवारों को शैक्षिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, पासपोर्ट फोटो, सामुदायिक प्रमाण पत्र आदि की कॉपी के साथ आपके आवेदन फॉर्म को लाना आवश्यक है. वॉक-इनएड्रेस: Office of the Head, Department of Agricultural Engineering, Assam University, Silchar - 788011. वॉक-इनतिथि: वॉक-इन तिथि:16/04/2018

असम यूनिवर्सिटी 2018 में ऑनलाइन मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन असम यूनिवर्सिटी में 16/04/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. आवेदन करने में इच्छुक पात्र उम्मीदवार पात्रता मानदंड, वेतन, कुल रिक्तियों, चयन प्रक्रिया, नौकरी विवरण, अंतिम तिथि, आवेदन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण …

Read More »

बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली बम्पर वैकेंसी

बैंक ऑफ बड़ौदा 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन बैंक ऑफ बड़ौदा में 06/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर शिक्षा की आवश्यकता: Any Graduate रिक्तियां: 375पोस्ट अनुभव: 3 - 5 वर्ष नौकरी करने का स्थान: मुंबई आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06/05/2018 चयन प्रक्रिया इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 06/05/2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं। चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर बैंक ऑफ बड़ौदा मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा। आवेदन कैसे करे? इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां)। ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए। योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा। नौकरी के लिए पता Bank of baroda, Suraj Plaza 1, Sayaji Ganj, Baroda 390005

बैंक ऑफ बड़ौदा 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन बैंक ऑफ बड़ौदा में 06/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर शिक्षा की …

Read More »

12वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

OFB 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन OFB में 11/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: अपरेंटिस शिक्षा की आवश्यकता: B.Tech/B.E, Diploma, 12TH रिक्तियां: 34पोस्ट वेतन रुपये: 2758 - रुपये . 4983/- प्रति महीने अनुभव: फ्रेशर नौकरी करने का स्थान: जबलपुर आवेदन करने की अंतिम तिथि: 11/05/2018 चयन प्रक्रिया इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 11/05/2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं। चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर इंडियन ऑर्डनेन्स फैक्ट्रीज OFB मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा। आवेदन कैसे करे? इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां)। ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए। योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा। नौकरी के लिए पता The Sr. General Manager, Ordnance Factory Khamaria, Jabalpur (M.p.) 482005"

OFB 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन OFB में 11/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: अपरेंटिस शिक्षा की आवश्यकता: B.Tech/B.E, Diploma, 12TH रिक्तियां: 34पोस्ट …

Read More »

BSF ने निकाली वैकेंसी, 85 हजार रु मिलेगी सैलरी

BSF 2018 में ऑनलाइन मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन BSF में 27/04/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: विशेषज्ञ डाक्टर शिक्षा की आवश्यकता: MS/MD, PG Diploma रिक्तियां: 02पोस्ट वेतन रुपये: 85000 अनुभव: 1 - 3 वर्ष नौकरी करने का स्थान: कोलकाता वॉक-इन तिथि: 27/04/2018 - 28/04/2018 चयन प्रक्रिया वाल्क-इन इंटरव्यू 27/04/2018 को आयोजित किया जाएगा। चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर होगा बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स BSF के मानदंड या निर्णय वॉक-इन प्रक्रिया? इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27/04/2018 को के पद के लिए साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार का स्थान Composite Hospital, Border Security Force, Kolkata, A N - Block, Sector-V, Salt Lake (BSF Campus). Near Technopolis. Kolkata-91 (West Bengal) च्छुक और योग्य उम्मीदवारों को शैक्षिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, पासपोर्ट फोटो, सामुदायिक प्रमाण पत्र आदि की कॉपी के साथ आपके आवेदन फॉर्म को लाना चाहिए। वॉक-इनएड्रेस Composite Hospital, Border Security Force, Kolkata, A N - Block, Sector-V, Salt Lake (BSF Campus). Near Technopolis. Kolkata-91 (West Bengal). वॉक-इनतिथि वॉक-इन तिथि:27/04/2018 - 28/04/2018

BSF 2018 में ऑनलाइन मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन BSF में 27/04/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: विशेषज्ञ डाक्टर  शिक्षा की आवश्यकता: MS/MD, PG Diploma रिक्तियां: …

Read More »

मात्र 28 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गया ये सिंगर

हाल ही में खबर मिली है कि संगीतकार टिम बर्लिंग को मृत पाया गया है मात्र 28 साल की उम्र में टीम दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं. जी हाँ हॉलीवुड की एक रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार की दोपहर को ओमान में टिम को मृत पाया गया. आप सभी को बता दें कि टिम एक बहुत ही पॉपुलर सिंगर थे और उन्होंने कई सांग्स गाये थे. टिम ने कई बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया था और उन्होंने अपने करियर को ऊंचाई देने के लिए कई प्रयास किए थे और जब वह ऊंचाई को छूने वाले थे तो उनकी मौत हो गई. टिम ने कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन और वाईक्लेफ जीन जैसे लोगों के साथ काम किया था. हाल ही में उन्होंने मैडोना के एक एल्बम, रेबेल हार्ट पर भी कई गाने बनाए थे और इसी के साथ उन्हें उनके गाने "सनशाइन" और 2013 में "स्तर" के लिए सर्वश्रेष्ठ नृत्य रिकॉर्डिंग के दो ग्रैमी नामांकन भी दिए गए थे. कुछ समय पहले ही टिम के एक प्रचारक द्वारा एक बयान दिया गया जिसमे इस बात की पुष्टि हुई कि टिम अब इस दुनिया में नहीं हैं. टिम की मौत की खबर की पुष्टि करते हुए खबर में लिखा है "यह गहरा दुख है कि वह सभी टिम बर्लिंग के मौत की घोषणा कर रहे हैं, टिम बर्लिंग को अवीसी के नाम से भी जाना जाता है. शुक्रवार दोपहर स्थानीय समय, 20 अप्रैल को मस्कट, ओमान में टिम को मृत पाया गया था. परिवार तबाह हो गया है और अब सभी को इस मुश्किल समय में अपनी गोपनीयता का सम्मान करने के लिए कहा जा रहा हैं."

हाल ही में खबर मिली है कि संगीतकार टिम बर्लिंग को मृत पाया गया है मात्र 28 साल की उम्र में टीम दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं. जी हाँ हॉलीवुड की एक रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार की दोपहर को ओमान में टिम को मृत पाया गया. आप सभी …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com