टेक्नोलॉजी

बजट रेंज में ये 8 टैबलेट्स हो सकते हैं आपकी पहली पसंद, जानें कीमत

अगर आप बजट रेंज में एक अच्छे टैबलेट की तलाश कर रहे हैं, तो आपको ये 8 टैबलेट्स पसंद आ सकते हैं। इन टैबलेट्स में तेज स्पीड परफॉर्मेंस के साथ ज्यादा बैटरी बैकअप जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। जानते हैं इन टैबलेट्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में। …

Read More »

नशे की आदत छुड़ाने से लेकर खाना बनाने और बिजनेस शुरू करने में काम आएंगे ये 4 एप्स जाने आप

हम आपको 4 अगल खूबियों वाले एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो नशे की आदत छुड़ाने से लेकर खाना बनाने तक में आपके काम आएंगे। जानते हैं इन एप्स के नाम और फीचर्स के बारे में। QuitNow: एप को 10 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एप को …

Read More »

भारत में 25 फीसद वयस्क ही करते हैं इंटरनेट का प्रयोग : प्यू सर्वे

डिजिटल इंडिया को लेकर जोर आजमाइश के बावजूद 2017 में देश में केवल एक चौथाई लोगों ने इंटरनेट का प्रयोग किया। प्यू रिसर्च सेंटर के एक नए अध्ययन में इस बात का पता चला है। अध्ययन के मुताबिक, भारत दुनिया में सबसे कम इंटरनेट उपयोग करने वाले देशों में से एक है। 37 देशों की सूची में दक्षिण कोरिया पहले स्थान पर है। दक्षिण कोरिया में 96 फीसद वयस्कों ने इंटरनेट का प्रयोग किया। दुनिया में ज्यादातर देश इंटरनेट का प्रयोग करते हैं, जबकि उप सहारा अफ्रीका व भारत के पास भी ऊंची दर हासिल करने के लिए बहुत कुछ है। भारत में वयस्कों के पास स्मार्टफोन रखने की दर 2013 में 12 फीसद थी जो 2017 में बढ़कर 22 फीसद हो गई, जबकि इस अवधि के दौरान सोशल मीडिया का प्रयोग आठ से बढ़कर 20 फीसद तक पहुंच गया। इसका मतलब, भारत में 78 फीसद वयस्कों के पास स्मार्टफोन नहीं है और देश की अधिकांश 80 फीसद आबादी को फेसबुक और ट्विटर की कोई जानकारी नहीं है। इंटरनेट की पहुंच दर इंटरनेट उपयोग या फिर स्मार्टफोन रखने वाले लोगों द्वारा मापी जाती है। यह उत्तरी अमेरिका और यूरोप के अधिकांश हिस्सों के साथ-साथ एशिया-प्रशांत के कुछ हिस्सों में भी अधिक रहती है। वहीं ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, स्वीडन, कनाडा, अमेरिका, इजराइल, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और स्पेन में लगभग नौ से 10 फीसद लोग ही इंटरनेट का उपयोग करते हैं। क्षेत्रीय रूप से उप-सहारा अफ्रीका दुनिया के सबसे कम इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के मामले में से एक है।

डिजिटल इंडिया को लेकर जोर आजमाइश के बावजूद 2017 में देश में केवल एक चौथाई लोगों ने इंटरनेट का प्रयोग किया। प्यू रिसर्च सेंटर के एक नए अध्ययन में इस बात का पता चला है। अध्ययन के मुताबिक, भारत दुनिया में सबसे कम इंटरनेट उपयोग करने वाले देशों में से …

Read More »

इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया वीडियो ऐप, YouTube को देगा टक्कर

अब तक सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट का तमगा लिए चल रही यूट्यूब को टक्कर देने एक नई ऐप आ गई है। सोशल साइट इंस्टाग्राम ने भी अपनी वीडियो ऐप IGTV लॉन्च कर दी है। माना जा रहा है कि यह ऐप यूट्यूब को कड़ी टक्कर देगी। यह ऐप सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च की है। इसके अलावा कंपनी ने कार्यक्रम में यह भी घोषणा की कि इंस्टाग्राम ने 1 बिलियन एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। आपको बता दें कि सितंबर 2017 तक यह आंकड़ा 800 मिलियन था। क्या है IGTV स्टैंडएलोन एप? कंपनी ने एक नई IGTV स्टैंडएलोन एप की घोषणा भी की है। यह ऐप स्नैपचैट और यूट्यूब को कड़ी टक्कर देगी। जब यूजर्स इस ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करेंगे तो जिन लोगों को आपने फॉलो किया होगा उनकी वर्टिकल वीडियोज अपने आप प्ले हो जाएंगी। यह ऐप एंड्रॉयड और iOS पर उपलब्ध है। कंपनी ने बताया कि इस ऐप को ऐसे बनाया गया है जिससे फोन पर वीडियो को आसानी से ढूंढा और प्ले किया जा सके। 1 बिलियन का आंकड़ा पार करने वाली चौथी कंपनी बनी इंस्टाग्राम इंस्टाग्राम फेसबुक की सोशल एप्स में 1 बिलियन का आंकड़ा पार करने वाली चौथी कंपनी बन गई है। इस लिस्ट में 2.2 बिलियन यूजर्स के साथ फेसबुक पहले नंबर पर है। तो वहीं, 1.5 बिलियन यूजर्स के साथ व्हाट्सएप दूसरे और 1.3 बिलियन यूजर्स के साथ मैसेंजर तीसरे नंबर पर है। इंस्टाग्राम के को-फाउंडर केविन सिस्ट्रोम के बताया कि हमारे प्लेटफॉर्म से 1 बिलियन से ज्यादा यूजर्स जुड़ गए हैं और हम उम्मीद करते हैं कि यह आंकड़ा आने वाले दिनों में और भी बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने यूजर्स से वादा किया है कि यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर इनोवेटिव फीचर्स भी मिलते रहेंगे।

अब तक सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट का तमगा लिए चल रही यूट्यूब को टक्कर देने एक नई ऐप आ गई है। सोशल साइट इंस्टाग्राम ने भी अपनी वीडियो ऐप IGTV लॉन्च कर दी है। माना जा रहा है कि यह ऐप यूट्यूब को कड़ी टक्कर देगी। यह ऐप सैन …

Read More »

OPPO ने इस दमदार स्मार्टफोन की कीमत में की भारी कटौती

दमदार स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी oppo ने पिछले दिनों लॉन्च किए अपने बेहतरीन स्मार्टफ़ोन oppo ए83 की कीमत में भारी मात्रा में कटौती की हैं. ताज़ा जानकारी के मुताबिक, a83 के 3 जीबी रैम वाले वैरियंट की कीमत में oppo ने 2000 रु की कमी की हैं. अब इसे आप 10,990 रु में खरीद सकते हैं. oppo ने इसे 12,990 रुपये की कीमत के साथ बाजार में पेश किया था. गौरतलब है कि oppo ने इस फ़ोन को अप्रैल माह में लॉन्च किया था. तब इसकी कीमत 12,990 रुपये थी. जो कि अब केवल 10,990 रुपये रह गई हैं. बता दे कि अगर आप इसे खरीदना चाहते है, तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स का सहारा ले सकते है. आप इसे ऑफ़लाइन खरीदें या ऑनलाइन इसकी कीमत में किसी भी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. oppo ए83 के फीचर्स भी काफी दमदार हैं. इसका रियर कैमरा 13 MP का जबकि सेल्फी कैमरा 8 MP का है. इसकी एचडी प्लस डिसप्ले 5.7 इंच की है. इसकी बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें आपको 3,180 एमएएच की बैटरी देखने को मेलगी. इसका एक ख़ास फीचर यह भी है कि यह केवल 0.18 सेकेंड में अनलॉक होने की क्षमता को स्वयं के भीतर समेटे हुए है.

दमदार स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी oppo ने पिछले दिनों लॉन्च किए अपने बेहतरीन स्मार्टफ़ोन oppo ए83 की कीमत में भारी मात्रा में कटौती की हैं. ताज़ा जानकारी के मुताबिक, a83 के 3 जीबी रैम वाले वैरियंट की कीमत में oppo ने 2000 रु की कमी की हैं. अब इसे आप 10,990 …

Read More »

न बड़ी स्क्रीन, न कैमरा और इंटरनेट, फिर भी कीमत 40 लाख रूपए

बाजार में ऐसे कई वस्तुएं मौजूद है जो कि अपनी जनाब शनाब कीमतों के लिए जानी जातीं है. हालांकि ऐसी ज्यादातर चीजें काफी बेशकीमती होती है और इन्हे खरीदना सबके बस की बात नहीं होती. लेकिन कई बार ऐसे सामानों को खरीदना बेवकूफी ही नजर आता है, बावजूद इसके कई लोग शौकिया तौर पर ऐसी ऐंटीक व बेशकीमती चीजों को अपने पास इक्कठा कर के रखते है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे है जो देखने में तो ऐंटीक है ही साथ ही इनकी कीमत सुन आपके कान से धुआं भी निकल सकता है. आपने तरह तरह के मोबाइल फोन देखें होंगे लेकिन हम आपके लिए लेकर आए है एसियर गोल्ड मोबाइल फोन. इसकी ख़ास बात यह है कि, इसमें इंटरनेट, कैमरा, गेम्स या जीपीएस नैविगेशन जैसी कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. लेकिन फिर भी इस फोन की कीमत करीब 40 लाख रूपए है. जी हां, अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे तो हम आपको बता दें कि यह फोन पूरी तरह से ठोस सोने से बना हुआ है. यह फोन डेनमार्क में एक शख्स के पास मौजूद है. उसे उम्मीद है कि इसे 40 लाख रूपए की कीमत पर बेचा जा सकता है. इसके बाद नंबर आता है हेलो किटी की मूर्ति का, जिसे 19,636 स्वारोवस्की क्रिस्टल्स से बनाया गया है. इस मूर्ती की कीमत करीब 10 लाख रुपए है. इस हैंडबैग में 9.84 कैरेट के 242 डायमंड लगे हुए है जो कि इसे गहनों से भी ज्यादा खूबसूरत बना देते है. खूबसूरत डिज़ाइन वाले इस फूलदान के 70 करोड़ से 105 करोड़ रुपए में बेचा जाना है.

बाजार में ऐसे कई वस्तुएं मौजूद है जो कि अपनी जनाब शनाब कीमतों के लिए जानी जातीं है. हालांकि ऐसी ज्यादातर चीजें काफी बेशकीमती होती है और इन्हे खरीदना सबके बस की बात नहीं होती. लेकिन कई बार ऐसे सामानों को खरीदना बेवकूफी ही नजर आता है, बावजूद इसके कई …

Read More »

WhatsApp ने शुरू किया ग्रुप वीडियो कॉल फीचर, ये रही पूरी जानकारी

इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप ने अपने लेटेस्ट अपडेट में ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर देना शुरू कर दिया है. फिलहाल ये अपडेट सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. व्हॉट्सएप अधिकृत फेसबुक ने इस फीचर का ऐलान पिछले महीने हुए एनुअल डेवलपर कांफ्रेंस में ही कर दिया था. यूजर्स को बता दें कि अगर उन्हें इस फीचर का इस्तेमाल करना है तो उन्हें बीटा यूजर बनना पड़ेगा. हालांकि वो वीडियो कॉल का हिस्सा तब भी हो सकते हैं अगर उनके पास बीटा फीचर मौजूद नहीं है. ट्विटर अकाउंट ट्रैक चेंजेस ने इस फीचर को सबसे पहले पकड़ा, WABetaInfo ने इस फीचर को पिछले महीने ही स्पॉट कर लिया था. एक साथ कर सकते हैं 4 लोगों संग बात आपको बता दें कि इस फीचर में आप ज्यादा से ज्यादा 4 यूजर्स को एक साथ जोड़ सकते हैं और बात कर सकते हैं. 4 से ज्यादा यूजर्स को जोड़ने के बाद एड मोर पार्टिसिपेंट का ऑप्शन अपने आप हट जाएगा जिससे आप और यूजर्स को नहीं जोड़ पाएंगे WABetaInfo के पोस्ट के अनुसार ये ग्रुप कॉलिंग फीचर आईओएस के v2.18.52 पर उपलब्ध है. आपको बता दें यूजर्स को ये फीचर इंविटेशन के तौर पर नहीं मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर एंड्रॉयड बीटा 2.18.145 और उसके लेटेस्ट वर्जन पर उपलब्ध होगा. हाल ही में व्हॉट्सएप ने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लेकर आया था. जिसका नाम था प्रीडिक्टेड अपलोड, इस फीचर की मदद से यूजर्स तेजी से अपनी फोटो अपलोड कर सेंडर्स को भेज सकते थे. पिछले महीने मीडिया विजिबिलिटी और नए कांटैक्ट शॉर्टकर्ट जैसे दो नए फीचर्स आए थे. पहले फीचर से जहां यूजर शेयर्ड मीडिया की विजिबिलिटी को देख सकता है तो वहीं दूसरे फीचर की मदद से वो स्पीड से नया कांटैक्ट बना सकता है.इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप ने अपने लेटेस्ट अपडेट में ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर देना शुरू कर दिया है. फिलहाल ये अपडेट सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. व्हॉट्सएप अधिकृत फेसबुक ने इस फीचर का ऐलान पिछले महीने हुए एनुअल डेवलपर कांफ्रेंस में ही कर दिया था. यूजर्स को बता दें कि अगर उन्हें इस फीचर का इस्तेमाल करना है तो उन्हें बीटा यूजर बनना पड़ेगा. हालांकि वो वीडियो कॉल का हिस्सा तब भी हो सकते हैं अगर उनके पास बीटा फीचर मौजूद नहीं है. ट्विटर अकाउंट ट्रैक चेंजेस ने इस फीचर को सबसे पहले पकड़ा, WABetaInfo ने इस फीचर को पिछले महीने ही स्पॉट कर लिया था. एक साथ कर सकते हैं 4 लोगों संग बात आपको बता दें कि इस फीचर में आप ज्यादा से ज्यादा 4 यूजर्स को एक साथ जोड़ सकते हैं और बात कर सकते हैं. 4 से ज्यादा यूजर्स को जोड़ने के बाद एड मोर पार्टिसिपेंट का ऑप्शन अपने आप हट जाएगा जिससे आप और यूजर्स को नहीं जोड़ पाएंगे WABetaInfo के पोस्ट के अनुसार ये ग्रुप कॉलिंग फीचर आईओएस के v2.18.52 पर उपलब्ध है. आपको बता दें यूजर्स को ये फीचर इंविटेशन के तौर पर नहीं मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर एंड्रॉयड बीटा 2.18.145 और उसके लेटेस्ट वर्जन पर उपलब्ध होगा. हाल ही में व्हॉट्सएप ने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लेकर आया था. जिसका नाम था प्रीडिक्टेड अपलोड, इस फीचर की मदद से यूजर्स तेजी से अपनी फोटो अपलोड कर सेंडर्स को भेज सकते थे. पिछले महीने मीडिया विजिबिलिटी और नए कांटैक्ट शॉर्टकर्ट जैसे दो नए फीचर्स आए थे. पहले फीचर से जहां यूजर शेयर्ड मीडिया की विजिबिलिटी को देख सकता है तो वहीं दूसरे फीचर की मदद से वो स्पीड से नया कांटैक्ट बना सकता है.

इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप ने अपने लेटेस्ट अपडेट में ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर देना शुरू कर दिया है. फिलहाल ये अपडेट सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. व्हॉट्सएप अधिकृत फेसबुक ने इस फीचर का ऐलान पिछले महीने हुए एनुअल डेवलपर कांफ्रेंस में ही कर दिया था. यूजर्स को …

Read More »

ओप्पो के इस स्मार्टफोन की कीमत iPhone X से भी ज्यादा होगी

नई दिल्ली: ओप्पो ने अपने सबसे महंगे स्मार्टफोन फाइंड एक्स को आज पेरिस के एक इवेंट में लॉन्च कर दिया. लॉन्च के साथ कंपनी ने लेम्बोर्गिनी लिमिटेड एडिशन को भी लॉन्च किया. ऑरिजनल ओप्पो फाइंड एक्स ग्लास रियर पैनल के साथ आता है तो वहीं लेम्बोर्गिनी लिमिटेड एडिशन में क्लासिक कॉर्बन फाइबर टेक्चर्ड बैक दिया गया है जिसपर लेम्बोर्गिनी कार का 3 डी लोगो बना हुआ है. लेम्बोर्गिनी लिमिटेड एडिशन सिर्फ एक वेरिएंट में आता है जो 512 जीबी का है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 1,34,470 रूपये रखी है. आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन एपल आईफोन एक्स के 256 जीबी वाले वेरिएंट से भी महंगा है जिसकी कीमत 1,03 333 रूपये है. स्पेसिफिकेशन फोन के अगर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 93.8 प्रतिशत स्क्रीन से बॉडी रेशियो है. स्मार्टफोन में 6.4 इंच का OLED HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 1080x2340 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन के टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. वहीं फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 845 प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. हैंडसेट में 8 जीबी का रैम दिया गया है जो दो वेरिएंट में आता है एक 256 जीबी और दूसरा 512 जीबी. फोन में 3730mAh की बैटरी दी गई है. जो VOOC चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपोर्ट करती है. कंपनी ने कहा है कि फोन को पूरा चार्ज करने में सिर्फ 35 मिनट का समय लगेगा. स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 3 डी फेशियर रिकॉग्निशन की सुविधा भी दी गई है. ओप्पो फाइंड एक्स में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल मॉड्यूल्स दिए गए हैं तो वहीं सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

 ओप्पो ने अपने सबसे महंगे स्मार्टफोन फाइंड एक्स को आज पेरिस के एक इवेंट में लॉन्च कर दिया. लॉन्च के साथ कंपनी ने लेम्बोर्गिनी लिमिटेड एडिशन को भी लॉन्च किया. ऑरिजनल ओप्पो फाइंड एक्स ग्लास रियर पैनल के साथ आता है तो वहीं लेम्बोर्गिनी लिमिटेड एडिशन में क्लासिक कॉर्बन फाइबर …

Read More »

Oppo लाया Find X, क्या नया ट्रेंड बना देगा ये स्मार्टफोन?

काफी चर्चा में रहने के बाद ओप्पो ने आखिरकार अपने Find X स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि एक अलग तरह का कैमरा स्लाइडर दिया गया है. इसकी वजह से सामने से देखने पर केवल स्क्रीन ही नजर आती है. ऐसा ही स्मार्टफोन Nex सीरीज में वीवो ने भी उतारा है लेकिन उसमें इस तरह का स्लाइडर नहीं दिया गया है. आजकल तमाम कंपनियां पूरी तरह से बेजल-लेस डिस्प्ले देने की कोशिश कर रही हैं, ऐसे में मुमकिन है कि ओप्पो का ये नया स्मार्टफोन मार्केट में नया ट्रेंड बना दे. ओप्पो ने दावा किया है कि ड्यूरेबिलिटी के लिए इस स्लाइडर को 300,000 बार टेस्ट किया गया है. साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8GB रैम और 3D फेशियल स्कैनिंग भी दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत EUR 999 (लगभग 79,000 रुपये) रखी है और इसे अगस्त में उपलब्ध कराया जाएगा. भारत में इसकी उपलब्धता और कीमत की जानकारी 12 जुलाई को दी जा सकती है. साथ ही इस स्मार्टफोन का एक लिमिटेड Lamborghini एडिशन भी पेश किया गया है, जिसमें 512GB स्टोरेज, कार्बन फाइबर बैक और सुपर VOOC फ्लैश चार्ज दिया गया है. इस वर्जन की कीमत 1,699 (लगभग 134,400 रुपये) रखी गई है. डिजाइन की बात करें तो Find X को दो कलर वेरिएंट- रेड और ग्लेशियर ब्लू में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन में बेजल-लेस डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3D फेशियल स्कैनिंग भी दिया गया है, लेकिन आपको बता दें इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है. इस स्मार्टफोन की बैक बॉडी कर्व्ड एज़ के साथ मेटल की है और इसके फ्रंट या बैक किसी भी जगह कैमरा सेंसर्स मौजूद नहीं है. इसकी जगह इसमें एक मोटराइज्ड स्लाइडर दिया गया है जो कैमरा ऐप ओपन करने पर खुद ही खुल जाएगा. साथ ही जैसे ही आप स्मार्टफोन को अनलॉक करना चाहेंगे ये स्लाइडर कैमरा खुद ही खुल जाएगा ताकि ये आपका चेहरा स्कैन कर सके. इस स्लाइडर में ही डुअल रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है. Oppo Find X स्पेसिफिकेशन्स डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.1 पर चलता है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 19.5:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.42-इंच (1080x2340 पिक्सल) फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और Adreno 630 GPU के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 256GB स्टोरेज दिया गया है, हालांकि इसे कार्ड की मदद से बढ़ाया नहीं जा सकता. फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके कैमरा स्लाइडर में बैक के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है और इसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) और LED फ्लैश भी मौजूद है. वहीं दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है. वहीं इसमें सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.0 है. साथ ही इन कैमरो में कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन में VOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 3730mAh की बैटरी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB-Type C पोर्ट, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5 LE और GPS का सपोर्ट दिया गया है.

काफी चर्चा में रहने के बाद ओप्पो ने आखिरकार अपने Find X स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि एक अलग तरह का कैमरा स्लाइडर दिया गया है. इसकी वजह से सामने से देखने पर केवल स्क्रीन ही नजर आती है. ऐसा ही …

Read More »

मोटोरोला को मिला फोल्डेबल स्मार्टफोन का पेटेंट, जानें कैसा होगा

बताया जा रहा है कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता मोटोरोल को अमेरिका में एक फ्लेक्सिबल, फोल्डेबल ऑर्गेनिक लाइट-एमिटिंग डायोड (OLED) स्मार्टफोन बनाने का पेटेंट हासिल हुआ है, जो अंदर और बाहर दोनों की तरफ मुड़ सकता है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसके हिंज में थर्मल एलीमेंट हों. GSMArena की रिपोर्ट में कहा गया, 'ये टेक्नोलॉजी बहुत क्लेवर है. इसमें टेम्परेचर सेंसर लगा है, जो फोन के बंद रहने पर भी काम करता है या जब यह मुड़ा हुआ होता है. यदि टेम्परेचर बहुत कम हो जाता है तो स्क्रीन खराब होना शुरू जाती है, ऐसे में हिंज स्वचालित रूप से इसे ठीक करने के लिए गर्म हो जाते हैं.' इस पेटेंट को मूल रूप से 2016 के सितंबर में दाखिल किया गया था और उसके बाद मई की शुरुआत में इसे वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन (WIPO) से मंजूरी मिली. विशेष रूप से मोटोरोला की पैरेंट कंपनी लेनोवो ने अन्य कंपनियों की तुलना में सबसे पहले फोल्डेबल टेक्नोलॉजी पर काम शुरू किया था. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया, ऐसा लग रहा है कि बाजार में सबसे पहले सैमसंग फ्लेक्सिबल ओएलईडी फोन लेकर आएगा, जिसके अगले साल लॉन्च होने की संभावना है.

बताया जा रहा है कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता मोटोरोल को अमेरिका में एक फ्लेक्सिबल, फोल्डेबल ऑर्गेनिक लाइट-एमिटिंग डायोड (OLED) स्मार्टफोन बनाने का पेटेंट हासिल हुआ है, जो अंदर और बाहर दोनों की तरफ मुड़ सकता है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसके हिंज में थर्मल एलीमेंट …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com