टेक्नोलॉजी

अब डेस्कटॉप पर एक ही ब्राउजर पर एक साथ चलाएं दो-दो व्हॉट्सएप अकाउंट

फेसबुक अधिकृत व्हॉट्सएप दुनिया का सबसे मशहूर मैसेजिंग एप है जिसका यूजर बेस 1.5 बिलियन का है. कंपनी का मानना है कि हर रोज तकरीबन 60 मिलियन मैसेज भेजे जाते हैं. फेसबुक ने व्हॉट्सएप को 2014 में खरीदा था जिसके बाद रेवेन्यू को और बढ़ाने के लिए व्हॉट्सएप ने अपना यूजर बेस बढ़ाया. कंपनी ने व्हॉट्सएप का अपना वेब वर्जन लॉन्च किया. बता दें कि आप अपने व्हॉट्सएप को अपने पीसी पर भी चला सकते हैं. हम कई बार ऐसा देखते हैं जब लोग एक साथ दो अकाउंट को चलाते हैं. हम दोनों अकाउंट को एक साथ स्मार्टफोन पर लॉन्च कर सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है ऐसा आप अपने पीसी पर भी कर सकते हैं. हालांकि इसके पीछे एक छोटा सा ट्रिक है जिसकी मदद से आप डेस्कटॉप पर दो अकाउंट एक साथ चला सकते हैं. व्हॉट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले ये देखना होगा कि आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. तो वहीं वेब वर्जन अपडेटेड होना चाहिए. सबसे पहले आपको http://web.whatsapp.com खोलना होगा. इसके बाद आपके फोन से QR कोड को स्कैन करना होगा. जिसके बाद आप व्हॉट्सएप चला सकते हैं. अब अगर आप दूसरा अकाउंट चलाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक अलग टैब खोलना होगा और ये लिंक पेस्ट करना होगा. http://dyn.web.whatsapp.com . इसके बाद आपको इसको भी QR कोड की मदद से स्कैन करना होगा. जैसै ही स्कैन पूरा होगा आपका दूसरा व्हॉट्सएप अकाउंट काम करना शुरू कर देगा. अब आप एक ही ब्राउजर पर दो अलग व्हॉट्सएप अकाउंट को चला सकते हैं

फेसबुक अधिकृत व्हॉट्सएप दुनिया का सबसे मशहूर मैसेजिंग एप है जिसका यूजर बेस 1.5 बिलियन का है. कंपनी का मानना है कि हर रोज तकरीबन 60 मिलियन मैसेज भेजे जाते हैं. फेसबुक ने व्हॉट्सएप को 2014 में खरीदा था जिसके बाद रेवेन्यू को और बढ़ाने के लिए व्हॉट्सएप ने अपना …

Read More »

अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप को है बचाना, तो बरसात में भूल कर भी न करें ये गलतियां

मानसून के दस्तक के साथ ही बरसात के मौसम में इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स या डिवाइस के खराब होने का ज्यादा खतरा रहता है। ऐसे में यदि आप अपने स्मार्टफोन, पीसी, लैपटॉप से लेकर फ्रिज या एसी तक को खराब होने से बचाना चाहते हैं, तो इन 5 बातों का ध्यान रखना जरूरी है। बिजली कड़कने के दौरान ये करें काम - तूफान या फिर बिजली कड़कने के दौरान अपने इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को बंद कर दें। दरअसल हाई वोल्टेज आपके गैजेट्स को खराब कर सकते हैं, इसलिए सॉकेट में लगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को बंद कर दें। अच्छा होगा कि इस दौरान आप अपने स्मार्टफोन को स्विच ऑफ कर दें। इसके अलावा तूफान आने पर कई बार वोल्टेज में उतार-चढ़ाव आता रहता है, जिससे घर के कई डिवाइस पर असर पड़ता। सॉकेट को चार्जिंग से पहले करें चेक - मानसून के दौरान खिड़की और बालकनी के आस-पास की दीवारों में नमी आ जाती है, जिसके चलते इन दीवारों पर लगे इलेक्ट्रिक सॉकेट में भी नमी आ जाती है इसलिए स्मार्टफोन से लेकर किसी भी इलेक्ट्रिक डिवाइस को इन सॉकेट पर चार्ज करने से पहले इन्हें चेक कर लें। गीली या नम दीवार में लगे सॉकेट से चार्ज करने पर आपका गैजेट्स या डिवाइस खराब हो सकता है। इस दौरान न करें चार्ज - अगर आप बारिश में होते हुए घर या ऑफिस आए हैं, तो अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन को चार्जिंग पर तुरंत न लगाएं। दरअसल वॉटरप्रुफ बैग आपके डिवाइस को पानी से तो बचा लेते हैं, लेकिन बैग पर लगातार पानी गिरने से बैग के अंदर रखे गैजेट्स में नमी आ सकती है। ऐसे में घर पहुंचने के बाद तुरंत अपने डिवाइस को चार्जिंग पर न लगाएं। घर में न होने दें नमी - गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के अगल-बगल धूल जमा हो जाती हैं। मानसून में यही धूल नमी के कारण फंगस की शक्ल ले लेती है इसलिए मानसून में अपने कमरे और घर को साफ रखें। गैजेट्स का करें इस्तेमाल - कई बार हम अपने कुछ गैजेट्स को महीनों तक इस्तेमाल नहीं करते हैं। अच्छा होगा कि आप मानसून सीजन में ऐसा न करें। दरअसल गैजेट्स को मानसून के दौरान इस्तेमाल न करने पर इसमें नमी आने का खतरा हो सकता है। किसी भी गैजेट के लिए नमी किसी दुश्मन से कम नहीं होती है। ऐसे में गैजेट्स को घर के किसी कोने में महीनों तक के लिए न छोड़ें।

मानसून के दस्तक के साथ ही बरसात के मौसम में इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स या डिवाइस के खराब होने का ज्यादा खतरा रहता है। ऐसे में यदि आप अपने स्मार्टफोन, पीसी, लैपटॉप से लेकर फ्रिज या एसी तक को खराब होने से बचाना चाहते हैं, तो इन 5 बातों का ध्यान रखना …

Read More »

ONEPLUS 6 का नया कलर वेरियंट जल्द लॉन्च हो सकता है

OnePlus 6 स्मार्टफोन का नया कलर वैरियंट जल्द ही पेश किया जा सकता है. फोन के नए कलर वेरियंट के लॉन्च को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि फोन को 2 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है. फोन का नया वैरियंट रेड कलर में आने का अनुमान है. फोन को मई में ग्लोबल लॉन्च मिला था. लॉन्च के समय स्मार्टफोन को मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट में कंपनी ने लॉन्च किया था. कंपनी फोन के नए वेरियंट को 8 जीबी रैम और 256 स्टोरेज के लॉन्च कर सकती है. नया वेरियंट भी 43,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया जा सकता है. फोन का मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट इसी कीमत में आ रहा है. भारत में भी स्मार्टफोन का रेड वेरियंट लॉन्च किया जा सकता है. भारत में स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरियंट उपलब्ध है. इस वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है. वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 39,999 रुपये है. फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में भी उपलब्ध है. इस वेरियंट की कीमत 43,999 रुपये है.

OnePlus 6 स्मार्टफोन का नया कलर वैरियंट जल्द ही पेश किया जा सकता है. फोन के नए कलर वेरियंट के लॉन्च को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि फोन को 2 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है. फोन का नया वैरियंट रेड कलर में आने का अनुमान है. …

Read More »

वॉट्सऐप के वेब वर्जन पर इस तरह ओपन किए जा सकते हैं अलग-अलग अकाउंट

सोशल मीडिया ऐप वॉट्सऐप के पूरी दुनिया में बड़ी संख्या में यूजर्स है. कंपनी के आकड़ों के अनुसार प्रतिदिन वॉट्सऐप पर 60 मिलियन मेसेज रोज भेजे जाते हैं. वॉट्सऐप के दुनिया भर में लगभग 1.5 बिलियन यूजर्स है. स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने वॉट्सऐप का वेब वर्जन भी पेश किया हुआ है. अब जानते है कि किस तरह से कंप्यूटर पर एक साथ दो वॉट्सऐप अकाउंट चलाया जा सकता है. इसके लिए एक आसान तरीका है जिससे आप एक ब्राउज़र में ही दो अलग-अलग वॉट्सऐप अकाउंट उपयोग कर पाएंगे. वॉट्सऐप के वेब वर्जन का उपयोग करने के लिए यूजर्स के पास इंटरनेट कनेक्शन के साथ ही ब्राउजर का अपडेटेड वर्जन होना चाहिए. पीसी में वॉट्सऐप का उपयोग करने के लिए पहले स्मार्टफोन या टैबलेट में वॉट्सऐप लॉगिन होना जरुरी है. फिर आपको पीसी की स्क्रीन पर मौजूद क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. दूसरा वॉट्सऐप अकाउंट ओपन करने के लिए dyn.web.whatsapp.com लिंक पर जाना होगा. इसके बाद दूसरे अकाउंट के क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. इस तरह आप एक ही कंप्यूटर पर अलग-अलग टेप पर दो अलग अकाउंट चला सकते हैं.

सोशल मीडिया ऐप वॉट्सऐप के पूरी दुनिया में बड़ी संख्या में यूजर्स है. कंपनी के आकड़ों के अनुसार प्रतिदिन वॉट्सऐप पर 60 मिलियन मेसेज रोज भेजे जाते हैं.  वॉट्सऐप के  दुनिया भर में लगभग 1.5 बिलियन यूजर्स है. स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने वॉट्सऐप का वेब वर्जन भी पेश किया …

Read More »

कल से आधार की नहीं पड़ेगी जरूरत, वर्चुअल आईडी करेगा सारे काम

आधार कार्ड को और सुरक्षित बनाने के लिए यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा 2 अप्रैल को पेश की गई वर्चुअल आईडी अब लागू होने जा रही है। सरकार 1 जुलाई से इसे देशभर में लागू कर देगी जिसके बाद अब जहां भी आपको आधार कार्ड की जररूत होगी वहां यह वर्चुअल आईडी का उपयोग कर सकेंगे। इसके कारण आधार जहां और सुरक्षित हो जाएगा वहीं आपकी जानकारी भी सार्वजनिक होने का डर नहीं रहेगा। जानें क्या है वर्चुअल आईडी? वर्चुअल आईडी एक 16 अंकों का विशिष्ट नंबर है जिसे आधार धारक द्वारा बनाया व बदला जा सकता है। वर्चुअल आईडी को आधार धारक कई बार बदल सकते हैं। फिलहाल वर्चुअल आईडी न्यूनतम एक दिन के लिए वैध है। इसका मतलब आधार धारक वर्चुअल आईडी को एक दिन के बाद रीजनरेट कर सकते हैं। वर्चुअल आईडी की एक्सपाइरी डेट के बार में फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है। ऐसे में एक वर्चुअल आईडी तब तक के लिए वैध होगी जब तक आधार धारक नई आईडी नहीं बना लेते हैं। एक समय पर किसी भी आधार कार्ड के लिए केवल एक ही एक्टिव वर्चुअल आईडी हो सकती है। कैसे इस्तेमाल करें वर्चुअल आईडी? किसी भी ऑथेंटिकेशन के लिए धारकों को पहले अपना आधार नंबर देना होता था। लेकिन 1 जुलाई से उन्हें 16 अंकों का वर्चुअल आईडी देना होगा। इससे आधार धारक को किसी भी ट्रांजैक्शन या अन्य काम के लिए अपना आधार नंबर देने की आवश्यकता नहीं है। केवल वर्चुअल आईडी देकर भी ऑथेंटिकेशन संभव है। ऑथेंटिकेशन के लिए वर्चुअल आईडी देने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसका इस्तेमाल आप किसी भी सर्विस या ट्रांजैक्शन को सत्यापित करने के लिए कर सकते हैं। ऐसे ले सकेंगे वीआईडी यह एक डिजिटल आईडी होगी। इसे सिर्फ यूआईडीएआई के पोर्टल से ही जनरेट किया जा सकता है। यह एक दिन के लिए मान्य होगा। यानी इसे जरूरत पड़ने पर रोजाना हासिल करना होगा। ऐसे जनरेट करें - इसके लिए यूआईडीएआई के होमपेज पर जाएं। - अपना आधार नंबर डालें। इसके बाद सिक्योरिटी कोड डालें और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें। - रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिल जाएगा। - ओटीपी डालने के बाद आपको नई वीआईडी जनरेट करने का विकल्प मिल जाएगा। - जब यह जनरेट हो जाएगी तो आपके मोबाइल पर आपकी वर्चुअल आईडी भेज दी जाएगी। यानी 16 अंकों का नंबर आ जाएगा। - यह वर्चुअल आईडी अनगिनत बार जनरेट किया जा सकेगा और नया आईडी जनरेट होते ही पुराना बेकार हो जाएगा। - इसकी खास बात यह रहेगी कि वर्चुअल आइडी की नकल नहीं की जा सकेगी। वर्चुअल आईडी की यहां पड़ेगी जरूरत आपको बता दें कि वर्चुअल आईडी की सभी भुगतान बैंक, बीमा कंपनी, एनपीसीआई, पीपीआई, एनबीएफसी, टेलिकॉम ऑपरेटर या अन्य एजेंसियों पर सत्यापन के लिए जरुरत होगी। यह आधार नंबर का विकल्प है जिससे आधारकार्ड धारक की गोपनियता बनी रहेगी।

आधार कार्ड को और सुरक्षित बनाने के लिए यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा 2 अप्रैल को पेश की गई वर्चुअल आईडी अब लागू होने जा रही है। सरकार 1 जुलाई से इसे देशभर में लागू कर देगी जिसके बाद अब जहां भी आपको आधार कार्ड की जररूत होगी …

Read More »

Whatsapp ग्रुप में आप मैसेज भेज पाएंगे या नहीं? यह तय करेगा एडमिन, जानिए कैसे इस्तेमाल होगा ये नया फीचर

सोशल मैसेजिंग एप Whatsapp ने आखिरकार ग्रुप एडमिन को यह तय करने का अधिकार दे दिया है कि ग्रुप में कौन मैसेज भेज सकता है कौन नहीं. Whatsapp ने यह अधिकार एक नया फीचर जारी करते हुए दिया है. अभी यह फीचर iPhone के लिए 2.18.70 वर्जन पर जारी किया गया है, जबकि एंड्रॉयड में 2.18.201 बीटा वर्जन पर ही यह उपलब्ध है. इसका मतलब यह हुआ कि एंड्रॉयड यूजर्स को यह फीचर पाने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. Whatsapp के ग्रुप एडमिन को मैसेज कंट्रोल करने का अधिकार देने वाले फीचर का नाम Send Message है. यह फीचर ग्रुप सेंटिंग में मौजूद है. इस फीचर के जरिए ग्रुप एडमिन यह कंट्रोल कर सकता है कि किस मेंबर को ग्रुप में मैसेज भेजने का अधिकार दिया जाए और किसे नहीं. ऐसे इस्तेमाल होगा ये फीचर वो Whatsapp यूजर्स जो कि ग्रुप के एडमिन भी हैं उन्हें Send Message फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ग्रुप सेंटिंग्स में जाना होगा. ग्रुप सेंटिंग्स में जाने के बाद यूजर्स को Send Message का विकल्प मिलेगा. जैसे ही आप Send Message के विकल्प को चुनते हैं आपके पास दो ऑप्शन होंगे जिनमें लिखा होगा All Participants और Only Admins. अगर आप इनमें से Only Admin को चुनेंगे तो ग्रुप में सिर्फ एडमिन ही मैसेज भेज पाएगा, जबकि All Participants चुनने पर ग्रुप से सभी मेंबर मैसेज कर सकते हैं. इससे पहले Whatsapp के किसी भी ग्रुप में मौजूद मेंबर को वहां मैसेज करने का अधिकार था. इसके अलावा Whatsapp पर जल्द ही यूजर्स को ग्रुप ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल का फीचर भी मिल सकता है.

सोशल मैसेजिंग एप Whatsapp ने आखिरकार ग्रुप एडमिन को यह तय करने का अधिकार दे दिया है कि ग्रुप में कौन मैसेज भेज सकता है कौन नहीं. Whatsapp ने यह अधिकार एक नया फीचर जारी करते हुए दिया है. अभी यह फीचर iPhone के लिए 2.18.70 वर्जन पर जारी किया …

Read More »

वीवो V9 का 6 जीबी रैम वेरिएंट लॉन्च

वीवो ने स्मार्टफोन V9 का 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट लॉन्च किया है. भारत में कंपनी का 4 जीबी रैम वेरिएंट भी बहुत पॉपुलर है. स्मार्टफोन को इस वर्ष भारत और थाइलैंड में लॉन्च किया गया था. भारत में ये फोन अभी Vivo V9 Youth नाम से आ रहा है. कंपनी ने फोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट कुछ खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. फोन को बेहतर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है. भारत में वीवो वी9 को 22,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन अभी ये तय नहीं है की फोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट कब तक उपलब्ध कराया जाएगा. Vivo V9 के 6 जीबी रैम वेरिएंट को लगभग 20,600 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. अभी फोन को ब्लैक और रेड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. नए वेरिएंट के फीचर्स की बात की जाए तो फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया गया है. वीवो वी9 फोन 6.3 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ आ रहा है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो वर्जन के साथ आ रहा है. स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात की जाए तो फोन के पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. फोन में 64 जीबी की स्टोरेज होगी. फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है.

वीवो ने स्मार्टफोन V9 का 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट लॉन्च किया है. भारत में कंपनी का 4 जीबी रैम वेरिएंट भी बहुत पॉपुलर है. स्मार्टफोन को इस वर्ष भारत और थाइलैंड में लॉन्च किया गया था. भारत में ये फोन अभी Vivo V9 Youth नाम से आ रहा है. कंपनी …

Read More »

एयरटेल के पोस्टपेड प्लान में यूज़र्स को मिलेगा 40GB अतिरिक्त डाटा

एयरटेल ने अपने पोस्टपेड प्लान को कुछ खास बदलाव के साथ पेश किया है. एयरटेल यूजर्स को अब 649 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में अब 90GB का डाटा मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स को अब तक 50GB का डाटा मिल रहा था. मतलब एयरटेल यूजर्स को 40GB का अतिरिक्त डाटा दे रहा है. कंपनी ने इस प्लान को अधिक डाटा की जरुरत वाले यूजर्स को ध्यान में रख कर पेश किया है. एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को नेशनल रोमिंग, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही यूजर्स को एक साल की अमेजन प्राइम मेंबरशिप मिल रही है. प्लान की सबसे खास बात 40 जीबी का अतिरिक्त डाटा है. एयरटेल के इस खास प्लान ने जियो और बीएसएनएल के प्लान की मौजूदगी में ग्राहकों का ध्यान आकर्षित किया है. जियो और बीएसएनएल के भी कुछ खास प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध है. पोस्टपेड प्लान के लिए एयरटेल ने यूजर्स को कुछ बेहतरीन ऑफर्स भी उपलब्ध करवाए हुए है. एयरटेल के सभी यूजर्स को अपने सभी पोस्टपेड प्लान में डाटा रोलओवर का फायदा भी मिल रहा है. इसका फायदा ये रहता है कि डाटा उपयोग न करने पर उसे आगे जोड़ दिया जाता है.

एयरटेल ने अपने पोस्टपेड प्लान को कुछ खास बदलाव के साथ पेश किया है. एयरटेल यूजर्स को अब 649 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में अब 90GB का डाटा मिलेगा. इस  प्लान में यूजर्स को अब तक 50GB का डाटा मिल रहा था. मतलब एयरटेल यूजर्स को 40GB का अतिरिक्त डाटा दे …

Read More »

JioPhone होगा और भी स्मार्ट, मिलेंगी गूगल की ये सर्विसेज

रिलायंस जियो का फीचर फोन जिसे मार्केट का सबसे सस्ता फीचर फोन माना जाता है जिसमें 4G इंटरनेट चला सकते हैं. यह जियो फोन है और इसमें लिमिटेड फीचर्स हैं. हाल ही में इसमें फेसबुक का सपोर्ट दिया गया है और अब खबर है कि यूजर्स में इसमें गूगल के टूल भी यूज कर पाएंगे. हालांकि इसमें गूगल सर्च तो अभी भी कर सकते हैं, लेकिन आने वाले समय में इसमे गूगल की दूसरी सर्विस जैसे गूगल मैप्स, गूगल असिस्टेंट, गूगल सर्च और यूट्यूब दिया जा सकता है. गौरतलब है कि इस फोन में KaiOS दिया गया है जिसे अमेरिकी कंपन ने बनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक KaiOS बनाने वाली कंपनी KaiOS टेक्नॉलॉजीज गूगल के साछ पार्टनर्शिप कर रही है. इस पार्टनर्शिप के तहत यूजर्स को गूगल के ये टूल्स दए जा सकेंगे. इस कंपनी को जियोफोन से काफी फायदा हुआ है और भारतीय मोबाइल ओएस मार्केट में इसने Apple iOS को पीछे छोड़ दिया है. यह आंकड़े डिवाइस ऐटलस की तरफ से है. आपको बता दें कि KaiOS टेकनलॉलॉजी को गूगल की तरफ से 22 मिलियन डॉलर का निवेश मिला है. निवेश करने का मकसद ये है कि नेक्स्ट जेनेरेशन यूजर्स के लिए इंटरनेट सर्विस प्रदान करना है. KaiOS टेक्नॉलॉजी के सीईओ सैबेस्टियन कोडविल ने का है, ‘यह फंडिंग हमें तेजी से डेवेलपमेंट करने और दुनिया भर में अपने KaiOS को स्मार्ट फीचर फोन में प्रदान करने में मदद करेगा. इससे उन आबादी को भी जोड़ा जा सकता है जिनके पास अब तक इंटरनेट ऐक्सेस नहीं है, खास कर उभरते हुए बाजारों के लिए’

रिलायंस जियो का फीचर फोन जिसे मार्केट का सबसे सस्ता फीचर फोन माना जाता है जिसमें 4G इंटरनेट चला सकते हैं. यह जियो फोन है और इसमें लिमिटेड फीचर्स हैं. हाल ही में इसमें फेसबुक का सपोर्ट दिया गया है और अब खबर है कि यूजर्स में इसमें गूगल के …

Read More »

इंस्टाग्राम में आया नया फीचर, स्टोरीज़ होंगी और दिलचस्प

फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर आने वाला है. यह फीचर ख़ासतौर पर स्टोरीज़ के लिए है जिसमें फेसबुक ने पिछले कुछ महीनों में काफी बदलाव किए हैं. वॉट्सऐप, फेसबुक या इंस्टा हर जगह स्टोरी फीचर तेज़ी पॉप्युलर हो रहा है. इंस्टाग्राम ने अपने ऑफिशियल ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि अब यूजर्स स्टोरी में मोमेंट्स के हिसाब से साउंडट्रैक भी ऐड कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक हर दिन 400 मिलियन इंस्टाग्राम स्टोरीज़ यूज़ की जाती हैं. स्टोरीज़ में साउंडट्रैक ऐड करने के लिए यूज़र्स को फोटो या वीडियो के बाद add sticker पर क्लिक करना होगा. यहां आपको एक नया म्यूज़िक आइकॉन दिखेगा. इसे टैप करना और आपको हज़ारों गानों की लाइब्रेरी दिखेगी. आप चाहें तो गाने सर्च भी कर सकते हैं. पॉप्यूलर टैब भी है जिनमें से आप लोकप्रिय गाने चुन सकेंगे. यहां प्रीव्यू का भी ऑप्शन मिलेगा ताकि आप इसे यूज़ करने से पहले सुन सकें. एक बार साउंड ट्रैक सेलेक्ट कर लिया है तो आप स्टोरी के बेस्ट पार्ट के लिहाज से गाने को फास्ट फॉर्वर्ड और रिवाइंड भी कर सकते हैं. इस नए फीचर के तहत अगर आप चाहें तो वीडियो कैप्चर करने से पहले ही गाने चुन सकते हैं. इसके लिए कैमरा ओपन करके रिकॉर्ड बटन के नीचे स्वाइप टू न्यू म्यूजिक करना है. यहां से गाने सर्च करें और जिस पार्ट को सेलेक्ट करना है उसे चुने और वीडियो रिकॉर्ड करें गाना बैकग्राउंट में चलता रहेगा. यानी अगर कोई आपकी स्टोरी देख रहा है तो उसे वीडियो या फोटो के बैकग्राउंड में वो म्यूजिक भी सुनाई देगा जिसे आपन रिकॉर्ड किया है. गाने का टाइटल भी उन्हें उस वीडियो या फोटो पर स्टीकर्स के शक्ल में दिखेगा. फेसबुक की सहायक कंपनी इंस्टाग्राम ने कहा है कि कंपनी हर दिन म्यूज़िक लाइब्रेरी में गाने ऐड कर रही है. फिलहाल ये फीचर दुनिया भर के 51 देशों में शुरू किया जा रहा है. वीडियो कैप्चर करने से पहले गाने चुनने वाला फीचर फिलहाल आईफोन यूजर्स के लिए ही है और जल्द ही एंड्रॉयड में भी दिया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि जल्द ही इसे दुनिया भर के यूजर्स को दिया जाएगा.

फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर आने वाला है. यह फीचर ख़ासतौर पर स्टोरीज़ के लिए है जिसमें फेसबुक ने पिछले कुछ महीनों में काफी बदलाव किए हैं. वॉट्सऐप, फेसबुक या इंस्टा हर जगह स्टोरी फीचर तेज़ी पॉप्युलर हो रहा है. इंस्टाग्राम ने अपने …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com