टेक्नोलॉजी

गैलेक्सी जे4 सैमसंग ने लांच किया

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने नए मोबाइल गैलेक्सी ए और जे सीरीज़ स्मार्टफोन लांच कर दिए है. साथ ही सेमसंग ने जे सीरीज के तहत अपने नए किफायती हैंडसेट गैलेक्सी जे4 को लांच कर दिया है. कंपनी ने इस फोन के ग्लोबल लांच के बारे में अभी …

Read More »

अगर ले रहे हैं नया Laptop तो इन बातों का रखें खास ध्‍यान

नई दिल्ली। जब हम नया लैपटॉप खरीदने जाते हैं तो अक्सर कुछ जरूरी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं, जिसके बाद हमारे पास पछताने के अलावा और कोई चारा नहीं रह जाता। आज हम आपको वो सभी जरूरी बात बताने जा रहे हैं जिसका ध्यान रखने के बाद आपको अपने पसंदीदा लैपटॉप को खरीदने में परेशानी नहीं होगी। आइए जानते हैं वो कौन सी जरूरी बातें हैं जिसका ध्यान हमें लैपटॉप खरीदने से पहले रखना चाहिए। सही ऑपरेटिंग सिस्टम का चुनाव करना: कभी-कभी हम नए लैपटॉप को खरीदते समय सही ऑपरेटिंग सिस्टम का चुनाव नहीं कर पाते हैं। आजकल बाजार में प्री-इन्स्टॉल्ड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कई ब्रांड्स के लैपटाप मौजूद हैं। ऐसे में अगर हम सही ऑपरेटिंग सिस्टम वाले लैपटॉप नहीं खरीदते हैं तो हमें उसमें फिर से नया ऑपरेटिंग सिस्टम डलवाना पड़ता है। ऐसे में लैपटॉप खरीदने से पहले हम सही ऑपरेटिंग सिस्टम का चुनाव जरूर कर लें। सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम में माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 10 के अलावा, एप्पल के आइओएस 10 एवं 11, गूगल क्रोम ओएस, उबन्तु हैं। आप जिस ऑपरेटिंग सिस्टम पर आसानी से काम कर सकते हैं उस लैपटॉप को चुनना आपके लिए बेहतर होगा। सही की-बोर्ड का चुनाव : अगर आप लैपटॉप पर ज्यादा काम करते हैं तो आप हमेशा सॉलिड की-बोर्ड वाले लैपटॉप लें, ऐसा इसलिए कि इससे आपके की-बोर्ड के की जल्दी खराब होने की संभावना रहती है। वहीं अगर आप बिजनेस लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो की-बोर्ड में जी और एच की के बीच में नब जरूर चेक कर लें। इस नब की मदद से आप अपनी उंगली आसानी से की-बोर्ड पर रख पाएंगे। सही डिस्प्ले साइज का चुनाव करना : कई लोग छोटे स्क्रीन साइज वाले लैपटॉप खरीदना पसंद करते हैं, वहीं कुछ लोगों को बड़ी स्क्रीन वाले लैपटॉप पसंद होते हैं। ऐसे में आप अपने सुविधा के मुताबिक अपने लैपटॉप स्क्रीन का चुनाव कर सकते हैं। 15 इंच का स्क्रीन साइज लोगों के बीच में काफी प्रचलित है और काम करने में आसानी होती है। सही प्रोसेसर और रैम का चुनाव : बाहरी स्पेसिफिकेशन के अलावा भी कई आंतरिक फीचर्स के बारे में भी लैपटॉप खरीदने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए। अगर आप अपने इस्तेमाल के अनुरूप सही प्रोसेसर और रैम का चुनाव नहीं कर पाते हैं तो बाद में आपको परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है। इसलिए लैपटॉप खरीदने से पहले इसके प्रोसेसर और रैम के अलावा आंतरिक स्पेसिफिकेशन के बारे में जरूर जानकारी हासिल कर लें। इंटेल आई3, इटेल आई5 या इंटेल आई7 में से किसी एक प्रोसेसर का चुनाव कर सकते हैं। लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 4जीबी रैम वाले लैपटॉप का चुनाव करना बेहतर विकल्प हो सकता है। बैटरी की कर लें जांच: लैपटॉप को पावर देने के लिए बैटरी की जरुरत होती है, इसलिए हमेशा बैटरी बैकअप के बारे में पता कर लेना चाहिए। आमतौर पर लैपटॉप में लिथियम ऑयन बैटरी लगी होती है जो काफी लंबा बैटरी बैकअप देती है। लिथियम-ऑयन बैटरी द्वारा संचालित होने वाले लैपटॉप में इस्तेमाल होने वाले बैटरी की एमएएच जांच लें। जितनी ज्यादा एमएएच होगी उतना ही लंबा बैटरी बैकअप होगा।

  जब हम नया लैपटॉप खरीदने जाते हैं तो अक्सर कुछ जरूरी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं, जिसके बाद हमारे पास पछताने के अलावा और कोई चारा नहीं रह जाता। आज हम आपको वो सभी जरूरी बात बताने जा रहे हैं जिसका ध्यान रखने के बाद आपको अपने पसंदीदा …

Read More »

सैमसंग Galaxy J6 और Galaxy J8 भारत में लॉन्च, ये हैं खूबियां

सैमसंग ने भारत में दो नए मिड रेंज स्मार्टफोन्स Galaxy J6 और Galaxy J8 को लॉन्च कर दिया है. J8 को केवल 4GB रैम वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत 18,990 रुपये रखी गई है, वहीं Galaxy J6 को 3GB और 4GB वाले दो वेरिएंट में उतारा गया है. इनकी कीमत क्रमश: 13,990 रुपये और 16,490 रुपये रखी गई है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन्स ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. Galaxy J6 की बिक्री 22 मई से पेटीएम मॉल, सैमसंग इंडिया ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन की जाएगी. वहीं इसे सैमसंग रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं Galaxy J8 की बिक्री 20 जून से की जाएगी. पेटीएम मॉल से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 1,500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. इतना ही कैशबैक ICICI क्रेडिट कार्ड पर भी दिया जाएगा. Galaxy J6 और Galaxy J8 के स्पेसिफिकेशन्स डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला गैलेक्सी जे6 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड सैमसंग एक्सपीरियंस पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 18.5:9 रेश्यो के साथ 5.6-इंच HD+ सुपर AMOLED 'इनफिनिटी डिस्प्ले' दिया गया है. इसमें 3GB या 4GB रैम के साथ Exynos 7870 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB या 64GB ऑप्शन में दी गई है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे के सेक्शन की बात करें तो J6 के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. दोनों ही तरफ LED फ्लैश भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिअ इसमें 4G VoLTE , Wi-Fi,ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और एक 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है. अब Galaxy J8 की बात करें तो इसमें भी डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट दिया गया है और ये एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड सैमसंग एक्सपीरियंस पर चलता है. इसमें 18.5:9 रेश्यो के साथ 6-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED 'इनफिनिटी डिस्प्ले' दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. यहां भी दोनों तरफ LED फ्लैश मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, एक माइक्रो-USB पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. Galaxy J6 और J8 स्मार्टफोन्स में फेशियल रिकॉग्निशन फीचर भी दिया गया है. साथ ही इनमें सेल्फी लेते वक्त फ्लैश एक्सपोजर को सेट भी कर सकते हैं. इन स्मार्टफोन्स में एक चैट ओवर वीडियो फीचर भी मौजूद है, जिससे यूजर्स वीडियो देखते हुए भी व्हाट्सऐप जैसे मैसेजिंग ऐप पर चैट कर सकते हैं.

सैमसंग ने भारत में दो नए मिड रेंज स्मार्टफोन्स Galaxy J6 और Galaxy J8 को लॉन्च कर दिया है. J8 को केवल 4GB रैम वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत 18,990 रुपये रखी गई है, वहीं Galaxy J6 को 3GB और 4GB वाले दो वेरिएंट में उतारा गया …

Read More »

जियो को घेरने के लिए एयरटेल ने पेश किया 246 जीबी डेटा वाला प्लान

देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार ऑफर पेश किया है. कंपनी का ये नया प्लान रिलायंस जियो के एक प्लान को टक्कर देने के एवज में पेश किया गया है. जहां जियो लगभग हर दिन ही अपने नए व लुभावने प्लान पेश कर रही है. ऐसे में एयरटेल व वोडाफोन जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल रही है. ग्राहकों को कब्जाने के मकसद से पेश किये जा रहे लुभावने ऑफर्स के बीच एयरटेल ने अपना एक 246 जीबी डेटा वाला प्लान पेश किया है. इस प्लान की कीमत 558 रखी गयी है. कंपनी का ये धांसू प्लान 82 दिनों की वैधता के साथ आता है. हालांकि एयरटेल का ये प्लान जियो के प्लान से थोड़ा महंगा है. जियो अपने 498 रूपए वाले प्लान को 91 दिन की वैधता के साथ उपलब्ध करता है. वहीँ एयरटेल के इस प्लान को अभी फिलहाल दिल्ली-NCR के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है. एयरटेल का 558 रुपए के प्लान में कुल 246 जीबी इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है इसमें हर रोज 3 जीबी डेटा 3जी-4जी स्पीड पर मिलेगा. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 128 केबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. इसके अलावा ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ आएगा, जिसका फायदा यूजर्स लोकल, नेशनल और रोमिंग में भी ले सकते हैं। साथ ही यूजर्स को हर रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलेंगे.

देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार ऑफर पेश किया है. कंपनी का ये नया प्लान रिलायंस जियो के एक प्लान को टक्कर देने के एवज में पेश किया गया है. जहां जियो लगभग हर दिन ही अपने नए व लुभावने प्लान पेश कर …

Read More »

दुनियाभर में सबसे ज्यादा खरीदा गया IPHONE X, XIAOMI ने बनाई टॉप 3 में जगह

इस साल की पहली तिमाही में आयी फोन एक्स की बिक्री सबसे ज्यादा रही. इस दौरान ये फोन दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है. स. एक रिसर्च फर्मकाउंटरपॉइंटस ने अपनी ताजा रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है. इस रिसर्च में दुनियाभर में सबसे अधिक बिकने वाले टॉप तेन स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की गई है. इन समर्टफोन्स की लिस्ट में टॉप टू में में आयी फोन्स ने ही अपना कब्ज़ा जमा कर रखा हुआ है. जबकि तीसरे नंबर पर रेडमी 5a का नाम आता है. ये दिलचस्प बात है कि इस लिस्ट में पहली बार रेडमी का नाम शामिल हुआ है. वहीँ चौथे व पांचवे नंबर पर क्रमशः ओप्पो A83 और सैमसंग s9 का नाम है. इस लिस्ट में शामिल किये गए टॉप 5 स्मार्टफोन तो आपने देख लिए लेकिन अगर हम बात करें टॉप टेन में शामिल होने वाले स्मार्टफोन्स की तो इस लिस्ट में छठे नंबर पर सैमसंग का ही सैमसंग एस9 प्‍लस स्मार्टफोन आता है. सातवें नंबर पर आता है आईफोन 7 और आठवें पर आईफोन 8. इस लिस्ट में नवें व दसवें नंबर पर क्रमशः सैमसंग जे 7 प्रो और आईफोन 6 का नाम आता है.

इस साल की पहली तिमाही में आयी फोन एक्स की बिक्री सबसे ज्यादा रही. इस दौरान ये फोन दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है. स. एक रिसर्च फर्मकाउंटरपॉइंटस ने अपनी ताजा रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है. इस रिसर्च में दुनियाभर में सबसे अधिक …

Read More »

Y5 स्मार्टफोन हुवावे ने किया लांच

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपने Y5 Prime  स्मार्टफोन को अॉफिशयली तौर पर लांच कर दिया है.  कंपनी ने इसे अपनी अाधिकारिक बेबसाइट पर लिस्ट किया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत इसमें 13 मेगापिक्सल का LED flash वाला कैमरा दिया है. फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन को …

Read More »

DELL INSPIRON के दो नए मॉडल

इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली अमेरिकी दिग्गज कंपनी डेल ने भारतीय बाजार में अपना नया लैपटॉप पेश कर दिया है. कंपनी ने डेल इंस्पिरॉन 15 5575 को दो मॉडल में पेश किया है. डेल का ये नया लैपटॉप AMD Ryzen प्रोसेसर से लैस है. कंपनी ने अपना ये नया लैपटॉप R3 …

Read More »

ड्यूल कैमरे के साथ मोटोरोला का बेहद सस्ता फ़ोन लांच

देश-विदेश में आज कल बजट फ़ोन के लिए कई कंपनियों के बीच तगड़ा कम्पटीशन चल रहा है, इस बीच पिछले कुछ समय से मार्केट में अपनी अलग पहचान रखने वाले मोटोरोला ने अपने बजट फ़ोन की लिस्ट में एक और फ़ोन Moto 1s लांच कर दिया है, हालाँकि यह फ़ोन …

Read More »

OnePlus 6 लांच, जानिए OnePlus 5टी से कितना है अलग

लंदन में एक इवेंट के दौरान चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 लांच कर दिया। इसकी कीमत भी कंपनी के पिछले स्मार्टफोन वनप्लस 5टी से काफी ज्यादा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट वनप्लस 6 की कीमत 529 डॉलर(करीब 35 हजार रुपए) से शुरु होती है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ यह 579 डॉलर(करीब 39,200 रुपए) में उपलब्ध है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 629 डॉलर (करीब 42,600 रुपए) में घोषित की गई है। हालांकि कंपनी गुरुवार को भारत में इस फोन की कीमत की घोषणा करेगी, लेकिन माना जा रहा है कि 64 जीबी स्टोरेज वाले वनप्लस 6 की कीमत 36,999 रुपए और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपए हो सकती है। जबकि भारतीय बाजार में वनप्लस5टी के 6जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपए और 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 37,999 रुपए है। डिस्प्ले : वनप्लस 6 का डिस्प्ले वनप्लस 5टी से बड़ा है, इसमें आईफोन 10 की स्टाइल से मिलता है। वनप्लस 6 और वनप्लस 5टी में सबसे बड़ा डिफरेंस डिजाइन का है, जिसमें नया फोन पूरी तरह गोरिल्ला ग्लास 5 से बना है। वहीं वनप्लस 5टी मेटल से बना है, इसमें गोरिल्ला ग्लास केवल स्क्रीन पर ही है। वनप्लस 6 मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक और स्कीन व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा, जबकि वनप्लस 5टी मिरर ब्लैक रंग में उपलब्ध है। दोनों स्मार्टफोन में ये है अलग स्क्रीन साइज : वनप्लस6 - 6.28 इंच, वनप्लस 5 टी - 6.01 इंच प्रोसेसर : वनप्लस6 - 2.8 गीगाहर्टज ऑक्टाकोर, वनप्लस 5टी - 2.4 गीगाहर्टज ऑक्टाकोर ऑपरेटिंग सिस्टम : वनप्लस6 - 8.1ऑरियो, वनप्लस 5टी - एंड्राइड 7.1 ऑफर्स : वनप्लस 6 पर एसबीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए ट्रांजिक्शन करने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यह प्लान शुरू के एक सप्ताह तक लागू होगा। वहीं नो कॉस्ट ईएमआई का यूजर्स को 3 महीनों तक का ऑफर मिलेगा। वनप्लस 12 महीने का एक्सीडेंटल डैमेज इंश्योरेंस ऑफर के साथ कई और ऑफर्स दे रही है। इनमें, 250 रुपए का वीडियो गिफ्ट कार्ड और अमेजन पर ईबुक्स पर 500 रुपए तक का डिस्काउंट शामिल हैं। आइडिया दे रहा ये ऑफर्स : फोन की रिटेल उपलब्धता से पहले आइडिया सेल्युलर ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर पेश किया है। ऑफर के तहत आइडिया पोस्टपेड कस्टमर्स को 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक हर महीने 20 बिलिंग साइकल्स तक 100 रुपए के डिस्काउंट के रूप में मिलेगा। इसी के साथ कंपनी हर महीने 20 महीनों के लिए निरवाना 499 प्लान पर 10GB अतिरिक्त डाटा भी ऑफर कर रही है। वनप्लस 6 को केवल 10GB अतिरिक्त डाटा ही नहीं बल्कि टैरिफ प्लान कम होकर 399 रुपए प्रति महीना 20 महीनों तक मिलेगा। टैरिफ बेनिफिट्स के अलावा आइडिया सेल्युलर 4 महीनों के लिए डिवाइस की सुरक्षा भी ऑफर कर रही है।

लंदन में एक इवेंट के दौरान चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 लांच कर दिया। इसकी कीमत भी कंपनी के पिछले स्मार्टफोन वनप्लस 5टी से काफी ज्यादा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट वनप्लस 6 की कीमत 529 डॉलर(करीब 35 …

Read More »

Smartphone : नई डिवाइस से सौ गुना बढ़ जाएगी बैटरी की लाइफ

पावर बैंक के इस जमाने में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। स्मार्टफोन और लैपटॉप को बार-बार चार्ज करने के झंझट से जल्द छुटकारा मिल जाएगा। भारतवंशी वैज्ञानिक की अगुआई वाली टीम ने एक ऐसी डिवाइस विकसित की है, जिससे स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बैटरी लाइफ सौ गुना तक बढ़ जाएगी। किसी चुंबकीय जाली की तरह की विशिष्ट इलेक्ट्रॉनिक गुणों वाली इस संरचना को अमेरिका की मिसौरी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने विकसित किया है। मिसौरी यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक सिंह ने बताया कि सेमीकंडक्टर, डायोड और एंप्लीफायर की तरह ही इस नई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में सिलिकॉन या जर्मेनियम का ही इस्तेमाल किया गया है। यह डिवाइस बेहद कम ऊर्जा की खपत कर चुंबकीय डायोड के जरिये ट्रांजिस्टर्स और एंप्लीफायर्स से बने ऊर्जा स्रोत को कई गुना बढ़ा देती है। यह डिवाइस कंप्यूटर प्रोसेसर में भी उपयोग में लाई जा सकती है। इससे लैपटॉप या डेस्कटॉप का सीपीयू कम गर्म होगा। शोधकर्ताओं ने बताया कि इस डिवाइस को पांच घटे तक चार्ज कर 500 घंटे तक बैटरी का उपयोग किया जा सकता है। प्रामाणिक तौर पर इसे विकसित करने के लिए हालांकि अभी कुछ काम बाकी है। इस डिवाइस की खासियत है कि यह ऑन-ऑफ स्विच के रूप में सीसीटीवी कैमरे और रेडियो फ्रीक्वेंसी आधारित उपकरणों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। दीपक ने कहा कि इस डिवाइस के अमेरिकी पेटेंट और डिवाइस को बाजार में लाने के लिए कंपनी ढूंढने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पावर बैंक के इस जमाने में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। स्मार्टफोन और लैपटॉप को बार-बार चार्ज करने के झंझट से जल्द छुटकारा मिल जाएगा। भारतवंशी वैज्ञानिक की अगुआई वाली टीम ने एक ऐसी डिवाइस विकसित की है, जिससे स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com