टेक्नोलॉजी

गेमिंग को शानदार बनाने के लिए आया यह डिवाइस

दिल्ली: टैक्नोलॉजी कम्पनी इंटैल ने गेमिंग के शौकीनों के लिए छोटे आकार के मिनी डैस्कटॉप को पेश किया है. कम्पनी ने इसे पावर व परफॉर्मैंस का बेहतरीन मेल बताया है. यह पहला ऐसा मिनी डैस्कटॉप है जिसे इंटैल व AMD द्वारा साथ मिल कर तैयार किया गया है. Hades Canyon NUC नामक इस मिनी डैस्कटॉप में इंटैल का आठवीं जैनरेशन का Core i7 CPU लगा है वहीं AMD द्वारा तैयार किया गया RX Vega M GPU लगाया गया है. कम्पनी ने बताया है कि यह देखने में छोटा है लेकिन इससे सभी माडर्न गेम्स को आसानी से प्ले किया जा सकता है. वहीं इसमें वर्चुअल रिएलिटी हैंडसैट्स का उपयोग करने का भी सपोर्ट है. इस मिनी डैस्कटॉप के डिजाइन को काफी बेहतर बनाया गया है. इसके केस को आसानी से हटा कर आप इसमें लगे इन्टर्नल पाट्स को बदल सकते हैं व इसकी क्षमता को भी बढ़ा सकते हैं. इसमें मल्टीकलर्ड LEDs लगी हैं वहीं इसके ऊपर स्कल का लोगो दिया गया है जो इसे ऑन करने पर लाइट्स को दिखाता है. यूजर की जरूरतों पर ध्यान देते हुए इसमें दो USB 3.0 स्लॉट्स, 1 HDMI पोर्ट, 1 USB-C सपोर्ट और SD कार्ड स्लॉट दिया गया है. इसके अलावा हैडफोन्स को लगाने के लिए इसमें अलग से हैडफोन जैक भी लगा है. इसमें दो 2 DDR4 RAM स्लॉट्स लगे हैं जिनकी मदद से आप इसकी रैम को 32GB तक बढ़ा जा सकते हैं. इसकी कीमत लगभग 65 हजार रुपए हो सकती है.

दिल्ली: टैक्नोलॉजी कम्पनी इंटैल ने गेमिंग के शौकीनों के लिए छोटे आकार के मिनी डैस्कटॉप को पेश किया है. कम्पनी ने इसे पावर व परफॉर्मैंस का बेहतरीन मेल बताया है. यह पहला ऐसा मिनी डैस्कटॉप है जिसे इंटैल व AMD द्वारा साथ मिल कर तैयार किया गया है. Hades Canyon NUC …

Read More »

स्टाइलिश स्मार्टफोन

स्टाइलिश स्मार्टफोन

चीनी स्मार्टफोन कंपनी OnePlus का नया हैंडसेट oneplus 6 अपनी लॉन्चिंग से पहले ही काफी प्रसिद्ध हो गया है. वनप्लस का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन प्रीमियम डिजाइन के साथ दमदार फीचर्स से भी लैस है. कंपनी ने अपने इस ने स्मार्टफोन में 6 इंच का एज टू एज डिसप्ले पेश किया …

Read More »

Gmail वेब को रीडिजाइन करेगा गूगल, ये हैं संभावित नए फीचर्स

जीमेल दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाली ईमेल सर्विस है. गूगल अब इसे नया डिजाइन देने की तैयारी कर रहा है. जीमेल ऐप्स मे तो हाल ही में कुछ बदलाव किए गए हैं, लेकिन जीमेल वेब में कोई खास इंटरफेस चेंज नहीं दिखा है. द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल वेब इंटरफेस को जल्द ही नया किया जाएगा. इसका डिजाइन भी बदलेगा और यूजर इंटरफेस में भी बदलाव संभव है. जीमेल वेब में बदलाव के तहत इसमें नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे जो सभी जीमेल यूजर्स के लिए होंगे. गूगल ने अभी पूरी तरह ये साफ नहीं किया है कि जीमेल का नया डिजाइन कैसे होगा, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नया वेब डिजाइन को मोबाइल ऐप के तर्ज पर बदला जाएगा. गौरतलब है कि गूगल ने 2014 में Inbox ऐप को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने वादा किया है की जीमेल वेब यूजर्स को फ्रेश और क्लीन लुक मिलेगा जिसमें स्मार्ट रिप्लाई, स्नूज ईमेल के साथ ऑफलाइन सपोर्ट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. स्मार्ट रिप्लाई फीचर पहले से ही जीमेल ऐप में दिया जाता है जिसमें कस्टम रिप्लाई टेस्क्ट होते हैं और ये ईमेल के कॉन्टेंट के आधार पर खुद से इसके सजेशन मिलते हैं जिसे आप ईमेल के रिप्लाई के तौर पर सेंड कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जीमेल का ऑफलाइन ऐक्सेस कंप्यूटर के लिए होगा जिसके तहत ईमेल को कंप्यूटर में ऑफलाइन स्टोर कर सकेंगे. गूगल ने वर्ज को दिए एक स्टेटमेंट में कहा है, ‘हम जीमेल में कुछ बड़े अपडेट्स पर काम कर रहे हैं जो अभी ड्राफ्ट फेस में हैं. हमें थोड़े और समय की जरूरत है, इसलिए अभी कुछ शेयर नहीं कर सकते आने वाले समय में आपको ज्यादा जानकारियां मिलेंगी’

जीमेल दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाली ईमेल सर्विस है. गूगल अब इसे नया डिजाइन देने की तैयारी कर रहा है. जीमेल ऐप्स मे तो हाल ही में कुछ बदलाव किए गए हैं, लेकिन जीमेल वेब में कोई खास इंटरफेस चेंज नहीं दिखा है. द वर्ज की एक …

Read More »

मोबाइल के बाद Jio अब सिम वाला लैपटॉप लाने की तैयारी में!

रिलायंस जियो ने पहले सिम और बाद मे जियो फोन लॉन्च करके टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक तरह से भूचाल ला दिया. 4G सर्विस और मोबाइल फोन के बाद क्या कंपनी लैपटॉप लाने की तैयारी में है? रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो सेल्यूलर कनेक्शन वाला लैपटॉप लाने की तैयारी में है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस जियो सिम वाला लैपटॉप लाने के लिए अमेरिकी प्रोसेसर कंपनी क्वॉल्कॉम से बातचीत कर रही है. इसमें Windows 10 होगा और यूजर्स इसमें जियो का सिम लगा सकेंगे. रिलायंस जियो की तरफ से इस बारे में अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन क्वॉक्लॉम के एक अधिकारी ने यह कहा है कि वो जियो के साथ बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा है, ‘वो डिवाइस लेकर डेटा और कॉन्टेंट के साथ बेच सकते हैं’ ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक क्वॉल्कॉम ने यह भी कनफर्म किया है कि वो भारतीय स्मार्टफोन मेकर स्मार्ट्रोन से बातचीत कर रही है ताकि सेल्यूलर कनेक्टिविटी वाला लैपटॉप लाया जा सके और इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया जा सके. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस जियो के लिए अगला बड़ा प्रोडक्ट लैपटॉप होगा जिससे कंपनी को एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर बढ़ाने में मदद मिलेगी. फिलहाल बाजार में सेल्यूयर कनेक्टिविटी वाले टैबलेट तो हैं, लेकिन लैपटॉप नहीं मिलते. अगर जियो ऐसा करती है तो जाहिर है इसके साथ कुछ नए प्लान भी लॉन्च करेगी. क्योंकि कंप्यूटर में मोबाइल के मुकाबले डेटा की खपत ज्यादा होती है, ऐसे में कंप्यूटर के लिए जियो अपना अलग कस्टमाइज प्लान भी लॉन्च कर सकी है.

रिलायंस जियो ने पहले सिम और बाद मे जियो फोन लॉन्च करके टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक तरह से भूचाल ला दिया. 4G सर्विस और मोबाइल फोन के बाद क्या कंपनी लैपटॉप लाने की तैयारी में है? रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो सेल्यूलर कनेक्शन वाला लैपटॉप लाने …

Read More »

ये पांच बातें जो Galaxy S9 को बनाती है शानदार स्मार्टफोन

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने हाल ही में भारत में Galaxy S9 लॉन्च किया है. इसे मैने हफ्ते भर तक यूज किया है. इस आधार पर आपको इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ खास बाते जाननी चाहिए. क्योंकि अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो शायद इससे आप Galaxy S9 को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे. चाहे हार्डवेयर की बात हो या सॉफ्टवेयर की दोनों ही डिपार्टमेंट में यह स्मार्टफोन शनदार है. पांच चीजें जो Galaxy S9 को बनाती हैं शानदार डिस्प्ले इसमें कंपनी ने OLED डिस्प्ले यूज किया है और इसकी क्वॉलिटी शानदार है. इसमें 5.8 इंच की स्क्रीन है जो देखने में किसी भी दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन से बेहतर लगती है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 का है और कर्व्ड एज की वजह से डिस्प्ले की खूबसूरती डबल हो जाती है. डिस्प्ले का व्यूइंग ऐंगल जबरदस्त है और ब्राइटनेस इस सेग्मेंट का बेस्ट कह सकते हैं. स्मार्टफोन को होल्ड करते ही पहली चीज आप इसके डिस्प्ले की खूबसूरती को नोटिस करेंगे. परफॉर्मेंस डिस्प्ले के बाद दूसरी चीज़ जो आप इस स्मार्टफोन में नोटिस करेंगे वो है इसकी सुपर फास्ट परफॉर्मेंस. इस स्मार्टफोन में बेस्ट इन क्लास प्रोसेसर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर लगा है. मल्टी टास्किंग, गेमिंग और वीडियो में हमारा अनुभव शानदार रहा है. कर्व्ड डिस्प्ले की वजह से गेमिंग और वीडियो का एक्सपीरिएंस और भी बेहतर हो जाता है. फोन लैग नहीं करता चाहे आप कितने भी हेवी ऐप्स चला लें. एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच करना काफी स्मूद है और ऐप लोडिंग टाइम भी काफी कम है ताकि टैप करते ही ऐप के कॉन्टेंट आपको दिखने लगते हैं. अब तक के यूज में इस स्मार्टफोन में हैंग होने या किसी तरह के लैग की समस्या नहीं आई. कैमरा इस स्मार्टफोन एक रियर कैमरा दिया गया है. DSLR से इंस्पायर हो कर कंपनी ने इसमें डुअल अपर्चर लेंस दिया है जो किसी भी स्मार्टफोन को खास बना सकता है. फोटो को बेहतर बनाने के लिए यह इमेज की नॉइज को कम करता है और इसे दूसरे से बेहतर बनाता है. 12 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है. अपर्चर की बात करें तो इससे आप या तो f/2.4 या f/ 1.5 के साथ फोटोग्राफी कर सकते हैं. Galaxy S9 से क्लिक की गई तस्वीरें देखने में शानदार लगती हैं और कलर्स आंखों को नहीं चुभते. डुअल अपर्चर का फायदा ये मिलता है कि ज्यादा रौशनी वाले ऑब्जेक्ट को क्लिक करने पर पर f/2.4 यूज होता है, जबकि कम रौशनी में तस्वीर क्लिक करने पर कैमरा खुद से f/1.5 अपर्चर को एनेबल करता है जिससे कम रौशनी में भी शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है. यानी रौशनी कम हो या ज्यादा इंडोर या आउटडोर. इस कैमरे से क्लिक की गई तस्वीरें काफी शानदार लगती हैं. सुपर स्लो मो सुपर स्लो मोशन फीचर भी कमाल का है आप इससे 960 फ्रेम प्रति सेकंड्स की दर से एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और रिकॉर्डिंग के बाद इसे देखना एक अलग अनुभव है. सुपर स्लो मोशन वीडियो की क्लैरिटी भी शानदार है. Bixby लाइव ट्रांस्लेशन सैमसंग का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वर्चुअल ऐसिस्टेंट बिक्सबी Galaxy S9 के साथ और भी बेहतर अनुभव देता है. खास कर इसका लाइव ट्रांस्लेशन फीचर. कैमरा ऑन करके किसी भी प्रिटेड टेस्क्ट पर कैमरे को रखें और गूगल ट्रांस्लेशन के जरिए उस पर लिखे शब्दों को ट्रांस्लेट कर दिया जाता है. हालांकि ऐसे और भी थर्ड पार्टी ऐप्स हैं जो ये फीचर देते हैं, लेकिन Galaxy S9 के साथ आपको कैमरे में ही बिल्ट इन फीचर मिलता है.

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने हाल ही में भारत में Galaxy S9 लॉन्च किया है. इसे मैने हफ्ते भर तक यूज किया है. इस आधार पर आपको इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ खास बाते जाननी चाहिए. क्योंकि अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो शायद इससे आप Galaxy S9 को …

Read More »

दुनिया में टेलेंट की कमी नहीं है, अब इन्हे ही देख लीजिए

दुनिया आज Jian Yang के टेलेंट को देखकर हैरान है. Jian Yang ने अपने टेलेंट से आज अपने पास रखी सभी बार्बी डॉल्स को टॉयलेट पेपर्स से बने डिजाइन वाले ड्रेस बनाएं है जो देखने में आकर्षक और खूबसूरत लगते है.

दुनिया में ना जाने कितने ही लोग अपने टेलेंट कि वजह से पॉपुलर हो जाते है. ऐसे में इन दिनों भी एक व्यक्ति का टेलेंट लोगो के सर चढ़कर बोल रहा है. जी दरअसल में जिस व्यक्ति की हम बात कर रहे हैं वह सिंगापुर का रहने वाला हैं और …

Read More »

एचडी डिस्प्ले के साथ कूलपैड का मेगा 4A फ़ोन भारत में लॉन्च

कूलपैड ने भारत में अपना लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्ट फ़ोन कूलपैड मेगा 4A लॉन्च कर दिया है. कूलपैड का ये स्मार्ट फ़ोन भारत में 5999 रुपये की कीमत में उपलब्ध रहेगा. अगर इस फ़ोन के फीचर्स पर गौर किया जाए तो इस बजट में ये फ़ोन काफी अच्छा साबित हो सकता है. इस फोन में आपको क्वैड कोर प्रोसेसर के साथ 1GB की रैम दी गई है. फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर कार्य करता है. ड्यूल सिम सपोर्ट करने वाले इस फोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. कैमरा की बात करें तो इसमें 5MP का रियर और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन की तुलना Xiaomi के Redmi 4A से की जा रही है. Redmi 4A में 5 इंच की डिस्पले दी गई है. जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है. ये फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है. यह फोन 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.

कूलपैड ने भारत में अपना लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्ट फ़ोन कूलपैड मेगा 4A लॉन्च कर दिया है. कूलपैड का ये स्मार्ट फ़ोन भारत में 5999 रुपये की कीमत में उपलब्ध रहेगा. अगर इस फ़ोन के फीचर्स पर गौर किया जाए तो इस बजट में ये फ़ोन काफी अच्छा साबित हो …

Read More »

अमेजन इको को टक्कर देगा, एप्पल का नया स्मार्ट स्पीकर

गूगल ने अब अमेजन के स्मार्ट स्पीकर को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में स्मार्ट स्पीकर सेंगमेंट के साथ अपनी एंट्री करने जा रहा है. गूगल के इस स्पिकर में गूगल अस्सिस्टेंट भी दिया गया है. गूगल अस्सिटेंट की टक्कर एप्पल सीरी, माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना और अमेजन अलेक्सा से है. कंपनी ने भारत में गूगल होम और गूगल मिनी स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर दिए हैं. गूगल होम की कीमत 9999 रुपये रखी गई है. वहीं, गूगल होम मिनी को 4999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है. स्मार्ट स्पीकर्स एक्सक्लुसिवली ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. गूगल होम और होम मिनी ईमेल पढ़ना, ट्रैफिक डिटेल्स बताने समेत कई काम कर सकते हैं. गूगल की एंट्री से पहले अमेजन के स्मार्ट स्पीकर सेगमेंट को टक्कर देने के लिए कोई भी ब्रांड नहीं था. इस सेगमेंट में गूगल की एंट्री से उपभोक्ताओं का फायदा जरूर होगा. गूगल का ये स्मार्ट स्पीकर कई टास्क कर सकता है. इसमें ट्रैफिक की जानकारी से लेकर म्यूजिक प्ले, स्मार्ट होम डिवाइसेज कंट्रोल कराई जा सकती हैं. यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करता है. गूगल के इस स्पीकर को वाल सॉकेट की जरुरत होगी.

गूगल ने अब अमेजन के स्मार्ट स्पीकर को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में स्मार्ट स्पीकर सेंगमेंट के साथ अपनी एंट्री करने जा रहा है. गूगल के इस स्पिकर में गूगल अस्सिस्टेंट भी दिया गया है. गूगल अस्सिटेंट की टक्कर एप्पल सीरी, माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना और अमेजन अलेक्सा से है.  कंपनी ने भारत में …

Read More »

ब्लैकमैजिक लेगा अँधेरे में बेहतरीन 4K वीडियो

दिल्ली: ऑस्ट्रेलियन डिजीटल सिनेमा कम्पनी ब्लैकमैजिक डिजाइन ने ऐसा कॉम्पैक्ट कैमरा उतारा है जो कम लाइट में भी बेहतरीन 4K वीडियो को रिकार्ड कर सकता है. इस कैमरे में ISO सैटिंग को 25,600 तक बढ़ाने की ऑप्शन दी गई है जो कम लाइट में भी बेहतरीन वीडियो शूट करने के काम आएगी. इस पॉकेट सिनेमा कैमरे में फुल साइज ड्यूल नैटिव ISO माइक्रो 4 थ्रैड्स सैंसर लगा है जो 4,096 × 2,160 पिक्सल्स रैजोल्यूशन पर 60 फ्रेम प्रति सैकेंड की स्पीड से 4K HDR RAW वीडियो को रिकार्ड कर सकता है. वहीं 1080 पिक्सल्स की वीडियो को 120 फ्रेम्स प्रति सैकेंड की स्पीड से रिकार्ड किया जा सकता है. कम्पनी ने बताया है कि इसे 1,295 डॉलर (लगभग 84 हजार रुपए) में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा. इस पॉकेट सिनेमा कैमरे को बिल्कुल नए माडर्न डिजाइन पर आधारित बनाया गया है. इसे हल्का बनाने के लिए कम्पनी ने इसकी बॉडी में मैटल की बजाय कार्बन फाइबर का उपयोग किया है. वहीं हाथ में कैमरे की पकड़ बनाए रखने के लिए इसमें बड़ी ग्रिप दी गई है. इसमें 5 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले लगी है जिसके जरिए आप मैन्यू सैटिंग्स व वीडियो प्रीव्यू को देख सकते हैं. इसके अलावा फ्रेम शॉट्स व फोकस को चैक करने में भी यह डिस्प्ले काफी मदद करती है. कैमरे में खास तौर पर USB-C एक्सपैंशन स्लॉट दिया गया है जो रिकार्ड हो रही 4K वीडियो को सीधे ही मीडिया ड्राइव में सेव करने में मदद करता है.

 ऑस्ट्रेलियन डिजीटल सिनेमा कम्पनी ब्लैकमैजिक डिजाइन ने ऐसा कॉम्पैक्ट कैमरा उतारा है जो कम लाइट में भी बेहतरीन 4K वीडियो को रिकार्ड कर सकता है. इस कैमरे में ISO सैटिंग को 25,600 तक बढ़ाने की ऑप्शन दी गई है जो कम लाइट में भी बेहतरीन वीडियो शूट करने के काम …

Read More »

इस स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी को फ़ोन लॉन्चिंग से पहले लगा बड़ा झटका

ताइवान की मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी अासूस जल्द ही अपना नया मोबाइल फ़ोन मार्केट में उतार सकती हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, आसूस अपनी बेहतरीन स्मार्टफोन जेनफोन 5 को लॉन्च करने वाली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने इस शानदार स्मार्टफोन को कल यानी 12 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है. लेकिन लॉन्चिंग से एक दिन पहले ही कंपनी को फ़ोन को लेकर एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इस बेहतरीन स्मार्टफोन की कीमत लॉन्चिंग से ठीक एक दिन पहले यानी आज ऑनलइन लीक हो चुकी है. ख़बरों के मुताबिक, जेनफोन 5 की कीमत NT$11,990 यानी लगभग 26,000 रूपए के बराबर बताई जा रही है. यह स्मार्टफोन अपने बेहतरीन फीचर के साथ कल लॉन्च होने के लिए तैयार है. आसूस के इस स्मार्टफोन की 6.2 इंच की एचडी डिसप्ले हो सकती है, साथ ही इस बेहतरीन स्मार्टफोन बैटरी बैकअप 3300mah का होगा. ये फोन 4जीबी रैम के साथ आएगा. जबकि इसकी इंटर्नल स्टोरेज 64 जीबी होगी. स्मार्टफ़ोन में रियर कैमरा 12MP/8MP जबकि फ्रंट कैमरा 8MP का फ्रंट होगा. इस फ़ोन की तकरीबन कीमत 26000 रु बताई गई है. बताया यह भी जा रहा है कि फोन की कीमत ऑनलाइन लीक होने से कंपनी को कोई बड़ा नुकसान नही होगा.

ताइवान की मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी अासूस जल्द ही अपना नया मोबाइल फ़ोन मार्केट में उतार सकती हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, आसूस अपनी बेहतरीन स्मार्टफोन जेनफोन 5 को लॉन्च करने वाली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने इस शानदार स्मार्टफोन को कल यानी 12 अप्रैल को लॉन्च …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com