टेक्नोलॉजी

शाओमी ने लांच की MIJIA QUARTZ स्मार्टवॉच जानें फीचर्स

चीनी गैजेट निर्माता कंपनी शाअोमी ने अपनी घरेलू मार्केट में Mijia Quartz वॉच लांच की है. कंपनी ने इस नई वॉच को क्लासिक लुक में उतारा है और कई स्मार्ट फीचर्स भी शामिल किए हैं. इस हायब्रिड घड़ी की कीमत 3,500 रुपए रखी गई है. Mijia Quartz वॉच 40mm की है. इसमें टाइम देखने के लिए दो डायल्स हैं. भारत में इसके लौंच के लिए कोई जानकारी नहीं दी गयी है. इसमें पैडमीटर कैलकुलेटर दिया गया है जो आपके स्टेप्स की गिनती करता है. आप कितने कदम चले हैं यह स्मार्टवॉच आपको बता देगी. इस हायब्रिड घड़ी में टाइम खुद-ब-खुद सेट हो जाएगा. ग्राहक इस हायब्रिड घड़ी को व्हाइट, ग्रे और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. यह हायब्रिड वॉच 17 जुलाई से बिक्री के लिए आपके लिए उपलब्ध होगी. इतना ही नहीं यह स्मार्टवॉच कॉल और अलार्म नोटिफिकेशन भी देगी मतलब यह आपको बता देगी कि फोन में किसकी कॉल आ रही है. इस स्मार्टवॉच को यूजर्स अपने स्मार्टफोन से जोड़ सकते हैं. इसे स्मार्टफोन से ब्लूटूथ के जरिए जोड़ा जा सकता है. इसमें CR2430 बैटरी दी गई है. आपको बता दे की ये वाच सिर्फ एंड्राइड यूजर्स के लिये है, इसे आप ios में नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे.

चीनी गैजेट निर्माता कंपनी शाअोमी ने अपनी घरेलू मार्केट में Mijia Quartz वॉच लांच की है. कंपनी ने इस नई वॉच को क्लासिक लुक में उतारा है और कई स्मार्ट फीचर्स भी शामिल किए हैं. इस हायब्रिड घड़ी की कीमत 3,500 रुपए रखी गई है. Mijia Quartz वॉच 40mm की …

Read More »

मात्र 5000 रु में खरीदें 23MP+21MP कैमरा और 26000 रु कीमत वाला स्मार्टफोन

दोस्तों, आपने तरह-तरह के महंगे स्मार्टफोन देखें होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानने के बाद आप वाकई इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए लालायित हो जाएंगे. बता दे कि XGODY कंपनी का एक स्मार्टफोन जिसके कीमत 25,999 रुपए है, उसे आप केवल 4,999 रु में खरीद सकते है. इतना ही नहीं इसका सेल्फी कैमरा, रियर कैमरा और बैटरी बैकअप भी काफी दमदार है. XGODY कंपनी के इस स्मार्टफोन का नाम XGODY X1 PRO है. इस धांसू स्मार्टफोन को कंपनी ने 25,999 रुपए की कीमत के साथ बाजार में पेश किया था. इसमें फुल HD डिस्प्ले है, जिसका आकार 5.5 इंच का है. वहीं अगर इसकी इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो वह 128 जीबी है. वहीं xgody x1 pro स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम देखने को मिलेगी. इस स्मार्टफोन का हर फीचर काफी दमदार है. वहीं इसकी बैटरी क्षमता पर गौर करें तो वह 9000mAh है. इस फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है. जो कि 23+21 MP है. वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. बता दे कि एक्सचेंज ऑफर के तहत आप इसे 4,999 रुपए कीमत के साथ अपना बना सकते हैं.

  दोस्तों, आपने तरह-तरह के महंगे स्मार्टफोन देखें होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानने के बाद आप वाकई इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए लालायित हो जाएंगे. बता दे कि XGODY कंपनी का एक स्मार्टफोन जिसके कीमत …

Read More »

बाजार में आया एप्पल का नया मैकबुक प्रो 2018

टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी एप्पल ने गुरुवार को मैकबुक प्रो का नया वर्जन पेश किया है, जो पहले से ज्यादा तेज और चलाने में आसान है, नए मैकबुक प्रो मॉडल्स में 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर्स है, एप्पल मैकबुक प्रो 2018, 15 इंच और 13 इंच के दो वेरियंट में मिलेगा. इनकी कीमत 1,49,900 रुपये तथा 1,99,900 रुपये से शुरू होती है. मैकबुक प्रो 2018 के दोनों मॉड्ल की बिक्री देशभर के कुछ चुनिंदा स्टोर्स से शुरू हो गई है. मैबबुक प्रो 13 इंच के 2018 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 32GB डीडीआर4 रैम मिलेगी. ग्राफिक्स 4 जीबी और स्टोरेज 4 टीबी तक की मिलेगी. 15 इंच वाले मैकबुक में 6 कोर वाला इंटेल का 7वें व 9वें जेनरेशन का 2.9GHz स्पीड वाला प्रोसेसर मिलेगा प्रोसेसर में टर्बो बूस्ट के साथ 2.7 गीगाहर्ट्ज का पावर है, जिसे 4.8 गीगाहर्ट्ज तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें टच आईडी सपोर्ट सिस्टम बिल्कुल वैसा ही है, जैसा कि आईफोन के मॉडल में नजर आया था. इसके उपयोग से यूजर्स फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करके डिवाइस को अनलॉक कर सकते हैं और एप्पल पे पर जाकर पेमेंट भी कर सकते हैं. इसके अलावा दोनों ही मॉडल में टच बार और टच आईडी सपोर्ट सिस्टम दिया गया है.

टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी एप्पल ने गुरुवार को मैकबुक प्रो का नया वर्जन पेश किया है, जो पहले से ज्यादा तेज और चलाने में आसान है, नए मैकबुक प्रो मॉडल्स में 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर्स है, एप्पल मैकबुक प्रो 2018, 15 इंच और 13 इंच के दो वेरियंट …

Read More »

ड्यूल कैमरे के साथ आया OPPO A3S स्मार्टफोन

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन Oppo A3s लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खासियत ड्यूल रियर कैमरा, 'सुपर फुल स्क्रीन' डिस्प्ले, 4230 एमएएच बैटरी और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है. ओप्पो ए3एस कंपनी का एक बजट फोन है इसकी कीमत 10,990 रुपये है. इसके अलावा स्मार्टफोन में नॉच डिस्पले फीचर को भी शामिल किया गया है. स्मार्टफोन की बिक्री 15 जुलाई से शुरू होगी. फोन को फ्लिपकार्ट, अमेज़न और पेटीएम से ख़रीदा जा सकता है. ग्राहक इस हैंडसेट को ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते है. Oppo A3s को डार्क पर्पल और लाल रंग में उपलब्ध कराया जाएगा. हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमे प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट भी दी गई है. Oppo A3s के स्पेसिफिकेशनंस की बात करें तो इसकी डिस्पले 6.2 इंच एचडी प्लस (720x1520 पिक्सल), ड्यूल सिम सपोर्ट, रैम 2 जीबी, स्टोरेज 16 जीबी, एक्सपेंडेबल मेमोरी 256 जीबी, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो है. इस मोबाइल में कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं.

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन Oppo A3s लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खासियत ड्यूल रियर कैमरा, ‘सुपर फुल स्क्रीन’ डिस्प्ले, 4230 एमएएच बैटरी और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है. ओप्पो ए3एस कंपनी का एक बजट फोन है इसकी कीमत 10,990 रुपये …

Read More »

क्या आप फोन एडिक्शन से जूझ रहे हैं? ऐसे करें इसे दूर

मोबाइल फोन का जब आविष्कार हुआ, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक दिन यह बहुत बड़ी संख्या में लोगों के लिए एक लत का रूप भी ले सकता है। 'फोन एडिक्शन' आज के दौर के बहुत बड़े रोग के रूप में उभरा है। हालांकि इस एडिक्शन की कोई स्पष्ट परिभाषा नहीं दी जा सकती मगर इतना तो तय है कि यदि आप बार-बार, गैरजरूरी कार्यों के लिए अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से खुद को रोक नहीं पाते... इसके विपरीत परिणामों को जानते हुए भी, तो आप एडिक्ट हो चुके हैं। इस एडिक्शन का इलाज यह नहीं है कि फोन का इस्तेमाल ही बंद कर दिया जाए। सही उपचार तो यह है कि फोन का इस्तेमाल संतुलित तरीके से किया जाए। फोन एडिक्शन के लक्षण कई बातें इस ओर इशारा कर देती हैं कि आप फोन एडिक्शन के शिकार हैं। इनमें प्रमुख हैं... - एक ही काम के लिए अधिक देर के लिए और अधिक बार फोन को इस्तेमाल करना। - फोन का इस्तेमाल कम करने की कोशिशें नाकाम होना। - अवसाद और व्यग्रता का मुकाबला करने के लिए फोन की शरण में जाना। - फोन का इस्तेमालकरते हुए समय का होश न रहना। - फोन उपयोग की अति के कारण रिश्तों व नौकरी का खतरे में पड़ जाना। - नए से नए फोन, अधिक से अधिक एप, ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज स्पेस की चाह रखना। - थोड़ी देर के लिए भी यदि किसी कारण फोन पास न हो, तो बर्दाश्त न होना। स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव फोन एडिक्शन एक लत मात्र नहीं है। आपके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर भी इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं। ये इस प्रकार हैं... - आंखों में तनाव व दर्द महसूस होना। धुंधला दिखना। सिरदर्द। - गर्दन व बांहों में दर्द रहना। - नींद की कमी से जूझना। फोन की लत के कारण आप देर रात तक इसका इस्तेमाल करते रहते हैं, जिस कारण सो नहीं पाते। - फोन के संपर्क में बहुत अधिक समय तक रहने के कारण, इसकी सतह पर मौजूद रोगाणुओं का शिकार होने की अधिक संभावना होती है। - डिप्रेशन, व्यग्रता, ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर आदि जैसे मनोरोग। कैसे निपटें इस लत से? अगर आपको फोन की लत लग ही चुकी है, तो आप अपने स्तर पर इस पर नियंत्रण पाने के लिए कुछ कदम उठा सकते हैं। - नोटिफिकेशंस को डिसेबल कर दें। बार-बार नोटिफिकेशंस नहीं आएंगे, तो आप बार-बार फोन नहीं उठाएंगे। - जिन एप्स की कोई ठोस उपयोगिता नहीं है, फिर भी आप उन पर काफी समय गुजार देते हैं, उन्हें अनइंस्टॉल कर दें। - अपने फोन टाइम को ट्रैक करें। कुछ ऐसे एप्स उपलब्ध हैं, जो आपको बताते हैं कि आपने फोन पर कितना समय बिताया और आपको इस पर अधिक समय बिताने से हतोत्साहित करते हैं। - फोन को हमेशा अपने पास रखने के बजाए दूसरे कमरे में रखें। यदि यह हमेशा आपकी पहुंच में रहेगा, तो आप इसका इस्तेमाल करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। - यदि आप फोन में अलार्म सेट करके इसे अपने पास रखकर सोते हैं, तो संभव है कि रात को देर तक फोन का इस्तेमाल करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। इसलिए फोन को बिस्तर से दूर कहीं रखें और अलार्म के लिए अलार्म घड़ी का इस्तेमाल करें। - खुद से पूरी दृढ़ता से कहें कि मैं अगले एक घंटे तक फोन की ओर नहीं देखने वाला/वाली। फिर इस पर अमल करने में जुट जाएं। - यह जानने का प्रयास करें कि आखिर आपको फोन की लत क्यों लगी है। अधिकांश लोगों में इसके पीछे जीवन में रहगई कोई कमी होती है। किसी कमी, किसी समस्या से बचाव का उपाय आप फोन में तलाशते हैं। उस कमी को पहचानें व उसे दूर करने की कोशिश करें। - यह सोचें कि जो समय आप फोन पर बर्बाद कर रहे हैं, उसका उपयोग आप और किन कामों में कर सकते हैं। फिर इन कामों में अपने समय का सदुपयोग करने की कोशिश करें। - यदि कोई उपाय काम करता नजर न आए, तो मनोचिकित्सक से मिलने में न हिचकिचाएं।

मोबाइल फोन का जब आविष्कार हुआ, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक दिन यह बहुत बड़ी संख्या में लोगों के लिए एक लत का रूप भी ले सकता है। ‘फोन एडिक्शन’ आज के दौर के बहुत बड़े रोग के रूप में उभरा है। हालांकि इस एडिक्शन की …

Read More »

कैसे लें पूरे वेबपेज का स्क्रीनशॉट? यह तरीका आएगा काम

कई बार आप पूरे वेबपेज का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं लेकिन यह संभव नहीं हो पाता। कारण यह कि 'प्रिंट स्क्रीन' बटन से आप केवल उस हिस्से का ही स्क्रीनशॉट ले सकते हैं, जो आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है। मगर यदि आप उस हिस्से का भी स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, जो स्क्रीन पर दिखाई नहीं दे रहा है, तो फिर आपको क्रोम के 'फुल पेज स्क्रीन कैप्चर' एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इसकी मदद से आप किसी भी वेबपेज का वर्टिकल स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। वर्टिकल स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। - इसके लिए आपको क्रोम वेब स्टोर से 'फुल पेज स्क्रीन कैप्चर' को क्रोम ब्राउजर के साथ एड करना होगा। - जब एक्सटेंशन आपके वेब ब्राउजर के साथ जुड़ जाता है, तो फिर वेब एड्रेस के बगल में दायीं तरफ कैमरा जैसा आइकन दिखाई देगा। - इसके बाद किसी भी वेब पेज का स्क्रीनशॉट लेना काफी आसान हो जाता है। आप अल्ट, शिफ्ट व 'पी' बटन को एक साथ दबाकर पूरे वेबपेज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। - स्क्रीनशॉट लेने के बाद उसे पीडीएफ या फिर पीएनजी में डाउनलोड कर सकते हैं। - यहां आपको हिस्ट्री का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपको पुराने स्क्रीनशॉट्‌स भी मिल जाएंगे।

कई बार आप पूरे वेबपेज का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं लेकिन यह संभव नहीं हो पाता। कारण यह कि ‘प्रिंट स्क्रीन’ बटन से आप केवल उस हिस्से का ही स्क्रीनशॉट ले सकते हैं, जो आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है। मगर यदि आप उस हिस्से का भी स्क्रीनशॉट लेना …

Read More »

जर्नलिस्ट्स के फोटो को और शानदार बनाएगा यह कैमरा

कैमरा निर्माता कंपनी Nikon ने अपना नया कैमरा लांच किया है जिसका नाम न्यू निकोन Coolpix P1000 है, इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 24-3,000mm का लैंस लगा है और यह 125X जूम से काफी दूर के ऑब्जैक्ट को भी आसानी से कैप्चर कर सकता है और साथ ही कैमरा हाई-डेफिनिशन 4K UHD/30p मूवी रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक निकोन ने दावा किया है कि इस कैमरे की मदद से लम्बी दूरी से भी पक्षियों के क्लोज़अप की तस्वीरें क्लिक की जा सकती हैं और यहां तक कि चंद्रमा की भी क्लीयर तस्वीरों को कैप्चर करने में यह मदद करता है. इस कैमरे को फोटो जर्नलिस्ट्स के लिए काफी खास माना जा रहा है. इसकी कीमत 1000 डॉलर रखी गई है जो कि भारतीय रुपयों के हिसाब से 68 हजार 700 रुपए हो सकती है. फिलहाल इसे भारत में कब उपलब्ध किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. यह कैमरा 7 फ्रेम्स प्रति सैकेंड की स्पीड से तस्वीरों को कैप्चर कर सकता है. निकोन कूलपिक्स P1000 में P900 की तरह 16 मेगापिक्सल, 1/2.3-इंच सेंसर मौजूद है, साथ ही इसकी ISO रेंज 100 से 6400 तक है कुलपिक्स P1000 में 2.36M-डॉट OLED व्यूफाइंडर और एक 3.2-इंच TFT LCD मॉनिटर दिया गया है, बता दें कि इसमें टच फीचर नहीं है

कैमरा निर्माता कंपनी Nikon ने अपना नया कैमरा लांच किया है जिसका नाम न्यू निकोन Coolpix P1000 है,  इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 24-3,000mm का लैंस लगा है और यह 125X जूम से काफी दूर के ऑब्जैक्ट को भी आसानी से कैप्चर कर सकता है और साथ ही …

Read More »

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो की सेल, 10,000 से ज्यादा की है छूट

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो की सेल आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधाकारिक वेबसाइट mi.com पर शुरू हो चुकी है. शाओमी के नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 प्रो को आज एक बार फिर खरीदने का मौका है. इस फोन के साथ ईएमआई और एक्सचेंज समेत कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. अगर ऑफर्स की बात की जाए तो एक्सिस बज बैंक क्रेडिट कार्ड से 5 फीसद का अतिरिक्त ऑफ भी दिया जा रहा है. साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है. शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत 14,999 रुपये है. इसे 12,200 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है. मतलब अगर ग्राहक को उनके पुराने फोन की पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो यह फोन मात्र 2,799 रुपये में आपका हो सकता है. इसके स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो रेडमी नोट 5 प्रो में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है. इस फोन में 6 जीबी रैम मिलेगी. इस फोन में आईफोन X जैसा डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा. इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का होगा, साथ ही फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. मोबाइल के रियर और फ्रंट दोनों कैमरे के साथ ब्यूटी 4.0 फीचर मिलेगा जिसकी मदद से आप आसानी से फोटो की शानदार एडिटिंग कर पाएंगे.

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो की सेल आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधाकारिक वेबसाइट mi.com पर शुरू हो चुकी है. शाओमी के नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 प्रो को आज एक बार फिर खरीदने का मौका है. इस फोन के साथ ईएमआई और एक्सचेंज समेत …

Read More »

अब ऐसे करवा सकते हैं इंस्टाग्राम पर आप प्रोफाइल वेरिफाई

लगभग सभी यूजर्स की सोशल मीडिया में ब्लू टिक पाने की ख्वाहिश होती है। फेसबुक, ट्विटर पर ब्लू टिक से अकाउंट को वेरिफाइड किया जाता है। वेरिफाइड अकाउंट वाले यूजर्स को आमतौर पर सेलिब्रिटी या ब्रांड के तौर पर देखा जाता है। फेसबुक, ट्विटर की तरह ही अब इंस्टाग्राम भी यूजर के लिए अकाउंट वेरिफिकेशन करने की तैयारी में है। वैसे तो फेसबुक और ट्विटर पर अकाउंट को वेरिफाइ सोशल मीडिया कंपनियां करती हैं। इसके लिए कंपनियों से रिक्वेस्ट करना होता है। लेकिन अब इसी तर्ज पर जल्द इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफाई किए जा सकते हैं। ट्विटर की तरह, इंस्टाग्राम के यूजर अपने अकाउंट को ब्लू टिक के साथ वेरीफाई करवा सकते हैं। नए 'रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन' प्रोसेस में एक ऑफिशियल रिक्वेस्ट फॉर्म आता है जो कि नॉन-वेरिफाइड यूजर्स के लिए ऐप में एक्सेसिबल है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने अकाउंट इंफॉर्मेशन और आईडी की कॉपी उपलब्ध करवाकर वेरिफिकेशन करवा सकेगा। गौरतलब है कि ब्लू टिक पब्लिक फिगर, सेलिब्रिटी, या ग्लोबल ब्रांड के लिए रिजर्व्ड है

लगभग सभी यूजर्स की सोशल मीडिया में ब्लू टिक पाने की ख्वाहिश होती है। फेसबुक, ट्विटर पर ब्लू टिक से अकाउंट को वेरिफाइड किया जाता है। वेरिफाइड अकाउंट वाले यूजर्स को आमतौर पर सेलिब्रिटी या ब्रांड के तौर पर देखा जाता है। फेसबुक, ट्विटर की तरह ही अब इंस्टाग्राम भी …

Read More »

24 को लॉन्च हो सकता है MI A2, मिल सकते हैं ये फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने पहली बार भारत में स्टॉक एंड्रॉयड के साथ Mi A1 लॉन्च किया. यह स्मार्टफोन भारत में काफी पॉपुलर हुआ और अच्छी बिक्री भी हुई. अब कंपनी इसका अगला वर्जन यानी Mi A2 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने स्पेन में ग्लोबल लॉन्च इवेंट का आयोजन किया है और इस दौरान Mi 6X लॉन्च किया जा सकता है. पिछले साल कंपनी ने ग्लोबल इवेंट नई दिल्ली में आयोजित किया था और इस साल भी स्पेन यह इवेंट 24 जुलाई को होगा. गौरतलब है कि Mi A1 पहला कंपनी का पहला Android One डिवाइस है जिसे भारत मे पेश किया गया था. इसलिए जाहिर है Mi A2 या Mi 6X में भी Android One ही दिया जाएगा. शाओमी ने अपने फोरम पोस्ट में कहा है कि कंपनी 24 को स्पेन के मैड्रिड शहर में इवेंट का आयोजन करेगी. हालांकि इस इवेंट में कौन सा स्मार्टफोन लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस इवेंट में एक से ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च हो सकते हैं. Mi A2 की बारे में खबरें पहले से ही आ रही हैं कि इसमें क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का होगा. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 दिया जाएगा. ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इसमें Android 8.1 Oreo दिया जाएगा. यह मिड रेंज बजट स्मार्टफोन होगा और इसमें पिछली बार की तरह डुअल कैमरा दिया जाएगा.

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने पहली बार भारत में स्टॉक एंड्रॉयड के साथ Mi A1 लॉन्च किया. यह स्मार्टफोन भारत में काफी पॉपुलर हुआ और अच्छी बिक्री भी हुई. अब कंपनी इसका अगला वर्जन यानी Mi A2 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.  कंपनी ने स्पेन में ग्लोबल लॉन्च …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com