उत्तरप्रदेश

क्या मायावती को नहीं है ‘महागठबंधन’ पर भरोसा ?

लखनऊ: 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को टक्कर देने के लिए बसपा अध्यक्ष मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस हाथ तो मिला लिया है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि यह गठबंधन कैसे होगा और कौनसी पार्टी का उमीदवार किस सीट से लड़ेगा. लेकिन अगर सूत्रों की मानें तो बसपा सुप्रीमों ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर अपना कार्य प्रारम्भ कर दिया है, मायावती ने अखिलेश यादव और राहुल गाँधी से चर्चा किए बिना ही उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपने प्रभारी तय कर दिए हैं. मायावती ने आगामी चुनावों की गंभीरता को देखते हुए बिना देर करे अपने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं और जैसा की बसपा की परंपरा रही है, बसपा का प्रभारी ही आगे जाकर उस सीट का उम्मीदवार बनता है, वहीं प्रभारियों ने भी अपनी-अपनी सीटों पर प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या मायावती को अखिलेश और कांग्रेस के साथ हुए गठबंधन पर भरोसा नहीं है ? सूत्रों का यह भी कहना है कि यह मायावती का राजनीतिक दांव हो सकता है, जिससे वो इस महागठबंधन का अधिकतम फायदा उठाकर ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कब्ज़ा कर सके. हालांकि मायावती के कार्यकर्ता इस बस चुनावी मुहीम बता रहे हैं, उनका कहना है कि कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि सीटों के लिए निश्चित किए गए प्रभारी, अपने-अपने मोर्चे पर सक्रीय हो जाएं. किन्तु राजनीति के विशेषज्ञ इसे सीटों पर कब्ज़ा करने के नज़रिए से ही देख रहे हैं. गौरतलब है कि अभी तक बसपा, सपा और कांग्रेस के महागठबंधन का अंतिम रूप निश्चित नहीं किया गया है, यानि जीती हुई सीटों का बंटवारा कैसे होगा यह अभी निश्चित नहीं है. वहीं मायावती और अखिलेश के संबंधों से भी सभी भली-भाँती परिचित हैं, दोनों में छत्तीस का आंकड़ा है, लेकिन वो भला हो पीएम मोदी का, जिनकी वजह से ये दोनों प्रतिद्वंदी एक हो गए. खैर, वैसे मायावती के इस कदम के बाद अखिलेश यादव और राहुल गाँधी की प्रतिक्रिया देखना दिलचस्प होगी.

लखनऊ: 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को टक्कर देने के लिए बसपा अध्यक्ष मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस हाथ तो मिला लिया है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि यह गठबंधन कैसे होगा और कौनसी पार्टी का उमीदवार किस सीट …

Read More »

एनकाउंटर में इनामी गैंगस्टर ढेर

नोएडा : यूपी में एनकाउंटर जारी है और इसी क्रम में यूपी एसटीएफ ने कुख्यात गैंगस्टर बलराज भाटी को मुठभेड़ में मार गिराया. नोएडा के सेक्टर 49 में पुलिस एनकाउंटर में नोएडा एसटीएफ और हरियाणा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में गैंगस्टर भाटी को मार गिराया. तीन राज्यों की पुलिस लंबे समय से बलराज भाटी को पकड़ने की कोशिश कर रही थी. इस कुख्यात गैंगस्टर के ऊपर हत्या, डकैती, गैंगवार और अपहरण जैसे अपराध के संगीन मामले दर्ज थे. बलराज भाटी पर पुलिस ने 2 लाख रुपए का इनाम रखा था. बलराज भाटी पर हत्या के 6 से अधिक मामले दर्ज थे. पिछले साल भी गुड़गांव के पास पुलिस ने बलराज भाटी को पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन भाटी अपने गैंग के सदस्यों के साथ भागने में सफल रहा था. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में इस गैंग के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं और कई केस में भाटी वॉन्टेड भी था. अपराध जगत में आने से पहले भाटी दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल था. नौकरी में रहते हुए हत्या के एक मामले में भाटी आरोपी बना था. दिल्ली पुलिस से नौकरी जाने के बाद वह अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था. उसका संपर्क कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी से हुआ और जल्द ही वह सुंदर भाटी का सबसे करीबी सहयोगी बन गया. फ़िलहाल यूपी में अपराधियों के मार गिराने का दौर जारी है.

यूपी में एनकाउंटर जारी है और इसी क्रम में यूपी एसटीएफ ने कुख्यात गैंगस्टर बलराज भाटी को मुठभेड़ में मार गिराया. नोएडा के सेक्टर 49 में पुलिस एनकाउंटर में नोएडा एसटीएफ और हरियाणा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में गैंगस्टर भाटी को मार गिराया. तीन राज्यों की पुलिस लंबे समय से बलराज …

Read More »

यूपी: अचानक बेपटरी हुई मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में आज एक बड़ा रेल हादसा होते होते रह गया. यहां सोमवार की सुबह शंटिंग के दौरान मालगाड़ी के चार डिब्बे अचानक पटरियों से उतर गए. घटना के सामने आते ही अधियकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद इस रुट का रेल यातायात भी पूरी तरह ठप्प हो गया. इस हादसे में किसी प्रकार के जानमाल की हानि की खबर सामने नहीं आई है. सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों का कहना है कि घटना की जाँच के आदेश दे दिए गए है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह रोजा स्टेशन पर लाइन नंबर चार पर मालगाड़ी बैक की जा रही थी. इसी दौरान अचानक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए और अपलाइन के पास पहुँच गए. इस घटना से लखनऊ-दिल्ली मार्ग का रेल यातायात काफी देर तक बाधित रहा. बताया जा रहा है कि अचानक हुई इस घटना की वजह से मौके पर अफरातफरी मच गई. रेलवे प्रशासन के मुताबिक इस रूट पर जल्द ही ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जायेगा. फिलहाल डिब्बों को पटरी से हटाने का काम जारी है. वहीं इस हादसे पर अधिकारियों का कहना है कि जाँच के बाद ही घटना के सही कारणों की पुष्टि की जा सकती है.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में आज एक बड़ा रेल हादसा होते होते रह गया. यहां सोमवार की सुबह शंटिंग के दौरान मालगाड़ी के चार डिब्बे अचानक पटरियों से उतर गए. घटना के सामने आते ही अधियकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद इस रुट का रेल यातायात भी पूरी …

Read More »

योगी को बेनकाब करने के चक्कर में, खुद की पोल खोल बैठे अखिलेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ गठबंधन कर चुकी सपा के अध्यक्ष ने अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना लगाया है, लेकिन इस बार उनका तीर लौट कर उनकी तरफ ही वापस आ गया है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक अख़बार की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि "गन्ना किसानों का हज़ारों करोड़ बकाया है और ये ‘अक्षम सरकार’ अॉडिट के बहाने गन्ना किसानों का भुगतान टाल रही है." उन्होंने आगे लिखा है, "अपनी नाकामी छिपाने के लिए ये सरकार हर बात में जाँच-पड़ताल का सहारा लेकर टालमटोल करती है. ये कैसी सरकार है जो न तो जनता के काम आ रही है और न कोई काम कर रही है." लेकिन इस तस्वीर को पोस्ट करते समय अखिलेश एक चूक कर बैठे, उन्होंने अखबार की तारीख नहीं देखी, यह अखबार एक साल पुराना, 23 अप्रैल 2017 का था. जबकि योगी सरकार ने 19 मार्च को ही पहले राज्य में अपना पहला वर्ष पूरा किया है. अखिलेश की इसी गलती को बीजेपी नेताओं ने पकड़ लिया और सोचल मीडिया पर ही अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, पार्टी के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर अखिलेश पर पलटवार किया. उन्होंने लिखा कि 'पहले हवा में मेट्रो चली, फिर हवा में ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, हवा में हुकूमत चलाने वाले लोगों ने जब हवा में आरोप लगाए तो ख़ुद को बेनक़ाब कर डाला, आप जो बक़ाया दिखा रहे,वो एक साल पुराना,आपकी ही सरकार का है,और अब सरकार इसे चुका रही,पेपर की डेट तो देख ली होती,कुछ हवा में लिखने से पहले.'' अखिलेश के इस पोस्ट पर दूसरे भी कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी, जिससे सपा प्रमुख का सोशल मीडिया पर मज़ाक बन गया.

 उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ गठबंधन कर चुकी सपा के अध्यक्ष ने अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना लगाया है, लेकिन इस बार उनका तीर लौट कर उनकी तरफ ही वापस आ गया है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक अख़बार की फोटो पोस्ट करते हुए …

Read More »

Temperature: मौसम ने बदला मिजाज, अधिकतर शहरों का तापमान 40 तक पहुंचा!

लखनऊ: अचानक मौसम में गरमाहट ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया है। उत्तर प्रदेश में अधिकतर शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। यूपी का इलाहाबाद शहर सबसे अधिक गर्म रहा। दूसरे नम्बर पर झांसी रहा। इलाहाबाद सूबे का सबसे गर्म शहर दर्ज किया गयाए जबकि झांसी …

Read More »

सावधान ! एटीएम से निकल रहे ‘मनोरंजन बैंक’ के नोट

लखनऊ: देश की जनता पहले ही कई सारी समस्याओं से जूझ रही है, जैसे डाटा लीक, पेपर लीक, बलात्कार, कहीं बेमौसम बारिश तो कहीं गर्मी की मार, सीमा पर पाकिस्तान और सीमा के अंदर आतंकवाद, रोज़ाना अख़बार इन सब घटनाओं से लथपथ आता है, ऐसे में जनता के लिए एक और बुरी खबर है, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सरकारी बैंकों से नकली नोट निकलने की घटना सामने आई है, जिससे सब हैरत में हैं. यह घटना 22 अप्रैल की है, जब एक हिंदी अख़बार के पत्रकार प्रवीण उत्तम, बरेली के सुभाष नगर इलाके में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 1200 रुपये निकालकर बाहर निकल रहे थे. एटीएम से 500 के 2 और 100 के 2 नोट निकले थे, पैसे लेकर जैसे ही प्रवीण एटीएम से बाहर निकल कर उन्होंने नोटों को जेब में रखने के लिए, उनपर एक नज़र डाली तो उनके होश उड़ गए, एटीएम से निकला 500 के एक नोट नकली था, जाली भी नहीं, वो "मनोरंजन बैंक ऑफ़ इंडिया" का नोट था, जो बच्चे खेलने के लिए इस्तेमाल करते हैं.प्रवीण इस घटना से अवाक् थे, तभी अशोक पाठक नमक एक और व्यक्ति वहां पैसे निकलने पहुंचे तो उनके साथ भी यही घटना घटी, उन्होंने साढ़े चार हज़ार रूपए निकाले, जिसमे से 500 के दो नोट "चिल्ड्रन बैंक ऑफ़ इंडिया के निकले". ये दोनों वयक्ति एटीएम में ही खड़े थे कि एक तीसरा व्यक्ति इंद्रा कुमार शुक्ल वहां आ पहुंचा, पूर्व के दोनों व्यक्तियों ने इंद्र कुमार को घटना के बारे में बताया तो तीनों ने एटीएम से पैसे निकलने का वीडियो बनाने का प्लान बनाया, इंद्रा कुमार के साथ भी जब यही धोका हुआ, तो वो कैमरे में क़ैद हो गया. इन तीनों लोगों ने सोचा कि अब पूरे सबूत के साथ यह बात बैंक के मैनेजर को बताई जाए. जब बैंक मैनेजर बच्चन साहा को तीनों व्यक्तियों ने ठगी कि दास्ताँ बताई तो वो भी हैरत में पड़ गए. इस पूरे वाकये का वीडियो शूट भी पक्के सबूत के तौर पर सामने था. इसलिए इनकार करना संभव नहीं था. बैंक मैनेजर ने इन तीनों लोगों से लिखित शिकायत दर्ज कराइ, जांच पड़ताल में पता चला बरेली शहर में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के तीन ATM हैं. इन तीनों ATM में नोटों के भरने का काम बैंक नहीं, बल्कि बाहर की एक एजेंसी करती है, जिसका नाम Securitrans India Pvt Ltd है. लेकिन इसके बाद जब Securitrans India से संपर्क करने की कोशिश की गई तो कई बार कोशिश के बावजूद कोई सामने नहीं आया. खुद जब बैंक के मैनेजर ने 19 अप्रैल को बैंक से नोट ले जाने वाले राहुल मिश्रा को बैंक बुलाना चाहा तब भी कोई सामने नहीं आया, यहाँ तक कि एटीएम में नोट भरने वाली कंपनी के लेटर पैड पर भी 9 डिजिट का ही नंबर लिखा हुआ है. इसकी शिकायत पुलिस में कर दी गई है, पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है.

देश की जनता पहले ही कई सारी समस्याओं से जूझ रही है, जैसे डाटा लीक, पेपर लीक, बलात्कार, कहीं बेमौसम बारिश तो कहीं गर्मी की मार, सीमा पर पाकिस्तान और सीमा के अंदर आतंकवाद, रोज़ाना अख़बार इन सब घटनाओं से लथपथ आता है, ऐसे में जनता के लिए एक और …

Read More »

Big Accident: स्कूली वैन ट्रेन से टकरायी 12 बच्चों सहित 13 की मौत, चारों तरफ मचा हड़कम्प!

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आज एक दर्दनाक हादसे में स्कूली बच्चों से भरी वैन एक पैसेंजर ट्रेन से टकरा गयी। इस हादसे में अब तक 12 बच्चों सहित 13 की मौत हो चुकी है। वहीं सात बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूपी के …

Read More »

आज़म खान के खिलाफ FIR के निर्देश जारी

लखनऊ: योगी सरकार ने जल निगम भर्ती घोटाले में एसआईटी रिपोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, रिपोर्ट ने आज़म खान पर 2016-17 में 1300 पदों पर भर्ती में गड़बड़ी करने के आरोप को सही बताया गया है, आज़म खान उस समय जल निगम के भर्ती बोर्ड के चेयरमैन पद पर थे. योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद ही उन्होंने एसआईटी को इस मामले की जांच के आदेश दे दिए थे. हालांकि एसआईटी की पूछताछ के दौरान आज़म खान ने कहा था कि 'मेरे ऊपर न कभी कोई दाग था, न है और न ही कभी होगा. इससे बड़ा सवाल क्या होगा कि मौजूदा सरकार ने कम से कम मेरे मुंह पर कालिख तो लगा ही दी. मैं बीजेपी सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने ऐसे आदमी पर इल्जाम लगाया है, जिसने आज तक एक मोटर तक भी नहीं खरीदी. उसके दामन और चेहरे पर कालिख लगाई है.' योगी सरकार के इस कदम के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज़म खान के समर्थन में सामने आए थे, उन्होंने आज़म का बचाव करते हुए उल्टा योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मौजूदा सरकार एजेंसियों का इस्तेमाल करके आज़म खान को मानसिक रूप से प्रतिदित करने की कोशिश कर रही है, आपको बता दें कि आज़म खान पर आरोप था कि उन्होंने 122 सहायक अभियंता, 853 अपर अभियंता समेत कुल 1300 पदों पर गैरकानूनी रूप से भर्तियां की थी, जिसे एसआईटी जांच में सही पाया गया.

 योगी सरकार ने जल निगम भर्ती घोटाले में एसआईटी रिपोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, रिपोर्ट ने आज़म खान पर 2016-17 में 1300 पदों पर भर्ती में गड़बड़ी करने के आरोप को सही बताया गया है, आज़म खान …

Read More »

टीजीटी-पीजीटी 2016 की लिखित परीक्षा की जल्द आएगी तारीख

सूत्रों की मानें तो 2011 के चयन में भी यही समस्या फिर खड़ी होने वाली है। ऐसे में चयन बोर्ड की नई टीम ने पुराने कड़वे अनुभवों को न दोहराने की रणनीति बनाई है। बैठक में तय हुआ कि 2016 के विज्ञापन में घोषित पदों का नए सिरे से सत्यापन करा लिया जाए, ताकि इस चयन के अभ्यर्थियों को परेशानी न हो। सत्यापन कार्य के लिए हर जिला विद्यालय निरीक्षक को पांच से दस दिन का ही अवसर दिया जाएगा, ताकि इस प्रक्रिया में ज्यादा समय न लगे। साथ ही डीआइओएस जो रिपोर्ट भेजेंगे उसके प्रति वह जवाबदेह होंगे। सदस्यों की कमेटी गठित हो गई है वह पदों के सत्यापन की निगरानी करेगी। यह भी संकेत हैं कि चयन बोर्ड जल्द ही परीक्षा की संभावित तारीख का एलान कर देगा, ताकि उसी को ध्यान में रखकर परीक्षा केंद्र आदि का चयन तेजी से शुरू हो। यह तारीख अगली बैठक में ही घोषित हो सकती है। तैयारी है कि लिखित परीक्षा कराकर इसी वर्ष उसका परिणाम भी घोषित हो जाए। भले ही साक्षात्कार नए साल की शुरुआत में हों। इसी बीच नए विज्ञापन के आधार पर 2018 का विज्ञापन व परीक्षा कैलेंडर भी जारी होगा। छह मई को नहीं होगी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा एलटी शिक्षक भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा की तारीख भी आयोग शीघ्र ही घोषित करेगा। इतना तय हो चुका है कि लिखित परीक्षा छह मई को नहीं होगी। कुल 10768 सहायक अध्यापक भर्ती (प्रशिक्षित स्नातक) परीक्षा में आवेदन के कई मामले लंबित हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर याचियों को इस परीक्षा में आवेदन का मौका देना है। सचिव जगदीश ने बताया कि याचियों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। इसलिए परीक्षा छह मई को नहीं हो सकती। नई तारीख पर आयोग की बैठक में निर्णय होगा।

इलाहाबाद (जेएनएन)। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र टीजीटी-पीजीटी 2016 की लिखित परीक्षा की तारीख का एलान जल्द ही करेगा। यह घोषणा बोर्ड की एक मई को प्रस्तावित बैठक में भी हो सकती है। इस परीक्षा को कराने में देरी का कारण प्रतियोगी ही हैं। चयन बोर्ड की मंशा है …

Read More »

Cabinet decision: सिविल सर्विस परीक्षा की तरह होगा यूपी पीसीएस का पैटर्न

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की कैबिनेट ने पीसीएस परीक्षा में महत्वपूर्ण बदलाव को मंजूरी देकर अब साक्षात्कार की वैल्यू कम कर दी है। योगी सरकार ने पीसीएस परीक्षा के प्रतियोगी छात्रों के लिए बड़ा कदम उठाया है। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में इंटरव्यू के अंकों में बेईमानी के आरोप कई बार लगे हैं। पारदर्शिता और सहूलियत के लिहाज से कैबिनेट ने सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के 1700 अंकों को घटाकर अब 1600 अंक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें विशेष रूप से 200 अंक की जगह सिर्फ 100 अंक के इंटरव्यू होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में हुई कैबिनेट की बैठक में पीसीएस परीक्षा समेत कुल आठ प्रमुख प्रस्तावों पर मुहर लगी। कैबिनेट के फैसलों के बारे में राज्य सरकार के प्रवक्ता व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि 2013 में केंद्र सरकार के सिविल सर्विसेज में इंटरव्यू का अंक घटा था। उसी तर्ज पर यह फैसला किया गया है। इसके लिए बनाई गई कमेटियों ने सुझाव दिया था कि इंटरव्यू का अंक कम किया जाए। हर जगह अब लिखित परीक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। इसलिए अब इंटरव्यू 200 की जगह 100 अंक का किया गया है। कुल परीक्षा 1600 अंकों की होगी, जिसमें 1500 अंक की लिखित परीक्षा होगी। हिंदी और निबंध के 150-150 अंक रहेंगे, जबकि सामान्य अध्ययन के 200-200 अंक के दो प्रश्नपत्रों की जगह अब 200-200 अंक के चार प्रश्न पत्र होंगे। सिद्धार्थनाथ ने बताया कि वैकल्पिक विषय में अब चिकित्सा विज्ञान को भी जोड़ा जाएगा। –– ADVERTISEMENT –– सरकारी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करने वालों को देनी ही होगी राजकीय सेवा यह भी पढ़ें अखिलेश शासन में दरकिनार, योगी सरकार की लगी मुहर यूपीएससी की तर्ज पर यूपी पीसीएस परीक्षा के इंटरव्यू के 100 अंक तय करने के जिस प्रस्ताव की अखिलेश सरकार ने अनदेखा की, उसी को बेहतर तरीके से तैयार कराकर योगी सरकार ने उस पर मुहर लगा दी है। इस कदम से परीक्षा की गुणवत्ता सुधारने की एक नई इबारत भी लिख दी गई है। सपा शासन में आयोग से यह प्रस्ताव तब गया था जब देशभर के लोकसेवा आयोगों की इलाहाबाद में हुई बैठक में इस पर विस्तार से मंथन हुआ था। यूपीएससी के पैटर्न पर यूपी पीसीएस की परीक्षा कराने का यह प्रस्ताव विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन सपा शासन (अक्टूबर 2016) में मंजूरी के लिए भेजा गया था। उस समय आयोग में अटल राय सचिव थे। प्रस्ताव को तैयार करने के लिए यहां देशभर से विशेषज्ञ बुलाए गए थे। इसमें पीसीएस परीक्षा गुणवत्तायुक्त कराने की परिकल्पना की गई थी। अखिलेश सरकार ने इस पर गंभीरता नहीं बरती और कई खामियां दर्शाते हुए उसे आयोग को वापस भेजते हुए संशोधन का निर्देश दिया। इसके बाद विधानसभा चुनाव हो गए तो जनता ने प्रदेश का निजाम ही बदल दिया। इसमें यह भी अहम है कि आयोग से प्रस्ताव बनाकर भेजने जाने से पहले इलाहाबाद में देशभर के लोकसेवा आयोगों की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। जिसमें आयोग की परीक्षाओं पर लगातार उठ रही अंगुली, परीक्षा की गुणवत्ता में कमी तथा विशेषज्ञों के चयन में पूरी गंभीरता बरतने के साथ ही साक्षात्कार 200 नंबरों का होने के चलते धांधली की गुंजाइश को बताते हुए इसे 100 नंबर का कर देने की सिफारिश की गई थी। इलाहाबाद में बैठक होने के नाते उप्र लोकसेवा आयोग को संघ लोकसेवा आयोग की तर्ज पर परीक्षा कराने के लिए प्रेरित भी किया गया था। इसके बाद बने प्रस्ताव पर भी सपा शासन ने गंभीरता नहीं बरती, अब योगी सरकार ने पैटर्न में बदलाव को मंजूरी दी है।

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की कैबिनेट ने पीसीएस परीक्षा में महत्वपूर्ण बदलाव को मंजूरी देकर अब साक्षात्कार की वैल्यू कम कर दी है। योगी सरकार ने पीसीएस परीक्षा के प्रतियोगी छात्रों के लिए बड़ा कदम उठाया है। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में इंटरव्यू के अंकों में …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com